कैसे सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स नष्ट करिए

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हर महीने आपको कोई न कोई ऐसा डॉक्युमेंट मिलता है जिसमें सेंसिटिव जानकारी होती है। हो सकता है, कि यह बैंक स्टेटमेंट हो, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट हो, पे स्टब हो, या कोई रसीद हो। हो सकता है, कि आप किसी सरकारी एजेंसी के लिए काम कर रहे हों, या किसी ऐसी कंपनी से डील (deal) कर रहे हों, जिसके पास गोपनीय जानकारी होती है। ऐसे काग़ज़ों को ट्रैश में फेंकने से, वे ताक-झांक करने वाली निगाहों से नहीं बच सकेंगे। आपकी जानकारी का अवैध या अनैतिक इस्तेमाल न हो सके, इसके लिए इससे कहीं अधिक, सम्पूर्ण रूप से नष्ट करना आवश्यक है।


विधि 1
विधि 1 का 4:

सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स को पल्प (pulp) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डॉक्युमेंट्स को बड़े ट्रैश-कैन में डालिए:
    आप एक इतना बड़ा कंटेनर लेना चाहेंगे, जिसमें आसानी से वे सभी डॉक्युमेंट्स और लिक्विड आ सके, जिसे आप पल्प बनाना चाहते हैं। इसके अलावा उस कंटेनर का मैटीरियल (material) इतना मज़बूत होना चाहिए कि ब्लीच और पानी के संपर्क में आने पर, वो न तो बिगड़े और न ही उस का आकार खराब हो। चूंकि आपको डॉक्युमेंट्स को डिज़ोल्व (dissolve) करने के लिए लगभग 22 लीटर लिक्विड की ज़रूरत पड़ेगी, इसलिए बेहतर यह होगा कि वो 30 लीटर का या उससे बड़ा हो। इससे आपको डॉक्युमेंट्स को उसमें मिलाने के लिए काफ़ी जगह मिल जाएगी। वैसे प्लास्टिक के ट्रैश-कैन इसके लिए ठीक रहते हैं और ये डाइल्यूट (dilute) किए हुये ब्लीच का प्रभाव भी सहन कर सकते हैं।[१]
    • बड़े प्लास्टिक ट्रैश-कैन आसानी से इमारती सामान बेचने वाली दुकानों पर या बड़ी दुकानों पर मिल सकते हैं। वैसे इनको ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है।
    • डॉक्युमेंट्स अगर किन्हीं एनवेलोप्स (envelopes) या पैकेजेज़ में हों तो उनको उनमें से निकाल दीजिएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लगभग आधा गैलन (2 लीटर) ब्लीच डालिए:
    बहुत से स्टोर्स में 8.25% कन्सेंट्रेशन वाला ब्रांड नाम वाला या जेनेरिक (generic) ब्लीच मिल सकता है; जो कि आपके काम के लिए बिलकुल ठीक होगा।[२] ब्लीच की मदद से काग़ज़ ब्रेक-डाउन हो जाता है। आम तौर पर काग़ज़ को रीसाइकल करने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले ब्लीच से इंक के कलरेंट्स (colorants) भी नष्ट हो जाते हैं।[३] इस प्रकार से आपके डॉक्युमेंट्स में यदि कोई बहुत गोपनीय जानकारी होगी तो उसका नष्ट होना भी सुनिश्चित हो जाएगा।
    • ब्लीच बहुत खतरनाक केमिकल है तथा यदि उसको सुरक्षित ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, तब उसके कारण गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं। कोशिश करिए कि वो आपकी त्वचा और आँखों से न छूये; उसे सांस में भी अंदर लेने से बचिए। उसको - अमोनिया या टॉइलेट बाउल क्लीनर – जैसे केमिकल्स से मिलाने पर, उसमें से टॉक्सिक, और संभावित रूप से प्राणघाती धुआँ निकल सकता है।[४]
    • सलाह तो यह है, कि जब आप ब्लीच का काम कर रहे हों, तब पूरी बांह के कपड़े, पैंट, बंद टो वाले जूते पहनें और अपनी आँखों पर भी कोई कवर लगा लें।[५]
    • अगर आप ग़लती से इस मिश्रण को पी जाएँ तब तुरंत एक छोटा ग्लास पानी या दूध पी लीजिये। इसके अलावा ज़हर नियंत्रण वाली स्थानीय संस्था को भी फ़ोन से सूचित करिए।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इसमें 5 गैलन (19 लीटर) पानी मिलाये:
    हालांकि इस मिश्रण में, ब्लीच, केमिकल के रूप में अधिक हानिकारक (और मज़बूत) हिस्सा होता है, मगर साधारण पानी भी बहुत काम करता है। जब काग़ज़ पूरी तरह से सैचुरेट (saturate) हो जाएगा, तब आप उसे ऐसे पल्प के रूप में बदल सकते हैं, जिसे पहचाना नहीं जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डॉक्युमेंट्स को ब्लीच...
    डॉक्युमेंट्स को ब्लीच वाले पानी में पुश (push) कर दीजिये: सभी डॉक्युमेंट्स को डूब जाना चाहिए ताकि वे पूरी तरह से सैचुरेट हो जाएँ और उनका ब्रेक डाउन हो सके। अगर आपके डॉक्युमेंट्स अधिक हों और लिक्विड कम हो तब आप इन दो में से, कोई एक चीज़ कर सकते हैं: या तो आप छोटे-छोटे बैचेज़ में काम करिए, या कोई बड़ा कंटेनर ले लीजिये। अगर आप दूसरा विकल्प चुनते हैं, तब ध्यान रखिएगा कि मैच करने के लिए आपको ब्लीच और पानी के मिश्रम के अनुपात को बढ़ाना पड़ेगा।
    • डॉक्युमेंट्स को लिक्विड के अंदर धकेलने के लिए नंगे हाथों का इस्तेमाल मत करिएगा। इससे आपकी त्वचा को बहुत नुकसान हो सकता है। उसकी जगह आप पेंट टर्बाइन मिक्सर, झाड़ू आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं या रबर के लंबे दस्ताने पहन सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि आपके पास 30 लीटर का प्लास्टिक बिन है जिसमें 22 लीटर लिक्विड भरा है। अगर आपके पास इससे अधिक डॉक्युमेंट्स हैं, तब 90 लीटर वाला बिन ख़रीद लीजिये, और तब आपको 6 लीटर ब्लीच और 57 लीटर पानी इस्तेमाल करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डॉक्युमेंट्स को उसमें 24 घंटे पड़ा रहने दीजिये:
    24 घंटे तक ब्लीच-पानी के सोल्युशन में पड़े रहने से आपके सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स भली भांति ब्रेक डाउन कर जाएँगे और उनका पल्प बनाना आसान होगा। अगर परिस्थिति एमर्जेंसी की हो तथा डॉक्युमेंट्स को इससे जल्दी नष्ट करना हो, तब यहाँ लिस्ट किए गए अन्य तरीके इस्तेमाल करके देखिये।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डॉक्युमेंट्स को पेंट...
    डॉक्युमेंट्स को पेंट टर्बाइन मिक्सर से ब्लेन्ड करिए: 24 घंटे इंतज़ार करने के बाद, डॉक्युमेंट्स मुलायम हो चुके होंगे और उनका रंग भी उड़ चुका होगा। इलेक्ट्रिक मिक्सर का इस्तेमाल करके, काग़ज़ को तब तक ब्लेन्ड करिए जब तक कि वह नरम, मैश (mash) न बन जाये।
    • अगर किसी भी समय आपको पल्प में हाथ डाल कर उसके कंटेंट्स को चेक करने की ज़रूरत हो, तब त्वचा में एक्स्पोज़र बचाने के लिए, हमेशा अपने हाथों में रबर या नाइट्राइल (nitrile) के दस्ताने पहने रहिए।[७]
    • ब्रूमस्टिक्स, छड़ियाँ, डंडे, या कोई भी लंबे हैंडल वाले टूल्स बढ़िया तरीके से ये काम कर सकते हैं। कोई भी चीज़ जो कंटेनर की गहराई में जा कर मिश्रण को हिला-डुला सके और काग़ज़ की गुठलियों को तोड़ सके, उससे काम चल सकता है।
    • पल्प को छान लीजिये और देखिये कि कहीं कोई बड़े क्लंप्स (clumps) तो नहीं एकत्र हो गए हैं। अगर कोई ऐसे टुकड़े हों जहां अभी भी जानकारी को पढ़ा जा सकता हो, तब उनको हाथों से फाड़ दीजिये और मिलाना ज़ारी रखिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 इसको धूप में सूखने डाल दीजिये:
    पल्प को अगर यूं ही बैग में डाल दिया जाएगा, तब उसमें से लीक होने की संभावना रह जाती है, और शायद कूड़ा ले जाने वाला इसको ले जाने से इंकार कर देगा। इसकी जगह पर, पल्प को एक प्लास्टिक टार्प (tarp) पर डाल दीजिये और उसे उसकी सतह पर ईवेनली (evenly) फैला दीजिये। इस पल्प को फेंकने से पहले, इसे अच्छी तरह से सूख जाने दीजिये।
    • कुछ लोग इस सूखे हुये पल्प का इस्तेमाल अपने घर के बग़ीचे में मल्च (mulch) की तरह से करते हैं। वैसे, अगर आपका इरादा भी यही करने का हो, तब पल्प बनाने की प्रक्रिया के दौरान, ब्लीच का इस्तेमाल मत करिएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पल्प का निस्तारण करना:
    सूखे हुये पल्प को गार्बेज बैग्स में भर कर नियमित कूड़े के साथ फेंका जा सकता है। कोई भी व्यक्ति, जो आपके कूड़े की छानबीन करता है – जैसे कि पहचान चुराने वाले – उन्हें आपके पल्प किए हुये डॉक्युमेंट्स में काम का कुछ भी सामान नहीं मिलेगा। पल्प को कम्पोस्ट भी किया जा सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स को जला देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घर से बाहर एक फ़ायर पिट बनाइये:
    डॉक्युमेंट्स को जलाने के लिए स्टैण्डर्ड फ़ायर पिट्स बढ़िया होते हैं क्योंकि वे धरती से ऊपर होते हैं और उनके ऊपर ढक्कन भी होता है। इसके कारण उसमें हवा का बहाव बेहतर होता है, और आपके डॉक्युमेंट्स और भी पूरी तरह से जलाए जा सकते हैं। इसके अलावा, इसके कारण आपके डॉक्युमेंट्स के टुकड़े आग के कारण उड़ कर इधर उधर भी नहीं जा पाते हैं।
    • यह जान लीजिये कि अधिकांश जगहों पर, रेज़िडेन्शियल इलाके में और शहरों में, खुले में कूड़ा जलाना प्रतिबंधित होता है। कुछ जगहों पर तो आपको इसके लिए परमिट की आवश्यकता भी हो सकती है। अपने शहर के विशिष्ट रेगुलेशन्स के बारे में इन्टरनेट पर अथवा स्थानीय कार्यालय से “खुले में जलाने के नियम” पता कर लीजिये।
    • एक अन्य विकल्प प्रोफ़ेशनल बर्न केजेज़ (professional burn cages) होते हैं। ये धातु के बने हुये केजेज़ होते हैं, जो आउटडोर इन्सिनीरेटर (incinerator) का काम करते हैं।
    • एक अन्य विकल्प होता है, बर्न बैरेल: 55 गैलन वाले स्टील ड्रम बैरल एक अन्य सामान्य चीज़ हैं, जिनमें से डॉक्युमेंट्स के टुकड़े उड़ कर बाहर नहीं जा पाएंगे। मगर इसके इस्तेमाल का सुझाव नहीं दिया जा सकता क्योंकि इसमें से हानिकारक टॉक्सिन निकलते हैं और कुछ राज्यों में इनका इस्तेमाल प्रतिबंधित भी हो सकता है।
    • वैसे अलग-अलग काग़ज़ों को कास्ट आयरन के बाथ टब में जलाना भी एक सुरक्षित तरीका हो सकता है। बस यह सुनिश्चित कर लीजिये कि टब के बॉटम में कोई प्लास्टिक की बनी चीज़, जैसे कि प्लास्टिक के फ़ूट ग्रिप्स (foot grips) आदि न हों। ऐसा करने से, अगर बात बिगड़ कर हाथ से निकालने भी लगेगी तब आपके पास एक टब तो होगा ही जिसमें ज़रूरत पड़ने पर पानी भरा जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आग जलाइए
    : आम तौर पर, अगर आप किंडलिंग (kindling) (लकड़ी के छोटे टुकड़ों को जलाना जो आसानी से आग पकड़ते हैं) और काग़ज़ से शुरू करेंगे तो आग जलाना आसान होगा। आप आग शुरू करने के लिए सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब किंडलिंग सुलग जाये तब उसमें धीरे-धीरे लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े तब तक डालते रहिए जब तक कि आग अच्छी तरह से जलने न लगे।
    • अपनी सुरक्षा के लिए यह ध्यान रखना होगा कि आग के आसपास कोई जल उठने वाली झाड़झंखाड़, काग़ज़ या आसानी से जल सकने वाला सामान न हो। इस गारंटी के लिए कि आग कहीं दुर्घटनावश फ़ायर पिट के बाहर न फैल जाये, उसके पेरीमीटर (perimeter) पर रेत डाल दीजिये। इसके अलावा यह भी सुझाव है कि फ़ायरपिट के चारों ओर पत्थर रख दिये जाएँ।
    • अगर आग अच्छी तरह से न जल रही हो, तब थोड़े लाइटर फ़्लूइड का इस्तेमाल करिए। यह ध्यान रखिएगा कि न तो आप पूरी शीशी उसके अंदर डाल दें और न ही एक बार में बहुत अधिक लाइटर फ़्लूइड को आग में स्प्रे कर दें। ऐसा करने से उसमें एक बड़ा विस्फोट हो सकता है या तेज़ लपटें उठ सकती हैं जिनके कारण आपको चोट लग सकती है। अपने चेहरे, सीने और हाथों को लपट से झुलस जाने से बचाने के लिए जब आप लाइटर फ़्लूइड का स्प्रे कर रहे हों, तब आग से और भी दूर खड़े रहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स को आग में डालिए:
    पूरा ढेर एक साथ मत डाल दीजिये; क्योंकि इससे यह संभावना हो जाती है कि कुछ काग़ज़ों के टुकड़े, मतलब जानकारी, किनारे पर गिर पड़ें। उनका पूरी तरह से जलना सुनिश्चित करने के लिए, धातु के चिमटे से पकड़ कर एक-एक काग़ज़ को जलाइए। जब आग कुछ समय तक जल चुकेगी, तब उसका एक स्थाई हार्ट (heart) (बीच में जलते हुये अंगारे) होगा। स्थाई हार्ट होने से आप उसमें अनेक डॉक्युमेंट्स को एक साथ डाल सकते हैं, बस उनके ऊपर लकड़ियाँ डाल कर उनको सुरक्षित कर दीजिये।
    • जब जला रहे हों, तब उचित वेंटीलेशन (ventilation) बहुत महत्वपूर्ण होता है, न केवल इसलिए कि आप धुआँ सांस से अंदर न खींच लें, बल्कि इसलिए भी कि डॉक्युमेंट्स पूरी तरह से और उचित तरीके से जल सकें। फ़ायर पिट की खुली हुई जाली इसी को सुनिश्चित करती है; और इसके साथ वह यह भी सुनिश्चित करती है कि आप एक बार में एक निश्चित मात्रा में ही काग़ज़ अंदर डालें।
    • यह देखते रहिए कि डॉक्युमेंट्स का कोई भी हिस्सा उड़ कर आग से बाहर न चला जाये। हो सकता है कि छोटी सी जानकारी जो उड़ कर बाहर चली गई हो, वही वो मूल्यवान जानकारी हो जिसकी ज़रूरत दूसरे लोगों को हो।
    • सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स को अन्य रद्दी काग़ज़ों के साथ जलाइए। क्योंकि अगर ग़लती से कोई हिस्सा जलने से बच जाएगा तब बचे हुये रद्दी काग़ज़ के कारण कोई भी जो उसको पढ़ने की कोशिश करेगा, वो उलझन में पड़ जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 राख की जांच करिए:
    जब आपको लगे कि सब कुछ जल चुका है और आग बुझ गई है, तब राख को उलट-पलट कर देखिये कि कोई बिना जला हुआ काग़ज़ तो नहीं है। इसको देखने का सबसे आसान तरीका यह है कि जो काग़ज़ जला नहीं होगा, उसका सफ़ेद हिस्सा चमकता रहेगा। वैसे, उन टुकड़ों का भी ध्यान रखिएगा जो जल कर मटमैले तो हो गए हों मगर जिनकी लिखावट को अभी भी पढ़ा जा सकता हो। इनको भी और जलाने की आवश्यकता होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बचे हुये टुकड़ों को जला दीजिये:
    सभी सेंसिटिव अवशेषों को इकट्ठा करके किसी सुरक्षित, बंद जगह रख दीजिये जहां से आप उनको तब निकाल सकें, जब आप अगली बार आग जलाएँ। सुरक्षात्मक फ़ायर दस्ताने, या लंबे धातु के चिमटों का इस्तेमाल करके डॉक्युमेंट्स के टुकड़ों को आग के बीच में खिसका दीजिये।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 राख को बिखरा दीजिये:
    आग के बुझने और राख के अच्छी तरह से ठंडा होने का इंतजार करिए। बेलचे का इस्तेमाल करके, उसको किसी ऐसे बैग में भर लीजिये, जो फटे नहीं। अगर आपके घर में यार्ड (yard) हो तब राख को अपने यार्ड में ईवेनली बिखरा दीजिये।
    • यह भी संभव है कि कुछ राख का इस्तेमाल कम्पोस्ट यूनिट में भी कर लिया जाए (बशर्ते कि आपने आग के लिए लाइटर फ़्लूइड का इस्तेमाल न किया हो)।[८]
    • राख को बग़ीचे में पौधों के आसपास डालने से स्लग्स (slugs) और स्नेल्स (snails) के आने में कमी आती है। #*हार्डवुड पेड़ों के आधार पर राख डालने से भी लाभ होता है।[९]
विधि 3
विधि 3 का 4:

सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स को श्रेड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्रॉसकट श्रेडर ले लीजिये:
    जब बात सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स को श्रेड करने की हो, तब बेहतर होता है कि (बेसिक स्ट्रिप कट श्रेडर के स्थान पर), क्रॉसकट श्रेडर का इस्तेमाल किया जाये, क्योंकि इससे काग़ज़ की और भी पतली स्ट्रिप्स उत्पन्न होती हैं। इससे आपकी उन जानकारी-चोरों से बचत होती है, जो स्ट्रिप्स की मदद से पूरे पेज का पुनर्निर्माण कर सकते हैं। ऐसी मशीन चुनिये जो 1/32 इंच या उससे भी पतली स्ट्रिप्स बनाएँ और जिनमें ½ इंच पर क्रॉस कट हो।
    • पेपर श्रेडर कसी भी स्टेशनरी का सामान बेचने वाली दुकान पर मिल सकते हैं, और काटने के पतलेपन के अनुसार इनकी छह सुरक्षा श्रेणियाँ होती हैं। एक सबसे चौड़े कट वाली होती हैं; तथा छह सबसे पतले, तथा टॉप सीक्रेट सरकारी डॉक्युमेंट्स के लिए भी ये एप्रूव्ड हैं। सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स के लिए 4 (1/16 * 5/8”) से नीचे किसी की भी सलाह नहीं दी जा सकती।[१०]
    • अधिकांश दफ्तरों में पेपर श्रेडर्स या रिकॉर्ड नष्ट करने वाली सेवाएँ होती हैं। अपने ऑफिस मैनेजर से पूछ लीजिये कि क्या आप अपने डॉक्युमेंट्स को नष्ट करने के लिए ला सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डॉक्युमेंट्स को श्रेड करिए:
    जब आपके पास कोई संतोषजनक श्रेडर हो, तब अपने सभी डॉक्युमेंट्स को बारी बारी से मशीन के मुंह के पास लाइये और उन्हें श्रेड करना शुरू कर दीजिये। जब तक आपके सभी डॉक्युमेंट्स श्रेड न हो जाएँ, तब तक करते रहिए। अगर आपके डॉक्युमेंट्स इतने अधिक हों कि मशीन उनको एक बार में न ले सकती हो, तब आगे बढ्ने से पहले मशीन में से काग़ज़ के रिबंस (ribbons) को निकाल दीजिये।
    • अपने हाथ या अपनी उँगलियों को श्रेडर के मुंह के सीधे कांटैक्ट में मत रखिए। डॉक्युमेंट को एक सिरे से पकड़िए ताकि आपके और मशीन के मुंह के बीच में दूरी रहे। जब श्रेडर काग़ज़ को अपनी पकड़ में ले ले, तब डॉक्युमेंट को छोड़ दीजिये। अपने हाथों की सुरक्षा का ध्यान सबसे पहले रखिए।
    • पारंपरिक श्रेडर्स (जो काग़ज़ को स्ट्रिप्स में काटते हैं) से कटे हुये काग़ज़ों को एक साथ जोड़ा जा सकता है। हाथ से फाड़ना भी कोई बढ़िया तरीका नहीं है, खास तौर से छोटे डॉक्युमेंट्स के लिए (किसी व्यक्ति का सोशल सिक्यूरिटी नंबर जानने के लिए 2 सेंटीमीटर का आवश्यकता होती है)।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टुकड़ों को अलग-अलग बैग्स में छाँट लीजिये:
    उनको ऐसे छोटे टुकड़ों में बांटने के अलावा, जिनको पहचाना न जा सके, ये एक और सुरक्षा उपाय है। किसी भी डॉक्युमेंट के हिस्सों को अलग अलग बैग्स में रखिए। इस प्रकार चोरों को सारी जानकारी एक ही बैग में नहीं मिलेगी और उनको उसे पाने के लिए सब कुछ खंगालना पड़ेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इनका निस्तारण निर्धारित दिन ही करिए:
    अगर आपके घर/व्यवसाय से कूड़ा मंगलवार को उठाया जाता है, तब इसको बुधवार को बाहर मत रखिए। आप चाहेंगे कि कूड़े के उठाए जाने और उसे बाहर रखे जाने के बीच कम से कम समय रहे। सबसे अच्छा तो यही होगा कि आप उसे अंदर ही रखें, तथा इकट्ठा करने वाले कर्मचारी की आगमन से ठीक पहले ही उसे बाहर लाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

डिजिटल डॉक्युमेंट्स को नष्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डॉक्युमेंट्स को डिलीट कर दीजिये:
    अपने हार्ड ड्राइव पर उन सभी फ़ाइल्स को लोकेट कर लीजिये जिनमें सेंसिटिव डेटा हो। राइट क्लिक करके उनको ट्रैश में डाल दीजिये। अपने ट्रैश को खाली कर दीजिये। अगर आपको ऐसा कोई खतरा महसूस न होता हो कि कोई और अधिक एड्वान्स्ड तकनीक का इस्तेमाल करके इस डेटा को रिट्रीव (retrieve) कर लेगा, तब यह एक स्वीकार्य और सरल तरीका है। मगर, “डिलीट की हुई” फ़ाइल्स को निकालने के बहुत सारे तरीके हैं, क्योंकि बाज़ार में बहुत सारे फाइल रिकवरी प्रोग्राम उपलब्ध हैं।[११]
    • अगर आपको ऐसा कोई जोखिम हो कि कोई दूसरा सेंसिटिव जानकारी रिकवर करने की कोशिश करेगा, तब इस तरीके का इस्तेमाल मत करिए।
    • इस तरीके का इस्तेमाल तब भी मत करिए जबकि आपको लगता हो कि इसका इस्तेमाल आपको नुकसान या कष्ट पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हार्ड ड्राइव को ओवरराइट कर दीजिये:
    आपकी हार्ड ड्राइव पर समस्त जानकारी बाइनरी नंबर्स: 1 और 0 में रीप्रेजेंट की जाती है। यह कंप्यूटर की भाषा है। ओवरराइट करने वाले प्रोग्राम – जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं - आपकी सारी जानकारी को देखते हैं और आपके हार्ड ड्राइव की सारी जानकारी को 1 और 0 की रैंडम स्ट्रिंग्स (random strings) में बदल देता है। अगर आप यह तरीका चुनने का निर्णय करते हैं, तब यह समझ लीजिये कि यह सेमी-परमानेंट है और इस डेटा को फिर रिकवर करना असंभव है।
    • अधिकांश ओवरराइट करने वाले प्रोग्राम आपके डेटा पर अनेक “पासेज़ (passes)” करते हैं। यूएस सरकार द्वारा तीन पासेज़ स्टैण्डर्ड माने जाते हैं।[१२]
    • आप जो भी सूचना प्रीज़र्व (preserve) करना चाहते हैं, उसका बैकअप किसी एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव पर ले लीजिये।
    • Eraser जैसे प्रोग्राम भी हैं जो आपको मैनुअली कुछ विशिष्ट फ़ाइल्स को ओवरराइट करने देते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हार्ड ड्राइव को डीगौस (Degauss) करिए:
    डीगौसिंग का मतलब होता है (हार्ड ड्राइव को) मैगनेट आधारित टेक्नॉलॉजी से एक्स्पोज़ करना अर्थात हार्ड ड्राइव को किसी शक्तिशाली मैग्नेटिक फ़ील्ड से एक्स्पोज़ करना जिससे डेटा नष्ट हो जाये। आदर्श रूप से, इससे डिवाइस का मैग्नेटिक चार्ज पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और उसे इस्तेमाल करना असंभव हो जाएगा। अपना डीगौसर खरीदने पर, वह करीब तीन लाख रुपये का पड़ेगा।[१३] हालांकि इसको किराये पर लिया जा सकता है या भुगतान करके Securis जैसी किसी आईटी कंपनी की सेवाएँ भी ली जा सकती हैं।
    • हालांकि ओवरराइटिंग को रिवर्स किए जाने की संभावना रहती है, मगर डीगौसिंग से स्थाई हानि होती है, और कोई भी डेटा रिकवर नहीं किया जा सकता है। आप जो भी प्रीज़र्व करना चाहते हों उसका बैकअप बेशक किसी एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव पर या क्लाउड स्टोरेज पर ले लीजिये।
    • अगर आपके पेसमेकर लगा हो, तब डीगौसर का संचालन मत करिएगा, क्योंकि उससे इस महत्वपूर्ण मेडिकल ईक्विपमेंट को नुकसान पहुँच सकता है।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हार्ड ड्राइव को भौतिक रूप से नष्ट कर दीजिये:
    नष्ट करने का सबसे सम्पूर्ण तरीका उसका भौतिक विनाश ही है। हथौड़ी से तोड़ना, आग में जलाना, और ड्रिल करना स्वीकार्य तरीके हैं। आप चाहे जो भी तरीका चुनें, पहले हार्ड ड्राइव को किसी भी बाह्य फ्रेमवर्क से निकालिए। अगर हथौड़े से पीट रहे हों, तब सबसे अधिक बल हार्ड ड्राइव के ऊपर लगाइए। अगर आप ड्रिल कर रहे हों, तब यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप ड्राइव के आरपार कई छेद ड्रिल कर लें। अगर उसे जला रहे हों (जैसे कि ब्लो टॉर्च से) तब हार्ड ड्राइव को पूरी तरह से पिघला दीजिये।
    • जब आप ब्लो टॉर्च का इस्तेमाल कर रहे हों, तब तापरोधी दस्ताने पहनिए और चेहरा ढकने के लिए प्रोटेक्टिव फेस शील्ड लगाइए। आग लगने या विस्फोट होने से बचाने के लिए, मिट्टी या रेत के ऊपर काम करना सबसे सुरक्षित होता है।
    • हथौड़े या ड्रिल से काम करते समय, प्रोटेक्टिव दस्ताने पहनिए और चेहरा ढकने के लिए प्रोटेक्टिव फेस शील्ड लगाइए ताकि आप इधर-उधर उड़ने वाली डेब्रीज़ (debris) से बच सकें।
    • हार्ड ड्राइव में बंदूक से गोली मार कर भी छेद किए जा सकते हैं। जब तक आपके पास लाइसेन्स न हो तब तक किसी फ़ायरआर्म का इस्तेमाल मत करिएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ईमेल को स्थाई रूप से डिलीट करना:
    पहले उन सभी ईमेल्स को चुनिये जिनमें सेंसिटिव जानकारी हो उसके बाद प्रोग्राम के अनुसार “डिलीट” या “ट्रैश” चुनिये। अनेक ऑनलाइन मेल सर्विसेज़ - जैसे कि जीमेल - “डिलीट” किए हुये मेल्स को 30 दिनों को होल्ड करते हैं और उसके बाद यूज़र्स के लिए उनको रिकवर किए जाने की संभावना समाप्त हो जाती है।[१५] जब आप ईमेल्स को डिलीट कर दें तब उसके बाद सीधे “डिलीटेड मेसेजेज़” और “ट्रैश” सेक्शन में जाइए और देखिये कि क्या आपके ईमेल का कोई रिकवर किया जा सकने वाला वर्ज़न वहाँ उपलब्ध है। अगर हो, तब उसे भी डिलीट कर दीजिये।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने ब्राउज़र की हिस्टरी को क्लियर कर दीजिये:
    संभव है कि आप नहीं चाहते हों कि किसी और को पता चल सके कि आप कौन सी वेबसाइट्स को विज़िट कर रहे हैं। क्रोम, फ़ायरफॉक्स, और इन्टरनेट एक्सप्लोरर में यह विकल्प उपलब्ध है। अपनी हिस्टरी को लोकेट करने के लिए “मेन्यू” विकल्प पर जाइए और जो भी आपत्तिजनक हिस्टरी हो उसे डिलीट कर दीजिये।

सलाह

  • अगर आप सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स को अक्सर नष्ट करते हैं, तब क्यों न एक क्रॉस-कट श्रेडर लेने के बारे में सोचिए। वे महंगे तो अधिक होते हैं, मगर आपका समय बहुत बचेगा।
  • इसको करने के लिए दो व्यक्तियों की आवश्यकता होगी, मगर आप काग़ज़ को बारबेक्यू ग्रिल में भी जला सकते हैं। अगर आप आग को हर 10-15 मिनट पर जलाते रहेंगे या उसमें काग़ज़ डालते रहेंगे तब आग जलती रहेगी। काग़ज़ के एक पूरे बड़े ट्रैश-बैग को जलाने में 15-25 मिनट लगेंगे। काग़ज़ को कुरेदने के लिए एक धातु की छड़ का इस्तेमाल करिए, वरना सभी काग़ज़ जलेंगे नहीं। अगर किसी और चीज़ में आग लग जाये तब एक गार्डेन-होज़ तैयार रखिए और दूसरे व्यक्ति से कहिए कि उस पर पानी का छिड़काव करे। जब आपका काम पूरा हो जाए तब दूसरे व्यक्ति से कहिए कि उस पर तब तक खूब पानी डाले जब तक कि वहाँ पर काले रंग का चिपचिपा पदार्थ ही न बचा रह जाये।
  • एक अन्य विकल्प यह हो सकता है कि डॉक्युमेंट्स को साल भर तक किसी सुरक्षित जगह पर स्टोर किया जाये और उन्हें साल में एक बार जलाया जाये या कम्यूनिटी श्रेडिंग की प्रतीक्षा की जाये जो कि मुफ़्त या बहुत मामूली फ़ीस पर उपलब्ध हो सकती है, जिससे मिलने वाली आय किसी चैरिटी में दी जाती है। कम्यूनिटी प्रोग्राम के बारे में अच्छी बात यह है कि वहाँ पर सीडी, टेप्स तथा कभी-कभी हार्ड ड्राइव्स भी नष्ट किए जा सकते हैं।

चेतावनी

  • हमेशा की तरह, आग का इस्तेमाल करते समय, सावधान रहिए।
  • बस यह ध्यान रहे कि प्लास्टिक नहीं जलानी है, क्योंकि उससे ज़हरीला धुआँ उठता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Clinton M. Sandvick, JD, PhD
सहयोगी लेखक द्वारा:
फॉर्मर सिविल लिटीगेटर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Clinton M. Sandvick, JD, PhD. क्लिंटन M. सैंडविक ने 7 साल के लिए कैलिफ़ोर्निया में सिविल लिटिगेटर के रूप में काम किया है। उन्होंने 1998 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्कॉन्सिन-मैडिसन से अपनी JD (doctor of jurisprudence) और 2013 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओरेगन से अमेरिकी हिस्ट्री में अपनी PHD प्राप्त की। यह आर्टिकल १,५१७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?