कैसे पता करें कि लड़की आपको पसन्द करती हैं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

उसका आपकी तरफ यूँ देखना, आपके किए किसी मज़ाक पर ठहाके लगाना और आपके सामने नर्वस भी हो जाना। आपको समझ नहीं आ रहा है, कि वो आप से फ्लर्ट कर रही है, आपके साथ में फ्रेंडली बन रही है या फिर उसे कोई दिलचस्पी ही नहीं है। फिर चाहे आपका उस लड़की के ऊपर न जाने कब से क्रश रहा हो, और ये जानने को बेताब हैं, कि ये जो फीलिंग हैं, वो दोनों ही तरफ से हैं या फिर आप सिर्फ अपने बेचैन दिल को सुकून देने के लिए बस ये जानना चाह रहे हैं, कि वो आपको पसंद करती है, फिर भी दुनिया में अभी तक ऐसा कोई फुलप्रूफ तरीका नहीं बन पाया है, जिसके जरिये ये पता लगाया जा सके, कि कोई लड़की आपको पसंद करती है या नहीं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बॉडी लेंग्वेज के इशारों को समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओपन बॉडी लैंग्वेज की तरफ ध्यान दें:
    जब कोई लड़की आपको पसंद करती है, तो वो अपना चेहरा आपकी तरफ रखेगी। अगर कोई लड़की सीधे तौर पर आपके सामने की तरफ अपनी बॉडी कर बात करती है तो इसका मतलब वो आपसे बात करने में कॉन्फिडेंट है। यदि वो थोड़ी सकुचाई सी है और हाथ या पैर अपने में समेटे हुए खड़ी या बैठी है, तो वह आपसे बात करने में शर्मीली या घबराई हुई हो सकती है या वह केवल ये मेसेज देने के लिए ऐसा कर रही है कि उसे आपमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है।[१]
    • जब वह अपने पैरों को क्रॉस करके बैठी हो, तो उसके पैरों को देखें। यदि उसके पैर आपकी तरफ हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह आपको पसंद करती है और आपके करीब आना चाहती है। [२]
    • याद रखें, एक लड़की आपके करीब खड़ी होगी और उसकी बॉडी लैंग्वेज भी रिलैक्सड होगी अगर वह आपके आस-पास सहज महसूस करती है तो - उदाहरण के लिए, उसके कंधे ढीले होंगे और वह अपनी बाहों को क्रॉस नहीं करेगी, लेकिन, हर किसी का व्यक्तित्व और सांस्कृतिक पालन-पोषण अलग होता है, इसलिए यदि ऐसा नहीं है तो इसे एक साइन के रूप में न लें की वह आप के साथ आने में इंट्रेस्टेड नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आइ कांटैक्ट की ओर ध्यान दें:
    अगर कोई लड़की आपको पसंद करती है, तो वो या तो कुछ वक़्त के लिए उसकी नजरों को आपके ऊपर टिका कर रखेगी या फिर जब आपकी नजरें, उसकी नजरों से टकराएंगी, तब वो अपनी नजरें झुका लेगी। इनमें से किसी भी एक प्रतिक्रिया का मतलब यही है, वो आपको पसंद करती है। वो अगर अचानक जल्दी से नजरें हटा लेती है, तो इसका मतलब ये निकलता है, कि वो अभी अपने दिल का राज़ आपके सामने बयां करने को तैयार नहीं है, लेकिन शायद उसके दिल में अभी भी आपके लिए जरा सी चाहत मौजूद है।
    • जब कोई लड़की आपको पसंद करती है, तब उसकी आँखों की पुतलियाँ फ़ैली हुई सी नजर आती है, हालाँकि इसे बता पाना ज़रा मुश्किल है।[3]
    • आप अगर अचानक से उसकी ओर देखने लगते हैं और वो भी आपकी तरफ वापस देखने लगती है, तो इसका मतलब भी यही है, कि वो भी आपको पसंद करती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर वो आपको छूती हो या फिर आपके करीब आने की कोशिश कर रही हो: जब कोई लड़की किसी को पसंद करती है, तो वो अक्सर ही उस लड़के को छूने की कोशिश किया करती है, वैसे तो ये ध्यान देने लायक बात है, लेकिन फिर भी ये फ्लर्ट करने का भी एक इशारा है। इसके जरिये कोई भी लड़की, आपके जिम्मेदार होने का अनुमान लगाती है। आप जब कुछ मजेदार बोलेंगे, तो वो आपके हाँथ को छुएगी, “अचानक” ही आपके कंधे या हाँथ को उसके हाँथ से सहलाने लगेगी या बस आराम से उसके हाँथ को आपके घुटने पर रख सकती है।
    • ऐसा नहीं है, कि सभी लड़कियाँ अपने अहसास को, स्पर्श के जरिये आप तक पहुंचाने में कम्फ़र्टेबल ही हों। इस मामले में, ऐसा न मान बैठें, कि वो तो आपको छूती नहीं है, इसलिए वो आपको पसंद नहीं करती। हो सकता है, कि वो इसे करने को लेकर नर्वस हो। अगर आप उसे पसंद करते हैं, तो आप न शरमाएँ––अपनी तरफ से स्पर्श बाधा को तोड़ें और देखें, वो किस तरह से प्रतिक्रिया देती है।
    • हो सकता है, कि वो आपको छूने के और दूसरे तरीके तलाश रही हो, जैसे कि आराम से आपके हाँथ पर पंच मारना। ये "एक-दूसरे-के-साथ" वाले मूव्स आपके करीब आने के काफी छिपे हुए तरीके हो सकते हैं वो भी आपके और उसके फ्रेंड्स के सामने बहुत ज्यादा स्पष्ट हुए बिना।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर वो आपको ऐसे ही कभी-कभी हग करती (गले लगाती) हो: ये खासतौर पर तब और ज्यादा मायने रखता है, जब अगर उसके ये हग सिर्फ आपको ही मिलते हों। हग करना या गले लगाना, ऐसे करीब आने का और आपके साथ जाहिर तौर पर फ्लर्ट किए बिना, आपको छूने का एक फ्रेंडली और प्यार-भरा तरीका होता है। अगर आप चाहें, तो उसे उसके हग का जवाब दें या अगर आप उसके ऊपर कोई गलत प्रभाव नहीं छोड़ना चाह रहे हैं, तो उसके हग को नज़रअंदाज़ भी कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ध्यान दें, अगर वो आपके मूव्स की कॉपी करती हो:
    अगर कोई लड़की आपकी नकल करती है - जैसे कि, आप अगर आपकी उंगलियाँ आपके बालों पर फेरते हैं और फिर आप देखते हैं, कि वो भी कुछ सेकंड के बाद ऐसा ही करती है - तो वो शायद काफी ध्यान से आपके मूवमेंट्स को देख रही है। ये भी उसके आपको पसंद करने की ओर एक इशारा हो सकता है।[4]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ध्यान दें, अगर वो उसके बालों से खेल रही हो:
    बड़ी आहिस्ता उसके बालों की लटों को हटाना या हाँथों को अपने बालों में फेरकर, बाल सुलझाना, भी उसकी तरफ से फ्लर्ट करने का एक संकेत हो सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नर्वसनेस या बेचैनी के इशारों पर ध्यान दें:
    जब कोई लड़की आपको पसंद करती है, तो वो बार-बार उसके होंठों को छुएगी, अपने कॉलरबोन या अपनी गर्दन को छुएगी, ताकि आपका ध्यान इस ओर खींच सके। हो सकता है, कि वो आपके सामने ही लिपस्टिक भी लगाने लगे।[5]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ध्यान दें, अगर वो आपके सामने मुस्कुराती हो:
    ये उसकी तरफ से आपको ये बताने का एक इशारा हो सकता है, कि उसे आपकी कंपनी में काफी अच्छा और कम्फ़र्टेबल फील होता है। जब कोई लड़की किसी को पसंद करती है, तो वो उसके मज़ाक पर ज़ोर-ज़ोर से हँसती है (आपका मजाक कितना मज़ाकिया है, ये भी मायने रखता है)।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 परिस्थिति के ऊपर भी ध्यान दें:
    आप उसकी बॉडी लेंग्वेज को किस तरह से समझते हैं, ये परिस्थितियों के हिसाब से अलग भी हो सकता है। जैसे कि, आप अगर उस लड़की से बात कर रहे हैं, तो उसके द्वारा कुछ सेकंड तक आपके हाँथों को छूना, उसकी फ़्लर्टिंग माना जा सकता है। हालाँकि, वो अगर आपका ध्यान पाने के लिए, जल्दी से आपके कंधे पर थपकी देती है और आपसे कहती है, कि आपके फ्रेंड्स आपको ढूँढ रहे हैं, तो शायद वो सच में आपकी हैल्प करना चाह रही है, और वो आप से फ़्लर्ट नहीं कर रही है।
    • अगर आप दोनों के बीच में अगर काफी जोरदार बातें चल रही हैं, तो वो आपकी ओर, आप से आइ कांटैक्ट हटाए बिना आपकी ओर देख सकती है। इसका मतलब भी ये नहीं निकलता कि वो आपको पसंद ही करती है। ये बस उसकी ओर से बातचीत में शामिल होने का एक तरीका है। हालाँकि, वो अगर बिना कुछ बोले आप से काफी लंबे समय तक आइ कांटैक्ट बनाए रखती है या फिर वो सिर्फ आपकी ओर देखती है और जब आप उसकी तरफ देखते हैं, तो वो अपनी निगाहें हटा लेती है, तो शायद वो आपके साथ खेल रही है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फ़्लर्टिंग के दूसरे संकेतों को पहचानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तारीफ स्वीकार करने को तैयार रहें:
    अगर कोई लड़की आपकी तारीफ करती है, वो शायद आपको बहुत पसंद करती है। ये आपके मन में, उसके लिए चाहत जगाने का उसका अपना तरीका हो सकता है।
    • वो आप से कुछ ऐसी बातें बोल सकती है, “तुम्हारी आँखें कितनी खूबसूरत हैं” या “तुम तो एकदम एथलीट टाइप के दिखते हो - तुम कोई स्पोर्ट खेलते हो क्या?”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके फ्रेंड्स की प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दें:
    अगर आप उसके ज़्यादातर फ्रेंड्स को वापस आपकी ओर देखता और मुस्कुराता हुआ पाते हैं, तो इसका मतलब भी यही निकाला जा सकता है, कि उसके फ्रेंड्स को "आपके बारे में सब मालूम है।" कुछ मामलों में तो फ्रेंड्स खुद ही इतने बोल्ड होते हैं, कि वो आकर आपको बता देंगे, कि उनकी फ्रेंड आपको पसंद करती है।
    • वो जब उसके फ्रेंड्स से बात कर रही हो, और आप भी वहाँ पहुँच गए, वो अचानक से कुछ भी बोलना बंद कर सकते हैं। इसका एक मतलब ये भी निकल सकता है, कि उनके बीच में हो रही बातचीत का मुद्दा, शायद आप ही थे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसकी स्टाइल पर ध्यान दें:
    जब कोई लड़की किसी को पसंद करती है, तो वो अक्सर उसे, उसकी स्टाइल से इम्प्रेस करने की कोशिश करती है। वो भी कुछ ऐसे ही ध्यान आकर्षित करने वाले कपड़े पहनेगी या फिर कुछ ऐसी लिपस्टिक लगाएगी, जिस पर आपका ध्यान केन्द्रित हो सके।[6]
    • हर एक लड़की का अपना एक अलग स्टाइल होता है और जरूरी नहीं, कि हर एक लड़की, जब किसी को पसंद करे, तो वो पहले बताए हुए तरीके से ही तैयार हो। हालाँकि, अगर आप उस लड़की को, आपके साथ में कुछ ज्यादा ही अच्छे से बर्ताव करते हुए पाते हैं, तो ये भी इस बात का एक इशारा हो सकता है, कि वो शायद आपको इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसकी तरफ से...
    उसकी तरफ से आपको किए जाने वाले जेंटल और फ्रेंडली टीज़ पर ध्यान दें: जब कोई लड़की आपको पसंद करती है, तो वो आपको आपके द्वारा की जाने वाली कुछ खास चीजों के ऊपर या आपके द्वारा बोली जाने वाली बातों को लेकर टीज़ करती है। टीज़ करने के तरीकों में, आपके द्वारा बोले हुए किसी मज़ाक, जो कि उतना ज्यादा भी मजेदार नहीं था, के लिए आपको परेशान करना, आपके पहने हुए किसी कपड़े के ऊपर कुछ बोलना या मजाक उड़ाना, या फिर आपको बहुत ही नॉर्मल तरीके से बताना, कि आप जबर्दस्ती में कोशिश कर रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर वो आप से बात करने के बहाने की तलाश में रहती हो: हो सकता है, कि वो आपको सोशल मीडिया पर “फ्रेंड” बना ले, क्लास के बाद रोजाना आप से बात किया करती हो या फिर बस यूँ ही कभी आपको कोई मैसेज किया करती हो। ये भी सारे इसी बात के इशारे हैं, कि उसके मन में आपके लिए कुछ तो चल रहा है और वो आपको और करीब से जानना चाहती है।
    • हालाँकि, ये अकेला ही इस बात को साबित करने लायक कोई ठोस इशारा नहीं है, कि वो आपको पसंद ही करती है। कोई लड़की, जो आपके साथ में सिर्फ फ्रेंडशिप ही करना चाहती है, वो भी आपके साथ कुछ इसी तरह से घुलने-मिलने की कोशिश करेगी। लेकिन अगर कोई लड़की अक्सर आप से बात करने की कोशिश में रहती है, आपके सामने कुछ फ्लर्ट भरी बॉडी लेंग्वेज में इशारे करती है और अक्सर ही आपकी तारीफ किया करती है, तो शायद वो आपको ये बताना चाह रही है, उसके दिल में आपके लिए कुछ-कुछ होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर वो आपके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में कुछ कहे: जब कोई लड़की आपको पसंद करती होगी, तो वो ये जानने की कोशिश जरूर करेगी, कि आप सिंगल हैं या नहीं, ताकि वो एक बात तय कर सके, कि उसे आपके साथ फ़्लर्ट करना चाहिए या नहीं। वो आपसे या तो सीधे पूछ सकती है, कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं या फिर वो इसके लिए कोई और चालाकी अपनाएगी।
    • वो आपको कुछ ऐसी बातें बोलकर भी टीज़ कर सकती है, कि “मुझे मालूम है, कि तुम पक्का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ये वाली मूवी देखने गए थे।” अगर आप उसे चाहते हैं, तो इसे उसके साथ फ्लर्ट करने के मौके की तरह इस्तेमाल करें। आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “वैसे मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन मैं वो मूवी जरूर देखना चाहता हूँ...तुम चलोगी मेरे साथ फ्राइडे नाइट को?”
  7. Step 7 उसके "परेशानी में...
    उसके "परेशानी में एक लड़की" वाले पलों की ओर ध्यान दें: जब कोई लड़की आपको पसंद करती है, तो वो आपकी प्रतिक्रिया को जानने के लिए, आपके सामने किसी बहुत बड़ी परेशानी में उलझे हुए होने का दिखावा करती है। उदाहरण के लिए, अगर आप कहीं बाहर हैं, और वो आपकी पसंद की लड़की "मुझे बहुत ठंड लग रही है!" कहना शुरू करती है, तो समझ जाएँ, कि ये उसकी ओर से एक इशारा है, कि आप उसे उसकी स्वेटर दे दें। ऐसा करना सच में बहुत अच्छा लगता है, खासतौर पर, तब जब आप उस लड़की को जताना चाहते हों, कि आप उसे पसंद करते हैं।
    • कभी-कभी कोई लड़की कुछ करने में वाकई खराब होने का नाटक करेगी, जैसे कि वो बोल सकती है, कि उसे होमवर्क में कुछ समझ नहीं आता। इसे आपकी ओर से उसकी मदद करने के मौके की तरह समझें; ध्यान रखें, कि उसके द्वारा ऐसा करने के पीछे आपकी प्रतिक्रियाओं की जांच करने का मकसद छिपा हुआ है और उसे आशा है, कि आप उसकी मदद करेंगे।
    • जब उसे मदद करने का पूछेंगे, तब अगर वो आप से मदद लेने के बारे में नहीं सोच रही थी, लेकिन उसके मन में उस रूम में मौजूद किसी और दूसरे लड़के से मदद लेने का ख्याल था, तो वो आपकी मदद के लिए, या तो आप से मुँह फेर लेगी या फिर वो अपनी तरफ से निराशा के कोई दूसरे संकेत देगी। इस मामले में, कम से कम आपको उसकी फीलिंग्स का अहसास तो ही जाएगा और आप भी मूव ऑन करने के काबिल हो जाएँगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 उससे मदद माँग कर उसकी दिलचस्पी की जाँच करें:
    वो अगर जरूरत पड़ने पर अक्सर आपकी मदद करने को तैयार रहती है, तो शायद वो आपको पसंद करती है। लेकिन बस एक बार के अनुभव से ऐसा न सोच लें, कि वो आपको पसंद करती ही है। कभी-कभी उससे कुछ छोटी-छोटी चीज़ें माँगकर देखें, जैसे च्विंग गम या एक पेन, और देखें, कि वो कैसी प्रतिक्रिया देती है। वो अगर मदद करने को एकदम तैयार ही है और आपको पसंद करने के और दूसरे संकेत देती है, तो इसका मतलब, उसे सच में आप में दिलचस्पी है।
    • इस अप्रोच का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें, या उससे कोई ऐसा काम करने को न बोलें, जो बहुत कठिन हो, उसे ऐसा लगने लगेगा कि आप एक आलसी हैं या उसका टेस्ट ले रहे हैं या बस आप ऐसे ही उपद्रवी इंसान हैं। तो इसलिए, इसकी अति न करें; आप भी उसके मन में आपके लिए दबी चाहत को बस दबे ही रहने देने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 ध्यान दें, वो...
    ध्यान दें, वो दूसरों के सामने किस तरह से बर्ताव करती है: अगर कोई लड़की आपके साथ फ़्लर्ट करती है, तो इसका मतलब यही नहीं निकल जाता, कि वो आपको पसंद ही करती है। हो सकता है, कि उसे फ़्लर्टिंग में बहुत मजा आता है या फिर उसे ध्यान ही नहीं है, कि वो फ़्लर्ट कर रही है। ये पता लगाना कि वो आपके साथ में सिर्फ फ़्लर्ट करती है और ये उसका स्वभाव ही है, जानने का सबसे अच्छा रास्ता ये है, कि आप उसे दूसरे लोगों के साथ बर्ताव करते हुए, देखें।
    • वो अगर आपके साथ में दूसरे लोगों की तुलना में एकदम अलग सा बर्ताव करती है, जैसे वो आपके साथ में, दूसरे लोगों की अपेक्षा कहीं ज्यादा देर तक आइ कांटैक्ट बनाए रखती है या आपके साथ में छेड़छाड़ करते वक़्त जरा सा नरमी बरतती है, तो वो आपको पसंद करती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी चाहत को प्रत्यक्ष करना (Being Direct About Your Interest)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे देखकर मुस्कुराएँ:
    एक नेचरल, असली, एकदम अल्हड़ मुस्कान, किसी भी लड़की को ये जताने का सबसे अच्छा तरीका है, कि आपको उसका साथ कितना पसंद है। इसके साथ ही, ये उसे ये भी जता सकेगी, कि आप कितने खुशनुमा इंसान हैं और जैसे कि हँसी तो एक से दूसरे तक फैलती है, वो भी आपके साथ में एक पॉज़िटिव लगाव महसूस करेगी। वो भी अगर आपको देखकर मुस्कुराती है, तो आप एक बात तो समझ ही सकते हैं, कि वो आपके साथ काफी कम्फ़र्टेबल फील करती है।[7]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कोई बात शुरू करें:
    ये उसके दिलचस्पी के स्तर को पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है। जब आप उससे बात करते हैं, तब उसकी तरफ ध्यान से देखें, कि वो कहीं आपको उसकी दिलचस्पी का कोई संकेत तो नहीं दे रही है या फिर वो आप से एक रोमांटिक लेंग्वेज में बात करती हो। वो हर बात में आपकी हाँ में हाँ मिलाकर या आपके द्वारा बोली हुई किसी बात को दोहराकर भी आप में उसकी दिलचस्पी दर्शा सकती है।
    • बात शुरू करने के लिए, आप उससे, उसकी क्लास, उसके काम या कल्चर से जुड़े हुए कुछ ओपन एंडेड सवाल भी कर सकते हैं। ये कुछ इतना ही आसान हो सकता है, “इस बैंड के बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है?” या “कैसा चल रहा है, सब?”
    • अगर आपकी पसंद की लड़की आपके साथ में बातें करना शुरू नहीं करती, तो भी उसके ऊपर अपनी झल्लाहट न दर्शाएँ। वो अगर आपको पसंद करती है, तो वो ऐसा करने में बहुत शर्माएगी या फिर वो नर्वस भी हो सकती है! फिर भले ही वो आपकी समझ में सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट लड़की ही क्यों न हो, लेकिन हो सकता है, कि बीते वक़्त का उसका ऐसा कोई बुरा अनुभव रहा हो, या फिर वो अभी आपके साथ अपने दिल का राज़ बयां करने को तैयार न हो, लेकिन अगर आपके द्वारा बात करना शुरू करने से उसे कोई परेशानी न हो।
    • आप अगर पहले से ही फ्रेंड्स हैं, तो उसके साथ बात शुरू करना काफी आसान रहेगा। इस मामले में, उसके आप में दिलचस्पी होने का पता लगाने का सबसे प्रभावी तरीका यही है, कि आप उसके बॉडी लेंग्वेज के इशारों को देखें या फिर देखें अगर वो आपके साथ में, दूसरों की तुलना में एकदम अलग सा बर्ताव करती हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जागरूक रहें:
    अगर आप उसे चाहते हैं, तो उसके द्वारा आपको बताई हुई कुछ जरूरी बातों को या कोई जरूरी जानकारी को याद रखते हुए, अपनी तरफ से एक कदम आगे बढ़ाएँ। वो आपसे जो कुछ भी कहती है, उसे बड़े ध्यान से सुनें, ताकि आगे भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इन्हें इस्तेमाल कर सकें।
    • उदाहरण के लिए, वो अगर आपको उसकी पसंद के बैंड का नाम बताती है, तो अगली बार बात करते वक़्त इनमें से किसी एक बैंड के ऊपर चर्चा जरूर करें। आपने उसकी बातों को ध्यान से सुना, ये जानकर वो आप से काफी इम्प्रेस हो जाएगी! वो अगर आपके साथ रोमांटिक तरीके से दिलचस्पी नहीं लेती होगी, तो भी वो आपकी तरफ से उसकी बातों पर इतना ध्यान रखने की वजह से, आपके बारे में उस तरीके से एक बार तो जरूर सोचेगी।
    • बात करते हुए आपको उसकी बॉडी लेंग्वेज को काफी अच्छी तरह से देखने का मौका मिलता है, तो इसलिए उसकी तरफ से अनजाने में छूने जैसे, फिजिकल संकेतों की तरफ ध्यान दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे बताएँ, कि...
    उसे बताएँ, कि आप उसे पसंद करते हैं: ऐसा तभी करें, जब आप उसे सच्चे मन से चाहते हों और आपको भी ऐसा लगता हो, कि उसके मन में भी आपके लिए चाहत है। ये एक ऐसा अंधेरे में तीर मारने जैसा काम है, जो आपको डरा तो सकता है, लेकिन अगर आप उसे सच में चाहते हैं और आपको भी काफी हद तक, उसके मन में भी आपके लिए कुछ होने का अंदेशा हो रहा है, तो ऐसे में एक बोल्ड तरीका, जो उसके मन में आपके लिए चाहत जगाने के रास्ते खोल सकती है, वो है, उससे एक डेट पर चलने का पूछना।
    • आप उसमें आपकी दिलचस्पी को इस तरह से कुछ बोलकर भी जता सकते हैं, कि “मुझे तुम एक फ्रेंड की तरह बहुत अच्छी लगती हो, लेकिन मैं तुम्हारे साथ में एक फ्रेंड से ज्यादा कुछ बनकर रहना चाहता हूँ।”
    • अगर आप बस उसके मन में आपके लिए रुचि के बारे में जानने की अपनी जिज्ञासा को पूरा करने के लिए उसे ये कहना चाहते हैं, तो फिर उसे ऐसा मत कहो। ये उसे काफी ठेस पहुँचा सकता है और शायद उसका आप पर से भरोसा भी उठ सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसे अपने साथ बाहर चलने का पूछें:
    आप अगर उसे पसंद करते हैं, लेकिन आपको उसके मन में चल रहे विचारों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो आप कुछ ऐसा बोलकर उसकी जाँच कर सकते हैं, “मैंने इस,___ मूवी के बारे में काफी अच्छी बातें सुनी हैं। क्या तुम मेरे साथ देखने चलोगी?” ऐसा कहते वक़्त अपनी आवाज एकदम केज़्युल ही रखें। वो अगर हाँ कहती है, तो आपको पता चल जाएगा कि उसे भी आप में दिलचस्पी है। वो अगर न कहती है, तो आप मुद्दे को ही बदल सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उसके इशारों को समझें और स्वीकार करें:
    अगर आपको पता चल जाता है कि वो आपको पसंद नहीं करती, तो अपने कदम पीछे कर लें या फिर अगर आपको लगे, कि ये फीलिंग्स तो दोनों तरफ से आ रही है, तो उसके साथ में फ़्लर्ट करना शुरू कर दें।
    • अगर आपकी पसंद की लड़की आपके लिए रोमांटिक भावना होने से मना करती है, फिर चाहे आपको ऐसा ही क्यों न लगे, कि उसके मन में आपके लिए चाहत है, तब भी इसे अपने दिल पर न लें। एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत हमेशा ही एक मजबूत म्युच्युअल कनैक्शन के साथ होती है। इसके अलावा, ऐसी न जानें और कितनी लड़कियाँ हैं, जो आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बहुत ज्यादा छान-बीन भी न करें:
    कोई लड़की आपको चाहती भी है या नहीं, इसे जानने में आपका बहुत समय भी जा सकता है और ये आपकी ज़िंदगी में काफी विचलन भी पैदा कर सकता है। उसके बर्ताव के बारे में बहुत ज्यादा छान-बीन करने की वजह से, आपके मन में उसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के ख्याल की बजाय, बस किसी भी तरह से "उसे पाने का ख्याल" घर कर सकता है।
    • उसके मन में आपके लिए दिलचस्पी होने की बात जानने में सारा वक़्त लगाने की बजाय, उसके और उसके फ्रेंड्स के साथ में वक़्त बिताने के हर एक मौके का इस्तेमाल करने के ऊपर सारा ध्यान लगाएँ। बस अपनी तरफ से अपने असली मकसद को स्पष्ट (फ्लर्ट करते हुए) करना न भूलें, नहीं तो आप परमानेंटली "फ्रेंड-ज़ोन" भी किए जा सकते हैं।

सलाह

  • अगर कोई लड़की आप से कहीं बाहर चलने को और कोई ऐसा काम करने को बोलती है, जो सिर्फ उसके साथ या और दूसरे कपल्स के साथ किया जा सकता है, तो इसका मतलब कि वो आपको ये बताना चाह रही है, कि वो आपके साथ में एक फ्रेंड से ज्यादा कुछ बनकर रहना चाहती है।
  • कोई लड़की, ऊपर दर्शाए हुए संकेतों को दिखाए बिना भी आपको पसंद कर सकती है। इसे जानने का सबसे अच्छा तरीका ये है, कि आप उसके साथ में ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताएँ और देखें कि वक़्त के साथ आप दोनों के बीच में किस तरह का रिश्ता बन पाता है।
  • वो अगर बहुत ज्यादा शर्मीली है, तो फिर वो आपके साथ में, सामने से कोई भी बात शुरू करने में कतराएगी। हालाँकि, ये भी हो सकता है, कि वो आपके साथ में ऑनलाइन कितनी भी बातें करने को तैयार हो। वो अगर आपके साथ में ऑनलाइन बात किया करती है, लेकिन फिर भी जब आपको देखती है, तो शरमा जाती है, तो ऐसा हो सकता है, कि वो आपको बहुत पसंद तो करती है, लेकिन उसे ये जताने में काफी परेशानी हो रही है। इसे पता करने के लिए, उसे देखकर मुस्कुराएँ और उससे उसके दिन से जुड़े किसी सिंपल से सवाल को पूछने की कोशिश करें, जैसे कि तुम्हारा दिन कैसा जा रहा है।
  • आप अगर उसे चाहते हैं, तो “उसके सामने किसी और से फ्लर्ट न करें।” अगर वो आपको आपके हाँथ किसी और लड़की के ऊपर डाले हुए देख लेगी या आपको दूसरों के साथ फ्लर्ट करते हुए देखेगी, तो वो ऐसा सोच लेगी, कि वो आपके लिए इतनी कोई अहमियत नहीं रखती और इसलिए वो आपका ध्यान अपनी ओर लाना भी रोक लेगी।

चेतावनी

  • कोई लड़की अगर एकदम रूखा बर्ताव करती है या आपको अनदेखा करती है, तो ऐसे में आपको एकदम से हार मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप शायद उसे समझने में गलती भी कर सकते हैं। इसकी बजाय, आप जरा रुक जाएँ और उसे कुछ वक़्त दें। हो सकता है कि उसे आप में दिलचस्पी हो, लेकिन वो अभी सबके सामने इसे दिखाने में अनकम्फ़र्टेबल है, जिस मामले में, आपको उसके लिए अपनी चाहत को और भी छिपे हुए तरीके से दिखाने की कोशिश करना चाहिए।
  • अगर कोई लड़की जान-बूझकर आपके साथ में किसी भी तरह के कांटैक्ट को नज़रअंदाज़ कर रही है - जैसे, आपके साथ बात करने के हर मौके नज़रअंदाज़ कर रही है, फिर चाहे आप लोग किसी ग्रुप में ही क्यों न हों - तो संभावना तो ऐसी है, कि उसे लगता है, कि आप उसे पसंद करते हैं, लेकिन वो आप में बिल्कुल भी दिलचस्प नहीं है। यह भी हो सकता है कि वो आपके तरफ से की जाने वाली कोशिशों के लिए नेगेटिव प्रतिक्रिया दे रही है जो एकदम स्पष्ट हैं। उसकी इस खामोशी और आपकी तरफ दिखाई जा रही बेरुखी को, अपने कदम पीछे हटा लेने का एक इशारा समझें और उसे उसके हाल पर छोड़ दें। आप चाहें तो कुछ हफ्तों के बाद उसके साथ फिर से फ्लर्ट करना शुरू कर सकते हैं। वो अगर इस बार भी नेगेटिव प्रतिक्रिया देती है, तो फिर आपको आपकी ओर से पीछे हट जाना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Cher Gopman
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Cher Gopman. शेर गोपमैन, न्यूयॉर्क सिटी स्थित एक डेट कोचिंग सर्विस, NYC Wingwoman LLC, के फॉउंडर हैं। 'NYC Wingwoman' मैचमेकिंग सेवाएँ, विंगवुमन सेवाएँ, वन-ऑन-वन कोचिंग, और इंटेंसिव बूटकैंप उपलब्ध कराते हैं। शेर एक सर्टिफ़ाइड लाइफ़ कोच और एक पूर्व साइकायट्रिक नर्स हैं, और उनके काम को Inside Edition, Fox, ABC, VH1, और The New York Post पर फ़ीचर किया जा चुका है। यह आर्टिकल १०,३४,०३७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,३४,०३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?