कैसे लंजेज़ (Lunges) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लंजेज़ (Lunges) व्यायाम का वह प्रकार है, जो आपके शरीर के वजन का इस्तेमाल कर के आपके पैरों, हाथों और पेट को मज़बूत करने में वह अत्यधिक कारगर होते हैं। यदि पुशअप, पुलअप और लंजेज़ जैसे व्यायाम एक साथ एक समय में करेंगे तो यह शारीरिक मज़बूती के साथ साथ हृदय की माँसपेशियों को भी मज़बूत करते हैं। लंजेज़ को सही प्रकार से सीख कर अभ्यास करने से आप अपने बाहों की माँसपेशियों (quadriceps), घुटने के पीछे की मासपेशियों (hamstrings), कमर और कूल्हे (buttocks) को सुडौल बना सकते हैं। आइये पढ़ते हैं यह लेख (kaise lunges kare)।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आगे झुक के लंजेज़ करें (Forward Lunges)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खेलने वाले जूते पहनें:
    क्रॉस ट्रेनर जूते आपको लंजेज़ करने के समय सहारा और आराम देते हैं।
    • लंजेज़ को व्यायाम की मैट पर बिल्कुल न करें। इस तरह के व्यायाम हमेशा सख़्त, समतल सतह पर ही करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप शीशे के सामने खड़े हो जाएँ:
    शीशा आपके शरीर को सही प्रकार से खड़ा रहने में मदद करेगा जिससे आपको चोट नहीं लगेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पैरों को दूर रखते हुए सीधे खड़े हों:
    अपने हाथों को कमर पर रखें। पेट की माँसपेशियों को ऊपर और अंदर करें।
    • कुछ देर के लिए सर नीचे कर के आराम करें, और सीधे खड़े हो कर कंधों को जितना हो सके आराम से झुका कर छोड़ दें। यह अति आवश्यक है, कि आप अपने मेरुदंड को पूरे अभ्यास के दौरान बिल्कुल सीधा रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दाहिने पैर को 2-3 फ़ीट (0.6 से 0.9m) के क़रीब आगे बढ़ाएँ:
    आप जितने लम्बे हैं उतना ही पैर को आगे फैलाना होगा । शरीर के आगे बढ़ने के समय अपनी पीठ को सीधा रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाएँ पैर को...
    बाएँ पैर को बहुत ज़रा सा उठाएँ, जिससे एड़ी नहीं केवल पैर की उँगलियाँ ही ज़मीन को छुएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 दोनों घुटनों को एक साथ झुकाएँ:
    ऐसा करने का एक मात्र उद्देश्य यह है कि दोनो घुटने 90 डिग्री के कोण बनाते हुए रुक जाएँ। यह सुनिश्चित करें की घुटना पैर की उँगलियों की रेखा के आगे न झुक जाए।
    • शीशे में देखकर पता लगाएँ की आप ठीक से कर रहे हैं कि नहीं। इस समय आपको अपने फ़ॉर्म में कुछ बदलाव लाना पड़ सकता है, ख़ासतौर पर जब आप पहली बार लंजेज़ कर रहे हों। आप देख लें कि कहीं दाहिना पैर बहुत आगे या बहुत कम फैले हुए तो नहीं हैं। इस अवस्था को ठीक करें और फिर से अभ्यास करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 1-5 सेकंड तक इस अवस्था में रुकें:
    आगे पैर फैलाने के आवेग (momentum) को रोकने से लंजेज़ करने के बाद वापस उठने में अधिक प्रयास करने में मदद मिलेगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दाहिने पैर की एड़ी पर ज़ोर न डालते हुए उठें:
    दाहिने पैर को शुरूआत की अवस्था में वापस लाएँ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 इस प्रक्रिया को बाएँ पैर के साथ दोहराएँ:
    अगर ज़रूरत पड़े तो अपने शरीर की अवस्था या फ़ॉर्म को शीशे में देख कर सही करें। इस को 10 बार 2-3 सेटों में दोनो पैरों में बारी बारी से करें या 10 के 2-3 सेट करें।
    • हृदय की माँसपेशियों में चुस्ती और शक्ति स्फूर्ती को पाने और प्रशिक्षण से पूर्ण लाभ उठाने के लिए आप के पैरों की मांसपेशीयों में दर्द और दिल की धड़कन के बढ़ने की हद तक आपको लंजेज़ करने पड़ेंगें। आप इस अभ्यास को तुरंत छोड़ें अगर आपका शरीर ठीक अवस्था में न हो।
    • हाथ में वज़न ले कर लंजेज़ के स्तर को कठिन बना कर बढ़ाएँ। 2 lbs (0.9kg) का हाथ वाला वज़न दोनों हाथों में ले कर शुरुआत करें। बग़ल में हाँथ लटकाएँ। लंजेज़ को वज़न के साथ कई सेट में करें। आप धीरे धीरे वज़न भी बढ़ा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

चलने वाले लंजेज़ (Walking Lunges)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़ा समतल मैदान ढूँढें:
    दौड़ने की पट्टी या छोटा ब्लाक चलने वाले लंजेज़ करने के लिए अच्छा रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप पैरों को एक दूसरे से दूर रख कर खड़े रहें:
    दाहिने पैर से ऊपर दिए गए निर्देशों के अनुसार आगे की तरफ़ लंज करें या कूदें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अब रूक जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाएँ पैर से शुरू करें:
    बाएँ पैर को धक्का दे कर आगे की तरफ़ उठा कर लंजेज़ करें। अपने को उठाते हुए पैरों को दूर रख कर खड़े हो जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फिर रुकें और बाएँ पैर से आगे की ओर लंज करें:
    आप चलते हुए लंजेज़ पूरे ब्लाक की लम्बाई में करें। फिर कुछ मिनट के लिए विश्राम करें और दोबारा लंजेज़ शुरू करें।
    • चलने वाले लंजेज़ करने के दौरान हाँथों में वज़न रख कर कठिनाई के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

साइड लंजेज़ (Side Lunges)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पैर एक दूसरे से अलग कर के खड़े हो जाएँ:
    पहली बार साइड लंजेज़ शीशे के सामने खड़े हो कर करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप पैर को...
    आप पैर को थोड़ा घुमा कर बग़ल में निकालें जिससे एड़ी आपके पैर की उँगलियों से पास हो: पैर को ज़्यादा न घुमाएँ नहीं तो घुटने पर चोट लग जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 व्यायाम करने के...
    व्यायाम करने के दौरान कंधा सीधा और पेट अंदर रखें: कमर पर हाँथ रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दाहिने ओर 1...
    दाहिने ओर 1 से 2 feet (0.3 to 0.6m) के क़रीब अपने क़दम घूमा कर बाहर निकालें: अपना बाँया पैर बिना हिलाए वही रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने दाहिने घुटने को नीचे झुकाएँ:
    यह सुनिश्चित करें कि घुटने को पैर की उँगलियों की सिधाई से ज़्यादा बाहर न निकालें।
    • आपके पैर की उँगलियाँ हल्की बाहर की ओर घूमी हुई हैं इस लिए घुटने को भी हल्के से बाहर की ओर घुमा लें। घुटने को पैर की दूसरी ऊँगली की सीधाई में होना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नीचे की अवस्था में थोड़े समय के लिए रुकें:
    आप शीशे में देख कर अपने शरीर की अवस्था को सही करें।
    • अपने शरीर की मुद्रा का परीक्षण करने के लिए दाहिने पैर की उँगलियों को उपर उठाएँ। आपका वज़न एड़ी पर होना चाहिए ताकि आप ज़्यादा आगे न जा पाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आप ज़ोर से...
    आप ज़ोर से दाहिने पैर की एड़ी को ढकेल कर पहले की अवस्था में आएँ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बाएँ हाथ पर भी इस प्रक्रिया को दोहराएँ:
    10 बार दोनो तरफ़ दोहराएँ। पहले 10 बार एक पैर पर फिर बदल कर दूसरे पैर पर, इस प्रक्रिया को दोहराएँ।

सलाह

  • अगर आप ऊपर दिए हुए लंजेज़ में माहिर हो गए हों, तब आप कुछ कठिन लंजेज़ भी कर के देखें। उदाहरण के तौर पर “एक्सप्लोसिव लंजेज़” में कूद कर आगे की ओर जाते हैं, दाहिने तरफ़ आगे कूद कर पैर बदल लें और फिर बाएँ तरफ़ नीचे पैर रखें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • क्रॉस ट्रेनिंग जूते।
  • शीशा।
  • हाथ के वज़न।
  • दौड़ने की पट्टी।

==स्रोत एवं उद्धरण==

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को लिखने में और इसकी गुणवत्ता सुधारने में लेखकों ने अपनी स्वेच्छा से (volunteer authors) कार्य किया। यह आर्टिकल ३,२१३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: खेल और दुरुस्ती
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?