कैसे कम्पास का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक कम्पास, सुनसान जंगल में सर्वाइव (survive) करने का एक अनिवार्य टूल है। आप जिस क्षेत्र में नेवीगेट (navigate) कर रहे हैं, उसका एक बढ़िया क्वालिटी का टोपोग्राफ़िकल मैप और कम्पास इस्तेमाल करने की जानकारी साथ होने से आपको यह यकीन रहेगा कि आप कभी खोएँगे नहीं। आप कम्पास के बेसिक तत्वों को पहचानना, अपनी बियरिंग की सटीक रीडिंग लेना, और नेवीगेशन के लिए कुछ आवश्यक कौशलों को कुछ ही चरणों में सीख सकते हैं। अपने कम्पास को इस्तेमाल करना सीखने के लिए चरण 1 को देखिये।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक्स को सीखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कम्पास का बेसिक लेआउट (layout) समझना:
    हालांकि कम्पासों के डिज़ाइन फ़र्क होते हैं, मगर हर कम्पास में एक मैग्नेटिक नीडल होती है जो स्वयं को धरती की मैग्नेटिक फ़ील्ड्स के अनुसार ओरिएंट (orient) करती है। बेसिक फ़ील्ड कम्पास, जिसे बेसप्लेट कम्पास भी कहते हैं, में कुछ परिचित अवयव होते हैं जिनसे आपको जल्दी से जल्दी परिचित होना चाहिए:[१]
    • baseplate वह क्लियर (clear), प्लास्टिक की प्लेट होती है जिस पर कम्पास स्थापित किया गया होता है।
    • direction of travel arrow बेसप्लेट में बना हुआ वह ऐरो (arrow) होता है जो कम्पास से दूर की ओर संकेत करता है।
    • compass housing वह क्लियर, प्लास्टिक का गोला होता है जिसमें मैग्नेटिक कम्पास नीडल रखी होती है।
    • degree dial कम्पास हाउसिंग के बाहर वह घुमाने योग्य डायल होता है जिसमें वृत्त की सभी 360 डिग्रीज़ दिखाई जाती हैं।
    • magnetic needle वह नीडल (needle) होती है जो कम्पास हाउसिंग के अंदर घूमती है।
    • orienting arrow कम्पास हाउसिंग के अंदर बना गैर-चुम्बकीय ऐरो होता है।
    • orienting lines कम्पास हाउसिंग के अंदर बनी वे लाइनें होती हैं जो ओरिएंटिंग ऐरो के समानान्तर होती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कम्पास को सही तरीके से पकड़िए:
    कम्पास को अपनी हथेली पर फ्लैट (flat) रखिए और अपनी हथेली को अपने सीने के सामने रखिए। यात्रा करते समय, यही कम्पास का उचित स्टांस (stance) होता है।[२] अगर आप किसी मैप में देख रहे हैं, तब मैप को एक फ्लैट सतह पर रखिए और अधिक सटीक रीडिंग (reading) पाने के लिए कम्पास को मैप पर रखिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    जल्दी से एक बेसिक अभ्यास के रूप में अपने को ओरिएंट करने के लिए, यह पता लगा लेना अच्छा होता है कि इस समय आपका मुंह किस दिशा में है या आप किस दिशा में यात्रा कर रहे हैं। मैग्नेटिक नीडल को देखिये। अगर आपका मुंह नॉर्थ की ओर नहीं है, तब उसे किसी न किसी दिशा में घूमना चाहिए।
    • Turn the degree dial जब तक कि ओरिएंटिंग ऐरो चुम्बकीय ऐरो से लाइन अप (line up) नहीं होता है, अर्थात दोनों नॉर्थ दिशा में न हों, तब आपको पता चलेगा कि आपका मुंह किस ओर है या आप किस दिशा में यात्रा कर रहे हैं। अगर ट्रैवेल ऐरो की दिशा नॉर्थ और ईस्ट की बीच में हो, तब आपका मुंह नॉर्थईस्ट की ओर है।
    • पता करिए कि ट्रैवेल ऐरो की दिशा किस स्थान पर डिग्री डायल को इंटरसेक्ट करती है। और अधिक सटीक रीडिंग लेने के लिए, कम्पास पर डिग्री मार्कर्स को ध्यान से देखिये। अगर वह 23 पर इंटरसेक्ट करता है, अप 23 डिग्री नॉर्थ ईस्ट की ओर मुंह किए हैं।
  4. Step 4 "ट्रू (true)" नॉर्थ...
    "ट्रू (true)" नॉर्थ तथा "मैगनेटिक (magnetic)" नॉर्थ के बीच का अंतर समझिए: हालांकि यह जानने से थोड़ी उलझन हो सकती है कि दो प्रकार के "नॉर्थ" होते है, मगर यह एक ऐसा बेसिक अंतर है जिसे आप जल्दी से समझ सकते हैं, और यह एक ऐसी आवश्यक जानकारी है जिसका आपके पास होना कम्पास को ठीक से इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक है।[३]
    • True North या मैप का नॉर्थ, उस पॉइंट की ओर संकेत करता है जहां मैप पर सभी लॉङ्गीट्यूडीनल (longitudinal) लाइनें मिलती हैं। सभी मैप्स एक ही तरह से बनाए जाते हैं, जहां ट्रू नॉर्थ, मैप के टॉप में होता है। दुर्भाग्यवश, चुम्बकीय फ़ील्ड्स में थोड़े वेरिएशन के कारण आपका कम्पास ट्रू नॉर्थ की ओर संकेत नहीं करेगा, वह मैग्नेटिक नॉर्थ को ही दिखाएगा।
    • Magnetic North मैग्नेटिक फील्ड में टिल्ट (tilt) से सम्बद्ध होता है, धरती के ऐक्सिस (axis) से लगभग ग्यारह डिग्री का टिल्ट, जिसके कारण ट्रू नॉर्थ तथा मैग्नेटिक नॉर्थ के बीच कुछ जगहों पर 20 डिग्री तक का अंतर हो सकता है। आप धरती की सतह पर कहाँ हैं, सटीक रीडिंग पाने के लिए उसके अनुसार आपको मैग्नेटिक शिफ़्ट का हिसाब रखना पड़ेगा।
    • हालांकि यह अंतर यूं ही सा लग सकता है, मगर वास्तविक दिशा से केवल एक डिग्री हट जाने पर आप एक मील की दूरी चलने पर रास्ते से 100 feet (30.5 m) भटक सकते हैं। सोचिए कि दस या बीस मील बाद आप कितनी दूर भटक जाएँगे। महत्वपूर्ण यह है कि डेक्लिनेशन (declination) का हिसाब रख कर आप इसको कंपेन्सेट (compensate) कर लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    धरती की मैगनेटिक फ़ील्ड के हिसाब से, आपके मैप का नॉर्थ आपके कम्पास के मैप से कितना फ़र्क है, यही डेक्लिनेशन कहलाता है।[४] कम्पास के इस्तेमाल को सरल बनाने के लिए, आप डेक्लिनेशन के अमाउंट को, बियरिंग की डिग्री से जोड़ या घटा कर, सही कर सकते हैं, जो इस पर निर्भर करेगा कि आप बियरिंग अपने मैप से ले रहे हैं या कम्पास से, और आप ईस्ट या वेस्ट डेक्लिनेशन वाले क्षेत्र में हैं अथवा नहीं।
    • यूएस में, ज़ीरो (zero) डेक्लिनेशन वाली लाइन, अलाबामा, इलिनोय, और विस्कॉन्सिन से थोड़ी डायगोनल (diagonal) हो कर निकलती है।[५] उस लाइन के ईस्ट में डेक्लिनेशन वेस्ट की ओर ओरिएंट करता है, अर्थात मैग्नेटिक नॉर्थ, ट्रू नॉर्थ से कई डिग्री वेस्ट होता है। उस लाइन के वेस्ट में इसका उल्टा ही सही होता है। जिस क्षेत्र में आप यात्रा कर रहे हैं, उसका डेक्लिनेशन पता लगा लीजिये, ताकि आप उसके लिए कंपेन्सेट कर सकें।[६]
    • मान लीजिये कि आप किसी ऐसे क्षेत्र में बियरिंग ले रहे हैं, जहां वेस्ट डेक्लिनेशन है। आप अपने मैप में सही कॉरेस्पोंडिंग (corresponding) बियरिंग पाने के लिए आवश्यक संख्या में डिग्रीज़ जोड़ देंगे। और ईस्ट डेक्लिनेशन वाले क्षेत्र में, आप इसे घटा देंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कम्पास का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    अपनी बियरिंग्स का हिसाब लगा लीजिये कि आप किस दिशा में जा रहे हैं: जब आप जंगलों या खेतों में हाइकिंग कर रहे हों, तब समय-समय पर अपनी बियरिंग्स की जांच करते रहना, यह जानने के लिए अच्छा होता है कि आप अपनी दिशा का ध्यान रख सकें। ऐसा करने के लिए, कम्पास को ऐसे घुमाइए कि यात्रा की दिशा वाला ऐरो उस दिशा की ओर संकेत करने लगे जिधर आप जा रहे हैं और जिधर आप जाते रहेंगे। अगर आप नॉर्थ नहीं जा रहे होंगे, तब मैग्नेटिक नीडल किसी न किसी दिशा में घूम ही जाएगी।
    • डिग्री डायल को तब तक ट्विस्ट (Twist) करिए जब तक कि ओरिएंटिंग ऐरो मैग्नेटिक नीडल के साथ एक लाइन में न हो जाये। जब वे एक लाइन में हो जाएँ, तब इससे आपको पता चलेगा कि आपका ट्रैवेल ऐरो किस दिशा में संकेत कर रहा है।[७]
    • डिग्री डायल को, डेक्लिनेशन के आधार पर, बाएँ या दायें सही डिग्री तक घुमा कर स्थानीय मैग्नेटिक वेरिएशन को समाप्त कर दीजिये। देखिये कि यात्रा की दिशा का ऐरो डिग्री डायल में कहाँ लाइन अप करता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    ऐसा करने के लिए, बस कम्पास को सही स्टांस में पकड़िए, अपने शरीर को ऐसे घुमाइए कि चुम्बकीय नीडल का नॉर्थ सिरा एक बार फिर ओरिएंटिंग नीडल की सीध में आ जाये, और फिर ट्रैवेल ऐरो की दिशा में चलते रहिए। आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपने कम्पास की जांच करते रहें, बस यह ध्यान रखिएगा कि कहीं आप डिग्री डायल को, दुर्घटनावश, अपनी वर्तमान स्थिति से न घुमा दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूर के पॉइंट्स पर फोकस करिए:
    ट्रैवेल ऐरो की दिशा को सही तरह से फॉलो (follow) करने के लिए, ऐरो को झुक कर देखिये, फिर दूर किसी ऑब्जेक्ट को देखिये जैसे कि पेड़ या टेलीफ़ोन के खंभे को, या किसी और लैंडमार्क को, और उसका गाइड की तरह इस्तेमाल करिए। किसी बहुत दूर स्थित ऑब्जेक्ट, जैसे पहाड़, पर फोकस मत करिए, क्योंकि सही नेवीगेशन के लिए बहुत बड़ी वस्तुएँ उतनी सटीक नहीं होतीं। जब आप किसी गाइड पॉइंट तक पहुँच जाएँ, तब दूसरा ढूँढने के लिए फिर अपने कम्पास का इस्तेमाल करिए।
    • अगर विज़िबिलिटी (visibility) सीमित हो और आपको दूर स्थित ऑब्जेक्ट दिखाई न पद रहा हो, तब अपनी वॉकिंग (walking) पार्टी के किसी सदस्य का इस्तेमाल कर लीजिये (अगर लागू हो तब)। खड़े हो जाइए, और उनसे कहिए कि ट्रैवेल ऐरो की दिखाई गई दिशा में आपसे दूर की ओर चलें। जब वे चल रहे हों, तब सही दिशा बताने के लिए उन्हें बताते रहिए। जब वे विज़िबिलिटी के किनारे पर पहुँच जाएँ, तब उनसे तब तक रुकने को कहिए जब तक आप चल कर उन तक न पहुँच जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    अपने मैप को हॉरिजॉन्टल सतह पर रखिए, फिर कम्पास को मैप पर ऐसे रखिए ताकि ओरिएंट करने वाला ऐरो, मैप के ट्रू नॉर्थ की ओर पॉइंट कर रहा हो। अगर आपको मैप पर अपनी वर्तमान स्थिति पता हो, तब अपनी कम्पास को ऐसे खिसकाइए कि उसका किनारा आपकी वर्तमान स्थिति से हो कर गुज़रे, मगर उसका ओरिएंटिंग ऐरो नॉर्थ की ओर ही संकेत करता रहे।[८]
    • कम्पास के किनारे से और अपनी वर्तमान स्थिति से होती हुई एक लाइन खींचिए। अगर यही बियरिंग बनाए रहेंगे, तब आपकी वर्तमान स्थिति से आपका रास्ता उसी लाइन के साथ होगा, जो आपने अभी अपने मैप पर खींची थी।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    यह जानने के लिए कि जब आपको कहीं जाना हो तब किस दिशा में जाएँ, अपने मैप को हॉरिजॉन्टल सतह पर रखिए और अपने कम्पास को मैप पर रखिए। कम्पास के किनारे को रूलर की तरह इस्तेमाल करते हुये उसे ऐसे रखिए कि वह आपकी वर्तमान स्थिति से, जहां आप जाना चाहते हैं उसके बीच एक लाइन बनाए।[९]
    • डिग्री डायल को घुमाइए ताकि ओरिएंटिंग ऐरो, मैप में, ट्रू नॉर्थ की दिशा में आ जाये। इससे कम्पास की ओरिएंटिंग लाइनें भी मैप की नॉर्थ साउथ लाइनों की सीध में आ जाएंगी। जब डिग्री डायल जगह पर आ जाये तब मैप को अलग रख दीजिये।
    • इस मामले में, आप डेक्लिनेशन के लिए सही करने हेतु वेस्ट डेक्लिनेशन के लिए डिग्री की उचित संख्याओं को जोड़ेंगे, और ईस्ट डेक्लिनेशन वाली जगहों के लिए घटायेंगे। यह उसका उल्टा होगा जो आप पहले कम्पास से बियरिंग लेते समय करते हैं, और यही, दोनों का महत्वपूर्ण फर्क होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    नेवीगेट करने के लिए इस नई बियरिंग का इस्तेमाल करिए: कम्पास को अपने सामने हॉरिजॉन्टली रखिए जिसमें ट्रैवेल की दिशा वाला ऐरो आपसे दूर को दिखा रहा हो। इस ऐरो का इस्तेमाल अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए गाइड की तरह करिए। अपने शरीर को तब तक घुमाइए जब तक कि मैग्नेटिक नीडल और ओरिएंटिंग नीडल एक सीध में न आ जाएँ, और तब आप मैप में गंतव्य की ओर उचित प्रकार से ओरिएंटेड होंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

खो जाने पर अपनी बियरिंग्स का पता लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    ऐसे तीन प्रोमिनेंट (prominent) लैंडमार्क चुनिये जिन्हें आप देख भी सकते हों और अपने मैप में उनको ढूंढ भी सकते हों: अपने कम्पास से की जाने वाली एक सबसे कठिन, मगर सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक यह है कि आप तब यह जान सकें कि आप कहाँ हैं, जबकि आपको मैप में अपनी सही लोकेशन का पता भी न हो। मैप में दिखने वाले विशिष्ट लैंडमार्क्स को लोकेट करके, वे आपकी नज़रों में जितनी दूर तक फैले होंगे उतना ही अच्छा होगा, आप स्वयं को फिर से ओरिएंट कर सकते हैं।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    ट्रैवल की दिशा वाले ऐरो को पहले लैंडमार्क की ओर लक्षित करिए: अगर वह लैंडमार्क आपके उत्तर में नहीं होगा तब मैग्नेटिक नीडल एक ओर को घूम जाएगी। डिग्री डायल को तब तक घुमाइए जब तक कि ओरिएंटिंग ऐरो और मैग्नेटिक नीडल का नॉर्थ सिरा एक सीध में नहीं आ जाते। जब वे एक सीध में आ जाएँ, तब आपको पता चलेगा कि आपका ट्रैवेल ऐरो किस दिशा में संकेत कर रहा है।[११] अपने क्षेत्र के अनुसार डेक्लिनेशन के लिए सही करिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    लैंडमार्क की दिशा को अपने मैप पर ट्रांसपोज़ करिए: अपने मैप को एक हॉरिजॉन्टल सतह पर रखिए और कम्पास को मैप पर रखिए, ताकि ओरिएंटिंग ऐरो, ट्रू नॉर्थ की दिशा में संकेत कर रहा हो। फिर अपने कम्पास को खिसकाइए ताकि उसका किनारा मैप में लैंडमार्क पर से गुज़रे, और ओरिएंटिंग ऐरो नॉर्थ की ओर संकेत करता ही रहे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कम्पास का इस्तेमाल करें
    अपने कम्पास के किनारे से अपनी लगभग स्थिति तक एक लाइन खींचिए। यह उन तीन लाइनों में से पहली होगी, जो उन दो लाइनों के साथ मिल कर एक त्रिकोण बनायेगी, जो आप दूसरे दो लैंडमार्क्स की मदद से अपनी लोकेशन पता लगाने के लिए खींचेंगे।[१२]
    • यही प्रक्रिया बाकी दो लैंडमार्क्स के लिए भी दोहराइए। जब आप यह कर चुकेंगे तब आपके पास मैप पर तीन लाइनें होंगी जिनसे एक त्रिकोण बना होगा। आपकी स्थिति इस त्रिकोण के अंदर होगी, जिसका आकार आपकी बियरिंग की शुद्धता पर निर्भर करेगा। अधिक विशुद्ध बियरिंग होने से त्रिकोण का आकार छोटा होगा, और काफ़ी अभ्यास करके आपको ऐसी लाइनें भी मिल सकती हैं जो कि किसी एक बिन्दु पर ही एक दूसरे को काटें।

सलाह

  • अपने कम्पास पर विश्वास करिए: 99.9% बार वह आपको सही दिशा बताएगा। बहुत से लैंडस्केप एक समान दिखते हैं, इसलिए फिर से, अपने कम्पास पर यकीन करिए।
  • कम्पास की टिप्स आम तौर पर काली या लाल चिन्हित होती हैं। नॉर्थ की ओर वाली टिप पर आम तौर पर N लिखा होता है, मगर यदि किसी कारण से न लिखा हो, तब सूर्य के सापेक्ष नॉर्थ साउथ देख कर यह पता लगाने का प्रयास करिए कि नॉर्थ कौन सा है।
  • बेसप्लेट के किनारों को दोनों हाथों में पकड़ कर (अपने अँगूठों से एल का आकार बना कर) और अपनी कोहनियों को अपने बगल में रखते हुये, आप कम्पास को अपने शरीर से स्क्वायर (square) भी पकड़ सकते हैं। अपने ऑब्जेक्टिव के सामने मुंह करके, सीधे सामने देखिये, और अपने को उस ऑब्जेक्ट से स्क्वायर कर लीजिये जिससे आप बियरिंग ले रहे हैं। आपके शरीर से निकलती हुई काल्पनिक रेखा कम्पास में होती हुयी ट्रैवेल दिशा वाले ऐरो की ओर जाएगी। अपनी पकड़ को स्थिर करने के लिए आप अपने अँगूठों को (जिनके सिरों पर कम्पास के सिरे टिके हुये हैं) अपने पेट पर भी टिका सकते हैं। यह करते समय बस यह ध्यान रहे कि आपने कोई बड़े से स्टील बकल वाली बेल्ट नहीं पहन रखी हो या कम्पास के पास कोई चुम्बकीय समान न हो।
  • अपनी सटीक लोकेशन जानने के लिए अक्सर अपने बिलकुल आस पास के फीचर्स का इस्तेमाल करना आसान होता है। ट्राएंगुलेशन तब अधिक उपयोगी होता है जबकि आप सचमुच खो गए हों या आप किसी उजाड़, बिना फ़ीचर वाली जगह पर हों।
  • सर्वाधिक शुद्धता के लिए, कम्पास को अपनी आँख के पास लाइये और लैंडमार्क्स, गाइड पॉइंट्स को देखने के लिए यात्रा की दिशा ऐरो के आगे की ओर देखिये।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Josh Goldbach
सहयोगी लेखक द्वारा:
आउटडोर एजुकेशन एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Josh Goldbach. जोश गोल्डबैक एक आउटडोर एजुकेशन एक्सपर्ट और Bold Earth Adventures के कार्यकारी निदेशक हैं। Bold Earth दुनिया भर में टीनेजर्स के लिए एडवेंचर ट्रेवल कैंप का नेतृत्व करती है। लगभग 15 वर्षों के अनुभव के साथ, जोश संयुक्त राज्य अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीनेजर्स के लिए आउटडोर एडवेंचर ट्रिप्स में माहिर हैं। जोश ने St. Petersburg, Florida में Psychology में अपना B.A. किया। इन्होंने वाइल्डर्नेस फर्स्ट रिस्पोंडर, एक Leave No Trace मास्टर एजुकेटर और लेवल 5 स्विफ्टवॉटर बचाव तकनीशियन के रूप में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह आर्टिकल २०,९३१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,९३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?