कैसे YMCA के मेम्बर बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

YMCA अपने मेम्बर्स को, इंडिया और विश्व में, अपने सैकड़ों सेंटर के जरिये, विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। YMCA मेम्बर्स को, अत्याधुनिक (state-of-the-art) फिटनेस उपकरण, वेलनेस प्रोग्राम की एक वृहद रेंज, और लाइसेन्सशुदा चाइल्ड-केयर सेवाएँ, उपलब्ध कराती है। अधिकतर YMCA, फ्लेक्सिबल मेम्बरशिप प्लान ऑफर करते हैं, जिसमे कम-आय वाले प्रतिभागियों से, घटी दर पर फीस लेना, शामिल है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

YMCA मेम्बरशिप के लिए अप्लाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने स्थानीय YMCA...
    अपने स्थानीय YMCA में जाएँ और देखें की क्या वहाँ की सुविधाएं, आपकी जरूरतों को पूरा करती हैं: YMCA के कर्मचारी, भावी मेम्बर्स को अपनी साइट के गाइडेड टूर पर ले जाते हैं, और मेम्बरशिप संबन्धित सभी प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं। सर्विसेस, एक सुविधा (facility) से दूसरी के बीच भिन्न होती हैं, इसलिए अपनी विशेष पसंद के प्रोग्राम के बारे में अवश्य पूंछें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यह तय करें...
    यह तय करें की कौन सा मेम्बरशिप प्लान आपके लिए सबसे अच्छा है: YMCA एडल्ट्स, सीनियर्स, और परिवारों के लिए, फ्लेक्सिबल मेम्बरशिप की शर्तें प्रदान करता है। मेम्बर्स अपने प्लान को कभी भी अपग्रेड या कैन्सल कर सकते हैं, तथा ड्रॉप-इन प्रिविलेजस (privileges) का, ऑन-साइट फिटनेस क्लासेस के साथ, आनंद ले सकते हैं।
    • फ्री वजन (weights), एक्सर्साइज़ मशीन, और स्टेशनरी (stationary) बाइक्स, ट्रेडमिल और स्टेयर-स्टेपर्स के साथ, सम्पूर्ण फिटनेस सेंटर, मेम्बरशिप प्लान में शामिल होता है।
    • अतिरिक्त सुविधाओं में शामिल हैं पूरे दिन की पूल एक्सैस, तैरने के लेसन्स (lessons) के साथ, जिमनेज़ियम और अन्य एक्टिविटी कोर्ट्स का उपयोग।
    • YMCA में, बच्चों के साथ वाले मेम्बर्स के लिए, डे-केयर प्लान्स (day-care plans), जिसमे स्कूल के पहले और बाद के प्रोग्राम शामिल हैं, उपलब्ध होते हैं।
    • YMCA में, विशेष प्रोग्राम, CPR निर्देश से लेकर न्यूट्रीशन और ईमोशनल वेल-बीइंग (emotional well-being) तक भी उपलब्ध होते हैं। ड्रॉप-इन प्रिविलेजस की वजह से, मेम्बर्स विशेष एक्टिविटीज़ में, निर्धारित समय पर, शामिल हो सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हर मेम्बरशिप प्लान...
    हर मेम्बरशिप प्लान के साथ आने वाले फायदे (benefits) की तुलना करें और विपरीत पक्ष को समझें: बेसिक प्लान में एनरोल करें, और अपने स्थानीय YMCA की अधिकतर सुविधाओं (facilities) में एक्सैस पाएँ। यही सबसे ज्यादा चुने जाने वाला मेम्बरशिप प्लान होता है।
    • जिम मेम्बर्स, जो यूथ मेम्बरशिप कैटेगरी (6-17), यंग एडल्ट कैटेगरी (18-25) और एडल्ट मेम्बरशिप कैटेगरी (26-64), सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, और उन्हें उचित प्रोग्राम से संबन्धित मेम्बरशिप दर, दी जाती है।
    • एक परिवार/हाउसहोल्ड को एक या दो एडल्ट (26-64) समझा जाता है, जो 18 वर्ष से कम उम्र के आश्रित बच्चों के साथ, या बगैर, एक ही हाउसहोल्ड में, साथ रहते हैं।
    • अन्य मेम्बरशिप कैटेगरी में सिंगल-पेरेंट फॅमिली और सीनियर सिटिज़न (उम्र 65 से अधिक) शामिल हैं, परंतु ये कैटेगरी इंडिया में उपलब्ध नहीं हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 YMCA मेम्बरशिप के लिए एक फॉर्म भरें:
    स्टैंडर्ड एप्लिकेशन में शामिल हैं मेम्बरशिप एप्लिकेशन पूरी करना, उम्र 15-69 के लिए एक PAR-Q (physical activity readiness questionnaire), एक लायबिलिटी वैवर (liability waiver), एक मेम्बरशिप एंगेजमेंट (engagement) सर्वे, और एक मासिक भुगतान फॉर्म (क्रेडिट कार्ड या बैंक एकाउंट से)।[१]
    • मेम्बर्स की फोटोग्राफ, एप्लिकेशन और फी के भुगतान के समय ली जाएंगी। अगर आप अपनी एप्लिकेशन और फी एलेक्ट्रोनिकल्ली सबमिट कर रहे हैं, तो पिक्चर आपकी पहली विजिट पर ली जाएगी। [२]
    • जब आप पहली बार एनरोल करते हैं, तो एक वैध पिक्चर आईडी और एक कैन्सल किया हुआ बैंक चेक भी साथ लाएँ जिससे बैंक से, मासिक भुगतान सेटअप किया जा सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी मैम्बरशिप फी का भुगतान करें:
    [३] आपके यह तय करने के बाद की कौन सा मेम्बरशिप लेवेल आपके लिए सबसे उपयुक्त है, आप अपने YMCA के ड्यूस (dues) का भुगतान, और सुविधाओं का प्रयोग, कर सकते हैं। इसका कोई कांट्रैक्ट नहीं है। प्रत्येक नए मेम्बर को, मासिक देय के अलावा, एक साइन-इन फी भी देनी होती है।
    • YMCA के देय फर्क हो सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोकेशन पर, एक जैसे ही होते हैं। फीस मेम्बर की उम्र, मेम्बरशिप ग्रुप: जूनियर (18 से कम), स्टूडेंट (18-24), एसोशिएट (18 से ऊपर), और मेट्रोपॉलिटन।
    • इंडिया में, मेम्बरशिप फीस, जूनियर के लिए (0-18), रेट रुपये 200 से लेकर रुपए 360 तक रेंज करता है। स्टूडेंट के लिए (18-24), रेट रुपए 230 से लेकर रुपए 450 तक रेंज करता है। एसोशिएट के लिए (18 से ऊपर), रेट रुपए 380 से रुपए 690 तक रेंज करता है। मेट्रोपॉलिटन के लिए, रेट की रेंज रुपए 790 से रुपए 146 तक है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अतिरिक्त प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने समय के...
    अपने समय के बेहतर इस्तेमाल के लिए, अपने बेसिक YMCA मेम्बरशिप प्लान को अपग्रेड करें: मेम्बरशिप प्लस में बेसिक प्लान की सभी सर्विसेस तो उपलब्ध होती हैं, लेकिन थोड़ा अतिरिक्त शुल्क देकर, आप बाकी सभी सुविधाओं पर एक्सैस पा सकते हैं। अधिकतर YMCA में, अपग्रेड में शामिल हो सकते हैं, व्हर्लपूल/सौना प्रिविलेजस (whirlpool/sauna privileges), प्राइवेट लॉकर्स, टॉवल सेवा, प्राइवेट एक्सर्साइज़ एरिया, और लाउंजेस (lounges)।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने स्थानीय YMCA...
    अपने स्थानीय YMCA से, अतिरिक्त प्लान ऑप्शन के बारे में जानकारी लें: कई का निकटवर्ती YMCA के साथ, मेम्बर्स द्वारा उनकी सेवाओं के निशुल्क प्रयोग के लिए, एग्रीमंट होता है। यह उन लोगों के लिए सुविधाजनक हो सकता है, जो दो विभिन्न जगहों पर, या शहर के विपरीत छोरों पर, रहते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी वित्तीय जरूरतों...
    अपनी वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखें, और यह सोचें की कैसे YMCA का सबसे अच्छा उपयोग किया जाए: कई लोग एक्टिव जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन स्वस्थ्य जीवनशैली में एक्सर्साइज़ को लाने में, पाते हैं की जिम बहुत महंगा है।[४] YMCA अपने कुछ टार्गेट मेम्बर्स के वित्तीय मसलों के सुलझाने के लिए, प्रोग्राम ऑफर करता है।
    • मेम्बरशिप फॉर ऑल एक प्रोग्राम है जिसके आप पात्र बन सकते हैं अगर आपके हाउसहोल्ड की सालाना आय $60,000 से कम है। इसका मतलब है की आपकी जॉइनिंग फीस आधी कम कर दी जाती है। अपने आखिरी टेक्स रिटर्न की कॉपी स्थानीय YMCA में लाएँ और एप्लिकेशन भरें। (इंडिया में उपलब्ध नहीं है।)
    • वित्तीय सहायता (Financial Assistance) कम-आय वाले लोगों के लिए है जिन्हें मासिक मेम्बरशिप ऐड (aid) मिल सकती है। हाउसहोल्ड सालाना आय $63,000 से कम होनी चाहिए। व्यक्तिगत सालाना आय भी $38,000 से कम होनी चाहिए। पात्र मेम्बर्स के पास, पिछले साल के टेक्स रिटर्न की एक कॉपी होनी चाहिए, दो कॉपी अपनी हाल की सैलरी स्लिप की होनी चाहिए, और/या आपकी सोशल सेक्युर्टी/डिसेबिलिटी चेक की एक कॉपी। (इंडिया में उपलब्ध नहीं है।)
विधि 3
विधि 3 का 3:

वित्तीय सहायता के लिए अप्लाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मेम्बरशिप लें और...
    मेम्बरशिप लें और सुविधाओं की पूरी एक्सैस पाने के लिए, सहायता (assistance) के लिए अप्लाई करें: अगर आप एक स्थानीय YMCA जॉइन करना चाहते हैं, लेकिन पाते है की मेम्बरशिप के लिए देय एक बार की जॉइनिंग फीस और/या मासिक फीस बहुत अधिक है, तो वित्तीय सहायता के लिए अप्लाई करने पर विचार करें। सहायता आवश्यकता के आधार पर व्यक्तियों, परिवारों, और बच्चों के लिए उपलब्ध है।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वित्तीय सहायता की एप्लिकेशन खोजें:
    आप YMCA सेंटर से एप्लिकेशन की एक फ़िज़िकल कॉपी ले सकते हैं, या एक एलेक्ट्रोनिक एप्लिकेशन को, पीडीएफ़ फ़ाइल के रूप में, डाउनलोड करें और भरें।वांछित YMCA वैबसाइट को, मैं साइट www.ymca.net/join के जरिये जाकर, एक्सैस करें।[६]
    • क्लिकेबल लिंक पर क्लिक करें जो आपको अपने स्थानीय YMCA पर रूट करता है। अगले पेज पर, अपने शहर का नाम, राज्य, या पिन कोड (ज़िप कोड) जानकारी एंटर करें।
    • लिस्ट से, अपने निकटतम YMCA को खोजें। अधिकतर साइट्स पर, बिना शहर की चिंता करे, वित्तीय सहायता की एप्लिकेशन, मेम्बरशिप/जॉइन हैडर के नीचे होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वित्तीय सहायता की एप्लिकेशन पूरी करें:
    [७] कांटैक्ट जानकारी, कांटैक्ट स्टेटस, और अपने हाउसहोल्ड के सदस्यों की लिस्ट को भरें। आपके वर्तमान स्टेटस के नीचे, इस पर सही लगाएँ की क्या आप वापस आ रहे और पहले YMCA वित्तीय सहायता प्राप्त हैं, जिसे आप रिन्यू करवाना चाह रहे हैं, या फिर आप वित्तीय सहायता के लिए, पहली बार अनुरोध कर रहे हैं।
    • अगर आप पहली बार वित्तीय सहायता के लिए अनुरोध कर रहे हैं, तो यह बताएं की आप किसलिए वित्तीय सहायता चाह रहे हैं। मेम्बरशिप या प्रोग्राम एडल्ट मेम्बरशिप, अर्लि (early) चाइल्डहुड, फॅमिली मेम्बरशिप, आफ्टर स्कूल, यूथ मेम्बरशिप, या डे कैंप जूनियर, स्टूडेंट, एसोशिएट या मेट्रोपॉलिटन मेम्बरशिप होगा।
    • मेम्बरशिप या प्रोग्राम के मूल्य को भी जोड़ें, जिससे एन्यूयल कैम्पेन (annual campaign) को पता रहे की आपको कितनी वित्तीय सहायता की जरूरत होगी।
    • कम्यूनिकेट (communicate) करते समय, जितना वर्णन दे सकें, उतना दें, की आपको वित्तीय सहायता की जरूरत क्यों है। आपको मिल रही अन्य वित्तीय सहायता का भी वर्णन दें (SSI, food stamps, या Medicaid)।
    • सबसे हाल के इन्कम टेक्स रिटर्न की कॉपी को, अपनी जरूरत के समर्थन के लिए, सबूत के रूप में दें। [८]

टिप्स

  • एक बार जब आप YMCA में एनरोल कर लेते हैं, तो आपको हर बार सुविधा में प्रवेश के समय अपना मेम्बरशिप कार्ड पेश करना पड़ेगा।
  • रुपए 75 से लेकर रुपए 15,000 तक की फीस देने के लिए तैयार रहें जो आपकी मेम्बरशिप कैटेगरी, अवधि और लोकेशन पर निर्भर करेगी।
  • अपनी जिम की मेम्बरशिप को अधिक सस्ती बनाने के लिए, जहां तक हो सके, उपलब्ध प्रोग्राम जिनके लिए आप पात्र हैं, उनके लिए अप्लाई करने के, अपने सभी ऑप्शन्स का, पूरा प्रयोग करें।
  • कुछ YMCA अन्य प्रोग्राम भी उपलब्ध कराते हैं, जैसे फॉस्टर चाइल्ड (Foster Child) मेम्बरशिप, जो सभी फॉस्टर चिल्ड्रेन को, मार्च 1, 2015 से, निशुल्क मेम्बरशिप उपलब्ध करती है।
  • अगर आप किसी अन्य राज्य में जाते हैं, और YMCA का उपयोग करना चाहते हैं, तो अपना कार्ड पेश करें और आपको अनुमति मिल जाएगी। अधिक जानकारी के लिए, स्थानीय YMCA से संपर्क करें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ड्राईवर लाइसेन्स या अन्य फोटो आईडी
  • कैन्सल किया हुआ बैंक चेक
  • इन्कम टेक्स रिटर्न फॉर्म
  • सैलरी स्लिप

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
श्रेणियाँ: खेल और दुरुस्ती
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?