कैसे मनचाही लड़की से बात करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी ऐसे से बात करना जिस पर आप आकृष्ट हैं, आपके लिए तनावपूर्ण हो सकता है, ख़ासकर यदि आपको पता ही नहीं है कि आप क्या कर रहे हैं। अगर आपको उनसे बात करने में परेशानी हो रही है, जिनपर आप फ़िदा हैं, तो पढ़ें और जानें कि आप कैसे बातें कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सहज हो जाइए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने इन्टरेस्ट (interest) विकसित करें:
    बात करने के लिए के लिए आपको दिमाग़ की नहीं, बल्कि जुनून और इन्टरेस्ट की आवश्यकता है। एक व्यक्ति जो स्वाभाविक रूप से उन चीज़ों के बारे में बात कर सकता है, जिनके बारे में उसे दिलचस्पी है, वह हमेशा ऐसे आदमी से अच्छी बातें कर सकता है जो पहले से तैयार प्रॉम्प्ट (prompts) की सहायता लेता है और जिसके मन में डेट मिलने की अधूरी उम्मीद छिपी होती है।
    • एक छोटी सूची बनाएं: अपनी दिलचस्पी वाली हर चीज़ को एक जगह लिखें। सूची छोटी मत रखिए, बल्कि पूरे विस्तार से लिखिए। जैसे केवल "संगीत" के बजाय, लिखिए "शास्त्रीय गिटार बजाना, संगीत सम्मेलनों में जाना, पुराने फ़ंक (funk) एलपी (LP) एकत्र करना।"
    • सूची के बाद उसे विषयों में बढ़ाइए: उपर्युक्त उदाहरण का इस्तेमाल करके, आप शायद यह सोच सकते हैं कि आपके पास किस ब्रांड का गिटार है या जिस ब्रांड का आप चाहते हैं उसे किराए पर ले सकते हैं, आप किन संगीत सम्मेलनों में गए हैं, और आप किन फ़ंक बैंडों को पसंद करते हैं।
    • हर विषय पर अपनी राय का मन में एक नोट बनाएँ। यह आपको ख़ुद को बेहतर तरीक़े से जानने में मदद करेगा। जब आप किसी भी ऐसे विषय के बारे में बात करते हैं जिसमें आपकी दिलचस्पी है, तो आप उस बारे में आत्मविश्वास से बात कर सकेंगे और समझाएंगे कि आपकी इसमें रुचि क्यों है, जिससे बातें बढ़िया हो जाती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ज़ोर से बातें कहने का अभ्यास करें:
    बात करने की आदत डालें, वरना आप कभी भी अच्छी तरह से बात नहीं कर सकेंगे। अपने कमफ़र्ट लेवेल (comfort level) को सुधारने का सबसे आसान और सरल तरीका है कि ख़ुद से ज़ोर से बातें करें। इससे आपको अपनी आवाज़ सहज लगने में सहायता मिलेगी, और आप जवाब देने के जगह बोलने लगेंगे।
    • जगह और मौका ढूंढिए। वैसे जब भी आप घर पर अकेले हों, तब तो मौका है। इसे किसी तरह के शिड्युल्ड (scheduled) कार्यक्रम की तरह करने की ज़रूरत नहीं है; बस जब भी मौका मिले, तब कर डालिए।
    • कुछ बोलिए। थोड़ा बहुत बड़बड़ाने के बजाए किसी विषय पर थोड़ी बात करने की कोशिश कीजिये। अपने द्वारा देखे गए अंतिम टीवी शो या जो मूवी आपने देखी उसके कथानक के बारे में बताएं। यदि आप कुछ भी कह नहीं पाते हैं, तो एक किताब लीजिये और उससे ज़ोर-ज़ोर से पढ़ें।
      • किसी पुस्तक से पढ़ते समय, मशीनी भावनाहीन तरह से पढ़ने के बजाय, जैसा कि बहुत से लोग करने लगते हैं, शब्दों की प्राकृतिक ध्वनि निकलने दीजिये। । पहले अपने दिमाग में एक या दो वाक्य पढ़ें, फिर उन्हें जोर से कहें जैसे कि आपने उन्हें स्वयं ही सोचा हो।
      • कविता की किताबें इसके लिए आदर्श होती हैं। कविता लगभग हमेशा ज़ोर से पढ़ने के लिए होती है, और स्वाभाविक रूप से एक कविता पढ़ने के लिए ज़रूरी एकाग्रता आपको मूर्ख महसूस नहीं होने देने में मदद करेगी।
    • थोड़े समय तक बात करते रहें। कम से कम एक मिनट के लिए ज़ोर से बोलने की कोशिश करें। समय के साथ, यह आपको बातें शुरू करने और अपने मन की बात बोलने में मदद करेगा, अपनी क्रश (crush) पर अच्छा प्रभाव डालने के लिए महत्वपूर्ण स्किल (skill) है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लड़कियों से बात करें:
    जहां भी आप नियमित रूप से महिलाओं के साथ बातचीत करते हैं - काम, स्कूल, क्लब, या कहीं और - उनके साथ साधारण बातें करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें। यह आपको सिखाएगा कि लड़की से बात करने में डरने की कोई बात नहीं है, भले ही आप उनको चाहते हों।
    • शुरुआत उनसे करें जिनसे आप पहले से ही थोड़ी बातचीत करते हैं, जैसे सहकर्मी। उनसे पूछें कि उनका सप्ताह कैसा चल रहा है, और उन्हें अधिक बात करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छोटे प्रश्न पूछिये। अधिकतर लड़कियों को पल भर के लिए आपसे बात करने में प्रसन्नता होगी।
      • अगर लड़की आपसे अपने सप्ताह के बारे में बताने के बाद आपके सप्ताह के बारे में पूछती है, तो विनम्रता अपनाइए, और जितने विस्तार में उन्होंने बताया, उसी तरह आप भी उन्हें बताइये। (यह मत कहिए कि आप लड़कियों से बातें करने में सुधरने का प्रयास कर रहे हैं।)
    • परियोजना भागीदारों के साथ दोस्ताना रहिए: स्कूल में या सामुदायिक सेवा के दौरान, आपके साथ अक्सर एक साथी होगा। जब आपका साथी कोई ऐसी लड़की हो, जिन्हें आप बहुत अच्छी तरह से नहीं जानते हों, थोड़ी सी खुशमिजाज़ी आप दोनों के लिए चीज़ें सहज बनाने में बहुत मदद करेगी।
      • उनके बारे में पूछने के बजाय परियोजना के बारे में बात करने का प्रयास करें। जवाब अच्छी तरह मिले, तो जारी रखें, और साथ ही साथ मामूली बातचीत और सीधे सादे सवालों के साथ आगे बढ़ें।
        • उनसे उनके बारे में या उनके जीवन के बारे में मत पूछें। इसके बजाय, उनसे पूछें कि वह किसी ऐसे के बारे में क्या सोचती हैं, जैसे कि कोई शिक्षक या आने वाला कोई कार्यक्रम, जिसे आप दोनों जानते हों।
      • बहुत बात मत करें। दिखाएं कि आप मुख्य रूप से मददगार होने और अपनी परियोजना को एक साथ पूरा करने में रुचि रखते हैं। वार्तालाप को ज़बरदस्ती आगे बढ़ाने के बजाय जैसे-जैसे विचार आते जाएँ वैसे-वैसे बोलिए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

उनसे बात करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तैयार रहें:
    यदि आप किसी लड़की पर एक अच्छा प्रभाव बनाना चाहते हैं, तो आप कम से कम अपने व्यवहार और अपनी हाइजीन (hygiene) का ध्यान रखें।
    • स्नान, चेहरे की सफ़ाई, दांत ब्रश करना और बालों की देखभाल को दैनिक स्वच्छता का आधार बनाएं। डिओडोरेंट लगाएँ। नियमित रूप से अपनी उँगलियों के नाखूनों को काटें।
      • अगर आप कोलोन लगाते हैं, याद रखें: थोड़ा ही पर्याप्त है। अपनी कलाइयों और अपनी गर्दन के नीचे पर्याप्त स्प्रे कर दें जो आप एक या दो फ़ुट से सूंघ सकें, लेकिन इससे अधिक नहीं। अच्छा कोलोन सूख जाएगा और कई घंटों तक चलेगा; इससे अधिक करने की ज़रूरत नहीं है।
    • हमेशा सर्वोत्तम पोशाक पहनें। स्वच्छ कपड़ों का प्रयोग करें, और पहनने से एक शाम पहले आउटफिट्स निकाल लें ताकि आपको अंतिम मिनट में कपड़े न ढूँढने पड़ें।
    • सर्वोत्तम व्यवहार करें। अगर आप क्लास में जोकर हैं तो आपको क्लास का जोकर होना छोड़ने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आपको ऐसा कुछ नहीं कहना या करना चाहिए जिसका पता आप अपनी क्रश को नहीं लगने देना चाहते। आप कभी नहीं जान पाएंगे कि उसे क्या पता चल सकता है। दूसरों के साथ दयालु और क्षमाशील रहें, और महत्वपूर्ण पदों पर काम करनेवाले लोगों के साथ पंगा न लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी पहुँच बनाएं:
    जब भी आप एक पल के लिए भी अकेले अपने क्रश से बात करने का अच्छा मौक़ा देखेँ, भले ही चारों ओर अन्य लोग हों, आगे बढ़ें और कर डालें।
    • उनका ध्यान आकृष्ट करें: उनका नाम पुकारें और मुस्कुराते हुये वेव करें। उनको देखकर प्रसन्न दिखें।
    • उनसे मिलें। जैसे ही वे आपको देख लें, आगे बढ़ना शुरू कर दें। उनके पास आने का इंतज़ार न करें। दिखाएं कि आप दूरी को स्वयं कम करने के लिए बढ़ रहे हैं और ख़ुद पर यकीन रखते हैं।
      • अगर वह आपके अभिवादन से परेशान दिखें, या ढोंग करती हैं कि सुन नहीं पाईं, तो शायद वे आपको जानने की इच्छुक नहीं है। अपने नुकसान सीमित करें और जाने दीजिये। आप किसी ऐसे के लायक हैं जो आपको देखकर खुश हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 धाराप्रवाह बोलिए:
    अब तक, आपको लड़कियों से बात करने में सहजता आ जानी चाहिए, और स्वयं पर भरोसा होना चाहिए कि आप विभिन्न विषयों पर दिलचस्प बातें कर सकते हैं। यह आपके लिए मौक़ा है कि आप ख़ुद बनाए गए कौशल से एक शानदार प्रभाव डालें।
    • यदि आप अपनी क्रश को नहीं जानते हैं, तो परिचय दीजिये और उन्हें बताएं कि आपने एक दूसरे को कहाँ देखा है। एक बार जब वह आपको पहचान लेती हैं तो वह शायद आपसे शिष्ट प्रश्न पूछेंगी, जैसे "क्या हो रहा है?" या “कैसा चल रहा है?" तब टालनेवाला जवाब मत दीजिएगा; इसके बजाय, खड़े पैर सोचें और जवाब में कुछ ऐसा कहें जिससे बातें आगे चल सकें।
      • अगर सब कुछ असफल हो जाता है, तो कहें कि आपने उन्हें देखा और सोचा कि आप आकर थोड़ी सी बात करेंगे। यह आपको अगले बात कह कर बातें ज़ारी रखने का मौका देता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 थोड़ी देर के लिए बातें ज़ारी रखें:
    उन लोगों और स्थानों के बारे में पूछें जिन्हें आप दोनों जानते हैं। जब वह आपके सवालों का जवाब देती हैं, तो हल्के से प्रतिक्रिया दें, और अपनी राय देने के लिए सौम्य हास्य का प्रयोग करें।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप दोनों श्री स्मिथ नामक एक शिक्षक के एक क्लास में थे जो हमेशा थके हुए दिखते थे, तो आप उनसे श्री स्मिथ के बारे में पूछ सकते हैं, और जब वह आपके प्रश्न का उत्तर देती हैं तो आप एक ऐसी टिप्पणी के साथ इस बारे में प्रतिक्रिया दे सकते हैं, कि वे हमेशा कितने थके हुए दिखते थे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सकारात्मक रहें:
    मुस्कुराएं और जब वह बात कर रही हों तो उन्हें देखने से डरें मत। पुरानी कहावत याद रखें: "हंसो और दुनिया तुम्हारे साथ हंसती है; रोओ और आप अकेले रोते हो।" हम अपना सर्वोत्तम प्रभाव तभी डालते हैं जब हम लोगों को अपने आसपास होने में प्रसन्न महसूस करवाते हैं।
    • इस बातचीत में से गंभीर और विषादपूर्ण विषयों को छोड़ दें। अगर ऐसा मौक़ा आता है (उदाहरण के लिए, यदि वह किसी के बारे में पूछती हैं और आपको पता है कि अभी उसका निधन हो गया है), ईमानदार रहें, लेकिन बातचीत को उस स्थान पर टिकने न दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पहल करें:
    यदि बातचीत धीमी पड़ जाती है, लेकिन अन्यथा वह अच्छी तरह से चल रही हो, तो उन्हें अपने जीवन की किसी ऐसी ताज़ी घटना के बारे में बताएं जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। पहले वाले संगीत उदाहरण को जारी रखते हुए, आप हाल ही में हुये किसी संगीत सम्मेलन पर या एक एल्बम जो आपने अभी खरीदा है उस पर आ सकते हैं।
    • अपने विषयों पर बहुत ध्यान मत दिलाइए। जहां तक संभव हो उसे सामान्य रखिए ताकि किसी विशेष ज्ञान के बिना भी, जो कहा जा रहा है उसे समझा जा सके। उनके द्वारा कोई नया विषय बीच में डालने या उसे बदलने के लिए बहुतेरे अवसर बनाते रहिए। महत्वपूर्ण बात यह है कि आपका वार्तालाप दिलचस्प और जीवंत बना रहे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उनका नंबर पूछें:
    उन्हें बताएं कि उनसे बात करना बहुत अच्छा लगा और सुझाव दें कि आप दोनों फिर जल्दी ही मिलेंगे, फिर उनसे नंबर की मांग करें। इस बात पर आधारित कि आप कितने धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं, फोन नंबर मांगना हमेशा एक उचित कदम नहीं होता है, लेकिन यह मात्र अलविदा कहने और उसे बाहर जाने का निमंत्रण देने के बीच का बढ़िया रास्ता है।
    • इसकी जगह, बस फेसबुक मित्र बनने के लिए कहें, या उनसे ई-मेल पता मांगें। यह लड़की से नंबर मांगने की तुलना में डेट के लिए हल्का निमंत्रण है, और वैसे भी अधिकांश लोगों को ऑनलाइन जानकारी देने से कोई अंतर नहीं पड़ता।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 चले जाएँ:
    उन्हें बताएं कि आप जल्द ही उन्हें कॉल करेंगे (या अन्यथा संपर्क करेंगे) और उन्हें एक मुस्कान और एक वेव के साथ छोड़ दें। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो आप एक या दो सप्ताह के भीतर मिलने की या संभवतः पहली डेट की आशा कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 36 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १०,१९५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,१९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?