कैसे अपनी नयी टंग पियर्सिंग में खाना खाएं (eat with a tongue piercing)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टंग पियर्सिंग (tongue piercing) या जीभ छिदवाने के बाद उसका घाव भरने में लगभग 3 से 4 हफ्ते लग जाते हैं | आपके लिए इस समय में यह ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि आप क्या और कैसे खाएं | आपको इस समय नरम और पतला भोजन करना होगा और बहुत आराम से चबाना होगा | हालांकि आप इसमें बहुत सावधानी रखें, फिर भी परेशानी हो सकती हैं | यदि आपको किसी प्रकार का संक्रमण होता दिखाई दे, तो तुरंत अपने पियर्सर से सलाह लें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

नरम खाद्य चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तरल चीजों को प्राथमिकता दें:
    पियर्सिंग के तुरंत बाद जीभ में काफी दर्द रहता है | ऐसे में आपको बहुत पतली चीजें ही अपनी डाइट में लेते रहना बड़िया रहेगा | इसके लिए सूप और एप्पल सॉस खा सकते हैं | यदि कठोर खाने की चीजें खाने में दिक्कत है तो आप स्मूदी (smoothie) और योगर्ट भी खा सकते हैं |[1]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मुलायम और नरम खाद्य अपनाएं:
    शुरुआती दर्द में आपको थोड़ी राहत मिलने के बाद आप नरम और मुलायम खाना खा सकते हैं | छोटे बच्चों के खाने लायक खाद्य जैसे- जेली, आइसक्रीम खाते रहें | ताजा गरम और नरम खाना जैसे कि मसले हुये आलू खाना आपके लिए सही रहेगा यदि आपको इन्हें खाने में परेशानी न हो | ध्यान रखें कि मिर्च-मसालेदार खाने से दूर रहें | कुछ लोगों में टंग पियर्सिंग ठीक होने के दौरान गरम खाना खाने की निश्चित सहन शक्ति होती है |[2]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ठंडे पेय पदार्थ लें:
    गरम कॉफी और चाय जैसे पेय आपकी नयी पियर्सिंग के लिए कठोर हो सकते हैं, इसलिए घाव भरने के दौरान ठंडे पेय पीयें | यदि आप बहुत ज्यादा कॉफी पीते हैं तो जब तक दर्द है तब तक ठंडी कॉफी ही पीते रहें |[3]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एसिडिक और मसालेदार खाना खाने से बचें:
    बहुत ज्यादा मसालेदार या एसिडिक खाने की चीजें को खाने से बचना चाहिए | यदि यह आपके घाव में भर जाता है तो इससे आपको काफी दर्द हो सकता है | इसलिए मसालेदार खाने और साइट्रिक एसिड वाले फलों को न खाएं |
    • यदि आपको दर्द कम होने लगे तो आप इस तरह के सभी खाद्यों को धीरे-धीरे खाना शुरू कर दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सख्त खाद्यों जिन्हें...
    सख्त खाद्यों जिन्हें चबाने में कठिनाई हो, उन्हें खाने से बचें: जब आपकी जीभ के घाव भर रहे हों तब इस तरह का कोई भी खाना जो चबाने में सख्त हो, उसे न खाएं | क्योंकि यदि यह खाना आपके घाव में चुभ जाए तो उसके जख्म को और बढ़ा सकता है | इसलिए ऐसे सख्त खाद्य और ज्यादा चबाकर खाने वाले खाद्य जैसे नट्स (nuts) और केरामल (caramel) को इस दौरान बिल्कुल भी न खायें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 तीन से चार सप्ताह के बाद सामान्य खाना शुरू करें:
    सही देखभाल के साथ तीन से चार हफ्ते के अंदर टंग पियर्सिंग का दर्द ठीक हो जाता है | इतने समय में दर्द दूर हो जाना चाहिए | इसके बाद आप अपने सामान्य भोजन की दिनचर्या पर वापिस आ सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

सावधानी से खाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जल्दबाज़ी में न खाएं:
    यदि आप जल्दी-जल्दी खाना खाएँगे, तो आप अपनी पियर्सिंग को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं | इसलिए जब आपकी टंग पियर्सिंग ठीक हो रही है और आपके पास आराम से बैठकर खाने का समय हो, तब थोड़ा-थोड़ा कर के खाना खाएं और धीरे चबाएँ |[4]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टंग के मोती को टाइट कर लें:
    सबसे पहले अपने हाथों को एक एंटीबेक्टीरियल साबुन से धो लें | फिर जीभ के मोती को टाइट कर लें | मोती को टाइट करना जरूरी होता है क्योंकि जब आप खाना खाते हैं तब मोती निकल भी सकता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 धीरे-धीरे चबाएँ:
    खाने को तेज चबाने से आपकी समस्या और भी बढ़ सकती है | जब आपके मुंह में मोती है तब खाने को बहुत धीरे चबाएँ | खाना चबाते समय यह सुनिश्चित करें कि आपके मुंह में खाना कहाँ है, और उसे अपनी पियर्सिंग से दूर रखने का प्रयास करें |[5]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डिस्पोजल बर्तनों का उपयोग करें:
    जब आप डिस्पोजल सिल्वरवेयर का नया पैकेट उपयोग करते हैं तो यह सामान्य बर्तनों से कम हानिकारक होता है और इसमें बैक्टीरिया होने के चांस भी बहुत कम होते हैं | इसलिए यदि आप डिस्पोजल बर्तनों का उपयोग करते हैं तो इसमें संक्रमण का खतरा नहीं होता है | हर बार खाने के लिए नए डिस्पोजल बर्तनों का उपयोग करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

समस्याओं से निपटें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप पियर्सिंग...
    यदि आप पियर्सिंग का कोई टुकड़ा निगल लें, तो डॉक्टर को दिखाएँ: अक्सर लोग खाना खाते समय धोखे से मोती या कोई टुकड़ा निगल जाते हैं | सामान्यतः यह मोती काफी छोटा होता है और आसानी से गले के अंदर चला जाता है | इस स्थिति में एक डॉक्टर से सलाह लेना ज्यादा अच्छा होता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 संक्रमण के संकेतों को पहचानें:
    अच्छी तरह से देखभाल करने के बाद भी संक्रमण हो जाता है | संक्रमण होने के निम्न लक्षण होते हैं:[6]
    • सफ़ेद, पीला या भूरा-सा पानी निकलना
    • सूजन
    • लालिमा
    • तेज दर्द
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि संक्रमण बहुत...
    यदि संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो अपने पियर्सर से मिलें: पियर्सर आपको इसके लिए कोई ओइनमेंट बताकर आपकी मदद कर सकता है | संक्रमण के लक्षण दिखने पर आप जल्दी-से-जल्दी अपने पियर्सर के पास जाएँ, वे आपकी समस्या को दूर करने में मदद करेंगे | संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो आपका पियर्सर आपको डॉक्टर के पास जाने की सलाह देगा |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stephanie Anders
सहयोगी लेखक द्वारा:
पियर्सिंग स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stephanie Anders. स्टेफ़नी एंडर्स रॉयल हेरिटेज टैटू की मालिक और इसकी हेड पियर्सर हैं, यह लॉस एंजलिस, केलिफोर्निया में स्थित एक टैटू एंड पियर्सिंग स्टूडियो है। स्टेफ़नी को 10 वर्षों से भी अधिक का पियर्सिंग एक्सपीरियंस है और इनके क्लाइंट्स में जाने-माने सितारे जैसे जेनिफर एनिस्टन, जेसिका अल्बा, कैमरोन डियाज़, निकोल रिची, ग्वेनेथ पाल्ट्रो और शेरोन ओस्बॉर्न शामिल हैं। यह आर्टिकल १,३४४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?