कैसे किसी लड़की को स्पेशल फील कराएं (Make a Girl Feel Special)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हर लड़की चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड या पति उसे अपने लिए सबसे स्पेशल और सबसे ज्यादा अनमोल तोहफे की तरफ समझें। तो आप कैसे उसे दिखाएंगे कि वो आपके लिए स्पेशल है? किसी भी लड़की को उसके पार्टनर के द्वारा एक प्रिंसेस की तरह ट्रीट किए जाने से ज्यादा प्रभावी और कुछ नहीं होता।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसे कॉम्प्लिमेंट करना (Complimenting Her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कॉम्प्लिमेंट्स को बैलेंस करें:
    गर्ल्स को कॉम्प्लिमेंट अच्छे लगते हैं और इस बात में कोई शक नहीं: इनसे उसे पता चलता है कि आप सच में उसकी केयर करते हैं और ये उसे अपने बारे में भी अच्छा फील करने में मदद करते हैं। उसे उसके लुक्स और पर्सनेलिटी के बारे में कॉम्प्लिमेंट करें और उसे ऐसा महसूस होगा कि आपकी नजरों में उससे खूबसूरत और कोई नहीं। कोशिश करें कि उसे ऐसा न कहें, कि वो "फिट" या "हॉट" है, क्योंकि ये चीजें सुनने में बहुत सिम्पल और नॉर्मल लगती हैं। साथ ही, लड़की को जरूरत से ज्यादा कॉम्प्लिमेंट भी न दें, क्योंकि इसकी वजह से वो शायद वो थोड़ा परेशान हो जाएगी या उसे ऐसा लगेगा, जैसे आप आपके इतना कुछ कहने के बदले में उससे कुछ पाना चाहते हैं।[१]
    • बल्कि, उसे बताएं कि वो "खूबसूरत", "प्रिटी" या "गोर्जस (gorgeous)" है। इस तरह से शब्द दिल से निकले से महसूस होते हैं और इनके पीछे कुछ और भी इमोशन्स जुड़े रहते हैं।
    • उसकी पर्सनेलिटी के आस्पेक्ट पर भी कॉम्प्लिमेंट करें। गर्ल्स बाहर से भी और अंदर से भी प्रिटी फील करना चाहती हैं। उसकी पर्सनेलिटी के बारे में दिए सिन्सियर कॉम्प्लिमेंट उसे ये समझाने में मदद करेंगे कि आप उसे वो अंदर से जैसी है, उसी में पसंद करते हैं:
      • "हर बार जब हम अकेले होते हैं, तुम हमेशा मुझे याद दिलाती हो कि तुम्हारे साथ रहकर कुछ नहीं करने में भी कितना मजा आता है।"
      • "तुम अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत हो, जितना बाहर से।"
      • "तुम हर रोज मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए एंकरेज करती हो।"
      • "जब मैं तुम्हें देखता हूँ, तब मुझे समझ आता है कि किसी के साथ में पूरी तरह से सेफ और कम्फ़र्टेबल फील करना कैसा लगता है।"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे अच्छे, ऑनेस्ट,...
    उसे अच्छे, ऑनेस्ट, यूनिक कॉम्प्लिमेंट्स दें: अपनी गर्लफ्रेंड या बीबी को कभी कभी कुछ बेसिक कॉम्प्लिमेंट करना अच्छा आइडिया है, लेकिन उसके बारे में कोई सबसे यूनिक बात लेकर कुछ कहना और उसे बताना कि आप उससे प्यार करते हैं या कम से कम उसे एप्रिशिएट करना भी एक अच्छा आइडिया होता है।[२]
    • हो सकता है कि आप उसकी आँखों को बहुत पसंद करते हैं। उसे बताएं कि उसकी आँखों से आपको का याद आता है: "मुझे तुम्हारी शर्ट से बढ़ी तुम्हारी आँखों की खूबसूरती काफी पसंद है; ये कितना कॉन्ट्रास्ट हैं।"
    • हो सकता है कि आपको उसके बालों से उसके चेहरे के फीचर का फ्रेम होना पसंद हो: "तुम्हारे बाल कितने सिल्की हैं; ये सच में तुम्हारी आँखों और तुम्हारे होंठ के लिए परफेक्ट मैच है।"
    • उसके हँसने पर आपको अंदर से कैसी खुशी महसूस होती है? "तुम्हारी हँसी कितनी खूबसूरत है। ये मेरे मूड को बहुत अच्छा बना देती है।"
    • फाइनली, उसके उदार नेचर के बारे में भी कुछ बोलें। ज़्यादातर महिलाएं नेचुरली मदरली और प्यार करने वाले नेचर के साथ में जन्म लेती हैं; अगर आप उसके इस प्यार भरे स्वभाव या उदारता के बारे में कुछ कहेंगे, तो ये उसका दिल छू लेगा: "तुमने मुझे सिखा दिया है कि किसी से प्यार करने का मतलब क्या होता है और किसी का ख्याल रखने में कैसा महसूस होता है। उम्मीद है कि मैं भी तुम्हारे साथ ऐसा ही कर सकूँ।"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसे अचानक प्यार दिखाएँ:
    किसी लड़की को तब कॉम्प्लिमेंट देना, जब उसे इसकी उम्मीद हो, अच्छा है, लेकिन जब उसने उम्मीद न की हो उसे तब कॉम्प्लिमेंट करना इससे भी बेहतर होता है। आप उसके बारे में क्या पसंद/प्यार/रिस्पेक्ट करते हैं, के बारे में सोचने के लिए ऐसा टाइम चुनें, जब आप दोनों एक-साथ में हों और फिर अचानक उसे इसके बारे में बताएं।[३]
    • जब वो इसे एक्सपेक्ट न कर रही हो, तब अपनी आर्म को उस पर रखें, उसे आराम से थोड़ा स्क़्वीज करें या दबाएँ, उसके गाल, गर्दन या माथे पर किस करें और उसे बताएं कि उसकी कौन सी बात से आपको कैसा फील होता है। जब आप कॉम्प्लिमेंट करें, तब उसकी आँखों में देखें। देखिएगा वो कैसे गर्मी में रखें एक बर्फ की तरह पिघल जाएगी।
    • उसे बताएं कि वो आपकी पहली प्रायोरिटी है और आप जरूरत पड़ने पर उसे खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। केवल इसे कह बस न दें; इसे करने के लिए तैयार रहें! गर्ल्स तब आपकी रिस्पेक्ट नहीं करेंगी, जब आप कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं।
    • उसे टेक्स्ट मेसेज सेंड करें या अचानक कभी कॉल करें। इससे उसे पता चलेगा कि आप उसके मन में हैं। इसे इस तरह से स्प्रेड करें, ताकि हर कॉल या टेक्स्ट एक हार्ट-वॉर्मिंग सरप्राइज़ की तरह रहे, इतना ज्यादा नहीं कि उसे इसकी उम्मीद लग जाए। ऐसे टेक्स्ट, जिन्हें आप उसे कभी भी सेंड कर सकते हैं:
      • "आई मिस यू; मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा था..."
      • "हम दोनों ने साथ मिलकर जो भी किया है, उससे मुझे प्यार है।"
      • "बस माने सोचा तुम्हें 'हेलो' बोल दूँ। मैं चाहता था कि अभी तुम मेरे पास होती।"
विधि 2
विधि 2 का 3:

आपको उसकी परवाह है, दिखाना (Showing Her You Care)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके साथ किसी मजेदार जगह पर जाएँ:
    उसके साथ पार्क में टाइम स्पेंड करें, जब वो शॉपिंग पर जाए, तब उसके साथ जाएँ, उसे बीच पर ले जाएँ। ऐसी कई जगह हैं, जहां आप उसे कम्फ़र्टेबल और प्यार का अहसास कराने के लिए लेकर जा सकते हैं।
    • एक साथ मजेदार और एक्साइटिंग चीजें करें। इसके दो फायदे हैं: पहला, ये उसे दिखाएगा कि आप उसकी लाइफ की जर्नी में उसके साथ शामिल होना चाहते हैं; दूसरा, ये एडवेंचर एक केमिकल (जिसे 'ऑक्सीटॉसिन' कहा जाता है) को रिलीज करके आप दोनों को एक साथ बॉन्ड करने में आपकी मदद करेगा, जो प्यार की भावना पैदा करने का जिम्मेदार होता है।[४]
    • उसे जो चीजें करना पसंद है, उन चीजों में भाग लेकर उसे दिखाएँ कि आपको उसकी केयर है। उसके साथ बैठकर उसका फेवरिट शो देखें, फिर चाहे आपको ये कितना भी बोरिंग क्यों न लगे, ये उसे बताएगा कि आपको केवल अपनी नहीं, बल्कि उसकी जरूरतों की भी परवाह है। फिर चाहे आपको ये करना अच्छा न भी लगे, लेकिन ऐसा दिखाने की कोशिश करें कि आप पूरे मन से उसके साथ हैं। आपको मूवी पसंद नहीं आई, ये कहने में कोई बुराई नहीं, लेकिन आप उसके साथ हैं, उसे ये दिखाने के लिए आप अभी भी उसके साथ बैठकर इसे देखना चाहते हैं; वो आपकी कोशिश और उसे दिखाए आपके प्यार को एप्रिशिएट करेगी।
    • अगर वो कपड़े की शॉपिंग पर जाना चाहती है, तो उससे पूछें अगर वो आपको अपने साथ लेकर जाना चाहे! अगर वो आपको साथ लेकर जाती है, तो उसे जो सबसे अच्छी तरह से सूट करे, उसे पाने में उसकी मदद करे! लड़कियों को अपने लिए कपड़े चूज करने में बहुत मुश्किल होती है। चाहे वो एक फ़ैन्सी आउटिंग के लिए या अच्छे मौसम के लिए एक ड्रेस की तलाश में है, या स्विमिंग के लिए स्विमसूट या फिर बीच, शॉर्ट्स या केजुअल वियर के लिए स्कर्ट लेना चाहती हो, आपको जो भी उस पर ठीक से फिट होता दिखे, उसे पाने में उसकी मदद करें, फिर चाहे ये दूसरे पीस के साथ में ब्लेन्ड हो या फिर ऐसा कुछ हो, जिससे उसे ऐसी किसी चीज की याद आए, जो उसे पसंद हो। जैसे, "यहाँ पर मौजूद ड्रेस में से, मुझे लगता है कि यलो तुम पर परफेक्टली फिट आएगी, क्योंकि यलो तुम्हारा फेवरिट कलर है और ये तुम्हारे इस सनहैट के साथ में अच्छी दिखेगी।" या, "मुझे लगता है कि ये लाइट ब्लू बिकनी तुम्हारे लिए एक अच्छी फिट है, क्योंकि ये ब्राइट स्की (skies) के ही जैसे कलर की है, मुझे मालूम है कि जिससे तुम्हें खुशी मिलती है।" इससे उसे ऐसा कुछ मिल जाएगा जिससे उसे आपकी याद आएगी, साथ में ये भी कि आपने उसे खरीदने में आपकी मदद की थी।[५]
    • इसी तरह से, चाहे आप उसे छोटे शॉर्ट्स, स्कर्ट्स या मिडरिफ बेरिंग टॉप जैसे कपड़ों को पहनने के लिए उसका साथ न भी देते हों, लेकिन अच्छा होगा कि आप उसकी इच्छा का सम्मान करें। इससे उसे ऐसा फील होगा कि वो जो करना चाहती है, आप उसमें उसका साथ देते हैं। हो सकता है कि वो इन्हें इसलिए भी पहनती होगी, क्योंकि उसे अपनी बॉडी पर प्राउड फील होता है और उसे खुद को दिखाने में डर नहीं लगता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पब्लिक में भी...
    पब्लिक में भी उसके साथ होने पर उसे दिखाएँ कि आप कितना प्राउड फील करते हैं: प्यार को केवल प्राइवेट मोमेंट में ही दिखाने के लिए न बचा के रखें; बाकी सारी दुनिया को भी दिखाएँ कि आप उसके बारे में कैसा फील करते हैं। उसे ऐसा फील होगा कि उसने आपको एक लकी पर्सन बना दिया है, जो कि आप सच में हैं। पब्लिक में उसके हाथ पकड़ें या उसके साथ में चलें। जब आप उसे अपने किसी फ्रेंड से इंट्रोड्यूस करें, तब उसे अपने पास में रखें।[६]
    • अगर वो सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल करते हैं, सोशल मीडिया पर पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को दिखाएँ। आप दोनों की फ़ोटोज़ पोस्ट करें, उसे टैग करें, अपने रिलेशनशिप स्टेटस को चेंज करें। उसे दिखाएँ कि आप पब्लिकली रिलेशनशिप में कमिटेड हैं और ये कि आप उसे सबके सामने लाने में प्राउड फील करते हैं। हालांकि, अगर वो एक प्राइवेट टाइप की इंसान है, तो ऐसा करना उसे अनकम्फ़र्टेबल कर देगा।
    • अगर वो आपकी गर्लफ्रेंड है, तो उसे अपनी गर्लफ्रेंड की तरह इंट्रोड्यूस करने से न घबराएँ। अगर आप उसे केवल उसके नाम से इंट्रोड्यूस करेंगे, तो वो थोड़ा पीछे हो जाएगी। अगर आपने अभी तक ये क्लियर नहीं किया है कि आप दोनों बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड हैं या नहीं, तो फिर उसे उसके नाम से ही इंट्रोड्यूस करें।
    • जब कोई और लड़की या लड़का आता है, तो उसके हाथ को ऐसे ही न छोड़ दें। उसे ऐसा लगेगा कि आपको उसके साथ रहने में शर्म आती है या फिर आप किसी दूसरी लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आपने हाथ पकड़ रखे हैं, तो कांटैक्ट को तोड़ने के लिए एक अच्छे पल का इंतज़ार करें। जब कोई दूसरी लड़की आसपास हो, सुनिश्चित करें कि तब भी उसे ऐसा ही फील हो कि आपके लिए केवल वही एक है।
    • उसके बर्थडे या आपकी एनिवर्सरी के लिए, पब्लिक में उसके लिए कुछ अच्छा करें। उसके बर्थडे के लिए केक बेक करें या खरीद लाएँ या फिर अपनी एनिवर्सरी पर उसे एक कार्ड दें। उसके लिए एक चीज पब्लिक में और एक प्राइवेट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उससे बात करें...
    उससे बात करें और उसकी पर्सनेलिटी को एक्सप्लोर करें: और गहराई तक जाना और उसके पसंद और नापसंद के बारे में जानना उसे स्पेशल फील कराने का एक बहुत बड़ा कदम है। कई सारे लोग केवल इसलिए किसी लड़की के करीब जाने से बचते हैं, क्योंकि वो केवल फिजिकल रिलेशनशिप रखने में ही इन्टरेस्टेड होते हैं। ऐसे लड़के न बनें, जिसे अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं है या फिर उसकी पसंद और नापसंद के बारे में भूल जाता है।
    • उससे उसकी हॉबीज के बारे में पूछें और उसे किस काम का पैशन है। हर कोई किसी न किसी काम को लेकर पैशनेट होता है, फिर चाहे वो काम उसके मन में कहीं बहुत अंदर ही क्यों न दबा रह गया हो। पता लगाएँ कि ऐसा क्या है, जिसे वो करना बहुत पसंद करती है। उसे समझने की कोशिश करें और आप भी उसमें इन्टरेस्ट बना लें।
    • काफी सारे सवाल पूछें। उससे उसके बचपन, उसके पैरेंट्स और भाई-बहन, उसके लक्ष्यों, उसके डर और डिजायर, साथ में उसकी पसंद और नापसंद के बारे में पूछें। आप उसके बारे में जितना ज्यादा जानेंगे, आप उसे उदासी में उतना ही ज्यादा कंफर्ट फील करा पाएंगे, कहीं फंसे होने पर उसे प्रेरित कर सकेंगे या फिर जब वो स्ट्रेस में होगी, तब उसे शांत करा सकेंगे।
    • सुनने की प्रैक्टिस करें। उसकी बातों को अनसुना न करें। वो चाहे कुछ भी बोले, उसे सुनें, एनलाइज करें और अगर आपके पास में कोई राय हो, तो उसे वो राय दें। अगर आपके पास में कोई राय नहीं है, आप उसे ये बता सकते हैं कि उसे जब भी जरूरत होगी, तब आप हमेशा उसका साथ देने के लिए वहाँ रहेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 धैर्य रखें:
    कभी कभी, उसकी वजह से आप ऐसा सोच सकते हैं, मैं ऐसा क्यों कर रहा हूँ, ये बहुत अजीब है?! ये निश्चित रूप से नॉर्मल तो नहीं है। शायद आप नए नॉर्मल की आदत बना रहे हैं और ये आपको धैर्य रखने के लिए फोर्स करने वाला है। वो इसके लिए आपको थैंक यू कहेगी।[७]
    • अगर वो लेट है या किसी चीज को भूल जाती है, तो उसके लिए धैर्य से इंतज़ार करें। समझने की कोशिश करें। उसे गिल्टी न फील कराएं, खासतौर से अगर वो पहला शब्द ही "सॉरी" कहती है। किसे पता — एक दिन, स्थिति बदल जाए और वो आपका इंतज़ार कर रही हो।
    • उसे बहस को जीत जाने दें। कभी कभी, अच्छा होगा कि आप उसे बहस में जीत जाने दें। अपने लिए और आप जिस पर भरोसा करते हैं, उसके लिए खड़े हों, लेकिन सीखें कि आपको कब वापस आना है और उसे जीतने देना है। आगे जाकर आपको इससे बहुत फायदा मिलेगा।[८]
    • उसकी आलोचनाओं को भी सुनें। किसी को भी अपनी आलोचना सुनना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन अगर आप रिश्ते में सफल हो जाते हैं, तो आपको कॉम्प्रोमाइज़ करने की जरूरत पड़ेगी। इसलिए वो जो भी बोले, उसे सुनें, जो भी ठीक हो सकता है, उसे चेंज करने की कोहिश करें और उसे दिखाएँ कि आप लंबे समय तक उसका साथ देने वाले हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसके लिए कुछ हद से ज्यादा करना (Going the Extra Mile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब उसे जरूरत हो, तब उसके लिए मौजूद रहें:
    अगर आपकी प्रिंसेस किसी तकलीफ में रहती है, तो उसकी जरूरत के मौके पर आपको उसके साथ में रहने की जरूरत होगी। चाहे ये उसकी उंगली में चोट है, कोई बुली या उसकी फैमिली में कोई गंभीर बीमारी हो, उसे दिखाने के लिए कि आपका सबसे बड़ा मकसद उसे सेफ और सिक्योर रखना है, आप उसके साथ खड़े रहें।
    • अगर वो उदास है, उससे पूछें कि आप किस तरह इसे ठीक कर सकते हैं। केवल वहाँ बैठें और दीवार की तरफ देखते रहकर "आई एम सॉरी" न कहें। लड़कियां ऐसे लड़के चाहती हैं, जो उदास होने पर उन्हें खुश कर सकें, जो मुश्किल के समय में थोड़े ह्यूमर के साथ उनका हौसला बढ़ा सकें। उसकी स्पिरिट को जगाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करें।
    • जब उसे जरूरत हो, तब उसके लिए खड़े रहें। अगर उसकी इन्सल्ट हो, उसे बदसूरत कहा जाए या फिर और किसी तरह से धमकाया जाए, तो उसे प्रोटेक्ट करने के लिए उसके साथ रहें। उसे परेशान करने वाले को बताएं कि आप उसे कभी भी इस मुश्किल में नहीं रहने देंगे और इस तरह के नेगेटिव रिमार्क्स को पसंद नहीं करेंगे। झगड़ा शुरू न करें, लेकिन सामने वाले इंसान को भी आपकी गर्लफ्रेंड को नीचा न दिखाने दें।[९]
    • आपकी लाइफ में चाहे कुछ भी हो रहा हो, आप हमेशा उसके साइड में रहें। उसे ये अहसास दिलाएँ कि आप हर पल में उसका सपोर्ट करेंगे। लड़कियां इस बात की सिक्योरिटी चाहती हैं कि अगर कुछ होता है, तो उसे परेशानी में अकेले रहने की जरूरत नहीं होगी। उसे आश्वस्त करें कि आप उसके साथ में हमेशा रहेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके साथ में रोमांटिक रहें:
    हो सकता है कि आपको ऐसा न लगे कि आप एक रोमांटिक टाइप के हैं, लेकिन अगर आप उसके लिए कुछ ज्यादा करना चाहते हैं, तो आपको रोमांटिक होने के कुछ तरीकों को जानने की जरूरत पड़ेगी। लड़कियों के लिए, रोमांस मूवीज की तरह होना चाहिए: हर एक चीज को एकदम परफेक्ट होना चाहिए, ये एक ऐसी कोशिश करें जो आप उसे स्पेशल फील कराने के लिए करेंगे।
    • उसके फेवरिट फूल के बारे में पता लगाएँ और उसे इसका एक बंच सेंड करें। अगर आप एक साथ ग्रोसरी स्टोर में हैं, तो केजुअली उससे पूछें कि उसे किस तरह के फूल अच्छे लगते हैं और फिर इसे नोट कर लें। एक बात का धन रखें कि अलग अलग फूल का "मतलब" अलग होता है: भले रेड रोज का मतलब प्यार और रोमांस होता है, जबकि सफेद गुलाब का मतलब फ्रेंडशिप होता है।
    • उसे एक डेट के साथ सरप्राइज़ करें: कभी कभी कुछ एक्सट्रा करके उसके लिए एक सरप्राइज़ डेट अरेंज करना भी काफी होता है। ऐसा नहीं है कि आपकी डेट को बहुत ज्यादा ही एलेबोरेट या डिटेल में होना चाहिए। उसे आप से कहीं पर मिलने का कहें या फिर आप खुद ही उसे ले आएँ। ऐसा प्रिटेंड करें जैसे आप कोई बोरिंग काम कर रहे हैं, जैसे कि घर का काम और फिर उसे एक मूवी, कुकिंग क्लास, कहीं दूर पिकनिक जाने जैसी डेट के साथ सरप्राइज़ करें। हो सकता है कि वो आपकी बाँहों में आ जाए या फिर प्यार से आपकी आँखों में देखे।
    • उसके लिए कुछ बनाएँ। उसे प्यार की कोई निशानी देना, जैसे कि कार्ड्स या ज्वेलरी या फिर फ्लॉवर देना भी एक अच्छा आइडिया होता है। लेकिन कैसा होगा अगर आप आपके प्यार की निशानी को नैक्सट लेवल तक ले जाना चाहें? आपको उसके लिए अपने हाथों से कुछ बनाकर देना चाहिए। ये जितना ज्यादा पर्सनल होगा और आप इसमें जितनी ज्यादा एनर्जी डालेंगे, उतना ही बेहतर होगा।
      • उसके लिए एक रिलेशनशिप जर्नल या डायरी बनाएँ। एक अच्छी, खाली जर्नल खरीदें। आप उससे पहली बार कब मिले थे, आपकी सभी पहली डेट्स और उसने आपको कैसा फील कराया, के बारे में लिखें। पिक्चर्स और मूवी स्टब्स के जैसे दूसरे मेमेंटोंज (mementos) एड करें। उसे बताएं कि आप एक-एक करके जर्नल लिखना चाहते हैं।
      • उसके लिए अपने रिश्तों से सेव की सारी यादों का एक कोलाज बना लें। ऐसे ब्रोसर्स, टिकेट्स, स्टब्स, रिसिप्ट और पिक्चर्स को सेव करें, जो आप दोनों के लिए बहुत मायने रखते हैं। उन्हें एक अच्छे पोस्टर बोर्ड में टेप से चिपकाएँ और उसे दे दें।
      • उसके लिए आपका एक वीडियो बनाएँ। जरूरी नहीं है कि ये बहुत फ़ैन्सी हो — एक फेसबुक वीडियो भी काम करेगा। उसे बताएं कि वो आपको फील कराती है; आपको उसके बारे में क्या अच्छा लगता है; आप जब पहली बार उससे मिले, तब आप उसके बारे में क्या सोच रहे थे। इन सभी को म्यूजिक में सेट कर दें और उसे सेंड कर दें।
      • उसके पैरेंट्स के लिए कुछ करें। हो सकता है कि उसकी माँ को किसी काम में हेल्प चाहिए हो। किसी और काम में वॉलंटियर करें या फिर टिकेट सेल में मदद करें। आप जब उसकी फैमिली के बारे में जानने लगेंगे और उनके लिए निस्वार्थ होकर कुछ करेंगे, तब आपकी गर्लफ्रेंड को ये बहुत अच्छा लगेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छोटी चीजें करें:
    उसके लिए कुछ भी करने का मतलब कुछ बहुत बड़ा करना नहीं होता, मूवीज में हम जिस रोमांटिक जेस्चर को देखते हैं या कहानियों में जैसा सुनते हैं, वैसा नहीं। अक्सर, असल में छोटी चीजें भी बहुत ज्यादा मायने रखती हैं, बस आपको इसे फीलिंग के साथ में करना चाहिए।
    • उसके लिए एक रोमांटिक गाना गाएँ, फिर भले आपकी आवाज कितनी भी बेकार क्यों न हो। ऐसा गाना गाएँ, जो आपका अपना लगता हो। फिर चाहे आप इसे बिगाड़ भी दें, लेकिन इससे आप दोनों को ही हंसने का एक मौका मिल जाएगा। चाहे कुछ भी हो, ये आपके लिए एक फायदेमंद स्थिति ही होगी!
    • उसके साथ में काफी सारी पिक्चर्स लें। उसे ये देखकर बहुत अच्छा लगेगा कि आप दोनों स्माइल करते हुए एक दूसरे के साथ में खड़े हैं। इसके साथ ही ये आगे उसे ये बताने के लिए भी रखने के लायक एक अच्छी चीज होगी, कि आप उसे और उसके साथ में शेयर किए मजेदार पलों को याद करेंगे। और पिक्चर के लिए उसे गाल पर या माथे पर किस करने से न घबराएँ। उसे बाद में ये देखकर और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।
    • आप दोनों ने एक साथ मिलकर जो भी मजे किए, उन्हें उन पलों की याद कराने के लिए उसे नोट्स और प्यार के सिंबल सेंड करने या उसके पास छोड़ने के तरीके की तलाश करें। एक सिम्पल, हाथ से लिखा नोट भी काफी आगे तक काम आने वाला है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वो जैसी है...
    वो जैसी है और उसके जो विश्वास हैं, उन्हीं के साथ उसे प्यार करें, क्योंकि ये ऐसी चीजें हैं, जिनके जल्दी से बदलने की संभावना नहीं होती है: ये कहने लायक एक आसान बात है और करने में मुश्किल, लेकिन ये सच है: उसकी कमियों के साथ भी, वो जैसी है, उसी में उसे प्यार करें, क्योंकि वो भी आपको इसी तरह से प्यार करेगी।
    • उसे माफ करें। तो उससे कोई गलती हो गई? तो क्या? हर किसी से गलती हो जाती है, लेकिन ये एक तरीका है, जो उनकी गलतियों से आपको दिखाता है कि वो आखिर कैसे हैं। अगर वो माफी मांगती है, ऑनेस्ट है और दिल से सॉरी है, तो उसे माफ करने की कोशिश करें। उम्मीद है कि वो भी आपके लिए ऐसा ही करेगी।
    • उसकी रिस्पेक्ट करें। जब वो आपके आसपास हो, तब नीचा दिखाने वाली बातें न करें, उसे मेनिपुलेट न करें या खराब बातें न बोलें। उसके साथ में ठीक वैसे ही व्यवहार करें, जैसे एक जेंटलमेन किसी महिला के साथ में करता है। उसके साथ, उसके एफर्ट, उसके विश्वास के साथ हमेशा रिस्पेक्टफुल रहें। आप भी बहुत जल्दी से उसका विश्वास जीत लेंगे।
    • उसके फ्रेंड्स के साथ शामिल हो जाएँ, फिर चाहे वो लोग आपको न भी पसंद हों। उसके फ्रेंड्स उसकी लाइफ में एक अहम भूमिका निभाते हैं; वो चाहती है कि वो आपके साथ में मिलें और आप उनके साथ में फ्रेंड्स बन जाएँ।
    • उसके परिवार के साथ में भी रहने की कोशिश करें। उम्मीद है कि उसकी खुशियों पर उसके परिवार का सबसे अहम प्रभाव होगा। अगर उसका उसके परिवार के साथ में बहुत अच्छा रिश्ता है, तो जब वो आपको एक्सेप्ट करें, तब आप भी उनके साथ में रिस्पेक्टफुली रहने की पूरी कोशिश करें।

सलाह

  • उसे हर उस चीज से प्रोटेक्ट करें, जो उसे ठेस पहुंचाने की कोशिश करे।
  • आप जो भी चाहते हैं, उसे हमेशा बताएं, क्योंकि इससे उसे और भी ज्यादा स्पेशल फील होगा।
  • हमेशा उसका ख्याल रखें। जब भी वो बोर हो, तब उसके साथ बात करें और उसे जोक्स के साथ में स्पेशल फील कराएं।
  • उसके टेक्स्ट, ईमेल औए मेसेज का हमेशा जवाब दें और उसे कॉल बैक भी जरूर करें।
  • हमेशा एक दूसरे से बात करें, फिर चाहे ये कितनी भी छोटी बात के बारे में भी क्यों न हो।
  • बातचीत के जरिए को खुला रखें। जब तक वो खुद न कहे ऐसा न मान लें कि बहुत ज्यादा चिपकना ठीक है।
  • चेतावनी: ऊपर बताई चीजों की अति से आप एक पीछे पड़ने वाले इंसान की तरह नजर आएंगे - जो लड़कियों को फौरन दूर कर देता है।
  • ध्यान दें। उसे हमेशा पूरी तरह से सुना करें।
  • हमेशा आइ कांटैक्ट बनाएँ।[१०]
  • रिश्ते में बहुत जल्दी सेक्स को न लाएँ, क्योंकि इसकी वजह से उसे ऐसा लगेगा कि आप केवल उसे अपनी इच्छा पूरी करने के लिए चाहते हैं।[११]

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 130 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३३,३८५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३३,३८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?