कैसे पता करें कि वैन्स के जूते असली हैं या नकली (Tell if Your Vans Shoes are Fake)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

वैन्स के जूते (Vans shoes) सस्ते नहीं होते हैं। इसलिए आप नकली जूतों पर व्यर्थ में पैसे खर्च नहीं करना चाहेंगे। आप असली जूतों को पहचानने के लिए उनकी पैकेजिंग, लोगो, डिजाईन, वगैरह चेक करें। संभव हो तो अपने जूतों की तुलना एक ऐसी जोड़ी से करें, जो आपको पक्का पता है कि असली हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पैकेजिंग को चेक करें (Checking the Packaging)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बारकोड को स्कैन करें:
    बॉक्स पर एक लेबल होना चाहिए जिसमें जूतों की साइज़, जिस देश में वे बने हैं उसका नाम, और एक बारकोड दिया गया हो। आप अपने फ़ोन से बारकोड को स्कैन करें। बॉक्स में जिस प्रकार के जूते हैं बारकोड को उनसे मैच करना चाहिए।
    • बारकोड को अपने फ़ोन से स्कैन करने के लिए उसके ऐप स्टोर पर जाएँ। बारकोड रीडर ऐप्स खोजें। ShopSavvy और and ScanLife. कुछ रिलाएबल प्रोग्राम्स हैं। जब आप बारकोड को स्कैन करने के लिए रेडी हों तो ऐप को खोलें और अपने फ़ोन के कैमरा से उसे स्कैन करें।[१]
    • अगर जूतों के ऊपर लेबल नहीं है तो वे नकली हैं।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दाम चेक करें:
    आमतौर पर वैन्स के जूतों की एक जोड़ी के दाम कम से कम 2800 रूपये ($40) होते हैं। अगर कोई नए वैन्स के जूतों को उससे कम दाम में बेच रहा हो तो वे नकली हो सकते है।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पैकेज पेपर को चेक करें:
    जूतों पर स्क्रैचिस को बनने से रोकने के लिए बॉक्स के अंदर पैकेज पेपर होना चाहिए। अगर पेपर नहीं है तो हो सकता है कि जूते नकली हों।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चेक करें की बॉक्स ठीक से बंद होता है या नहीं:
    वैन्स के जूतों के बॉक्सिस भी अच्छी तरीके से बनाये जाते हैं। उनमें लॉक करने की सुविधा होती है। बॉक्स के ऊपर के हिस्से में एक टैब होगा जिसे आप बॉक्स के अंदर डालेंगे और बॉक्स ठीक से बंद रहेगा।
    • सस्ते नकल किये गए बॉक्सिस में अक्सर लॉक करने की सुविधा नहीं होती है। बॉक्स के ऊपर का हिस्सा उसके नीचे के हिस्से पर यूँ ही रखा जाता है उसे अपनी जगह पर रोकने के लिए कुछ नहीं होता है।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेपर टैग्स की तुलना करें:
    वैन्स की हर जूतों की जोड़ी पर एक पेपर का टैग बंधा होना चाहिए जिसमें कंपनी का लोगो बना हो। अगर आपके पास जूतों का एक असली जोड़ा हो तो आप पेपर टैग्स की साइज़ और फोंट (लेटर्स की साइज़ वगैरह) की तुलना करें। नकली वैन्स के जूतों पर अक्सर ज्यादा बड़े पेपर टैग्स होते हैं।[६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डीलर के बारे...
    डीलर के बारे में लोगों की जो राय या रिव्युज़ (reviews) हैं उन्हें चेक करें: डीलर के नाम या बिज़नस को ऑनलाइन चेक करें। देखें कि क्या उस डीलर के बारे में लोगों के रिव्युज़ पॉजिटिव हैं। पक्का करें कि डीलर ने अपनी कॉनटैक्ट इन्फॉर्मेशन दी है। अगर वे अपना फोन नंबर और फिजिकल एड्रेस शेयर नहीं करना चाहते हैं तो वे नकली हो सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ट्रेडमार्क को चेक करें (Checking the Trademark)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तीन ट्रेडमार्क्स को देखने की कोशिश करें:
    जूते की साइड में कागज़ का बना हुआ एक ट्रेडमार्क होगा। जूते के पीछे के हिस्से में प्लास्टिक पर प्रिंट किया हुआ एक और ट्रेडमार्क होना चाहिए। आपको एक अंतिम ट्रेडमार्क जूतों के अंदर के तल्लों पर मिलेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ट्रेडमार्क में जो गलतियां हैं उनको नोट करें:
    लोगो में सब स्पेलिंग्स ठीक होनी चाहिए। लोगो के फोंट की अन्य असली वैन्स के जूतों के लोगो के फोंट्स से तुलना करें।
    • ट्रेडमार्क भिन्न रंगों में प्रिंट किया जा सकता है लेकिन उसके फोंट को हमेशा समान होना चाहिए। उसमें “V” के राइट साइड के किनारे से एक लम्बी लाइन बाहर निकलनी चाहिए और “ans" को लाइन के नीचे होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अंदर के तल्ले...
    अंदर के तल्ले पर एक गहरे रंग का अच्छे से बना हुआ लोगो होना चाहिए: अनेक नकली वैन्स के जूतों के अंदर के तल्ले पर जो लेबल होता है वह फीका होता है। असली लोगो अच्छे से रंगा हुआ और ब्राइट होगा। आप उसे आसानी से पढ़ सकते हैं।[७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

जूते की क्वालिटी चेक करें (Checking for Shoe Quality)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तल्ले के नीचे के पैटर्न को चेक करें:
    असली वैन्स के जूतों में दो भिन्न शेप्स, विषमकोण आयत (rhomboid) और डायमंड (diamond) शेप के इंटरलॉकिंग पैटर्न होते हैं। उनमें से एक विषमकोण आयत में तीन लेटर्स का कंट्री कोड (country code) प्रिंट किया हुआ होना चाहिए।[८]
    • तीन लेटर्स के कंट्री कोड को बॉक्स के अंदर स्टिकर पर जो कोड दिया गया है उससे मैच करना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिलाई को गौर से देखें:
    असली वैन्स की सिलाई टाइट और बराबर होती है। अगर दो सिलाईयां हों और एक ही छेद में दो स्टिचिस हों तो जूतों के निकली होने की चांस है। इसके अलावा, यदि कोई भी एक सिलाई का पैटर्न सीधा न हो या छेद बराबर की दूरी पर न हों तब भी जूते नकली हो सकते हैं।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फीतों को छूकर देखें कि वे दृढ़ हैं या नहीं:
    जूतों के फीतों को छूने में दृढ़ होना चाहिए। नकली जूतों के फीते अक्सर बहुत नरम होते हैं।[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पैरों की उंगलियों...
    पैरों की उंगलियों को रखने की जगह या टो (toe) पर जो रबर कॉलर होता है उसे चेक करें: वैन्स के जूतों के सामने के हिस्से या टो पर रबर कॉलर होता है जो उसे घिसने-पिटने से रोकता है। टो का खुरदरा टेक्सचर होगा लेकिन बाकी जगहों का रबर स्मूद होगा। अगर टो पर ज्यादा पैटर्न न हो तो जूते नकली हो सकते हैं।
    • जूते के रबर कॉलर और उसके कपड़े के बीच में हल्का सा गैप (gap) होना चाहिए। उस गैप में स्मूद प्लास्टिक का एक छोटा लेयर होगा, जैसा कि जूते के बाकी हिस्सों में होता है। वैन्स के बहुत से नकली जूतों में रबर कॉलर कपड़े तक होता है और कोई गैप नहीं होता है।[११]
    • जूते के रबर कॉलर की एक ऐसे जूते से तुलना करें जो आपको पक्का पता है कि असली हैं। उसके टेक्सचर को असली वाले के समान होना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चेक करें कि...
    चेक करें कि अंदर की हील पर एक लाल रंग का कपड़े का पीस है या नहीं: अंदर की हील पर एक छोटा सा लाल रंग का कपड़ा होना चाहिए। वह हील के बिलकुल ऊपर होगा लेकिन हील के ऊपर के हिस्से से आधा इंच से ज्यादा लम्बा नहीं होगा।[१२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टो (toe) के एंगल को चेक करें:
    जूतों को हल्का सा ऊपर की ओर मुड़ना चाहिए ताकि पैर की उंगलियों का मुंह ऊपर की ओर हो। यदि जूतों के नीचे का हिस्सा फ्लैट होगा तो वे नकली हो सकते हैं।[१३]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 चेक करें कि टो (toe) मुड़ता है या नहीं:
    टो को मुड़ने लायक होना चाहिए। जूते की हील और टो को दबाने पर उसके पीछे और आगे के हिस्से को छूना चाहिए। कड़े जूते नकली होते हैं।[१४]

सलाह

  • असली वैन्स के जूतों की पिक्चर्स को ऑनलाइन देखें, या जूतों की वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि वे जो जूते बेच रहे हैं वे आपके जूतों जैसे हैं या नहीं।
  • अपने जूतों की एक असली वैन्स के स्टोर से खरीदे हुए जूतों से तुलना करें।
  • आपने किस जगह से जूतों को ख़रीदा है, इस पर ध्यान दें। अगर आपने उनको एक वैन्स के स्टोर से या किसी प्रामाणिक रिटेलर से खरीदा है तो वे असली होंगे। लेकिन यदि आपने उन्हें किसी सेल (जहाँ चीजें कम दामों में मिलती हैं), सेकंड हैंड चीजों की दुकान, या फुटपाथ के व्यापारी से खरीदा है तो वे नकली हो सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Spencer Shimada
सहयोगी लेखक द्वारा:
इमेज कंसल्टेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Spencer Shimada. स्पेंसर शिमाडा एक इमेज कंसल्टेंट और डेनवर मेट्रो क्षेत्र में स्थित White Shoe Consulting की संस्थापक हैं। ये वार्डरोब परामर्श और व्यक्तिगत स्टाइल के माध्यम से दूसरों को आत्मविश्वास बनाने में मदद करने में माहिर हैं। स्पेंसर के पास Weber State University से मार्केटिंग में बैचलर की डिग्री है और बर्मिंघम विश्वविद्यालय से एमबीए है। यह आर्टिकल २,०२३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?