आखिरी मौके पर ऑफिस से छुट्टी के लिए क्या बहाना बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

काम तो सभी को करना होता है और ऑफिस भी जाना पड़ता है, लेकिन कभी-कभी ऐसे दिन भी आते हैं, जब बिना किसी स्पेशल रीज़न के ऑफिस से छुट्टी लेने का मन हो जाए। लेकिन फिर क्या कहकर बॉस से छुट्टी मांगें? ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए लोग अक्सर ऐसे बहाने बनाते हैं, जिन्हें बॉस पकड़ लेता है। तो क्या कोई ऐसा बहाना है, जो आपको शॉर्ट नोटिस पर बड़ी आसानी से एक दिन की छुट्टी दिला सके? अगर आप उन्हीं पुराने घिसे-पिटे बहानों से आगे कुछ और नहीं सोच पा रहे हैं, तो परेशान न हों—ऐसे कई कारण हैं, जो आपको लास्ट मिनट पर ऑफिस जाने से बचने या फिर ऑफिस से जल्दी निकलने में मदद कर सकते हैं। इस गाइड में हमने ऐसे ही 20 बेहतरीन बहानों की एक लिस्ट तैयार की है, जिनसे आप आपके बॉस की सहानुभूति भी जीतेंगे और साथ में एक दिन का फ्री टाइम भी पा लेंगे। अगर आप एक दिन ऑफिस न जाकर घर पर आराम करना चाहते हैं, तो छुट्टी लेने की एक वजह पाने के लिए आगे पढ़ते जाएँ!

बातें, जिन्हें जानने की आवश्यकता होगी

  • यह समझाते समय शॉर्ट और स्वीट रहें कि आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। यदि वो और ज्यादा पूछते हैं, तो कहें कि आपको माइग्रेन है, फ्लू है, फूड पॉइज़निंग है, पीठ दर्द है, या ऐसा ही कुछ है।
  • अपने बॉस को बताएं कि आपका एक इमरजेंसी अपॉइंटमेंट है। यह आपके, आपकी पत्नी या पति, आपके बच्चे या आपके पालतू जानवर के लिए भी हो सकता है।
  • यदि आप स्वास्थ्य संबंधी बहाने (health-related excuses) से बचना चाहते हैं, तो कहें कि आपकी कार की चाबी कार में रह गई थी या आपकी गाड़ी का टायर पंक्चर है।
विधि 1
विधि 1 का 20:

आप बीमार हैं (You’re not feeling well)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बीमारी कभी पहले...
    बीमारी कभी पहले से बताकर नहीं आती है, इसलिए बीमारी का बहाना बनाना हमेशा काम करता है: चाहे आप कह रहे हैं कि आपको फ्लू है, मेंस्ट्रुअल क्रेम्प्स हैं, अलर्जी हुई है या फिर पेट में प्रॉब्लम है, जो भी कहें, उसे थोड़ा सा अस्पष्ट रहने दें। वैसे ज़्यादातर बॉस इसके बाद ज्यादा सवाल नहीं पूछते हैं—लेकिन अगर वो पूछते हैं, तो फिर बीमारी के बारे में कुछ और डिटेल्स तैयार करके रखें या तुरंत कोई बात बना लें।[१]
    • “आज सुबह उठते से ही मैं गले में खराश और खांसी महसूस कर रहा हूँ। मैं किसी को भी इन्फेक्शन नहीं पहुंचाना चाहता, इसलिए मुझे लगता है कि मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊँगा।”
    • “मौसम में बदलाव के कारण आज मेरी एलर्जी बिगड़ते जा रही है। मैं लक्षणों को नियंत्रित नहीं कर सकता, इसलिए मुझे एक दिन की छुट्टी लेने की जरूरत है।”
    • “आज मुझे पेट में कुछ प्रॉब्लम है और मैं उठ भी नहीं पा रही हूँ। इस वजह से आज मैं ऑफिस नहीं आ पाऊँगी।”
विधि 2
विधि 2 का 20:

आपको अपने बीमार बच्चे की देखभाल करना है (You’ve got a sick child to take care of)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बीमार बच्चे हमेशा...
    बीमार बच्चे हमेशा दूसरों की सहानुभूति जीतते हैं, और भी ज्यादा बेहतर होगा यदि आपका बॉस आपके बच्चे को पहले से जानता हो: एक बीमार बच्चे की देखभाल करने के लिए काफी ध्यान देना पड़ता है। इस प्रकार की स्थितियां बहुत नाजुक होती हैं, चूंकि बच्चे वयस्कों की तुलना में अधिक संक्रामक (contagious) होते हैं, इसलिए आपके बॉस और आपके ऑफिस के लोग बीमारी के जर्म्स को ऑफिस में नहीं फैलाने के आपके फैसले से खुश ही होंगे। अगर उसकी बीमारी बहुत गंभीर है, तो इस बहाने का इस्तेमाल लास्ट मिनट पर या फिर एक रात पहले करें।[२]
    • “मेरा बेटे को आज सुबह से बुखार है और इसलिए उसे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए एक दिन की छुट्टी चाहिए।”
    • “मेरे दोनों बच्चे रात से उल्टी कर रहे हैं और उनकी देखभाल करने के लिए मुझे आज घर पर रहना होगा।”
    • “मैं आज नहीं आ सकता। मेरी बच्ची के स्कूल में वायरल इन्फेक्शन फैला है और मुझे लगता है कि उसे भी हो गया है।”
विधि 3
विधि 3 का 20:

डॉक्टर के साथ आपका अपॉइंटमेंट है (You have a last-minute doctor’s appointment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डॉक्टर के साथ...
    डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट एक घिसा-पिटा बहाना है, लेकिन अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो ये काम करता है: आपका बॉस आपकी सच्चाई पर शक कर सकता है, लेकिन वो बहुत ज्यादा सवाल नहीं पूछेगा, क्योंकि आखिरकार चिकित्सा जानकारी व्यक्तिगत होती है। हालांकि, सावधान रहें कि इसे ज़्यादा बार भी इस्तेमाल न करें, नहीं तो आगे से आपको सबूत के तौर पर डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन बगैरह देना पड़ सकता है। इस बहाने का इस्तेमाल आपके ऑफिस के दिन को या फिर एक दिन पहले करें।[३]
    • “मैं कई हफ्तों से अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे कल का एक स्लॉट मिला है, इसलिए मुझे एक दिन की छुट्टी की जरूरत पड़ेगी।”
    • “आज मुझे सुबह से तेज बुखार है और चेक कराने के लिए मुझे डॉक्टर से लास्ट-मिनट अपॉइंटमेंट लेना पड़ा। इस तरह से लास्ट मिनट पर आपको बताने के लिए मैं सॉरी हूँ, लेकिन आज मैं ऑफिस नहीं आ सकता।”
    • “मेरे डॉक्टर के ऑफिस से मुझे कॉल आया और उन्होने मेरे अपॉइंटमेंट को आज दोपहर के लिए शेड्यूल कर दिया है। इसलिए आज मुझे काम से थोड़ा जल्दी जाना होगा।”
विधि 4
विधि 4 का 20:

आपको फूड पॉइजनिंग हो गई (You’ve got food poisoning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फूड पॉइजनिंग के...
    फूड पॉइजनिंग के लक्षण अचानक आते हैं और ये गंभीर होते हैं, और लोगों को पता रहता है कि ये कितना बुरा फील कराते हैं: यह एक बहुत ही प्रभावी बहाना है जो इतने संदेह पैदा नहीं करता है और ठीक होने के लिए आपको केवल एक दिन की जरूरत पड़ती है—जो कि सप्ताह के बीच में छुट्टी लेने का एक अच्छा बहाना है! अपने झूठ पर यकीन दिलाने के लिए उसे फोन करते समय सुनिश्चित करें कि फोन पर आप ऐसे सुनाई दें, जैसे आप खुद को उल्टी करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।[४]
    • “फूड पॉइजनिंग की वजह से मैं पूरी रात जागता रहा और इसलिए मैं आज काम नहीं कर सकता।”
    • “मुझे लगता है, मुझे फूड पॉइजनिंग हो गई है। मेरे पेट में कुछ नहीं रुक रहा है, इसलिए आज मैं छुट्टी लेने जा रहा हूँ।”
    • “कल रात मैं बाहर खाना खाने गया था और मुझे लगता है मुझे फूड पॉइजनिंग हो गई है। आज मैं ऑफिस नहीं आ सकूँगा। शायद कल तक मैं ठीक जाऊँ।”
विधि 5
विधि 5 का 20:

आपको दांतों की कोई तकलीफ है या एक अपॉइंटमेंट शेड्यूल है (You’ve got a dental emergency or appointment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दाँत की तकलीफ,...
    दाँत की तकलीफ, लास्ट मिनट पर ऑफिस से छुट्टी लेने का एक अच्छा बहाना होता है: डेंटल इमरजेंसी में आमतौर पर काफी सहानुभूति मिलती है, इसलिए अपनी कहानी को छोटा रखें। दांत दर्द होने पर काम पर फोकस कर पाना मुश्किल होता है और क्योंकि डेन्टिस्ट अपॉइंटमेंट पाना जरा मुश्किल होता है, इसलिए आपके बॉस को यह समझ में आ जाएगा कि आपको समय की आवश्यकता क्यों है।[५]
    • “नाश्ता करते समय मेरा दाँत टूट गया और मुझे तुरंत डेन्टिस्ट के पास जाना होगा।”
    • “मेरे डेन्टिस्ट के ऑफिस से मुझे कॉल आया और मेरे अपॉइंटमेंट को आज के लिए शेड्यूल कर दिया गया है, इसलिए आज मैं ऑफिस नहीं आ पाऊँगा।”
    • “कार तक पहुँचते समय मैं स्लिप हो गया और मेरा एक दाँत टूट गया। मेरी इमरजेंसी डेंटल सर्जरी होनी है और इसलिए आज मैं काम पर नहीं आ सकता।”
विधि 6
विधि 6 का 20:

आपको माइग्रेन प्रॉब्लम है (You’re coping with a migraine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइग्रेन एक गंभीर...
    माइग्रेन एक गंभीर स्थिति है जिसमें अच्छी तरह से काम करना लगभग असंभव हो जाता है: ये बहुत कॉमन प्रॉब्लम है और साथ ही ये आप जिससे भी बात कर रहे हैं, उसकी सहानुभूति भी आकर्षित करता है। अपने बॉस या मैनेजर को बताएं कि जब तक आपके माइग्रेन का दर्द दूर नहीं हो जाता तब तक आप कुछ भी ठीक से नहीं कर सकते—उम्मीद है कि वो समझ जाएंगे और आपको एक दिन की छुट्टी दे देंगे।[६]
    • “मुझे आज भयानक माइग्रेन है और चाहकर भी मैं अपनी आज की शिफ्ट पूरी नहीं कर पाऊँगा। मैं आज की छुट्टी लेने वाला हूँ।”
    • “मुझे आज माइग्रेन है और यहां तक ​​​​कि कंप्यूटर स्क्रीन को देखने में भी दर्द होता है। आज मैं सिक डे लीव (sick day leave) ले रहा हूँ।
    • “आज शाम को मैं नहीं आ सकता। मुझे पूरे दिन भयानक माइग्रेन रहा है, और ऐसा नहीं लगता कि अभी ये ठीक भी होने वाला है।”
विधि 7
विधि 7 का 20:

आपका छोटा सा एक्सीडेंट हुआ या चोट लगी है (You had a minor accident or injury)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हर दिन छोटे-मोटे एक्सीडेंट होते रहते हैं:
    एक ऐसी हल्की चोट का झूठ बोलें, जो आपके काम करने के बीच में रुकावट पैदा कर सकती है। गिरना, टखनों में मोच आना, कटना और घुटने की समस्याएं कॉमन और भरोसा करने योग्य दुर्घटनाओं के कुछ उदाहरण हैं। अगर आने वाले समय में बहुत जल्दी ही आप अपने बॉस से मिलने वाले हैं, तो एक ऐसी चोट का बहाना बनाएँ, जो जल्दी ठीक हो जाती है या फिर जो दिखाई न दे (जैसे मांसपेशियों में खिंचाव)। टांके और प्लास्टर के बारे में बात करना तभी काम करता है जब आप दूर से काम करते हैं।[७]
    • “मैं अपने बेटे के खिलौनों पर फिसल गया और मेरे टखने में मोच आ गई। मैं लंगड़ा रहा हूं, और मुझे एक दिन के लिए आराम करने की आवश्यकता है।”
    • “कल रात दौड़ने से मेरा पैर मुड़ गया और ये अब सूज गया है और बहुत दर्द दे रहा है। चेक कराने के लिए मुझे अपने डॉक्टर के पास जाना है, इसलिए मुझे एक दिन की छुट्टी चाहिए।”
    • “आज सुबह बर्तन टूटकर मेरे हाथ पर लग गया, जिससे मुझे घाव हुआ। मुझे टांके लगवाने होंगे और इसलिए आज मैं ऑफिस नहीं आ सकूँगा।”
विधि 8
विधि 8 का 20:

आपकी पीठ पर चोट आई है (You threw out your back)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पीठ की चोट...
    पीठ की चोट या पीठ में खिंचाव लगभग हर किसी की सहानुभूति को आकर्षित कर सकते हैं: इस बहाने को लगभग हर कोई अपना सकता है, क्योंकि पीठ में मुश्किल, डेस्क चेयर पर बैठने से लेकर मेहनत का काम करते तक, लगभग हर एक काम को करना मुश्किल बना देती है। अगर आपके मैनेजर का मालूम है कि आप बहुत ज्यादा वर्कआउट करते हैं या फिर आपके घर में भारी सामान ले जाने वाला कोई काम चल रहा है, तो अपनी पीठ में तकलीफ होने का बहाना बनाएँ।[८]
    • “आज सुबह जिम में मैंने अपनी पीठ को चोट पहुंचा दी और अब मैं हिल भी नहीं पार रहा हूँ।”
    • “कल मैंने अपने घर में एक भारी सामान को उठाते समय अपनी पीठ को नुकसान पहुंचा दिया।”
    • “कल मैं अपनी बेटी को उसके घर में शिफ्ट होने में हेल्प कर रहा था और कुछ हैवी बॉक्स उठाने से मेरी पीठ को चोट आई है। इसे ठीक करने के लिए मुझे एक दिन के आराम की जरूरत होगी।”
विधि 9
विधि 9 का 20:

आपको अपनी मेंटल हैल्थ के लिए एक दिन आराम चाहिए (You need a mental health day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मेंटल हैल्थ पर्सनल...
    मेंटल हैल्थ पर्सनल मैटर है, इसलिए एक सहानुभूति रखने वाला बॉस बहुत ज्यादा सवाल-जवाब नहीं करेगा: उन्हें बताएं कि आपके जीवन में हाल ही में हुई किसी घटना के कारण आपको चिंता के दौरे पड़ रहे हैं या फिर किस तरह से आप आपके काम पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं और अपना ध्यान रखने के लिए आपको कुछ समय की जरूरत है। इस बहाने को बनाते समय अपने बॉस के एटिट्यूड को ध्यान में रखें—एक दयालु, यंग बॉस के लिए इस बहाने को स्वीकार करने की संभावना ज्यादा है।[९]
    • “मैं अपनी शादी की तैयारियों को लेकर सच में बहुत तनाव में हूं, जो अगले सप्ताह है, और मुझे शांत होने के लिए एक दिन चाहिए।”
    • “इस सप्ताह मेरी चिंता बहुत बढ़ी है। मुझे अपना ख्याल रखने के लिए समय की आवश्यकता है।”
    • “बहुत ज्यादा डिटेल दिए बिना मैं कहना चाहता हूँ कि मैं मेंटली बहुत परेशान हूँ और आज मुझे कुछ समय के आराम की जरूरत है।”
विधि 10
विधि 10 का 20:

आपको कोविड हो गया है (You were exposed to Covid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Covid हो गया,...
    Covid हो गया, आज के समय में छुट्टी पाने का इससे अच्छा बहाना तो और कोई हो ही नहीं सकता: ये बहुत संक्रामक रोग है, और अधिकांश लोगों को क्वारेंटाइन (quarantine) रहना और उनके बीमार नहीं होने की पुष्टि करने के लिए कई दिनों की छुट्टी की जरूरत पड़ती है। इस वायरस के साथ आपके संपर्क में आने की एक उचित कहानी बनाएं, जिस पर उन्हें यकीन हो सके और मोटे तौर पर एक समय निर्धारित करें जब आपको लगे कि काम पर वापस जाना सुरक्षित है।[१०]
    • “मुझे पता चला कि कल एक फैमिली गेदरिंग में मैं कोविड के संपर्क में था। मुझे कोई लक्षण नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहतर होगा कि मैं नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट मिलने तक काम पर न आऊं।”
    • “कल मेरा एक कोविड से संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क था। आज मैं खुद को क्वारेंटाइन रखने के लिए घर पर ही रुकने वाला हूँ।”
    • “मैं हाल ही में कोविड के संपर्क में आया था। मेरा रैपिड टेस्ट नेगेटिव था, लेकिन आज मैं नहीं आ सकता, क्योंकि मैं अभी भी अपने PCR रिजल्ट का इंतज़ार कर रहा हूँ।”
    • इस बहाने का इस्तेमाल करने से पहले अपनी कंपनी की कोविड पॉलिसी को डबल-चेक करें। हो सकता है कि आपको कई दिनों या हफ्ते के लिए क्वारेंटाइन रहने की जरूरत हो।
विधि 11
विधि 11 का 20:

आपने रक्तदान किया है (You just donated blood)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रक्तदान करने...
    रक्तदान करने से शरीर में बहुत कमजोरी लगती है: साथ ही, एक अच्छा काम करने के लिए आपको कौन दोषी ठहरा सकता है? अपने बहाने पर यकीन दिलाने के लिए जिस दिन आप कहानी बनाकर छुट्टी लेने का बहाना करने वाले हैं, उसके एक दिन पहले केजुअली ऑफिस में अपने रक्तदान के लिए जाने की बात कहें। फिर अपनी "अपॉइंटमेंट" के बाद कॉल करें और कहें कि आप थकान महसूस कर रहे हैं कि ऑफिस नहीं आ सकते।[११]
    • “मैंने रक्तदान करने के बाद इतना कमजोर होने की उम्मीद नहीं की थी। मुझे लगता है कि आज घर जाना बेहतर होगा, इसलिए मुझे आज की छुट्टी की जरूरत है।”
    • “मैं आज सुबह रक्तदान करने के बाद बेहोश हो गया, और मुझे आराम करने के लिए एक दिन की छुट्टी चाहिए।”
    • “"मेरा खून लेने वाली नर्स ने मुझे घर पर रहने के लिए कहा क्योंकि उसने देखा कि रक्तदान के बाद मैं कमजोर हो गई थी।”
विधि 12
विधि 12 का 20:

आपके पालतू जानवर की कोई इमरजेंसी या वैट के साथ अपॉइंटमेंट है (You have a pet emergency or vet appointment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्यारे-प्यारे पालतू जानवर...
    प्यारे-प्यारे पालतू जानवर भी आपके बॉस या मैनेजर की सहानुभूति आकर्षित करते हैं: आपके बॉस और सहकर्मी शायद इस बात को समझेंगे कि अपने पालतू जानवरों की देखभाल करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। लोगों के दिलों को नर्म करने के लिए ऑफिस में अपने बॉस को अपने पैट (pet) की कुछ क्यूट पिक्चर भेजें—और अगर आपके पैट के बारे में वो पहले से जानते होंगे, तो उसकी हैल्थ के बारे में वो अधिक चिंतित होंगे।[१२]
    • “मेरी बिल्ली कुछ भी खा या पी नहीं रही है, और अब मुझे उसके स्वास्थ्य की चिंता है। मुझे एक इमरजेंसी वैट अपॉइंटमेंट लेना होगी।”
    • “मेरे कुत्ते ने कचरे से कुछ खा लिया और अब वह बीमार है। उसका ध्यान रखने के लिए मुझे आज उसके साथ घर पर रहना है।”
    • “आज मॉर्निंग वॉक पर मेरे डॉग पर कुछ दूसरे डॉग्ज ने हमला कर दिया और उसे बहुत खरोंच हैं और काटने के घाव भी हैं। मैं इन्फेक्शन के बारे में सोचकर परेशान हिन, इसलिए मुझे लास्ट-मिनट वैट अपॉइंटमेंट लेना होगी।”
विधि 13
विधि 13 का 20:

आपके परिवार में कोई इमरजेंसी है (You’ve got a family emergency)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फैमिली इमरजेंसी का...
    फैमिली इमरजेंसी का बहाना काम करता है, क्योंकि ये अस्पष्ट या व्यक्तिगत हो सकता है: आपका बॉस शायद आप से ज्यादा डिटेल की मांग नहीं करेगा क्योंकि ऐसी स्थितियां संवेदनशील होती हैं, लेकिन आप बेहतर तरीके से खुद को तैयार कर सकते हैं ताकि आप कोई जोखिम न लें। लगभग कुछ भी फैमिली इमरजेंसी हो सकती है। आप ऐसा कुछ आजमा सकते हैं:[१३]
    • “मेरे पिताजी आज सुबह गिर गए और उन्हें आपातकालीन सर्जरी की जरूरत है। मैं काम पर नहीं आ सकता क्योंकि मुझे उनके साथ अस्पताल में रहना है।”
    • “मेरी दादी ने मुझे फोन किया और वो कॉल पर बहुत परेशान लग रही थीं। मुझे जल्द से जल्द उनके घर जाना है, इसलिए मैं आज काम पर नहीं आ सकती।”
    • “आज मेरे घर में एक आपात स्थिति है और मुझे अचानक शहर से बाहर यात्रा करने की आवश्यकता है। इस असुविधा के लिए मैं क्षमा चाहता हूं, लेकिन मैं आज कंपनी में नहीं पहुंच सकता।”
विधि 14
विधि 14 का 20:

आज आपको चाइल्डकेयर नहीं मिला (You can’t find childcare)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके बच्चे की...
    आपके बच्चे की देखभाल के लिए आपके द्वारा रखे गए केयरटेकर के छुट्टी पर होने पर ये बहाना काम कर सकता है: अगर आपके बहुत छोटे बच्चे हैं, तो इस बहाने का इस्तेमाल करें। ऐसे में आपके बॉस के लिए ये पता लगाना लगभग नामुमकिन होगा कि आप सच कह रहे हैं या नहीं और अगर उनके खुद के भी बच्चे हैं, तो उम्मीद है कि इस मामले में आपके साथ में वो सहानुभूति रखेंगे।[१४]
    • “मेरी नैनी ने लास्ट मिनट मुझे कॉल करके बताया कि वो बीमार है और मुझे अपनी बेटी की देखभाल के लिए और कोई नहीं मिल रहा है।”
    • “मेरे बच्चे को आज स्कूल से जल्दी घर वापिस भेज रहे हैं और अब मुझे उसे लेने जाना है। इसलिए आज मैं ऑफिस से थोड़ा जल्दी घर जा रही हूँ।”
    • “कोविड एक्सपोजर की वजह से मेरी बच्ची की डेकेयर क्लास को क्वारेंटाइन किया गया है और आज मुझे उसका ध्यान रखने के लिए कोई बेबीसिटर नहीं मिल रहा है।”
विधि 15
विधि 15 का 20:

आपके घर बाहर से मेहमान आए हैं (You’ve got out-of-town visitors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अचानक फ्रेंड्स या...
    अचानक फ्रेंड्स या फैमिली का आ जाना अक्सर छुट्टी लेने का एक सही बहाना होता है: समझाएँ कि कैसे आपको अपने फ्रेंड्स के साथ रहना और अपने मेहमानों का ख्याल रखना है या फिर ऑफिस के टाइम पर उन्हें एयरपोर्ट लेने जाना है। समझाएँ कि कैसे ये लोग अचानक आए हैं, नहीं तो आपके बॉस को लगेगा कि अगर पहले से उनका ये प्लान था, तो आपने ऑफिस में इसके बारे में पहले क्यों नहीं बताया।[१५]
    • “मेरी माँ कल अचानक आकर मुझे सरप्राइज़ दे रही हैं और कोविड के पहले से मैंने उन्हें नहीं देखा है। इसलिए मुझे एक दिन की छुट्टी की जरूरत है।”
    • “एक पर्सनल इमरजेंसी के चलते मेरा भाई अचानक मेरे घर आ रहा है और एयरपोर्ट से उसे लेने के लिए मुझे वहाँ जाना होगा।”
    • “मेरी बहन को अचानक बाहर जाना पड़ा है और कल पूरे दिन मुझे उसके बेटे का ख्याल रखना होगा, इसलिए मुझे एक दिन की छुट्टी चाहिए।”
विधि 16
विधि 16 का 20:

आप एक घरेलू समस्या का ध्यान रख रहे हैं (You’re taking care of a household problem)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ज्यादातर लोग समझते...
    ज्यादातर लोग समझते हैं कि गंभीर घरेलू समस्याएं कभी भी सामने आ सकती हैं: लाइट न होना, बारिश से होने से घर में पानी आना या पेड़ गिरना, ये सभी वैध कारण एक दिन की छुट्टी लेने के लिए सही हैं और इनसे आपको घर में रहने का मौका मिल जाएगा। आपका बॉस निश्चित रूप से समझेगा कि ये स्थिति कितनी निराशाजनक है और वो आपको कुछ समय घर पर रहने की अनुमति देगा।[१६]
    • “कल की बारिश तूफान में मेरा पूरा घर पानी से भर गया है। इसे काबू में करने के लिए आज मुझे घर पर रुकना होगा और कुछ रिपेयर का काम कराना होगा।”
    • “मेरे पीछे के आँगन की सीढ़ियाँ टूट गई हैं, इसलिए मैंने उसे रिपेयर कराने के लिए एक कार्पेंटर से बात की, लेकिन वो मेरे आज के ऑफिस टाइम पर ही आ सकता है। इसलिए मुझे एक दिन की छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी।”
    • “मेरे किचन में एक पाइप टूट गया है और मुझे तुरंत एक प्लम्बर को बुलाना होगा। इसलिए आज मैं काम पर नहीं आ पाऊँगा।”
विधि 17
विधि 17 का 20:

आप एक जरूरी डिलिवरी का इंतज़ार कर रहे हैं (You’re expecting an important delivery)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कभी-कभी आप एक...
    कभी-कभी आप एक ऐसे आइटम के घर पर डिलीवर होने का इंतज़ार करते हैं, जिसे दरवाजे पर नहीं छोड़ा जा सकता:[१७] अगर आप फर्नीचर, कोई बड़ा अप्लायन्स या फिर एक कोई कीमती चीज की डिलिवरी के इंतज़ार में हैं, तो उसे पाने के लिए आपको घर पर रुकना होगा (स्पेशली ऐसी चीजें, जिनकी डिलिवरी के लिए आपके साइन की जरूरत हो या फिर आपका सामने रहना जरूरी हो)। अगर आप ये बहाना बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि टाइम से पहले ऑफिस में इसके बारे में बता दें।[१८]
    • “कल मेरे घर पर नया ओवन डिलीवर और इन्स्टाल होने वाला है, इसलिए मुझे छुट्टी की जरूरत होगी।”
    • “कल मुझे मेरे रिलेटिव के भेजे एक जरूरी पार्सल को कलेक्ट करना है। कल पूरे दिन में किसी भी समय डिलिवरी हो सकती है, इसलिए कल मैं ऑफिस नहीं आ सकूँगा।”
    • “मेरी काउच की डिलिवरी उम्मीद से पहले होने जा रही है और उसे लेने के लिए मुझे इस दोपहर को घर पर रहना होगा।”
विधि 18
विधि 18 का 20:

आपकी कार प्रॉब्लम दे रही है (You’re having car trouble)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप कार...
    अगर आप कार से ऑफिस जाते हैं, तो छुट्टी लेने का ये सबसे अच्छा बहाना है: ज़्यादातर लोग समझते हैं कि इस तरह की चीजें हो जाती हैं, इसलिए अपनी कहानी को थोड़ा अस्पष्ट रखें। लेकिन ये बहाना शायद तब काम नहीं करेगा, जब अगर आप बड़े शहर में रहते हैं, जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम अच्छा है।[१९]
    • “मेरी कार स्टार्ट नहीं हो रही। गाड़ी की प्रॉब्लम का पता लगाने के लिए मुझे एक दिन की छुट्टी की जरूरत होगी।”
    • “सुबह ऑफिस आते समय मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। मुझे अपनी कार को टायर चेंज कराने के लिए ले जाना होगा और इसलिए मैं आज ऑफिस नहीं आ सकूँगा।”
    • “मैंने गाड़ी के हुड के नीचे से धुआँ निकलते देखा और मैं अपनी कार एक मैकेनिक के पास लाया हूँ। मुझे सारा दिन शॉप पर रहना होगा, इसलिए आज मैं ऑफिस नहीं आ सकूँगा।”
विधि 19
विधि 19 का 20:

आपकी कार की चाबी कार में लॉक हो गई (You’re locked out of your house or car)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गाड़ी की चाबी...
    गाड़ी की चाबी का अंदर लॉक हो जाना बहुत निराशाजनक अनुभव है: समझाएँ कैसे ऑफिस के लिए निकलने या जाने से पहले आपको अपने फैमिली मेम्बर, रूममेट या फिर चाबी बनाने वाले का इंतज़ार करना होगा। इस वाले बहाने को बहुत कम बार यूज करें, ताकि इस पर विश्वास किया जा सके।[२०]
    • “सुबह गाड़ी को गरम करते समय मैंने अपनी चाबी गाड़ी में लॉक छोड़ दी। जब तक मेरी वाइफ दूसरी चाबी लेकर नहीं आ जाती, तब तक मैं यहाँ से निकल नहीं सकता।”
    • “मैं अपने फ्लैट के बाहर लॉक हो गया हूँ और मेरा रूममेट कल तक के लिए बाहर रहने वाला है। चाबी बनाने वाले दोपहर के पहले तक नहीं आ सकेगा, इसलिए आज मुझे ऑफिस से छुट्टी लेना होगी।”
    • “आज सुबह मैं अपनी चाबी जिम में खो आया और मैं ऑफिस नहीं आ सकूँगा। मुझे पहले घर पर जाने और दूसरी चाबी बनाने के लिए किसी का इंतज़ार करना होगा।”
विधि 20
विधि 20 का 20:

कोई धार्मिक त्योहार आ रहा है (You’re observing a religious holiday)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 धार्मिक अवकाश लेना...
    धार्मिक अवकाश लेना तब काम करता है, जब आप अपने बॉस को समय से पहले इसके बारे में बता देते हैं: एक ऐसा दिन चुनें, जिसकी छुट्टी लेने पर आपके बॉस को ऐसा न लगे कि आप झूठ कह रहे हैं। अब जैसे कि ऐसा तो नहीं है कि धार्मिक त्योहार के बारे में आपको तुरंत ही पता चला होगा, इसलिए इस तरीके से छुट्टी पाने के लिए 2 दिन पहले ही अपने बॉस को इस बारे में बता दें।[२१]
    • “कल मैं नवरात्रि पूजा के लिए छुट्टी लेने वाला हूँ।”
    • “हरितलिका तीज के लिए मुझे फ्राइडे को एक दिन की छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी।”
    • “वसंत पंचमी को हमारे यहाँ बड़ी पूजा होती है, इसलिए उस दिन मुझे छुट्टी की जरूरत पड़ेगी।”

सलाह

  • अपने बहानों को संक्षिप्त ही रखें, क्योंकि बहुत ज्यादा बढ़ाकर बताने से ऐसा लगेगा कि ये सब कुछ बनावटी है। केवल अपना बहाना कह दें, लास्ट मिनट पर बताने के लिए माफी मांगें और बताएं कि और जानकारी मिलते ही आप उनके साथ शेयर करेंगे।[२२]
  • विचार करें कि क्या आपका बहाना सही लगेगा, खासकर अगर ये तुरंत होने वाली घटना है (जैसे कि चोट लगना या फिर कार में परेशानी होना) या फिर क्या पहले बताना सही रहेगा (जैसे कि धार्मिक छुट्टी या फिर कोई जरूरी सामान की डिलिवरी के बारे में)।
  • जब भी संभव हो, टेक्स्ट या ईमेल करने की बजाय अपने मैनेजर को कॉल करें। ये दिखाता है कि आप जो कह रहे हैं, वो अरजेंट है और आप तुरंत उन तक ये बात पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।
  • जब आपको एक दिन की छुट्टी मिल जाए, फिर ध्यान रखें कि आपकी सोशल मीडिया पर भी आप अपने बहाने को बरकरार रख रहे हैं। जैसे अगर आपने फूड पॉइजनिंग के बारे में बहाना बनाया है, तो बीच की एक Instagram स्टोरी से आप पर शक जाएगा।

चेतावनी

  • बहाने के साथ छुट्टी लेने से पहले अपनी कंपनी की पॉलिसी की जांच कर लें। महीने में ज़्यादातर समय काम से छुट्टी पर होना उन्हें आपके खिलाफ ठोस कदम लेने पर मजबूर कर सकता है (साथ ही आपको अपने सिक डे को असली बीमारी या इमरजेंसी लीव के लिए भी तो बचाकर रखना है)।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १३,९२१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कार्य की दुनिया
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,९२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?