कैसे अपने बेस्ट फ्रेंड के ऊपर अपने क्रश से उबरें (Get Over a Crush on Your Best Friend)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बेस्ट फ्रेंड के ऊपर के क्रश से उबरने में टाइम लग सकता है। अपनी दोस्ती को बनाकर रखना जरूरी होता है, लेकिन आपको केवल अपनी इस भावना से उबरने और आगे बढ़ने के ऊपर ध्यान लगाने में टाइम लेना होगा। कुछ तरीकों में, आप आपके फ्रेंड के लिए हमेशा केयर और लव करेंगे: इसका मतलब केवल इतना होगा कि आप सच में उसे प्यार करते हैं। लेकिन अपनी भावनाओं को हेल्दी तरीके से एग्जामिन करके और आगे बढ़ने के स्टेप्स लेकर, आप हमेशा ही इससे आपको मिलने वाले शुरुआती दर्द से उबर सकते हैं और अपने फ्रेंड को और उसकी फ्रेंडशिप और भी ज्यादा पसंद करना शुरू कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने फ्रेंड के साथ बात करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपको इसे...
    अगर आपको इसे रोकना हो, तो अपने फ्रेंड को बता दें कि आपको उस पर क्रश है: अपने फ्रेंड को बताना कि आप कैसा फील करते हैं, आपको इमोशनल प्रैशर और दर्द से बचाए रखने में मदद करेगा। आपके पास में, वो आपके लिए कैसा फील करते हैं, क्या वो भी आप ही की तरह फीलिंग्स को शेयर करते हैं या फिर वो आपके बारे में किस तरह के विचार रखते हैं, के बारे में ज्यादा सवाल नहीं रहेंगे। आपको "अगर ऐसा होता, तो क्या होता" जैसी बातें या फिर क्योंकि आपने सब पर रोक लगा दी है, जिसकी वजह से क्या हो सकता था, के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा।
    • अगर आप आपके इस क्रश से मूव ऑन करना चाहते हैं और दूसरे लोगों को डेट करने के लिए रेडी फील करना चाहते हैं, तो ऐसे में इस पर रोक लगाना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।[१]
    • अपने फ्रेंड के साथ में बात करने के लिए आपको थोड़ा कमजोर पड़ना होगा। इसमें हिम्मत की जरूरत इसलिए पड़ती है, क्योंकि इसकी वजह से आप शायद हताश भी हो सकते हैं। हालांकि, ये एक जरूरी कम्यूनिकेशन स्किल है और ये एक ऐसी चीज है, जिसकी आपको आपके आने वाले रिश्तों में भी जरूरत होगी।[२]
    • अगर आप आपके फ्रेंड को नहीं बताते हैं कि आप उसकी केयर करते हैं, तो इस तरह से उन्हें कभी भी आपकी फीलिंग्स के बारे में पता नहीं चल पाएगा। उन्हें इसके बारे में बताना, उनके लिए आपकी फ्रेंडशिप को समझने में और जरूरत पड़ने पर आपको सपोर्ट करने में मदद कर सकता है।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बताएँ कि अगर...
    बताएँ कि अगर आपकी फ्रेंडशिप बदल जाएगी, तो आप कैसा फील करेंगे: अगर फीलिंग्स को कभी भी सामने नहीं लाया जाए, तो इसकी वजह से आप आपके फ्रेंड के साथ दूरी बना सकते हैं या फिर महसूस किए बिना ही उसके सामने अलग तरीके से बर्ताव करना शुरू कर सकते हैं। और इसकी वजह से, आपके फ्रेंड को मालूम भी नहीं चल पाएगा कि आखिर हुआ क्या है। उन्हें शायद इस बात की चिंता होने लगेगी कि उन से कोई गलती हो गई है या फिर अब आपको उसकी कोई फिक्र नहीं। अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करने से आपके बीच में होने वाली किसी भी गलतफहमी से बचा जा सकता है।
    • अपनी फीलिंग्स के बारे में बातें करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप आपकी भावनाओं को सामने नहीं ला सकते, तो आप और आपका फ्रेंड शायद एक-दूसरे से जुड़ा हुआ सा या फिर एक-दूसरे के करीब सेफ नहीं फील कर सकेगा।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपका फ्रेंड...
    अगर आपका फ्रेंड पहले से ही किसी रिश्ते में हो, तो फिर उससे अपनी फीलिंग्स शेयर मत करें: जब आपका फ्रेंड किसी दूसरे इंसान को डेट कर रहा होता है, तब आपके लिए यही ठीक रहता है कि आप उससे आपकी फीलिंग्स के बारे में कुछ भी न बोलें। उन्हें ये बताना कि आप उन्हें पसंद करते हैं, शायद आपकी फ्रेंडशिप के बीच में कुछ विरोधी भावनाएँ खड़ी कर सकता है और आपके बीच में दूरियाँ भी ला सकता है। इसकी बजाय, जब तक वो उस रिश्ते से बाहर नहीं आ जाते या फिर जब तक कि वो आपकी इस फीलिंग्स के बारे में सुनकर आप से दूर जाने को मजबूर होन महसूस करना बंद नहीं कर देते, तब तक आप इंतज़ार करें।
    • उनके अपने पार्टनर के साथ में ब्रेकअप करने के तुरंत बाद भी उन्हें इसके बारे में मत बता दें। ये एक बहुत मौकापरस्त और असराहनीय लगेगा। उन्हें अपने ब्रेकअप के दर्द से उबरने का टाइम दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसके साथ में...
    उसके साथ में अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करें: अगर आप नर्वस हैं, तो हो सकता है कि आपके मन में मैसेज के जरिए या फिर ऑनलाइन मैसेजिंग के जरिए अपनी फीलिंग्स शेयर करने का ख्याल आए। लेकिन दो-लोगों के बीच में सीरियस कन्वर्जेशंस अक्सर सामने बैठकर किए जाते हैं। सामने वाले इंसान को देखना और उसे सुनना, दोनों के बीच में गलतफहमी के लिए जरा सी भी जगह नहीं रहने देगा। आप दोनों एक-दूसरे की बॉडी लेंग्वेज को देख सकेंगे और तुरंत ही रिस्पोंड भी कर सकेंगे।[५]
    • नर्वस होने से बचने के लिए, उसके साथ में बात करने से पहले कुछ गहरी साँसों वाली एक्सरसाइज करें।[६]
    • अगर आप बहुत ज्यादा परेशान महसूस कर रहे हैं, तो फिर अपनी फीलिंग्स को बताने के पहले, उन्हें लिख लें। इससे आपको अपनी भावनाओं के लिए एक आउटलेट मिल जाएगा और ये आपको आपके इमोशन्स को हेल्दी तरीके से एक्स्प्रेस करने में भी मदद करेगा।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसे पता चलने दें कि आपको उसकी कितनी केयर है:
    कभी-कभी, जब लोग रोमांटिक फीलिंग्स शेयर करते हैं, तो सामने वाला इंसान ऐसा सोच सकता है कि आपको केवल उनके साथ में डेट करने में ही इन्टरेस्ट है। अगर वो भी आप ही की तरह फीलिंग्स शेयर नहीं करता है, तो अब वो बस इसी सोच में पड़ जाएगा कि क्या आप अब उसके साथ में फ्रेंडशिप रखने में इन्टरेस्टेड भी हैं या नहीं। उसके सामने इस बात को क्लियर कर दें कि फिर चाहे उसका जवाब जो भी क्यों न हो, लेकिन आप अब भी उसके साथ अपने रिलेशनशिप को बनाए रखना चाहेंगे। आप आपके फ्रेंड को आपके क्रश के बारे में किस तरह से बताते हैं, वो भी उसके रिएक्शन का निर्धारण करेगा।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप उससे कहते हैं कि आपको उसकी केयर है, तो वो सहानुभूति के साथ रिएक्ट करेगा। अगर आप उसके सामने सिर्फ ऐसा दिखाते हैं कि आप उसके साथ में केवल डेट करना चाहते हैं, तो वो शायद डिफ़ेंसिव होकर रिएक्ट कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फिर चाहे कुछ...
    फिर चाहे कुछ भी क्या न हो, उसके रिएक्शन को स्वीकार करें: अगर वो कहता है कि वो भी आप ही तरह फीलिंग्स शेयर करता है, तो हो सकता है कि आप परेशान हो जाएँ और इस बात को लेकर कनफ्यूज हो जाएँ कि आखिर करना क्या है। अगर वो कहता है कि उसे ऐसा फील नहीं होता, तो आप अपनी फीलिंग्स को एक-तरफा सोच सकते हैं। उसके इमोशन्स भी आप ही की तरह वैलिड हैं और आपके लिए जरूरी है कि आप उनकी रिस्पेक्ट करें। अगर वो आपकी उम्मीद के मुताबिक रिस्पोंड नहीं करता है, तो उसके साथ में बहस न करें या न ही गुस्से में रिएक्ट करें। उन्हें ऑनेस्ट होने और अगर उन्हें अकेले में टाइम की जरूरत हो, तो उससे दूरी बना लें।
    • ठेस, दर्द और दुख ये सब उदासी के ही हिस्से होते हैं। अपनी भावनाओं को दबाकर न रखें या न ही शर्म महसूस करें। ये सभी दर्द से उबरने की प्रक्रिया के हिस्से हैं।[८]
    • अगर आपकी फीलिंग्स की वजह से आपको बहुत ज्यादा दर्द पहुंचा है और आपको मूव ऑन करने में मुश्किल हो रही है, तो शायद आप डिप्रेशन से जूझ रहे हो सकते हैं। किसी साइकोलॉजिस्ट या थेरेपिस्ट से बात करें।[९]
विधि 2
विधि 2 का 4:

अगर मुमकिन हो, तो फ्रेंड्स बनकर रहना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी कल्पनाओं को असलियत से अलग रखें:
    अगर आप हमेशा बस, काश ऐसा हो जाता, के सपने देखते रहेंगे, तो आपका क्रश शायद कभी भी आपके मन से नहीं निकल पाएगा, लेकिन अपनी कल्पनाओं को दबाए रखने से आपको केवल और भी ज्यादा ठेस ही पहुँचेगी। परिस्थिति की सच्चाई को और आपकी लगाव की भावना को बराबर तौर से स्वीकारें। धीरे-धीरे ऐसा सोचना कम करें कि अगर आपका रिश्ता बन जाता, तो वो कैसा होता।[१०]
    • बीती बातों के बारे में या फिर अपने भविष्य की चिंता में मत फंसे रहें। इसकी बजाय, खुद को प्रेजेंट में बनाए रखें।[११]
    • काल्पनिक जीवन बनाने की बजाय, अपने ऊपर काम करें। अपने काम या हॉबी में लिए लक्ष्य बनाएँ, अपने करीबी लोगों के साथ में समय बिताएँ और आपके पास में जो ज़िंदगी है, उसे ही बेहतर बनाने के ऊपर काम करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके पास में...
    आपके पास में जो भी है, उसके लिए अपनी फ्रेंडशिप को सराहें: आपकी फीलिंग्स इस इंसान के लिए अभी भी मायने रख सकती हैं, फिर भले अगर आप चाहें तो उसके साथ में रोमांटिक रिलेशनशिप न भी बना पाएँ। आपके इस इंसान के साथ में बिताए हुए अच्छे समय के बारे में और उनकी पॉज़िटिव क्वालिटीज़ के बारे में सोचें। इस इंसान के आपकी लाइफ में होने का और आपको उसे जानने का मौका मिला, इसके लिए आभार रखें।[१२]
    • आपको उसके साथ अपनी दोस्ती को नहीं तोड़ देना है, बल्कि केवल इस एक अकेले इंसान के साथ समय बिताने की वजह से आप और ज्यादा अपनी फीलिंग्स के ऊपर घर करे रहेंगे।[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उससे दूर भी कुछ समय बिताएँ:
    आपको आपकी फीलिंग्स के ऊपर काम करने के लिए शायद कुछ समय इस इंसान से दूर भी बिताना चाहिए। अपने फ्रेंड से कहें कि आपको कुछ समय के लिए स्पेस की जरूरत है: अगर आप कम्फ़र्टेबल हैं, तो आप उसे आपकी फीलिंग के बारे में बता सकते हैं। हालांकि, अगर आप उससे कहने को तैयार नहीं हैं, तो उसे बताएं कि आप एक मुश्किल भावना से गुजर रहे हैं और आपको अकेले में कुछ समय बिताने की जरूरत है।[१४]
    • एक फ्रेंडशिप को दोबारा बनाने में हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है। जब तक आपको कोई और नहीं मिल जाता, शायद तब तक आप आपके क्रश से "उबर" नहीं पाएंगे। आपको आपके इमोशन्स को प्रोसेस करने के लिए जितने भी टाइम की जरूरत हो, उतना टाइम लें।
    • आपके फ्रेंड को पता चलने दें कि आपको क्यों स्पेस की जरूरत है, ताकि उन्हें हर्ट या कनफ्यूज्ड फील न हो। उन्हें पता होने दें कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है और आप अभी भी उसकी केयर करते हैं।[१५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाउंड्री या सीमाएँ बनाएँ:
    अगर आप आपके क्रश के ऊपर अपने प्यार से बाहर निकलना चाहते हैं, तो फिर पुरानी बातों को फिर से सामने आने से रोकने के लिए, अपने और अपने फ्रेंड के लिए बाउंड्री सेट कर लें। आप चाहें तो आपके फ्रेंड के साथ में फिजिकल कांटैक्ट अवॉइड कर सकते हैं, उसके साथ में फ़्लर्ट करना बंद कर सकते हैं या फिर कुछ देर के लिए उसके साथ इंटीमेट कन्वर्जेशन से बचकर रह सकते हैं। अपने फ्रेंड के साथ में बाउंड्री शेयर करें (अगर आप कम्फ़र्टेबल हैं), ताकि आप इस तरह की परिस्थिति से बचकर रह सकें।[१६]
    • उदाहरण के लिए, आप आपके फ्रेंड को अभी के लिए आपको पकड़ना या आपको गले लगाना बंद करने का कह सकते हैं, फिर चाहे वो ऐसा सिर्फ एक दोस्त होने के नाते ही क्यों न करते हों।
    • दूसरी तरफ, आपको भी खुद को उसे गले लगाने या फिर उसके छूने से बचकर रहना होगा। उसे भी पता चलने दें कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं, ताकि उसे हर्ट या अलग किया सा न फील हो।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने इमोशन्स को प्रोसेस करना (Processing Your Emotions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुद को बिना किसी रुकावट के फील करने दें:
    अपनी भावनाओं को अपने अंदर मत दबाए रखें। अपनी फीलिंग्स को अंदर दबाने की कोशिश करना केवल आपको और दर्द ही देगा। अपने दर्द को इग्नोर करने की बजाय, खुद को अपने सारे इमोशन्स को महसूस करने का मौका दें। जो हो सकता था, उसके लिए दुख मना लें। उस फ्रेंड की आपकी लाइफ में होने के लिए आभार व्यक्त करें। अच्छे और बुरे समय के बारे में सोचें। चाहे जो भी इमोशन्स आएँ, उन्हें स्वीकार करें।[१७]
    • अगर ये इमोशन्स बहुत ज्यादा लग रहे हैं, तो फिर अपने फ्रेंड के बारे में सोचने से एक ब्रेक लें। जब आप तैयार हो जाए, तब रिलैक्स, रीचार्ज, और अपनी स्थिति के बारे में एक बार फिर से सोचें।[१८]
    • अपने दूसरे फ्रेंड्स से या भरोसे के लायक किसी दूसरे इंसान से बात करें। अपनी फीलिंग्स को बाहर निकालना, आपको किसी एक स्थिति के ऊपर सोचते रहने से रोके रख सकता है। कोई तीसरा इंसान आपको एक दूसरा नजरिया भी दे सकता है।
    • कभी-कभी, अच्छे से खुलकर रोना भी सारे मर्ज का इलाज होता है। अगर आपको रोना हो, तो एक ऐसी जगह पाएँ, जहां आप कम्फ़र्टेबल हों और फिर अपने मन के बोझ को आंसुओं में बह जाने दें।[१९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सेल्फ-केयर की प्रैक्टिस करें:
    अपने फ्रेंड के लिए इन स्ट्रॉंग फीलिंग्स के बीच में, हो सकता है कि आप अपना ख्याल रखना भूल जाएँ। लेकिन जब आप आपके इमोशन्स को प्रोसेस करें, इस समय पर सेल्फ-केयर की प्रैक्टिस करना आपके कॉन्फ़िडेंस को फिर से बनाने में और एक सपोर्टिव रिलेशनशिप बनाने में मदद करेगा। ऐसी एक्टिविटीज करें, जो आपकी फिजिकल और इमोशनल हैल्थ को स्ट्रेंथ दे सकें और अपनी पर्सनल हाइजीन का भी ध्यान रखें।[२०]
    • इमोशनल सेल्फ-केयर में ये शामिल हो सकता है: एक बुक पढ़ना, अपने फ्रेंड्स के साथ में समय बिताना, म्यूजिक सुनना, मसाज लेना या फिर कुछ नया सीखना।
    • फिजिकल सेल्फ-केयर में ये शामिल हो सकता है: वॉक के लिए जाना, एक्सरसाइज करना, भरपूर नींद लेना, हाइड्रेट रहना या फिर एक मेडिकल चेक-अप शेड्यूल करना।[२१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खुद को हँसने दें:
    ह्यूमर असल में एक बेस्ट मेडिसिन हो सकता है। कॉमिक रिलीफ़ आपके स्ट्रेस को कम करने में आपकी मदद कर सकता है और ज़िंदगी में एक हल्का नजरिया बनाए रखने में मदद करता है। मजेदार मूवीज देखें, ह्यूमर वाले नॉवेल पढ़ें या फिर किसी लोकल कॉमेडी क्लब जाएँ। कम से कम, हँसी आपको उस समय आपके विचारों से दूर करने में मदद कर सकती है, जब आपको अपने विचारों को खुद से दूर रखने की जरूरत हो।[२२]
    • कभी-कभी लोग मुश्किल दौर से उबरने के लिए ह्यूमर का इस्तेमाल जारते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि आप इन जोक्स को अपने मन की दर्दभरी भावनाओं को दबाने के लिए नहीं यूज कर रहे हैं।[२३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी भावनाओं को क्रिएटिव तरीके से व्यक्त करें:
    अपनी फीलिंग्स को बाहर निकालना (फिर चाहे शब्दों में, आर्ट में या सॉन्ग में) आपको आपके विचारों को इकट्ठा करने में और आपको महसूस होने वाले सभी इमोशन्स को प्रोसेस करने में मदद करेगा। आप चाहें तो आपके काम को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर आप उसे खुद तक ही सीमित रख सकते हैं। यहाँ पर जरूरी बात ये है कि आपको अपने आपको पूरी तरह से एक्सप्रेस करना है।[२४]
    • अगर आप एक क्रिएटिव टाइप के इंसान नहीं हैं, तो जर्नल लिखना शुरू कर दें। अपने इमोशन्स को पेपर पर देखना आपको उनसे उबरने में मदद करेगा।[२५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कॉन्फ़िडेंस को...
    अपने कॉन्फ़िडेंस को फिर से पाएँ: अपने फ्रेंड के ऊपर अपने क्रश से उबरने के दौरान, आपका खुद पर से भरोसा उठना शुरू हो सकता है। शायद आप ऐसा सोचने लग जाएँ कि आपको कोई भी इंसान इतना प्यार नहीं कर पाएगा, जितना आपका फ्रेंड करता था। एक बार फिर से अपने ऊपर भरोसा करना आपको दर्द से सामना करने में और आपके आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा। एक पेपर पर अपनी स्ट्रेंथ लिख लें, ताकि जब भी आप खुद पर से भरोसे को डगमगाते पाएँ, तब आप उसे याद कर सकें और अपने लिए हर रोज कुछ हासिल होने लायक लक्ष्य बना लें, ताकि आप खुद को याद करा सकें कि आप भी मुश्किल काम कर सकते हैं।[२६]
    • कम आत्म-विश्वास का होना, डिप्रेशन होने का भी एक संकेत हो सकता है, जिसके साथ अकेले में निपट पाना मुश्किल होता है। अगर आपको लगता है कि आप शायद डिप्रेशन में हो सकते हैं, तो फिर अपने किसी करीबी इंसान को बताएं या फिर काउंसलर के पास जाएँ।[२७]
विधि 4
विधि 4 का 4:

मूव ऑन करना (Moving On)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 कुछ समय के लिए "खुद ही को डेट करें:"
    इसके पहले कि आप वापस किसी को डेट करने वाली स्थिति में पहुँच जाएँ, कुछ समय खुद को समझने के ऊपर बिताएँ। खुद को ज्यादा गहराई से जानने की कोशिश करें: अपनी ज़िंदगी से अपने लक्ष्यों के बारे में और आपके लिए क्या जरूरी है, के बारे में सोचें। एक इंसान होने के नाते आप में मौजूद स्ट्रेंथ और वीकनेस को एक्सप्लोर करें। खुद को बेहतर तरीके से जानना, आपको ये समझने में मदद करेगा कि आप रिलेशनशिप में क्या पाना चाहते हैं।[२८]
    • प्यार में होने की वजह से आप शायद खुद को भूल जाते हैं। ये जानना कि आपके फ्रेंड से अलग होकर, आप अकेले में क्या हैं और खुद से प्यार करना सीखें।
    • आपको आपके बारे में कौन सी क्वालिटी अच्छी लगती हैं और आप कहाँ पर बेहतर बनना चाहते हैं, ये सब जानने के लिए अपने पुराने रिश्ते को एक गाइड की तरह यूज करें।[२९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक नई हॉबी अपना लें:
    बाहर निकलना और कुछ नया सीखना आपको आपके बेस्ट फ्रेंड के अलावा भी सोचने के लायक कोई बात दे देगा। आप नई स्किल्स सीख पाएंगे और साथ में कुछ सेल्फ-कॉन्फ़िडेंस भी वापस हासिल कर पाएंगे। एक कुकिंग क्लास जॉइन कर लें, लोकल शेल्टर में वॉलंटियर करें, सीखने के लिए एक नया इन्स्ट्रुमेंट खरीद लें या फिर ऐसी कोई एक्टिविटी ट्राय करें, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे।
    • एक ऐसी हॉबी चुन लें, जिसमें काफी सारे टाइम और कोन्संट्रेशन की जरूरत हो। फिर आप उसे अपने मन को कुछ देर के लिए भटकाने के लिए और किसी प्रॉडक्टिव चीज के ऊपर फोकस करने में यूज कर सकते हैं।
    • अभी आपके लिए ऐसी किसी एक्टिविटी को फिर से करने का समय है, जिसे आप अक्सर किया करते थे, लेकिन फिर किसी वजह से आपने उसे करना बंद कर दिया। दोबारा ऐसा कुछ करना, जिससे आपको प्यार था, आपको आपके अंदर के इंसान से कनैक्ट करने में मदद करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फ्रेंड्स के साथ टाइम बिताएँ:
    अपने बेस्ट फ्रेंड के ऊपर क्रश होने की वजह से आप आपके बाकी के फ्रेंड्स को नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं। जब आप आपके फ्रेंड्स के साथ में एक सच्चा रिश्ता बनाना शुरू करते हैं, आप आपके बेस्ट फ्रेंड के अलावा भी बाहरी इमोशनल सपोर्ट पाने लगते हैं। किसी फ्रेंड को चैट के लिए इन्वाइट करें, उनके साथ में एक मूवी देखें या फिर बस आपको उनकी केयर है, ये दिखाने के लिए उन्हें एक मैसेज भेज दें।
    • खुद को लगातार फ्रेंड्स के साथ डिसट्रेक्ट न करें। कुछ टाइम अकेले बिताना भी जरूरी होता है। अगर आपको कुछ समय के लिए दूसरे लोगों से दूर होने की जरूरत है, तो फिर उस टाइम को अपने लिए रखें।[३०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब आप रेडी हों, तब दूसरे लोगों के साथ बाहर जाएँ:
    जब आप एक बार फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाएँ, फिर दोबारा डेटिंग वाले सीन में एंटर करें। ऐसा नहीं है कि आपको तुरंत एक सीरियस रिलेशनशिप में पड़ जाना है: कुछ समय के लिए अलग-अलग लोगों को डेट करें और बस उन से जान-पहचान बढ़ाकर, उन्हें समझने में ही मजे करें।[३१]
    • नए लोगों से मिलें। क्लब जॉइन कर लें, कहीं नई जगह वॉलंटियर करें, क्लासमेट्स के साथ चैट करें या फिर आपके लोकल स्पोर्ट्स क्लब जाएँ।[३२]
    • आपको आपके फ्रेंड की कौन सी क्वालिटी अच्छी लगी, उन्हें पहचानें और फिर दूसरे लोगों में भी उन्हीं की तलाश करें। हालांकि, इस बात को समझें कि आप ठीक आपके फ्रेंड के जैसे ही किसी इंसान को तो नहीं ढूंढ पाएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इस बात को...
    इस बात को स्वीकारें कि प्यार से बाहर निकलने में समय लगता है: क्रश से उबरने के दौरान, आपके दिल को उस दर्द से उबरने में समय लगता है। एक तरह से, आप हमेशा इस इंसान को प्यार भी करेंगे और उसकी फिक्र भी करेंगे। अगर कुछ मायने रखता है, तो वो ये कि आपको इस दर्द से आगे बढ़ना है और खुद को फिर से प्यार करने के लिए आगे बढ़ना है, फिर भले कुछ ही समय के लिए। अगर आप अभी भी उस इंसान के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए खुद को दोष न दें। आप भविष्य में अपने लिए एक नया प्यार पा सकते हैं।
    • अगर आप केयरफुल नहीं हैं, तो फिर आप दर्द की वजह से एक कठोर इंसान बन जाएंगे और आपके फ्रेंड से नफरत करना शुरू कर देंगे। अपने आप को नेगेटिव इमोशन्स से न भरने दें।

सलाह

  • खुद को बिजी रखें। हमेशा बस अपनी फीलिंग्स के आसपास घूमते रहने से आपको कुछ नहीं मिल जाएगा: इसके पहले कि आपको इसके बारे में पता चल पाएगा, आप आपके फ्रेंड्स को और आपकी पसंद की एक्टिविटीज़ को नजरअंदाज करना शुरू कर देंगे।[३३]
  • अपनी हर एक नई डेट को अपने बेस्ट फ्रेंड से कंपेयर न करें: आपको बस ऐसा ही लगेगा कि कोई भी उसके जैसा नहीं है। अपने फ्रेंड की पॉज़िटिव क्वालिटीज़ को सराहें, लेकिन इस बात को भी समझें किस दूसरे लोगों में अलग क्वालिटीज़ हो सकती हैं और अलग खासियत होती हैं।
  • अगर आप उदास हैं, तो फिर अपने किसी ऐसे फ्रेंड या फैमिली मेम्बर के पास जाएँ, जो आपको सलाह दे सके। उनके सामने खुलने और उनकी सलाह सुनना आगे बढ़ने में आपकी मदद कर सकता है।[३४]
  • ऐसा नहीं है, कि अपनी खुशियों को पाने के लिए आपको एक रिश्ते में होना है। अगर आपको अभी तक कोई सही इंसान नहीं मिला है, तो ये आपके खुद के ऊपर फोकस करना सही समय है। जब तक आप खुद के साथ में कम्फ़र्टेबल नहीं हो जाते, तब तक आप किसी के भी साथ में एक हेल्दी रिलेशनशिप नहीं रख पाएंगे।
  • अगर आपको टाइम चाहिए है, लेकिन आप आपके फ्रेंड को इसके पीछे की वजह नहीं बताना चाहते हैं, तो जब तक कि आपको बेहतर न लगने लगे, तब तक के लिए खुद को उससे दूर रखें।

चेतावनी

  • अपने फ्रेंड के सोशल मीडिया से दूर रहें। उसके इन्स्टाग्राम या ट्विटर को लगातार चेक करने की वजह से आप केवल और ज्यादा समय तक उनके लिए अपनी फीलिंग्स से उबर नहीं सकेंगे।
  • अगर अपने फ्रेंड के ऊपर अपने क्रश से उबरने के दौरान लंबे समय तक आपकी उदासी बनी रहती है, तो फिर प्रोफेशनल हैल्प की तलाश करें। ऐसा भी हो सकता है कि आप शायद डिप्रेशन से जूझ रहे हों।[३५]
  1. https://www.psychologytoday.com/blog/compassion-matters/201104/how-tell-the-difference-between-real-love-and-fantasy
  2. https://www.theguardian.com/science/2010/nov/11/living-moment-happier
  3. https://greatergood.berkeley.edu/article/item/how_gratitude_can_help_you_through_hard_times
  4. http://www.marieclaire.com/sex-love/news/a3761/being-friends-with-crush/
  5. https://tinybuddha.com/blog/staying-friends-when-a-relationship-doesnt-work/
  6. https://www.psychologytoday.com/blog/valley-girl-brain/201404/does-your-relationship-need-break
  7. http://www.huffingtonpost.com/entry/setting-boundaries-benefits_us_57043126e4b0b90ac27088bb
  8. https://psychcentral.com/blog/archives/2014/06/12/a-technique-for-feeling-painful-feelings/
  9. https://tinybuddha.com/blog/why-letting-ourselves-feel-bad-is-the-key-to-feeling-better/
  10. http://www.medicaldaily.com/cry-it-out-6-surprising-health-benefits-shedding-few-tears-333952
  11. https://lifehacker.com/why-self-care-is-so-important-1770880812
  12. https://www.desert-alchemy.com/article/physical-self-care/
  13. https://psychcentral.com/blog/archives/2009/02/17/9-ways-that-humor-heals/
  14. https://psychcentral.com/lib/humor-as-weapon-shield-and-psychological-salve/
  15. http://innerself.com/content/personal/happiness-and-self-help/counseling/4130-express-your-emotions-through-art.html
  16. http://www.fulfillmentdaily.com/one-surprisingly-easy-way-get-hard-times/
  17. https://www.forbes.com/sites/womensmedia/2014/10/07/how-you-can-build-your-confidence-and-keep-it/#4cb73aaf25c9
  18. https://www.healthcentral.com/article/depression-or-just-low-selfesteem
  19. https://www.mindbodygreen.com/0-13353/if-you-want-to-find-love-date-yourself.html
  20. https://tinybuddha.com/blog/the-art-of-being-happily-single/
  21. http://theunboundedspirit.com/alone/
  22. http://www.webmd.com/sex-relationships/features/returning-dating-scene
  23. https://www.youtube.com/watch?v=Cac_t81C2Xw
  24. https://www.everydayknow.com/how-to-get-over-your-crush/
  25. http://www.niu.edu/facdev/resources/crisis/whathelpsgrief.shtml
  26. http://www.webmd.com/depression/guide/depression-symptoms-and-types

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Laura Bilotta
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Laura Bilotta. लॉरा बिलोटा एक डेटिंग कोच, मैचमेकर और सिंगल इन द सिटी की फाउंडर हैं | वे टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में अपनी डेटिंग और रिलेशनशिप कोचिंग सर्विस चलाती हैं | 18 सालों से भी ज्यादा का डेटिंग कोचिंग एक्सपीरियंस होने के साथ-साथ, लॉरा ने शिष्टाचार, रिश्तों और मानव व्यवहार में स्पेशलज़ैशन की हुई है | वह AM640 और Apple पॉडकास्ट पर डेटिंग और रिलेशनशिप रेडियो टॉक शो की होस्ट हैं | वह "सिंगल इन द सिटी: फ्रॉम हुकअप्स एंड हार्टब्रीक्स टू लव एंड लाइफमेट्स, टेल्स एंड टिप्स टू अट्रैक्ट योर परफेक्ट मैच" की लेखिका भी हैं | यह आर्टिकल ३,१८७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?