कैसे अंडे के सफ़ेद भाग को फेंटें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी एंजेल फ़ूड केक (जो यहाँ दिखाया गया है), सौफ्फ्ल, या एक्स्ट्रा फ्लफ्फी वैफ्फ़ल्स के लिए अण्डों के सफ़ेद भागों को केक के मिश्रण में फेंटने के काम के लिए अभ्यास की जरूरत तो पड़ती है, लेकिन इसका जो शानदार परिणाम है उसके लिए इतनी मेहनत करने में कोई बुराई नही है। एक फूला हुआ, हल्का, और ज्यादा स्वादिष्ट मिश्रण तैयार करने के लिए कई अण्डों के सफ़ेद भागों को मिलाकर फेंटा जाता है। ये ध्यान रखें कि आपको अण्डों के सफ़ेद भागों को जरूरत से ज्यादा नही फेंटना है क्योंकि ऐसा करने से फूले हुए मिश्रण के कई लाभों से आप वंचित रह जायेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अंडे के सफ़ेद भाग को अलग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेहद ठन्डे और ताजे अण्डों को चुनें:
    अगर आप लार्ज या एक्स्ट्रा लार्ज अण्डों को चुनते हैं तो यह काम काफी आसान हो जायेगा। अगर आप बिलकुल ताजे अण्डों का चयन करते हैं तो आपको सबसे अच्छे परिणाम मिलेंगे क्योंकि प्रोटीन स्ट्रिंग्स जो अंडे के सफ़ेद भाग को ठोस अवस्था में रखते हैं वो समय के साथ टूटने लगते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अण्डों के हिस्सों को अलग-अलग करें:
    जब आप ऐसा कर रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें कि अण्डों के छिलके, या पीले भाग, सफ़ेद भागों के साथ ना मिलें। किसी अंडे के हिस्सों को अलग-अलग करने के कई तरीके हैं:[१]
    • पहला तरीका: अंडे के छिलके को सावधानी के साथ बीच से आधा-आधा करें, और अंडे को किसी बाउल के ऊपर इस तरह से पकड़ के रखें कि अंडे का सफ़ेद भाग धीरे-धीरे बाहर निकल कर बाउल में गिर जाए लेकिन पीला भाग छिलके के अन्दर ही रह जाए।
    • दूसरा तरीका: किसी कम गहरे बाउल में पूरा अंडा रखें और बिना पीले भाग को तोड़े हुए अंडे की सफेदी को बाउल में गिराएँ। ऐसा करते समय आप एक चम्मच के सहारे पीले भाग को बाउल के किनारे में पकड़ के रख सकते हैं। आप कोई भी तरीका अपनाएं, आपको अभ्यास की जरूरत पड़ेगी।
    • तीसरा तरीका: एक खांचेदार चम्मच को किसी बाउल के ऊपर पकड़ के रखें। अंडे को चटका के तोड़ें और इसके पीले और सफ़ेद भाग को चम्मच के द्वारा गिरने दें। इससे अंडे का सफ़ेद भाग तो बाउल में गिर जाएगा लेकिन पीला भाग चम्मच में ही रह जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अण्डों के सफ़ेद...
    अण्डों के सफ़ेद भागों को कमरे के तापमान पर गर्म होने दें: आप पीले भागों को दूसरे व्यंजनों के लिए अलग रख सकते हैं जैसे घर का बना मेयोनेज़। हो सकता है आप जिस रेसिपी का प्रयोग कर रहे हैं उसमें बाद में अंडे के पीले भाग की भी जरूरत पड़ जाए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अण्डों के सफ़ेद भागों को तेजी से फेंटें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अण्डों के सफ़ेद...
    अण्डों के सफ़ेद भागों को किसी सीधे किनारों वाले मिक्सिंग बाउल में डालें: अण्डों के सफ़ेद भागों को मध्यम उच्च या उच्च तापमान पर किसी इलेक्ट्रिक मिक्सर से फेंटें। मिक्सर को बाउल की आतंरिक परिधि के आस-पास घुमाते रहें ताकि सभी सामग्रियां एकसमान रूप से मिश्रित हो जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अण्डों के सफेद...
    अण्डों के सफेद भागों को तबतक फेंटें जबतक कि मिश्रण में सही गाढ़ापन ना आ जाए: सही तरह से फेंटने पर मिश्रण एकसमान रूप से सफ़ेद और गाढ़ा होगा। इस मिश्रण में कोमल शिखर भी बनेंगे और दिखने में यह हल्का और फूला हुआ लगेगा। यह एक बेहद महत्वपूर्ण चरण है।[२]
    • कुछ कुकबुक थोड़ी मात्रा में, सामान्यत: 1/4 छोटा चम्मच शराब की तलछट (Cream of Tartar) मिश्रण में मिलाने की सलाह देते हैं जिससे अण्डों को फेंटने में आसानी होती है। इस क्रीम के कारण अंडे के सफ़ेद भाग फूले हुए और हलके हो जाते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फेंटे हुए अंडे का एक तिहाई भाग मिश्रण में डालें:
    इस थोड़ी सी अंडे की सफेदी को आराम से मिश्रण में मिलाएं। इस प्रक्रिया को टेंपरिंग कहा जाता है और इससे बाक़ी अंडे की सफेदी मिश्रित करने में आसानी होती है। अंडे की सफेदी को मिश्रण में तबतक मिलाएं जबतक मिश्रण में सारी सामग्री स्पष्ट रूप से मिली हुई ना दिखने लगे और मिश्रण थोड़ा गाँठदार ना लगने लगे।
    • ये सुनिश्चित करें कि अण्डों के सफ़ेद भागों को मिलाने से पहले जिस रेसिपी का आप प्रयोग कर रहे हों उसके अनुसार सभी सामग्रियां अच्छी तरह मिला दी गयी हों।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अण्डों के सफ़ेद भागों और मिश्रण को एकसाथ मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अण्डों के सफ़ेद...
    अण्डों के सफ़ेद भागों को मिश्रण में मिला कर फेंटें: एक बड़े स्पैचुला का प्रयोग करें और मिश्रण के बीचोंबीच स्पैचुला के किनारे से मिश्रण को फेंटने के लिए एक रास्ता बनायें। धीरे-धीरे मिश्रण के आधे हिस्से को पलट के बाकी के आधे हिस्से पर डाल दें। इसी तरह बार-बार मिश्रण को बीच से काट के यह प्रक्रिया दोहराएँ।[३]
    • अगर आप एक बड़े, धातु के चम्मच, या रसोई की छुरी का प्रयोग करके अंडे के सफ़ेद भागों को मिश्रण में काटें तो यह प्रक्रिया ज्यादा अच्छे तरीके से हो सकेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अंडे के सफ़ेद भागों को मिश्रण में ना फेंटें:
    अण्डों को फेंटने का उद्देश्य यह होता है कि फेंटी हुई सफेदी में हवा भरी हुई रहे। इसलिए इस चरण के लिए कभी भी इलेक्ट्रिक मिक्सर का प्रयोग ना करें और ये ध्यान रखें अण्डों के सफ़ेद भागों को मिश्रण में मिलाते हुए केवल इतना ही फेंटें जितना आपके उद्देश्य के अनुसार पर्याप्त हो।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समाप्त:
    तैयार किया हुआ मिश्रण दिखने में थोड़ा गांठदार लग सकता है लेकिन इसमें कोई अंडे की सफेदी नजर नही आएगी।


सलाह

  • फ्रिज से तुरंत निकाले गए अण्डों की बजाय कमरे के तापमान पर रखे गये अंडे ज्यादा अच्छी तरह से फेंटे जा सकते हैं।
  • अण्डों के सफ़ेद भागों को तबतक ना फेंटें जबतक आप अपनी रेसिपी को पकाने के लिए तैयार ना हो चुके हों। कभी-कभी आपको कुकिंग करने से पहले अंडे के मिश्रण को फ्रिज में ठंडा करने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन सामान्यत: फेंटी हुई अंडे की सफेदी जल्दी ही सेटल हो जाती है जिससे मिश्रण के प्रयोग के फायदे कम हो जाते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक बड़ा स्पैचुला या धातु का चम्मच
  • मिक्सिंग बाउल
  • ताजे अंडे

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 14 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४,६६० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?