कैसे फेक या झूठे व्यक्ति की पहचान करें (Spot a Fake Person)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा हर किसी के साथ होता है, जब हम किसी दिन ऐसा कुछ कह देते हैं, जिसके लिए हम पछताते हैं। लेकिन उन लोगों का क्या जो लगातार नकारात्मक और आत्मकेंद्रित (self-centered) होते हैं? इन्हें फेक या "झूठे लोगों (fake people)" के रूप में भी जाना जाता है, ये व्यक्ति आपके भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य पर लगातार असर डाल सकते हैं। परेशान न हों। हमने आपके जीवन में सभी नकली लोगों का पता लगाने में आपकी मदद करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स को तैयार किया है ताकि आप अपने वास्तविक मित्रों के साथ अधिक समय बिता सकें। (How to Spot a Fake Person: 11 Telltale Signs You Should Recognize in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 11:

ये जल्दी अपना जजमेंट दे देते हैं (They're quick to judge)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये अपना जजमेंट...
    ये अपना जजमेंट पास करने में नहीं हिचकिचाते हैं और बहुत मुश्किल से किसी की तारीफ करते हैं: फेक लोग अक्सर लोगों को अपने मनमुताबिक भटका देते हैं और दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को ऊंचा दिखाने में नहीं कतराते हैं। अपने आसपास के लोगों को नीचा दिखाकर उनकी अपनी पहचान की भावना को मजबूती मिलती है और उन्हें दूसरों से कम खतरा महसूस करने में मदद मिलती है।[१]
    • उदाहरण के लिए, एक झूठा व्यक्ति अपने साथ में काम करने वाले व्यक्ति के लिए कुछ अच्छा कहने की बजाय कुछ ऐसा कहकर तारीफ करता है, जो तारीफ जैसा न लगे।
    • जैसे वो अपने साथ में काम करने वाले के वर्क परफ़ोर्मेंस के बारे में निष्क्रिय-आक्रामक कमेंट्स (passive-aggressive comments) कर सकते हैं, या फ्रेंड के आउटफिट के बारे में जजमेंट बात कह सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 11:

ये लोग रुड और अपमानजनक होते हैं (They’re rude and hurtful)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 झूठे लोग इसके...
    झूठे लोग इसके बारे में सोचे बिना आहत करने वाले कमेंट्स कर देते हैं: फ्रेंड्स कभी-कभी एक-दूसरे का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन उनका मजाक केवल मजाक तक ही सीमित होता है। आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उसके साथ में कुछ समय बिताने के बाद सोचकर देखें—क्या वो आपको सपोर्ट करते और बढ़ावा देते महसूस होते हैं या फिर वो आपके साथ ऐसे व्यवहार करते हैं, जैसे आप किसी काम के नहीं? यदि आप इस व्यक्ति के आसपास हमेशा नेगेटिव फील करते हैं, तो उसके एक झूठा इंसान होने की संभावना अधिक है।[2]
    • एक झूठा व्यक्ति इस तरह की बात कह सकता है, "तुम सॉकर गेम खेलने के लायक नहीं हो" या फिर "तुम्हें कॉलेज में एडमिशन लेने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।" अधिकांश समय, ये आहत करने वाले कमेंट्स जलन की भावना से जन्म लेते हैं।
    • एक झूठा व्यक्ति किसी को कॉम्प्लिमेंट नहीं देता है। बल्कि वो हर किसी को नीचा दिखाने के तरीके की तलाश में रहता है।
विधि 3
विधि 3 का 11:

वो किसी की नहीं सुनता है (They don’t really listen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके बीच की...
    आपके बीच की बातें एक कान से अंदर और दूसरे कान से बाहर हो जाएंगी: यदि कोई सच में व्यस्त है, तो वो शायद अपना सारा ध्यान आप पर नहीं दे पाएगा। इसमें कुछ गलत नहीं है—लेकिन ये जरूर गलत है कि कोई व्यक्ति आपकी कही बातों के ऊपर कभी भी ध्यान नहीं देता है या सुनता ही नहीं। यदि आपका फ्रेंड, को-वर्कर या साथी बात करने में जरा भी इन्टरेस्ट नहीं दिखाता है, तो वो शायद एक झूठा व्यक्ति है।[3]
    • उदाहरण के लिए, जब आप रात के अपने प्लान के बारे में बात करेंगे, तो एक झूठा व्यक्ति उस समय बोर या वहाँ से अलग ही एक दुनिया में महसूस होगा।
    • यदि आप एक झूठे व्यक्ति को बताते हैं कि आप वीकेंड पर शादी में जाने वाले हैं, तो वो आपसे यह पूछने की जहमत नहीं उठाएंगे कि यह कैसा रहा।
विधि 4
विधि 4 का 11:

ये लोग हमेशा दूसरों को खुश करने की कोशिश करेंगे (They’re always trying to please others)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 झूठे लोग अक्सर...
    झूठे लोग अक्सर लोगों को अच्छे लगने और ध्यान पाने के लिए उत्सुक रहते हैं: इसकी वजह से, झूठे व्यक्ति अपने आसपास के लोगों का ध्यान, तारीफ या सहमति पाने के लिए हर एक काम को सबके सामने करेंगे। हर दिन की बातचीत में, फेक लोग शायद अपनी मान्यताओं को छोड़कर अपनी राय और विचार को बदल सकते हैं।[4]
    • जब ऐसे व्यक्ति लोगों के साथ में राजनीति के बारे में बात करते हैं, तब ये अपनी राय को अधिकांश लोगों की राय से मैच करने के लिए बदल भी सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 11:

ऐसे लोग हमेशा एक ग्रुप में घिरे होंगे (They’re always surrounded by a clique)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अन्य लोगों के...
    अन्य लोगों के साथ में रहना झूठे व्यक्ति को नियंत्रण की एक भावना का अहसास कराएगा: भले ऐसे लोग एक ग्रुप का हिस्सा हैं, लेकिन झूठा व्यक्ति शायद अपने खुद के सोशल स्टेटस को बढ़ाने के लिए अपने साथियों के साथ में बहस भी कर सकता है। ग्रुप के तथाकथित नेता के रूप में, एक झूठा व्यक्ति प्रतिक्रिया देने के बजाय दूसरों पर अपनी राय का समर्थन करने के लिए दबाव डालता है।[5]
    • उदाहरण के लिए, एक नकली व्यक्ति बातचीत के दौरान हमेशा ध्यान का केंद्र बनने की कोशिश करेगा
विधि 6
विधि 6 का 11:

ऐसे लोग अफवाह फैलाते हैं (They spread rumors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 झूठे व्यक्तियों को...
    झूठे व्यक्तियों को लगता है कि दूसरों को नीचा दिखाकर ये लोग अधिक पॉपुलर बन जाएंगे: ये व्यक्ति अपनी रोज की लाइफ में जो भी करता है, उस पर ध्यान दें। क्या ये सपोर्ट करते और हौसला बढ़ाते हैं या फिर ये लोग अपना समय अन्य लोगों के बारे में गॉसिप करके बिताते हैं? यदि उन्हें झूठी अफवाहें फैलाने की आदत है, तो शायद ये एक झूठे या फेक व्यक्ति हो सकते हैं।[6]
    • एक फेक पर्सन शायद स्कूल में एक बहुत कम चर्चित व्यक्ति के बारे में गॉसिप कर सकता है या फिर अपने फ्रेंड्स को मेनिपुलेट करने के लिए झूठी अफवाह फैला सकता है।
विधि 7
विधि 7 का 11:

इनके फ्रेंड्स बदलते रहते हैं (They’re fickle friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 झूठे लोग उतार-चढ़ाव...
    झूठे लोग उतार-चढ़ाव के साथ में नहीं बने रह पाएंगे: जब आपके जीवन में मुश्किल दौर आएगा, तब ये लोग आपके साथ में सपोर्टिंग, एक सच्चे दोस्त की तरह खड़े रहने की बजाय, आपका साथ छोड़ देंगे। सच्चे फ्रेंड्स अच्छे और बुरे समय में आपके साथ खड़े रहेंगे और ये केवल तभी आपके साथ में रहेंगे, जब उनके लिए सुविधाजनक रहेगा।[7]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप अपने पार्टनर के साथ झगड़ा कर लेते हैं, तो झूठा व्यक्ति आपको सलाह देने के लिए आपका साथ नहीं देगा।
    • एक झूठा फ्रेंड शायद आपके सामने तो आपके साथ में अच्छा व्यवहार करेगा, लेकिन फिर आपकी पीठ पीछे आपके बारे में बेकार बातें कहेगा।
विधि 8
विधि 8 का 11:

ऐसे लोगों में निरंतरता नहीं होगी (They aren’t consistent)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नकली व्यक्तियों को...
    नकली व्यक्तियों को केवल एक चीज पर ध्यान देने में मुश्किल महसूस होगी: किसी एक काम पर पूरा ध्यान देने की बजाय, ऐसे लोग बहुत ज्यादा कोशिश किए बिना ही सीधे निष्कर्ष पर पहुँच जाएंगे। जैसे कि ऐसे लोग अपने समय को बहुत कम करते जाते हैं, इसलिए जरूरी वादों को पूरा नहीं कर पाना ऐसे लोगों की आदत होती है। जब इनके इस तरह की आदत के बारे में कुछ कहा जाता है, तब आपको इनकी ओर से कोई बहाना सुनने को मिल सकता है या फिर सारा दोष किसी और पर डाल देंगे।[8]
    • एक झूठा व्यक्ति शायद कई सारी एक्सट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज़ और क्लब्स जॉइन कर सकता है, लेकिन उनमें से किसी पर भी ये सही ध्यान नहीं देगा।
    • ये लोग शायद एक साथ कई सारे प्रोजेक्ट भी हाथ में ले लेंगे, और इसके चलते कई डैडलाइन को मिस कर देंगे।
    • एक झूठा व्यक्ति आपके साथ में कहीं जाने का प्लान तो बना लेगा, लेकिन लास्ट मिनट में प्लान कैंसल कर देगा।
विधि 9
विधि 9 का 11:

ऐसे लोग मन से माफी नहीं मांगेंगे (They won’t give a real apology)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक झूठी माफी...
    एक झूठी माफी अक्सर आपको बेहतर तो नहीं, लेकिन और बुरा जरूर महसूस करा सकती है: एक झूठा व्यक्ति स्वयं जिम्मेदारी लेने के बजाय अपने किए को कम करने या दोष को किसी और पर डालने का प्रयास कर सकता है। ऐसे लोग ये भी दावा कर सकते हैं कि वे पहले ही माफी मांग चुके हैं, या फिर अपने किए के परिणामों से बचने के तरीके तलाश में रहेंगे।[9]
    • उदाहरण के लिए, वो कह सकता है, "मैं बस मदद करने की कोशिश कर रहा था" या "मुझे क्षमा करें, लेकिन मुझे लगता है कि आप ओवररिएक्ट कर रहे हैं।"
    • ये वास्तविक माफी की पेशकश करने के बजाय कुछ व्यंग्यात्मक या निंदक कह सकते हैं।
विधि 10
विधि 10 का 11:

ऐसे लोग आलोचना सहन नहीं कर सकते हैं (They can’t handle criticism)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 झूठे व्यक्ति अक्सर...
    झूठे व्यक्ति अक्सर सुधार वाले फीडबैक पाकर आक्रामक हो जाते हैं: ऐसे समय के बारे में विचार करें, जब आपके किसी फ्रेंड, को-वर्कर या साथी को फीडबैक दिया गया हो। क्या उन्होने उन कमेंट्स को चुपचाप से सुन लिया था या फिर इसके लिए उन्होने नाराजगी जताई? अधिकांश मामलों में, लोगों को उनकी गलती के बारे में कोई भी कमेन्ट सुनना अच्छा नहीं लगता है।[10]
    • उदाहरण के लिए, यदि कोई को-वर्कर अपने प्रोजेक्ट में गलती करता है, तो वह व्यक्ति इस बात से इनकार कर सकता है कि उसने कुछ गलत किया है।
    • जब आप किसी फ्रेंड के आर्टवर्क की आलोचना करते हैं, तो वे ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तुम्हें कुछ पता नहीं, तुम किस बारे में बात कर रहे हो।"
विधि 11
विधि 11 का 11:

ऐसे लोग असफलता से डरते हैं (They’re scared of failure)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सच्चे लोग असफल...
    सच्चे लोग असफल होने की संभावना को स्वीकार लेते हैं: ऐसे लोग अपनी फेलर को आने वाले समय में खुद में सुधार करने के लिए इस्तेमाल करते हैं; एक झूठा व्यक्ति आमतौर पर कुछ गलत होते ही हार मान लेता है। ऐसे झूठे लोग अपनी गलतियों को बहुत अच्छी तरह से स्वीकार नहीं करते हैं, और असफलता की संभावना से इतना घबरा जाते हैं कि वे कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं करते हैं।[11]
    • एक नकली व्यक्ति अधिक चुनौतीपूर्ण कोर्स के बजाय निम्न-स्तरीय क्लास जॉइन कर सकता है।
    • एक वास्तविक व्यक्ति अपने करियर को आगे बढ़ाने के अवसरों की तलाश करता है, जबकि एक नकली व्यक्ति जहां है वहीं रहने के लिए संतुष्ट है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Julia Lyubchenko, MS, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड कॉउंसलर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Julia Lyubchenko, MS, MA. जूलिया लबचैनको लॉस एंजेलिस कैलिफोर्निया में स्थित एक एडल्ट काउंसलर और हिप्नोथेरेपिस्ट हैं। वह Therapy Under Hypnosis नाम का सेण्टर चलाती हैं और प्रैक्टिस करती हैं। जूलिया को काउंसलिंग एवं थेरेपी का 8 से अधिक वर्षों का एक्सपीरियंस है और वह इमोशनल एंड बिहेवियर जैसी समस्याओं को सुलझाने में विशेषज्ञता रखती हैं। इन्होंने Bosurgi Method School से क्लीनिकल हिप्नोसिस का सर्टिफिकेट हासिल किया है और वह साइकोडायनेमिक फिजियोथैरेपी और हिप्नोथेरेपी में सर्टिफाइड हैं। इन्होंने एलियांट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से काउंसलिंग साइकोलॉजी एंड मैरिज एंड फैमिली थेरेपी में MA और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट एंड चाइल्ड साइकोलॉजी में MSc किया है। यह आर्टिकल ३,४०४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?