आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मानसिक आरोग्य के क्षेत्र में समाजविकृति को "असामाजिक व्यक्तित्व विकार" (एंटीसोशल पर्सनालिटी डिसऑर्डर) भी कहते है I यह बीमारी या मानसिक स्तिथि लोगों को उनके समाज की नैतिक और सामाजिक शिष्टता का पालन करने से रोकती है I [१] समाजविकृत लोग खतरनाक हो सकते है, ये अपराधशील व्यवहार के होते है I ये खतरनाक संघटन बनाकर खुदको और दूसरों को हानि पहुंचा सकते है I कोई व्यक्ति समाजविकृत है इसके कई चिन्ह है, जैसे की अपनी गलती का पछतावा न करना, क़ानून का अनादर या उपेक्षा करना, अक्सर झूठ बोलना I

विधि 1
विधि 1 का 3:

पहचानिये समाजविकृत व्यक्ति के लक्षण

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समाजविकृत व्यक्ति अक्सर...
    समाजविकृत व्यक्ति अक्सर बेहद मोहक और करिश्माई होते है: इनके व्यक्तित्व को आकर्षक कहा जा सकता है और ये युही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है, सबकी प्रशंशा पाते है I इनमे योन ऊर्जा प्रवृत्त होती है एवं अजीब कामोत्तेजक वस्तु वाले या योन व्यसनी होते है I
    • समाजविकृत लोग अपने आप को पूर्ण अधिकारी मानते है और केवल अपने मत और विश्वास को प्राध्यानय देते है I वे दूसरों के मत कि उपेक्षा करते है I [२]
    • कभी कभार हि समाजविकृत लोग लज्जालु, आशंकित या निरुत्तर होते है: इनको अपना घुस्सा, अधीरता, या खिझलाहट छिपाने में दिक्कत होती है I ये हमेशा दुसरो को मारते है और अपने भावो कि जल्दबाजी में प्रतिक्रिया देते है I [३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 व्यक्ति के आज का और अतीत के स्वभाव पर ध्यान दे:
    समाजविकृत लोग असाधारण रूप से तत्क्षण और साहसी स्वभाव दर्शाते है I [४] ऐसा प्रतीत होता है कि वे सामाजिक नियमो के दायरे के बाहर जा कर कार्य करते है I वे अपने कार्यो के फल को या प्रतिक्रिया को सोचे बिना अजीबोगरीब और जोखिम भरे काम करते है I
    • समाजविकृत लोग मुजरिम हो सकते है I कानून कि और सामाजिक नियमो कि उपेक्षा करने कि प्रवृत्ति के कारण इन व्यक्तियों का अतीत अपराध से जुड़ा हो सकता है I ये चोरी करने कि बीमारी से पीड़ित, धोकेबाज या खूनी भी हो सकते है I [५]
    • समाजविकृत लोग पेशेवर झूठे होते है I ये लोग मनघडन कहानिया बुनते है I अपने आत्मविश्वास और दृढ़ता के कारण और विचित्र एवं झूठे वाक्य बोलकर भी लोगो का यकीन जीतते है I [६]
    • समाजविकृत लोगो कि बोरियत के प्रति सहनशीलता कम होती है I वे बहुत आसानी से बोर होते है और इन्हे लगातार उत्तेजना कि आवशकता होती है I [७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समाजविकृत लोगो कि...
    समाजविकृत लोगो कि दूसरों के साथ सम्बन्धो पर ध्यान दे: व्यक्ति का दूसरों से बातचीत करने का ढंग भी उसके समाजविकृत होने कि ओर संकेत कर सकते है I ये दूसरों से अपना काम करवाने में माहिर होते है I इनकी करिश्मा या ज़ोर ज़बरदस्ती के कारण इनकी मित्र या सहकर्मी इनकी हर बात मानते है I [८]
    • समाजविकृत व्यक्ति अपने कर्मो के लिए लज्जित होने या पछतावा करने में असमर्थ होता है I इन्होने अगर किसीको चोट पहुंचाई है तो इसका उन्हें कोई पश्चाताप नहीं होता I ये आपको बेरुख और अपनी बात को सिद्ध करते हुए नज़र आएंगे I [९]
    • समाजविकृत व्यक्ति चालाक होते है I ये अपने आसपास के लोगों को प्रभावित करने कि और उनपर वर्चस्व पाने कि कोशिश करते है I ये नेतृत्व वाली औदा प्राप्त करने का प्रयास करते है I [१०]
    • समाजविकृत व्यक्ति परानुभूति हीन होता है और प्यार करने में असक्षम होता है I पाया गया है कि थोड़े समाजविकृत लोग कुछ गिने चुने लोगो कि परवाह और चिंता करते है पर इन्हे भी अपनी भावनाओ को समझने में दिक्कत होती है और समय लगता है I शायद हि इन व्यक्तियों ने अपनी अतीत में रूमानी सम्बन्ध जिया हो I [११][१२]
    • समाजविकृत व्यक्ति को आलोचना से निपटने में दिक्कत होती है I ये अक्सर दूसरों के समर्थन कि अपेक्षा करते है और उसे पाना अपना अधिकार मानते है I [१३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

समाजविकृत व्यक्ति से निपटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप पर क्या बीत रही है ये किसी को बताये:
    अगर आपका साथी या सहकर्मी अपमान करता है या आप पर अत्याचार करता है तो इस बारे इ किसी से बात करे I अगर आपका रिश्ता हिंसात्मक हो गया है और आपको अपनी सुरक्षा की चिंता है तो इस व्यक्ति से दूर जाने के लिए किसिस की मदद मांगे I इस व्यक्ति से अकेले न झूझे, किसी मित्र की या परिवार जान की मदद ले I
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इस व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाये रखे:
    अगर ये समाजविकृत व्यक्ति आपके परिवार का नहीं है या आपके स्नेह का पात्र नहीं है तो उससे सम्बन्ध ना रखे I अगर आप ऐसे व्यक्ति के साथ अपन व्यक्त बिताएंगे तो इसका आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पद सकता है I
    • उस व्यक्ति से संपर्क करना बंद कर दे और अगर आपके बस में है तो ऐसे हालात को, या ऐसे जगह को जाना टाले जाहा आपका सामना इस व्यक्ति से हो I
    • उस व्यक्ति को बताये कि आप को थोड़ी व्ययक्तिक जगह (पर्सनल स्पेस) चाहिय और उससे बिनती करे कि वो आपको संपर्क ना करे I
    • अगर वह व्यक्ति आपको सहयोग नहीं दे रहा है या आपको अकेला नहीं छोड़ रहा है तो अपना फ़ोन नंबर और पता बदलने का सोचे I इनसब के बावजूद भी अगर यह व्यक्ति आप से बात करने कि या सम्बन्ध रखने कि कोशिश कर रहा है तो एक नियंत्रक आदेश लाने का सोचिये I [१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 होशियारी से इस व्यक्ति का विरोध करे:
    अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ निपट रहे है जिस से आप अपना सम्बन्ध बरकरार रखना चाहते है तो होशियारी के साथ उस व्यक्ति के स्वभाव का विरोध करे I किसी समजाविकृत व्यक्ति को उसके स्वभाव का विरोध करने के पहले ये बात गाँठ बांधले कि ऐसे व्यक्ति चिड़चिड़े, प्रत्युत्तर देनेवाले और संभवतः हिंसात्मक होते है I अपने परिवार जानो से या मित्र से मदद मांगे और एक ऐसे हस्तक्षेप कि योजना करे जिससे कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया न हो I
    • समजाविकृत व्यक्ति पर आरोप न लगाए और उस व्यक्ति के गलतिया गिनना बंद करे I इनके स्थानपर बड़े कार्य के बाए में सोचे I और उस व्यक्ति को बताये कि आप सच में उसकी और उसके स्वास्थ्य कि परवाह करते है I चर्चा कुछ इस प्रकार से शुरू करे, "मुझे तुम्हारी चिंता है औ मई तुम्हारी मदद करना चाहता हु"I
    • अपनी भावनाओ के बारे में या फिर उस व्यक्ति ने आपको किस प्रकार चोट पहुंचाई है इन सब की चर्चा न करे, समाजविकृत लोग इनसब बातो पर प्रतिक्रिया नहीं करते I [१६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

समाजविकृति समझिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समाजविकृति और मनोरोग एक नहीं है, यह समझिए:
    समाजविकृति और मनोरोग को आज तक कोई पूरी तरह से समझ नहीं पाया है, पर कुछ अनुसंधानकर्ताओं और सिद्धांतकारों का कहना है की ये अलग अलग है I मानसिक स्वास्थ्य विकारो की नैदानिक और सांख्यिक नियम पुस्तिका - ५ (डाइग्नोस्टिक एंड स्टेटिस्टिक्स मैन्युअल ऑफ़ मेन्टल हेल्थ डिसऑर्डर - V) या मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की नियम पुस्तिका में असामाजिक व्यक्तित्व विकार का वर्णन है जो समाजविकृत और मनोरोगी के अनेक विशिष्टताओं से मेल खाते है I[१७] असामाजिक व्यक्तित्व विकार की तरह मनोविकृति और मनोरोग का निदान नहीं किया जा सकता है I पर कुछ अन्वेषण के अनुसार ये दोनों कुछ विशिष्ट प्रकार के असामाजिक व्यक्तित्व विकार है और इन दोनों में बहुत से लक्षण एक समान है I इनमे शामिल है:
    • कानून या सामाजिक नियमो का अनादर या उपेक्षा करना
    • दूसरों के अधिकारों को स्वीकार नहीं करना
    • अपनी गलती का पछतावा नहीं करना
    • हिंसा पूर्ण व्यवहार को दर्शाना [१८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 समाजविकृति के कुछ ख़ास सूचकों पर गौर करिये:
    असामाजिक व्यवहार विकार के साथ-साथ मनोरोगि कुछ और लक्षण भी दर्शाता है I अक्सर ये लक्षण व्यक्ति के विवेक मे खराबी के होते है जबकि समाजविकृत व्यक्ति मे विवेक ही नही होता है I[१९] समाजविकृत व्यक्ति के कुछ लक्षण है:
    • अधीरता या घबराहट
    • तुनकमिज़ाज या आशुकोपि
    • अशिक्षित
    • एकाकी
    • एक नौकरी मे या एक जगह मे अधिक समय नही टिक पाना
    • यदि कोई जुर्म किए है तो वे बिना योजना के, अव्य्वस्तिथ और तत्क्षण किए जुर्म है [२०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ध्यान रहे की...
    ध्यान रहे की समाजविकृति के कारण अब तक पता नहीं है: कुछ शोध यह सुझाता है की समाजविकृति वंशागत है जबकि कुछ कहते है की ये बचपन मे किए गये उपेक्षा और दुर्व्यवहार की बजह से होती है I एक जाँच (स्टडी) कहता है की 50% समाजविकृत लोगो ने इस विकार को अपने जेनेटिक बनावट की बजह से वंशागत किया है और माना गया है कि, शेष 50% लोगो में यह विकार पर्यायवार्णिक कारणों से या अन्य कारणों की बजह से है I इन परस्पर विरोधी परिणामो कि बजह से समाजविकृति का सही कारण अज्ञात है I [२१]

सलाह

  • इस बात को ध्यान में रखे की समाजविकृत होना किसी व्यक्ति को मुजरिम या बुरा व्यक्ति नहीं बनता I

चेतावनी

  • किसी समाजविकृत व्यक्ति का निशाद जानने जी कोशिश न करे I अगर आपको लगता है कि कोई समाजविकृत है तो उसे ये बात न बताये, पेशेवर कि मदद ले I अगर आपको शक है कि वो व्यक्ति जो आपके दिल के करीब है एक समाजविकृत व्यक्ति है तो इसका उपयोग उससे निपटने के लिए करे I अगर आपको कभी खतरा महसूस हो तो दुसरो से मदद मांगे I
  • अगर आपको लगता है कि आप शोषित हो या फिर आपको किसीसे खतरा है तो स्थानीय पुलिस की मदद लेI अगर आपको लगता है की आपके जान को खतरा है तो उस परिस्तिथि से अकेले ना निपटे I

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Liana Georgoulis, PsyD
सहयोगी लेखक द्वारा:
सायकोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Liana Georgoulis, PsyD. डॉ. लिआना जॉर्जोलिस 10 साल के अनुभव के साथ एक लाइसेंस्ड क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट हैं, जो अब लॉस एंजिल्स के Coast Psychological Services में क्लीनिकल डायरेक्टर हैं। उन्होंने 2009 में पेपरडाइन यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ़ साइकोलॉजी की डिग्री प्राप्त की। उनकी प्रैक्टिस में किशोरों, वयस्कों और कपल्स को कॉग्निटिव बेहेवियरल थेरेपी और अन्य एविडेंस बेस्ड थेरेपीज उपलब्ध होती हैं। यह आर्टिकल ५,८९७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,८९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?