कैसे अपनी आवाज को बदलें (Change Your Voice)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी वोकल कोर्ड्स (vocal cords) के साइज़ और अन्य दूसरे फिजियोलोजिकल (physiological) फ़ैक्टर्स के हिसाब से आपकी आवाज के साउंड का पता लगाया जाता है। हालाँकि, आपकी आवाज को हाइ से लो, या लो से हाइ में पूरी तरह से बदला जा सकना मुमकिन नहीं है, लेकिन ऐसी कुछ टेकनिक्स हैं, जिनकी मदद से आप आपके पिच (pitch) और वॉल्यूम में कुछ छोटे-मोटे बदलाव जरूर कर सकते हैं और अपनी ही एक बेस्ट, नेचुरल आवाज पा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बोलने के तरीके को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता करें, कि आप किस तरह से साउंड करते हैं:
    अगर आप आपकी आवाज को या तो जरा और हाइ (ऊंचा) या डीप (गहरा) साउंड कराना चाहते हैं, तो पहले अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके शुरुआत करें, ताकि आपको भी समझ आ सके, कि आपके लिए किस अप्रोच की जरूरत है। एक रिकॉर्डिंग डिवाइस के जरिये शांति से बात करते हुए, ज़ोर-ज़ोर से बोलते हुए और गाते हुए अपने साउंड को रिकॉर्ड कर लें। आप आपकी वॉइस के साउंड को किस तरह से डिस्क्राइब करेंगे? क्या आप उसमें कुछ बदलना चाहेंगे?
    • क्या आपकी आवाज में एक तरह की झनकार (जैसे साथ में नाक से हवा भी आ रही हो) या रफ़ है?
    • क्या आपके द्वारा बोली जाने वाली बातों को समझ पाना आसान या मुश्किल है?
    • क्या आपकी आवाज में साँसों को महसूस किया जा सकता है या ये स्पष्ट है?
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नाक से बोलना बंद करें:
    बहुत सारे लोगों की आवाज ऐसी होती है, जैसे कि वो उनकी "नाक से बोल" रहे हैं। नाक से निकलने वाली आवाज अक्सर असल में जिस तरह साउंड होनी चाहिए, उससे जरा हाइ साउंड होती है, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इसे एक डीप टोन पाने के लिए सही रूप से गूंजने तक का मौका नहीं मिल पाता है। इस तरह की आवाज दूसरों को परेशान करने के साथ-साथ समझने में मुश्किल भी हो सकती है। इस नाक से निकलने वाले साउंड को बदलने के लिए, ऐसा करें:
    • पक्का कर लें, कि आपकी नाक में साँस लेने के रास्ते में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं है, ये पूरी तरह से खुले हुए हैं। अगर आपको किसी तरह की कोई एलर्जी है या किसी और वजह से आपकी नाक अक्सर ही भरी या रुकी हुई रहती है, तो ऐसे में आपकी आवाज रुकी हुई सी और नाक से आती हुई लगेगी। अपनी एलर्जी को खत्म करें, खूब सारा पानी पिया करें, और आपके साइनस को क्लियर रखने की कोशिश करें।
    • बोलते वक़्त अपने मुँह को जरा ज्यादा खोलने की प्रेक्टिस करें। अपने जबड़े को नीचे लाएँ और शब्दों को एक नरम ताल में बाहर निकालने के बजाय, अपने मुँह के अंदर नीचे से ही बाहर निकालें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने गले के पीछे से न बोलें:
    हाइ वॉइस को सुधारने के लिए, बहुत सारे लोग एक नकली डीप टोन निकालने के लिए, उनके गले के पीछे से बोला करते हैं। आप जब आपके गले के पीछे से बोलने की कोशिश करते हैं, तब वॉल्यूम की सही मात्रा को पाना मुश्किल हो जाता है, इसलिए ऐसा करने से धीमी, समझने में कठिन आवाज निकालकर आती है। इसके अलावा, अपनी आवाज को असलियत से गहरा साउंड कराने की कोशिश में गले के पीछे से बोलने की वजह से आपके वोकल कोर्ड्स के ऊपर एक खिंचाव भी आता है और इसकी वजह से धीरे-धीरे आपका गला भरा हुआ और आवाज भी चली जा सकती है।[१]
  4. Step 4 अपने "मास्क (mask)" से बोलें:
    अपनी वॉइस के साउंड को ज्यादा डीप और ज्यादा भरी हुई साउंड कराने के लिए जरूरी है कि आप अपने "मास्क", जो कि आपके होंठ और आपकी नाक से जुड़ा हुआ भाग होता है, से बोलें। बोलने के लिए अपने पूरे मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी आवाज को कुछ लोअर और रिचर साउंड करने का अच्छा मौका मिलेगा।
    • आप मास्क से बोल रहे हैं या नहीं, पता लगाने के लिए, बोलते वक़्त अपने होंठों और अपनी नाक को छुएँ। अगर आपके बोलने में इस पूरे एरिया का इस्तेमाल हो रहा है, तो इन्हें वाइब्रेट होना चाहिए।[२] अगर ये शुरू में वाइब्रेट नहीं होते हैं, तो जब तक कि आपको इसके लिए सही साउंड न मिल जाए, तब तक कुछ अलग-अलग साउंड्स इस्तेमाल करके देखें, फिर हमेशा इसी तरह से बोलने की प्रेक्टिस करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके डायाफ्राम (diaphragm) को प्रोजेक्ट करें:
    गहरी साँसे लेना और अपने डायाफ्राम से प्रोजेक्ट करना, एक भरी हुई, रिच और स्ट्रॉंग वॉइस पाने का तरीका है। आप जब गहरी साँसें ले रहे हों, तब हर एक साँस के दौरान आपकी चेस्ट (छाती) के फूलने और कम होने के बजाय, आपका पेट अंदर और बाहर होना चाहिए। अब जब आप बोलें, तब एक्सहेल करते वक़्त, अपने पेट को अंदर खींचते हुए अपने डायाफ्राम को प्रोजेक्ट करने की प्रेक्टिस करें। अब आप नोटिस करेंगे, कि इस तरह से साँस लेते हुए आपकी आवाज लाउड और क्लियर बाहर आती है। ऐसी साँसों की एक्सर्साइज़ करना, जो कि पूरी तरह से गहरी साँसों के ऊपर केन्द्रित हों, ये आपको आपके डायाफ्राम से प्रोजेक्ट करने की याद दिलाने में मदद करेंगी।[३]
    • एक्सहेल (Exhale), सारी हवा को अपने लंग्स से बाहर करना। जैसे ही आपकी सारी हवा बाहर निकल जाती है, आपके लंग्स आपकी हवा की जरूरत को पूरा करने के लिए खुद-ब-खुद गहरी साँसें लेना शुरू कर देंगे। आपके गहरी साँसें लेते वक़्त, आपके लंग्स में कैसा फील होता है, के ऊपर बारीकी से ध्यान दें।
    • आराम से साँसें खींचें और अपनी साँसों को बाहर निकालने से पहले इन्हें 15 सेकंड के लिए होल्ड करके रखें। धीरे-धीरे आपके द्वारा साँसों को होल्ड करने के टाइम को 20 सेकंड, 30 सेकंड, 45 सेकंड और 1 मिनट तक बढ़ा दें। ये एक्सर्साइज़ आपके डायाफ्राम को मजबूत बनाती है।
    • जान-बूझकर "हा हा हा" साउंड निकालते हुए, दिल से हँसें। हँसते हुए अपने लंग्स से सारी हवा को बाहर निकाल दें, फिर जल्दी से और गहरी साँस लें।

    • अपनी पीठ पर लेट जाएँ और अपने डायाफ्राम के ऊपर एक बुक या और कोई सॉलिड चीज़ रख लें। अपनी बॉडी को जितना हो सके, उतना रिलेक्स करें। अपने डायाफ्राम के ऊपर ध्यान दें, ज्यादा कुछ नहीं, बस देखिये कि साँस लते वक़्त वो बुक किस तरह से उठती और नीचे जाती है। साँस छोड़ते वक़्त आप से जितना हो सके, उतना अपने पेट को फ्लैट करें और जब तक कि आप ऑटोमेटिकली एक्सपांड नहीं करते, तब तक रिपीट करें और अपनी वेस्ट को अपनी हर एक साँस के साथ मिलाएँ।
    • खड़े होकर गहरी साँसें लें। एक्सहेल, एक साँस के साथ, ज़ोर से एक से पाँच तक काउंट करें। इस एक्सर्साइज़ को तब तक रिपीट करें, जब तक कि आप आराम से 1 से 10 तक काउंट न करने लग जाएँ।
    • जब आप इस तरीके से बोलने लग जाएँ, तब आपको कुछ इस तरह से प्रोजेक्ट करते हुए आना चाहिए, ताकि आपकी आवाज रूम के दूसरे तरफ बैठे हुए लोगों को भी सुनाई दे सके, वो भी आपके बिना बहुत ज्यादा बेसुरे हुए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने पिच (pitch) को बदलें:
    ह्यूमन वॉइस कई पिच के रेंज में साउंड प्रोड्यूस करने के काबिल होती है। अपनी आवाज को कुछ वक़्त के लिए बदलने के लिए, एक पिच हाइ या लो बोलने की कोशिश करें।
    • पिच को लारेंजियल कार्टिलिज (laryngeal cartilage) के द्वारा बड़े हिस्से में बदल दिया जाता है। ये कार्टिलिज का एक मूविंग पीस होता है, जो आपके द्वारा इस स्केल: doh, re, mi, fa, sol, lah, ti, doh में गाने पर, उठता और नीचे जाता है।[४]
    • लारेंजियल कार्टिलिज के रेज़ होने से आपके पिच रेज़ होते हैं और एक और फेमिनाइन (औरताना) साउंड तैयार होता है। लारेंजियल कार्टिलिज के ड्रॉप होने पर आपका पिच भी ड्रॉप होता है और एक ज्यादा मस्क्यूलाइन (मर्दाना) साउंड तैयार होता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपनी आवाज में बेस्ट लाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने वोकल कोर्ड्स का ध्यान रखें:
    आपके वोकल कोर्ड्स, बिल्कुल आपकी स्किन की तरह ही होते हैं, इन्हें भी उम्र से पहले खराब होने से बचाए रखने के लिए, इनका खयाल रखना होता है। अगर आप अपने वोकल कोर्ड्स पर बहुत ज्यादा दबाव देते हैं, तो आपकी आवाज आखिर में कर्कश, बेहद हल्की या किसी भी तरह से अप्रिय बन जाएगी। अपने वोकल कोर्ड्स को प्रोटेक्ट करने के लिए, ये कदम उठाएँ:
    • स्मोक मत करें। सिगरेट स्मोक करने से आपकी आवाज के ऊपर बहुत ज्यादा स्पष्ट प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से धीरे-धीरे इसकी वॉल्यूम और रेंज चली जाने की संभावना बनी रहती है। अगर आप आपकी आवाज को क्लियर और स्ट्रॉंग बनाए रखना चाहते हैं, तो बेहतर होगा अगर आप स्मोकिंग करना छोड़ दें।[५]
    • ड्रिंकिंग में भी कमी करें। बहुत ज्यादा अल्कोहल भी आपकी आवाज को वक़्त से पहले ही खराब कर सकता है।
    • शुद्ध हवा में साँस लेने की कोशिश करें। अगर आप अशुद्ध या प्रदूषित एरिया में रहते हैं, तो हवा को शुद्ध करने के लिए अपने घर में बहुत सारे पौधे लगा लें और जितना ज्यादा हो सके, उतनी बार ताज़ी हवा में साँस लेने के लिए अपनी सिटी से बाहर निकल जाने का सोचें।
    • बहुत ज्यादा चिल्लाया मत करें। अगर आप हार्डकोर म्यूजिक के बहुत बड़े फ़ैन हैं या फिर आपको कभी-कभी ज़ोर से चिल्लाने में मजा आता है, तो सावधान हो जाएँ, अपनी आवाज को इस तरह से इस्तेमाल करने की वजह से आप इसे खराब कर सकते हैं। बहुत सारे सिंगर्स ने अपने वोकल कोर्ड्स को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से लैरींगाइटिस (laryngitis) और अन्य वोकल परेशानियों का अनुभव किया है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने स्ट्रेस लेवल को जाँचें:
    हम लोग जब स्ट्रेस को या किसी सरप्राइज़ को एक्सपीरियन्स करते हैं, तब लारेंक्स कांट्रैक्ट (गले) के आस-पास की मसल्स और एक हाइ-पिच वाली आवाज़ का कारण बनती हैं। आप अगर लगातार नर्वस, चिंता में या स्ट्रेस में रहते हैं, तो ये हाइ पिच आपकी नॉर्मल वॉइस बनी रहेगी। अपने आपको शांत करने के कुछ उपाय करें, ताकि आपकी एक स्थिर, फुल वॉइस उभरकर आ सके।
    • बोलने से पहले कुछ गहरी सांसें लेने की कोशिश करें। खुद को शांत करने के साथ ही, ये आपको आपके डायाफ्राम से प्रोजेक्ट करके, आपकी वॉइस के साउंड को बेहतर करने में भी मदद करेगा।
    • रिएक्ट करने से पहले सोचने के लिए 10 सेकंड लें। आप जब भी नर्वसनेस या सरप्राइज़ में रिएक्ट करने से पहले, खुद को सोचने-समझने का वक़्त देते हैं, तब आपका अपनी आवाज के ऊपर अच्छा कंट्रोल होता है। सोचें, एक बार साँस लें, फिर कुछ बोलें - आप देखेंगे कि आपकी आवाज अब ज्यादा स्थिर और शांत निकलेगी।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिंगिंग (गाने) की प्रेक्टिस करें:
    किसी इन्स्ट्रुमेंटल या वोकल स्वर के साथ सिंगिंग करना, अपनी पिच रेंज को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है और साथ ही ये आपके वोकल कोर्ड्स को सही शेप में भी बनाकर रखता है। ठीक इसी प्रकार, आप अपने सामान्य वोकल रेंज से बाहर के सॉन्ग्स के साथ भी सिंगिंग की प्रेक्टिस कर सकते हैं। जितनी बार भी आप साथ में गायें, बिना अपनी आवाज में खिंचाव लाएँ, अपने नोट्स और पिच को ओरिजिनल सिंगर के साथ मैच करने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें।[७]
    • पियानो (piano) के साथ स्केल: doh, re, mi, fa, sol, lah, ti, doh की शुरुआत करें। सबसे कम्फ़र्टेबल, नेचुरल पिच के साथ शुरुआत करें।

    • पिच नोट को हर बार एक नोट से बढ़ाते हुए, स्केल को तब तक रिपीट करें, जब तक कि आपकी वॉइस में एक खिंचाव न आने लग जाए। जब आपकी वॉइस स्ट्रेन होनी शुरू हो जाए, वहीं रुक जाएँ।
    • स्केल को फिर से रिपीट करें, इस बार अपनी स्टार्टिंग पिच को एक नोट से घटाते जाएँ, और जब आपकी अपनी आवाज में स्ट्रेन आने लग जाए, तब रुक जाएँ।

विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी आवाज़ छिपाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी आवाज को मफल (ढंकें) करें:
    बोलते वक़्त अपने मुँह के ऊपर अपने हाँथ या रुमाल को लगा लें। ये जो रुकावट है, ये सीधे आपके मुँह के ऊपर काम करेगी और एक अलग ही इफेक्ट प्रोड्यूस करेगी।
    • आपकी आवाज, ठीक हर एक साउंड की तरह, अब साउंड वेव्स के फॉर्म में अलग-अलग तरह के मीडियम से होकर गुज़रेगी। ये वेव्स हवा से जिस तरह से गुजरती हैं, इसकी अपेक्षा उनके सॉलिड के जैसे किसी और मीडियम से गुजरने का तरीका एकदम अलग होगा। बोलते वक़्त अपने मुँह के सामने ऐसे सॉलिड चीज़ रखने से, आप इन साउंड वेव्स को उस रुकावट में से जाने के लिए फोर्स करते हैं, इसलिए इनके दूसरों के कानों तक पहुँचने और इन्हें समझने का तरीका भी बदल जाता है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अस्पष्ट बोलें (Mumble):
    आप जब बोलें, तो शांत स्वर में बोलें और शब्दों का उच्चारण करते समय अपना मुंह कम खोलें।
    • अस्पष्ट बोलने से (मंबल करने से) आपके शब्दों का निर्माण और आपके बोलने के तरीके, दोनों में काफी बदलाव आता है।
    • आप जब मंबल करते हैं, तब आप अपने मुँह को नॉर्मल से जरा कम खोलते हैं। मुँह जब बहुत हल्का सा ही खुला होता है, तब कुछ खास तरह के साउंड्स तो एकदम सही बाहर निकलते हैं और ये बहुत ज्यादा भी प्रभावित नहीं होते हैं। वहीं दूसरी ओर, ऐसे साउंड्स, जिन्हें बोलने के लिए आपको अपने मुँह को जरा ज्यादा खोलना पड़ता है, उनमें बहुत ज्यादा बदलाव नजर आता है।
    • “ओह” जैसा कुछ सिंपल सा बोलते वक़्त, अपने साउंड के बीच के अंतर के ऊपर ध्यान देकर देखें। पहले, अपने मुँह को पूरा खोलते हुए “ओह” बोलें। फिर, अपने होंठों को बहुत जरा सा खोलते हुए “ओह” को रिपीट करें। अगर आप सावधानी से सुनते हैं, तो आप साउंड के बीच के अंतर की पहचान कर सकेंगे।
    • मंबलिंग की वजह से आपकी आवाज हल्की हो जाती है। आप जब सॉफ्टली बोलते हैं, तब क्लियर, मिडिल साउंड्स एकदम सही समझ आते हैं, लेकिन जरा सॉफ्ट साउंड और आखिरी के साउंड्स रुक जाते हैं।
    • “गॉट इट (got it)” जैसे सिंपल से वाक्य को रिपीट करते वक़्त साउंड के बीच के अंतर की पहचान करें। इस वाक्य को अपनी नॉर्मल वॉइस में एक फोर्स के साथ रिपीट करें। फिर भले ही “गॉट (got)” के आखिरी में मौजूद ये “ट (t)” साउंड अगले शब्द के साथ मिल ही क्यों न जा रहा हो, फिर भी आप आखिरी के “ट (t)” साउंड के ऊपर भी पकड़ देखेंगे। फिर, इसी वाक्य को एक शांत टोन में रिपीट करने की कोशिश करें। अब जो वोवल साउंड होगा, वो भी सुनाई देगा, “ट (t)” साउंड खासतौर पर हल्का हो गया होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक लय में बोलें:
    बहुत से लोगों एक तरह के इमोशन के साथ बोला करते हैं। बोलते वक़्त एक सी, सुसंगत टोन को बनाए रखने के ऊपर ध्यान लगाएँ। आप बोलने में जितने कम इमोशन्स का इस्तेमाल करेंगे, आपकी वॉइस उतनी ही अलग साउंड करेगी।
    • इसे करने का सबसे आसान तरीका, एक लय में सवाल पूछना है। सवाल पूछते वक़्त, ज़्यादातर लोग एक ऊँचे स्वर के साथ अपनी बोली बात को खत्म करते हैं। अगर उसी सवाल को एक फ्लैट, वॉइस में, टोन में जरा सा भी बदलाव किए बिना पूछा जाए, तो वही सवाल काफी अलग साउंड करेगा।
    • वैकल्पिक रूप से, अगर लोग अक्सर ऐसा बोला करते हैं, कि आपकी आवाज काफी फ्लैट है, तो फिर और ज्यादा उत्साह और इमोशन के साथ में बोलने की प्रेक्टिस करें। आप जो भी कहते हैं, उसके ऊपर गहराई से विचार करें और फिर उसी के हिसाब से बोलते वक़्त अपनी टोन को बदलें। “क्या हुआ” जैसे छोटे से वाक्य के साथ शुरुआत करना, इसकी प्रेक्टिस करने का एक आसान तरीका है। जब भी कोई इंसान दुखी मन से “क्या हुआ” बोलता है, तो उसके नोटेशन में एक डाउनवार्ड शिफ्ट नजर आएगी। वहीं दूसरी ओर, एक उल्लास में बोले हुए “क्या हुआ” में शुरू से लेकर आखिरी तक एक अलग ही हाइ पिच के साथ ही एक स्ट्रॉंग टोन होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अलग एक्स्प्रेशन के साथ बोलें:
    आप जो बोलना चाहते हैं, उसके हिसाब से या तो हँसते हुए बोलकर देखें या फिर नाक सिकोड़कर बोलकर देखें।
    • एक्स्प्रेशन आपके द्वारा बोले जाने वाले शब्दों के इमोशन को तो प्रभावित करती ही है, साथ ही क्योंकि आपका मुँह एक अलग ही पोजीशन में हो जाता है, जिसकी वजह से एक्स्प्रेशन आपके शब्दों के फोर्मेशन को भी बदल देते हैं।
    • उदाहरण के लिए, एक शब्द “ओह” को हँसते हुए बोलने पर आने वाले साउंड और इसे ही गुस्से भरे अंदाज़ में बोलकर देखिये, और दोनों के ऊपर गौर कीजिये। गुस्से वाला “ओह” ज्यादा घूमा हुआ सा लगेगा, वहीं हँसते हुए बोला हुआ “ओह” छोटा सा साउंड करेगा और शायद हो सकता है, कि इसमें एक “आह” साउंड भी मौजूद हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बोलते वक़्त अपनी नाक को पकड़कर रखें:
    अपने नाक के रास्ते को बंद करके रखना, अपनी आवाज के साउंड में एक अलग ही बदलाव लाने का काफी आसान तरीका है और इसे करने का सबसे आसान तरीका, अपनी नाक को किसी भी एक साइड से पकड़ लेना और अपने नोस्ट्रिल्स को बंद करना है।
    • आप अपने मुँह के जरिये अपनी नाक में जाने वाली साँसों को रोककर भी, काफी आसानी से इसी तरह के इफेक्ट को पा सकते हैं।
    • जब आप बोलते हैं, तब एयरफ़्लो नेचुरली आपके मुँह और नाक, दोनों से ही होकर गुजरता है। नाक को ब्लॉक करने से आपके नाक के रास्ते से गुजरने वाली हवा ब्लॉक हो जाती है और जिसकी वजह से आपके मुँह में और आपके गले में ज्यादा हवा फँसी रह जाती है। इसमें में आई कमी या बढ़त और इसका प्रेशर आपके वोकल कोर्ड को एक अलग ही तरह से वाइब्रेट करने लगता है, जो आपके साउंड के तरीके में बदलाव ल देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक नए एक्सेंट (accent) की प्रेक्टिस करें:.
    [८] ऐसा कोई एक एक्सेंट पकड़ लें, जो आपको अच्छा लगता है और पता करें, कि ये आपके बोलने के तरीके से किस तरह अलग है। हर एक एक्सेंट थोड़ा-बहुत अलग होता ही है, इसलिए आपको किसी भी एक एक्सेंट को अच्छी तरह से बोल सकने के लिए, पहले उस एक्सेंट के ऊपर अच्छी पकड़ बनानी होगी।
    • नॉन-रोटिसिटी (Non-rhoticity) बोस्टन एक्सेंट और कई ब्रिटिश एक्सेंट जैसे और भी कई एक्सेंट्स की एक आम विशेषता माना जाता है। नॉन-रोटिसिटी का मतलब कि हर एक शब्द से एक फ़ाइनल "र (r)" साउंड को अलग करना। उदाहरण के लिए, एक शब्द "लैटर" का साउंड "लैटा" की तरह होगा या "बटर" को "बटा" की तरह बोला जाएगा।

    • "ब्रॉड ए (broad A)" भी कई एक्सेंट का फीचर होता है, जिसमें ब्रिटिश एक्सेंट, बोस्टन एक्सेंट और भी बहुत सारी साउदर्न हेमिस्फेयर में इंग्लिश बोलने वाली कंट्रीज जिनमें न्यू ज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के नाम शामिल हैं, में पाया जाता है। इस प्रेक्टिस में शॉर्ट "ए" साउंड के ऊपर ज़ोर देना शामिल होता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपनी आवाज को बदलने के लिए टेकनिक्स का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक नॉवल्टी वॉइस चेंजर का इस्तेमाल करें:
    वॉइस चेंजिंग डिवाइसेज को स्टोर में ढूँढ पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप अगर चाहें तो इन नई डिवाइस को ऑनलाइन ढूँढ सकते हैं और खरीद भी सकते हैं।
    • एक स्टैंडर्ड नॉवल्टी वॉइस चेंजर की कीमत लगभग Rs.2500 से Rs.5000 के बीच होती है।
    • हर एक डिवाइस अलग-अलग तरह से काम करती है, इसलिए आपको क्या मिलने वाला है, के बारे में पता करने के लिए, उसके स्पेसिफिकेशन को देख लें। इनमें से ज़्यादातर आपको अलग-अलग तरह से आपकी वॉइस के पिच को बदलने की सुविधा देती हैं और बहुत सि नॉवल्टी डिवाइसेज पोर्टेबल भी होती हैं।
    • कुछ डिवाइस में आपको आपके मैसेज को पहले से रिकॉर्ड करना होता है, लेकिन कुछ में बस आपके सेल फोन से या और दूसरे किसी स्पीकर से बोलने के साथ ही आपकी वॉइस को एडजस्ट किया जा सकता है।
    • आपके नॉवल्टी वॉइस चेंजर को इस्तेमाल करने के सही तरीके को सीखने के लिए, उसके साथ में आए हुए इन्सट्रक्शनन्स को केयरफुली पढ़ लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके स्मार्ट फोन पर एक एप (app) की तलाश कर लें:
    डाउनलोड हो सकने लायक वॉइस चेंजर एप आपको आपके सेलफोन पर ही वॉइस रिकॉर्ड करने की सुविधा देते हैं और फिर बाद में आपके द्वारा बोले हुए शब्दों के साउंड को बदलने के लिए एक अलग फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए प्ले करते हैं। बहुत सारे अलग-अलग तरह के एप्स मौजूद हैं। इनमें से कुछ के लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है, लेकिन कुछ एकदम मुफ्त भी होते हैं।
    • आईफोन पर एप्पल एप स्टोर (Apple App Store), अगर विंडोज फोन है, तो विंडोज मार्केटप्लेस (Windows Marketplace) या फिर अगर आपके पास एक एंड्रॉइड है, तो गूगल प्ले (Google Play) पर जाकर एप्स की तलाश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिये बोलें:
    ऑनलाइन डाउनलोड होने लायक टेक्स्ट-टू-स्पीच (text-to-speech) फ्रीवेयर या सॉफ्टवेयर की तलाश करें। इनके इन्स्टाल होने के बाद, अपने शब्दों को सॉफ्टवेयर टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें और अपने द्वारा लिखे हुए शब्दों को ऑडियो के जरिये प्ले करने के लिए "प्ले (Play)" ऑप्शन को दबा दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नॉवल्टी वॉइस चेंजिंग डिवाइस
  • स्मार्ट फोन
  • कंप्यूटर

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 33 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,३४,७४० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३४,७४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?