कैसे किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करें, जो आपसे प्यार करता है (Fall in Love with Someone Who Loves You)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी के प्यार में पड़ना, एक सबसे खूबसूरत और रोचक अनुभव है, जिसे आप महसूस कर सकते हैं। किसी ऐसे व्यक्ति को प्यार दिखाना, जो आप से प्यार करता है, शुरुआत में एक चैलेंज जैसा महसूस हो सकता है, लेकिन ऐसी कुछ टेक्निक हैं, जिन्हें आप अपने दिल को खोलने के लिए आजमा सकते हैं।

यहाँ पर आपकी मदद के लिए किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अपने दिल की बात सामने रखने और प्यार करने की उपयोगी 10 सलाह दी गई हैं, जो आप से प्यार करता है। (How to Accept and Show Love to Someone Who Loves You in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

आप दोनों के बीच में कॉमन चीजों को सामने लाएँ (Name the things you two have in common)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके, आपके इन्टरेस्ट...
    आपके, आपके इन्टरेस्ट से मेल खाते इन्टरेस्ट रखने वाले किसी व्यक्ति के प्यार में पड़ने की संभावना सबसे अधिक है: बैठें और उन सभी चीजों के बारे में सोचें, जो आपके बीच में कॉमन हैं: ये कोई बहुत छोटी सी चीज भी हो सकती है, जैसे आप दोनों की पसंद का आइसक्रीम फ्लेवर, या फिर कोई बड़ी चीज, जैसे कि आप दोनों कैसे किसी दिन विदेश में सेटल होने की इच्छा रखते हैं। आप दोनों के बीच में जितनी ज्यादा कॉमन चीजें रहेंगी, आप दोनों के एक-साथ में होने की संभावना भी उतनी ही अधिक रहेगी।[१]
    • ये मिथ्या कि विपरीत आकर्षित होते हैं, ये बहुत मुश्किल से ही कभी सच होती है—बहुत ज्यादा अंतर रखने वाले कपल्स के बीच में अक्सर ज्यादा झगड़े होने की संभावना होती है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

जो आपसे प्यार करता है उसके साथ अच्छा व्यवहार करें (Treat them with kindness)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिसर्च से पता...
    रिसर्च से पता चलता है कि किसी के साथ में दयाभाव रखना आपको और अधिक प्यार का अहसास करा सकता है: जब आप इस व्यक्ति से बात करें, सुनिश्चित करें कि आप उनसे उनका हाल-चाल पूछते हैं या फिर उनके लिए एक स्पेशल ट्रीट लेकर जाते हैं। आप उनके साथ में जितना अधिक दयाभाव से पेश आएंगे, आपके उनके साथ में प्यार में पड़ने की संभावना भी उतनी ही अधिक रहेगी।[२]
    • आप एक व्यस्त दिन के आखिर में उनके पैरों की मालिश कर सकते हैं, उनके लिए डिनर तैयार कर सकते हैं या किसी विशेष अवसर के लिए उसके लिए फूल खरीद सकते हैं।
    • उनके साथ में बात करते समय विनम्र रहें। यदि आप निराश या थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि कुछ भी आपत्तिजनक या मतलबी न कहें।
विधि 3
विधि 3 का 10:

उसे बताएं कि आपको उसके बारे में क्या पसंद है (Tell them what you like about them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बारी-बारी से उन...
    बारी-बारी से उन पांच चीजों के नाम बताएं जो आपको एक-दूसरे के बारे में पसंद हैं: ये कुछ भी हो सकते हैं: लुक्स, उनकी पर्सनेलिटी, स्टाइल के बारे में उनकी समझ, उनकी हँसी या फिर उनकी विनम्रता। ऐसी पाँच चीजों को व्यक्त करने की कोशिश करना, जो आपको उनके बारे में पसंद हैं, आपको और भी अधिक प्यार का अहसास कराएगा और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की दिशा में आगे बढ़ाएगा।[3]
    • ऐसा किसी शांत, प्राइवेट जगह में करने की कोशिश करें। इस तरह से आप एक-दूसरे के प्रति और भी लगाव महसूस करेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 10:

उनके साथ में ईमानदारी से खुलकर बात करें (Open up to them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे अपने डर और सपनों के बारे में बताएं:
    किसी भी तरह से ठेस पहुँचने के डर से खुद को चुप न रखें—इसके बजाय, उसे आपको बेहतर तरीके से जानने का मौका दें। ऐसा नहीं है कि ऐसा आपको एक ही बार में करने की आवश्यकता है, लेकिन इसके बारे में अपने नजरिए को खुला रखें।
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपका सपना एक कुकिंग स्कूल जाने का और एक प्रोफेशनल शेफ बनने का है। इस जानकारी को आप उस व्यक्ति के साथ में शेयर कर सकते हैं, जो आप से प्यार करते है और हो सकता है कि वो आपके सपने को सपोर्ट करेगा और आपको अपने इच्छित पथ पर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
    • या फिर, हो सकता है कि आप किसी दिन अकेले मरने को लेकर डरते हैं। वो व्यक्ति, जो आपको प्यार करता है, संभावित रूप से वो इससे संबन्धित महसूस करेगा और ये आप दोनों के बीच में एक गहरा संबंध भी बना सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 10:

उनके साथ में अक्सर बात करें (Hang out with them often)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 निकटता लोगों को तेजी से प्यार में पड़ने देती है:
    हो सके तो इस व्यक्ति के साथ सप्ताह में कई बार क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करें ताकि आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकें। यदि आप बहुत दूर रहते हैं, तो आप फेसटाइम डेट या वीडियो कॉल के माध्यम से तब तक उनके साथ में बात कर कर सकते हैं जब तक आपको व्यक्तिगत रूप से दोबारा मिलने का मौका नहीं मिलता।[4]
    • कई बार एक-दूसरे को देखना भी जरूरी होता है। आप शायद किसी से पहली बार मिलने पर उसके प्यार में नहीं पड़ेंगे, लेकिन अगर आप काफी लंबे समय तक इस व्यक्ति के साथ में बार-बार मिलते रहते हैं, तो इस तरह से मिलते रहने की वजह से आपके बीच में प्यार जरूर पैदा हो सकता है।
विधि 6
विधि 6 का 10:

गहरी बातचीत करे (Have deep conversations)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 केवल छोटी-छोटी बातों...
    केवल छोटी-छोटी बातों और विनम्र बातों पर ही न रुकें: अपनी भविष्य की योजनाओं, अपने तय किए हुए लक्ष्यों और आप जिन चीजों को लेकर पैशनेट हैं, उनके बारे में बात करने की कोशिश करें। आप एक-दूसरे को जितना अधिक गहराई तक जानेंगे, आपके किसी के साथ में प्यार में पड़ने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहेगी।[5]
    • संभावित रूप से ऐसा पहली डेट पर नहीं हो पाएगा, लेकिन आप चाहें तो सेकंड या थर्ड डेट पर गहरे कन्वर्जेशन टॉपिक के बारे में बात करना शुरू कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

उसकी नजरों में देखें (Stare into their eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टडीज़ से पता...
    स्टडीज़ से पता चलता है कि 4 मिनट तक आइ कांटैक्ट बनाना प्यार पैदा कर सकता है: किसी प्राइवेट जगह पर जाएँ और अपने फोन पर एक टाइमर सेट कर दें। उस व्यक्ति की आँखों में देखें और कोशिश करें कि आप कुछ देर के लिए संपर्क को तोड़ें नहीं। 4 मिनट के अंत में, आपको अपने बीच में वो कनैक्शन महसूस होगा, जो आपको पहले कभी नहीं हुआ था।[6]
    • ये शुरुआत में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है (और शायद लगेगा ही)। अजीब भावनाओं को निकल जाने दें और ऐसा करने की कोशिश करें।
विधि 8
विधि 8 का 10:

अपनी खुद की पहचान को बनाए रखें (Maintain your own identity)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये आपको प्यार...
    ये आपको प्यार में पड़ने के साथ में खुद के बारे में भूलने से रोकने में मदद करेगा: सुनिश्चित करें कि आप अपने शौक को पूरा करने का समय ले रहे हैं और अपने फ्रेंड्स से उसी तरह से मिल रहे हैं, जैसे आप पहले मिला करते थे। अगर आप खुद को बदले बिना आगे बढ़ सकते हैं, तो आप किसी की ओर बिना प्यार के खिंचने की बजाय, संभावित रूप से हेल्दी तरीके से प्यार में पड़ेंगे।[7]
    • आपके साथी को भी अपना व्यक्तित्व खोने से बचना चाहिए। अगर वो आप में कुछ ज्यादा ही खो जाते हैं, कि वो और किसी काम को कर ही नहीं पाते, तो आपके बीच में शायद एक हेल्दी रिलेशनशिप नहीं बन पाएगा।
विधि 9
विधि 9 का 10:

उनके प्यार का विरोध न करें (Don’t resist their love)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्यार में पड़ना वाकई डरावना महसूस हो सकता है:
    अगर आपको अतीत में ठेस पहुंची है, तो आप शायद किसी के प्रयासों को लेकर झिझक सकते हैं। हो सके तो इस डर से लड़ने की कोशिश करें और प्यार के लिए अपना दिल खोल दें। बेहतर होगा कि आप आगे क्या होगा, ये सोचने की बजाय, उसे आजमाकर देख लें।[8]
    • जो आपसे प्यार करता है उसे दूर करने की कोशिश न करें और इस व्यक्ति को अनदेखा करने की प्रवृत्ति से बचें और अचानक उन्हें प्रतिक्रिया देना बंद न करें। अगर वह आपसे डेट पर चलने के लिए कहता है, तो स्वीकार करें! अगर वो आप से खुलकर बात करते हैं, तो आप भी उनके साथ में ऐसा ही व्यवहार करने की कोशिश करें!
    • अगर आप सच में अपनी भावनाओं के साथ में जूझ रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप किसी मेंटल हैल्थ प्रोफेशनल से बात कर लें।
विधि 10
विधि 10 का 10:

अगर आप उन्हें प्यार नहीं करते हैं, तो उन्हें बता दें (Let them know if you don’t love them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कभी-कभी जरूरी नहीं...
    कभी-कभी जरूरी नहीं है कि आपको किसी से प्यार हो ही जाए, और इसमें कुछ भी गलत नहीं है: अगर आप पाते हैं कि आप सच में किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार नहीं कर पा रहे हैं, जो आप से प्यार करता है, तो कोशिश करें कि आप उन्हें बताने में बहुत देर न करें, बल्कि जल्दी बता दें। ऐसे में आप अपने रिश्ते को तोड़ सकते हैं और ऐसे पार्टनर की तलाश शुरू कर सकते हैं, जो आप से बिना शर्त प्यार कर सके।[9]
    • प्यार में पड़ने का कोई निर्धारित समय नहीं है। हालांकि, अगर बिना किसी बदलाव के कुछ महीने हो गए हैं, तो शायद यह आगे बढ़ने का समय है।

सलाह

  • अगर आपको अपनी भावनाओं का विश्लेषण करने में परेशानी होती है, खासकर जब प्यार और रोमांटिक रिश्तों की बात आती है, तो एक थेरेपिस्ट से मिलने पर विचार करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kelli Miller, LCSW, MSW
सहयोगी लेखक द्वारा:
साइकोथैरेपिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kelli Miller, LCSW, MSW. केली मिलर लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में मौजूद एक साइकोथैरेपिस्ट, लेखक और टीवी/रेडियो होस्ट हैं। केली अभी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और परिवार और कपल्स के रिश्तों, डिप्रेशन, चिंता, सेक्सुअलिटी, पेरेंटिंग आदि में विशेषज्ञ हैं। केली शराब और मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे लोगों के लिए The Villa Treatment Center में ग्रुप इलाज की सुविधा भी देती हैं। केली ने "Professor Kelli's Guide to Finding a Husband" बुक लिखी है एवं उनको अपनी बुक "Thriving with ADHD: A Workbook for Kids" के लिए Next Generation Indie Book Award मिला है। केली LA टॉक रेडियो के "The Dr. Debra and Therapist Kelli Show" की मेजबान रह चुकी हैं। आप उनका काम Instagram @kellimillertherapy पर भी देख सकते हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से एमएसडब्ल्यू (मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क) और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र/हेल्थ में बीए किया है। यह आर्टिकल १,०३१ बार देखा गया है।

मेडिकल डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में दिया गया कॉन्टेंट किसी भी तरह की प्रोफेशनल मेडिकल एडवाइस, एग्जामिनेशन, डॉयग्नोसिस या ट्रीटमेंट की तरह यूज़ करने के लिए नहीं है या उसकी जगह नहीं ले सकता। अपने किसी भी तरह के हेल्थ ट्रीटमेंट को शुरू करने, रोकने, या बदलने से पहले अपने डॉक्टर या किसी क्वालिफाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?