कैसे फोन पर प्यार जताएँ (Show Affection over the Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हममें से अधिकांश लोगों ने कभी अपने फोन को, रिश्तों को और मजबूत बनाने वाली एक डिवाइस के रूप में देखा ही नहीं होगा, लेकिन हमें फोन को इस तरह से इस्तेमाल करने के बारे में भी सोचना चाहिए। विचार और सही इरादे के साथ, आप दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद व्यक्ति से, खासतौर से कोई ऐसा, जिसकी आप बहुत परवाह करते हैं, उससे संपर्क कर सकते हैं। फ़ोन किसी के लिए अपने प्यार का इजहार करना भी आसान बनाते हैं। आप टेक्स्ट मैसेज, इमोजी और तस्वीरें भेज सकते हैं या रोमांटिक बातचीत कर सकते हैं। यदि आपको अपनी परवाह दिखाने के लिए कुछ रचनात्मक सुझावों की आवश्यकता है, तो इस गाइड में दी गई टिप्स को देखें। (Some Creative Suggestions for Showing that You Care in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 11:

रेगुलर कम्युनिकेशन के साथ उनके साथ में जुड़े रहें (Stay connected with regular communication)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेक्स्ट करना जरूरी...
    टेक्स्ट करना जरूरी है, लेकिन साथ में सीधे बातें करने के लिए भी समय निकालें: हम सभी ये बात समझते हैं कि लोग कभी-कभी बिजी हो जाते हैं—इतना कि कभी-कभी तो किसी से बात करने का समय निकालना भी एक बड़ी समस्या बन जाता है। फोन पर बात करने के लिए एक समय तय करें और उस शेड्यूल को हमेशा पूरा करें। कोशिश करें कि अपने इस प्लान को लास्ट मिनट पर कैंसल न करें, बशर्ते अगर आपके पास में ऐसा करने के अलावा और कोई विकल्प न हो।[१]
    • अगर आप एक लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप में हैं, तो आपके लिए रेगुलर फोन चैट भी जरूरी हैं। एक-दूसरे की आवाज सुनना आपको एक-दूसरे के काफी नजदीक महसूस करने में मदद कर सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 11:

सुबह उठने पर या सोने से पहले उन्हें कॉल करें (Call or text them when they wake up or before bed)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनका दिन का...
    उनका दिन का फर्स्ट या लास्ट मैसेज होना, उन्हें ऐसा दिखाएगा कि आप उनके बारे में सोच रहे हैं: यदि आपको मालूम है कि उस व्यक्ति का दिन मुश्किल गुजरने वाला है, तो उन्हें मैसेज करना या फिर उनके लिए एक वॉइसमेल छोड़ना उन्हें आपके साथ का अहसास दिलाएगा। इसके विपरीत, अगर उनका दिन बहुत लंबा या एक्साइटिंग गुजरा है, तो उन्हें शाम को कॉल करें, ताकि उन्हें ये पता चले कि आप उनसे बात करने का इंतज़ार कर रहे थे।[२]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, "गुड मॉर्निंग! आप अपने इतने बड़े दिन के बारे में कैसा फील कर रहे हैं? ऐसे में नर्वसनेस होना नॉर्मल है, लेकिन मुझे पता है कि आप बेस्ट ही करेंगे।"
विधि 3
विधि 3 का 11:

उन्हें भरपूर सच्ची तारीफ दें (Give them plenty of sincere compliments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें बताएं कि...
    उन्हें बताएं कि आपको उनकी पर्सनेलिटी के बारे में क्या अच्छा लगता है, ताकि उन्हें लगे कि आप उनकी अहमियत को समझते हैं: अपनी तारीफ़ों को केवल उनके साथ मिलकर देने के लिए बचाकर न रखें। आप उनके बारे में जो भी पसंद करते हैं, उन चीजों को नियमित रूप से नोट करने का प्लान करें। जैसे, आप ऐसा कह सकते हैं, "सच में ये बहुत अच्छा है, जो आपने अपनी सिस्टर को उसकी एक्जाम के लिए तैयार करने में मदद की। आप सच में बहुत केयरिंग पर्सन हैं।"[३]
    • उनके बारे में कुछ अनोखी बातों को भी नोटिस करें। जैसे, हो सकता है कि उनका फैशन सेंस ऐसा सबसे अलग हो, जिसे आप पसंद करते हैं या फिर उनके अजीब से जोक्स को भी आप फनी मानते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 11:

उनकी डेली एक्टिविटीज में इंट्रेस्ट दिखाएँ (Show interest in their daily activities)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके दिन के...
    उनके दिन के बारे में पूछें, ध्यान से सुनें और फिर इसके बारे में उनसे सवाल करें: कभी नोटिस किया है कि जब कोई आपको पसंद करता है, तब वो आपकी बोली जाने वाली बातों पर ध्यान देता है? आप भी इस व्यक्ति के साथ में ऐसा ही करें। उनसे उनके काम, ऑफिस या फिर आने वाले प्लान के बारे में छोटी-छोटी बातें पूछें।[4]
    • आप उन्हें सुन रहे हैं, उन्हें ऐसा दिखाने के लिए, बाद में उस बारे में इस तरह के सवाल करें, "जैसे कि आपने इसे अब छोड़ दिया है, तो क्या लगता है, आप कल इसे करना चाहेंगे?" या, "ये सूनने में ऐसा लगता है, जैसे तुम्हें कुछ फैसले लेने हैं। तुम्हें क्या लगता है, क्या करोगे?"
    • किसी को पूरा ध्यान देना, किसी की तरफ अपना प्यार दिखाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।
विधि 5
विधि 5 का 11:

जब आप उनके बारे में सोचें, तब उन्हें टेक्स्ट करें (Send a text when you're thinking about them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको इसे बहुत लंबा या ड्रामेटिक नहीं बनाना है:
    एक सिम्पल, "बस आपके बारे में सोच रहा हूँ", मैसेज भी उन्हें बता देता है कि आप उनके मन में हैं। क्या और भी क्रिएटिव फील कर रहे हैं? उन्हें उन बातों के बारे में टेक्स्ट करें, जो आपको उनकी याद दिलाते हैं। उदाहरण के लिए, "मैंने सुबह खूबसूरत सनराइज़ देखा और उसने मुझे तुम्हारी याद दिला दी।" यहाँ पर टेक्स्ट करने के कुछ अच्छे आइडिया दिए हैं:[5]
    • मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्या अच्छा किया है, जो तुम मेरी लाइफ में आए?
    • मैं बस तुम्हारे बारे में सोच रहा था। इससे मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई।
    • मेरे ख्यालों में आना बंद करो। मैं बिजी हूँ।
    • मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है।
विधि 6
विधि 6 का 11:

पूरे दिनभर के दौरान उनके बारे में पता करते रहें (Check in with them throughout the day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें ऐसे विचार...
    उन्हें ऐसे विचार भरे रिमाइन्डर और उपयोगी हिंट दें, जिनसे आपके बीच में एक कनैक्शन महसूस हो: ये उन्हें दिखाता है कि आप सारा दिन उनके बारे में सोच रहे थे और आपको उनकी परवाह है। जैसे कि क्या वो काम में फँसकर अक्सर अपना लंच करना भूल जाते हैं? उन्हें टेक्स्ट करें, "हे, खाने का टाइम हो गया है!" यदि आपको मालूम है कि उनका आज डॉक्टर के साथ में अपोइंटमेंट है, तो आप उन्हें कॉल कर सकते और उनसे उनके टेस्ट के बारे में पूछ सकते हैं। इसके पीछे का विचार आप समझ गए होंगे—आप चाहे शारीरिक रूप से उनके साथ में हों या न हों, फिर भी आपको उनके साथ में ही हैं।[6]
    • उनकी उपलब्धि को भी सेलिब्रेट करें! क्या वो किसी मुश्किल एक्जाम में पास हुए हैं या उन्हें एक नई जॉब मिली है? उन्हें बधाई देने के लिए कॉल करें या फिर उन्हें एक मजेदार सेलिब्रेशन वाली GIF भेजें।
विधि 7
विधि 7 का 11:

थैंक्स कहने के लिए उन्हें कॉल या मैसेज करें (Call or text them to say thanks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी तरफ से...
    अपनी तरफ से उन्हें सराहना देने के लिए उन्हें आभार देना न भूलें: हर किसी को अहम होना पसंद होता है, तो क्यों न उन्हें आपके उनका आभारी होने के लिए एक टेक्स्ट भेजा जाए। यदि आपके पास में और समय है, तो उन्हें कॉल करें या फिर उनके लिए वॉइसमेल भेजें। कभी-कभी, एक सिम्पल मैसेज, जैसे कि "Thank you for being you," भेजना भी किसी को अपना प्यार दिखाने के एक अच्छा रास्ता बन जाता है।[7]
    • आप उन्हें ऐसा कुछ भी भेज सकते हैं, "मेरा ध्यान रखने के लिए इतना मेहनत करने के लिए थैंक्स," या "जब मैं आपके साथ में होता हूँ, तब मुझे इतना स्पेशल फील कराने के लिए धन्यवाद।"
विधि 8
विधि 8 का 11:

देखकर बात करने के लिए एक वीडियो चैट एप यूज करें (Use a video chat app to visually connect)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक-दूसरे के चेहरे...
    एक-दूसरे के चेहरे को देखना आपको उनके साथ नजदीकी का अहसास करने में मदद कर सकता है: हालांकि, ये उनके साथ फिजिकली नजदीक होने का तो विकल्प नहीं है, लेकिन वीडियो स्क्रीन पर अपने आप को व्यक्त कर पाना भी आपके बीच के कनैक्शन को स्ट्रॉंग रखने में मदद कर सकता है। आपको वीडियो चैट को केवल उनसे उनके दिन के बारे में, आप उन्हें कितना याद करते हैं या फिर वर्चुअल डेट पर जाने जैसी जरूरी बातों के लिए नहीं बचाकर रखना चाहिए।[8]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप एक लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप में हैं, तो फिर एक-साथ मूवी देखते हुए वीडियो चैट करने का प्लान करें या फिर अपने किचन में कैमरा सेट करें, ताकि आप दोनों मिलकर डिनर तैयार कर सकें।
    • FaceTime, WhatsApp, Google Duo, और Facebook Messenger सबसे पॉपुलर ऑप्शन हैं।
विधि 9
विधि 9 का 11:

एक वर्चुअल हग भेजें (Send a virtual hug)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक रैनडम हग...
    एक रैनडम हग इमोजी (hug emoji) उन्हें स्पेशल फील करा सकती है: बेशक, वर्चुअल हग, किसी को असल में गले लगाने जैसा तो नहीं हो सकता है, लेकिन ये उसके जितनी ही एक अच्छी चीज है। आप चाहें तो गले लगाने के लिए अपने दो हाथ खुले वाली एक खुशनुमा इमोजी चुन सकते हैं या फिर आप दो लोगों के गले मिलने वाली एक इमोजी चुन सकते हैं। दोनों ही तरह से, ये एक सिम्पल सी इमेज किसी के दिन को बना सकती है।[9]
    • क्या आप ट्विटर या फेसबुक पर हैं? आप इन एप का इस्तेमाल करके आसानी से किसी को एक हग इमोजी या GIF भेज सकते हैं।
विधि 10
विधि 10 का 11:

फन, स्वीट या यादगार फ़ोटोज़ और वीडियो भेज सकते हैं (Share fun, sweet, or memorable photos and videos)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें ऐसे फोटो...
    उन्हें ऐसे फोटो या शॉर्ट वीडियो भेजें, जो आपको लगता है कि उन्हें पसंद आएंगे: एक पिक्चर कुछ कहे बिना ही किसी को काफी कुछ बता सकती है, है न? ऐसी किसी चीज की फोटो लें, जो उन्हें पसंद आए और उसे उन्हें भेज दें। ये उन्हें दिखाता है कि वो आपके मन में हैं और आप भले उनके साथ में नहीं हैं, लेकिन तब भी आप उनकी केयर करते हैं। यदि आप उस व्यक्ति को याद कर रहे हैं और उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि आपको उनकी कितनी फिक्र है, तो आप उन्हें केवल आप दोनों का एक शॉर्ट वीडियो भी भेज सकते हैं।[10]
    • उदाहरण के लिए, आप दोनों ने जब पहली बार डेट करना शुरू किया था, उस समय की एक फोटो लें, उन्हें ऐसे किसी मौके की एक फोटो भेजें, जब आप अपनी एनिवर्सरी पर कहीं गए थे या फिर आपके द्वारा उनका बनाया कोई शॉर्ट वीडियो भेजें। आप चाहें तो उनके साथ में शेयर करने के लिए कुछ सिली या रोमांटिक करते हुए अपना खुद का एक शॉर्ट वीडियो भेज सकते हैं।
विधि 11
विधि 11 का 11:

उनके साथ में मजे करने के लिए कोई फ़्लर्ट भरा मैसेज भेजें (Send flirty texts to have fun with them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना मज़ाकिया साइड...
    अपना मज़ाकिया साइड दिखाएँ और आप दोनों जब मिलेंगे, तब क्या हो सकता है, दिखाएँ: यदि आप स्पष्ट हैं, तो आप ऐसा कुछ भेज सकते हैं, "तुम। मैं और..," या फिर, "अगर मैंने तुमसे अभी यहाँ आने का कहा होता, तो तुम क्या कहते?" डरो नहीं, जो कहना है, वो कहो! आप उन्हें आप से मिलने के लिए एक्साइटेड कर सकते हैं।[11]
    • सोच रहे हैं कि क्या मैसेज किया जाए? उनकी फेवरिट पोयम की कुछ लाइंस भेजकर देखें या फिर ऐसे एक गाने की कुछ लाइन भेजें, जो उन्हें बहुत पसंद है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल १,६६३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?