कैसे विश्राम करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

तनाव महसूस होना पूरी तरह से सामान्य है, लेकिन हर समय तनाव में रहना आपकी सेहत के लिए जरा भी अच्छा नहीं होता। आराम करने का तरीका जानना अपनी भलाई को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है और आपके जीवन में मौजूद जुनून और आनंद को वापिस ला सकता है। यदि आप श्योर नहीं हैं कि आप सही तरीके से कैसे आराम कर सकते हैं, तो सही ट्रेक पर जर्नी शुरू करने के लिए जरूरी सलाह पाने के लिए इस लिस्ट को पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 16:

ब्रेक लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दिन भर के छोटे-छोटे ब्रेक काफी बदलाव ला सकते हैं:
    अगर आप काम पर या कॉलेज में हैं, तो स्ट्रेच करने, टहलने या सिर्फ एक मजेदार किताब पढ़ने के लिए 5 से 10 मिनट का ब्रेक लेने की कोशिश करें। ऐसा हर 2 से 3 घंटे में करने से आपके विचारों को शांत करने में मदद मिलेगी और आपके ब्रेन को भी आराम करने का समय मिल जाता है।[१]
    • ये खासतौर से तब और भी जरूरी हो जाता है, जब आप बहुत समय से पढ़ रहे हैं या फिर आप सारी रात जाग रहे हैं। अपने मन को कुछ मिनट का ब्रेक देना भी आपको लंबे समय तक फोकस बनाए रखने में ज्यादा हार्ड वर्क करने में मदद कर सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 16:

अपनी साँसों पर फोकस करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी हार्ट रेट...
    अपनी हार्ट रेट को शांत करें और अपनी साँसों को धीमा करें: किसी आरामदायक जगह पर, अपनी पीठ को सीधा रखकर बैठें। अपने सीने को नहीं, अपने पेट को फैलाकर अपनी नाक से गहरी साँस लें। 5 तक काउंट करने तक आराम से अपने मुंह से साँस बाहर निकालें।[२]
    • जब तक कि आपको रिलैक्स होते महसूस न होने लगे, तब तक इसी तरह से 5 से 10 मिनट तक ऐसा करके देखें।
    • ये उस समय इस्तेमाल करने लायक एक अच्छी टेक्निक है, जब आप चिंता में हैं या बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं।
विधि 3
विधि 3 का 16:

कल्पना करें कि आप किसी रिलैक्सिंग जगह पर हैं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुद को शांत...
    खुद को शांत करने के लिए अपने सेंस या इंद्रियों का इस्तेमाल करें: जब आप स्ट्रेस महसूस करें, अपनी आँखों को बंद करें और खुद को किसी बीच (beach) पर या प्रकृति में कहीं बाहर महसूस करें। अपनी सभी इंद्रियों का प्रयोग करें: इस जगह पर आप क्या सुन सकते हैं, स्पर्श कर सकते हैं, सूंघ सकते हैं, देख सकते हैं और स्वाद ले सकते हैं, उस पर ध्यान केंद्रित करें। अपने दिमाग को शांत करने और अपने शरीर को आराम देने के लिए पॉज़िटिव बातों को सोचें।[३]
    • आपका ये खुशी देने वाला स्थान जहां आप चाहें, वहीं हो सकता हैं। हो सकता है कि झील पर बने घर के साथ में आपकी कोई यादें हों या शायद आपको पहाड़ों पर जाना अच्छा लगता है।
विधि 4
विधि 4 का 16:

प्रकृति के करीब चले जाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मन को...
    अपने मन को शांत करने के लिए प्रकृति में समय बिताएं: अपने घर के चारों ओर बाहर टहलें, लोकल पार्क में जाएँ या कहीं नई जगह पर हाइक करने निकल जाएँ। पंछियों और जंगली दुनिया की आवाज़ को सुनें और अपने आस-पास की सभी सुंदरता को अपने मन में समा लें।[४]
    • अपने इस समय को बाहर ठहलने की बजाय प्रकृति का आनंद लेने में बिताएँ। एक अच्छी रिलैक्सेशन टेक्निक के लिए मन में कोई तय स्थान लिए बिना खुद को जहां आप चाहें, वहाँ जाने दें।
विधि 5
विधि 5 का 16:

वॉर्म बाथ लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पूरे शरीर...
    अपने पूरे शरीर को आराम देने के लिए बबल बाथ में भीगें: गर्म पानी भरें और उसमें थोड़ा खुशबू वाला साबुन या बाथ साल्ट डालें। आरामदायक म्यूजिक चलाएं और कुछ मोमबत्तियां जलाएं, फिर झुकें और अपने टब का आनंद लें।
    • नहाना अकेले में समय निकालने का एक शानदार तरीका है (खासकर यदि आपके बच्चे हैं)। जब तक आप चाहें, तब तक (या जब तक आपके पास टाइम हो) आप नहा सकते और रिलैक्स कर सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 16:

एक रिलैक्सिंग ड्रिंक लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसी गरम ड्रिंक पिएं, जिसमें कैफीन न हो:
    हर्बल चाय या एक कप गुनगुना दूध, जिसमें शहद मिली हो, आपको असल में शांत कर सकता है और आपको रिलैक्स होने में मदद कर सकता है। शाम को एक आरामदायक पेय पीना आपको तेजी से सोने में और लंबे समय तक नींद लेने में मदद कर सकता है।
    • कैफीन वाली ड्रिंक्स, जैसे कि कॉफी और सोडा आपके चिंता के स्तर को बढ़ा सकती हैं। अगर आप सच में स्ट्रेस फील कर रहे हैं, तो मिक्स में कैफीन एड न करें।
विधि 7
विधि 7 का 16:

अपने पालतू जानवर के साथ में समय बिताएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पालतू जानवर के साथ में खेलें या उसे सहलाएँ:
    उन्हें ये बहुत अच्छा लगेगा और आपको भी! आप अपने पालतू जानवर से अपने दिन के बारे में या उस तनाव और चिंता के बारे में भी बात कर सकते हैं, जो आप महसूस कर रहे हैं। फिर भले वो इसका जवाब तो नहीं दे सकता, लेकिन तब भी आप उससे बात करने के बाद में बहुत बेहतर महसूस करेंगे।[5]
    • अगर आपके पास में पैट नहीं है, तो किसी फ्रेंड से पूछकर देखें अगर आप उनके साथ में टाइम स्पेंड कर सकें।
    • कई जगहों में ऐसे कैट कैफे (cat cafe) भी होते हैं, जहां आप जा सकते हैं और बस जरा सी फीस देकर बिल्लियों के साथ में खेल सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 16:

एक डायरी बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी भावनाओं को एक प्राइवेट जगह पर बह जाने दें:
    अपनी डायरी में कुछ चीजें लिखने के लिए हर दिन 5 से 10 मिनट अलग रखें। आप अपनी भावनाओं के बारे में लिख सकते हैं, उस दिन आपने क्या किया या भविष्य में आप क्या करना चाहते हैं, इसे भी लिख सकते हैं। अपने विचारों को कागज़ पर पेपर पर लिखना आपको उन्हें अपने मन में दबाकर रखने की बजाय, उन्हें तेजी से मन से निकालने में मदद कर सकता है।[6]
    • सुनिश्चित करें कि आप आपकी डायरी को एक ऐसी प्राइवेट जगह पर रखते हैं, जहां कोई और इसे न ढूंढ सके। यदि आपके कोई क्यूरियस या खोजबीन करने वाले भाई-बहन हैं, तो उन्हें आपकी डायरी को खोलने से रोकने के लिए अपनी डायरी को ताले में रखें।
    • आप अपनी डायरी का उपयोग एक ग्रेटिट्यूड (आभार) लिस्ट बनाने के लिए भी कर सकते हैं और अपने आपको उन सभी चीजों की याद दिला सकते हैं, जिनके लिए आप आभारी हैं।
विधि 9
विधि 9 का 16:

कुछ क्रिएटिव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिलैक्स होने में...
    रिलैक्स होने में मदद पाने के लिए अपने आर्टिस्टिक साइड का इस्तेमाल करें: आप पेंट कर सकते हैं, ड्रॉइंग कर सकते हैं, एक पिक्चर ले सकते हैं, मेकअप कर सकते हैं, एम्ब्रोयडरी कर सकते हैं, कुछ बेक कर सकते हैं या फिर एक इन्स्ट्रुमेंट भी प्ले कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप आखिरी में तैयार हुए आर्ट पर ध्यान न दे और केवल इस प्रोसेस को एंजॉय करें।[7]
    • अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि शुरुआत कहाँ से की जाए, तो थोड़ी गाइडेंस पाने के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल की तलाश करें।
विधि 10
विधि 10 का 16:

प्रोग्रेसिव मसल रिलैक्सेशन ट्राई करें (Try progressive muscle relaxation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने शरीर की हर एक मसल को खींचें और फिर आराम दें:
    पहले अपने दें पैर पर फोकस करके शुरुआत करें। उस पैर की सभी मसल्स को टाइट दबाएँ और 10 सेकंड के लिए उन्हें ऐसे ही टाइट रखें, फिर उन्हें आराम दें। इसके बाद अपने बाएं पैर के साथ भी ऐसा ही करें। धीरे-धीरे अपने पूरे शरीर पर ऊपर तक बढ़ते जाएँ, बढ़ते हुए हर एक मसल ग्रुप को खींचें और फिर रिलैक्स करें।[8]
    • आप जब आपकी मसल्स को रिलैक्स करें, इस बारे में सोचें कि पूरा शरीर कितना ढीला और लचीला महसूस करता है।
विधि 11
विधि 11 का 16:

मेडिटेशन प्रैक्टिस करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्ट्रेस को कम करने के लिए अपने मन को खाली कर लें:
    एक आरामदायक पोजीशन में बैठ जाएँ और कुछ के भी बारे में न सोचें। अपनी साँसों पर ध्यान दें, आपका शरीर कैसा महसूस करता है और आपकी मसल्स में खिंचाव है त नहीं, महसूस करें। अपने स्ट्रेस लेवल को पूरा कम करने के लिए हर दिन 5 से 10 मिनट के लिए मेडिटेट करें।[9]
    • अगर आपको मुश्किल हो रही है, तो प्रैक्टिस करने के लिए गाइडेड मेडिटेशन वीडियो की तलाश करें।
विधि 12
विधि 12 का 16:

योगा करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिलैक्स करते समय अपने शरीर को स्ट्रेच करें:
    शवासन (Shavasana) या शव जैसी मुद्रा (corpse pose), विशेष रूप से आराम देने वाले पोज हैं। अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने पैरों को और अपनी भुजाओं को अपने साइड में फैलाएँ। अपनी आंखें बंद करें और लेटते समय साँस लेने पर ध्यान केंद्रित करें। अपने तनाव के स्तर को कम करने के लिए हर सुबह थोड़ा योगा करने की कोशिश करें।
    • अगर आपने पहले कभी योगा नहीं किया है, तो फॉलो करने के लिए नौसिखियों के लिए ऑनलाइन मौजूद वीडियो की तलाश करें।
विधि 13
विधि 13 का 16:

अरोमाथेरेपी ट्राई करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी नर्व्स को...
    अपनी नर्व्स को शांत करने के लिए एशेन्सियल ऑयल इस्तेमाल करें: जब आपको स्ट्रेस महसूस हो, एक डिफ्यूजर में एशेन्सियल ऑयल और पानी की कुछ बूंदें डालें। डिफ्यूजर को चालू करें और खुशबू पर फोकस करते हुए गहरी, आरामदायक साँस लें। जब तक कि सेंट खत्म नहीं हो जाती या आपको शांत महसूस होना शुरू न होने लगे, तब तक गहरी साँसें लेना जारी रखें।[10]
    • अगर आपके पास में डिफ्यूजर नहीं है, तो गरम पानी के एक कटोरे में एशेन्सियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। फिर, भाप को गहराई से साँस के जरिए अंदर लें।
    • लेवेंडर ऑयल, कैमोमाइल ऑयल, सागे ऑयल (sage oil) और रोज ऑयल (rose oil) रिलैक्सेशन के लिए अच्छी सेंट होते हैं।
    • एशेन्सियल ऑयल को हमेशा पतला कर लेना चाहिए, क्योंकि ये गाढ़े डोज़ में हानिकारक हो सकते हैं।
विधि 14
विधि 14 का 16:

बायोफीडबैक सेशन करें (Go to a biofeedback session)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक थेरेपिस्ट स्ट्रेस...
    एक थेरेपिस्ट स्ट्रेस के लिए आपके शरीर की प्रतिक्रिया को ट्रेक कर सकते हैं: एक लाइसेन्स प्राप्त मेंटल हैल्थ प्रोफेशनल के साथ एक अपोइंटमेंट फिक्स करें और अपने सेशन के लिए जाएँ। प्रोसीजर के दौरान, थेरेपिस्ट आपके शरीर के अलग अलग भाग पर एक सेंसर अटेच करेगा, जो आपकी हार्ट रेट को, आपकी पसीने की ग्लैंड और आपकी ब्रेन की वेव्स को ट्रेक करेंगे। आपको बीप और फ्लैशिंग लाइट जैसी जानकारी से अवगत कराया जाएगा और आपके थेरेपिस्ट उन पर आपकी प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण करेंगे।[11]
    • सेशन के आखिर में, आपके थेरेपिस्ट आपके शरीर की उन मसल्स को रिलैक्स करने के लिए अलग अलग टेक्निक्स के बारे में बता सकते हैं, जो उन स्ट्रेसर के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सेशन का लक्ष्य आपके द्वारा सीखी हुई जानकारी को लेना है और जब भी कभी आपको स्ट्रेस फील हो, तब इसे घर पर इस्तेमाल करना है।
विधि 15
विधि 15 का 16:

माइंडफुलनेस प्रैक्टिस करें (Practice mindfulness)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मौजूदा पल पर ध्यान दें:
    जब आप अपने आप को किसी ऐसी चीज से चिंता करते पाते हैं, जो अतीत में हो चुकी है या भविष्य में हो सकती है, तो उन विचारों को चुनौती दें। इस समय आप जो भी कर रहे हैं, असल में उस पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें, फिर भले ही ये कितनी भी मामूली क्यों न हो। तनाव को दूर करने और समय के साथ अधिक आराम महसूस करने के लिए खुद को उपस्थित रखें।[12]
    • अगर आपको माइंडफुल होने में मुश्किल हो रही है, तो सोचकर देखें कि आप अपने आस-पास क्या महसूस कर सकते हैं। आपके कपड़े शरीर पर कैसे महसूस हो रहे हैं? अभी आप क्या सुन सकते हैं? आप क्या देख रहे हैं?
विधि 16
विधि 16 का 16:

टेक्नॉलॉजी से खुद को अलग कर दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हमारे फोन और...
    हमारे फोन और कंप्यूटर असल में हमें तनाव दे सकते हैं: अगर आपको ऐसा महसूस होता है, कि आप बहुत ज्यादा घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं, तो इलेक्ट्रॉनिक्स को कम से कम एक घंटे के लिए बंद करके रख दें। इस समय के दौरान आप प्रकृति की तरफ बढ़ सकते हैं, एक बुक पढ़ सकते हैं या आपके फ्रेंड्स के साथ में टाइम स्पेंड कर सकते हैं। जब आप थोड़ा और रिलैक्स महसूस करें, तब आप अपने कंप्यूटर को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।[13]
    • खासतौर से सोशल मीडिया से ब्रेक लेना भी एक अच्छा आइडिया है। सोशल नेटवर्क पर लगातार स्क्रॉल करते रहने की वजह से आपका तनाव और चिंता का स्तर गंभीर रूप से बढ़ सकता है।

सलाह

वीडियो

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Leah Morris
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइफ कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Leah Morris. लिआह मॉरिस लाइफ एंड रिलेशनशिप ट्रांजिशन कोच और Life Remade के मालिक है जो एक होलिस्टिक पर्सनल कोचिंग सेवा है। एक पेशेवर कोच के रूप में वह पिछले तीन साल से अधिक से लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म लाइफ ट्रांसफॉर्मेशन, दोनों के माध्यम से गाइड करने में माहिर हैं। लिआ ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, चिको से ऑर्गनाइजेशनल कम्युनिकेशन में बीए किया है और कला के लिए साउथवेस्ट इंस्टिट्यूट के माध्यम से एक सर्टिफाइड ट्रांस्फ़ॉर्मेशनल लाइफ कोच है। यह आर्टिकल ५,८६७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
आर्टिकल समरी (Summary)X

अगर आपको कभी भी रिलैक्स होने की जरूरत लगे, तो 5 सेकंड के लिए साँस खींचें, 5 सेकंड के लिए अपनी साँसों को रोककर रखें और फिर 5 सेकंड के लिए साँस छोड़ते हुए स्टार्ट करें। अपनी साँसों के ऊपर ध्यान लगाने की वजह से, अक्सर आपको ज्यादा रिलैक्स महसूस करने में मदद मिलती है, इसलिए इस प्रोसेस को पूरे एक मिनट तक रिपीट करें। हालांकि, अगर इस तरह से साँस लेने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, तो फिर किसी शांत, अंधेरी जगह में लेटकर और अपनी आँखों को बंद करके देखें। फिर, अपने फेवरिट म्यूजिक को सुनें या फिर कुछ लाइट बैकग्राउंड म्यूजिक चला लें। इस वक़्त पर, आपको स्ट्रेस देने वाली बात की बजाय, किसी दूसरी बात के बारे में सोचें, क्योंकि प्रॉब्लम से कुछ दूरी बना लेना, अक्सर रिलैक्स होने का बेस्ट तरीका होता है। अगर इनमें से कुछ आपके काम नहीं आ रहा है, तो फिर बाहर वॉक पर जाकर देखें, वो भी अपने साथ में किसी भी टेक्नोलोजी को लेकर जाए बिना, क्योंकि फोन या कंप्यूटर आपको अहसास तक दिलाए बिना भी आपको स्ट्रेस दे सकते हैं! अगर आप मेडिटेशन करने या स्ट्रेस में आने से बचने जैसे, रिलैक्स महसूस करने के और भी तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, तो पढ़ना जारी रखें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,८६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?