कैसे बुखार का बहाना करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप किसी चीज से बचने के लिए बुखार होने का नाटक करना चाहते हैं, तो आप अपना चेहरा गर्म, लाल और पसीने से तर करके ऐसा कर सकते हैं। आप चाहें तो बहुत तेज तापमान के बुखार का "सबूत" देने के लिए थर्मामीटर को भी गरम कर सकते हैं। यदि आप कुछ और लक्षण शामिल कर लेते हैं, जैसे ऊर्जा में कमी और भरी हुई नाक, तो उम्मीद है कि आप स्कूल जाने, प्रैक्टिस करने या उस बोरिंग डिनर पार्टी को अटेण्ड करने से बच जाएंगे, जिससे आप बचना चाहते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

थर्मामीटर का तापमान बढ़ाना (Raising the Temperature of the Thermometer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तुरंत के उपाय...
    तुरंत के उपाय के लिए थर्मामीटर को गरम पानी के नीचे रखें: यदि आप किसी को यकीन दिलाना चाहते हैं कि आपको बुखार है, तो आपको थर्मामीटर पर तापमान की रीडिंग के साथ हेरफेर करने की जरूरत पड़ सकती है। थर्मामीटर का तापमान बढ़ाने का एक तरीका गर्म पानी का इस्तेमाल करना है। थर्मामीटर की नोंक को गर्म पानी के नल के नीचे रखें और उसे तब तक के लिए वहाँ रखें, जब तक कि तापमान 100.5 डिग्री फारेनहाइट या 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक न हो जाए।
    • यहाँ इस्तेमाल हुए "तुरंत के उपाय" वाक्यांश पर ध्यान दें। ये केवल 2 से 3 मिनट या शायद 4 मिनट के लिए ही रहेगा।[१]
    • थर्मामीटर को 102 डिग्री फारेनहाइट या 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक गरम न होने दें-नहीं तो आप झूठ बोलते हुए पकड़े जायेंगे, या फिर आपको बेवजह तुरंत अस्पताल भेज दिया जाएगा! हालांकि, दूसरी (हॉस्पिटल) वाली संभावना अभी भी, संभावित तापमान के भीतर भी हो सकती है, लेकिन अगर ये 107 डिग्री फारेनहाइट (42 डिग्री सेल्सियस) से ज्यादा हो जाता है, तो आपके झूठ के पकड़े जाने की संभावना ज्यादा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि आप पारा...
    यदि आप पारा थर्मामीटर (mercury thermometer) का उपयोग कर रहे हैं, तो तापमान बढ़ाने के लिए इसे हिलाएं: पारा थर्मामीटर की नोक को पकड़कर हिलाने से तापमान बढ़ सकता है। हालांकि, यदि आप इसे करते समय कुछ ज्यादा ही हाथ हिला लेते हैं, तो इसका तापमान असामान्य रूप से बढ़ जाएगा और आपका झूठ पकड़ा जाएगा। साथ ही, इतना भी ज़ोर से न हिलाएँ कि आप काँच को ही चटका दें।[२]
    • पारा थर्मामीटर में एक सिरा धातु या मेटल का होता है। टिप पर धातु के अलावा अन्य भाग कांच से बना होता है और उस पर नंबर प्रिंट किए रहते हैं। तापमान को दर्शाने के लिए पारा ऊपर उठता है।
    • इसे हिलाते समय सिरे से पकड़े रखें। बाकी के थर्मामीटर को फर्श की ओर पॉइंट करके रखें और उसे पीछे और सामने हिलाएँ, ताकि तापमान की रीडिंग बढ़ते जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर का...
    इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर का उपयोग करते समय, टिप को अपनी उंगलियों के बीच रगड़कर गरम करें: अपने एक हाथ से पकड़कर थर्मामीटर को जितना हो सके, उतना स्थिर रखने की कोशिश करें। थर्मामीटर की टिप को अपने दूसरे हाथ के अंगूठे और तर्जनी के बीच में रखें। थर्मामीटर की तापमान रीडिंग को बढ़ाने के लिए अपनी उंगली और अंगूठे को एक-साथ जितना हो सके, उतनी ज्यादा तेजी से रगड़ें।[३]
    • डिजिटल थर्मामीटर आमतौर पर धातु की नोक के साथ प्लास्टिक के फ्रेम होते हैं और दूसरी तरफ एक डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन होती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मुंह का तापमान...
    मुंह का तापमान लेने से पहले कोई गर्म चीज खाएं या पिएं: ये तब उपयोगी होगा, जब आपको मालूम है कि तापमान लेते समय कोई आप पर नजर रखने वाला है। उनके तापमान लेने से ठीक पहले कुछ गरम, जैसे सूप या चाय पीने या खाएं। खाना या पेय को निगलने से पहले, कुछ समय के लिए उसकी जरा सी मात्रा को अपने मुंह में ही रहने दें। आप चाहें तो इसे अपने मुंह में रखकर तब तक भी इंतज़ार कर सकते हैं, जब तक कोई आपका तापमान लेने नहीं आ जाता, फिर जल्दी से इसे निगल लें।[४]
    • आप चाहें तो थर्मामीटर की रीडिंग लेने के दौरान भी थोड़े पेय को अपने मुंह में, जीभ के नीचे भी रोके रख सकते हैं।
    • पेय को बहुत ज्यादा भी गरम न बनाएँ, कि उससे आपका मुंह जल जाए। इसे आपके मुंह में कम्फ़र्टेबल लगना चाहिए, लेकिन इतना भी गरम नहीं, कि आपको इससे दर्द महसूस होने लगे।
    • कुछ मामलों में, अगर आपके साथ में कोई भरोसेमंद पेरेंट/गार्जियन है, तो आप थर्मामीटर में मौजूद रीडिंग को पढ़ के उन्हें सुना सकते हैं। बशर्ते वो इसे नहीं देखते हैं और इसकी रीडिंग आपके असली तापमान से बहुत ज्यादा नहीं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

खुद को गर्म, लाल और पसीने से तर करना (Making Yourself Warm, Flushed, and Sweaty)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने माथे को...
    अपने माथे को गर्म पानी की बोतल या हीटिंग पैड से गर्म करें: अपने माथे को छूए जाने पर गरम महसूस होने के लिए एक गरम पानी के बॉटल को कुछ मिनट के लिए अपने माथे पर रखें। वैकल्पिक रूप से, अपने माथे को गरम करने के लिए धीमी सेटिंग पर एक हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप अपने चेहरे और हीटिंग पैड के बीच में एक टॉवल जैसी किसी चीज को रखकर ही ऐसा करते हैं। आप नहीं चाहेंगे कि इससे आपका चेहरा जले।[५]
    • जब कोई आपका माथा चेक करने के लिए आता है, तो ये इतना गरम होगा कि उन्हें लगेगा जैसे आपको बुखार है।
    • गरम पानी के बॉटल का इस्तेमाल करने की ट्रिक बुखार होने का नाटक करने में बहुत उपयोगी होती है और इसे अच्छी सफलता के साथ कई दशकों से इस्तेमाल किए जाता आ रहा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने तापमान को...
    अपने तापमान को स्वाभाविक रूप से बढ़ाने के लिए मसालेदार या तीखा खाएं: मसालेदार फूड्स, जैसे जलपीनो (एक प्रकार की मिर्च), मिर्च या कालीमिर्च असल में आपके शरीर के तापमान को बढ़ा सकते हैं। यदि आपके पास में इस तरह की कोई चीज है, तो अपने तापमान को स्वाभाविक रूप से जरा सा बढ़ाने के लिए इनका सेवन करें। हालांकि, इसका ज्यादा इस्तेमाल भी न करें—आप नहीं चाहेंगे कि आप इनसे बीमार हो जाएँ या फिर आप कुछ बहुत तीखा खाकर खुद को बहुत परेशान न कर लें![६]
    • अगर आप गलती से कुछ ज्यादा मसालेदार खा लेते हैं तो थोड़ा दूध पी लें। दूध जलन को कम करने में मदद करेगा।
    • एक कटोरी करी खाना एक और बढ़िया विकल्प है। अपने लक्षणों का दिखावा करने से पहले, लंच में इसका सेवन करने की कोशिश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने चेहरे को...
    अपने चेहरे को लाल करने के लिए एक्सरसाइज करें या ब्लैंकेट के अंदर छिप जाएँ: कुछ मिनटों के लिए अपने सिर को कंबल से ढक लेना, ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है। परावर्तित गर्मी के कारण आपका चेहरा लाल दिखेगा और साथ में आपके माथे का तापमान बढ़ जाएगा।[७]
    • वैकल्पिक रूप से, अपने चेहरे को लाल करने के लिए कुछ एक्सरसाइज करें, जैसे जंपिंग जैक या फिर एक ही जगह पर जॉगिंग करना। आपकी त्वचा पर आया ये गुलाबी रंग आपके बुखार के नाटक को और अधिक विश्वसनीय बना देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नकली पसीने के...
    नकली पसीने के लिए अपनी त्वचा को गीले वॉशक्लॉथ से थपथपाएं या अपने चेहरे पर पानी स्प्रे करें: वॉशक्लॉथ को कुछ मिनट के लिए गरम पानी के नीच रखें। जब ये गरम हो जाए, इसे अपने चेहरे पर रखें, इसे कुछ मिनट के लिए वहीं पर रहने दें, फिर हटा दें। वैकल्पिक रूप से, आप इसकी बजाय अपने चेहरे पर पानी से भरी एक स्प्रे बॉटल से स्प्रे कर सकते हैं।[८]
    • सुनिश्चित करें कि आपका चेहरा पूरा पानी में भीगा नहीं है, आपको केवल अपनी त्वचा को पसीने से तर दिखाना है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

लक्षणों को शामिल करना (Adding Symptoms)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कहें कि आप गरम नहीं, ठंडा महसूस कर रहे हैं:
    बुखार में लोग अक्सर ठंडी महसूस करते हैं, फिर चाहे उनकी त्वचा छूने पर गरम भी क्यों न लगे। यदि आपको चेक करने कोई आता है, तो ब्लैंकेट के अंदर ढंके रहने का या गरम कपड़े पहने रखने का ध्यान रखें। उन्हें बोलें कि आपको ठंड लग रही है और आपको लगता है कि आपको बुखार है। हो सकता है कि वो आप से कहें कि इतने सारे ब्लैंकेट मत इस्तेमाल करो, ताकि आपका शरीर वापिस ठंडा हो जाए। आप कहें कि आपको ठंड लग रही है। हो सकता है कि वो आपके ब्लैंकेट हटा दें। जब वो ऐसा करें, तब आप बहुत ज्यादा ठंड लगने की शिकायत करें।[९]
    • अपने इस नाटक को और ठोस बनाने के लिए हल्का काँपना भी शुरू कर दें। आपको आपके पूरे शरीर को थरथराने की जरूरत नहीं, बस दांतों से काँपने की आवाज करना ही काफी होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसा दिखाएँ, जैसे आप बहुत थके हैं:
    अगर आप बुखार का नाटक करना चाहते हैं, तो आपको मस्ती में ऐसे यहाँ-वहाँ कूदते रहने की जरूरत नहीं, जैसे आपको बहुत अच्छा लग रहा है। आपको अपने पैरों को ऐसे घिसकर चलना होगा, जैसे आप में ऊर्जा ही नहीं बची है। जैसे:[१०]
    • जब आप बैठें, तब अपनी बाँहों पर इस तरह से झुक जाएँ, जैसे आपको अपने सिर को सीधा रखने में तकलीफ है।
    • यदि आप खड़े हैं, तो अपने शरीर को थोड़ा सामने झुकाएँ। आप चाहें तो एक तरफ थोड़ा तिरछा भी हो सकते हैं और थोड़ा लड़खड़ाने का नाटक भी कर सकते हैं।
    • अपनी नजरों को नीचे रखें, ताकि आपकी आँखें आधी खुली रहें। इससे आपकी आँखें ऐसी दिखेंगी, जैसे वो बहुत भारी होने की वजह से पूरी खुल नहीं पा रही हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऐसा दिखाएँ, जैसे आपको भूख ही नहीं:
    भूख न लगना बुखार का एक और लक्षण है। यदि कोई आप से आपको खाने के लिए कुछ देने का पूछे, तो अपने लिए बर्गर और फ्राइज का ऑर्डर न दें! बल्कि उनसे चाय, पानी या जूस के लिए बोलें। स्नेक्स आइटम को बाद में अकेले में खाने के लिए छोड़ दें या फिर टोस्ट या सूप जैसी कोई सिम्पल से चीज की मांग करें।[११]
    • यदि आप सच में एक प्रभाव डालना चाहते हैं, तो अपने सबसे पसंदीदा खाने को भी खाने से इनकार कर दें। इससे उन्हें यकीन दिलाने में मदद मिलेगी कि आप सच में बीमार हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जुकाम का नाटक...
    जुकाम का नाटक करने के लिए ज़ोर से नाक से आवाज करें, छींकें या खाँसें: सर्दी के लक्षण अक्सर बुखार के साथ में भी दिखाई देते हैं, इसलिए आप अपने इस नाटक में थोड़ा नाक की आवाज, खांसी या छींक भी शामिल कर सकते हैं। इसे और भी असली जैसा दिखने के लिए अपने बेड पर या कमरे में चारों तरफ कुछ टिशू पेपर फैलाएँ या टेबल पर रुमाल रखें।[१२]
    • मसालेदार खाना खाने से भी आपकी नाक बहना शुरू हो सकती है!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सर्दी की बजाय...
    सर्दी की बजाय पेटदर्द या सिर के दर्द का नाटक करें: अगर आप सर्दी के लक्षणों को दिखने के साथ कॉन्फिडेंट नहीं हैं, तो फिर सिर में दर्द या पेटदर्द की शिकायत करें। अपने शरीर के एक ऐसे भाग को पकड़कर रखें, जिसमें आप कहने वाले हैं कि आपको ठीक नहीं लग रहा। यदि आप पेटदर्द का नाटक करने वाले हैं, तो बाथरूम जाएँ और बाहर आने से पहले वहाँ हमेशा से ज्यादा समय बिताएँ।[१३]
    • जैसे, आप ऐसा कह सकते हैं, "मेरे पेट में बहुत दर्द है," या "ऐसा लग रहा है, जैसे मेरा सिर घूम रहा है।"
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इसकी अति न करें:
    आपका नाटक असली नजर आना चाहिए, न कि ड्रामा जैसा और यकीन न करने योग्य। बुखार के केवल एक या दो लक्षण ही शामिल करें और ऐसा न दिखाएँ, जैसे आप न जाने कौन सी गंभीर बीमारी से मरने वाले हैं। यदि आप इसमें बहुत आगे बढ़ जाते हैं, तो वो व्यक्ति शायद समझ जाएगा कि आप नाटक कर रहे हैं या आपके नाटक पर यकीन कर लेगा और आपको एक डॉक्टर के पास ले जाएगा।[१४]
    • जैसे, आपको खाँसते रहने, कहना कि उल्टी करने का मन है, और फर्श पर घूमकर रोने की जरूरत नहीं हैं। ये थोड़ा ज्यादा हो जाता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पकड़े जाने पर ईमानदारी से मान जाना (Confessing If You’re Caught)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि कोई आपको...
    यदि कोई आपको पकड़ लेता है, तो मान जाएँ कि आप नाटक कर रहे हैं: यदि आपके पेरेंट्स आपको थर्मामीटर गरम करते या अपने सिर पर गरम टॉवल रखते हुए पकड़ लेते हैं, तो मान जाएँ कि आप बुखार होने का नाटक करने की कोशिश कर रहे थे। भले आपका मन अपने किए को नहीं मानने का हो सकता है, लेकिन पकड़े जाने के बाद भी नाटक को आगे बढ़ाने की कोशिश करने से आपकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।[१५]
    • जैसे, आप ऐसा कह सकते हैं, "आप सही हैं, मैं केवल बीमार होने का नाटक कर रहा था।”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उन्हें समझाएँ कि...
    उन्हें समझाएँ कि आप बीमार होने का नाटक क्यों कर रहे थे: उम्मीद है कि आपके पेरेंट्स/गार्जियन आपके अपने स्कूल से, प्रैक्टिस से बचने, या और किसी फायदे के लिए इस तरह का नाटक करने की वजह से आपसे बहुत नाराज होंगे। और ज्यादा झूठ बोलने की बजाय, आपके इस तरह का नाटक करके जाने से बचने की कोशिश के पीछे की असली वजह को बता दें। कोई बहाना बनाए बिना अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।[१६]
    • जैसे, आप ऐसा बोल सकते हैं, "मेरा आज हिस्ट्री का टेस्ट है और मैने पढ़ाई नहीं की है। मैं बीमार होने का नाटक कर रहा था, ताकि मैं टेस्ट में फेल होने से बच सकूँ।"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 झूठ बोलने की माफी मांगें:
    अब जबकि आप पकड़े जा चुके हैं, तो उन्हें धोखा देने की कोशिश के लिए पूरे दिल से उनसे माफी मांग लें। स्पष्ट करें कि आप जानते हैं, आपने गलती की है और आगे से ईमानदार रहने के लिए सहमति जताएँ। इस बात को समझें कि अब जबकि आप झूठ बोलते हुए पकड़े जा चुके हैं, आगे से उनके लिए आप पर भरोसा कर पाना मुश्किल होगा।[१७]
    • जैसे, आप ऐसा बोल सकते हैं, "मैंने जो किया, उसके लिए मैं माफी मांगता हूँ। मैं समझता हूँ ये गलत था और वादा करता हूँ कि आगे ऐसा कभी नहीं होगा।"
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 परिणामों को स्वीकार करें:
    आपके माता-पिता/गार्जियन आपके झूठ को पकड़ने के बाद शायद आपको दंड दे सकते हैं। उनके साथ बहस करने या जवाब देने की बजाय, झूठ बोलने के परिणामों को स्वीकार लें और आगे फिर कभी ऐसा करने से बचें।[१८]
    • पकड़े न जाने को लेकर बहुत सावधान रहें। आप ईमानदार, जिम्मेदार और मददगार बनकर अपने माता-पिता का भरोसा फिर से हासिल कर सकते हैं।

सलाह

  • यदि आपके माता-पिता/गार्जियन को यकीन नहीं हुआ है कि आप बीमार हैं, और आपने भी कबूल नहीं किया है, तो स्कूल में "उल्टी" करें। बशर्ते आप नकली उल्टी करते हैं या कोई इसे नहीं देखता (जैसे आपने बाथरूम में "उल्टी" की), स्कूल आपको घर भेज देगा। यदि आवश्यक हो तो बीमार होने का नाटक करना जारी रखें।
  • झूठे लक्षण दिखाने के लिए धीमी या खराश वाली आवाज में बोलें।
  • यदि आप चाहें तो सोते समय अतिरिक्त कपड़े पहन लें। लेकिन सुबह उठने से दस मिनट पहले उठकर उन्हें उतार लें और अपनी मॉम या डैड को बोलें कि "आप गरम लग रहे हैं और आपको पेट में दर्द है!"
  • असली दिखने के लिए सोने का नाटक करें, और कंबल और गर्म कपड़ों से ढककर सोएँ।
  • यदि आप गरम पानी वाले तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शक होने से बचने के लिए बाथरूम सिंक का इस्तेमाल करें और उसे चालू करने से पहले टॉयलेट फ्लश करें।
  • नकली बुखार का नाटक आपको परेशानी में डाल सकता है, और जिस व्यक्ति को आप धोखा दे रहे हैं, वो शायद अब कभी आप पर भरोसा नहीं करेगा। इसलिए अक्सर अच्छा होता है कि आप बीमार होने का नाटक करने की बजाय, वो काम कर लें, जो आप नहीं करना चाह रहे हैं।
  • एक कपड़े को हीटर पर रखें, फिर उसे त्वचा पर वहाँ रखें जहां से तापमान लिए जाने वाला है। जैसे, यदि आपकी आर्मपिट का तापमान लिया जाने वाला है, तो आप उस कपड़े को वहाँ रख सकते हैं। सुनिश्चित करें कि थर्मामीटर को आप सीधे इसके संपर्क में रखते हैं।
  • यदि आपको आता है, तो डकार लेने की कोशिश करें, लेकिन असल में डकार न लें। अपने खुद के पेट को खराब करने के लिए ऐसा कई बार दोहराएँ, ये अजीब है, लेकिन यदि आप एक बुरे एक्टर हैं, तो ये सुरक्षित रास्ता है और इससे आप असल में बीमार भी नहीं होंगे।
  • हीटर पर एक गीला कपड़ा रखें, फिर उसे उठाएँ और अपने माथे पर रखें। अपने माथे पर रखने के बाद, इसे अपने चेहरे पर (पसीने से तर लुक के लिए) घिसें। इसके लिए आपको जल्दी उठना होगा, क्योंकि इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं। जब आप कपड़े को गीला कर लेते हैं, सुनिश्चित करें कि ये बाथरूम में है और टॉयलेट को फ्लश करें, ताकि ये एक साजिश जैसा न दिखे!
  • स्कूल के लिए ऐसा साल में केवल एक या दो बार ही करें, नहीं तो आपके पेरेंट्स को आप पर शक हो जाएगा।

चेतावनी

  • अपने शरीर का तापमान बढ़ाने के लिए प्याज को अपने बगल में न रखें! ये कुछ नहीं करता है, और इससे आपसे भी प्याज जैसी महक आने लग जाएगी।
  • ऐसी कोई बीमारी का इलाज करने के लिए दवा न लें जो आपको हुई ही नहीं है - आप इसे लेने से वास्तव में बीमार हो सकते हैं!
  • थर्मामीटर को माइक्रोवेव में न रखें। इससे तापमान नहीं बढ़ेगा, बल्कि यह थर्मामीटर को और शायद माइक्रोवेव को भी नुकसान पहुंचाएगा।
  • एक बार फिर से सोचकर देखें कि क्या बुखार का बहाना करना ठीक रहेगा। अगर आप स्कूल के दौरान कई बार झूठे बुखार का नाटक करते हैं, तो आपके स्कूल की परफ़ोर्मेंस शायद खराब हो जाएगी।
  • यदि आप स्कूल से अनुपस्थित रहने के लिए बीमार होने का नाटक करते हैं, तो आपको किसी भी स्थिति में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और अन्य काम नहीं करना चाहिए। मूवी देखने, या फ्रेंड के घर जाने जैसी गलती से आपके मुश्किल में पड़ने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी।
  • यदि आप ऐसा करते हैं, तो ऐसा एक साथ दो दिन तक न करें।
  • ऐसा करना एक अच्छा विचार नहीं है। आप शायद अपने पेरेंट्स/गार्जियन के साथ मुश्किल में पड़ सकते हैं।
  • सारा दिन वीडियो गेम न खेलें। वो इसे संदेह की नजर से देखेंगे। फोन पर खेलें या झपकी लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,८०,९९५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८०,९९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?