कैसे ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग करें (Swim the Breaststroke)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ब्रेस्टस्ट्रोक एक मजेदार और आसानी से सीखने लायक टेक्निक है। ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग करना एक अच्छी एक्सरसाइज है, जिसमें आर्म्स (बाँहें), पैर, कंधे और गर्दन शामिल होती हैं। बेसिकली 3 सिम्पल मोशन्स मौजूद हैं। सबसे पहले, अपने पैरों को अपने पीछे किक करें। फिर आप खुद को बस थोड़ा सा धकेलते हैं और फिर खुद को अपनी आर्म्स के जरिए सामने खींचते हैं। बस थोड़ी सी प्रैक्टिस करके, आप बस कुछ ही समय में ब्रेस्टस्ट्रोक करना शुरू कर देंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

कोर पोजीशन प्रैक्टिस करना (Practicing the Core Position)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कोर पोजीशन को...
    कोर पोजीशन को संभालने से पहले एक वार्मअप स्विम करें: ब्रेस्टस्ट्रोक स्विम करने के पहले करीब 5 मिनट के लिए पानी में सभी तरफ मूव करें। आप ऐसे दूसरे स्विमिंग स्ट्रोक्स (जैसे कि बैकस्ट्रोक या फ्रीस्टाइल) भी कर सकते हैं, जिन्हें करना आपको आता है। ये आपकी मसल्स को वार्म अप करने में मदद करेगा और आपके शरीर को पानी के टेम्परेचर के साथ एडजस्ट होने में मदद करेगा।[१]
    • अगर आपको और कोई दूसरी स्विमिंग टेक्निक नहीं मालूम है, तो फिर पूल के उस सेक्शन के साथ नीचे वॉक करें, जहां पानी आपके कंधे तक पहुंचता है। वैकल्पिक रूप से, अपने राइट और लेफ्ट आर्म को पानी को आपकी ओर खींचते हुए, आपके सामने पंजे मारने वाले मोशन में मूव करें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Alan Fang

    Alan Fang

    पूर्व कॉम्पिटिटिव स्विमर
    एलन फैंग ने हाई स्कूल और कॉलेज में 7 साल से अधिक समय तक तैराकी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया है। उन्होंने ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट्स में विशेषज्ञता प्राप्त की, और स्पीडो चैम्पियनशिप सीरीज़, IHSA (इलिनोइस हाई स्कूल एसोसिएशन) स्टेट चैंपियनशिप और इलिनोइस सीनियर और एज ग्रुप स्टेट चैंपियनशिप जैसे इवेंट्स में भाग लिया।
    How.com.vn हिन्द: Alan Fang
    Alan Fang
    पूर्व कॉम्पिटिटिव स्विमर

    ब्रेस्टस्ट्रोक पूरा पावर से जुड़ा होता है। Alan Fang, एक पूर्व कॉम्पिटिटिव स्विमर, कहते हैं: "ब्रेस्टस्ट्रोक एक बहुत बड़ा पावर स्ट्रोक होता है। क्योंकि इसमें आपको अपनी पूरी ताकत से जितना हो सके, उतना तेज मूव होने की बजाय, रजिस्टेन्स कॉ कम करने के ऊपर ध्यान लगाना होता है, इसलिए इसे सबसे धीमा स्ट्रोक कहा जाता है। ब्रेस्टस्ट्रोक खासतौर से उन लोगों के लिए अच्छा होता है, जो छोटे और थोड़े मोटे होते हैं और अगर आप सच में इसमें अच्छे होना चाहते हैं, तो आपको काफी सारे मसल्स बनाने होंगे।"

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गर्दन, आर्म्स, हिप्स...
    गर्दन, आर्म्स, हिप्स और पैरों को पानी में स्ट्रेच करें: इन मसल्स को स्ट्रेच करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। जैसे कि अपने एक पैर पर खड़े हो जाएँ और अपनी हील को अपने बट (butt) की ओर खींचें। इस पोजीशन को 10 से 15 मिनट के लिए बनाए रखें, फिर अपने दूसरे पैर पर स्विच कर लें। हर एक साइड पर तीन बार रिपीट करें।[२]
    • अपनी उँगलियों को एक-साथ बांधकर, फिर उन्हें सीधे अपने सामने, अपनी हथेली को सामने धकेल कर अपनी आर्म्स को स्ट्रेच करें। इस पोजीशन को 15 सेकंड के लिए बनाए रखें, फिर अपनी आर्म्स को अपने सिर के ऊपर तक लेकर आएँ और फिर इसे और 15 सेकंड के लिए होल्ड करके रखें।
    • अपने हिप्स को 10 सेकंड के लिए क्लॉकवाइज़ रोटेट करें, फिर अगले 10 सेकंड के लिए उन्हें दूसरी डाइरैक्शन में रोटेट करें। तीन बार रिपीट करें, फिर ऐसा ही अपनी गर्दन के लिए करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पूल में कोर पोजीशन में स्टार्ट करें:
    अपनी आर्म्स को स्ट्रेट अपने सामने फैलाकर और अपने पैरों को अपने पीछे रखकर, खुद को पानी में तिरछा करके रखें। आपके पैर की उँगलियों को अपने पीछे की दीवार की तरफ पॉइंट करके रखें और आपकी उँगलियों को सामने की दीवार को पॉइंट किए रहना चाहिए। अपनी हथेलियों को नीचे रखकर अपने अंगूठे को बाहर की तरफ तिरछा रखें, ताकि वो मुश्किल से एक-दूसरे को टच करें। आपके अंगूठे और आपकी इंडेक्स फिंगर के बीच की स्पेस से एक ‘V’ बनना चाहिए।[३]
    • अपने शरीर को पानी में ऊपर रखें और अपने सिर को पूल के नीचे की तरफ पॉइंट किया रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दीवार को कई बार धकेलें और कोर पोजीशन को संभालें:
    पोजीशन को कई सेकंड के लिए फ्लोट करें। ये आपको, जब आप कोर पोजीशन में होते हैं, तब आपका शरीर किस तरह से महसूस करता है, उसी आदत में डालने में मदद करेगा।[४]
    • अगर आप डूब जाया करते हैं, तो अपने पैरों के बीच में एक बूई (buoy) को पकड़े रखें।
    • जब तक कि आप आपकी कोर पोजीशन को संभाले रखने को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हो जाते, तब तक रिपीट करें।
    • इस पोजीशन को अपनी साँसों को रोके रखने की काबिलियत से ज्यादा देर के लिए मत बनाए रखें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

किक करना (Doing the Kick)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपको ब्रेस्टस्ट्रोक...
    अगर आपको ब्रेस्टस्ट्रोक किक की प्रैक्टिस करने की जरूरत है, तो एक ड्राइ लैंड ड्रिल (dry land drill) करें: आपके बाएँ हाथ की मदद से एक दीवार के सामने झुक जाएँ। पैर को अपनी बट की ओर लेकर आते हुए और उसे ऊपर की ओर एंकल की तरफ मोड़ते हुए, अपने दाएँ पैर को घुटने पर मोड़ें। जब आपके पैर आपके बट के करीब रहें, तब अपने घुटने और एंकल को मुड़ा हुआ रखकर, अपने दाएँ पैर को साइड में धकेलें। अपने पैर को 45-डिग्री पर उठाने के बाद, अपने पैर को फैलाएँ और अपने पैर की उँगलियों को नीचे की तरफ पॉइंट करें, फिर अपने पैर और पंजे को वापस रेस्टिंग पोजीशन में लेकर आएँ।[५]
    • अपने बाएँ और दाएँ साइड के बीच में स्विच करें।
    • इन प्रैक्टिस एक्सरसाइज को तब तक करते रहें, जब तक कि आप मोशन के साथ में कम्फ़र्टेबल फील न करने लग जाएँ।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपनी आर्म्स और शरीर को पैडल बोर्ड के सामने झुकाकर, पानी में किक करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं और किक को लगातार परफ़ोर्म कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पंजे को...
    अपने पंजे को अपने शरीर से बाहर की तरफ पॉइंट करके किक करना शुरू करें: अपनी कोर पोजीशन से स्टार्ट करें और अपने एंकल को रोटेट करें, ताकि आपके पैर, आपके शरीर से बाहर की ओर पॉइंट किए रहें। फिर, अपनी हील्स को अपने बट की तरफ लेकर आएँ। इसी समय पर, अपने एंकल्स को ऊपर, अपने शिन्स (shins) की ओर मोड़ें।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब आपकी हील्स...
    जब आपकी हील्स आपके बट तक पहुँच जाएँ, तब अपने पैरों को बाहर की तरफ फैलाएँ: अपने घुटनों को थोड़ा सा अपने कंधों से थोड़ी ज्यादा चौड़ाई पर फैलाएँ। अपने एंकल को अपने पैर के साथ एक एंगल पर रखें। अपने पैरों को सीधा अपने पीछे रखें और उन्हें एक-साथ लेकर आएँ। एक्सटैन्शन के आखिर में पहुँचने पर अपने एंकल्स को हल्का सा झटका दें।[७]
    • अगर आप आपके पैरों को साइड्स में बहुत ज्यादा बाहर फैला लें, आप जबर्दस्ती में अपने शरीर को खींचने लग जाते हैं। बहुत ज्यादा ड्रैग करने की वजह से आप पानी में बहुत कम स्मूदली मूव करेंगे।
    • अपने एंकल्स को झटका देने के बाद, अपने पंजों की सोल को अंदर, एक-दूसरे की ओर ज्यादा से ज्यादा लेकर आने की कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आर्म मूवमेंट को शामिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आर्म्स को,...
    अपने आर्म्स को, अपनी कोहनियों को मोड़े बिना घुमाएँ: कोर पोजीशन से स्टार्ट करें, फिर दोनों ही हथेलियों को बाहर की तरफ टर्न करें। अपने हाथों को बाहर और हल्का सा नीचे धकेलें। जब आपकी आर्म्स आपके शरीर के साथ एक ‘Y’ बना लें, अपनी कोहनी को मोड़ें और अपने हाथों को नीचे और अपने मुंह की तरफ पीछे लेकर आएँ। उन्हें वापस बाहर धकेलें और फिर से कोर पोजीशन को बनाएँ।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हर एक स्ट्रोक के साथ में साँस लें:
    जब आप अपने हाथों को अपने मुंह की ओर लेकर आएँ, तब साँस लेने के लिए, अपने सिर, गर्दन और अपर चेस्ट को ऊपर पानी के बाहर उठाएँ। अपने हाथों को पानी से मत निकालें।[९]
    • केवल अपने उतने ही सिर को बाहर निकालें, साँस लेने के लिए जितने की जरूरत है। ये आपकी स्विमिंग को एक स्मूद फॉर्म में बनाए रखेगा।
    • जब आपका सिर वापस पानी में जाए, तब अपनी नाक या मुंह से साँस बाहर निकालें।
    • अपनी साँसों को मत रोके रखें, नहीं तो आप तनाव में आ जाएंगे, जिसकी वजह से आपके ब्रेस्टस्ट्रोक पर नेगेटिव असर पड़ेगा।[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक उछाल पाने...
    एक उछाल पाने के लिए और अपने आर्म मूवमेंट की प्रैक्टिस करने के लिए एक पुल बूई (pull buoy) का यूज करें: पुल बूई एक फ्लोटेशन डिवाइस होती है, जो आपके पैरों और थाई के बीच में पकड़ रखता है और आपके शरीर को ऊंचा उठा हुआ रखता है। ये आपको आपकी आर्म्स के ऊपर कोंसंट्रेट करने देता है।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सभी-कुछ को एक-साथ लेकर आएँ:
    कोर पोजीशन से लेकर, अपने पैरों को अपने बट की तरफ ऊपर लेकर आएँ। अपने पैरों को अपने पीछे किक करें, फिर दो सेकंड के लिए ग्लाइड करें।[१२] अपनी आर्म्स को बाहर ‘Y’ पोजीशन में धकेलें, फिर उन्हें अपनी तरफ लेकर आएँ और फिर साँस लेने के लिए अपने सिर को पानी के ऊपर उठाएँ। फिर से कोर पोजीशन में वापस लौट आएँ।[१३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने ब्रेस्टस्ट्रोक को बेहतर करना (Improving Your Breaststroke)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 निश्चित करें कि...
    निश्चित करें कि आपके शरीर के सारे हिस्से एक-साथ मूव कर रहे हैं: आपके दोनों दाएँ और बाएँ आर्म्स को ब्रेस्टस्ट्रोक के दौरान एक-साथ मूव होना चाहिए। ठीक ऐसा ही आपके पैरों के लिए भी करना होता है। अगर आप आपके मूवमेंट को बैलेंस नहीं रखते हैं और अपने दोनों आमने-सामने वाले अंगों को एक ही समय पर नहीं मूव करते हैं, तो शायद आप आपके एक साइड पर झुकने लग जाएंगे या फिर आपका ब्रेस्टस्ट्रोक स्मूद नहीं हो सकेगा।[१४]
    • अपनी आर्म्स को इतनी भी जल्दी मत धकेलें। किक फेज के आखिर में अपने पैरों को एक-साथ लेकर आने के बाद, खुद को एक या दो सेकंड के लिए सामने की ओर ग्लाइड करने दें। केवल तभी आप खुद को आपकी आर्म्स से खींच सकेंगे।[१५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रेगुलरली जिम जाएँ:
    जिम, अपने लेग्ज, आर्म्स और नेक को बनाने की सबसे अच्छी जगह होती है -- ये वो जरूरी एरिया हैं, जिन्हें आप आपके ब्रेस्टस्ट्रोक में यूज करने वाले हैं। जिम जाना आपको वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज करने के कई सारे मौके देगी, जो आपकी मसल्स को स्ट्रेंथ देने में, आपके फॉर्म को बेहतर बनाने में और स्विम टाइम को कम करने में मदद कर सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खड़े होकर डबल-आर्म...
    खड़े होकर डबल-आर्म ट्राइसेप्स पुशडाउन (double-arm triceps pushdown) करें: केबल मशीन के सामने खड़े हो जाएँ और अपने हाथों को बार के ऊपर रखें, ताकि वो कंधे के बराबर दूरी पर रहें। बार (bar) को नीचे उस पॉइंट तक लेकर आएँ, जहां आपकी कोहनी लगभग लॉक हो जाए, फिर उसे मिडलाइन तक लेकर आएँ।[१६]
    • 10 से 15 पुशडाउन के तीन रिपीटीशन्स करें।
    • ये एक्सरसाइज शुरुआती अंडरवॉटर पुल के फ़ाइनल मूवमेंट की तरह बन जाती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बारबेल बाइसेप्स कर्ल (barbell biceps curl) करें:
    एक अंडरहैंड ग्रिप के साथ बारबेल को पकड़ें। अपने हाथों को कंधे के बराबर दूरी पर रखें। बार को तब तक अपनी चेस्ट की ओर एक आर्क में कर्ल करें, जब तक कि ये आपके कंधे के साथ लेवल में आ जाएँ। बार को धीरे-धीरे तब तक नीचे करें, जब तक कि वो फिर से स्ट्रेट न हो जाएँ।[१७]
    • बार पर वेट के बिना शुरुआत करें। अपनी टेक्निक को परफेक्ट करने के बाद, धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा बढ़ाकर वेट एड करते जाएँ, जब तक कि 10 से 12 रिपीटीशन्स आपके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल न लगने लग जाएँ।
    • 10 से 12 रिपीटीशन्स के 3 सेट्स परफ़ोर्म करें।
    • ये एक्सरसाइज ब्रेस्टस्ट्रोक के दौरान आपके आर्म पुल मोशन के दूसरे हाफ को बेहतर करेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कुछ स्कैप्यलर पुशअप्स (scapular pushups) करें:
    अपनी फोरआर्म्स को बैलेंस करते हुए अपने शरीर को सपोर्ट करें। अपनी स्पाइन को स्ट्रेट रखें और अपने अंगूठे की टिप्स को नीचे की तरफ करके रखें। चेस्ट को नीचे करें और अपने शोल्डर ब्लेड्स को एक-साथ आने दें। वापस स्टार्टिंग पॉइंट पर आने के लिए अपने कंधों को रोल करें।[१८]
    • 10 स्कैप्यलर पुशअप्स के तीन सेट्स करें।
    • ये एक्सरसाइज आपके कंधे की स्ट्रेंथ को बेहतर करेगा, जो ब्रेस्टस्ट्रोक के आर्म मूवमेंट को ज्यादा आसान कर देगा।

चेतावनी

  • अगर आपको क्रेम्प महसूस होने लगे और आपकी आर्म या लेग्ज में टाइटनेस फील होने लगे, तो फिर कुछ देर के लिए पानी से बाहर आ जाएँ और थोड़ा सा वॉक कर लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Alan Fang
सहयोगी लेखक द्वारा:
Alan Fang
पूर्व कॉम्पिटिटिव स्विमर
यह आर्टिकल सहायक लेखक Alan Fang द्वारा लिखा गया है, जो विकीहाउ कम्युनिटी के विश्वसनीय मेंबर हैं।एलन फैंग ने हाई स्कूल और कॉलेज में 7 साल से अधिक समय तक तैराकी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया है। उन्होंने ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट्स में विशेषज्ञता प्राप्त की, और स्पीडो चैम्पियनशिप सीरीज़, IHSA (इलिनोइस हाई स्कूल एसोसिएशन) स्टेट चैंपियनशिप और इलिनोइस सीनियर और एज ग्रुप स्टेट चैंपियनशिप जैसे इवेंट्स में भाग लिया। यह आर्टिकल २,५०० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: एकल खेल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?