कैसे मछली पकड़ें (फिशिंग करें)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं या खाना पकड़ना चाहते हैं तो फिशिंग यानि मछली पकड़ना, बाहरी वातावरण के आनंद को लेने के लिए, एक बहुत ही अच्छा तरीका है। पानी में, आपके पकड़ने के लिए, विभिन्न क़िस्मों की मछलियाँ होती हैं। फिशिंग शुरू करने के लिए, अपनी यात्रा का अच्छा प्लान बनाएँ। अपने समान (गियर) को इकठ्ठा करें और, उन घंटो में, जब मछली ज्यादा एक्टिव रहती हैं, फिशिंग के लिए एक अच्छी जगह चुने। फिर, अपनी मछली पकड़ने की लाइन (fishing line) को पानी में डालें (cast करें) और अपनी ट्रॉफी उपहार में मछली पकड़ कर लाएँ। इसके बाद आप पकड़ी गयी मछली को, यदि आप चाहें तो, पानी में वापस छोड़ सकते हैं या पकड़ कर, रख सकते हैं और घर ला सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 4:

मछली पकड़ने की जगह चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने इलाके में...
    अपने इलाके में ऐसी झील, नदी, या तालाब में जाएँ जहां खूब मछलियाँ हों: ऐसी जगह चुने जहां घंटो रहने पर आपको दिक्कत न हो। सभी पब्लिक झीलों, नदियों, और तालाबों में सभी किस्म की अलग अलग मछलियाँ रहती हैं, इसलिए आप हमेशा कुछ बढ़िया चीज़ (मछली) पकड़ सकते हैं। मछलियाँ, जाड़े की तैयारी में, किनारों के पास, बसंत (spring) और पतझड़ या शरद (autumn) में आती हैं। गर्मियों में चूकि मछलियाँ गहरे पानी में रहती हैं, इसलिए, किनारे से एक नाव लेकर जाइए।[१]
    • तालाबों के किनारे निर्जन (secluded) स्थान या शहर के बाहर नदी के तटबंध (levees) इसके लिए बहुत अच्छी जगह होती हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि आप किसी की निजी सम्पत्ति को पार (cross) तो नहीं कर रहें हैं या ऐसी जगह फिशिंग कर रहे हैं जहां इसकी अनुमति नहीं है। इसके अलावा, यह भी सचेत रहें कि कहीं आप किनारे पर लगे पेड़ पौधों को रौंध तो नहीं रहे हैं।
    • अगर आप समुद्रतट पर रहते हैं, तो समुद्र में फिशिंग करने पर विचार करें। यदि आपको अलग से समुद्र में फिशिंग का लाइसेन्स तथा उस मछली को पकड़ने के, जिसे आप पकड़ना चाहते हैं, विशिष्ट रॉड्स (rods) और चारे (baits) मिल जाते हैं, तो यह ताजेपानी में फिशिंग जैसा ही है।

    टिप: कई म्युनिसिपल पार्कों के तालाबों में मछलियाँ रखी जाती हैं जो सभी को उपलब्ध रहती हैं। अपने स्थानीय मत्स्यपालन विभाग से मछली डालने की तारीखों को पता करें। हलांकि यह फिशिंग का खेल शुरू करने वालों के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन कई और लोग भी ऐसा करते हैं।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पता करिए कि...
    पता करिए कि आसपास के फिशिंग स्पौट्स (spots) में कौन सी मछलियाँ आम हैं: कई अखबारों में स्थानीय फिशिंग रिपोर्ट आती हैं जिसमे फिशिंग करने के स्थान और वहाँ कौन कौन सी मछलियाँ है, इसकी लिस्ट आती है। आप फिशिंग का समान बेचने वाले स्टोर्स (angling stores), मरीनास (marinas) और कैम्प के समान के विक्रेताओं से भी टिप्स ले सकते हैं। यहाँ इतनी प्रकार की मछलियाँ हैं कि शुरुआत में यह थोड़ा गंभीर महसूस हो सकता है, इसलिए किसी एक प्रकार की मछली पर केन्द्रित (focus) करिए। बास (bass), क्रैपीज़ (crappies), सनफ़िश (sunfish), ब्लूगिल (blue gill) और कैटफ़िश (catfish) कुछ ऐसी किस्में हैं जिन्हे शुरु करने वाले लोगों के लिए रील करना (पकड़ना) अपेक्षाकृत आसान होता है।[२]
    • उदाहरण के लिए, कैटफिश पूरे यूनाइटेड स्टेट्स में बहुत आम है। बड़ी क्रीक (creek) और नदियों के आसपास उन जगहों को देखें जहां पानी गहरा हो। वहाँ मछली पकड़ने के लिए, जो बहुत स्वादिस्ट भोजन बनती है और आपकी मेज पर सर्व की जा सकती है, बसंत और शरद के मौसम में जाएँ।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक विशिष्ट ट्रॉफी...
    एक विशिष्ट ट्रॉफी या खाने योग्य मछली को तलाशें जिसे आप पकड़ना चाहते हैं: यदि आप एक नीले रंग की मर्लिन (blue marlin) को पकड़ना चाहते हैं, तो आपको समुद्र में जाने की आवश्यकता होगी। आप जिस तरह की मछलियाँ पकड़ना चाहते हैं, वे कहाँ रहती हैं, और किस प्रकार के चारे को लगाने से आपके सफल होने की ज्यादा संभावना है, इसके बारे में पढ़ने के लिए कुछ समय निकालें। मछली की आबादी एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में, और मीठे पानी से खारे पानी में, बदल जाती है। कभी-कभी आपको जो चाहिए उसे पाने के लिए यात्रा का प्लान बनाना पड़ता है, लेकिन यह कुछ नया देखने का मौका हो सकता है![४]
    • उदाहरण के लिए, विभिन्न प्रकार की मीठे पानी की मछलियों के लिए यू.एस. के ग्रेट लेक्स (Great Lakes) इलाके में जाएँ। वालआईज़ (Walleyes) और नॉर्दन पाइक (northern pikes) कुछ लोकप्रिय मछलियाँ हैं जिन्हे पकड़ा जा सकता है। किनारे पर बैठें (अपने को सेट करें) और अपनी मछली पकड़ने की लाइन को कास्ट करें (पानी में डालें)।
    • दक्षिणी यू॰एस॰ में गर (gar) और बोफिन्स (bowfins) दलदले (swampy) क्षेत्र में रहते हैं। इस इलाके में फ्लाउंडर (Flounder) और पर्च (perch) दो आसानी से पकड़ी जाने वाले कैच हैं, जिनको हम वहाँ पकड़ने का ध्येय बना सकते हैं।
    • यू॰ एस॰ के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में बहुत सारी रेनबो ट्राउट होती जो खाने में अच्छी होती हैं तथा दोस्तों को दिखाने के लिए बढ़िया ट्रॉफी की फोटो बनाती है। यहाँ पर क्रैपी (Crappie), वालआइ (walleye), और बास (bass) भी काफी सामान्य है और आसानी से पकड़ी जा सकती हैं।[५]
    • अगर आपको यकीन से पता नहीं है कि किसी वॉटर बॉडी में कौन सी मछलियाँ हैं, तो कुछ खाने के टुकड़े डालें और इंतज़ार करें। देखें की सतह पर कौन से मछलियाँ आती हैं। शुरू में मछलियों को पहचानना मुश्किल होता है, क्योंकि आपको पता नहीं होता है कि विभिन्न मछलियाँ कैसा व्यवहार करती हैं, लेकिन यह एक ऐसी चीज़ है जो आप लगततार फिशिंग करके सीख जाते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मछलियों को गहरे...
    मछलियों को गहरे पानी या बहती हुई धाराओं के पास पकड़ें: ज़्यादातर बड़ी मछलियाँ अपना दिन गहरे पानी में बिताती हैं और छिछले इलाकों में खाने के लिए आती हैं। वे इन छिछले इलाकों के आस पास तैरते हुए ज्यादा समय नहीं बिताती हैं। उन्हे तेज धाराओं के विपरीत भी तैरना अच्छा नहीं लगता है, इसलिए अपने को इन धाराओं के आखिर में रखें। मछलियों की गतिविधि पर नज़र रखें, जैसे बुलबुले, छपाक (splashes), या भूखे पक्षियों के झुंड भी।[६]
    • मछलियाँ वहाँ जाती हैं जहां खाना होता है। रीड, लॉग और चट्टानों वाले स्थान की तलाश करें, विशेषकर अचानक ड्रॉप-ऑफ (drop-off) के आस पास। यह स्थान, मछली को खतरे का एहसास होने पर, कई बार छिपने का स्थान भी देते हैं।
    • अगर आप पानी की कई धाराएँ ढेखे, तो उस स्थान पर जाएँ जहां तेज और धीमी धाराएँ मिलती हैं। मछलियाँ प्राय: ऐसे स्थानों पर रहती हैं जिससे धाराओं में बहते भोजन को पकड़ सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ज्यादा मछलियाँ पाने के लिए सुबह और शाम जाएँ:
    मछलियाँ इन समयों पर खाने के लिए निकलती हैं, इसलिए ज्यादा मछलियाँ पकड़ने के लिए यह सबसे अच्छा समय है। सुबह 4:30 का अलार्म लगाना ट्रिप का सबसे उत्साहजनक हिस्सा नहीं है, लेकिन यह योग्य है क्योंकि मछलियाँ फँसने लगती हैं। अपनी पसंदीदा जगह पर पहुँचने में बाकियों को पीछे छोड़ने के लिए, सुबह के घंटो का फायदा उठायें, विशेषकर गर्मियों में।[७]
    • अगर सूर्योदय से पहले उठना आपको तकलीफदेह लगता है, तो शाम का प्लान बनाएँ। गोधूलि (dusk) के समय पानी की तरफ निकालें। आपको बसंत (spring) और पतझड़ (fall) में बहुत सारी मछलियाँ छिछले पानी में मिल सकती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सुरक्षा संबंधी चेतावनी...
    सुरक्षा संबंधी चेतावनी के लिए पर्यावरण स्वास्थ्य विभाग से कांटैक्ट करें: दुर्भाग्य से, जल प्रदूषण के कारण मछलियाँ हमेशा खाने के लिए सुरक्षित नहीं होती हैं। कई एजेंसियां ऑनलाइन चेतावनी पोस्ट करती हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग, प्राकृतिक संसाधन विभाग, या इसी प्रकार के अन्य विभागों से जाँच पड़ताल करें। यदि आप किसी पार्क में मछली पकड़ते हैं, तो आप पार्क रेंजर से भी कॉल कर, बात कर सकते हैं। यदि आप जो मछली पकड़ेंगे, उसे नहीं खाएँगे, तो आपको इस बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।[८]
    • मोटे तौर पर, बड़ी मछलियाँ, जो छोटी मछलियों को खाती हैं, ज्यादा प्रदूषित होती हैं। ट्यूना (tuna) जैसी बड़ी मछलियों में मरक्युरि (mercury) की मात्रा अधिक होती है, बनस्पत उन छोटी मछलियों के, जो कीड़े मकोड़े खाती हैं। यह उस स्थान के पानी की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है जहां आप फिशिंग कर रहें हैं।
    • मछली पकड़ने और छोड़ने के बारे में अपनी स्थानीय सरकार की नीतियों को याद रखें। कुछ स्थानों पर कुछ विशेष मछलियों को रखने या वापस पानी में डालने की आवश्यकता होती है।
भाग 2
भाग 2 का 4:

मछली पकड़ने का समान (गियर) चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 राज्य के संबन्धित विभाग से फिशिंग लाइसेन्स लें:
    अप्लाई करने के लिए अपने सरकार की वैबसाइट पर जाएँ। भारत में फिशिंग लाइसेन्स राज्यों का फिशरीस विभाग (Fisheries department) देता है लेकिन यदि कोई विदेशी लक्ष्वद्वीप या अंडमान और निकोबार द्वीप में फिशिंग के लिए जाना चाहता है तो उसे नई दिल्ली में गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) या राज्य में अधिकृत अधिकारी (authorised official) से परमिट प्राप्त करना होगा। यूएस में, डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ सामान्यतः एप्लिकेशन लेते हैं। लाइसेन्स प्राप्त करना आसान है क्योंकि आपको केवल कुछ व्यक्तिगत जानकारी टाइप करनी होती है और थोड़ी फीस देनी होती है। लाइसेन्स फिर आपके ईमेल पर उसी दिन भेज दिया जाता है जिसका प्रिंट आउट लेकर आप अपनी ट्रिप पर जा सकते हैं।[९]
    • लाइसेन्स की फीस देने के लिए, आप संबन्धित विभाग को काल कर सकते हैं या जा भी सकते हैं। उन्हे लाइसेन्स को आपको ईमेल करने के लिए कहें या ऑफिस में प्रिंट कर लें, यदि आपको डाक में लाइसेन्स के आने के लिए 2 से 4 हफ्ते तक प्रतीक्षा करने में कोई तकलीफ नहीं है।
    • आपको प्रत्येक राज्य या प्रांत से, जहां आपके जाने का प्लान है, लाइसेन्स लेनी की जरूरत होगी। एक क्षेत्र से जारी लाइसेन्स दूसरे क्षेत्र में लागू नहीं होता है।
    • अधिकतर जगह विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स देती हैं जो एक दिन से लेकर 10 साल तक वैध होते है। बच्चों के लिए भी लाइसेन्स होते हैं, लेकिन कई बार 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को फिशिंग करने के लिए लाइसेन्स की जरूरत नहीं हॉट है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक मध्यम-शक्ति (medium-strength)...
    एक मध्यम-शक्ति (medium-strength) की घूमने वाली फिशिंग रॉड और रील खरीदें: जब आप पहली बार किसी (फिशिंग) खेल के सामान की दुकान पर रॉड के चयन के लिए जाते हैं, तो आप अभिभूत हो सकते हैं, लेकिन आपको बैंक खाली करने की जरूरत नहीं है। शुरु करने वालों के लिए, 7 in (18 cm) की, मध्यम-शक्ति वाली रॉड खरीदें, जो आपको रेंज और लचीलेपन के बीच एक अच्छा संतुलन दे। घूमने वाली रील के साथ वाले रॉड को चुने, क्योंकि इसे बेटकास्टर (baitcaster) रील की तुलना में, सेट अप और कास्ट (cast) करना आसान होता है।[१०]
    • लचीले रॉड कमजोर होते हैं, लेकिन ठोस रॉड की तुलना में, उनके टूटने का चान्स (chance) कम होता है। आप अपने मूल रॉड से बड़ी गेम फिश (game fish) नहीं पकड़ पाएंगे, लेकिन इसकी सहायता से आप विभिन्न प्रकार की सामान्य मछलियों को पकड़ पाएंगे।
    • अगर आप अनिश्चित हैं कि आपको क्या चाहिए, तो स्टोर के कर्मचारियों से राय लें।

    टिप: मोटे तौर पर, ऐसे रॉड को चुने जो तकरीबन आपकी ऊंचाई जितना लंबा हो। उसको उठा कर देखें कि क्या उसका वजन आपके कास्टिंग आर्म (casting arm) पर सहज लगता है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक मोनोफ़िलामेंट फिशिंग...
    एक मोनोफ़िलामेंट फिशिंग लाइन लें जो आपके रॉड की लंबाई में फिट आए: फिशिंग लाइन को अपने पोल के प्रकार से मैच करें। बेसिक 7 in (18 cm) रॉड के लिए, 6 to 12 lb (2.7 to 5.4 kg) लाइन के साथ जाएँ अगर आप ताजे पानी में फिशिंग कर रहे हैं या 10 to 12 lb (4.5 to 5.4 kg) लाइन लें अगर आप खारे पानी में फिशिंग कर रहे हैं। वजन, जिसे टेस्ट कहते हैं, आपको बताता है की लाइन कितनी मजबूत है। आप केवल लाइन के वजन से हल्की मछली ही पकड़ सकते हैं।[११]
    • संभावित सबसे हल्के गियर से फिशिंग करने का लक्ष्य रखें जिससे आप मस्ती करते हुए थक न जाएँ। अगर आप एक विशिष्ट प्रकार की मछली को पकड़ना चाहते हैं, तो उसके औसत वजन के बारे में जानकारी लें जिससे आपको पता चल सके कि किस वजन की लाइन ली जाये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज्यादा प्रकार की...
    ज्यादा प्रकार की मछलियों को आकर्षित करने के लिए, छोटे हुक को सिलैक्ट करें: मछलियों उन्ही हुक्स के पीछे भागती हैं जो चारे के करीब बराबर आकार के होते हैं। एक छोटी मछली कभी बड़े, डरावने हुक के पीछे नहीं जाएगी। इस कारण से, ज्यादा मछली पकड़ने के लिए, शुरुआत 6 से 10 हुक से करें। बड़ी मछली के लिए बड़े चारे को इस्तेमाल करने के लिए तकरीबन 2 से 3/0 हुक में अपग्रेड करें।[१२]
    • हुक के नंबर का स्केल थोड़ा अजीब है, लेकिन यह बहुत भ्रामक नहीं है। सबसे छोटा हुक 16 है, और मध्यम आकार का हुक 1 है। 1/0 से 6/0 तक बडे हुक रैंक होते हैं।
    • अगर आप अनिश्चित हैं कि कौन से साइज़ का हुक लिया जाये, तो अपनी स्थानीय टैकल शॉप (tackle shop) में किसी से साइज़िंग सिस्टम (sizing system) के बारे में वार्ता करें। अगर आप अक्सर मछली पकड़ने जाते हैं, तो विभिन्न साइज़ के हुक रखें, जिससे आप सभी प्रकार के वातावरण के अनुकूल रहें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मिन्नौस (minnows), वर्म...
    मिन्नौस (minnows), वर्म (worm) और क्रिकेट (cricket) जैसे चारों को चुनें: यदि आप बहुत अधिक हिलने वाले (wriggling) जंतुओं के शौकीन नहीं हैं, तो कुछ सिंथेटिक (synthetic) चारे लें। ल्योर्स (Lures) असली चारे से मिलता जुलता है और मछली को फंसा देगा। ध्यान रखें कि जीवित रखने के लिए, जीवित चारे को, एक इंसुलेटड (insulated) कूलर में, पानी में रखना पड़ता है। अधिकांश मछलियाँ कीड़े और जलीय जैविक चीज़ें खाती हैं, इसलिए चारे की दुकानों में, अधिक प्रामाणिक मछली पकड़ने के अनुभव के लिए, चारा चुनने की एक वृहद रेंज, पसंद करने के लिए रखी जाती है।[१३]
    • विभिन्न प्रकार के ज्यादा से ज्यादा चारे लेने का प्रयास करें जिससे आप, उस जगह पर मौजूद मछलियों के आधार पर, अपना सेट अप बदल सकें।
    • अगर आप बिना अपनी रॉड का प्रयोग करे, कुछ पकड़ना चाहते हैं, तो अपना खुद का चारा पकड़ें। उदाहरण के लिए, छोटी मछली को खाने वाली मछली, जैसे पाइक (pike), बैस (bass), और वालआइ (walleye) को पकड़ने के लिए, कुछ मिन्नौस (minnows) को पकड़ें।
    • अगर आप एक विशेष प्रकार की मछली पकड़ना चाहते हैं, तो उसके पसंदीदा चारे के बारे में रिसर्च करें। उदाहरण के लिए, कई खारे पानी की मछलियाँ, सृम्प (shrimp) पसंद करती हैं। बाकी मछलियाँ सल्मोन (salmon) के अंडों से लेकर बेकन (bacon) और चीज तक खाती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पकड़ी गई मछलियों...
    पकड़ी गई मछलियों को रखने के लिए, एक इंसुलेटड कूलर या केज चुनें: अगर आपका विचार पकड़ी हुई मछलियों को रखने का है, तो आपको बहुत सारी बर्फ कि जरूरत होगी, जिससे वे खराब न हो जाएँ। इसको करने का सबसे आसान तरीका एक प्लास्टिक की बाल्टी से है। मरी हुई मछलियों के साथ कूलर से निकाल कर थोड़ी बर्फ रखें। मछलियों को खूब ठंडा तब तक रखें जब तक उन्हे आप अपने घर के फ्रीजर में ना रख सकें।[१४]
    • पानी में जिंदा मछलियों को रखने के लिए एक फिश केज (fish cage) बहुत अच्छा चुनाव है। कई केज मिन्नौस जैसी छोटी मछलियों को पकड़ने के लिए एक ट्रैप जैसा भी काम करते हैं।
    • फिशिंग करते समय आपको किसी को मारने की जरूरत नहीं है। कैच एंड रिलीस (catch and release) फिशिंग की कोशिश करें और पकड़ी गई मछली को वापस पानी में डालें। आपको आइसचेस्ट की जरूरत नहीं होगी जब तक आप जिंदा चारा नहीं ले जा रहें हैं।
भाग 3
भाग 3 का 4:

मछली पकड़ने के लिए एक रॉड का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लाइन पर हुक को बाँधें:
    जब आप शुरुआत करते हैं, तब साधारण क्लिंच नॉट (clinch knot) प्रयोग करें। लाइन को हुक के बीच से डालें, फिर उसे अपने ऊपर 4 से 6 बार लपेटते हुए, वापस रील की तरफ लाएँ। अंतिम सिरे को लूप के बीच से वापस डालें और कसें। अब जब आपके पास मूल नॉट बन गयी है, तो लाइन के अंतिम सिरे (tail end) पर बाकी बची हुई लाइन को कैंची से काटें।[१५]
    • फ्लाई फिशिंग (fly fishing) में सही नॉट बांधना आधा काम (खेल) है। क्लिंच नॉट शुरू करने के लिए अच्छा है, लेकिन फ्लाई फिशर्स (fly fishers) कई विभिन्न प्रकार की नॉट का प्रयोग भी करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मछली को देखने...
    मछली को देखने (spot) के लिए, वजन और बोबर्स (weights and bobbers) को हुक के ऊपर बाँधें: इन वस्तुओं को क्लिंच नॉट से, हुक से करीब 12 in (30 cm) ऊपर से बाँधें। अगर आप तेज धार, जैसे नदी या स्ट्रीम में जा रहे हैं, तो मछली तक पहुँचने के लिए, सिंकर (sinker) नामक वजन का प्रयोग करें। अगर आप स्थिर पानी में हैं, तो बोबर (bobber) एक छोटे बॉल जैसा होता है, जो आपके देखने देता है कि कब मछली ने हुक को पकड़ा।[१६]
    • सिंकर्स (sinkers), मेटल के वजन (metal weights), आपकी लाइन को पानी के अंदर गहरा ले जाते हैं, जहां मछलियों के होने की संभावना है। सिंकर्स को एक बड़े बोबर के साथ लगाएँ जिससे बोबर पानी में रहे और दिखाई पड़ता रहे।

    टिप: जब आप शुरुआत कर रहें हों, तो एक बड़े बोबर का इस्तेमाल करें जिसे आप किनारे से देख सकें। बोबर को झटका लेकर पानी के नीचे जाते देखें। इसका मतलब है कि अब समय आ गया है की आप अपनी लाइन को लपेटें और अपनी बड़ी पकड़ को पाएँ!

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हुक की टिप से चारे को भेद कर हुक पर चारा लगाएँ:
    चारे के बीच से हुक को जितनी बार हो सके उसे भेदें, जिससे वह ठीक से लगा रहे। उन मछलियों को, आपके मुश्किलों से लाये हुए चारे को ना ले जाने दें! हुक को मजबूती से एक हाथ में पकड़े, फिर चारे के बीच से धकेलें। 2 से 3 बार भेदने का लक्ष्य रखें।[१७]
    • किसी वर्म के बीच से हुक डालना थोड़ा क्रूर (gross) होता है, लेकिन आप मछली नहीं पकड़ पाएंगे यदि आपका वर्म गिर जाये। उदाहरण के लिए, हुक को वर्म के शरीर में सिर से आधी दूरी पर भेदें, फिर दूसरी तरफ दोहराएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हुक को पीछे...
    हुक को पीछे खींच कर, आगे फेंक कर अपनी लाइन को कास्ट करें: अपने प्रमुख हाथ से रॉड को रील के पास पकड़ें। लाइन को एडजस्ट करने के लिए रील का प्रयोग करें, उसकी तकरीबन 6 in (15 cm) लंबाई को रॉड के अंत से लटकने दें। फिर, लाइन को रॉड के साथ अपनी इंडेक्स फिंगर से पकड़ें। उसको कास्ट करने के लिए, अपने हाथ को पीछे खींचे जिसमे रॉड सीधे खड़ा रहे, फिर आगे दुबारा फेकें।[१८]
    • लाइन को फेंकना इस पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की रील का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन अगर आपके पास क्लोस्ड पुश-बटन स्पिनर (closed push-button spinner) रील है, तो कार्य काफी सरल हो जाता है। बटन दबाने से लाइन बढ़ेगी और छोड़ने पर रुक जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 धैर्यपूर्वक मछली के...
    धैर्यपूर्वक मछली के चारे को काटने का इंतज़ार करें: फिशिंग एक इंतज़ार का खेल है, इसलिए आपको शांति से इंतज़ार करना आना चाहिए जिससे कोई मछली आपके चारे को पकड़े। कुछ मछली पकड़ने वाले, रॉड को झटका देते हुए, लाइन को धीरे धीरे लपेटते हैं, जिससे मछली को यह लगे कि चारा जिंदा है। अगर आप आराम से बैठ कर इंतज़ार करते हुए भाग्यशाली नहीं हुए हैं, तो लाइन को थोड़ा हटाएँ।[१९]
    • मछली तेज आवाज और हिलने से चौंक जाती हैं। हलांकि आप रेडियो ले सकते हैं और अपने साथ में किसी व्यक्ति से बात कर सकते हैं, लेकिन आवाज़ को धीमा रखें, विशेषकर जब और भी लोग फिशिंग कर रहे हों।
    • लाइन और बोबर को ध्यानपूर्वक देखें। आप बता सकते हैं जब कोई चीज़ काटती है क्योंकि आप लाइन को आगे झटका लेते हुए महसूस करेंगे। मछली को खीचने के पहले, लाइन में पड़ी ढील को निकलने का इंतज़ार करें।
    • कभी आप एक ऐसे स्थान में पहुँच सकते हैं जहां मछलियाँ नहीं फंस रही हों। अगर आप बिना मछली के काटे 15 मिनट तक बिता देते हैं, तो किसी और जगह पर जाने का प्रयास करें। एक उचित स्थान को खोजने के लिए धैर्य की जरूरत है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मछली के काटने...
    मछली के काटने पर, हुक को सेट करने के लिए, पोल को उठाएँ: जब आप अपनी लाइन पर उस बड़े झटके को महसूस करते हैं, तो मछली को पकड़ने के लिए अपना हुक "सेट" करें। सीधे रॉड को हवा में पुनः उठाएँ ताकि वह हवा में ऊपर उठे जैसे कि आपने लाइन डालते समय किया था। मछली से आप अपेक्षा करें कि उसे हुक करने के बाद वह फिर से लड़े। यदि आप इसके बाद लाइन में कुछ भी खिचांव का अनुभव नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह है कि मछली भाग गई है और चारे के साथ तैर कर चली गयी है।[२०]
    • कई बार यह पता करना मुश्किल होता है कि मछली ने बाइट किया है या नहीं। अभ्यास से, आप पानी की धाराओं और मछलियों को चारा खाने से अलग करना सीख सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 रील करते हुए...
    रील करते हुए रॉड को साथ में पंप करके मछली को खींचें: मछली को अपनी ओर खींचने के लिए रॉड को हवा में वापस ऊपर उठाएं, लगभग 45 डिग्री के कोण पर। ऐसा करने से लाइन में थोड़ा तनाव आता है, इसलिए रॉड को फिर से नीचे लाएं और अपनी रील को लपेटते रहें। इसमें किसी भी ढील को हटाने के लिए लाइन को लपेटें, उसके बाद मछली को थोड़ा करीब खींचने के लिए रॉड को फिर से ऊपर उठाएं। इसे तब तक दोहराएं जब तक आपकी पकड़ किनारे पर आ जाए।[२१]
    • ज्यादा मछलियाँ ढीली लाइन के कारण छूट जाती हैं बजाय किसी और वजह से। एक ढीली लाइन से मछली को हुक से निकलने का मौका मिलता है। इससे बचने के लिए, लाइन को तनाव में रखे और रॉड के सिरे को अपने सिर से ऊपर।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मछली तक पहुँचने पर उसे एक जाली (net) से पकड़ें:
    एक बार जब आप थकी हुई मछली को, जहां आप खड़े हैं, वहाँ तक खींच लाते हैं, तब उस के ऊपर वॉटर नेट डाल कर पकड़ लें। आप अपने किसी मित्र को भी फिशिंग नेट में पकड़ने के लिए कह सकते हैं। अनुभव के साथ, आप ध्यान से नीचे पहुंच कर, मछली को खोए बिना, खुद पकड़ सकते हैं।[२२]
    • मछली के कांटो या हुक के तेज टिप से सावधान रहें। मछली को, नेट से निकालते समय, उसके सिर के पीछे, मजबूती से पकड़ें।
भाग 4
भाग 4 का 4:

मछली को रखना या छोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मछली के शरीर...
    मछली के शरीर को पकड़ें जिससे वह आपके द्वारा संभालते समय हिले नहीं: मछलियाँ जितना दिखती हैं उससे ज्यादा शक्तिशाली होती हैं, इसलिए सावधान रहें! मछली के शरीर को, उसके शरीर के ठीक पीछे से, मजबूती से पकड़ें। उस फडफड़ाती पूंछ के अलावा, फिन्स (fins) से भी सतर्क रहें, क्योंकि अगर आप सावधान नहीं हैं तो वे आपको घाव दे सकती हैं। मछली को हौरीज़ोनटली (horizontally) पकड़ें, और उसको खराब होने से बचाने के लिए, पानी के अंदर या उसके पास रखें।[२३]
    • अगर आपने एक बड़ा लंकर (lunker) पकड़ा है, तो दोनों हाथों से उसको पकड़ें। एक हाथ को उसके शरीर पर, सिर के पास रखें, फिर दूसरे हाथ को मछली के नीचे, उसकी पूंछ के पहले, रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीडल-नोस (needle-nose) प्लायर्स...
    नीडल-नोस (needle-nose) प्लायर्स से हुक को मछली से बाहर निकालें: यह हिस्सा पहले मुश्किल लग सकता है, लेकिन यह उतना कठिन भी नहीं है यदि आप मछली पर अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं। मछली के मुंह से निकलने वाले हुक को प्लायर से पकड़ें। इसे निकालने के लिए, वापस मछली की ओर धकेलें। फिर, इसे मछली के मुंह से बाहर स्लाइड कर निकालें, मछली को भेदने (poke) करने से बचने के लिए, जैसी आवश्यकता हो वैसे इसे मोड़ दें।[२४]
    • हुक के कांटे को दबाने (crush) करने के लिए प्लायर्स का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जिससे इसे निकालने में आसानी होगी। कुछ अनुभवशील मछली पकड़ने वाले ऐसा लाइन कास्ट (फेंकने) करने के पहले भी करते हैं।
    • अगर हुक फंसा हुआ है तो बड़े धैर्य से काम करें। मछली के मुंह के अंदर अपनी उँगलियों या प्लायर्स से पहुँचने की कोशिश करें। मछली को पानी में रखें, जरूरत हो तो कांटे को दबाएँ, फिर हुक को घुमा कर, बिना घुमाए (wriggle out किए), बाहर खींचें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपका मछली...
    अगर आपका मछली को रखने का प्लान नहीं है तो उसे छोड़ दें: इकोसिस्टम को बचाने के लिए, अधिक से अधिक मछली पकड़ने वाले अपनी पकड़ को वापस पानी में डाल देते हैं। चूंकि मछली के बाहर सांस नहीं ले सकती हैं, इसलिए अपनी पकड़ को अधिकतम, जितना संभव हो, पानी में रखें। अगर आपको मछली को बाहर निकालने की आवश्यकता पड़ती है, तो उसे जल्द से जल्द वापस रखें। मछली को गीला रखें और कोमलता से संभालें जिससे उसे तनाव ना हो।[२५]
    • पानी से बाहर निकालने पर मछली की एक परेशानी तनाव है। मछली पहले से ही आपके हुक से निकलने के प्रयास में थक चुकी होगी। उसे पानी से निकालने और बहुत ज्यादा छेड़ छाड़ करने से अधिक संभावना यह है कि वह पानी में, आप द्वारा, फिर से रखने के बाद भी, मर जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यह पता करने...
    यह पता करने के लिए कि क्या आप कानूनी तौर से मछली को रख सकते हैं, उसकी नाप लें: इकोसिस्टम की रक्षा के लिए, अधिकतर मछली पकड़ने के स्थानों पर राज्य और केन्द्रीय सरकार के कानून होते हैं। इन नियमों में अक्सर यह सीमा भी होती है कि आप कितनी मछलियाँ घर ले जा सकते हैं तथा उनका क्या साइज़ हो सकता है। मछली को, सिर के पीछे से, मजबूती से पकड़ें। अपने दूसरे हाथ से नापने के टेप को सावधानी से मछली के आर पार, सिर से पूंछ तक, फैलाएँ।[२६]
    • एक पार्क वार्डेन या एक पुलिस ऑफिसर आपको रोक सकता है और आपकी पकड़ की तलाशी ले सकता है। वे अन्य पिक्चरों या सोशल मीडिया में आपकी पोस्ट में आपकी गैर कानूनी पकड़ को भी देख सकते हैं और आपको सजा दे सकते हैं।
    • फिशिंग के नियम को तोड़ने पर आपको बहुत अधिक फ़ाइन हो सकता है और जेल जाने की भी संभावना होती है। उदाहरण के लिए, एक साइज़ से छोटी मछली या आउट-ऑफ-सीज़न मछली पकड़ने से आपको 500 USD (करीब 35,000 भारतीय रुपये) फ़ाइन और 6 महीने जेल की सज़ा हो सकती है।[२७]
    • मछली पकड़ने की जगह पर अपने साथ एक मछली पहचानने की गाइड और नियमों की कॉपी लाने की आप सोच सकते हैं। ये नियम अक्सर पार्क की वैबसाइट पर दिये होते हैं या फिर मछली पकड़ने के स्थान के आस पास इन्फॉर्मेशन बोर्ड पर।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आप मछली...
    अगर आप मछली को अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो उसे चाकू से काटें: दुर्भाग्यवश, आपको अपनी पकड़ को मारने और काटने का गंदा काम करना पड़ता है। अगर आपके पास तेज चाकू या भाला है, तो मछली को तुरंत, बिना कष्ट भुगते, मारने के लिए, मछली के भेजे (दिमाग) के, आँखों के ठीक पीछे, आर पार डालें। इससे तुरंत मौत होती है, जिससे मछली को कष्ट भुगतना नहीं पड़ता है। फिर, बर्फ पर रखने से पहले, उसके गलफड़े (gills), कांटे (scales), आंतों (entrails) को काट कर निकालें और साफ करें।[२८]
    • अन्य विकल्प यह है की जिंदा मछली को पानी में रखे मैश केज में स्टोर करें। यह आपके मछली पकड़ने तक, मछली को सुरक्षितऔर जिंदा रखती है। फिर, घर जाते समय, आप सभी को एक बार में काट सकते हैं।

    टिप: श्रेष्ठ परिणाम के लिए, अपनी पकड़ को पानी से निकालने के तुरंत बाद ही मारें और काटें। इससे मीट की ताजगी बरकरार रहती है। इसके अलावा अपनी मछली को, घर ले जाते समय, एक कूलर में खूब-ठंडा (well-chilled) रखें।

  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वैकल्पिक तरीके में,...
    वैकल्पिक तरीके में, मछली को मारने के लिए, उसके गलफड़े काट दें: काटने से पहले, मछली को अचेत करने के लिए, उसके सिर पर डंडे से वार करें। फिर अपनी चाकू से एक तरफ के गलफड़े को काट कर निकालें। इससे मछली ब्लीड (bleed) करने लग जाती है। मछली को पानी में रखें, जैसे मैश केज या भरी बाल्टी में, जब तक वह मर न जाये।[२९]
    • ब्लीडिंग को अभी भी मानवीय माना जाता है, क्योंकि यह तुलना में तेज है और डंडे की तेज मार से मछली अचेत हो जाती है। यह मीट के स्वाद को प्रभावित करने वाले एसिड्स से छुटकारा पाने का एक बेहतरीन उपाय है। कई व्यावसायिक मछली पकड़ने वाले (commercial fishers) इसका प्रयोग बड़ी पकड़, जैसे सल्मोन (salmon) और ट्यूना (tuna), के लिए करते हैं।
    • जब आप काम पूरा कर लें, तो मछली को काट कर स्टोर करें, जैसा आप सामान्यतः करते हैं।

टिप्स

  • हुक का पॉइंट ही आपको मछली पकड़ने देता है, इसलिए इसे अपने चारे से मत ढकें। अगर आपका हुक छोटा है, तो छोटे चारे, जैसे मेगोट्स (maggots), ब्रैड, या चीज, से चिपकाए।
  • फिशिंग लाइन पर हमेशा एक उंगली रखें। इससे आप जब बौबर (bobber) को ध्यान से नहीं भी देख रहे होंगे, तब भी यह महसूस कर सकेंगे कि कब एक मछली ने लाइन पर “स्ट्राइक (strike)” या “हिट (hit)” किया।
  • महकने वाले सनस्क्रीन से मछलियाँ दूर भागती हैं, इसलिए सनस्क्रीन लगाने के तुरंत बाद, अपनी लाइन में चारा न लगाएँ[३०]
  • अगर आप शिकारी मछली को पकड़ना चाहते हैं, तो क्रैंकबैट्स (crankbaits) और स्पून (spoons) जैसे कृत्रिम चारे अक्सर मदद करते हैं। वे पानी में अधिक जगह को कवर करते हैं और ऐसा लगता है जैसे वे पानी में तेजी से तैरते हुए, उन भूखी मछलीयों को फुसलाते हैं।
  • अपनी मोनोफ़िलामेंट मछली पकड़ने की लाइन को रीसाइकल करें। कई पार्कों में मछली पकड़ने की लाइन के लिए रिसाइक्लिंग बिन्स (recycling bins) क्योंकि खुले नाइलॉन से पक्षियों को नुकसान हो सकता है।[३१]
  • मछली पकड़ने के नियम जगह जगह पर अलग अलग होते हैं, इसलिए नए इलाके में जाने के पहले हमेशा नियमों को चेक करें। नियम यह निर्धारित कर सकते हैं आप कौन से हुक और चारे का उपयोग करेंगे, आप क्या पकड़ सकते हैं, और अन्य।

चेतावनी

  • पानी में सुरक्षा एक आवश्यकता है जब आप गहरे पानी में हों। डूबने से बचने के लिए एहतियात बरतें, जैसे की तैरना सीखना, और लाइफ वेस्ट पहनना।
  • मछली के हुक बहुत नुकीले होते हैं, इसलिए सतर्क रहें कि आप अपनी लाइन कहाँ डाल रहें हैं। इसके अतिरिक्त, अपनी उंगलियों से मछलियों को कोचने (poking) से बचने के लिए, मछली को सावधानी से संभालें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • फिशिंग लाइसेन्स
  • 7 in (18 cm), मीडियम-स्ट्रेन्थ (medium-strength) के फिशिंग रॉड
  • 6 to 12 lb (2.7 to 5.4 kg) मोनोफ़िलामेंटलाइन (monofilament line)
  • साइज़ 6 से 10 तक के फिशिंग हुक
  • सिंकर्स (Sinkers)
  • बौबर (Bobber)
  • चारा जैसे की ब्रैड, मिन्नौस (minnows), या कीड़े (insects)
  • मछली पकड़ने का जाल (Fishing net)
  • कूलर
  • बर्फ
  • तेज चाकू
  • मछली पकड़ने का जाल (Fishing net)
  • जालीदार (Mesh) फिशिंग केज (वैकल्पिक)
  • गहरे पानी के लिए लाइफ वेस्ट (वैकल्पिक)
  • गहरे पानी के लिए बोट (वैकल्पिक)

वीडियो

  1. http://fishingnoob.com/25/fishing-equipment-primer-the-reel/
  2. https://boyslife.org/outdoors/outdoorarticles/1802/10-steps-to-start-fishing/
  3. http://www.dnr.sc.gov/fish/pdf/fishingguide1.pdf
  4. https://cpw.state.co.us/Documents/Fishing/Get-Started-Fishing.pdf
  5. http://www.adfg.alaska.gov/index.cfm?adfg=wildlifenews.view_article&articles_id=777
  6. https://fishing.boyslife.org/8-fishing-knots-to-know/
  7. http://www.dnr.sc.gov/fish/pdf/fishingguide1.pdf
  8. https://www.dec.ny.gov/outdoor/50859.html
  9. http://fishingnoob.com/137/how-to-cast-your-spinning-rod/
  10. https://www.dec.ny.gov/outdoor/50859.html
  11. https://www.takemefishing.org/how-to-fish/how-to-catch-fish/how-to-set-the-hook/
  12. https://www.takemefishing.org/how-to-fish/how-to-catch-fish/how-to-reel-in-fish/
  13. https://kayakguru.com/guide-to-fishing/
  14. https://www.northernontario.travel/northeastern-ontario/how-to-properly-hold-a-fish
  15. https://boyslife.org/outdoors/outdoorarticles/1802/10-steps-to-start-fishing/
  16. https://www.nps.gov/subjects/fishing/how-to-safely-catch-and-release.htm
  17. https://www.dec.ny.gov/outdoor/50859.html
  18. https://www.bradenton.com/sports/outdoors/article34553253.html
  19. https://kb.rspca.org.au/knowledge-base/what-is-the-most-humane-way-to-kill-a-fish-intended-for-eating/
  20. http://www.adfg.alaska.gov/index.cfm?adfg=wildlifenews.view_article&articles_id=777
  21. https://www.acs.org/content/acs/en/pressroom/presspacs/2018/acs-presspac-august-1-2018/sunscreen-chemicals-in-water-may-harm-fish-embryos.html
  22. http://mrrp.myfwc.com/

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Michael Reynolds
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल फिशिंग इंस्ट्रक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Michael Reynolds. माइकल रेनोल्ड्स एक प्रोफेशनल फिशिंग इंस्ट्रक्टर हैं और ये माइकल रेनोल्ड्स द्वारा लम्बे बाच के कैलिफ़ोर्निया फिशिंग लेसंस के मालिक भी हैं | अपने 40 वर्षों के फिशिंग एक्सपीरियंस के साथ ही माइकल कई तरह की फिशिंग मेथड्स और तकनीकों के ज्ञाता भी बन गये हैं | ये नौसीखियों से लेकर एक्सपीरियंस कान्टेबाज (Anglers) को अपना ज्ञान बांटने के लिए उत्साहित रहते हैं | माइकल पांच सालों से फिशिंग के बारे में गाइडेंस और टीचिंग का काम कर रहे हैं और ये डिपार्टमेंट ऑफ़ फिश एंड वेलफेयर (DFW) से लाइसेंस प्राप्त और उनके प्रति बोंडेड हैं | यह आर्टिकल २१,९२७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: खेल और दुरुस्ती
आर्टिकल समरी (Summary)X

मछ्ली पकड़ने के लिए, सबसे पहले ऐसी किसी झील, नदी या तालाब की तलाश करें, जहां पर समय बिताने में आपको कोई तकलीफ न हो। अगर आप तटीय क्षेत्र में रहते हैं, तो फिर आप समुद्र में भी मछ्ली पकड़ सकते हैं। ध्यान रखें कि आप जिस जगह पर मछ्ली पकड़ने जा रहे हैं, वहाँ इस तरह से मनोरंजन के लिए मछ्ली पकड़ने की इजाजत मिलती है और साथ ही इस काम के लिए परमिट की जरूरत पड़ने का भी पता लगा लें। क्योंकि मछलियाँ सुबह और शाम को सबसे ज्यादा एक्टिव होती हैं, इसलिए अपनी लोकेशन चुन लेने के बाद सुबह होने या शाम के ढलने के दौरान फिशिंग करने का प्लान करें। आगे बढ़ने से पहले आपको फिशिंग रॉड और रील, फिशिंग लाइन और हुक्स खरीदने या रेंट पर लेने होंगे, इन सभी को आप आपकी लोकल फिशिंग शॉप में पा सकते हैं। अपने लिए गियर या एक्सेसरीज़ चुनते समय, फिश को लालच देकर बुलाने के लिए एक बैट या खाने की कोई चीज भी चुनें। अगर आप जिंदा चारे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो फिर सिंथेटिक बैट चुनें या फिर, और भी ज्यादा अच्छे अनुभव के लिए कुछ वर्म्स या श्रिम्प ले आएँ। आप चाहें तो फिश को ललचाने के लिए आपके हुक पर थोड़ा सा चीज़ भी लगा सकते हैं! जब आप सभी जरूरी चीजों को इकट्ठा कर लें, फिर मछ्ली पकड़ने की जगह पर जाएँ और अपने सभी गियर को सेट कर लें। शुरुआत करने के लिए, आपकी फिशिंग लाइन में एक हुक लगाएँ और उसके ऊपर कुछ चारा फँसा दें। फिर, आपकी लाइन को पानी में अंदर डालें और फिर चारा खाने के लिए आने वाली मछ्ली का इंतज़ार करें। एक बात का ध्यान रखें कि चारे या बैट तक मछ्ली के पहुँचने में कुछ समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें! जब आपको आपकी फिशिंग रॉड में एक खिंचाव महसूस हो, तब मछ्ली फँसाने के लिए उसे तेजी से पीछे की ओर खींच लें। इसके बाद, जब तक कि आपकी फिश पानी के बाहर नहीं आ जाती, तब तक आपकी रॉड को पीछे खींचते हुए, फिशिंग लाइन की रील को घुमाएँ। आपकी मछ्ली को रखने या उसे छोड़ने का फैसला करने जैसी और भी ज्यादा सलाह पाने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,९२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?