कैसे डोनट्स (Doughnuts) बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

डोनट्स सब तरह के आकार और नाप के होते हैं। छुट्टी के दिन, बिना मेहनत करे खाने का आनंद लूटने के लिए या एक उत्साही बेकिंग कार्य करने के लिए ये उत्तम हैं। बाज़ार से खरीदे हुए डोनट्स बढ़िया होते हैं पर घर में बनाये हुए डोनट्स उनसे भी अच्छे होते हैं। खाने में आपकी रूचि बढ़ाने के लिए यहाँ डोनट्स बनाने की तीन भिन्न रेसिपीज़ दी गयी हैं। आनंद लें!

  • तैयार करने का समय (फ्राइड ग्लेज़्ड): 2 घंटे, 30 मिनट
  • पकाने का समय: 15 मिनट
  • पूरा समय: 2 घंटे, 45 मिनट

सामग्री

फ्राइड ग्लेज़्ड डोनट्स के लिए सामग्री

  • 14 ग्राम या 2 पैकेट ऐक्टिव ड्राई यीस्ट
  • ¼ प्याला गर्म पानी (105-115°F या 40-45℃)
  • 1½ प्याले गुनगुना दूध
  • ½ प्याला सफेद चीनी
  • 1 छोटा नमक
  • 2 अंडे
  • ⅓ प्याला शॉर्टनिंग (shortening)
  • 5 प्याला ऑल पर्पस आटा
  • 1 लीटर वनस्पति तेल, तलने के लिए


ग्लेज़ के लिए:

  • ⅓ प्याला मक्खन
  • 2 प्याले आइसिंग शुगर
  • 1½ छोटे चम्मच वैनिला
  • 4 बड़े चम्मच गर्म पानी या आवश्यकता के अनुसार

बेक्ड ग्लेज़्ड डोनट्स के लिए सामग्री

  • 2 प्याले ऑल पर्पस आटा
  • ¾ प्याला सफेद चीनी
  • 2 छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच पिसा हुआ जायफल या नटमेग
  • ¼ छोटा चम्मच पिसी हुई दालचीनी
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • ¾ प्याला दूध
  • 2 फेंटे हुए अंडे
  • 1 छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रैक्ट
  • 1 बड़ा चम्मच शोर्टनिंग (या 2 बड़े चम्मच पिघला हुआ मक्खन)


ग्लेज़ के लिए:

  • 1 प्याला आइसिंग शुगर
  • 2 बड़े चम्मच गर्म पानी
  • ½ छोटा चम्मच बादाम एक्सट्रैक्ट

कैनेडियन फ्राइड डो के लिए सामग्री

  • ½ प्याला गर्म पानी (110° F या 45° C)
  • 5 छोटे चम्मच ऐक्टिव ड्राई यीस्ट
  • 1 चुटकी सफेद चीनी
  • 1 प्याला गर्म दूध (110° F या 45° C)
  • ⅓ प्याला सफेद चीनी
  • 1½ छोटे चम्मच नमक
  • 1 छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रैक्ट
  • 3 फेंटें हुए अंडे
  • ⅓ प्याला वनस्पति तेल
  • 5 प्याले होल वीट आटा
  • 1 लीटर वनस्पति तेल, तलने के लिए


डस्टिंग के लिए:

  • 2 प्याले सफेद चीनी
  • ½ छोटा चम्मच पिसी हुई दालचीनी, या स्वाद के अनुसार
विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्राइड ग्लेज़्ड डोनट्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यीस्ट और गर्म पानी को एक कटोरी में मिलाएं:
    यीस्ट को सक्रिय करने के लिए उसमें गर्म पानी मिलाते हैं; वह डोनट के डो को बढ़ने और फूला हुआ रहने में सहायता करती है। उसे 5 मिनट के लिए सक्रिय होने दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    एक मिक्सर में लो स्पीड पर यीस्ट मिश्रण, दूध, चीनी, नमक, अंडे, शोर्टनिंग, और 2 प्याले आटा मिलाएं: नहीं तो आप उन्हें हाथ से एक लकड़ी के चम्मच के साथ मिला सकते हैं। पहले सूखे संघटकों को मिलाएं, फिर गीली चीजों को अलग मिलाएं। उसके बाद दोनों को मिलाएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    लो स्पीड पर बचे हुए आटे को एक बार में 1/2 प्याला डालकर फेंटे: इस प्रकार करते जाएँ जबतक डो चिपचिपा न रहे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    डो को अपने हाथों और पोर से 5 मिनट गूंधकर चिकना और लचीला बनायें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    उसे एक तौलिये से ढकें और छोड़ दें ताकि वह दुगुना हो जाये (करीब 1 घंटा)। आप डो में अपनी उँगली दबाकर देखें, अगर उसमें छोटा सा गड्ढा बना रहता है तो आप समझ सकते हैं कि डो तैयार है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    उसे 0.5 इंच (1.3 cm) मोटा होना चाहिए। एक आटा लगे हुए डोनट कटर, या अपने हाथ से डोनट के आकार काटें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फिर से डोनट्स...
    फिर से डोनट्स को फूलने दें जबतक वे दुगुनी नाप के हो जाएँ (करीब 30-60 मिनट): उनको एक ट्रे पर सजाएं और एक बड़े साफ तौलिये से ढकें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    डोनट्स को फूलने के लिए रखें, उतनी देर में ग्लेज़ तैयार करें: यह आदर्श मक्खन का ग्लेज़ है। अमेरिका में क्रिस्पी क्रीम ग्लेज़ लोकप्रिय है। ग्लेज़ बनाने के लिए:
    • एक पात्र में मध्यम आँच पर मक्खन को पिघलाएं। ध्यान रखें कि मक्खन जले नहीं।
    • मक्खन को आँच पर से उतारें और उसमें आइसिंग शुगर और वैनिला मिलाकर चिकना मिश्रण बन जाये।
    • एक बार में एक बड़ा चम्मच गर्म पानी डालकर चलायें और पतली आइसिंग बनायें। उसे पनीला नहीं होना चाहिए।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    एक गहरे पात्र में तेल को 350० F (175० C) के तापमान तक गर्म करें: यथार्त रूप से यह जानने के लिए एक किचन थर्मामीटर इस्तेमाल करें।
    • तेल को पाँच मिनट मध्यम आँच पर गर्म करें फिर धीरे धीरे गरमाई कम करें जबतक थर्मामीटर 350० F (175० C) का तापमान दिखाए। इससे ज्यादा चिकना स्वाद नहीं आयेगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    मेटल के चिमटे या एक स्पैचुला से डोनट्स को संभालकर तेल में डालें: जब वे ऊपर तैरने लगें तो उन्हें पलटें। उन्हें दोनों ओर बराबर से तलें जबतक वे सुनहरे भूरे रंग के हो जाएँ।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 डोनट्स को तेल...
    डोनट्स को तेल में से निकालें और अधिक तेल को निकालने के लिए एक वायर रैक पर रखें: ध्यान रखें कि ग्लेज़ करने से पहले डोनट्स का अधिक तेल चू जाये।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 गर्म डोनट्स को...
    गर्म डोनट्स को ग्लेज़ में डिप करके उनके ऊपर ग्लेज़ की बराबर परत लगायें: उन्हें सूखने के लिए एक वायर रैक पर रखें और तुरंत उनका आनंद लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेक्ड ग्लेज़्ड डोनट्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अवन को पहले से 325℉ (165℃) तक गर्म करें:
    एक डोनट पैन पर हलकी सी चिकनाई लगायें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    एक बड़े कटोरे में आटा, चीनी, बेकिंग पाउडर, जायफल या नटमेग, दालचीनी और नमक छानें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    फिर उनको सूखे मिश्रण में डालें। बैटर को फेंटें ताकि सब चीजें अच्छी तरह मिल जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    अवन में बेक होते समय डोनट्स फूल जायेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डोनट्स को 8-10...
    डोनट्स को 8-10 मिनट बेक करें जबतक वे छूने में लचीले लगें: उन्हें पैन में से निकालने से पहले थोड़ा ठंडा हो जाने दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    एक छोटे कटोरे में आइसिंग शुगर, गर्म पानी, और बादाम के एक्सट्रैक्ट को मिलाकर चिकना और क्रीमी मिश्रण बनायें। गर्म डोनट्स को ग्लेज़ में डिप करें और अधिक ग्लेज़ को चू जाने दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कैनेडियन फ्राइड डो

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    एक बड़े कटोरे में यीस्ट, गर्म पानी और एक चुटकी चीनी मिलाएं जबतक झाग बनने लगे (करीब 5 मिनट)।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    यीस्ट के मिश्रण में दूध, 1/3 प्याला चीनी, नमक, वैनिला एक्सट्रैक्ट, अंडे, और 1/3 प्याला वनस्पति तेल मिलाएं: उसे चलायें जबतक सारी चीनी घुल जाये।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    उसे चलायें जबतक डो सख्त हो जाये एवं उसमें और आटा डालने की गुंजाइश न रह जाये। सतह पर थोड़ा आटा छिडकें और उसके ऊपर डो को निकालें और गूंधे ताकि वह चिपचिपा न रहे। डो को गूंधते जाएँ और चिकना व लचीला बनायें (करीब 10 मिनट)।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    डो का एक बड़ा गोला बनायें और उसे एक तेल लगे हुए कटोरे में ढककर रखें: उसे करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें जबतक वह दुगुना हो जाये।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    सतह पर सूखा आटा डालकर डो को फिर से गूंधे और आकार दें: डो में से, करीब एक ऊपर तक भरे हुए बड़े चम्मच के बराबर का टुकड़ा तोड़ें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    डो के उस टुकड़े से एक पतली पट्टी या एक अंडाकार बनायें: ये आप अपने हाथों से या बेलन से कर सकते हैं। डो को 0.25 इंच (0.6 cm) मोटा होना चाहिए। कैनेडा में फ्राइड डो को "बीवर ट्रेल्स" कहते हैं, आप उसके अनुसार कल्पना कर सकते हैं!
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    डो के बेले हुए टुकड़ों को कपड़े के नीचे फूलने के लिए रखें और बाकी डो को आकार दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    एक गहरे पात्र में तेल को 375℉ (190℃) के तापमान तक गर्म करें: आपके पात्र में कम से कम 4-5 इंच (10.2 -12.7 cm) तेल होना चाहिए।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    तेल गर्म करते समय, आप डस्टिंग के लिए चीनी के 2 प्याले दालचीनी के साथ मिलाकर अलग रखें।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    पेस्ट्रीज़ को धीरे से एक एक करके तेल में डालें और हर ओर 1-2 मिनट तलकर सुनहरे भूरे रंग का बनायें: फिर निकालकर एक वायर रैक पर रखें।
  11. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डोनट्स (Doughnuts) बनायें
    पेपर टॉवल्स से तली हुई पेस्ट्रीज़ का अधिक तेल हटायें: हर गर्म पेस्ट्री को दालचीनी और चीनी के मिश्रण में डिप करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 आनंद लें।

सलाह

  • सतह पर आटा फैलाना न भूलें, अगर डो आपकी काम करनी के सतह पर चिपक जायेगा तो उसे निकालना मुश्किल होगा।
  • मान लीजिये ग्लेज़ के लिए आपके पास वैनिला नहीं है तो आप लेमन एक्सट्रैक्ट या नींबू का रस इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • गर्म तेल के साथ संभालकर काम करें ताकि आप जलें नहीं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ८,२१६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,२१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?