कैसे किसी लड़की को अपने प्यार में पागल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की को अपने प्यार में पागल करने के लिए आपको टाइम, एनर्जी और ढेर सारा सब्र चाहिए होगा। अगर आप किसी लड़की के साथ अच्छा बर्ताव करें, और उसे दिखाएं की आपकी खूबियां क्या हैं जो आपको एक अच्छा इंसान बनाती हैं, तो वो आपको पसंद करेंगी और अपना टाइम लेकर आपके प्यार में पड़ जाएगी। ये ध्यान में रखें कि आप दोनों के बीच में पहले से ही थोड़ा बहुत अट्रैक्शन (attraction) होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो उसका आपके प्यार में पड़ना मुश्किल है। लेकिन आप उसका ध्यान खींचकर, अपनी खूबियां दिखाकर और उसे डेट करके अपने चांस बढ़ सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उससे खुदको नोटिस (Notice) करवाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 धीरे-धीरे जाएं:
    किसी लड़की को पुश (push) करने से पहले, ये ध्यान रखें कि उसे अपने प्यार में डालने के लिए जल्दबाजी करना ठीक नहीं है। अगर आप जल्दबाजी करके रिलेशनशिप शुरू करना चाहेंगे तो उसे लगेगा कि आप बस किसी भी लड़की के लिए तड़प रहे हैं और उसका इंटरेस्ट खत्म हो जाएगा। अगर आप सच किसी लड़की को पसंद करते हैं, तो जब आप पहले-पहले उसे जान रहे हों तो चीजों को धीरे ले जाएं। उसे अपनी गर्लफ्रैंड बनाने से पहले उसका दोस्त बनें और उसे और अच्छे से जानें।[१]
    • किसी भी लड़की के साथ डेट पर जाने से पहले ही उसे ये न कहें कि आप उससे प्यार करते हैं। आपको पहली कुछ डेट तक उसे ये भी नहीं बताना है कि आप उसे लाइक करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उससे बार करने का बहाना ढूँढें:
    किसी लड़की से खुद को नोटिस करवाने के लिए, आपको उससे बात तो करनी ही पड़ेगी। आपको उससे बात करने के लिए कोई बहुत अच्छे बहाने की जरूरत नहीं है बस शुरुआत करने के लिए किसी तरह का बहाना। एक बार आपकी पहचान हो जाए, तो उससे दोबारा बात करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।[२]
    • " क्या आपको पता है कि कल क्या होमवर्क मिला था?" या "क्या तुम मुझे कॉपी दे सकती हो?" जैसा कुछ कहें।
  3. 3
    इज्जत से बात करें: उससे ही नहीं बल्कि जिससे भी आप मिलें उनसे इज्जत से बात करें। "प्लीज़ (please)" और "थैंक यू (thank you)" कहना न भूलें। अगर आप उनके साथ खा रहे हैं तो टेबल के मैनर्स (manners) न भूलें। आप उसके लिए दरवाज़ा खोल सकते हैं, क्या उसके सेफ रहकर घर पहुंचने का इंतजाम कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसकी तारीफें करें:
    किसी लड़की को अपने साथ कम्फ़र्टेबल करने के लिए आप सीरियस होकर उसकी तारीफ कर सकते हैं। बस जो भी कहें वो सीधा और सोचा-समझा हो। उसके लुक्स की तारीफ करें, लेकिन सिर्फ लुक्स की ही तारीफ न करें बाकी चीज़ों जैसे, उसके दिमाग, क्रिएटिविटी या मेहनत की तारीफ करें।[३]
    • जैसे, आप कह सकते हैं, “आप तो बहुत अच्छी आर्टिस्ट हैं। तुम बहुत टैलेंटेड होI ” या, “ज्यादातर लोग तो इतने अच्छे नम्बर लाने लायक पढ़ने की हिम्मत नहीं कर पातेI तुम इतनी मेहनत कैसे कर लेती हो।”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसके साथ थोड़ा...
    उसके साथ थोड़ा Flirt करें: फ़्लर्ट करना किसी लड़की को ये दिखाने का बहुत अच्छा तरीका है, की आप दोस्ती से थोड़ा आगे की सोच रहे हैं। अगर आपने पहले फ्लीर्टिंग नहीं कि है, तो आपको पहले कुछ टेक्नीक सीखनी होंगी। लेकिन कई बार फ्लीर्टिंग खुद ही हो जाती है। कई बार ऐसे हो जाता है कि आपकी चेहरे पर मुस्कान हो और आपकी आंखें उनकी आंखों में हों और आपको पता भी न चले कि आप फ़्लर्ट कर रहे थे।
    • जब आप उससे मिलें तो उसे स्माइल दें, और उससे आई कांटेक्ट (eye contact) बनाएं। ये इस बात के साइन हैं कि आप उसमें इंटरेस्टेड हैं। अगर वो नजरें चुराए, तो इसका मतलब हो सकता है कि वो नर्वस है जो अच्छी बात हो सकती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ये ध्यान रखें...
    ये ध्यान रखें कि आपको हमेशा अच्छा दिखना है और अच्छा स्मेल (smell) करना है: हर लड़की लुक्स के बारे में ही नहीं सोचती, लेकिन अच्छा दिखने और अच्छा स्मेल करने से आपको उसे इंटरेस्टेड करने में मदद मिल सकती है। हर रोज नहाएं, साफ कपड़े पहनें, बालों को स्टाइल करें, शेव करें, और परफ्यूम या डीओ लगाएं। उसे ये दिखाना की आप स्टाइलिश हैं और अपने लुक्स पर प्राउड करते हैं, उसे अट्रैक्ट करेगा।[४]
  7. 7
    शिष्टाचार के साथ रहिये: न केवल उसके लिए बल्कि आपके सामने आने वाले सभी लोगों के लिए विनम्र रहें। "कृपया" और "धन्यवाद" कहना याद रखें। जब आप एक साथ भोजन करते हैं तो टेबल मैनर्स को याद रखें। आप उसके लिए दरवाजा भी खोल सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह सुरक्षित घर पहुंच जाए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी खूबियां दिखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी खुद की लाइफ जिएं:
    जिस लड़की को आप पसंद करते हैं उसके साथ टाइम बिताना अच्छा है, लेकिन आपको अपनी पसंद की चीज़ों के लिए भी समय निकालना है। किसी लड़की के साथ समय बिताने के उन चीजों को न छोडें जो करना आपको पसंद थीं। वो तब आपसे बहुत अट्रैक्ट होगी जब उसे पता चलेगा कि आपकी लाइफ बढ़िया है और आपको खुश रहने के लिए हमेशा उसके साथ रहने की जरूरत नहीं।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसकी सुनें:
    अगर आप किसी लड़की को अपने प्यार में डालना चाहते हैं तो सुनने की आदत डाल लें। उसे ये दिखाने के लिए की आप सुन रहे हैं, आई कॉन्टेक्ट बनाएं और “हाँ” “अच्छा” और “फिर?” जैसी चीज़ें कहें। जो वो कहे उसे थोड़े-थोड़े टाइम पर रिपीट करते रहें ताकि उसे पता चले कि आप सुन रहे थे।[६][७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसे दिखाएं की आप में क्या खास है:
    आपकी यूनीक (unique) क्वालिटी किसी लड़की को आपके प्यार में डालने के लिए बहुत काम आ सकती हैं। अपनी बेस्ट क्वालिटी के बारे में सोचें और उन्हें दिखाने के तरीके ढूँढें। जैसे अगर आप अच्छे एथेलीट हैं, तो अपने गेम्स में उसे बुलाएं। अगर आप गिटार बजाते हैं, तो किसी फंक्शन में उसे बुलाकर गिटार बजाएं। अगर आप बुक पढ़ते हैं, तो बुक्स के बारे में उससे बात करें।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे सपोर्ट करें और बढ़ावा दें:
    अगर आप उसे दिखाएंगे की आप सपोर्ट और बढ़ावा देने वाले हैं तो उसे लगेगा कि आप उसके प्यार के लायक हैं। पहली डेट पर जाने से पहले भी छोटी-छोटी चीज़ें करें जिससे लगे आप इंसान हैं।[९]
    • जैसे, आप उसे उसे गेम्स के लिए चीयर (cheer) कर सकते हैं, या उसके अच्छे नम्बर आने पर शाबाशी दें, या जॉब में प्रोमोशन की बधाई दें। उसे बढ़ावा देने के लिए छोटी-छोटी चीज़ें ढूँढें और उसे खुशी होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इज्ज़त से पेश आएं और अच्छा बर्ताव करें:
    हालांकि कुछ लड़कियों को बत्तमीज़ लड़के ही पसंद आते हैं, फिर भी एक इज्जतदार लड़का ही बेहतर बॉयफ्रेंड बनता है। अपनी बॉयफ्रेंड बनने की क्वालिटी को पहली डेट के पहले और बाद में भी दिखाना न भूलें। उसके लिए दरवाज़े खोलें, बाकी लोगों के साथ अच्छे से पेश आएं और टेबल मैनर्स भी रखें।[१०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसे डेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे डेट पर बुलाएं:
    अपनी नार्मल फ्लीर्टिंग वाली दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए, आपको उसे डेट के लिए तो बुलाना ही पड़ेगा। ऐसे तरीके से पूछें जिससे उसपर ज्यादा प्रेशर न पड़े और उसके हाँ कहने चांस बढ़ जाएं और माहौल अजीब सा न हो। इस तरह का कुछ ट्राई करें:
    • "मेरे पास संडे के लिए [उसकी पसंद की मूवी] का एक्स्ट्रा टिकट है, क्या तुम बिजी हो?"
    • "पता नहीं तुम्हें पसंद है या नहीं, लेकिन मैं घर में बोरियत से बचने के लिए मेले में चला जाता हूँ। तुम भी आना चाहती हो?"
    • "एक बड़ा फुटबॉल गेम होने वाला है। मैं अपनी दोस्ती निभाने के लिए दूसरी टीम के लिए चीयर करूंगा तुम भी आओगी?"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे ध्यान में रखकर कुछ स्पेशल डेट प्लान करें:
    आप उसे कैसुअल (casual) तरीके से भी प्रोपोज़ कर सकते हैं, लेकिन आप उसे बहुत ज्यादा सरप्राइज भी कर सकते हैं। ऐसी चीजों के बारे में सोचें जिसे वो बहुत इंजॉय कर पाए। या उसी से पूछ लें कि वो क्या करना चाहती है। उसे अच्छा लगेगा कि आप पहली डेट प्लान करने में उसकी बात सुन रहे हैं।P[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डेट में चीजों पर ध्यान दें:
    अगर आप दिखाएंगे की आपके लिए उसका कम्फ़र्टेबल होना और एन्जॉय करना आपके लिए सबसे ऊपर है, तो वो आपके साथ और डेट पर जाएगी। उसे अच्छा फील करवाने के लिए छोटी-छोटी चीजों का देखें।[१२]
    • जैसे अगर उसे कैफ़े (café) के बाहर ठंड लग रही हो, तो उसे पूछें कि क्या वो अंदर जाना चाहती है। या, अगर वेटर उसकी ड्रिंक को रिफिल करना भूल जाए, तो वेटर को बुलाएं (इज्ज़त से) और उससे बोलें, या फिर बार में जाएं और खुद ही ले आएं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे बताएं कि वो आपको कैसे फील करवाती है:
    कुछ डेट हो जाने के बाद, उसे बताएं कि उसके साथ टाइम बिताना आपको कितना अच्छा लगता है। शायद वो भी आपके लिए यही फील करती हो, लेकिन अगर आपको पक्का होना है तो उससे इस बारे में बात करनी होगी।
    • “जब हम बाहर जाते हैं तब मुझे बहुत मज़ा आता हैI हम हमेशा इतना अच्छा समय साथ बिताते हैं।” जैसा कुछ कहें या थोड़ा साफ-साफ कहें कि , “आपकी स्माइल दुनिया की सबसे खूबसूरत स्माइल है। इससे मेरा दिल खुश हो जाता है।”[१३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डेट करते रहें और उसे जानते रहें:
    किसी लड़की को अपने प्यार में पड़वाने के लिए टाइम और एनर्जी लगती है। चाहे आपकी पहली डेट अच्छी भी जाए, इसका मतलब ये नहीं कि एक ही दिन में उसे आप से प्यार हो गया। उसे अच्छी-अच्छी डेट्स पर ले जाते रहें और उसे जानने के प्रोसेस का मजा लें। अगर आप उसे जल्दी-जल्दी अपने प्यार में गिराने की कोशिश के बजाय चीजों को खुद ही धीरे-धीरे होने देंगे तो आपका रिलेशनशिप ज्यादा बेहतर होगा।[१४]

सलाह

  • याद रखें, प्यार में पड़ने में टाइम लगता है,, और आपको जल्दबाज़ी नहीं करनी है। इसके साथ टाइम एन्जॉय करें और सब्र रखें।
  • इस समय, ऐसा बिल्कुल न दिखने दें कि आप उसके लिए तड़प रहे हैं। उसे लगेगा कि आप पागल हैं!

चेतावनी

  • जबर्दस्ती न करें; अगर आपको उनसे बात करते वक़्त कोई कनेक्शन फील न हो, तो शायद आप दोनों की जोड़ी ठीक नहीं।
  • उसे इग्नोर न करें, न मतलबी बनें, और न उसे परेशान करें, और फ्लीर्टिंग को ज्यादा आगे न बढ़ाएं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kelli Miller, LCSW, MSW
सहयोगी लेखक द्वारा:
रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kelli Miller, LCSW, MSW. केली मिलर लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में मौजूद एक साइकोथैरेपिस्ट, लेखक और टीवी/रेडियो होस्ट हैं। केली अभी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और परिवार और कपल्स के रिश्तों, डिप्रेशन, चिंता, सेक्सुअलिटी, पेरेंटिंग आदि में विशेषज्ञ हैं। केली शराब और मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे लोगों के लिए The Villa Treatment Center में ग्रुप इलाज की सुविधा भी देती हैं। केली ने ""Professor Kelli's Guide to Finding a Husband"" बुक लिखी है एवं उनको अपनी बुक ""Thriving with ADHD: A Workbook for Kids"" के लिए Next Generation Indie Book Award मिला है। केली LA टॉक रेडियो के ""The Dr. Debra and Therapist Kelli Show"" की मेजबान रह चुकी हैं। आप उनका काम Instagram @kellimillertherapy पर भी देख सकते हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से MSW (मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क) और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र/हेल्थ में बीए किया है। यह आर्टिकल १,९१,६६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा

मेडिकल डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में दिया गया कॉन्टेंट किसी भी तरह की प्रोफेशनल मेडिकल एडवाइस, एग्जामिनेशन, डॉयग्नोसिस या ट्रीटमेंट की तरह यूज़ करने के लिए नहीं है या उसकी जगह नहीं ले सकता। अपने किसी भी तरह के हेल्थ ट्रीटमेंट को शुरू करने, रोकने, या बदलने से पहले अपने डॉक्टर या किसी क्वालिफाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९१,६६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?