कैसे गर्दन की स्किन को टाइट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्किन की टाइटनेस में कमी आना एजिंग का सबसे ख़ास लक्षण है | जैसे-जैसे हमारी उम्र बढती जाती है हमारी स्किन की इलास्टिसिटी भी कम होती जाती है और स्किन उतनी लचीली नहीं रहती जितनी युवा अवस्था में होती है जिससे स्किन ढीली होती जाती है और सेगी (saggy-लटकी हुई) दिखाई देने लगती है |[१] यह प्रोसेस आमतौर पर सबसे पहले चेहरे और गर्दन पर दिखाई देती है | हालाँकि आप समय को रोक पाना आपके हाथ में नहीं है लेकिन आप सक्रिय (proactive) हो सकते हैं और कई तरह के घरेलू और मेडिकल ट्रीटमेंट्स के जरिये अपनी गर्दन की ढीली स्किन को टाइट कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

लाइफस्टाइल के द्वारा गर्दन की स्किन को टाइट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चेहरे और गर्दन की मसल्स की एक्सरसाइज करें:
    ऐसी कई एक्सरसाइज होती हैं जिनमे गर्दन और चेहरे के निचले हिस्से की मसल्स की स्ट्रेचिंग और वर्कआउट हो जाता है | इन्हें दिन में एक या दो बार रिपीट करें, जिससे गर्दन को स्ट्रेंग्थ मिल सकती है और इसके कारण गर्दन टाइट दिखाई दे सकती है |[२]
    • एक हाथ अपने माथे पर रखें | अब अपने माथे को आगे लाये बिना हाथ के विपरीत धक्का दें | आपको गर्दन की मसल्स पर दबाव महसूस होना चाहिए | इस पोजीशन को लगभग 10 सेकंड तक बनाये रखें | अब हाथों को सिर के पीछे की ओर पकड़ें और प्रेशर बनाने के लिए पीछे की ओर दबाव लगायें और फिर से लगभग 10 सेकंड तक इसी स्थिति में रहें |
    • पीठ को सीधा रखते हुए बैठें | अपने सिर को पीछे की ओर ले जाएँ जिससे ठोड़ी छत की ओर हो और लिप्स बंद हों | अब अपने मुंह से चबाने की क्रिया करें | आप अनुभव कर सकते हैं कि गर्दन और चेहरे की मसल्स भी इसमें शामिल होती हैं | इसे लगभग 20 बार रिपीट करें |[३]
    • फिर से, सीधे बैठें और और सिर को ऊपर उठायें जिससे ठोड़ी और लिप्स छत की ओर हों | इस समय, थोड़े किसिंग मोशन में लिप्स को पाउट करें | इसे एक्सरसाइज को दो बार रिपीट करें | इससे पहली एक्सरसाइज के समान अनुभव होगा लेकिन इससे गर्दन और चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर काम होता है |[४]
    • इस एक्सरसाइज को करते समय सावधानी बरतें क्योंकि इससे गर्दन पर खिंचाव होगा | अपने सिर को बेड के किनोरों से नीचे लटकाकर सीधे लेट जाएँ | धीरे-धीरे और सावधानी से गर्दन का उपयोग करते हुए सिर को उठाकर धड़ की ओर लायें | अब धीरे-धीरे और सावधानी से इसे वापस पीछे लायें | इसे लगभग 5 बार रिपीट करें | अगर आपको दर्द हो तो इसे तुरंत बंद कर दें |[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फेसिअल एक्सप्रेशन को...
    फेसिअल एक्सप्रेशन को बार-बार रिपीट करना बंद करें: अपने सिर को असंगत रूप से झुकाने जैसे अचानक से किये गये फेसिअल एक्सप्रेशन और मूवमेंट से आस-पास की मसल्स कमज़ोर हो सकती हैं | रिपीट किये जाने वाले फेसिअल जेस्चर को ओब्सेर्व (Observe) करने से गर्दन की स्किन को लम्बे समय तक टाइट या दृढ़ रखा जा सकता है |[६]
    • जब भी आप फेसिअल या गर्दन की मसल्स का उपयोग करते हैं तो स्किन के अंदर एक ग्रूव बन जाती है | समय के साथ जैसे-जैसे स्किन की इलास्टिसिटी कम होती जाती है तब ये ग्रूव फिल नही हो पातीं और इसके कारण गर्दन पर परमानेंट रिंकल या फ्लैप बन जाते हैं |[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हेल्थी डाइट लें:
    कुछ एविडेंस के अनुसार, न्यूट्रीशनली वेल-बैलेंस्ड डाइट स्किन को सुरक्षित रख सकती है |[८] अनहेल्थी और जंक फूड्स न खाने से रिंकल्स होने और स्किन इलास्टिसिटी कम होने से रोकने मे मदद मिल सकती है |[९]
    • फैट और शुगर से भरपूर डाइट्स सेल टर्नओवर को स्लो कर सकती हैं। [१०] बहुत ज्यादा तले हुए फूड्स और मिठाइयाँ न खाएं- आमतौर पर ली जाने वाली शुगर इन्टेक को कम करें और काम्प्लेक्स कार्बोहायड्रेट पर फोकस करें |
    • विटामिन A और बीटा कैरोटीन से भरपूर फूड्स जिनमे रास्पबेरीज और गाजर जैसे फल और सब्जियां शामिल हैं, हेल्थी स्किन के लिए सेल टर्नओवर बढ़ा सकते हैं |[११]
    • पीले और नारंगी फल और सब्जियां विटामिन A और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होते हैं | इनमे पानी की भी पर्याप्त मात्रा होती है जिससे सेल टर्नओवर बढ़ जाता है और हेल्थी स्किन मिलती है जो अवरुद्ध (clog) होने के कारण डैमेज नहीं होती |[१२]
    • एसेंशियल फैटी एसिड्स से भरपूर फ़ूड (अल्फा-लिनोलेनिक और लिनोलिक फैटी एसिड्स) जैसे अखरोट या ऑलिव ऑइल स्किन सेल्स को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं |[१३]
    • अनहेल्थी फूड्स उन फूड्स की जगह भी घेर लेते हैं जो हेल्थी स्किन को प्रोमोट करने के लिए आपको जरुरी विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट दे सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हाइड्रेटेड रहें:
    हाइड्रेटेड स्किन आमतौर पर भरी हुई और टाइट होती है और उसमे रिंकल होने या ढीलापन आने की सम्भावना बहुत कम होती है | ध्यान दें कि आप हर दिन पर्याप्त पानी पियें जिससे गर्दन की स्किन को टाइट रहने में मदद मिल सके |[१४]
    • अगर आप महिला हैं तो खुद को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में कम से कम नौ कप पानी जरुर पिए और अगर पुरुष हैं तो हर दिन 13 कप पानी पियें | एथलीट है या प्रेग्नेंट हैं तो हर दिन 16 कप पानी पिने की जरूरत होगी |[१५]
    • आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी सबसे अच्छा विकल्प है लेकिन आप पानी के साथ डाइल्यूट करके नॉन-कैफिनेटेड चाय और जूस भी पी सकते हैं |
    • आप कॉफ़ी या कैफिनेटेड चाय सीमित मात्रा में पी सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि ये स्किन को धीरे-धीरे डिहाइड्रेट कर सकती हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डेली माँइश्चराइजर लगायें:
    स्किन टाइप के अनुसार स्पेसिफिक माँइश्चराइजर लगायें जिससे हर दिन कोलेजन और इलास्टिन का प्रोडक्शन बूस्ट हो | स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड करने से गर्दन की स्किन को टाइट रखने में मदद मिल सकती है |[१६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 धूप में न निकलें:
    सूर्य की किरणों में पाए जाने वाले अल्ट्रावायलेट रेडिएशन कोलेजन और इलास्टिन फाइबर को तोड़कर नेचुरल एजिंग की प्रोसेस को तेज़ कर देते हैं और चूँकि ये फाइबर स्किन को दृढ़ता देते हैं इसलिए इनके टूटने से स्किन की दृढ़ता कम हो जाती है | धूप में कम निकलने से या धूप में जाने से बचने से स्किन की टाइटनेस लम्बे समय तक बनी रह सकती है |[२१]
    • घर से बाहर निकलते समय या घर से बाहर कोई भी गतिविधि करने से पहले ब्रॉड स्पेक्ट्रम, हाई SPF (कम से कम 30) वाले सनस्क्रीन को लगायें |[२२]
    • धूप से बचने के लिए आप एक चौड़े ब्रिम वाले हैट को भी पहन सकते हैं |
    • अगर आप बीच (beach) या पूल जा रहे हों तो छाते के नीचे बैठें | एक वाटर रेसिस्टेंस सनस्क्रीन का उपयोग करें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 धूम्रपान छोड़े...
    धूम्रपान छोड़े: धूप के सम्पर्क के समान ही स्मोकिंग से भी स्किन में ब्लड सप्लाई में बदलाव होने से नेचुरल एजिंग प्रोसेस होने लगती है |[२३] स्मोकिंग हैबिट को छोड़ें या कम करें जिससे स्किन की एजिंग प्रोसेस रुक सके और स्किन लम्बे समय तक दृढ़ रह सके |[२४]
    • अगर धूम्रपान छोड़ने से परेशनी हो रही हो तो डॉक्टर से सम्पर्क करें | वे एक इफेक्टिव ट्रीटमेंट प्लान के द्वारा आपकी मदद कर सकते हैं |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अचानक वज़न बढाने या घटाने से बचें:
    वज़न बढ़ने से स्किन स्ट्रेच हो सकती है और वजन घटने पर स्किन भी ढीली हो सकती है | अचानक से वज़न कम होने पर स्किन को एडजस्ट होने का समय नहीं मिल पाता जिससे स्किन ढीली दिखने लगती है और स्किन का ढीलापन अनुभव भी होने लगता है | अपना वर्तमान वज़न मेन्टेन रखें या धीरे-धीरे वज़न घटाएं जिससे गर्दन की स्किन में ढीलापन न आये |
विधि 2
विधि 2 का 2:

मेडिकल ट्रीटमेंट्स के द्वारा टाइट स्किन पायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्थानीय रेटिनोइड्स (retinoids) का उपयोग करें:
    रेटिनोइड्स विटामिन A से बनते हैं जो फाइन रिंकल्स, स्प्लोत्चेस (splotches) और स्किन रफ़नेस को सुधार सकता है | डॉक्टर के द्वारा प्रेस्क्रिब स्थानीय रेटिनोइड्स का इस्तेमाल करें जिससे गर्दन की स्किन में सुधार आने और स्किन की इलास्टिसिटी को सुधारने में मदद मिल सकती है |[२५]
    • डॉक्टर आपको ट्रेटिनोईन (Tretinoin) और टेज़ारोटेन (tazarotene) नामक दो तरह के रेटिनोइड्स प्रेस्क्रिब कर सकते हैं |[२६]
    • आपको रेटिनोइड्स के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होगी इसलिए पहले डॉक्टर से सलाह लें |[२७]
    • रिंकल्स कम करने के लिए चेहरे पर रेटिनोइड्स लगाते समय केवल मटर के साइज़ की मात्रा में क्रीम रात को सोते समय एक बार या शाम को लगायें |
    • इन मेडिकेशन का उपयोग करने के दौरान UVA लाइट से होने वाली सेंसिटिविटी के प्रति सावधानी रखें | सनलैम्प्स और धूप के सम्पर्क में आने से बचें |
    • ध्यान रखें कि कुछ इंश्योरेंस कम्पनीज कॉस्मेटिक पर्पस के लिए रेटिनोइड्स के उपयोग को कवर नही करतीं |
    • बाज़ार में कुछ स्किन क्रीम मिलती हैं जिनमे रेटिनोइड लो ग्रेड में होता है | ध्यान रखें किये रेटिनोइड्स प्रेस्क्रिब रेटिनोइड्स के समान पावरफुल नहीं होते और स्किन को लम्बे समय में भी स्किन को इम्प्रूव नही कर सकते |[२८]
    • रेटिनोइड के कारण स्किन में रेडनेस, ड्राईनेस और जलन हो सकती है |[२९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लेज़र, लाइट सोर्स...
    लेज़र, लाइट सोर्स या रेडियोफ्रीक्वेंसी थेरेपी का सहारा लें: लेज़र, लाइट या रेडियोफ्रीक्वेंसी वाले ट्रीटमेंट से स्किन में नए कोलेजन की ग्रोथ होती है |[३०] अपनी गर्दन की स्किन को टाइट और फर्म करने के लिए आप इन ट्रीटमेंट्स का सहारा ले सकते हैं।
    • लेज़र या लाइट सोर्स ट्रीटमेंट्स स्किन की बाहरी लेयर को नष्ट कर देते हैं और अंदर की लेयर को गर्म करके कोलेजन की ग्रोथ कराते हैं | घावयुक्त स्किन जैसे-जैसे हील होती जाती है, स्मूथ और टाइट होती जाती है |[३१]
    • लाइट सोर्स या लेज़र रिसरफेसिंग से स्किन को पूरी तरह से हील होने में कई महीने लग सकते हैं और इससे स्कार या स्किन की लाइटनिंग या डार्कनिंग जैसी रिस्क भी हो सकती हैं |[३२]
    • कम सेगी (saggy) स्किन के लिए नॉन-एब्लेटिव (non-ablative) लेज़र ट्रीटमेंट लेने के बारे में सोचें |[३३]
    • रेडियोफ्रीक्वेंसी ट्रीटमेंट्स भी नॉन-एब्लाटिव के रूप में कंसीडर किये जाते हैं | हालाँकि इससे आपको लेज़र या लाइट थेरेपी के समान रिजल्ट्स नहीं मिल पाएंगे लेकिन फिर भी आपको माइल्ड से मॉडरेट स्किन टाइटनिंग दिखाई दे सकती है |[३४]
    • ध्यान दें कि अधिकतर इंश्योरेंस कम्पनीज कॉस्मेटिक पर्पस के लिए इन ट्रीटमेंट्स को कवर नहीं करेंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्किन की लेयर्स को पील(peel) करें:
    ऐसे कई इनवेसिव ट्रीटमेंट हैं जो स्किन की लेयर्स को पील करके हटा सकते हैं | केमिकल पील, डर्माब्रेशन और माइक्रोडर्माब्रेशन से स्किन की ऊपरी लेयर को हटाया जा सकता है जिससे न केवल स्किन की इलास्टिसिटी इम्प्रूव होती है बल्कि स्किन का लुक भी सुधरता है |[३५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बोटॉक्स इंजेक्शन लगवाएं:
    बोटॉक्स, जो टाइप A प्रकार का बोटुलिनम (botulinum) टोक्सिन होता है, मसल्स को कॉन्ट्रैक्ट होने से रोकता है जिससे स्किन स्मूथ दिखने लगती है और झुर्रियां कम दिखाई देती है |[४३] गर्दन की स्किन की माइल्ड सेगिंग को दूर करके स्किन को दृढ़ बनाने के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन लें |[४४]
    • बोटॉक्स का असर तीन से चार महीने तक रहता है और इस असर को मेन्टेन करने के लिए इंजेक्शन रिपीट कराने की जरूरत होती है |[४५]
    • बोटॉक्स के साइड इफ़ेक्ट के रूप में गर्दन और चेहरे की मसल्स को मूव करने में असमर्थता होती है | सावधान रहें क्योंकि इससे आप सीमित मात्रा में ही अपने इमोशन को एक्सप्रेस कर सकते हैं |
    • ध्यान रखें कि अधिकतर इंश्योरेंस कम्पनीज कॉस्मेटिक पर्पस के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन को कवर नहीं करेंगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सॉफ्ट टिश्यू फिलर इंजेक्ट कराएं:
    फैट, कोलेजन, और ह्यालुरोनिक एसिड (hyaluronic acid) जैसे सॉफ्ट टिश्यू के लिए कई अलग-अलग तरह के फिलर्स होते हैं | इन्हें गर्दन के हिस्सों में इंजेक्ट कराने से उस जगह को भरने (plump up) और गर्दन की स्किन को दृढ़ करने में मदद मिलती है |[४६]
    • आपको सॉफ्ट फिलर इंजेक्शन लगवाने से थोड़ी सूजन, रेडनेस और ब्रुइसिंग (नील) हो सकते हैं |[४७]
    • बोटॉक्स या माइक्रोडर्माब्रेशन के समान आपको फिलर इंजेक्शन बार-बार लेने की जरूरत हो सकती है क्योंकि अधिकतर फिलर केवल कुछ महीनों तक ही असर दिखाते हैं |[४८]
    • ध्यान रखें कि अधिकतर इंश्योरेंस कम्पनीज कॉस्मेटिक पर्पस के लिए फिलर इंजेक्शन को कवर नहीं करेंगी |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सर्जिकल फेसलिफ्ट के बारे में विचार करें:
    अगर आपकी गर्दन की स्किन बहुत ज्यादा लटकती हुई (Saggy) हो तो सर्जरी एक विकल्प है | यह स्किन को टाइट करने का एक सबसे एक्सट्रीम तरीका है और इसे तभी अपनाना चाहिए जब इसकी बहुत ज्यादा जरूरत हो और अन्य कोई विकल्प काम न कर रहे हों |
    • सभी कॉस्मेटिक सर्जरी में ध्यान रखना चाहिए कि इससे होने वाली सभी रिस्क के बारे में आपको पूरी जानकारी हो और भरोसेमंद कॉस्मेटिक सर्जन और कंपनी ही चुनें |
    • फेसलिफ्ट में गर्दन से अतिरिक्त स्किन और फैट को हटाया जायेगा और फिर मसल्स और अंदर के कनेक्टिव टिश्यू को टाइट किया जायेगा |
    • फेसलिफ्ट की तुलना में इससे स्किन को हील होने में काफी लम्बा समय लगता है और इस प्रोसीजर के बाद कई दिनों तक आपको ब्रुइसिंग (नील) और सूजन भी हो सकती हैं |[४९]
    • इसका प्रभाव पांच से दस साल तक रहता है |[५०]
    • सर्जरी के बाद आरामदायक कपडे पहनें जिन्हें आप अपने सिर से आसानी से और आरामदायक रूप से खींच कर बाहर निकाल सकें | सिर को ऊंचा रखने के लिए तकिये का उपयोग करें औए गर्दन को अच्छी पोजीशन में स्थिर रखें | सर्जरी के बाद कम से कम 24 घंटे तक आपके पास कोई न कोई शुभचिंतक होना चाहिए। [५१]
    • सर्जरी से पहले धूम्रपान पूरी तरह से छोड़ दें और ब्लड थिनर लेना बंद करें (डॉक्टर की गाइडेंस में) | प्रॉपर हीलिंग के लिए स्मोकिंग छोड़ना बहुत जरुरी है और ब्लड थिनर लेने से सर्जरी के दौरान ब्लीडिंग की रिस्क बढ़ सकती है |[५२]
    • ध्यान रखें कि अधिकतर इंश्योरेंस कम्पनीज कॉस्मेटिक पर्पस के लिए किये गये फेस लिफ्ट्स को कवर नही करती |
  1. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  2. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  3. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  4. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  5. http://magazine.foxnews.com/food-wellness/how-get-rid-your-dreaded-turkey-neck
  6. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/nutrition-and-healthy-eating/in-depth/water/art-20044256?pg=2
  7. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  8. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  9. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  10. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  11. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/prevention/con-20029887
  12. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/causes/con-20029887
  13. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/causes/con-20029887
  14. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/causes/con-20029887
  15. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/causes/con-20029887
  16. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  17. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  18. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  19. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  20. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  21. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  22. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  23. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  24. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  25. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  26. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  27. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  28. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  29. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  30. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  31. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  32. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  33. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  34. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  35. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  36. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  37. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  38. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  39. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  40. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  41. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/wrinkles/basics/treatment/con-20029887
  42. http://www.webmd.com/beauty/treatments/cosmetic-procedures-neck-lift?page=2
  43. http://www.webmd.com/beauty/treatments/cosmetic-procedures-neck-lift?page=2

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mohiba Tareen, MD
सहयोगी लेखक द्वारा:
FAAD बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mohiba Tareen, MD. मोहिबा तारेन एक बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट हैं और रोजविले, मैपलवुड और फारिबॉल्ट, मिनेसोटा में स्थित Tareen Dermatology के फाउंडर हैं। डॉ. तारेन ने ऐन आर्बर, मिशिगन यूनिवर्सिटी से मेडिकल स्कूल पूरा किया, जहां उन्हें प्रतिष्ठित अल्फा ओमेगा अल्फा सम्मान सोसाइटी में शामिल किया गया। न्यूयॉर्क शहर के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक डर्मेटोलॉजी रेजिडेंट रहते हुए उन्होंने न्यूयॉर्क डर्मेटोलॉजिक सोसाइटी का कॉनराड स्ट्रिट्ज़लर अवार्ड जीता और द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ़ मेडिसिन में पब्लिश हुई। डॉ. तारेन ने तब एक प्रोसीजरल फैलोशिप पूरी की, जो डर्माटोलॉजिक सर्जरी, लेजर और कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी पर केंद्रित थी। यह आर्टिकल १०,०२८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,०२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?