कैसे स्टेटमेंट को क्वेश्चन में बदलें (Change a Statement to Question)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक स्टेटमेंट या वाक्य को क्वेश्चन या प्रश्न में बदलना वास्तव में पहली बार कठिन लग सकता है, लेकिन आप जैसा सोच रहे हैं वैसा बिलकुल नहीं है, स्टेटमेंट को क्वेश्चन में बदलना आसान कार्य है। किसी भी टॉपिक में फैक्ट (fact), ओपिनियन (opinion), या व्यूपॉइंट (viewpoint) एक्सप्रेस करने के लिए स्टेटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ, अन्य लोगों से जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रश्न पुछे जाते हैं। आप हेल्पिंग वर्ब (helping verb) को स्थानांतरित करके, बीइंग वर्ब (being verb) को स्थानांतरित करके, या डूइंग वर्ब (doing verb) को वाक्य में जोड़कर एक वाक्य अर्थात स्टेटमेंट को प्रश्न में बदल सकते हैं। इसके अलावा, विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एक स्टेटमेंट में क्वेश्चन वर्ड या क्वेश्चन टैग जोड़कर भी स्टेटमेंट को क्वेश्चन में बदल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

हेल्पिंग वर्ब को स्थानांतरित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वाक्य में हेल्पिंग वर्ब (helping verb) को देखें:
    कॉमन हेल्पिंग वर्ब्स में have, has, और had जैसे शब्द शामिल है। इसके अलावा, “should,” “would,” “could,” “might,” “may,” और “will” जैसे शब्द भी हेल्पिंग वर्ब (helping verb) में शामिल है। वाक्य को दो बार पढ़ें और हेल्पिंग वर्ब (helping verb) कौन सा है यह पहचानें। हेल्पिंग वर्ब को बोल्ड करके कुछ वाक्य उदाहरण के तौर पर यहाँ दिए गए हैं:[१]
    • The teachers have treated us kindly.
    • They had already eaten.
    • She will win the fight.
    • My cat would climb that tree.
    • A pie can feed eight people.
    • We shall meet again.
    • I was standing.

    सलाह: कॉन्ट्रैक्शंस (contractions) इस्तेमाल किए गए वाक्यों में हेल्पिंग वर्ब्स देखें। उदाहरण के लिए, “We’ll go to school,” वाक्य में “we’ll” यह “we will” का कॉन्ट्रैक्शंस (contractions - शब्दों को संक्षिप्त रूप में लिखना) है। इस वाक्य में “Will” यह हेल्पिंग वर्ब है। उसी तरह, “hasn’t” भी “has not” का कॉन्ट्रैक्शंस (contractions) अर्थात संक्षिप्त रूप है और इसमें “has” यह हेल्पिंग वर्ब है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टेटमेंट को क्वेश्चन...
    स्टेटमेंट को क्वेश्चन में बदलने के लिए हेल्पिंग वर्ब को स्टेटमेंट के शुरूआत में लिखें: हेल्पिंग वर्ब को आगे लिखकर बाकी के स्टेटमेंट को जैसा है वैसा ही लिखें। बाकी शब्दों को जहाँ हैं वही रहने दें और स्टेटमेंट में वह जिस स्थान पर है उन्हें उसी स्थान पर रहने दें। ऐसा करने से स्टेटमेंट क्वेश्चन में बदल जाएगा। यहाँ कुछ उदाहरण लिखे हैं:[२]
    • The teachers have treated us kindly. → Have the teachers treated us kindly?
    • They had already eaten. → Had they already eaten?
    • She will win the fight. → Will she win the fight?
    • My cat would climb that tree. → Would my cat climb that tree?
    • That pie can feed eight people. → Can that pie feed eight people?
    • We shall meet again. → Shall we meet again?
    • I was standing. → Was I standing?
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि स्टेटमेंट में...
    यदि स्टेटमेंट में एक से अधिक हेल्पिंग वर्ब मौजूद हैं, तो पहले हेल्पिंग वर्ब का इस्तेमाल करें: कभी-कभार सेंटेंस में क्रिया को दर्शाने के लिए 1 से अधिक हेल्पिंग वर्ब मौजूद होते हैं। उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं “will have taken” या “could have been”। इस वाक्य में, पहले हेल्पिंग वर्ब को सेंटेंस के शुरूआत में लिखें। बाकी के शब्दों को जहाँ है वहीं रहने दें। निम्नलिखित उदाहरण को देखें:[३]
    • Your brother has been growing quickly. → Has your brother been growing quickly?
    • I could have been studying. → Could I have been studying?
विधि 2
विधि 2 का 4:

बीइंग वर्ब (being verb) को स्थानांतरित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेंटेंस में मौजूद बीइंग वर्ब (being verb) को देखें:
    बीइंग वर्ब (being verb) अर्थात “be” वर्ब, जैसे “am,” “is,” “are,” were,” और “was” है। यह वर्ब आपको व्यक्तियों के मौजूदा स्टेट या वह क्या कर रहे हैं इस बारे में जानकारी देते हैं। सेंटेंस में देखें कि कोई बीइंग वर्ब (being verb) है या नहीं। बीइंग वर्ब (being verb) को बोल्ड करके यहाँ कुछ वाक्य उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं:[४]
    • It is raining.
    • We are hungry.
    • I am going home.
    • You were there last night.
    • The cat was playing with that toy.
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टेटमेंट को क्वेश्चन...
    स्टेटमेंट को क्वेश्चन में बदलने के लिए बीइंग वर्ब (being verb) को स्टेटमेंट के शुरूआत में लिखें: बीइंग वर्ब (being verb) को शुरूआत में लिखकर बाकी सेंटेंस को रीराइट करें। बाकी शब्दों को जहाँ हैं वही रहने दें और स्टेटमेंट में वह जिस स्थान पर है उन्हें उसी स्थान पर रहने दें। ऐसा करने पर स्टेटमेंट क्वेश्चन में बदल जाएगा। यहाँ कुछ उदाहरण लिखे हैं:[५]
    • It is raining. → Is it raining?
    • We are hungry. → Are we hungry?
    • I am going home. → Am I going home?
    • You were there last night. → Were you there last night?
    • The cat was playing with that toy. → Was the cat playing with that toy?
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि वाक्य में...
    यदि वाक्य में “been” शब्द मौजूद हैं, तो हेल्पिंग वर्ब के लिए देखें: “been” शब्द बीइंग वर्ब (being verb) है, लेकिन यह आमतौर पर हेल्पिंग वर्ब के साथ इस्तेमाल किया होता है। क्वेश्चन बनाने के लिए “been” शब्द को वाक्य के शुरूआत में मूव न करें। “been” शब्द की जगह हेल्पिंग वर्ब को वाक्य के शुरूआत में लिखें।[६]
    • उदाहरण के लिए, “We have been going to school for ten weeks” वाक्य में वर्ड “been” मौजूद है। और ध्यान रहें कि इस वाक्य में “have” हेल्पिंग वर्ब है। इसका अर्थ यह है कि आपको “have” को शुरूआत में लिखकर प्रश्न तैयार करना है। और अब आपका क्वेश्चन इस प्रकार है: “Have we been going to school for ten weeks?”
विधि 3
विधि 3 का 4:

Does, Do, या Did को सेंटेंस में जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि सेंटेंस में...
    यदि सेंटेंस में वर्ब वर्तमान काल अर्थात प्रेजेंट टेंस (present tense) में हैं, तो सेंटेंस की शुरूआत “does” शब्द से करें: सर्वप्रथम सेंटेंस में मौजूद कर्ता (subject) एकवचन है या नहीं यह देखें। फिर, सुनिश्चित कर लें कि वर्ब अर्थात क्रिया वर्तमान काल में है। यदि यह दोनों ही बातें आपके सेंटेंस में मौजूद हैं, तो सेंटेंस को क्वेश्चन में बदलने के लिए “does” शब्द को सेंटेंस के शुरूआत में लिखें। फिर, वर्ब में से “s” निकालकर वर्ब को बेस फॉर्म में लिखें।[७]
    • My cat plays with a toy. → Does my cat play with the toy?
    • My friend takes the bus. → Does my friend take the bus?
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि सेंटेंस में...
    यदि सेंटेंस में कर्ता (subject) बहुवचन में है या "you शब्द का प्रयोग किया गया है, तो "do" शब्द का इस्तेमाल करें: वाक्य या सेंटेंस में कर्ता शब्द बहुवचन में हैं या नहीं यह देखें, या यह देखें कि वाक्य में “you” शब्द का इस्तेमाल हुआ है या नहीं, फिर देखें कि वर्ब यानि क्रिया वर्तमान काल यानि प्रेसेंट टेंस में है या नहीं। यदि यह सारी बातें वाक्य में मौजूद है, तो स्टेटमेंट को क्वेश्चन में बदलने के लिए “do” शब्द को सेंटेंस के शुरूआत में लिखें।[८]
    • They greet their teacher. → Do they greet their teacher?
    • The protesters call for change. → Do the protesters call for change?
    • You throw stones at my window. → Do you throw stones at my window?
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि सेंटेंस में...
    यदि सेंटेंस में मौजूद वर्ब भूतकाल अर्थात पास्ट टेंस (past tense) में है, तो सेंटेंस के शुरूआत में "did" शब्द का प्रयोग करें: वाक्य में मौजूद वर्ब को देखें कि वह भूतकाल में है या नहीं। यदि वाक्य में कर्ता (subject) एक वचन में है या बहुवचन में है और वर्ब अर्थात क्रिया भूतकाल में है, तो स्टेटमेंट को क्वेश्चन में बदलने के लिए वाक्य की शुरूआत “did” शब्द से करें। “did” शब्द को वाक्य की शुरूआत में लिखें और वर्ब को वर्तमान काल यानि प्रेसेंट टेंस में लिखें।[९]
    • He saved the cat. → Did he save the cat?
    • The sheep jumped over the fence. → Did the sheep jump over the fence?
    • He broke my oven. → Did he break my oven?

    सलाह: यदि वाक्य में मौजूद वर्ब हेल्पिंग वर्ब है, तो हेल्पिंग वर्ब टेक्निक का इस्तेमाल करें।

विधि 4
विधि 4 का 4:

क्वेश्चन बनाने के लिए अन्य मेथड आजमाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्वेश्चन को अधिक...
    क्वेश्चन को अधिक स्पेसिफिक बनाने के लिए प्रश्न या क्वेश्चन के शुरूआत में क्वेश्चन वर्ड को लिखें: क्वेश्चन वर्ड में “who,” “what,” “where,” “why,” “when,” और “how” जैसे शब्द शामिल हैं। यदि आप किसी खास जानकारी को प्राप्त करने के लिए क्वेश्चन पुछते हैं, तो इन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। सर्वप्रथम, स्टेटमेंट को हेल्पिंग वर्ब, बीइंग वर्ब, या डूइंग वर्ब का इस्तेमाल करके क्वेश्चन में बदलें। फिर, क्वेश्चन को अधिक स्पेसिफिक बनाने के लिए, क्वेश्चन के शुरूआत में क्वेश्चन वर्ड लिखें।[१०]
    • You are going home. → When are you going home?
    • The cat caught the mouse. → How did the cat catch the mouse?
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आसानी से yes/no...
    आसानी से yes/no उत्तर वाले प्रश्न बनाने के लिए क्वेश्चन टैग का इस्तेमाल करें: इस तरह के प्रश्न बनाने के लिए क्वेश्चन टैग को प्रश्न के अंत में इस्तेमाल करें। क्वेश्चन टैग के लिए “right” शब्द, हेल्पिंग वर्ब, या बीइंग वर्ब का इस्तेमाल करें। स्टेटमेंट को क्वेश्चन में बदलने के लिए, स्टेटमेंट को लिखकर अल्पविराम या कॉमा (comma) लगाएं, फिर क्वेश्चन टैग लगाएं। सेंटेंस में कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। क्वेश्चन टैग से बने क्वेश्चन के कुछ उदाहरण इस प्रकार है:[११]
    • She bought a new scooter. → She bought a new scooter, right?
    • He was at the party. → He was at the party, wasn’t he?
    • They went to the store yesterday. → They went to the store yesterday, didn’t they?
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अविश्वास व्यक्त करने...
    अविश्वास व्यक्त करने के लिए स्टेटमेंट में क्वेश्चन टैग लगाएं: स्टेटमेंट के आखिर में क्वेश्चन मार्क अर्थात प्रश्नवाचक चिन्ह लगाने से स्टेटमेंट तुरंत क्वेश्चन में बदल जाएगा। यदि आपको क्या करना है यह समझ में नहीं आ रहा है, तो केवल पूर्णविराम (period) चिन्ह को प्रश्चवाचक चिन्ह (question mark) में बदल दें। अक्सर ऐसे प्रश्नों के जवाब में आपको “हाँ (yes)” या “नहीं (no)” ही मिलेगा। यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं:[१२]
    • You are going home. → You are going home?
    • She's a scientist. → She's a scientist?
    • We have school tomorrow. → We have school tomorrow?

सलाह

  • क्वेश्चन या प्रश्न सुनने में सही लग रहा है या नहीं यह जानने के लिए प्रश्न को जोर से पढ़ें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,६८० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?