कैसे अपने चेहरे का आकार निर्धारित करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके ऊपर कौन सी हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी, कौन से ग्लासेस फबेंगे या कैसा मेकअप सही लगेगा, ये सब-कुछ आपके चेहरे का आकार पर निर्भर करता है। आपके चेहरे का आकार पता करने के लिए, पहले आपको आकार की कुछ बेसिक केटेगरी के बारे में जानकारी पाना होगी। कुछ छोटे-मोटे मेजरमेंट करके अपने चेहरे के आकार को पहचानें और फिर आप, आपको मिले इस नए ज्ञान का इस्तेमाल अपने लिए सही हेयरस्टाइल, मेकअप और अपने लिए ऐसी एक्सेसरीज़ पाने में करेंगे, जो आपके ऊपर फबे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चेहरे को मापना (Measuring Your Face)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को बीच में आने से रोक लें:
    अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं, तो इन्हें ऊपर कर लें या इन्हें पीछे बाँध लें। छोटे बालों को पूरी तरह से पीछे कर लें या क्लिप्स लगा लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक फ्लेक्सिबल मेजरिंग टेप ले आएँ:
    अपना चेहरा मापने के लिए, आपको एक ऐसे मुलायम फेब्रिक से बने हुए टेप की जरूरत पड़ेगी, जिसे टेलर्स इस्तेमाल किया करते हैं। ये आपको आसानी से किसी भी डिपार्टमेन्ट स्टोर में मिल सकती है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, कि रूलर पर इंच की मर्किंग हो या फिर सेंटीमीटर की। यहाँ पर आपको एकदम सटीक नंबर की बजाय, माप को एक-दूसरे से तुलना करने पर ज्यादा ध्यान देना है।[१]
    • किसी कड़क आयताकार टेप (स्केल) से अपने चेहरे को मापने की कोशिश न करें। ये करना न सिर्फ काफी ज्यादा मुश्किल काम होगा, बल्कि अगर आप गलती से टेप को खींच लेते हैं, तो इसकी वजह से आपको चोट भी लग सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने साथ में एक पेंसिल और पेपर रखें:
    अपने चेहरे के आकार को ऐसे माप लेकर पहचानने के लिए, आपको आपके द्वारा लिए हुए सारे माप को लिखना होगा, ताकि पूरा माप लेने के बाद आप इनकी तुलना कर सकें। अपने साथ में ऐसा कुछ रखें, जिस पर आप सारे मापों को अच्छी तरह से लिख सकें।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आईने के सामने खड़े हो जाएँ:
    अगर आप देख सकेंगे, कि आप क्या कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको अपने चेहरे का माप लेने में आसानी हो जाएगी। एक अच्छी तरह से रौशन कमरे में, बड़े से आईने के सामने खड़े या बैठ जाएँ। अपने चिन के लेवल तक आईने के सामने रखें।[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने माथे के सबसे बड़े हिस्से को पूरा मापें:
    ये भाग आमतौर पर आपके आइब्रो के बीच से लेकर आपकी हेयरलाइन के सबसे ऊपरी भाग तक जाता है। हेयरलाइन से सीधे अपने माथे के 1 तरफ से दूसरी तरफ तक की दूरी को मापें। रिजल्ट में आने वाली संख्याओं को लिख लें।[४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने चीकबोन्स (गाल की हड्डियों) का माप करें:
    ये माप जरा सा कठिन हो सकता है। अपनी उंगलियों की मदद से, अपने चीकबोन्स के सबसे जरूरी हिस्से को महसूस करें। ये आमतौर पर हर एक आँख के बाहरी कोने के एकदम नीचे मौजूद होता है। जब आपको सही जगह मिल जाए, फिर सीधे एक चीकबोन से दूसरे चीकबोन तक के बीच की दूरी मापें।[५]
    • एक बात का ध्यान रखें, कि आपकी नाक का उभरा हुआ भाग, मेजरमेंट टेप को ज़रा सा उठा सकता है और इसकी वजह से आपके ये हिस्सा असल में जितना उभरा है, उससे भी उभरा हुआ नजर आएगा। एकदम सही माप पाने के लिए, टेप के माप को सीधे अपने चेहरे और आंखों के सामने के उस हिस्से पर रखें जहां पर ये प्रत्येक चीकबोन से मिलती है। आप अगर ऐसा कर रहे हैं, तो एक बात का ध्यान रखें, कि तो ऐसे में मेजरिंग टेप को अपने चेहरे के अन्य हिस्सों से अलग रखें, जिन पर आप बाद में माप लेना है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने जबड़े के...
    अपने जबड़े के हर एक छोर से अपने ठुड्डी या चिन की नोक तक मापें: टेप के एक छोर को, अपने कान के नीचे मौजूद जबड़े के कोने पर रखें, और दूसरे छोर को अपनी ठुड्डी के अंत तक ले आएँ। दूसरे हिस्से के लिए भी ठीक ऐसा ही करें और रिजल्ट को जोड़ लें या फिर पहले आए हुए रिजल्ट को 2 से गुणा (मल्टिप्लाय) कर दें। इससे आपको जॉलाइन (jawline) की पूरी लंबाई मिल जाएगी।[६]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने चेहरे की लंबाई मापें:
    टेप लें और अपने ऊपरी हेयरलाइन के बीच के भाग से माप लेना शुरू करते हुए नीचे अपनी चिन के उभरे हुए भाग तक ले जाएँ। अगर आपकी हेयरलाइन बहुत पीछे जा चुकी है या फिर आपने हेयर शेव कर लिए हैं, तो फिर अनुमान लगाएँ, कि आपकी हेयरलाइन को कहाँ होना चाहिए।[७]
    • अगर आपकी नाक बहुत उभरी हुई है, तो इसकी वजह से आपका माप बिगड़ सकता है। अपने चेहरे के आकार का एकदम बारीकी से पालन करने के बजाय, मेजरिंग टेप को सीधे अपने चेहरे और आंखों के सामने एकदम ऊपर और नीचे रखें जहां ये आपके हेयरलाइन और ठुड्डी के साथ रेखाबद्ध हो।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 चेहरे का आकार...
    चेहरे का आकार निर्धारित करने के लिए, आपको मिले हुए सारे मापों की तुलना करें: जब आप सारे माप ले लें, और उन्हें पेपर पर लिख लें, उसके बाद पता लगाएँ कि कौन से माप सबसे बड़े हैं और कौन से छोटे। फिर इसके बाद आम चेहरे के मानक आकारों के साथ में अपने चेहरे के अनुपात की तुलना करें।[८]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपका चेहरा जितना बड़ा है, उतना ही चौड़ा भी है, तो ये या तो राउंड (गोलाकार) होगा या फिर स्क्वेर (चौकोर) होगा। स्क्वेर चेहरे में एक राउंड चेहरे की तुलना में एक व्यापक, और ज्यादा एंगुलर जबड़ा होता है।
    • अगर आपका चेहरा चौड़ाई की अपेक्षा ज्यादा लंबा है, तो ये ओब्लोंग (दीर्घाकार), ओवल (अंडाकार) या रेक्टेंगलर (आयताकार) होगा। जिसे पता लगाने के लिए आपको अपने माथे, चीकबोन्स और जॉलाइन (jawline) के मेजरमेंट को देखना होगा।
    • अगर आपका चेहरे का माप माथे से होकर नीचे जॉलाइन तक आते-आते एकदम संकरा होते जा रहा है, तो इसका मतलब कि आपका चेहरा हार्ट-शेप्ड (दिल के आकार का) या ओवल शेप का होगा। अगर ये सब-कुछ एक-समान होंगे, तो आपका चेहरा शायद ओब्लोंग, स्क्वेर या रेक्टेंगलर होगा।
    • अगर आपका चेहरा माथे से लेकर जॉलाइन तक चौड़ा होते जाता है, तो ये ट्रायएंगुलर (त्रिभुजाकार) होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने चेहरे के आकार को खूबसूरत बनाना (Flattering Your Face Shape)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने चेहरे के...
    अपने चेहरे के आकार के हिसाब से अपने बालों के लिए लंबाई चुनना: आपके बालों की लंबाई भी आपके चेहरे की नजर आने वाली लंबाई और चौड़ाईं को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसी लंबाई चुनें, जो आपके चेहरे के आयामों को संतुलित करती हो।[९]
    • राउंड और स्क्वेर शेप वाले चेहरों के ऊपर लंबे, स्ट्रेट बाल बहुत अच्छे लगते हैं, क्योंकि ये चेहरे की लंबाई को बढ़ा देते हैं और चौड़ाई को कम कर देते हैं।
    • ज्यादा घने बालों के साथ शॉर्ट कट, जैसे कि पिक्सी कट (pixie cut), छोटे चेहरे को भी बढ़ा सकते हैं और आंखों और गाल की ओर ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।
    • ठुड्डी-की लंबाई या कंधे-तक की लंबाई वाले बॉब कट जैसे मीडियम से शॉर्ट कट, लंबे चेहरे को छोटा दिखा सकते हैं और चेहरे में भरापन भी दर्शा सकते हैं। ये ओवल और ओब्लोंग चेहरे के हिसाब से एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने चेहरे के...
    अपने चेहरे के आकार के हिसाब से सामने आने वाले बालों (बैंग) को स्टाइल करें: आपके चेहरे पर किस तरह से सामने आने वाले बाल अच्छे लगेंगे (या आप पर ये बिल्कुल भी नहीं अच्छे लगेंगे), ये पता लगाने में आपका चेहरे का आकार एक अहम भूमिका अदा करता है। इन लटों के बारे में विचार करते वक़्त, इन बातों का ध्यान रखें:[१०]
    • लंबी, उड़ती हुई लटें (बैंग), जो आपके माथे पर ए (A) शेप में गिरती हैं-वो आपके स्क्वेर शेप के चेहरे के लुक को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।
    • साइड-स्वेप्ट बैंग कई तरह के चेहरों पर खूब फबती हैं, जिसमें राउंड, हार्ट-शेप्ड और ओवल या ओब्लोंग शेप भी शामिल हैं।
    • ब्लंट, लॉन्ग, स्ट्रेट-बैंग आपके सँकरे माथे को बड़ा दिखा सकती हैं और ये लंबे चेहरे की लंबाई को भी कम दर्शाने में मदद कर सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप ग्लासेस...
    अगर आप ग्लासेस (चश्मे) पहनते हैं, तो अपने चेहरे के आकार के अनुसार ऐसा एक फ्रेम चुनें, जो आपके चेहरे को बैलेंस कर सके: ग्लासेस भी आपके चेहरे के लुक को थोड़ा सा प्रभावित करते हैं। अगर आप ग्लासेस पहनते हैं, तो एक ऐसा फ्रेम चुनें, जो आपके चेहरे के आकार को और बड़ा दिखाने की बजाय, उस पर एकदम अच्छा दिखे। जैसे कि:[११]
    • अपने ओवल चेहरे के बैलेंस को एक ऐसे फ्रेम से मेंटेन करें, जो आपके चेहरे की चौड़ाई से मेल खाता हो।
    • अगर आपका चेहरा हार्ट-शेप्ड है, तो अपने चेहरे के ऊपरी आधे भाग की चौड़ाई को कम करने के लिए, हल्के-रंग के या फिर बिना रिम के फ्रेम का इस्तेमाल करें। आप अगर चाहें तो ऐसे फ्रेम्स भी चुन सकते हैं, जो नीचे की तरफ ज्यादा चौडे हों।
    • ओब्लोंग या रेक्टेंगुलर जैसे लंबे चेहरे के लिए, कम ऊंचाई वाले चौडे फ्रेम्स, जिसमें चौड़ाई को बढ़ाने लायक कुछ डिज़ाइन हो, चुनें।
    • ऐसे चेहरे जो ऊपर की तरफ से संकरे होते हैं, जैसे कि ट्रायएंगुलर चेहरे, उनके लिए ऐसे फ्रेम्स चुनें, जो ऊपर से चौड़े हों, जैसे कि कैट-आइ फ्रेम।
    • छोटे, चौड़े आकार के चेहरे, जैसे कि स्क्वेर या ओवल आकार के लिए संकरे फ्रेम्स को चुनें। कर्व वाले फ्रेम्स ज़्यादातर एंगुलर चेहरों के ऊपर अच्छे दिखते हैं और एंगुलर फ्रेम्स, राउंड आकार के चेहरे पर अच्छे दिखते हैं।
    • एंगुलर डायमंड चेहरे के आकार को अच्छा बनाने के लिए ओवल फ्रेम्स चुनें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मेकअप की मदद...
    मेकअप की मदद से भी अपने चेहरे को और भी खूबसूरत बनाएँ: अगर आप मेकअप लगाती हैं, तो इसे कुछ इस तरह से इस्तेमाल करें, जो आपके चेहरे के आयाम को सजाए और इसके सबसे अच्छे फीचर्स को उभार सके। जैसे कि:[१२]
    • गालों के उभरे हुए भाग (एप्पल) पर ब्लश लगाकर और इसे टेंपल की तरफ ब्लेन्ड करते हुए, ओब्लोंग चेहरे में चौड़ाई एड करें। हेयरलाइन और जॉलाइन पर ब्रोंजर लगाकर इसकी लंबाई कम करें।
    • हार्ट-शेप्ड चेहरे में माथे की चौड़ाई को कम दिखाने के लिए ब्रोंजर का इस्तेमाल करें।
    • चेहरे के पूरे बाहरी हिस्से पर और चीकबोन्स के नीचे के हिस्से में ब्रोंजर लगाकर अपने राउंड-शेप्ड चेहरे को एक आकार दें। चेहरे के मुख्य भाग (माथे के बीच का भाग, नाक का उभरा हुआ हिस्सा, गालों का ऊपरी हिस्सा और ठुड्डी) को हाइलाइट करें।
    • माथे, टेंपल्स और जॉलाइन (jawline) को आकार देते हुए स्क्वेर शेप चेहरे को निखारें और गालों पर हाईलाइटर न लगाएँ।
    • ऐसे चेहरे, जिनमें माथे का आकार संकरा हो, जैसे कि डायमंड और ट्रायएंगल्स, इनमें आइब्रो के बीच में छोटी सी जगह देने की वजह से, चेहरे के ऊपरी भाग में एक चौड़ाई बढ़ जाने का भ्रम नजर आएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

चेहरे के बेसिक आकार को पहचानना (Recognizing the Basic Face Shapes

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चेहरे के उभारों...
    चेहरे के उभारों को महसूस करके ओवल शेप चेहरे की पहचान करें: अगर आपका चेहरा ओब्लोंग है, लेकिन ये माथे से जॉ तक उभरा हुआ है, तो आपका चेहरा ओवल-शेप का हो सकता है। ओवल चेहरों की लंबाई, इसकी चौड़ाई से लगभग1 ½ गुना होती है।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चीकबोन्स के बीच...
    चीकबोन्स के बीच में मौजूद चौड़ाई को देखकर राउंड शेप चेहरे की पहचान करें: राउंड शेप चेहरों में गोलाकार माथे और जॉलाइन होने के साथ ही ये चीकबोन्स पर ज्यादा चौड़े होते हैं। राउंड शेप चेहरे को समझने का एक और तरीका ये है, कि इनकी लबाई (हेयरलाइन से चिन तक की लंबाई) अक्सर ही इनकी चौड़ाई (चीकबोन्स से चीकबोन्स तक) के बराबर ही होती है।[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हार्ट-शेप चेहरे का...
    हार्ट-शेप चेहरे का पता लगाने के लिए चेहरे में चौड़े माथे और संकरी जॉ की जांच करें: हार्ट शेप चेहरे में माथे बहुत ज्यादा चौड़े होते हैं और चिन तक आते-आते चौड़ाई कम होती जाती है। इस शेप में माथा चीकबोन्स से ज्यादा चौड़ा होता है और इस आकार की जॉ (जबड़ा), चीकबोन्स और माथे से भी संकरा होता है।[१५]
    • इस तरह के चेहरे अक्सर ही नुकीली चिन वाले हुआ करते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डायमंड-शेप चेहरे को...
    डायमंड-शेप चेहरे को पहचानने के लिए माथे और जॉलाइन के आकार पर ध्यान दें: अगर आपका चेहरा लंबा है, चीकबोन्स पर काफी चौड़ा है और माथे और चिन की तरफ संकरा है, तो आपका चेहरा डायमंड शेप हो सकता है।[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गोलाकार जॉलाइन (jawline)...
    गोलाकार जॉलाइन (jawline) को और माथे को देखकर ओब्लोंग चेहरे की पहचान करें: ओब्लोंग चेहरे काफी लंबे होते हैं, लेकिन ये ऊपर से नीचे तक गोल भी होते हैं। ये चीकबोन्स पर और जॉलाइन पर ठीक एक समान चौड़े होते हैं।[१७]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 चौड़ी जॉलाइन और...
    चौड़ी जॉलाइन और माथे को देखकर स्क्वेर शेप चेहरे की पहचान करें: स्क्वेर चेहरे में अक्सर ही ऐसी जॉ (जबड़ा) होती है, जो चीकबोन्स के बराबर या इससे ज्यादा चौड़े होते हैं। स्क्वेर शेप चेहरे में आमतौर पर चौड़ा माथा होता है। जॉ और चिन के बीच की ढलान एकदम आम हिसाब की होती है और इनकी ठुड्डी एकदम नुकीली या उभरी हुई होने की बजाय जरा सी चौड़ी होती है।[१८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर लंबे चेहरे में स्क्वेर जॉलाइन मौजूद है: राउंड शेप चेहरे की तरह ही, स्क्वेर शेप चेहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग एक-जैसी ही होती है। अगर आपका चेहरा, स्क्वेर जॉ (जबड़े) वाला है, तो आपका चेहरा स्क्वेर होने की बजाय एक रेक्टेंगल चेहरा हो सकता है।[१९]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी बड़ी और...
    अपनी बड़ी और चौड़ी जॉलाइन को देखकर पता लगाएँ कि आपका चेहरा ट्रायएंगलर है: स्क्वेर जॉलाइन, एक ट्रायएंगलर चेहरे का गुण भी हो सकती है। अगर आपका माथा और चीकबोन्स, आपकी जॉलाइन से संकरा है, तो आपका चेहरा ट्रायएंगलर है।[२०]

सलाह

  • चेहरे के आकार पर मौजूद कुछ लेखों में अक्सर इस बात का उल्लेख किया जाता है, कि कौन सा आकार “मानक (ideal)” या “सबसे आकर्षक” होता है। हालांकि इस तरह के जजमेंट्स पूरी तरह से व्यक्तिपरक होते हैं। चेहरे का ऐसा कोई आकार नहीं है, जो दूसरे आकार से किसी भी मायने में बेहतर है।
  • आप चाहे अपने चेहरे का माप ही क्यों न ले रहे हों, लेकिन फिर भी अपने चेहरे का आकार का एकदम सटीक पता नहीं लगाया जाता। आपका अपना जजमेंट इस्तेमाल करें और अपने चेहरे के लिए सही आकार का निर्णय करें।
  • सबसे अच्छा दिखने के लिए, अपने लिए एक हेयर स्टाइल औए मेकअप चुनते वक़्त हमेशा ही अपने चेहरे के आकार को ध्यान में लेकर चलें। हैट या ग्लासेस जैसी एक्सेसरीज चुनते वक़्त भी अपने चेहरे के आकार को ध्यान में लेकर चलें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Anjuli Yera, MD
सहयोगी लेखक द्वारा:
सर्टिफाइड प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Anjuli Yera, MD. डॉ. अंजुली येरा वेस्ट पाम बीच, FL में स्थित एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं। 15 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये मेकअप कलात्मकता, एयरब्रश एप्लिकेशन और ब्राइडल और वेडिंग पार्टी मेकअप में माहिर हैं। इनके काम को St. Louis Bride, STL Today में, साथ में Miami Times में दर्शाया गया है। इन्हें WeddingWire Couples’ Choice Award, Best of The Knot Award, और Thumbtack पर Top Pro Status अवार्ड मिला है। इसके अलावा, वर्ष के ट्रेंड्स को कवर करने के लिए अंजुली को KSDK’s, 'Show Me St. Louis' के लिए आमंत्रित किया गया। अंजुली एक खुद से सीखी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने Artistry Makeup Academy से बाद में ट्रेनिंग प्राप्त की। यह आर्टिकल १,०६,५६३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०६,५६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?