कैसे आयत के विकर्ण या डायगोनल का माप निकालें (Measurement of the Diagonal Inside a Rectangle, Pythagorean Theorem)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

विकर्ण (Diagonal) एक सीधी रेखा है जो आयत के एक कोण को उसके विपरीत कोण से जोड़ती है।[१] एक आयत में दो विकर्ण होते हैं, और दोनों की लंबाई एक समान होती है।[२] यदि आपको आयत की लंबाई और चौड़ाई पता है, तो आप आसानी से पाइथागोरस प्रमेय (Pythagorean Theorem) का इस्तेमाल करके आयत के विकर्ण का माप ज्ञात कर सकते हैं, क्योंकि विकर्ण आयत को दो समकोण त्रिभुज (right triangles) में विभाजित करता है। अगर आपको आयत की लंबाई और चौड़ाई नहीं पता है, लेकिन दूसरी जानकारी जैसे आयत का क्षेत्रफल या परिमाप, या लंबाई और चौड़ाई के बीच का संबंध दिया गया है, तो कुछ अतिरिक्त स्टेप्स करने पर आप आयत की लंबाई और चौड़ाई निकाल सकते हैं, और फिर पाइथागोरस प्रमेय की मदद से विकर्ण की लंबाई या चौड़ाई निकाल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लंबाई और चौड़ाई का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पाइथागोरस प्रमेय का फार्मूला लिखें:
    पाइथागोरियन फार्मूला है, जहाँ और आयत की भुजाएं है, और समकोण त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) है।[३]
    • आप पाइथागोरस प्रमेय का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आयत का विकर्ण उसे दो संगत समकोण त्रिभुज (congruent right triangles) में काटता है।[४] आयत की लंबाई तथा चौड़ाई त्रिभुज की भुजाएं बन जाते हैं, और आयत का विकर्ण (Diagonal) त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) बन जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फार्मूला में लंबाई...
    फार्मूला में लंबाई और चौड़ाई के वैल्यूज़ सबस्टिट्यूट करें: यह दोनों माप प्रश्न में दिए जाने चाहिए, या आपको इनका नाप लेना पड़ेगा। ध्यान रहें, आप लंबाई और चौड़ाई की वैल्यूज़ और में सबस्टिट्यूट कर रहे हैं।
    • उदाहरण के लिए, अगर आयत की चौड़ाई 3 सेंटीमीटर है, और लंबाई 4 सेंटीमीटर है, तो आपका सूत्र (Formula) इस तरह से होगा:
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लंबाई और चौड़ाई...
    लंबाई और चौड़ाई का वर्ग (Square) लें, फिर इन दोनों को जोड़ दें: याद रखें, संख्या का वर्ग लेने का मतलब है संख्या को उसी से गुणा करना।
    • उदाहरण के लिए:


  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 समीकरण के दोनों तरफ का वर्गमूल (Square Root) निकालें:
    कैल्क्यूलेटर का इस्तेमाल करके आसानी से वर्गमूल निकाला जा सकता है। अगर आपके पास साइन्टिफिक कैल्क्यूलेटर नहीं है, तो आप ऑनलाइन कैल्क्यूलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।[५] यह आपको की वैल्यू देगा, जो त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) है, और आयत का विकर्ण (Diagonal) है।
    • उदाहरण के लिए:



      तभी, एक आयत जिसकी चौड़ाई 3 सेंटीमीटर और लंबाई 4 सेंटीमीटर है, तो उसका विकर्ण 5 सेंटीमीटर होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्षेत्रफल और परिमाप का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आयत के क्षेत्रफल निकालने का फार्मुला लिखें:
    क्षेत्रफल का फार्मुला है, जहाँ आयत का क्षेत्रफल है, आयत की लंबाई, और आयत की चौड़ाई है।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फार्मुला में आयत...
    फार्मुला में आयत के क्षेत्रफल की वैल्यू सबस्टिट्यूट करें: ध्यान रहें आप चर (Variable) के स्थान पर वैल्यू लिख रहे हैं।
    • उदाहरण के लिए, अगर आयत का क्षेत्रफल 35 वर्ग सेंटीमीटर है, तो आपका सूत्र इस तरह से होगा:
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फार्मुला को नए...
    फार्मुला को नए क्रम में लिखें, ताकि की वैल्यू निकाल सकें: ऐसा करने के लिए, समीकरण के दोनों तरफ से भाग दें। इसे ऐसे ही रहने दें। बाद में इस वैल्यू का इस्तेमाल आपको परिमाप निकालते समय करना पड़ेगा।
    • उदाहरण के लिए,

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आयत का परिमाप निकालने का फार्मुला लिखें:
    आयत का परिमाप निकालने का फार्मुला है, जहाँ आयत की चौड़ाई, और आयत की लंबाई है।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फार्मुला में सारी वैल्युज़ सबस्टिट्यूट करें:
    ध्यान रहें आप चर (variable) के लिए वैल्यू सबस्टिट्यूट कर रहे हैं।
    • उदाहरण के लिए, अगर आयत का परिमाप 24 सेंटीमीटर है, तो आपका फार्मुला ऐसा होगा:
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 समीकरण के दोनों तरफ 2 से भाग दें:
    ऐसा करने से की वैल्यू मिलेगी।
    • उदाहरण के लिए:


  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 समीकरण में ...
    समीकरण में की वैल्यू सबस्टिट्यूट करें: नए सिरे से लिखें क्षेत्रफल के फार्मुला को परिमाप के समीकरण में सबस्टिट्यूट करें।
    • उदाहरण के लिए, क्षेत्रफल के फार्मुला में आपने देखा होगा कि है, तो परिमाप वाले फार्मुला में की जगह पर इस वैल्यू को लिखें:

  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 समीकरण में भिन्न को काट दें:
    ऐसा करने के लिए, समीकरण के दोनों तरफ से गुणा कर लें।
    • उदाहरण के लिए:


  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 समीकरण को 0 से इक्वेट करें:
    ऐसा करने के लिए, जिसकी डिग्री 1 है, उस संख्या को समीकरण के दोनों तरफ से घटा दें।
    • उदाहरण के लिए:


  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 समीकरण को उसके घटते घातांक के अनुसार लिखें:
    इसका अर्थ यह है कि, जिस पद में घातांक है, उसे सबसे पहले लिखें, फिर चर वाला पद (Variable) और आखिर में अचर वाले पद (Constant) को लिखें। समीकरण को क्रमानुसार लिखते समय, ध्यान रहें कि आप उचित धनात्मक (Positive Sign) और ऋणात्मक चिन्ह (Negative Sign) का उपयोग कर रहे हैं। अब आपका समीकरण एक द्विघाती समीकरण (Quadratic Equation) के रूप में होना चाहिए।
    • उदाहरण के लिए, समीकरण इस तरह बन जाएगा
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 द्विघाती समीकरण (Quadratic Equation) के गुणनखंड निकालें:
    इसे पूरी तरह से समझने के लिए एक-गणितीय-फंक्शन-के-शून्य-पता-करें लेख को पढ़िए।
    • उदाहरण के लिए, समीकरण के गुणनखंड है
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12                     l              {\displaystyle l}
    की वैल्यू निकालें: ऐसा करने के लिए, हर एक पद को 0 के साथ इक्वेट करें और चर (Variable) की वैल्यू निकालने के लिए हल करें। आप देखेंगे कि इस समीकरण के दो उत्तर, या दो मूल (Roots) मिलेंगे। चूंकि आप आयत का विकर्ण निकाल रहे हैं, तो दो मूल आयत की चौड़ाई तथा लंबाई है।
    • उदाहरण के लिए:


      और


      इसलिए, आयत की लंबाई तथा चौड़ाई है 7 सेंटामीटर और 5 सेंटीमीटर।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 पाइथागोरस प्रमेय का फार्मूला लिखें:
    यह फार्मूला इस तरह से है, जहाँ और दोनों आयत की भुजाएं है, और समकोण त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) है।[८]
    • आप पाइथागोरस प्रमेय का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आयत का विकर्ण (Diagonal) आयत को दो संगत समकोण त्रिभुज (congruent right triangles) में काटता है।[९] आयत की लंबाई तथा चौड़ाई त्रिभुज की भुजाएं बन जाते हैं; और आयत का विकर्ण (Diagonal) त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) बन जाता है।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 फार्मूला में लंबाई...
    फार्मूला में लंबाई और चौड़ाई की वैल्यूज़ सबस्टिट्यूट करें: यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप किस चर (Variable) के लिए किस मूल्य का उपयोग करते हैं।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने आयत की लंबाई और चौड़ाई निकाल ली है, जो 5 सेंटीमीटर तथा 7 सेंटीमीटर है, तो आपका फार्मुला इस तरह से होगा:
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 लंबाई और चौड़ाई...
    लंबाई और चौड़ाई का वर्ग (Square) लें, फिर इन दोनों को जोड़ दें: याद रखें, संख्या का वर्ग लेने का मतलब संख्या को उसी से गुणा करना है।
    • For example:


  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 समीकरण के दोनों तरफ का वर्गमूल (Square Root) निकालें:
    कैल्क्यूलेटर का इस्तेमाल करके आसानी से वर्गमूल निकाला जा सकता है। अगर आपके पास साइन्टिफिक कैल्क्यूलेटर नहीं है, तो आप ऑनलाइन कैल्क्यूलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।[१०] यह आपको की वैल्यू देगा, जो त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) है, और आयत का विकर्ण (Diagonal) है।
    • उदाहरण के लिए:



      इसलिए, एक आयत जिसका क्षेत्रफल 35 वर्ग सेंटीमीटर और परिमाप 24 सेंटीमीटर है उसका विकर्ण लगभग 8.6 सेंटीमीटर होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्षेत्रफल और भुजाओं के बीच के संबंध का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 भुजाओं के बीच...
    भुजाओं के बीच का संबंध दर्शाते हुए फार्मुला लिखें:[११] आप लंबाई () या चौड़ाई () को अलग करके लिख सकते हैं। इस फार्मुला को लिख लें। आपको इसे बाद में क्षेत्रफल के फार्मुला में सबस्टिट्यूट करना पड़ेगा।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके आयत की चौड़ाई लंबाई से 2 सेंटीमीटर अधिक है, तो आपका फार्मुला : होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आयत के क्षेत्रफल का फार्मुला लिखें:
    यह आयत के क्षेत्रफल का फार्मुला है, जहाँ आयत का क्षेत्रफल है, आयत की लंबाई है, तथा आयत की चौड़ाई है।[१२]
    • अगर आपको आयत का परिमाप ज्ञात है, तो भी आप इस प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हैं, सिर्फ आपको क्षेत्रफल की जगह पर परिमाप का फार्मुला लेना होगा। आयत का परिमाप निकालने का फार्मुला है , जहाँ आयत की चौड़ाई है, तथा आयत की लंबाई है।[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आयत के क्षेत्रफल का फार्मुला लिखें:
    सुनिश्चित कर लें कि आप चर के स्थान पर वैल्यू सबस्टिट्यूट कर रहे हैं।
    • उदाहरण के लिए, अगर आयत का क्षेत्रफल 35 वर्ग सेंटीमीटर है, तो आपका फार्मुला ऐसा होगा:
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 क्षेत्रफल के फार्मुला...
    क्षेत्रफल के फार्मुला में लंबाई (या चौड़ाई) के संबंध वाले सूत्र को सबस्टिट्यूट करें: चूंकि आप आयत का विकर्ण निकाल रहे हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके सूत्र में चर (Variable) है या है।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप लेते हैं, तो आप की वैल्यू को आयत के क्षेत्रफल वाले फार्मुला में लिखेंगे:

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 द्विघाती समीकरण (Quadratic Equation) लिखें:
    ऐसा करने के लिए, साहचर्य गुण (distributive property) का इस्तेमाल करके ब्रैकेट में मौजूद पदों का गुणन करें, फिर समीकरण को 0 से इक्वेट करें।
    • उदाहरण के लिए:


  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 द्विघाती समीकरण (Quadratic Equation) के गुणनखंड निकालें:
    इसे पूरी तरह से समझने के लिए एक-गणितीय-फंक्शन-के-शून्य-पता-करें लेख को पढ़िए।
    • उदाहरण के लिए, समीकरण के गुणनखंड यह है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7                     l              {\displaystyle l}
    की वैल्यू निकालें: ऐसा करने के लिए, हर एक पद को 0 के साथ इक्वेट करें और चर (Variable) की वैल्यू निकालने के लिए हल करें। आप देखेंगे कि इस समीकरण के दो उत्तर, या दो मूल (Roots) मिलेंगे।
    • उदाहरण के लिए:


      और


      इस उदाहरण में, आपको एक ऋणात्मक मूल (Negative root) मिलेगा। चूंकि आयत की लंबाई कभी भी ऋणात्मक नहीं हो सकती, लंबाई को 5 सेंटीमीटर ही लेना होगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 लंबाई (या चौड़ाई)...
    लंबाई (या चौड़ाई) की वैल्यू को संबंध दिखाने वाले फार्मुला में सबस्टिट्यूट करें: इसे हल करने पर आपको आयत की दूसरी तरफ की लंबाई मिलेगी।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको पता है कि आयत की लंबाई 5 सेंटीमीटर है, और चौड़ाई के साथ लंबाई का संबंध है, तो फार्मुला में लंबाई की जगह 5 सेंटीमीटर सबस्टिट्यूट करें:


  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पाइथागोरस प्रमेय का फार्मूला लिखें:
    यह फार्मूला इस तरह से है, जहाँ और दोनों आयत की भुजाएं है, और समकोण त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) है।[१४]
    • आप पाइथागोरस प्रमेय का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आयत का विकर्ण (Diagonal) आयत को दो संगत समकोण त्रिभुज (congruent right triangles) में काटता है।[१५] आयत की लंबाई तथा चौड़ाई त्रिभुज की भुजाएं बन जाते हैं; और आयत का विकर्ण (Diagonal) त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) बन जाता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 फार्मूला में लंबाई...
    फार्मूला में लंबाई और चौड़ाई की वैल्यूज़ सबस्टिट्यूट करें: यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप किस चर (Variable) के लिए किस मूल्य का उपयोग करते हैं।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने आयत की लंबाई और चौड़ाई निकाल ली है, जो 5 सेंटीमीटर तथा 7 सेंटीमीटर है, तो आपका फार्मुला इस तरह से होगा:
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 लंबाई और चौड़ाई...
    लंबाई और चौड़ाई का वर्ग (Square) लें, फिर इन दोनों को जोड़ दें: याद रखें, संख्या का वर्ग लेने का मतलब है संख्या को उसी से गुणा करना।
    • For example:


  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 समीकरण के दोनों तरफ का वर्गमूल (Square Root) निकालें:
    कैल्क्यूलेटर का इस्तेमाल करके आसानी से वर्गमूल निकाला जा सकता है। अगर आपके पास साइन्टिफिक कैल्क्यूलेटर नहीं है, तो आप ऑनलाइन कैल्क्यूलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।[१६] यह आपको की वैल्यू देगा, जो त्रिभुज का कर्ण (Hypotenuse) है, और आयत का विकर्ण (Diagonal) है।
    • उदाहरण के लिए:



      इसलिए, आयत जिसका क्षेत्रफल 35 वर्ग सेंटीमीटर है और परिमाप 24 सेंटीमीटर है उसका विकर्ण लगभग 8.6 सेंटीमीटर होगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: भाग करें (Division Kaise Kare)भाग करें (Division Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
How.com.vn हिन्द: फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
How.com.vn हिन्द: आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करेंआयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
How.com.vn हिन्द: गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
How.com.vn हिन्द: फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलेंफ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
How.com.vn हिन्द: क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करेंक्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
How.com.vn हिन्द: वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
How.com.vn हिन्द: समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
How.com.vn हिन्द: सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
How.com.vn हिन्द: माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करेंमाध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
How.com.vn हिन्द: ग्राम को किलोग्राम में बदलेंग्राम को किलोग्राम में बदलें
How.com.vn हिन्द: आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
How.com.vn हिन्द: किसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करेंकिसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १९,७४५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: गणित विज्ञान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,७४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?