कैसे वॉइस ओवर आर्टिस्ट (voice actor) बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

वॉइस एक्टर्स एनिमेटेड फिल्म्स और टेलीविज़न शोज, कहकर सुनाने वाली डॉक्यूमेंट्रीज में अपनी आवाज़ देते हैं और टेलीविज़न और रेडियो कमर्शियल के लिए अपनी आवाज़ देते हैं | अगर आपको एक्टिंग करना पसंद है और आपकी आवाज़ यूनिक है तो आप भी इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं | इसके लिए जरूरत है तो सिर्फ अपनी आवाज़ के हुनर को साबित करने, अपनी आवाज़ सुनाने और बहुत सारे ऑडिशन देने की | चूँकि यह एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री है इसलिए वॉइस एक्टर बनना कमजोर दिल के लोगों का काम नहीं है बल्कि इसमें दृढ़ता, कठोर मेहनत और तकनीकी जानकारी की जरूरत होती है | वॉइस एक्टर बनने के लिए आपको अपना रास्ता पूरी मेहनत के साथ तय करना होगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपना टेलेंट डेवलप करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जोर से पढने की प्रैक्टिस करें:
    वॉइस एक्टिंग के लिए जोर से असरदार तरीके से पढने का कौशल होना जरुरी है, विशेषरूप से अगर जॉब में आपको टैलिप्राम्प्टर या स्किप्ट पढने की जरूरत हो तो | इसमें महारत हासिल करने के लिए बुक, मैगज़ीन या न्यूज़ आर्टिकल्स रेगुलर बेसिस पर जोर से पढने की आदत डालें | हर दिन कम से कम 30 मिनट तक जोर से पढ़ें | शब्दों के उच्चारण और आवाज़ के उतार-चढाव की प्रैक्टिस करें | अतिरिक्त प्रभाव के लिए पढते समय अपनी आवाज़ के साउंड को बदलने की कोशिश करें |
    • अपनी आवाज़ को सुधारने के लिए कई अलग-अलग वैरायटी के मटेरियल को पढने की प्रैक्टिस करें | इसके लिए आप डॉ.सुस (Dr. Seuss) के साथ शुरुआत कर सकते हैं और इसके बाद The Hobbit तक जाएँ | यह ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप पढ़ रहे हैं बल्कि परफॉरमेंस की तरह सुनाई देना चाहिए | इस शब्दों में जीवन डालना ही आपका काम है |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करें:
    एक स्क्रिप्ट पढ़ें या कोई मोनोलोग (monologues) रटें और इसे रिकॉर्ड करें | इसके बाद इसे प्ले करके खुद सुनें कि आपकी आवाज़ कैसी आ रही थी और इसमें सुधार के लिए पर्सनल नोट बनायें | खुद अपनी आवाज़ सुनकर आप भी चौंक जायेंगे! रिकॉर्डिंग के समय आप जैसा साउंड करते हैं, जरुरी नहीं है कि आप खुद हर दिन वैसी ही साउंड करते हों | इन बदलावों को नोट करें और इनका इस्तेमाल आवाज़ रिकॉर्ड करते समय करें जिससे आप माइक्रोफोन पर खुद को असरदार तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डायाफ्राम का इस्तेमाल करें:
    अपनी आवाज़ सुनते समय विचार करें कि क्या आप नाक से, मुंह से, चेस्ट से या डायाफ्राम वॉइस का इस्तेमाल कर रहे हैं | नेसल वॉइस (नाक से निकाली गयी आवाज़) बहुत भद्दी और मिनमिनाहट वाली होती है, माउथ साउंड (मुंह से निकाली गयी आवाज़) काफी अच्छी सुनाई देती है, चेस्ट वॉइस (छाती से निकाली गयी आवाज़) सुखद होती है लेकिन डायाफ्राम वॉइस सबसे पावरफुल होती है और सबसे अच्छा साउंड करती है | डायाफ्राम वॉइस डेवलप करने के लिए डीप ब्रीथिंग की प्रैक्टिस करें और अपने पेट को ऊपर-नीचे होते देखें | डायाफ्राम से निकलने वाले साउंड्स में शामिल हैं- हँसना या जम्भाई लेना | जब आप इस बारीकी को पकड़ लेते हैं तो केवल आवाज़ को मेन्टेन करना ही बांकी रह जाता है | वॉइस टीचर आपको डायाफ्राम से आवाज़ निकालना सिखा सकते हैं |[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वोकल एक्सरसाइज की प्रैक्टिस करें:
    कुछ एक्सरसाइज आपको अपनी आवाज़ को सुधारने और कण्ट्रोल करने के मदद कर सकती हैं | इनमे से अधिकतर ब्रीथिंग पर आधारित होती हैं | साँसों पर कण्ट्रोल के लिए आप एक स्ट्रॉ से फूंक मारकर स्केल पर भिनभिनाने की कोशिश कर सकते हैं |[३] आप जमीन पर लेट सकते हैं और गहरी सांस भरकर छोड़ सकते हैं जिससे सांस छोड़ते समय “श्श्श” साउंड सुनाई दे |[४] बल्कि कंधे पीछे रखते हुए सीधे बैठने पर भी आपकी आवाज़ के साउंड में काफी बदलाव आ सकता है | आप जीभ पलटकर भी “रेड लेदर, येलो लेदर, रेड लेदर, येलो लेदर” जैसे शब्दों से भी अपनी जुबान की कलाकारियों की प्रैक्टिस कर सकते हैं |[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फेमस एक्टर्स या...
    फेमस एक्टर्स या काल्पनिक करैक्टर की आवाज़ की नक़ल करें: आवाज़ों की नकल करके सीखने से अपनी आवाज़ में फ्लेक्सिबिलिटी लाने, पिच और टोन को पहचानने में मदद मिल सकती है और अपमें डेमो रील में शामिल करने के लिए अच्छा मटेरियल दे सकती है | वॉइस आर्टिस्ट बनने के लिए आपको प्रभाववादी (impressionist) बनने की जरूरत नहीं होती लेकिन अपनी आवाज़ में बदलाव लाने से काफी मदद मिल सकती है | इससे आप ज्यादा वर्सटाइल बनेंगे और आपकी एक्टिंग स्किल्स भी निखरेंगी | केवल किसी व्यक्ति की आवाज़ को मैच करने की कोशिश न करें बल्कि उसकी पर्सनालिटी को भी मैच करें जिससे उनकी आवाज़ की नक़ल करने की बजाय आप उस आवाज़ में जान डाल सकें |[६]
    • शुरुआत करने वालों को इन फेमस आवाज़ों का आज़माना चाहिए: अर्नाल्ड, बिल कोस्बी, टोनी द टाइगर, रॉजर रैबिट, क्रिस्टोफर वाल्केन, डॉन लाफोंटैन |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 करैक्टर में सुधार लायें:
    वॉइस एक्टिंग में सुधार लाते रहना बहुत जरुरी होता है क्योंकि डायरेक्टर आपसे यह अपेक्षा रखेगा | इस स्किल से आप किसी करैक्टर में उतर सकते हैं और इन्ही की तरह करने के बारे में सोचें | जब आप करैक्टर में ढल जाएँ तो उस करैक्टर की तरह उसी समय एक फनी स्टोरी के साथ स्टार्ट करने की कोशिश करें | अगर आपको मदद की जरूरत हो तो अपने किसी दोस्त से सवाल पूछने के लिए कहें और उस सवाल का जबाव उसी आधार पर दें, जैसे आपको लगता है कि वो करैक्टर देगा | उदाहरण के लिए, अगर आप अमिताभ बच्चन के इम्प्रैशन दे रहे हैं तो आपको शराबी जैसी मूवी के बारे में एक स्टोरी बनानी होगी |[७]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कोई एक्टिंग क्लास...
    कोई एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें या एक्टिंग कोच खोजें: इससे आपको अपने एक्टिंग टैलेंट को डेवलप करने में मदद मिलेगी | हालाँकि वॉइस एक्टर कभी भी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देंगे लेकिन लाइन्स की इफेक्टिव डिलीवरी के लिए वे एक श्रेष्ठ टैलेंटेड एक्टर्स होने चाहिए | याद रखें, एक तरह से वॉइस एक्टिंग दूसरी तरह की एक्टिंग से ज्यादा मुश्किल होती है क्योंकि आपके पास काम करने के लिए दूसरे एक्टर नहीं होते और ऑडियंस आपके फेशियल एक्सप्रेशन, हाथों की भाव-भंगिमाएं या मूवमेंट्स नहीं देख सकते | अपनी लाइन्स की डिलीवरी के लिए आपके पास कोई प्रॉप्स या दूसरे टूल्स नहीं होते | आपके पूरे इमोशन और पर्सनालिटी आपकी आवाज़ से ज़ाहिर होनी चाहिए |[८]
    • अगर आप अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं तो कोई थिएटर प्रोग्राम और ऑडिशन में किसी ऐसे प्ले या किसी एक एक्ट के लिए दाखिला लें जो प्रोड्यूस किया जा रहा हो | अगर आप स्कूल में नहीं हैं तो इनमे हिस्सा लेने के लिए कोई कम्युनिटी थिएटर प्रोडक्शन खोजें |[९]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 वॉइस की कक्षा ज्वाइन करें:
    रेगुलर वॉइस लेसन लेने (सप्ताह में एक बार) से आपको अपनी आवाज़ की वोकल रेंज को खोलने में मदद मिलेगी और वॉल्यूम और साउंड पर बेहतर कण्ट्रोल पाना सीख जायेंगे | आपको कई सारे वॉइस टीचर्स को आज़माना होगा जिससे आप अपने लिए कोई बेहतर टीचर चुन सकें | एक अच्छा वॉइस टीचर न केवल स्ट्रोंग तकनीक और कण्ट्रोल डेवलप करने में मदद करेंगे बल्कि आपकी यूनिक आवाज़ को खोजने में भी आपकी हेल्प करेंगे |
    • एक अच्छे वॉइस टीचर आपकी आवाज़ को वार्मअप भी करने में भी मदद करेंगे | कई तरह के वोकल वार्मअप होते हैं | आप हवा बाहर निकालकर अपने लिप्स को फडफडाते हुए शुरुआत कर सकते हैं और “बररर्र” साउंड निकाल सकते हैं | इसके बाद, मुस्कुराते हुए अपने जबड़ों को स्ट्रेच करके जोर से जम्भाई ले |[१०]
विधि 2
विधि 2 का 3:

खुद की मार्केटिंग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक डेमो रील बनायें:
    यह काम की खोज कर रहे वॉइस एक्टर का अपने टैलेंट को शो करने का तरीका होता है | आपकी डेमो रील ओरिजिनल वर्क का समावेश या किसी करैक्टर/स्क्रिप्ट की नक़ल हो सकती है जो पहले से ही मौजूद हों | यह एक ऐसा क्वालिटी डेमो रील होनी चाहिए जो आपको और आपकी रेंज और स्किल सेट को प्रदर्शित कर सके | आप खुद अपनी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं या इसे प्रोफेशनली करा सकते हैं | अगर आपने खुद रिकॉर्डिंग की है तो साउंड क्वालिटी पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि यह रिकॉर्डिंग ऐसी जगह पर करें जहाँ बैकग्राउंड शोर न हो | कोई भी चीज़ आपकी आवाज़ को डिसट्रेक्ट नहीं करना चाहिए |[११]
    • प्रोफेशनल डेमो रील बनवाने में काफी पैसे खर्च होते हैं | और इस बात की गारंटी नहीं होती कि डेमो अच्छा ही बनें, इससे केवल अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग हो सकती है | आपके डेमो का कंटेंट बहुत जरुरी है | एक अच्छे माइक्रोफोन से घर में किसी शांत जगह पर डेमो बनायें, आप भी इस तरह से एक अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं |
    • अपनी रील के पहले 30 सेकंड में सबसे बेहतर शो करते हुए एक स्ट्रोंग शुरुआत करें | एक प्रभावशाली एम्प्लायर आपकी रील को लगभग 30 सेकंड तक ही देखना पसंद करेगा इसलिए काउंट करते जाएँ | डेमो रील काफी शॉर्ट होना चाहिए, एक या दो मिनट से ज्यादा लम्बा नहीं होना चाहिए और यह सीधे मुद्दे पर होना चाहिए | कई आवाज़ों के साथ संक्षिप्त शोकेस होना चाहिए |[१२]
    • अगर आप अपनी पसंद की कोई स्पेसिफिक जॉब पोजीशन के लिए डेमो रील बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि डेमो रील आपकी जॉब के अनुकूल हो | उदाहरण के लिए, अगर आप मेल करैक्टर की ऑडिशन कर रहे हैं तो वे आपको बूढी औरत वाले इम्प्रैशन नहीं सुनना चाहेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2  रिज्यूम बनायें...
    रिज्यूम बनायें: काम पाने के लिए आपको ऐसा काम करना पड़ेगा जो शुरुआत होने पर ही चुनौतिपूर्ण हो सकता है | ऐसे एक्सपीरियंस हासिल करने की कोशिश करें जो आप संभवतः कर सकते हों, जिससे आप एक रिज्यूम बना सकते हैं | एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें, वर्कशॉप अटेंड करें, यूट्यूब चैनल बनायें और अपने ओरिजिनल कंटेंट की रिकॉर्डिंग करें, कम्युनिटी थिएटर में शामिल हो जाएँ, अपने स्कूल के एनाउंसर का ऑफर लें, कोई ई-बुक पढ़ें या वॉइस एक्टिंग से सम्बंधित कोई ऐसी चीज़ खोजें जिससे आप शुरुआत कर सकें | इससे आप कास्टिंग डायरेक्टर को अनुभवी लगेंगे और आपके स्किल्स भी डेवलप होंगे |[१३]
    • वॉइस एक्टिंग के लिए हेडशॉट से ज्यादा जरुरी आपका रिज्यूम होता है | प्रोफेशनल हेडशॉट एक सुखद स्पर्श होते हैं लेकिन ये काफी महंगे पड़ सकते हैं और कास्टिंग डायरेक्टर्स की कोई मदद नहीं का पाते क्योंकि ये वॉइस एक्टिंग के अनुकूल नहीं लगते |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टैलेंट एजेंट खोजें:
    दूसरे तरह के एक्टर्स की तरह ही वॉइस एक्टर्स के कैरियर में भी किसी एजेंट के जरिये खुद को प्रदर्शित करने में मदद मिलती है |[१४] आपका एजेंट आपको उस एरिया में मिलने वाले कास्टिंग कॉल्स को नोटिफाई करेगा और आपको सही जॉब दिलवाने में मदद करेगा | वे आपकी मार्केटिंग करेंगें और आपका कैरियर मैनेज करेंगे | वे आपकी सैलरी को निगोशिएट करेंगे और आपकी जॉब से कमीशन कमाएंगे | उन्हें मालूम होगा कि आप खुद कौन सी जॉब नहीं ढूंढ सकते | अपने एरिया के टैलेंट एजेंट को अपना रिज्यूम और डेमो रील भेजें | किसी ऐसे एजेंट को चुनें जिस पर आपको भरोसा हो और जिसके साथ काम करने में आप कम्फ़र्टेबल हों |[१५]
    • एजेंट आपके कैरियर को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने में मदद करेगा | लेकिन एजेंट के पास जाने से पहले आपको अपनी आवाज़ को इस तरह से डेवलप करना और आंकलन करना होगा कि जान सकें, आप किस तरह की आवाज़ के साथ काम करना चाहते हैं |
    • वॉइस एक्टिंग में स्पेशलाइजेशन वाले एजेंट खोजें | तय करें कि आप टेलीविज़न, फिल्म या रेडियो में से किस फील्ड में काम करना चाहते हैं और उन इंडस्ट्री में स्पेशलाइज्ड एजेंट खोजें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी डेमो रील और रिज्यूम स्टूडियो में भेजें:
    अपने एरिया के सभी स्टूडियो खोजें और उन्हें अपने ड्रमो और रिज्यूम भेजें | अगर आप ट्रेवल करना चाहते हैं तो आप अपने डेमो और रिज्यूम देश के बाहर के स्टूडियो में भी भेज सकते हैं | जबाव के इंतज़ार और बहुत सारे रिजेक्शन के लिए तैयार रहें | स्टूडियोज़ में हजारों डेमो आते हैं और वे जो खोज रहे हैं उसमे आप हो भी सकते हैं और नहीं भी | अगर वे तुरंत जबाव न दें तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे आपकी आवाज़ में फिर कभी इंटरेस्टेड नहीं होंगे | हो सकता है कि उनके पास वर्तमान में आपके लिए कोई पार्ट न हो लेकिन उन्हें आपका डेमो पसंद हो और वे आपको भविष्य में कोई काम दे दें |[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना पोर्टफोलियो ऑनलाइन बनायें:
    दृढ़ता के साथ ऑनलाइन उपस्थिति बनाये रखने से आपको कैरियर में काफी मदद मिल सकती है | आप वर्डप्रेस जैसी सर्विस का इस्तेमाल करके एक वेबसाइट बना सकते हैं , आप अपने स्किल्स यूट्यूब पर शो कर सकते है या आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर सकते हैं | इन सभी तरीकों से आप अपना कैरियर बना सकते हैं | कास्टिंग डायरेक्टर्स टैलेंट की खोज के लिए ज्यादा से ज्यादा इन्टरनेट देखते रहते हैं | अगर किसी ने आपके काम को सुना होगा तो आपको उन्हें अपना काम बताने में आसानी होगी और वे भी आपके स्किल्स देख सकेंगे | अगर आप कुछ ऑनलाइन पेजेज विशेषरूप से सिर्फ अपनी आवाज़ के काम को समर्पित करते हैं तो आपको खुद अपनी मार्केटिंग करने में मदद मिल जाएगी |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सही लोकेशन चुनें:
    अगर आप सह में अपना कैरियर वॉइस एक्टिंग में ही बनाना चाहते हैं तो किसी बड़े वॉइस एक्टिंग इंडस्ट्री वाले शहर में रहना पड़ सकता है | हालाँकि इसकी जरूरत को कम कर देता है लेकिन फिर भी ऐसी जगह पर रहना आपके लिए सही होगा | इंडिया की वॉइस एक्टिंग के लिए कुछ टॉप मोस्ट सिटीज हैं-मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, चैन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद आदि |[१७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ऑडिशनिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओपन कॉल अटेंड करें:
    अगर आपके पास कोई एजेंट न हो और आपने अभी तक किसी स्टूडियो के बारे में भी न सुना हो तो आप ओपन कॉल्स में जाकर ऑडिशन के जरिये शुरुआत कर सकते हैं | ओपन कॉल ऐसे ऑडिशन होते हैं जिन्हें कोई भी अटेंड कर सकता है | इनके लिए पहले से तैयार रहें क्योंकि इस तरह के ओपन कॉल्स में कई लोग आते हैं और बहुत कम समय के लिए आपको देखा जा सकता है | भले ही ओपन कॉल के जरिये कोई रोले बुक न कर पायें लेकिन फिर इससे बेहतरीन प्रैक्टिस हो जाती है | इस तरह से आपको ऑडिशन देने की आदत भी पड़ जाएगी और आप खुद कास्टिंग डायरेक्टर से मिलना शुरू कर देंगे |[१८]
    • अपने एरिया में ओपन कॉल्स खोजने के लिए आप backstage.com जैसी कोई वेबसाइट देख सकते हैं |[१९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑनलाइन ऑडिशन ज्वाइन करें:
    चूँकि वॉइस एक्टिंग एक साधारण से माइक्रोफोन से भी हो सकती है इसलिए आप घर से भी ऑडिशन दे सकते हैं | ऑनलाइन कई अलग-अलग तरह की जॉब लिस्टिंग होती हैं जैसे की voice.com | ऑनलाइन मार्केटप्लेस कास्टिंग का तरीका बदल देता है और अगर आप किसी बड़ी एक्टिंग सिटी में नहीं रहते तो ऑनलाइन ऑडिशन बहुत अच्छे ऑप्शन साबित होते हैं |[२०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जितना हो सके, ऑडिशन देते रहें:
    कुछ लोग कहते हैं कि किसी एक्टर का रियल वर्क ऑडिशन देना ही है | चूँकि एक्टिंग बहुत ज्यादा कम्पटीटिव होती है | आपको केवल एक मौका पाने के लिए कई ऑडिशन देने के लिए जाना पड़ेगा और जैसे ही आपकी जॉब पूरी होगी, आपको फिर से ऑडिशन देने शुरू करने होंगे | इस प्रकार, आपको ऑडिशन प्रोसेस को आत्मसात करना सीखना होगा और जितना हो सके, ऑडिशन देते रहें | इससे आपका हुनर निखरेगा और जब तक आपको जॉब मिएल्गी, आपककी आवाज़ शेप में आ जाएगी | आप जितने ज्यादा ऑडिशन देंगे, आपको जॉब मिलने के उतने ही ज्यादा चांसेस रहेंगे |
    • ऐसे रोल के लिए भी ऑडिशन भी दें, जिनके बारे में आपको लगे कि आप उस रोल के लिए सही नहीं हैं | आपको नहीं पता होता कि कास्टिंग डायरेक्टर क्या खोज रहे हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 समय से पहले तैयारी कर लें:
    ध्यान रखें कि आपकी आवाज़ वार्मअप हो और आप हाइड्रेटेड हों | ध्यान दें कि आप स्क्रिप्ट के लिए तैयार हों और अच्छी तरह से जानते हों कि उसे कैसे पढेंगे | कुछ ऑडिशन केवल एक लाइन कहने तक ही सीमित होते हैं इसलिए यह जरुरी है कि आप इतने समय में ही अपनी आवाज़ का जादू बिखेर दें | इससे आपको उस तनावपूर्ण ऑडिशन के वातावरण में होने वाली घबराहट से भी राहत मिलेगी | स्क्रिप्ट के अलावा दूसरे डायलॉग्स भी तैयार करें जिससे अगर कास्टिंग डायरेक्टर देखना चाहे कि आप क्या अलग कर सकते हैं, तो आप उन्हें अपना हुनर दिखा सकें |[२१]
    • करैक्टर का दिमाग पढने की कोशिश करें और पेज के शब्दों से परे चले जाएँ | यह करैक्टर कौन है ? उनके लिए क्या जरुरी है ? उन्होंने ये शब्द क्यों कहें ? इससे आपको उनके जरुरी दृष्टिकोण के जरिये काम करने में करैक्टर के बारे में अपने आइडियाज लिखने में मदद मिलेगी | इस तरह से आपको करैक्टर में जान डालने में मदद मिलेगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 समय पर शो करो:
    ऑडिशन अटेंड करें तो समय के पाबन्द बनें | समय पर उपस्थित होने के लिए समय से 10 से 15 मिनट पहले पहुँचने की योजना बनायें | इससे आपको सेटल होने का मौका मिल जायेगा और आप अपनी स्क्रिप्ट भी पढ़ पाएंगे |[२२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सही तिरके से कपडे पहनें:
    भले ही लुक्स का सम्बन्ध वॉइस एक्टिंग से न हो लेकिन आपका ओवरऑल इम्प्रैशन बहुत कुछ कहता है | सही तरीके से कपडे पहनने पर ध्यान दें | कोई फटी-पुरानी टी-शर्ट न पहनें | आपको प्रोफेशनल लुक अपनाना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि आप किसी करैक्टर के लिए ऑडिशन देने जा रहे हैं |[२३]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप निंजा के लिए ऑडिशन देने जा रहे हैं तो आपको निंजा का कॉस्टयूम पहनने की जरूरत नहीं है लेकिन प्रोफेशनल कपड़ों के साथ उस रोले को बयान करने के लिए काली बटन वाली, डाउन टी-शर्ट बेहतर साबित होगी |

एक्सपर्ट की सलाह

कई सारे ऑडिशन के लिए जाते समय अपनी आवाज़ को सुरक्षित रखने के लिए इन टिप्स को आजमायें:

  • अपनी कुछ आवाज़ अगले ऑडिशन के लिए बचा कर रखें; अपने आवाज़ को कैलोरी की तरह इस्तेमाल करने के बारे मे सोचें | अगर आप कुछ को एक दिन में 1500 कैलोरी तक ही सीमित रखते हैं तो आप नाश्ते, लंच और डिनर में चॉकलेट केक नहीं ले सकते | अगर आपको एक के बाद एक कई सारे ऑडिशन में जाना है तो बीचे में थोड़े समय तक रुकें जिससे हर ऑडिशन में पर्याप्त एनर्जी के साथ काम कर पायें |
  • अपनी आवाज़ को रेस्ट दें; प्रत्येक ऑडिशन के बीच अपनी आवाज़ को पूरी तरह से आराम दें | आप थोड़े-थोड़े शांति देने वाले काम कर सकते हैं | जैसे हर बड़े ऑडिशन के बाद होंठ थरथराना या भिनभिनाने जाए साउंड किये जा सकते हैं जिससे आपकी आवाज़ अचानक बंद न हो पाए |
  • अपनी आवाज़ को स्टीम दें; ऑडिशन्स के बीचे गले में स्टीम देने से वोकल कार्ड्स माँइश्चराइज होते हैं | आप स्टीम रूम में जा सकते हैं, एक पर्सनल स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते हैं या स्टोव पर थोडा पानी उबालकर अपने सिर पर टॉवल ढंककर स्टीम ले सकते हैं | बल्कि गर्म पानी के शॉवर को चलाकर, बाथरूम के सभी खिड़की और दरवाजे बंद करके भी स्टीम ले सकते हैं | लेकिन, मैं परफॉर्म करने से तुरंत पहले स्टीम लेना पसंद नहीं करूँगा |

सलाह

  • अच्छी तरह से हाइड्रेट रहकर और स्मोकिंग न करके अपनी आवाज़ को हेल्दी बनाये रखें |
  • समय-समय पर अपनी आवाज़ को आराम दें | इससे आपकी वोकल हेल्थ को फायदा मिलेगा |
  • अपने टैलेंट एजेंट को शुल्क अदा करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन करा लें | कुछ एजेंट्स/एजेंसीज दूसरों के मुकाबले ज्यादा कमीशन लेती हैं |
  • वॉइस एक्टिंग के कम्पटीशन काफी भारंकर होते हैं | आपकी आवाज़ यूनिक होनी चाहिए और इसे फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपको बहुत ही टैलेंटेड एक्टर बनना होगा |
  • अगर आपने इसकी शुरुआत बहुत जल्दी कर दी है (उदाहरण के लिए, बचपन में ही शुरुआत कर दी है) तो इस फील्ड में आपको जॉब मिलने की सम्भावना बहुत बढ़ जाएँगी |

चेतावनी

  • खुद को एक वॉइस एक्टर के रूप में स्थापित करने में समय लग सकता है | अगर आपको तुरंत कोई जॉब न मिले तो हार न मानें | यह फील्ड काफी प्रतिस्पर्धी है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Amy Chapman, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
वॉइस स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Amy Chapman, MA. एमी चैपमैन MA, CCC-SLP एक वोकल थेरापिस्ट और सिंगिंग वॉइस् स्पेशलिस्ट हैं। एमी एक लाइसेंस प्राप्त और बोर्ड-सर्टिफाइड स्पीच एंड लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल्स को उनकी वॉइस् को इम्प्रूव और ऑप्टिमाइज करने में सहायता करने के लिए अपना करियर समर्पित कर दिया है। एमी ने UCLA, USC, Chapman यूनिवर्सिटी, Cal Poly Pomona, CSUF, CSULA सहित कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में वॉइस् ऑप्टिमाइजेशन, स्पीच, वोकल हेल्थ, और वोकल रिहैबिलिटेशन पर लेक्चर दिए हैं। एमी को ली सिल्वरमैन वॉइस् थेरेपी, एस्टिल, LMRVT से ट्रेनिंग मिली है, और वे अमेरिकन स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन का एक हिस्सा हैं। यह आर्टिकल ३,१३८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?