कैसे जानें यदि आपका नंबर ब्लॉक किया गया है (Know if Your Number Was Blocked)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी के द्वारा आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं यह पता लगाना एक असहज प्रक्रिया हो सकती है | अगर आपको लगता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है और आप वेरीफाई करना चाहते हैं, तो आप अपने कांटेक्ट को कॉल करके और कॉल समाप्त होने के तरीके को सुनकर ऐसा कर सकते हैं | ध्यान रखें कि अगर आपको पता चलता है कि किसी कांटेक्ट ने आपको ब्लॉक कर दिया है और आप उनसे संपर्क करने का प्रयास जारी रखते हैं, तो वे आपके खिलाफ उत्पीड़न शिकायत दर्ज कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

पता करें यदि आपको ब्लॉक (block) किया गया है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिन पर संदेह...
    जिन पर संदेह है कि उन्होंने आपको ब्लॉक किया है उनको कॉल करें: आप सामान्यतः मेसेज करके ये नहीं बता सकते कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, इसलिए आपको कॉल करके देखना होगा |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ध्यान से सुनें कि कॉल कैसे समाप्त होता है:
    यदि आपका कॉल एक घंटी के बाद समाप्त होता है (या कई बार आधी घंटी के बाद) और आपको वॉयसमेल की तरफ डाइवर्ट कर दिया जाये तो इसका मतलब है या तो आपको ब्लॉक किया है या सामनेवाले का फ़ोन बंद है |[२]
    • आपने जिनको कॉल किया हैं उनके कैरिअर के आधार पर, आप एक मेसेज सुन सकते हैं जो आपको बताएगा कि कांटेक्ट तक नहीं पहुंचा जा सकता है | यह आम तौर पर AT & T और स्प्रिंट पर लागू होता है, और इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है |[३]
    • यदि आपका कांटेक्ट आपका कॉल उठाता है तो निश्चित ही आपको ब्लॉक नहीं किया गया है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कन्फर्म करने दोबारा कॉल करें:
    कई बार फ़ोन अनब्लॉक होने और लाइन क्लियर होने पर भी कॉल वॉयसमेल पर डाइवर्ट हो जाता है, इसलिए दोबारा कॉल करके कॉल समाप्त होने के तरीके से कन्फर्म कर सकते हैं |
    • यदि अभी भी आपका कॉल एक घंटी के बाद या उससे पहले समाप्त हो जाता है और वॉयसमेल पर डाइवर्ट हो जाता है तो निश्चित ही आपके कांटेक्ट का फ़ोन या तो डेड हो गया है या आपको ब्लॉक कर दिया है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मास्क्ड नंबर (masked number) से कॉल करें:
    ऐसा करने के लिए आपको फ़ोन नंबर के पहले "*67" जोड़ना होगा, जबकि आप संभवतः प्रतिबंधित नंबर से कॉल अटेंड करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं, इस तरह से कॉल करने से सामने वाले की फ़ोन स्थिति वेरीफाई हो जाएगी |
    • यदि कॉल सामान्य रूप से जाता है जो कि 5 या 6 रिंग जाती हैं इसका मतलब होगा कि आपके कांटेक्ट ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है |
    • यदि कॉल एक रिंग के बाद या उससे पहले वॉयसमेल पर डाइवर्ट हो जाता है तो इसका मतलब है कि सामनेवाले का फ़ोन डेड है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 किसी फ्रेंड से उस नंबर पर कॉल करने बोलें:
    यदि आपको पता चल गया है कि आपको ब्लॉक किया गया है और आप बात करके कन्फर्म करना चाहते हैं तो किसी फ्रेंड से कॉल करने बोलें और सिचुएशन के बारे में डिस्कश करें | ध्यान रखें ऐसा करने से आपके फ्रेंड के उस कांटेक्ट के साथ रिलेशनशिप को नुकसान हो सकता है जिसने आपको ब्लॉक किया है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

ब्लॉक को बॉयपास करने के दूसरे तरीके ढूँढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 संभावित परिस्थितियों को समझें:
    यदि सामने वाले ने आपको गलती से ब्लॉक किया है, तो व्यक्ति को आपसे सुनकर बुरा लग सकता है, लेकिन फिर भी आपके लिए किसी ने ब्लॉक, उनके और आपके बीच दूरियां बनाने के प्रयास के तहत किया हो सकता है और उसके बाद भी आपके द्वारा किया प्रयास हरासमेंट माना जा सकता है, इसलिए आगे बढ़ने से पहले सावधान रहें और अपने क्षेत्र के नियमों की जानकारी रखें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना फ़ोन नंबर छुपायें:
    ऐसा करने के लिए आपको जिस नंबर पर कॉल करना है उसमें पहले "*67" ऐड करना होगा इससे सामने वाले को आपका कॉल अनजान नंबर दिखाई देगा |
    • ज्यादातर लोग फ़ोन नहीं उठाते हैं जब उनको "प्रतिबंधित" या "अनजान" नंबर से कॉल आता है | ऐसा इसलिए क्योंकि टेलीमार्केटर अक्सर इस टैक्टिक को यूज़ करते हैं ताकि उनका नंबर डू नॉट कॉल लिस्ट में ना पहुंचे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इन्टरनेट मेसेंजर सेवा के उपयोग से मेसेज करें:
    यदि आप दोनों किसी साईट जैसे फेसबुक पर हैं तो उनसे संपर्क कर सकते हैं इसी तरह व्हाट्सएप, वीबेर, स्काइप या अन्य मेसेंजर सेवाएं आप शेयर करते होंगे |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक वॉयसमेल छोडें:
    यद्यपि आपके कॉल या वॉयसमेल का नोटीफिकेशन सामने वाले को नहीं मिलेगा पर उनके फ़ोन में रहेगा इससे आप जरुरी जानकारी उनको भेज सकते हैं यदि आवश्यक हो |[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सोशल मीडिया से संपर्क में रहने का प्रयास:
    यदि आप किसी से केवल संपर्क में रहना चाहते हैं जिसने आपको ब्लॉक किया हो तो आप उनको विभिन्न सोशल मीडिया अकाउन्ट्स से मेल या मेसेज कर सकते हैं, अगर बहुत जरुरी हो | यदि आप केवल अपसेट हैं कि उन्होंने आपको ब्लॉक किया है तो सबसे अच्छा है कि इस परिस्थिति को मामला ठंडा होने तक छोड़ दें जब तक कि आप और सामने वाला शांत होते हैं |

सलाह

  • यदि आप को जानकारी है कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो आपको थोड़ा सब्र करते हुए कारण पता लगाने का प्रयास करना चाहिए |

चेतावनी

  • जिसने आपको ब्लॉक किया है उसको संपर्क करने का प्रयास-- खासकर व्यक्तिगत रूप से—हरासमेंट की श्रेणी में आता है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ९५,२७२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९५,२७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?