कैसे 8 बॉल पूल खेलें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

8-बॉल पूल, एक सफ़ेद "क्यू बॉल (cue ball)" और 15, नंबरों वाली बॉल, के साथ खेला जाता है – जिसमे शामिल है एक काले रंग की "8-बॉल"। एक खिलाड़ी सॉलिड-कलर्ड बॉल (एक रंग की) ("सॉलिड्स –solids)", जिन पर 1-7 नंबर होता है) को पॉकेट करने की कोशिश करता है, जबकि दूसरा खिलाड़ी, धारीदार ("स्ट्राइप्स -stripes)", 9-15 नंबर वाली) बॉल को, पॉकेट में डालने का प्रयास करता है। एक खिलाड़ी 8-बॉल को तब तक नहीं डाल सकता है जब तक वह बाकी संबन्धित बॉल (स्ट्राइप्स या सॉलिड्स) को पॉकेट ना कर ले। पहला खिलाड़ी जो 8-बॉल को पॉकेट करता है, वह गेम जीतता है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

गेम को सेटअप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेसिक को समझें:
    8-बॉल एक ऐसा गेम है जो एक क्यू बॉल, और 15 "ऑब्जेक्ट बॉल्स (object balls)," जिन पर 1 से 15 तक नंबर पड़ा होता है, से खेला जाता है। एक खिलाड़ी को, 1 से 7 नंबर वाली (सॉलिड रंग वाली) बॉल्स के ग्रुप को पॉकेट करना जरूरी होता है, जबकि दूसरे खिलाड़ी को, 9 से 15 तक (स्ट्राइप्स) को। जीतने के लिए, आपको वह खिलाड़ी होना चाहिए, जो किसी एक ग्रुप में, सभी बॉल को पहले पॉकेट करे, और फिर वैध तरीके से, 8-बॉल को पॉकेट करे।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हैड स्पॉट (head spot) पता करें:
    फेल्ट के लेटरल सेंटर में, एक छोटे डॉट या त्रिकोण के लिए देखें, टेबल की लंबाई के एक चौथाई दूरी पर। यह वह जगह हैं जहां खेल शुरू करने के लिए, आप क्यू बॉल रखेंगे। इस पॉइंट के बीच से जाने वाली लाइन को "हैड स्ट्रिंग (head string)" कहते हैं।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बॉल्स को रैक करें:
    तिकोनी पूल रैक खोजे और 1-15 तक की बॉल उसके अंदर रखें। रैक को, हैड स्पॉट से विपरीत सिरे पर, व्यवस्थित करें, जिसमे रैक के एक कोने को, ब्रेक की ओर होना चाहिए। सुनिश्चित करें की रैक, फुट स्ट्रिंग के अनुरूप, लेटरली सेंटर की हुई है। फिर जब आप खेलने के लिए तैयार हों, तो रेकिंग फ्रेम को हटाएँ, जिससे केवल बॉल रह जाएँ।
    • त्रिकोण के पॉइंट को टेबल की तीन-चौथाई लंबाई पर, "फुट स्पॉट (foot spot)" पर रखें: टेबल टॉप पर वह डॉट, जो हैड स्पॉट से मेल खाती है। अगर "हैड स्ट्रिंग" टेबल के सिर से पैर तक के ¼ पॉइंट को मार्क करती है, तब "फुट स्ट्रिंग" एक काल्पनिक रेखा है, जो टेबल के सिर से पैर तक के ¾ दूरी को, दर्शाती है। फुट स्ट्रिंग लाइन के एकदम मध्य में, "फूड स्पॉट (food spot)" स्थित होता है।[३]
    • 8-बॉल को त्रिकोण के एकदम बीच में रखें: 1-बॉल को त्रिकोण के पॉइंट पर रखें, ब्रेक की तरफ देखते हुए। रैक के, पिछले एक कोने में एक स्ट्राइप्ड़ बॉल रखें, और दूसरे कोने में एक सॉलिड बॉल।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लिंगो (शब्दावली) सीखें:
    पूल की काफी विकसित शब्दावली होती है, जो नए खिलाड़ियों के समझने के लिए, थोड़ा कठिन हो सकती है। जैसे जैसे आप खेलना सीखते हैं, वैसे वैसे टर्म का संदर्भ समझें। अगर आप निश्चिंत नहीं है की किसी शब्द का क्या मतलब है, तो स्पष्ट करने के लिए, किसी पुराने पूल खिलाड़ी से पूंछें।
    • ऑब्जेक्ट बॉल्स (Object balls): स्ट्राइप्ड़ और सॉलिड बॉल्स जिन पर 1-15 तक नंबर पड़ा होता है। क्यू बॉल के अतिरिक्त सभी पूल बॉल। "ऑब्जेक्ट बॉल्स" वह बॉल हैं जिन्हें आप पॉकेट में डालने का प्रयास कर रहे हैं।
    • पॉकेट (Pocket): पूल टेबल के किनारे लगी बास्केट। कुल छः पॉकेट होती हैं: हर कोने में एक, और एक-एक, लंबी वाली साइड के मध्य पॉइंट में, दोनों तरफ। एक या अधिक नंबर की हुई “ऑब्जेक्ट” बॉल को, पॉकेट करने को "पॉकेटिंग (Pocketing)" कहते हैं।
    • रेल (Rail): पूल टेबल टॉप की साइड के किनारे।
    • स्क्रैच (Scratch): जब कोई खिलाड़ी गलती से क्यू बॉल को पॉकेट में डाल देता है। अगर आप स्क्रैच करते हैं, तो अपनी एक पॉकेट में डाली हुई बॉल को निकालें और उसे टेबल के बीच में वापस रखें। आपके प्रतिद्वंदी को अब यह चान्स है, की टेबल के ऊपर की ओर से, वह अपने चुने हुए स्पॉट से, शूट करे
    • ओपन टेबल (Open table): टेबल "ओपन" होती है जब ग्रुप की पसंद (स्ट्राइप्स या सॉलिड्स) तय नहीं हुई हो। जब टेबल ओपन हो, तो यह वैध है की पहले एक सॉलिड को हिट करें, स्ट्राइप या सॉलिड को बनाने के लिए।
    • फ़ाउल पेनाल्टी (Foul penalty): प्रतिद्वंदी खिलाड़ी क्यू बॉल को हाथों में लेता है। इसका मतलब है की खिलाड़ी, क्यू बॉल को टेबल पर कहीं भी रख सकता है, अपने अगले शॉट को लगाने के लिए।
भाग 2
भाग 2 का 3:

गेम को शुरू करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रैक को ब्रेक करें:
    एक खिलाड़ी क्यू बॉल को, हैड स्ट्रिंग के पीछे रखता है, और रैक पर निशाना लगाता है। क्यू बॉल को। बॉल्स के त्रिकोण पर, बल पूर्वक परंतु सफाई से मारे। एक वैध ब्रेक शॉट के लिए, ब्रेकर को या तो एक बॉल पॉकेट करनी चाहिए, या कम से कम 4 नंबर की हुई बॉल को, रेल पर ड्राइव करना चाहिए। जब एक ब्रेकर एक सही ब्रेक नहीं कर पाता है, तो वह एक फ़ाउल है।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जानें की एक...
    जानें की एक स्क्रैच या फ़ाउल की दशा में क्या करना है: अगर ब्रेकर खिलाड़ी अपने शॉट लगाने के दौरान, स्क्रैच करता है, तब गेम केवल आंशिक रूप में शुरू हुआ है। फ़ाउल की दशा में, आने वाले खिलाड़ी के पास दो ऑप्शन हैं: टेबल को जैसी है वैसी स्वीकार करें और अगला शॉट लें, या बॉल्स को फिर से रैक करें, ओपनिंग ब्रेक को दोबारा करने के लिए। आने वाले खिलाड़ी को यह भी चुनने को मिलता है की वह स्वयं ब्रेक करेगा या ओरिजिनल ब्रेकर को दोबारा कोशिश करने देगा।[५]
    • एक वैध ब्रेक शॉट में अगर ब्रेकर स्क्रैच करता है:
      • सभी पॉकेट करी हुई बॉल, पॉकेट में रहती हैं।
      • शॉट एक फ़ाउल है, मतलब की अब अगले खिलाड़ी को शूट करना है।
      • टेबल ओपन है, मतलब की पहला खिलाड़ी जो एक बॉल को बिना स्क्रैच किए सिंक करता है, उसे अपने गेम के ओब्जेक्टिव के लिए, बॉल टाइप (स्ट्राइप्स या सॉलिड्स) चुनने को मिलेगा।
    • अगर किसी खिलाड़ी की नंबर्ड बॉल टेबल से उछल कर बाहर हो जाती है, तो यह एक फ़ाउल है। अगले खिलाड़ी के पास दो ऑप्शन हैं:
      • टेबल को इस पोजीशन में स्वीकार करे। अगला शॉट ले और गेम को आगे बढ़ाये।
      • क्यू बॉल को हाथ में ले, हैड स्ट्रिंग के पीछे। फिर से शूट या ब्रेक करें, जैसा आवश्यक हो।
    • अगर ब्रेक में 8- बॉल पॉकेट हो जाती है, तब ब्रेकर री-रैक के लिए कह सकता है, या फिर 8-बॉल को स्पॉट करके, शूटिंग चालू रख सकता है। अगर ब्रेकर, ब्रेक में 8-बॉल को पॉकेट करते समय स्क्रैच करता है, तो आने वाले खिलाड़ी को, री-रैक या 8-बॉल को स्पॉट करने, और एक बॉल इन हैंड के साथ, हैड स्ट्रिंग के पीछे से शूटिंग शुरू करने का, ऑप्शन है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्रुप्स चुनें:
    ग्रुप्स चुने जाने के पहले, टेबल “ओपन” होता है। पहला खिलाड़ी जो एक नंबर्ड बॉल को प्रभावी रूप से (effectively) सिंक करता है, बाकी के गेम के दौरान, उसी ग्रुप की बॉल को लक्षित (aim) करने को चुनता है। उदाहरण के लिए, अगर आप ब्रेकिंग खिलाड़ी हैं, और आप स्ट्राइप्ड़ 13-बॉल को सिंक कर देते हैं, तो आप "स्ट्राइप्स" हैं। चारों ओर बाकी स्ट्राइप्ड़ बॉल्स को देखें जो स्ट्राइक करने के लिए आसान हैं। आपका लक्ष्य सभी स्ट्राइप्ड़ बॉल्स (और फिर 8-बॉल) को पॉकेट करने का है, इसके पहले की आपका प्रतिद्वंदी सभी सॉलिड बॉल्स और 8-बॉल को पॉकेट करे।[६]
    • यह स्पष्ट करें की कौन कौन है। अगर आप एक स्ट्राइप लें, तो बोलें, "मैं स्ट्राइप्स हूँ (I'm stripes)!" अगर आप सॉलिड लेते हैं, तो बोलें, "मैं सॉलिड्स हूँ (I'm solids)!"
    • अगर आप नंबर्ड बॉल को पॉकेट करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, लेकिन आप एक स्ट्राइप्ड और एक सॉलिड दोनों को एकसाथ सिंक करते हैं: तो आप दोनों के बीच से कोई चुन सकते हैं। उस ग्रुप को चुनें जो तुरंत से ज्यादा फायदेमंद लगे।
भाग 3
भाग 3 का 3:

गेम को खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शूटिंग करते रहें...
    शूटिंग करते रहें जब तक आप बॉल को पॉकेट ना कर सकें: अगर आप स्ट्राइप्स पर शूट कर रहे हैं, और आप स्ट्राइप्ड 12-बॉल को पॉकेट कर लेते हैं, तो अभी भी आप की बारी है। कोई दूसरी स्ट्राइप्ड़ बॉल को पॉकेट करने की कोशिश करें। अगर आप अपने अगले शॉट में कोई और स्ट्राइप्ड़ बॉल को पॉकेट कर लें, तो आप फिर से शूट कर सकते हैं। जैसे ही आप स्क्रैच करते हैं या पॉकेट मिस करते हैं, तो वह तुरंत आपके प्रतिद्वंदी की चाल हो जाती है।
    • कॉम्बिनेशन शॉट्स, जिसमे आप अपने ग्रुप की दो नंबर्ड बॉल, एक साथ सिंक करते हैं, के लिए कोई नियम नहीं है। हालांकि, कॉम्बिनेशन में 8-बॉल को पहली बॉल के रूप में नहीं लिया जा सकता है, जबतक की वह शूटर की, टेबल पर, अकेली वैध ऑब्जेक्ट बॉल ना हो। अन्यथा वह एक फ़ाउल है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने ग्रुप की सभी बॉल्स को पॉकेट करें:
    अगर आप "सॉलिड्स" शूट कर रहे हैं, तब 1-7 नंबर तक की हर बॉल को पॉकेट करने की कोशिश करें, जिससे आप 8-बॉल को पॉकेट कर सकें। अगर आप "स्ट्राइप्स" शूट कर रहे हैं, तब 9-15 तक की हर बॉल को पॉकेट करें। अगर आप अपने प्रतिद्वंदी की बॉल पॉकेट कर दें, तब आपकी बारी, एक स्क्रैच से, समाप्त हो जाती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने शॉट्स को पुकारें:
    कई आधिकारिक पूल गेम्स में, खिलाड़ियों को प्रत्येक शॉट जो वह लेते हैं, को कॉल करना पड़ता है, उस शॉट को वैध बनाने के लिए। इसका मतलब है: हर शॉट के पहले, आप यह अनाउंस करें की आप किस बॉल को किस पॉकेट में डालेंगे। आप कह सकते हैं, "4-बॉल, कॉर्नर पॉकेट," और अपने पूल क्यू से इंगित (indicate) करें की आपका मतलब किस पॉकेट से है। [७] अगर आप दोस्तों के साथ, पूल का एक अनौपचारिक (casual) गेम खेल रहे हैं, तब अपने शॉट्स को कॉल करने की जरूरत नहीं है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 8-बॉल को पॉकेट करें:
    वैध तरीके से आप 8-बॉल को तभी शूट कर सकते हैं जब आपने अपने ग्रुप में (स्ट्राइप्स या सॉलिड्स), बाकी सभी नंबर्ड बॉल पॉकेट कर दी हैं। अपने पॉकेट को कॉल करना सुनिश्चित करें! टेबल पर देखें और यह तय करें की किस पॉकेट में 8-बॉल को डालना सबसे आसान है। फिर, शूट करने के पहले, अनाउंस करें की आप 8-बॉल को कहाँ पॉकेट करेंगे। अगर आप 8-बॉल को वैध तरीके से पॉकेट करने वाले प्रथम खिलाड़ी हैं, तो आप गेम जीत जाते हैं![८]
    • उदाहरण के लिए, कहें, "8-बॉल, कॉर्नर पॉकेट," और यह इंगित करें की आपका मतलब किस कॉर्नर पॉकेट से है।
    • अगर आप अपना शॉट कॉल करते हैं, लेकिन 8-बॉल को पॉकेट नहीं कर पाते हैं: तो अब आपके प्रतिद्वंदी की चाल है, शूट करने के लिए। आप ना जीतते हैं ना हारते हैं जबतक आप 8-बॉल को पॉकेट नहीं करते हैं या 8-बॉल को पॉकेट करते समय, स्क्रैच नहीं करते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गेम समाप्त करें:
    8-बॉल का एक गेम वैध रूप से तब समाप्त हो जाता है, जब एक खिलाड़ी, अपने ग्रुप की सभी नंबर्ड बॉल्स को पॉकेट करने के बाद, वैध तरीके से 8-बॉल सिंक कर देता है। हालांकि, कुछ गलतियाँ करने के कारण, खिलाड़ी गेम हार भी सकता है।
    • एक खिलाड़ी हारता है जब वह: ब्रेक के बाद किसी भी समय 8-बॉल को पॉकेट करता है; 8-बॉल को उसी स्ट्रोक में पॉकेट करता है जिसमे वह अपने ग्रुप की आखिरी बॉल को पॉकेट करता है; ब्रेक के बाद, 8-बॉल को टेबल से उछाल कर बाहर कर देता है; 8-बॉल को इंगित किए गए पॉकेट के अलावा दूसरे किसी पॉकेट में सिंक कर देता है; या 8-बॉल को तब पॉकेट करता है जब वह वैध "ऑब्जेक्ट बॉल" नहीं है।

टिप्स

  • क्यू बॉल को मारना: अपने क्यू के टिप को बॉल से करीब चार इंच की दूरी पर रखें। फिर, क्यू को अपने लीनिंग हैंड (leaning hand) पर पोजीशन करें। जब आप स्ट्राइक करें, आप की बाजू के अलावा कुछ भी हिलना नहीं चाहिए। अपने शरीर को स्थिर रखें।
  • 8-बॉल पूल, एक सफ़ेद "क्यू बॉलl" और 15 नंबर वाली बॉल – जिसमे एक काली "8-बॉल" शामिल है, के साथ खेला जाता है। एक खिलाड़ी सॉलिड-कलर्ड (एक-रंग की) बॉल को पॉकेट करने की कोशिश करता है, ("solids," 1-7 नंबर की) जबकि दूसरा खिलाड़ी धारीदार बॉल को पॉकेट करना चाहता है।
  • क्यू को पकडना: एक हाथ ('लीनिंग हैंड") को निशाना लगाने और क्यू को स्थिर रखने के लिए इस्तेमाल करें। दूसरे हाथ ("कॉलिंग हैंड") को क्यू को स्विंग करने के लिए और हर शॉट को पावर देने के लिए इस्तेमाल करें।
  • बॉडी पोजीशन: अपनी बॉडी को, क्यू बॉल को पॉइंट करते समय, क्यू को स्विंग करते हुए, और क्यू बॉल को हिट करते हुए, स्टेबल और आरामदायक स्थिति में रखें। सही मुद्रा में खेलना सीखें।
    • आपके पैरों और कंधों की बराबर चौड़ाई होनी चाहिए।
    • अपने लीनिंग फुट पर एक कदम आगे लें।
    • अगर आप राइट-हैंडेड हैं, तो लेफ्ट फुट इस्तेमाल करें और इसके विपरीत भी।
    • अपने चेस्ट को फर्श से पैरालेल (parallel) दिशा में रखें।
    • क्यू को अपने लीनिंग हैंड पर रखें।
    • क्यू के ऊपर से सीधा देखें।
  • क्यू को स्विंग करना:
    • क्यू को अपने लीन पॉइंट (lean point) पर रखें।
    • क्यू का अंतिम छोर आपके हाथ से करीब 15 centimeter (5.9 in) होना चाहिए।
    • क्यू को कमर के बराबर लटकाएँ।
  • क्यू स्टिक के मापदण्डों को पूरा करें। सभी क्यू स्टिक्स को निम्न मानदंड पूरा करना चाहिए:
    • 53"(1.34 मीटर) से छोटी नहीं और 63"(1.6 मीटर) से ज्यादा लंबी नहीं।
    • 15 आउंस (425 ग्राम) से हल्की नहीं और 25 आउंस (708 ग्राम) से भारी नहीं।.
    • क्यू की टिप से बैलेन्स पॉइंट कम से कम 33"(83 सेंटीमीटर) की दूरी पर।
    • चमड़े की क्यू टिप।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ७,३३५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: खेल और दुरुस्ती
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,३३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?