कैसे अपने भाई बहन को सताएँ (annoy your sibling)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके भाई-बहन आपके अच्छे और विश्वसनीय मित्र बन सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है, कि आप उनके मजे न लें, या उन्हें कभी-कभी चिढ़ाएँ न | यदि आप भी कुछ पुराने तरीकों से अपने सहोदर (भाई-बहन) को परेशान करना चाहते हैं, तो आपको आजमाने के लिए यहाँ पर कई सारे तरीके दिये गए हैं | बस आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी कि आपके भाई या बहन उल्टा आपको ही न सताने लगें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने भाई-बहन को सतायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके सहोदर जहाँ भी जायें आप भी पीछे-पीछे जायें:
    आप अपने भाई या बहन का पीछा करें, और यदि वह आपसे कहे कि ये क्या कर रहे हो, तो आप उसे नजरअंदाज करें, और कहें "कुछ भी तो नहीं"| यदि वह घर से बाहर जाये, तो आप वहाँ भी उसका पीछा न छोड़ें | यदि आपका भाई या बहन खुद को कमरे में बंद कर ले, तो आप कमरे के बाहर खड़े रहें और बोलते रहें कि आप बाहर ही खड़े हैं | यह बताने के लिए कि आप बाहर हैं कुछ न कुछ बोलें जैसे कि "सुन, मैं बाहर ही हूँ | मैं यहाँ से जाने वाली/वाला नहीं हूँ, तुम चिंता मत करो!"[१]
    • आप के आस-पास यदि आपके पेरेंट्स हैं, तो खुद को बचाने के लिए अपने कमरे में जाने का नाटक करें, या किचिन से कुछ खाने के लिए लेने चले जायें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके सहोदर जो...
    आपके सहोदर जो भी बोलें उसे आप ऊँची आवाज में दोहराएँ: यदि आपको ऐसा करते देख वह आपसे पूछ लें कि ये क्या कर रहे हो, तो आप भी वही सवाल दोहराएँ | इससे यदि वे थक जायें और आपसे फिर कहें, कि "बस बहुत हुआ अब ज्यादा परेशान मत करो," तो आप भी उससे ज्यादा ऊंची आवाज में यही दोहराएँ, "बस बहुत हुआ अब ज्यादा परेशान मत करो" | इसके बाद तो वह आपसे यदि भी बोले दे कि "तुम पागल हो!" तो आप उसको ऐसे दोहराएँ कि "हाँ तुम पागल हो!" और इससे आपका भाई या बहन चिढ़चिढ़ा के वाकई में पागल हो जाएगा।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके सहोदर से...
    आपके सहोदर से नजरें बचा कर उसकी प्लेट से खाना उठा लें: खाना खाते समय आप उसकी प्लेट से चुपचाप से खाने की कोई चीज उठा लें और जब तक उसे पता न चल जाये आप शांत बैठे रहें | जब वह बोले कि कहाँ है मेरा खाना, तो आप ऐसे नाटक करें कि आपको कुछ पता ही नहीं वह क्या बोल रहा है | यदि उसे पता नहीं चल पाता है, तो आप कहें "अरे जरा धीरे खाओ, इतना जल्दी-जल्दी क्यों खाये जा रहे हो?"
    • यह सब करते समय ध्यान रखें कि आप बदमाशी कर रहे हैं, तो आपके पेरेंट्स आपको पकड़ न पाएँ |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके भाई या...
    आपके भाई या बहन जब अपने दोस्तों के साथ हों तब उन्हें सतायें: यदि वह अपने दोस्तों के साथ टीवी देख रहे हों, तो आप अपनी बात कहने के लिए टीवी के सामने जाकर खड़े हो जायें, जिससे वे टीवी भी नहीं देख पायेंगे | यदि वह अपने कमरे में दोस्तों के साथ व्यस्त है, तो दरवाजा ठोकते रहें, जब तक वह आपको अंदर नही बुला लेते | यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो आप एक कागज पर उनके लिए कुछ भी उल्टा-सीधा लिख कर, उस पर्ची को दरवाजे के नीचे से खिसका दें | आखिर में वह हर मान लेंगे और आपको अंदर बुला ही लेंगे |
    • यदि फिर भी वह नहीं चिढ़ते हैं, तो आप उनके दोस्तों को अपने भाई या बहन के बचपन की तस्वीरें दिखाएँ, जिनको देख कर वह शरमा जायेंगे |
विधि 2
विधि 2 का 3:

शरारतें करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने सहोदर का...
    अपने सहोदर का फोन छुपा दें और फिर उसे मैसेज या कॉल करें: अपने भाई या बहन का फोन चुपचाप से कहीं छुपा दें और उसके नंबर पर मैसेज या कॉल करें | यदि वे टीवी देख रहे हैं या अपना होमवर्क कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें, जब उनका ध्यान अपने फोन पर न हो तब फोन उठा लें | फोन ऐसे जगह छुपा दें कि वे उसे ढूँढते ही रह जायें | फिर उन्हें कॉल करें जिससे उनके फोन की घंटी बजने लगेगी, और आप बार-बार कॉल करते रहें, जिससे वे अपने फोन को ढूँढने इधर-उधर दौड़ेंगे | ज्यादा देर तक यही सब चलता रहेगा तो वे बहुत परेशान हो जाएंगे |
    • आप फोन को किचिन की अलमारी में किसी खाने के सामान के डिब्बे में छुपा दें या फिर दराज में पीछे तरफ छुपा दें |
    • फोन को ऐसी जगह छुपाएँ कि उसकी आवाज बहुत ही धीमी सुनाई दे, जिससे आपका भाई/बहन उसे खोजता ही रह जाये |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके कमरे में छुप जायें और उसे एकदम से डरा दें:
    जब वह अपने कमरे में न हो तब उसके पलंग के नीचे या अलमारी में चुप जायें | जब वह अपने कमरे में आ जाये और आराम करने लगे, तो आप अचानक से निकल आयें और चिल्लाकर जोर से बोलें "डरा दिया!"
    • यदि आप पलंग के नीचे छुप रहे हैं, तो जब वह कमरे में आकर चल रहा है आप उसका पर पकड़ लें, इससे भी वह डर जाएगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब वह कंप्यूटर...
    जब वह कंप्यूटर पर अपना कम कर रहे हों आप वाइफाइ बंद कर दें: आपके घर में जहाँ पर भी मॉडम (modem) कनेक्ट हो वहाँ से उसका प्लग निकाल दें | उसके बाद आपके सहोदर के प्रश्न करने का इंतजार करें--वह पूछेंगे यह क्या हो रहा है, यह कौन कर रहा है? आप ऐसा नाटक करें कि आपको कुछ नहीं पता और बोलें कि आपका वाइफाइ तो बढ़िया चल रहा है | और अखिर में आपका सहोदर सोचेगा कि शायद उसके कंप्यूटर में ही कुछ परेशानी होगी! यह भी ध्यान रखें कि इससे आप और घर के बाकी सदस्य वाइफाइ का उपयोग नहीं कर पायेंगे |
    • 10-15 मिनिट बाद, अपनी गलती को छुपाते हुये आप कुछ ऐसा बोलें कि "अरे, मैं तो भूल ही गया, वाइफाइ को मैंने ही तो बंद किया था!"
    • वाइफाइ बंद करने से पहले पक्का कर लें कि आपके पेरेंट्स तो उसका उपयोग नहीं कर रहे, नहीं तो आपको परेशानी उठाना पड़ सकती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब वह घर...
    जब वह घर पर नहीं है तो आप उसका कमरा अलग तरह से जमा दें: उसके फर्नीचर की जगह बदल दें | उसकी सभी शेल्वज और डेस्क के सामान को इधर-उधर रख दें और सब कुछ मजेदार तरीके से जमा दें | यहाँ तक कि आप दीवार पर लगे पोस्टर को भी हटा कर दूसरी दीवार पर लगा सकते हैं | यह सब आपको बहुत जल्दी करना पड़ेगा ताकि आपका भाई/बहन आकर आपको यह सब करते हुये पकड़ न पाये![३]
    • आप उसके पलंग को भी अलग तरह से जमा दें, उसके तकिये को पलंग के निचले भाग पर, जहाँ वह पैर रख कर सोता है, वहाँ रख दें |
    • आप उसके कमरे की सभी कुर्सियों को उल्टा कर के भी रख सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

ऊँची और अप्रिय लगने वाली आवाज में चिल्लाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने भाई/बहन को सुबह जल्दी, चिल्लाकर जगाएँ:
    जब वह अपने कमरे में सो रहे हों, तब आप उसे जगाने के लिए, मौका देखकर चुपके से उसके कमरे में जायें और उसके कान के पास जाकर ताली बजाएँ या जोर से चिल्लाएँ | जैसे ही वह जाग जाये, आप दौड़कर अपने कमरे में जायें और अपने बिस्तर में घुस जायें | जब वह आपके इसके बारे में पूछे, तो आप बस यह कह दें कि "मुझे क्या पता, तुमने कोई सपना देखा होगा |"
    • यदि आप अपने भाई/बहन को बहुत ज्यादा ही तंग करना चाहते हैं तो एक थाली पर मैटल की चम्मच को ठोककर बजा सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्पीकर्स में ऐसा गाना बजाएँ जो उसे पसंद न हो:
    वह जिस भी कमरे में हो वहाँ स्पीकर रख कर तेज आवाज में बजाएँ | यदि वह अपने कमरे में खुद को बंद कर ले, तो आप स्पीकर्स को हॉल में ले जाकर बजाएँ | ध्यान रखें कि जब आपके पेरेंट्स घर पर न हों तब यह सब करें, नहीं तो आप परेशानी में पड़ जायें |
    • यदि आपके भाई/बहन को कंट्री म्यूजिक पसंद नहीं हो, तो आप बहुत तेज आवाज में अपनी कंट्री का म्यूजिक बार-बार बजाएँ |
    • अपने भाई/बहन को सताने के लिए और उसे पागल बनाने के लिए क्लासिकल म्यूजिक को बहुत तेज आवाज में बजाना भी बढ़िया तरीका होगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब वह फोन...
    जब वह फोन पर बात कर रहे हों, तब आप उसके कान पर चिल्लाएँ: जब वे किसी से बात कर रही हों आप उसके पीछे छुप जायें और कान के पास जाकर तेज चिल्ला दें, इससे वे सामने वाले की बात सुन नहीं पाएंगे | यदि वह उधर से चला जाये, तो आप भी उसके पीछे-पीछे जायें | यदि आप उसका ध्यान फोन से हटाना चाहते हैं, तो उसे उसका पीछा करते समय उसे बार-बार उँगली चुभाकर परेशान करें--क्योंकि तब आपको रोकने के लिए उसके पास एक हाथ ही फ्री होगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसके सामने बार-बार गाना गायें:
    आप अपने काम में व्यस्त रहकर कोई गाना गाते रहें, पर उसको पता न चले कि आप उसे चिढ़ाने के लिए गा रहे हैं | आप ऐसा गाना जो उबाऊ हो उसे एक ही लय में बार-बार गाते रहें, इससे वे बहुत ज्यादा चिढ़ जाएंगे | और आखिर में वे आपसे बहुत ज्यादा नाराज हो जाएंगे |
    • यदि आप अपने भाई/बहन को बहुत ही ज्यादा नाराज करना और सताना चाहते हैं, तो पूरा गाना न गायें | आप बस गाने की एक ही लाइन को बार-बार दोहराते रहें, जैसे "आज मैं ऊपर आसमां नीचे, आज मैं ऊपर आसमां नीचे, आज मैं ऊपर आसमां नीचे..."

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rebecca Kason, PsyD
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेन्स प्राप्त क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rebecca Kason, PsyD. डॉ. रेबेका कासन न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी दोनों में लाइसेंस प्राप्त क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं। ये किशोर मानसिक स्वास्थ्य, डाइलेक्टिकल व्यवहार चिकित्सा और कॉग्निटिव-बिहेवियरल थेरेपी में माहिर हैं। डॉ. कासन भावनात्मक असंतुलन, व्यवहार संबंधी विकार, पारस्परिक कठिनाई, पारिवारिक संघर्ष, चिंता, अवसाद और भय से जूझ रहे क्लाइंट्स का इलाज करती हैं। इन्होंने डेलावेयर विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री और एप्लाइड साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री और लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल साइकोलॉजी में डॉक्टर ऑफ साइकोलॉजी (PsyD) प्राप्त की है। डॉ. कासन ने माउंट सिनाई सर्विसेज में APA मान्यता प्राप्त इंटर्नशिप पूरी की। ये अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन फॉर बिहेवियर एंड कॉग्निटिव थेरेपी की सदस्य हैं। यह आर्टिकल १२,७२२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,७२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?