कैसे एक गठान बाँधें (Tie a Knot)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

भले आप रॉक क्लाइम्बिंग पसंद करते हैं, बोटिंग (boating) करते हैं या फिर आप बस किसी भी चीज से रस्सी को जोड़ने का तरीका सीखना चाहते हैं, इसके लिए आपको गठान बांधना सीखना पड़ेगा। इन सिम्पल स्टेप्स के जरिए आप नॉर्मल गठान (general knots), रॉक क्लाइम्बिंग के लिए यूज होने वाली गठानें, जहाज़ी (nautical) गठान और कुछ खास मकसद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली गठानें बनाना सीख लेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

नॉर्मल गठान बांधना (Tying General Knots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ओवरहैंड (overhand) नॉट बाँधें:
    ओवरहैंड नॉट आमतौर पर सबसे आसान होती हैं और वो पहली गठान होती हैं, जिन्हें लोग सबसे पहले बांधना सीखते हैं।[१]
    • एक ऐसा लूप बनाएँ, जो एक रोलर कोस्टर (roller coaster) के लूप की तरह दिखता हो। धागे के एक सिरे को लूप में डालें। दोनों ही सिरों को अपोजिट डाइरैक्शन में खींचें, ताकि गठान टाइट हो जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    इस गठान को बोलाइन हिच (bowline hitch) भी कहा जाता है, जिससे रस्सी या धागे के सिरे पर एक फिक्स लूप तैयार होता है। इस लूप को एक खंभे जैसी किसी चीज के ऊपर बांधा जा सकता है या फिर गठान बांधने के पहले किसी रिंग या छेद में से निकाला जा सकता है।[२]
    • अपने दोनों हाथों में धागे के एक सिरे को पकड़ें। आपके बाएँ हाथ के धागे से एक लूप बना लें। इस सिरे को धागे के असली पोर्शन के अंदर होना चाहिए।
    • आपके दाएँ हाथ में मौजूद धागे के सिरे को, अपने बाएँ हाथ से बनाए लूप के अंदर से निकालें। दाएँ हाथ वाला सिरा जब लूप में से जाएगा, तब आपकी ओर आएगा।
    • दाएँ सिरे को ऊपर और बाएँ सिरे के चारों ओर (क्योंकि आपने इससे लूप बनाया है, इसलिए इसे ऊपर की ओर पॉइंट किए रहना चाहिए) लाएँ।
    • दाएँ सिरे को वापस लूप में से खींचें। इस बार सिरे को आप से दूर जाना चाहिए। दोनों सिरों को एक-दूसरे से दूर खींचें, ताकि गठान टाइट हो जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    स्क्वेर नॉट को रीफ़ नॉट (reef knots) भी कहा जाता है। स्क्वेर नॉट बहुत आसान, किसी चीज को अस्थाई रूप से बांधने के लिए उपयोगी गठान है।[३]
    • अपने दोनों हाथों में रस्सी के सिरों को पकड़ें। आपके दाएँ हाथ में मौजूद सिरे (एंड A) को आपके बाएँ हाथ में पकड़े सिरे (एंड B) के ऊपर से क्रॉस करें, ताकि रस्सी से एक X जैसा बन जाए।
    • एंड A को इस तरह से लपेटें, ताकि ये एंड B के नीचे से जाए और वापस बाहर आ जाए। एंड A को वापस एंड B के ऊपर से लाकर एक हाफ नॉट बना लें।
    • एंड A के ऊपरी हिस्से को एंड B के ऊपरी हिस्से के ऊपर रखें। एंड A को वापस एंड B के ऊपर से लाकर एक ओवरहैंड नॉट बना लें। सारे चारों ‘एन्ड्स या सिरों’ को टाइट खींचकर एक गठान तैयार कर लें। इससे एक ऐसी गठान बनना चाहिए, जो इस प्रकार नजर आए, जैसे वो एक दूसरे लूप में अटकी हुई है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    शीट बैंड नॉट का इस्तेमाल दो रस्सियों को एक-साथ बांधने के लिए किया जाता है।
    • एक रस्सी (रस्सी A) से एक लूप बनाएँ (जिसे एक बाइट/bight भी कहा जाता है) और अपने हाथ से लूप को एक-साथ पकड़ें। दूसरी रस्सी (रस्सी B) लें और उसके सिरे को लूप में से निकाल दें।
    • रस्सी B के सिरे को खींचें, ताकि ये लूप में से ऊपर आ जाए और लूप के दोनों पार्ट्स के नीचे लिपट जाए।
    • रस्सी B के सिरे को लें और उसे ऊपर और उसी के नीचे से खींच लें, जहां से ये लूप में से बाहर निकल आए। दोनों ही रस्सियों को एक-दूसरे से दूर खींचकर गठान को सिक्योर कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

क्लाइम्बिंग नॉट बांधना (Tying Climbing Knots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    डबल बोलाइन नॉट (Double Bowline knot) को क्लाइम्बिंग में यूज किया जाता है।
    • एक-समान साइज के दो लूप को एक-दूसरे के ऊपर बनाएँ। दोनों ही लूप (एंड A) से सबसे दूर वाले रस्सी के सिरे को लें और उसे अपने बांधने वाले पॉइंट के ऊपर (इसे वापस ऊपर से सामने की ओर लपेटें) से लपेट लें।
    • एंड A को दो लूप्स से बने छेद में से डालें। एंड A को दूसरे सिरे (एंड B) के चारों ओर लपेटें, जो दो लूप्स के करीब और थोड़ा छोटा होगा।
    • एंड A को वापस दोनों लूप्स में से थ्रेड करें, बस सुनिश्चित कर लें कि इसे एंड B के चारों ओर भी लपेटा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    री-थ्रेडेड फिगर-ऑफ-8 नॉट, जिसे फिगर-ऑफ-8 फॉलो थ्रो भी कहा जाता है, इसे क्लाइंबर्स को हार्नेस (harness) से बांधने के लिए यूज किया जाता है।
    • रस्सी में एक लूप बना लें, ताकि आपके पास में एक सिरे (एंड A) पर करीब 5 फीट (1.5 मीटर) लूज रस्सी रह जाए। लूप बनाएँ, ताकि एंड A जाकर लूप के निचले भाग में लिपट जाए और बाकी की रस्सी (एंड B) के ऊपर से जाए।
    • एंड A को सबसे ऊपर के लूप में से निकालें और टाइट खींच लें। इससे रस्सी पर, जहां लूप था, वहाँ एक फिगर-8 बन जाना चाहिए। एंड A को आपके हार्नेस से लूप करें।
    • एंड A को फिगर 8 के सबसे ऊपर वाले लूप में से थ्रेड करें। एंड A को एंड B के चारों ओर लपेटें और एंड को फिगर 8 के नीचे से ऊपर खींच लें, इसे एंड B के सबसे ऊपर से और फिगर 8 के ऊपरी भाग के पीछे से लूप करें, ताकि ये फिगर 8 के बॉटम से बाहर आए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    प्रूसिक गाँठ को एक रस्सी के चारों ओर एक लूप बांधने के लिए यूज किया जाता है, ताकि रस्सी पर चढ़ा जा सके। ये एक क्लासिक गांठ है, जिसे अक्सर अपनी खुद के बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
    • एक छोटी रस्सी या तार (रोप A) लें और उसे उस रस्सी के नीचे से खींचें, जिस पर आप चढ़ना (रोप B) चाहते हैं। रस्सी A के दोनों सिरों को रस्सी B के अंदर से नीचे लटकना चाहिए।
    • लूप को रोप B के ऊपर से और एक बार फिर से चारों ओर से खींच लें, ताकि ये वापस दूसरे साइड पर ऊपर आए। आप रस्सी को कितना मोटा करना चाहते हैं, उसके अनुसार इसी स्टेप को 3 से 5 बार तक दोहराएँ।
    • रस्सी A के सिरों को लूप में से निकालें। ऐसा करना रस्सी A को रस्सी B के साथ में सिक्योर कर देगा। आप जब रस्सी A के सिरों को खींचें, तक गांठ अपनी जगह पर बनी रहेगी। आप जब गठान को ढीला करेंगे, तब गांठ रस्सी B पर ऊपर और नीचे खिसक सकेगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

बोटिंग नॉट बांधना (Tying Boating Knots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    क्लोव हिच नॉट आसान गांठ होती है, जो रस्सी को पेड़, खंभे या फिर सीधी या हॉरिजॉन्टल खड़ी रहने वाली किसी भी चीज से बांधने के लिए काफी उपयोगी होती हैं।[४]
    • रस्सी के एक रनिंग एंड (एंड A) को खंभे या आप जिस भी ऑब्जेक्ट पर रस्सी बांध रहे हैं, उसके ऊपर से आधा निकाल लें। रस्सी का रनिंग एंड, वो वाला सिरा होता है, जो गांठ बांधने के बाद में लूज रहेगा।
    • एंड A को रस्सी के उस वाले भाग के ऊपर से बांध लें, जो खंभे के ऊपर रहने वाला है। इससे एक X बन जाना चाहिए। एंड A को वापस खंभे के ऊपर से लपेट दें।
    • खंभे के ऊपर बनाए X को उठाएँ। एंड A को X के नीचे से डालें और एंड A को मजबूती के साथ खींचकर गांठ को सिक्योर कर दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    ट्रकर हिच को हैवी लोड्स को उठाने और टेंशनिंग लाइंस को उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बोट पर, इसे इकट्ठी रखी चीजों को हिलाने या उन्हें नीचे अच्छी तरह से रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बोलाइन के साथ यूज करें गांठ को सिक्योर करने के लिए हाफ हिच का यूज करें।
    • रस्सी के सिरे (एंड A) को उस चीज के ऊपर लपेटें, जिसे आप उठाना चाहते हैं। अगर आप किन्हीं दो चीजों के बीच में टेंशन लाइन रखना चाहते हैं, तो उनमें से किसी एक सिरे (ऑब्जेक्ट A) पर लपेट दें।
    • ऑब्जेक्ट A को एंड A के साथ ऊपर बोलाइन नॉट (या और कोई सी फिक्स नॉट) बनाएँ। एक दूसरा एंड लें (एंड B) और उसे हैवी पत्थर, पेड़ या खंभे जैसे किसी एंकर के ऊपर लपेट दें और फिर उसे बोलाइन (या दूसरे फिक्स गांठ) से लूप कर दें। अगर आप दो चीजों के ऊपर काम कर रहे हैं, तो उसे दूसरे ऑब्जेक्ट (ऑब्जेक्ट B) के चारों ओर लपेट लें।
    • ऑब्जेक्ट को उठाने या टेंशन एड करने के लिए, एंड B को खींचें। आप आपकी पूरी ताकत से इसे करीब 2 बार तक उठाते आना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    एंकर बैंड का इस्तेमाल रस्सी को किसी रिंग से या इसी तरह की दूसरी चीज से बांधने के लिए किया जाता है। इसे खासतौर से बोट को किसी रिंग से बांधने के लिए या फिर किसी और तरह के एंकर से बांधने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।[५]
    • रस्सी के सिरे रिंग में से दो बार लूप करें। इससे आपको एक एंड रोप और एक स्टैंडिंग लाइन (रस्सी का वो भाग, जो बोट से बंधेगा) मिल जाएगा।
    • एंड को स्टैंडिंग लाईन के चारों ओर लपेटें और उसे पहले लूप के अंदर से रिंग के चारों ओर खींच लें। उसे ऐसे खींचें, ताकि वहाँ पर रस्सी का जरा सा भी हिस्सा ढीला न रह जाए।
    • एंड को स्टैंडिंग लाइन के चारों ओर फिर से लपेट दें और फिर एंड को उसी के अंदर दबा दें (इसे हाफ हिच बोला जाता है)।
विधि 4
विधि 4 का 4:

किसी विशेष इस्तेमाल के लिए गठान बांधना (Tying Knots for Specific Uses)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    पालोमर गाँठ (Palomar knot) का इस्तेमाल मछली पकड़ने की लाइन (fishing line) को हुक से बांधने के लिए किया जाता है।[६]
    • फिशिंग लाइन के एक एंड को (एंड A) हुक के सबसे ऊपर के गोल छेद में डालें। उसी एंड को फिर से छेद में से वापस निकालें, लेकिन ध्यान रखें कि उसे पूरा नहीं निकालना है। आपके पास में अब छेद के एक साइड पर एक छेद रहेगा और दूसरे एंड पर दो रहेंगे।
    • लूप को ऊपर लाकर और दोनों एन्ड्स के ऊपर एक लूप बनाकर एक सर्कल बनाएँ। तैयार हुए लूप को छेद में से निकाल लें, लेकिन उसे खींचकर अभी तक टाइट न करें।
    • हुक को लूप के एंड से (जो अब थोड़ा छोटा होगा) खींचें। हुक को और लाइन के सिरों को एक-दूसरे के विपरीत दिशा में खींचें, ताकि गठान टाइट हो जाए। लाइन के उस सिरे को काट दें, जो फिशिंग पोल से नहीं जुड़ रहा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    चाइनीज स्लाइडिंग नॉट एडजस्ट होने वाले नेकलेस को बनाने के लिए अच्छी रहती हैं।[७]
    • धागे के सिरों को इस तरह से रखें, ताकि दोनों ही सिरे एक-दूसरे से पेरेलल रहें। उन्हें करीब 4 इंच या 10 cm तक पेरेलल रहना चाहिए।
    • राइट कॉर्ड (एंड A) को खींचें, ताकि ये वापस 4 इंच या 10 cm में डबल हो जाए। इससे एक लंबा C शेप भी बनना चाहिए। कॉर्ड को पकड़ें और एंड A (गांठ को पूरा करने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी) के आखिर में थोड़ी सी कॉर्ड छोड़कर, उसी एंड को फिर से 4 इंच (10 cm) लूप करे।
    • एंड A को स्विच बैकिंग कॉर्ड की सारी ऊपर की लंबाई पर लपेट दें। एंड को सामने से लेकर पीछे तक कई बार लपेटें। एंड A को लूप में से डाल दें।
    • पहले लपेटे हुए लूप को नीचे की तरफ स्लाइड करें, ताकि गठान टाइट हो जाए। एंड B (लेफ्ट एंड) को जब खींचा जाए, तब उसे बहुत आराम से खिंचना चाहिए। अगर आप चाहें तो एक और नॉट बना सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक गठान बाँधें (Tie a Knot)
    क्विक रिलीज नो (Quick release knots) का इस्तेमाल घोड़े को बांधने के लिए किया जाता है, ताकि जब भी जरूरत पड़े, तब लूज एंड को खींचकर रस्सी को खोला जा सके।[८]
    • एक रस्सी को लें और उसे बीच से पूरे आधे में मोड़ लें। बीच में बने लूप को लें और उसे एक खंभे पर, खंभे के पीछे से लेकर सामने तक लपेट लें। रस्सी की लेफ्ट साइड क्विक-रिलीज एंड (एंड A) या जल्दी से खुलने वाला सिरा रहेगा और रस्सी की राइट साइड स्टैंडिंग एंड (एंड B) रहेगी।
    • एंड B का यूज करके एक लूप (लूप 1) बना लें। उस लूप को खंभे के ऊपर लपेटे हुए ओरिजिनल लूप से खींचें।
    • एंड A का यूज करके एक लूप (लूप 2) बना लें। हिच टाइट करने के लिए एंड B को नीचे खींचें। क्विक रिलीज या जल्दी से खोलने के लिए एंड A को खींचें।

सलाह

  • ट्रकर हिच (Trucker's Hitch) और बोलाइन नॉट (Bowline knots) को मिलाकर बहुत मजबूत गठान बनती हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Travis Lund
सहयोगी लेखक द्वारा:
सैलिंग इंस्ट्रक्टर एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ट्रेजर आईलैंड सैलिंग सेंटर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Travis Lund. ट्रेविस लुंड, ट्रेजर आईलैंड सैलिंग सेंटर के सैलिंग इंस्पेक्टर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, यह सैन फ्रांसिस्को कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक नॉन-प्रॉफिट कम्युनिटी सैलिंग संस्थान है, जो नौकायन करने का प्रशिक्षण देती है। वह 6 वर्ष की आयु से नौकायन कर रहे हैं और उन्हें इसके संचालन एवं प्रशिक्षण का 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने इसका एक कोचिंग प्लेटफार्म भी स्थापित किया है, जो परंपरागत कोचिंग के साथ-साथ मल्टी कैमरा वीडियो सपोर्ट की सुविधा भी प्रदान करता है। उन्होंने मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इंग्लिश की शिक्षा हासिल की है, जहां पर वह सैलिंग टीम के सदस्य थे। यह आर्टिकल ३७,८५२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३७,८५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?