आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बैकफ्लिप करना, जिसे बैक टक (back tuck), सोमी (somi) या सॉल्टो (salto) भी बोला जाता है, न सिर्फ अपनी फ्लेक्सिबिलिटी और अजिलिटी (स्फूर्ति) को दिखाने का एक अच्छा तरीका होता है, बल्कि ये एक एड्वान्स्ड स्किल भी है। बैकफ्लिप के दौरान, आपका शरीर हवा में एक फुल 360-डिग्री का रोटेशन करता है। क्योंकि बैकफ्लिप को करना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए इसमें माहिर होने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़ेगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पोजीशन में आना (Getting Into Position)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चोट बगैरह से...
    चोट बगैरह से बचने के लिए, इसे करने से पहले अपनी मसल्स स्ट्रेच कर लें: जल्दी से 2 से 5 मिनट के कार्डियो वार्मअप के बाद, अपनी आर्म्स, लेग्ज, चेस्ट और बैक स्ट्रेच करें। आप तब तक स्ट्रेच कर सकते हैं, जब तक कि ये सही मसल ग्रुप्स को टार्गेट करते रहें। यहाँ पर आपके लिए कुछ स्ट्रेच दिए हुए हैं:[१]
    • एक फॉरवर्ड बेंड (सामने की तरफ झुकना/forward bend) करें, ताकि आपके सारे मसल्स स्ट्रेच हो जाएँ। अपने पैरों को एक-साथ रखकर सीधे खड़े हो जाएँ, फिर धीरे से नीचे फर्श की ओर झुकें। अपनी उंगलियों से फर्श को टच कर लें।
    • अपनी आर्म्स स्ट्रेच करने के लिए, एक आर्म को ऊपर की तरफ ले जाने की कोशिश करते हुए, अपने सिर के ऊपर तक ले आएँ। अपनी आर्म को अपनी कोहनी पर मोड़ लें, ताकि ये आपके सिर के पिछले हिस्से के पेरेलल रहे। फिर, अपने हाथों की मदद से अपनी कोहनी को आराम से अपने सिर की तरफ खींचें। दूसरी साइड के लिए भी रिपीट करें।

    सलाह: स्ट्रेच करने के पहले हमेशा अपने मसल्स को 2 से 5 मिनट के लिए वार्म अप जरूर किया करें। नहीं तो, आप गलती से खुद को चोट पहुंचा लेंगे।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक सॉफ्ट सर्फ़ेस,...
    एक सॉफ्ट सर्फ़ेस, जैसे एक जिम्नैस्टिक मैट या फ़ोम पिट (foam pit) की तलाश करें: बैकफ्लिप एक एड्वान्स्ड मूव है, इसलिए इसमें माहिर होने में टाइम लग जाता है। आपको अपने चोट लगने के खतरे को कम करने के लिए एक सॉफ्ट सर्फ़ेस पर रहना चाहिए। एक जिम्नैस्टिक्स मैट या फ़ोम पिट एक अच्छी सर्फ़ेस होती है, लेकिन सैंड या ग्रास भी आपके काम आएगी।[२]
    • एक और दूसरे ऑप्शन की तरह, आप पहले एक ट्रेंपोलीन (trampoline) के ऊपर स्टार्ट कर सकते हैं, जो आपको थोड़ा लचीलापन देता है और मोमेंटम बनाने में आपकी मदद करता है। हालांकि, अगर आपको अपने जम्प की हाइट को कंट्रोल करने में मुश्किल होती है, तो अपने फ्लिप को ट्रेंपोलीन पर मत ट्राय करें।
    • अगर आप अभी बैकफ्लिप्स करने में नए हैं, तो फिर इसे किसी हार्ड सर्फ़ेस पर, खासतौर पर कंक्रीट के ऊपर करने की कोशिश न करें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Rosalind Lutsky

    Rosalind Lutsky

    फॉर्मर जिमनास्टिक्स कोच
    रोस्लिंड लुत्स्की ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में SB जिमनास्टिक्स में जिम्नास्टिक कोच के रूप में काम किया, जो स्टैनफोर्ड के छात्र के रूप में अपने समय के दौरान 5 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोचिंग देते थे। वह एक प्रतिस्पर्धी जिमनास्ट थी, और मिनेसोटा में अपनी स्थानीय जिमनास्टिक टीम के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थी।
    How.com.vn हिन्द: Rosalind Lutsky
    Rosalind Lutsky
    फॉर्मर जिमनास्टिक्स कोच

    भरपूर हाइट पाने में मुश्किल हो रही है? Rosalind Lutsky, एक फॉर्मर जिमनास्टिक्स कोच, सलाह देती हैं: "अगर आपको आपकी चाही हुई हाइट को पाने में मुश्किल हो रही है, तो पहले एक उठी हुई सर्फ़ेस पर — एक मैट, जो बहुत हार्ड नहीं है, से स्टार्ट करें —और फिर एक सॉफ्ट पिट पर कूदें।"

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मैक्सिमम सेफ़्टी के...
    मैक्सिमम सेफ़्टी के लिए एक स्पॉटर (ध्यान रखने वाले इंसान) की मदद लें: क्योंकि बैकफ्लिप एक एड्वान्स्ड मूव है, इसे पूरा करना, खासतौर पर शुरुआत में बहुत खतरनाक होता है। इसलिए जरूरी है कि आपके पास में ऐसा कोई हो, जो आपके जम्प को देख सके और जरूरत पड़ने पर आपकी मदद भी करे।
    • कम से कम, इतना जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपके साथ में एक ऐसा इंसान है, जो कुछ गड़बड़ होने पर तुरंत मदद के लिए कॉल कर सके। अगर आपका बैलेंस खो जाता है और आप गिर जाते हैं, तो मुमकिन है कि आप अपने लिए खुद मदद की तलाश नहीं कर पाएंगे।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Rosalind Lutsky

    Rosalind Lutsky

    फॉर्मर जिमनास्टिक्स कोच
    रोस्लिंड लुत्स्की ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में SB जिमनास्टिक्स में जिम्नास्टिक कोच के रूप में काम किया, जो स्टैनफोर्ड के छात्र के रूप में अपने समय के दौरान 5 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोचिंग देते थे। वह एक प्रतिस्पर्धी जिमनास्ट थी, और मिनेसोटा में अपनी स्थानीय जिमनास्टिक टीम के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थी।
    How.com.vn हिन्द: Rosalind Lutsky
    Rosalind Lutsky
    फॉर्मर जिमनास्टिक्स कोच

    Rosalind Lutsky, एक फॉर्मर जिमनास्टिक्स कोच, ये भी बताती हैं: "फर्श पर खड़े होकर बैक टक करने के पहले, ट्रेंपोलीन पर प्रैक्टिस करना भी मददगार होता है। ये आपके लिए जरूरी हाइट को पाना आसान बना देता है, ताकि आप फ्लिप के लिए प्रोपर फॉर्म की प्रैक्टिस कर सकें।

विधि 2
विधि 2 का 4:

टेकऑफ की तैयारी करना (Mastering the Takeoff)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पैरों को...
    अपने पैरों को कंधे के बराबर चौड़ाई पर रखकर और आर्म्स को सिर के ऊपर स्ट्रेच करके खड़े हो जाएँ: अपनी पीठ को सीधा रखें और अपनी नजरों को सामने की ओर रखकर गर्दन को स्ट्रेट बनाए रखें। टेकऑफ करने के पहले अपने कोर के साथ आपके स्टेबल और बैलेंस फील करने की पुष्टि कर लें।[३]
    • अगर आप बैलेंस नहीं रहेंगे, तो आप एक सही फॉर्म के साथ आपके बैकफ्लिप को पूरा नहीं कर पाएंगे, जिससे आपके गिरने और खुद को चोट पहुंचाने का रिस्क और भी बढ़ जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दूरी पर रखी...
    दूरी पर रखी किसी चीज की तरफ अपनी नजरों को फोकस करें: ये आपको आपके सिर को एक न्यूट्रल पोजीशन में सामने रखने में मदद करेगा। आप किस चीज को देख रहे हैं या फिर अगर आप डिटेल को नहीं देख पा रहे हैं, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको नीचे जमीन पर देखने से बचना चाहिए, जो आपको डिसट्रेक्टेड या नर्वस महसूस करा सकता है।
    • बैकफ्लिप करते समय जरूरी है कि आप अपने आसपास कहीं भी न देखें, क्योंकि इसकी वजह से आप बड़ी आसानी से आपका बैलेंस खो देंगे, जिसकी वजह से आपको चोट भी लग सकती है।
    एक्सपर्ट टिप

    आपको किसी भी तरह की चोट से बचने के लिए,अपने सिर को सीधा रखना होगा और उसे कहीं भी हिलाने से बचना होगा।

    How.com.vn हिन्द: Rosalind Lutsky

    Rosalind Lutsky

    फॉर्मर जिमनास्टिक्स कोच
    रोस्लिंड लुत्स्की ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में SB जिमनास्टिक्स में जिम्नास्टिक कोच के रूप में काम किया, जो स्टैनफोर्ड के छात्र के रूप में अपने समय के दौरान 5 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोचिंग देते थे। वह एक प्रतिस्पर्धी जिमनास्ट थी, और मिनेसोटा में अपनी स्थानीय जिमनास्टिक टीम के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थी।
    How.com.vn हिन्द: Rosalind Lutsky
    Rosalind Lutsky
    फॉर्मर जिमनास्टिक्स कोच
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक हाइ स्क्वेट में अपने घुटनों पर झुक जाएँ:
    अपने घुटनों को मोड़कर, अपनी पीठ को स्ट्रेट बनाए रखकर, पीछे की तरफ बैठ जाएँ। आपकी चेस्ट को आपके घुटनों के साथ लाइन में होना चाहिए, लेकिन ऊपर की ओर पॉइंट किए होना चाहिए और आपकी आर्म्स को आपके सिर के ऊपर तक उठा हुआ रहना चाहिए।[४]
    • बहुत ज्यादा गहराई से न मोड़ें। अगर आप एक नॉर्मल स्क्वेट की तरह झुक रहे हैं, तो आप बहुत ज्यादा झुक रहे हैं। इसी तरह से, सामने की तरफ बहुत ज्यादा मत झुकें, क्योंकि इसकी वजह से आपका बैलेंस बिगड़ जाएगा। बैकफ्लिप करने की बजाय, आप एक बैक हैंडस्प्रिंग (back handspring) करने लग जाएंगे या अपने फ्लिप को पूरा नहीं कर पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी आर्म्स को...
    अपनी आर्म्स को अपने पीछे घुमाएँ, जब वो ठीक आपकी पीठ के पीछे आ जाएँ, तब रुक जाएँ: अपनी आर्म्स को एक स्ट्रेट लाइन में फैलाएँ, लेकिन अपनी कोहनी को लॉक मत करें। आपकी हथेलियाँ हल्का सा ऊपर आसमान की ओर फेस किए रहेंगी और हल्का सा अंदर, आपके शरीर की तरफ घूमी होंगी।[५]
    • अपनी आर्म्स को बहुत ज्यादा ऊपर तक भी मत उठाएँ, क्योंकि इसकी वजह से आप शायद ऊपर की तरफ कूदने की बजाय, बहुत ज्यादा पीछे की तरफ कूद सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऊपर की तरफ...
    ऊपर की तरफ कूदते समय, अपनी आर्म्स को सामने की तरफ और अपने सिर के ऊपर लेकर आएँ: कूदते समय खुद को हवा में ऊंचा कूदने में मदद देने के लिए, अपनी आर्म्स से एक बैकवर्ड आर्क बनाएँ। जैसे ही आपकी आर्म्स स्विंग करें, पीछे की तरफ बढ़ने के लिए अपनी थाईज से धक्का मारें।[६]
    • अपनी आर्म्स को स्विंग करना, आपको आपकी जंप को पूरा करने का एक मोमेंटम देने में मदद देगा।
    • अपनी आर्म्स को पूरे समय तक स्ट्रेट रखें—उन्हें कहीं पर भी ढीला मत पड़ने दें।
    • आपको पीछे की तरफ नहीं, बल्कि ऊपर की तरफ जंप करना चाहिए। आपका आर्म मोशन आपको पीछे की तरफ लेकर जाने के लिए जरूरी भरपूर मोशन देने में मदद करेगा, लेकिन अगर आप सीधा ऊपर जंप नहीं करेंगे, तो आपको भरपूर मोमेंटम नहीं मिल सकेगा।

    सलाह: फिर भले आप पीछे की तरफ फ्लिप कर रहे हों, एक बैकफ्लिप के लिए जरूरी मोमेंटम पाने के लिए आपको हवा में ऊपर जंप करना ही होगा। अगर आप पीछे की तरफ जंप करते हैं, तो आप एक हैंडस्प्रिंग कर देंगे या फिर अपना बैलेंस खो बैठेंगे।

विधि 3
विधि 3 का 4:

टक को परफेक्ट करना (Perfecting the Tuck)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने जंप में...
    अपने जंप में सबसे ऊंचाई पर हों, तब अपने घुटनों को अपने चेस्ट की तरफ खींच लें: आप जब आपके घुटनों को पीछे खींचें, तब आपकी चेस्ट को ऊपर आसमान (या सीलिंग) के पेरेलल होना चाहिए। यहाँ से आपका टक शुरू हो जाएगा।[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने टक को...
    अपने टक को सिक्योर करने के लिए, अपने घुटनों को अपने हाथों से पकड़ लें: टक करते समय, अपनी आर्म्स को अपने पीछे, अपने पैरों की तरफ ले आएँ। अगर आप चाहें तो टक करते समय आप आपकी थाईज या घुटने के पीछे के हिस्से को पकड़ सकते हैं।[८]
    • अगर आप टक करते समय खुद को साइड में घूमता हुआ पाते हैं, तो ऐसा रियर रिफ्लेक्स (rear reflex) की वजह से होता है। आपको शायद जम्प्स और स्ट्रेचेस जैसी और भी कन्डीशनिंग एक्सरसाइज करना पड़ेंगी।

    सलाह: अपने घुटनों को अंदर करना, बैकफ्लिप करने का एक बहुत जरूरी हिस्सा होता है, क्योंकि ऐसा करने से आपको फ्लिप को पूरा करने के लिए जरूरी मोमेंटम मिल जाता है। अगर आप अंदर नहीं करते हैं, तो आपके पैर आपको धीमा कर देंगे।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फ्लिप के...
    अपने फ्लिप के दौरान अपनी आँखों को खुला रखें, ताकि आप आपकी लैंडिंग की ओर सीधा देखते रहें: जब आप फ्लिप करें, दूर रखी हुई उसी चीज को देखते रहने की कोशिश करें, जिसे आपने जंप के पहले देखना शुरू किया था। ये आपकी लैंडिंग को टाइम करने में मदद कर सकता है। जैसे ही आपको वो चीज दिखना शुरू हो जाती है, आपको मालूम होगा कि आपने आपके रोटेशन को पूरा कर लिया है।[९]
    • अगर आपको वो चीज आप जहां पहले खड़े थे, वैसी नहीं दिख रही है, तो कोई बात नहीं। आप आपके बैकफ्लिप को पूरा करने के साथ आपकी लैंडिंग से जुड़े रहेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

लैंडिंग से जुड़े रहना (Sticking the Landing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पैरों को...
    अपने पैरों को अपने रोटेशन के दौरान करीब 3/4 स्ट्रेच करें: अपने टक को रिलीज करें और अपने पैरों को बाहर की तरफ एक्सटैंड कर लें। फिर, जब आप फर्श पर वापस जाएँ, तब आपको आपकी लैंडिंग की तरफ जाने दें।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब आप लैंडिंग...
    जब आप लैंडिंग के लिए आएँ, तब अपने घुटनों को मुड़ा रखें: अपनी लैंडिंग के साथ जुड़े रहने के लिए मुड़ना बहुत जरूरी होता है। ये आपकी लैंडिंग में कुछ शॉक को एब्जोर्ब करने में मदद करता है, जो आपके शरीर को प्रोटेक्ट करता है।[११]
    • बहुत ज्यादा दूर तक मत मुड़ें, क्योंकि इससे आप आपका बैलेंस खो सकते हैं।

    सलाह: लैंड करते समय घुटनों को लॉक मत करें, क्योंकि इसकी वजह से आपको चोट या डिस्कंफ़र्ट हो सकता है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने हिप्स को...
    अपने हिप्स को अपने चेस्ट के नीचे और अपने घुटनों अपनी टखनों के साथ अलाइन रखकर मत लैंड करें: जब आपके पैर जमीन से टकराएँगे, तब आपके शरीर को, आपके मुड़े हुए घुटनों के साथ लगभग एक स्ट्रेट लाइन में रहना होगा। ये एक प्रोपर फॉर्म है,जो आपको चोट से बचाए रखने में मदद करेगा।[१२]
    • अगर आपका शरीर लाइन से बाहर है, तो इसकी वजह से आपके जोइंट्स पर, जैसे आपके एंकल्स या हिप्स पर ज़ोर पड़ेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लैंड करते समय...
    लैंड करते समय बेलेंस्ड रहने में मदद के लिए अपनी चेस्ट को ऊपर लेकर आएँ: आप लगभग एक स्टैंडिंग पोजीशन में होंगे, लेकिन आपकी चेस्ट थोड़ी सी सामने की तरफ झुकी हुई होगी। लैंड करते हुए, अपनी पीठ को स्ट्रेट पीछे रखते हुए अपने फ्लिप को पूरा करें।[१३]
    • अगर आपको लैंड करते समय ऐसा लगता है, जैसे आप सामने की ओर गिरने वाले हैं, तो फिर अपने हाथों की मदद से सामने की तरफ खुद को सीधा पहुंचाने की कोशिश करने में कोई खराबी नहीं। हालांकि, सावधानी रखें और अपने हाथों या आर्म्स से सामने की ओर न गिरें, क्योंकि इससे आपको चोट पहुँच सकती है।
    • आपका लक्ष्य वापस उसी स्पॉट पर लैंड होने का है, जहां से आपने स्टार्ट किया था, लेकिन अगर आप आपके स्टार्टिंग प्लेस के 1 से 2 फीट (0.30 से 0.61 m) अंदर भी लैंड करते हैं, तो भी कुछ गड़बड़ नहीं।

सलाह

  • बैकफ्लिप करते समय टक करना मत भूलें!
  • किसी हार्ड सर्फ़ेस पर बैकफ्लिप करना शुरू करने से पहले, ट्रेंपोलीन जैसे किसी सॉफ्ट सर्फ़ेस पर बैकफ्लिप करना सीख लें।
  • फ्लिप मोशन और उल्टा कूदने के बारे में समझ पाने के लिए डाइविंग बोर्ड के ऊपर बैकफ्लिप करके देखें।
  • ऊंचा कूदने की कोशिश करें, ताकि आप आपकी रीढ़ की हड्डी या पीठ में कोई भी चोट पहुँचने से बचा सकें।

चेतावनी

  • बैकफ्लिप को कभी भी अकेले में मत करें। अगर आप आपकी गर्दन या पीठ को चोट पहुंचा लेते हैं, तो ऐसे में आप खुद से अपने लिए मदद की मांग नहीं कर सकेंगे।
  • अपने बैकफ्लिप करने से पहले, उस एरिया के एकदम सूखे होने की और वहाँ पर कोई भी चीज नहीं मौजूद होने की पुष्टि कर लें।
  • अगर आप एक डाइविंग बोर्ड पर बैकफ्लिप कर रहे हैं, तो खुद को भरपूर क्लियरेंस दें, ताकि आप आपके सिर को बोर्ड पर न मार सकें। साथ ही, पानी के भी भरपूर गहरे होने की भी पुष्टि कर लें, ताकि आप कूदने के बाद पूल की तली से न टकरा जाएँ। कभी भी उथले पानी में बैकफ्लिप मत करें।
  • बैकफ्लिप करने की कोशिश करने से पहले, कार्टव्हील्स और बैकवर्ड्स रोल्स (backwards rolls) जैसी जिम्नैस्टिक्स स्किल्स सीखना आपके लिए अच्छा होता है। अगर आप बाकी की दूसरी स्किल्स को सीखने से पहले, बैकफ्लिप करने की कोशिश करेंगे, तो आपको चोट लगने का रिस्क ज्यादा होगा।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Landis Owens
सहयोगी लेखक द्वारा:
पर्सनल ट्रेनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Landis Owens. लैंडिस ओवेंस एक पर्सनल ट्रेनर हैं और उए टेम्पे, एरिज़ोना में स्थित ऑलमाइटी पर्सनल ट्रेनिंग स्टूडियो के मालिक भी हैं | हेल्थ और फिटनेस इंडस्ट्री में 15 वर्षों से भी अधिक अनुभव के साथ, लैंडिस वेट लॉस , न्यूट्रीशन और कोर और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में विशेषज्ञता रखते हैं | लैंडिस ने मेसा कम्युनिटी कॉलेज से फुटबॉल स्कालरशिप हासिल की है जहाँ इन्होने इंजीनियरिंग और स्पोर्ट्स और एक्सरसाइज की पढ़ाई भी की थी | ये ISSA सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर हैं और इनके पास न्यूट्रीशन , यूथ स्पोर्ट्स, इंजरी स्टे फ्री और CPR जैसे सर्टिफिकेशन भी हैं | लैंडिस बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशंस में भी हिस्सा लेते हैं | यह आर्टिकल ११,७६३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: एकल खेल
आर्टिकल समरी (Summary)X

बैकफ्लिप एक एड्वान्स्ड़ और थोड़ा खतरनाक मूव है, इसलिए इसे करने से पहले अपने साथ में एक ऐसे एक्सपीरियंस्ड स्पॉटर को रखें, जो आपके शरीर के पहली बार पूरा घूमने पर होने वाले मोशन के साथ आपके शरीर को गाइड कर सके। साथ ही, गलती से गिरने की वजह से सिर पर चोट पड़ने से बचाए रखने के लिए, एक सॉफ्ट मैट पर खड़े हो जाएँ। फिर, जब आपका स्पॉटर तैयार हो, तब अपने पैरों को कंधे के बराबर चौड़ाई पर फैलाकर खड़े हो जाएँ और अपनी आर्म्स को अपने सिर के ऊपर तक ले जाएँ। अपने घुटनों को एक स्क्वेट में मोड़ लें, अपनी आर्म्स को नीचे लेकर आएँ, फिर तेजी से अपनी आर्म्स को वापस सिर के ऊपर स्विंग करें। जब आप आपकी आर्म्स को स्विंग करें, तब जितना ऊँचा हो सके, उतना ऊँचा कूदें। एक बार आप जमीन से ऊपर पहुँच जाएँ, फिर अपने पैरों को अपनी छाती से टिकाने के लिए, अपनी कोर को इंगेज करें और पीछे की तरफ घूमने के लिए मोमेंटम या गति का इस्तेमाल करें। फाइनली, अपने पैरों को छाती से हटा लें और अपने मुड़े हुए घुटनों और उठी हुई छाती के साथ, ग्राउंड पर लैंड करें। अपनी लैंडिंग को और बेहतर बनाने के ऊपर और भी सलाह पाने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,७६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?