कैसे फुट स्पा (फूट spa) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके पैर अनमोल हैं, ये आपको मीलों लम्बा सफर तय कराते हैं और आपके पोस्चर को मेन्टेन करने में भी मदद करते हैं | इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इनमे भी थकान हो सकती है, घट्टे (callouse) बन सकते हैं या दिन ख़त्म होने पर सूजन आ सकती है | अपने पैरों को वो सही देखभाल दें, जिसके वे हकदार हैं | इसके लिए पैरों को फुट स्पा देकर उनकी सही देखभाल करें | जब आप बेसिक प्रोसीजर समझ लेंगे तो आप इसे पैरों के लिए उचित और जरुरी स्पेशल सलूशन और स्क्रब के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकेंगें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

बेसिक फुट स्पा तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक रिलैक्सिंग वातावरण बनायें:
    तय करें कि आप कहाँ फुट स्पा करना चाहते है और उसके बाद, लाइट धीमी कर दें | कोई शांतिदायक म्यूजिक चलायें | अगर चाहें तो कुछ कैंडल्स जलाएं और ध्यान रखें कि तुरंत इस्तेमाल के लिए जरुरी सभी चीज़ें आपकी पहुँच में हों | इनमें टॉवल, फुट स्क्रब, लोशन और सॉक्स या स्लिपर्स शामिल हैं |[१]
    • आप जहाँ चाहें, वहां फुट स्पा कर सकते हैं जैसे बेडरूम, बाथरूम, लिविंग रूम आदि में |
    • आध्यात्मिक म्यूजिक, क्लासिकल म्यूजिक और नेचर साउंड काफी रिलैक्सिंग होते हैं | लेकिन हर व्यक्ति अलग होता है इसलिए अगर आपको तेज़ म्यूजिक सुनकर रिलैक्स फील हो तो उसे चलायें |
    • अगर आप स्फूर्तिदायक फुट स्पा चाहते हैं तो खिडकियों वाले कमरे को चुनें और परदे खोलकर नेचुरल लाइट को अंदर आने दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक प्लास्टिक के टब में गर्म पानी भरें:
    कोई ऐसा प्लास्टिक कंटेनर लें, जो इतना बड़ा हो कि उसमे दोनों पैरो के पंजे डूब जाएँ | और भी ज्यादा आनंददायक फीलिंग के लिए इतना बड़ा टब इस्तेमाल करें जिसमे आपकी पिंडलियाँ भी डूब जाएँ |[२] अगर आप सच में कोई फैंसी एक्सपीरियंस चाहते हैं तो विशेषरूप से फुट स्पा के लिए बनाये गये टब का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • तब के बॉटम में थोड़े से मार्बल्स या स्मूद स्टोंस डालें | इस तरह से आप अपने पैरों को उन पर रोल कर सकते हैं और खुद को फुट मसाज दे सकते हैं |[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी मनपसन्द हर्ब्स, साल्ट्स या ऑयल्स मिलाएं:
    इस पॉइंट पर आप सच में अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल कर सकते हैं | फैंसी के साथ ही एक मिल्क बाथ पाने के लिए एक मुट्ठी एप्सोम साल्ट या समुद्री नमक डाला जा सकता है | शुरुआत करने के लिए, नीचे कुछ आइडियाज की लिस्ट दी गयी है:
    • अगर आपको बुलबुले पसंद हों तो थोडा सा बबल बाथ सलूशन मिलाएं और अपने पैरों को सॉफ्ट बनायें |
    • खुशबू और अरोमाथेरेपी के लिए 10 बूँद एसेंशियल ऑइल मिलाएं | पेपरमिंट, लैवेंडर या लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल्स के कुछ अच्छे ऑप्शन्स हैं |[४]
    • अगर आप अच्छा, विसुअल लुक चाहते हैं तो थोडा सा मिंट या एक मुट्ठी गुलाब की पंखुडियां डालें |
    • अपने पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए एक कप (125 ग्राम) मिल्क पाउडर (डेरी या सोया) और एक बड़ी चम्मच (15 मिलीलीटर) आलमंड ऑइल मिलाएं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने पैरों को पानी में 10 से 15 मिनट तक भिगोये रखें:
    एक आरामदायक कुर्सी के सामने एक टब रखें | कुर्सी पर बैठ जाएँ और फिर अपने पैर टब में डालें | इस समय में कोई बुक पढ़ें या आँखें बंद करके बैठें और कोई म्यूजिक सुनें | आप फुट स्पा को दूसरे ट्रीटमेंट जैसे फेस मास्क, या आई मास्क लगाने के साथ कंबाइन भी कर सकते हैं |[५]
    • गन्दा पानी बहुत ज्यादा रिलैक्सिंग नहीं होता इसलिए ध्यान रखें कि आपके पैर साफ़ रहें | अगर वे गंदे हों तो सबसे पहले शॉवर, बाथटब या सिंक में धो लें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पानी में भिगोने...
    पानी में भिगोने के बाद पैरों की स्किन को स्क्रब या मैनीक्योर ब्रश से एक्सफोलिएटी करें : 10 से 15 मिनट तक पैर भिगोने के बाद अब समय है, एक्स्फोलीएशन का! सिंपल ट्रीटमेंट के लिए मैनीक्योर ब्रश या छोटे बॉडी ब्रश का इस्तेमाल करें | फैंसी ट्रीटमेंट के लिए होममेड या बाज़ार से ख़रीदे फुट स्क्रब का इस्तेमाल करें | एड़ी के एक्स्फोलीएशन पर ध्यान दें, जहाँ स्किन सबसे ज्यादा मोटी होती है |[६]
    • अगर आप फुट स्क्रब का इस्तेमाल करते हों तो ध्यान दें कि जिस पानी में पैर भिगोये हों, उसे धो लें |
    • एड़ियों के घट्टो (calloused heels) को सॉफ्ट करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें |
    • पैरों को टब के ऊपर रखें जिससे जरूरत पड़ने पर उनके ऊपर पानी डाला जा सके |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फुट मसाज...
    फुट मसाज के साथ फॉलोअप करें: अगर आप टब में मार्बल डाल रहे हैं तो अपने पैरों को उनके आगे-पीछे करते हुए मसाज कर सकते हैं | आप बाज़ार से खरीदे मसाजर का इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने हाथों से ट्रेडिशनल फुट मसाज भी कर सकते हैं |
    • प्रोफेशनल्स की तरह सही तरीके से मसाज करने के बारे में चिंता न करें | जैसे मसाज करने से आपको बेहतर फील हो, वैसे ही करें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पैरों को थपथपाकर...
    पैरों को थपथपाकर सुखाएं और फिर माँइश्चराइजर लगायें: सबसे पहले पैरों को एक सॉफ्ट, साफ टॉवल से थपथपाकर सुखाएं | इसके बाद, पैरों पर थोडा सा बॉडी लोशन लगायें | अगर आपके पास कोई लोशन नहीं है तो बॉडी बटर, बॉडी ऑइल या जोजोबा ऑइल का इस्तेमाल करें | पैरों में सॉक्स पहनकर माँइश्चराइजर को सील कर दें | पूरी रात सॉक्स पहनकर रखना बेहतर होगा|[७]
    • अगर आप खुद पेडीक्योर करने वाले हों तो सॉक्स न पहनें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर चाहें तो...
    अगर चाहें तो पेडीक्योर करें: एक मैनीक्योर ब्रश से पैर की अँगुलियों के नाखूनों के अंदर की हिस्से को साफ़ करें और फिर नेल क्लिपर से ट्रिम करें | एक साफ़ टॉवल से पैरों को सुखाएं और फिर ऑयल्स हातान के लिए नेल पॉलिश रिमूवर से पैर की अँगुलियों के नाखूनों को पोंछें | एक बेस कोट लगायें और उसके बाद मनपसंद कलर की नेल पॉलिश लगायें, इसके बाद क्लियर टॉप कोट लगाकर इसे सील कर दें | पैर हिलाने से पहले इन्हें सूख जाने दें |[८]
    • अगर आपको क्यूटीकल्स को पीछे धकेलने की जरूरत पड़े तो नेल पॉलिश लगाने से पहले क्यूटीकल पुशर या ऑरेंज स्टिक से ऐसा करें |
    • सिफारिश की जाती है कि नेल पॉलिश लगाने के बाद कोई भी क्लोज-टो वाले जूते पहनने से पहले कम से कम 45 मिनट तक पॉलिश सूखने का इंतज़ार करें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

अलग-अलग सॉक्स और स्क्रब आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वाष्पित हर्ब्स के...
    वाष्पित हर्ब्स के इस्तेमाल से रिलैक्सिंग हर्बल सलूशन बनायें: 3 कप (710 मिलीलीटर) पानी में उबाल आने तक गर्म करें | एक मिनट रुकें और फिर इसमें 2 औंस (18 ग्राम) सूखी हुई हर्ब्स डालें | हर्ब्स को इस पानी में 30 से 60 मिनट तक भीगने दें और फिर उन्हें छान लें | हर्ब वॉटर को फुट टब में डालें और बांकी गर्म पानी से भरें | इस पानी में 20 मिनट तक पैर डुबाये रखें |[९]
    • इसके लिए बेस्ट हर्ब्स हैं; तुलसी (बेसिल), कैलेंडुला, केमोमाइल, लैवेंडर बाम, पेपरमिंट, रोजमेरी या थाइम | लैवेंडर या केमोमाइल बहुत रिलैक्सिंग होती हैं जबकि लेमन बाम स्फूर्तिदायक होती है |
    • आप पैर भिगोने वाले पानी में भी हर्ब्स डाल सकते हैं लेकिन बाद में इन्हें स्किन से धोकर साफ़ करना होगा |
    • इसमें एक औंस (28 ग्राम) एप्सोम साल्ट, 10 बूँद एसेंशियल ऑइल और एक बड़ी चम्मच (१३ ग्राम) कोकोनट ऑइल मिलाकर इसे और भी ज्यादा आनंददायक बनायें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बेकिंग सोडा और...
    बेकिंग सोडा और एप्सोम साल्ट के पानी में पैरों को भिगोकर बदबू दूर करें: एक मेसन जार में एक कप (273 ग्राम) एप्सोम साल्ट डालें | इसमें दो कप (360 ग्राम) बेकिंग सोडा और 25 बूँद पेपरमिंट एसेंशियल ऑइल मिलाएं | जोर को बंद करके हिलाएं जिससे सभी चीज़ें अच्छी तरह से मिल जाएँ | अगली बार फुट बाथ के समय ¼ कप (68 ग्राम) मिक्सचर का इस्तेमाल करें और इसमें पैरों को 15 से 20 मिनट तक भिगोयें | पैरों को सुखाने के बाद थोडा सा माँइश्चराइजर लगाएं |[१०]
    • इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक बार किया जा सकता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पैरों के दर्द...
    पैरों के दर्द में आराम पाने के लिए विनेगर और नमक के पानी में भिगोयें: फुट टब में गर्म पानी भरें और इसमें दो बड़ी चम्मच (30 मिलीलीटर) एप्पल साइडर विनेगर और एक मुट्ठी समुद्री नमक या एप्सोम साल्ट डालें | इस टब में अपने पैरों को 20 मिनट तक भिगोयें | अब गर्म पानी की जगह पर ठंडा पानी का इस्तेमाल करके पैर भिगोने के लिए पानी तैयार करें | ठन्डे पानी में टॉवल डुबायें और उसे निचोड़ लें | इसके बाद उसे अपने पैरों पर 5 मिनट तक लपेट कर रखें |[११]
    • अगर आपके पैर विशेषरूप से सूजे हों या दर्द हो रहा हो तो इस फुट सलूशन को आप पूरे दिन में कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • ऐसा लगता है जैसे विनेगर वो आखिरी चीज़ होंगी जिसे आप अपने पैरों पर डालना चाहें लेकिन वास्तव में इससे सूजन कम करने में बहुत मदद मिलती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेपरमिंट फुट स्क्रब से पैरों को राहत दें:
    एक कप (225 ग्राम) दानेदार चीनी में ¼ से लेकर ½ कप (50 से 100 ग्राम) कोकोनट या ऑलिव ऑइल मिलाएं | इसमें 3 से 5 बूँद पेपरमिंट ऑइल डालकर हिलाएं | इस स्क्रब को एक चौड़े-मुंह वाले जार में स्टोर करें | हर बार एक मुट्ठी स्क्रब से आप जब चाहें, अपने पैरों को एक्स्फोलियेट करे |[१२]
    • यह स्क्रब गीली रेत जैसा दानेदार फील होगा | अगर यह आपके लिए बहुत ज्यादा ड्राई हो तो इसमें और ऑइल मिलाएं और अगर बहुत ज्यादा गीला हो जाए तो थोड़ी और चीनी मिला लें |
    • पेपरमिंट एसेंशियल ऑइल पैरों को ठंडक और राहत देनें में मदद करेगा | इसकी रेफ्रेशिंग खुशबू ज्यादा रिलैक्स अनुभव कराती है | इससे पैरों में भी बहुत अच्छी खुशबू आने लगती है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पैरों को लेमन फुट स्क्रब से रिफ्रेश करें:
    दो कप (450 ग्राम) दानेदार चीनी के साथ ¼ से 1/3 कप (60 से 80 मिलीलीटर) आलमंड या कोकोनट ऑइल मिलाएं | इसमें 6 से 8 बूँद लेमन एसेंशियल ऑइल मिलाएं और हिलाएं | इस स्क्रब को एक चौड़े मुंह वाले जार में स्टोर करें | जब भी पैरों को स्क्रब करना हो, एक मुट्ठी स्क्रब का इस्तेमाल करें |[१३]
    • यह स्क्रब गीली रेत जैसा दानेदार फील होगा | अगर यह आपके लिए बहुत ज्यादा ड्राई हो तो इसमें और ऑइल मिलाएं और अगर बहुत ज्यादा गीला हो जाए तो थोड़ी और चीनी मिला लें |
    • लेमन एसेंशियल ऑइल पैरों को ताजगी और फ्रेश स्मेल देगा | इसकी खुशबू आपको तारोताज़ा कर देगी |

सलाह

  • फुट स्पा आमतौर पर पार्टीज में जाने, किसी के घर सोने के लिए जाने या दोपहर में रिलैक्स होने के लिए बेहतर होते हैं |
  • अगर आप स्लीपओवर के लिए फुट स्पा कर रहे हैं तो ध्यान दें कि हर मेहमान का अपना एक टब हो | इसके साथी ही फेस मास्क और मैनीक्योर जैसे दूसरे ट्रीटमेंट भी आजमायें |
  • इसी तकनीक का इस्तेमाल आप मैनीक्योर करने से पहले हाथों पर भी कर सकते हैं |
  • ध्यान दें की स्पा ट्रीटमेंट खुद पर एक कप हर्बल टी डालने की बजाय ज्यादा रिलैक्सिंग फील हो | अगर आप कुछ पीना चाहते हैं तो लेमन वॉटर आजमायें [१४]
  • कुछ टॉवल, फुट टब के नीचे भी रखें | इस तरह से, अगर पानी फैलता भी है तो आपका फ्लोर ख़राब नहीं होगा |[१५]
  • पास में एक गर्म पानी का पॉट भी रखें | इस तरह से, अगर पैरों का पानी ठंडा होने लगे तो आप और गर्म पानी मिलाकर इसे फिर से गर्म कर सकते हैं [१६]
  • आप एक सप्ताह में दो से तीन बार फुट स्पा कर सकते हैं | लेकिन आपको हर बार पूरी प्रोसेस नहीं करनी है (जैसे पेडीक्योर भी करना) |[१७]
  • अपने पैरों के नाखूनों को चारो ओर क्लिप लगाकर सीधा रखें | इससे इन्ग्रोन टोनेल से बचा जा सकेगा |

चेतावनी

  • बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपको थकान और कमजोरी लगेगी |
  • हार्ड कैलस, कॉर्न्स या ग्रोथ को अनदेखा न करें | इनके लिए मेडिकल एडवाइस लें

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • बाउल या टब जो पैरों के लिए उपयुक्त हो
  • गर्म पानी
  • एसेंशियल ऑइल, बबल बाथ या दूसरे सोकिंग मिक्सचर
  • फुट स्क्रब या मैनीक्योर ब्रश
  • लोशन
  • साफ़ टोवेल्स
  • नेल पॉलिश रिमूवर, नेल पॉलिश, क्लिपर्स आदि (वैकल्पिक, अगर पेडीक्योर करना हो तो)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Renee Hughes
सहयोगी लेखक द्वारा:
सर्टिफाइड प्रोफेशनल अरोमाथेरेपिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Renee Hughes. रेनी ह्यूजेस एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल अरोमाथेरेपिस्ट और The Aromaspecialist की सीईओ हैं। सात वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, ये दूसरों को अरोमाथेरेपी का उपयोग करने और सर्टिफाइड अरोमाथेरेपिस्ट बनने का तरीका सिखाने में माहिर हैं। रेनी ने अपना प्रशिक्षण द न्यू ईडन स्कूल ऑफ नेचुरल हेल्थ एंड हर्बल स्टडीज से प्राप्त किया। ये लेवल 2 नेशनल एसोसिएशन फॉर होलिस्टिक अरोमाथेरेपी (NAHA) प्रमाणित पेशेवर अरोमाथेरेपिस्ट और NAHA स्वीकृत स्कूल शिक्षक भी हैं। यह आर्टिकल १,७४८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?