आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

वेब साइट बनाना एक महत्त्वपूर्ण तरीका है अपनी सोच और विचारों को पूरे दुनिया से बांटने का। लेकिन अगर आपने ये कभी नहीं किया है तो यह करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। http-डॉट-कुछ भी और <टैग दिस=””> और <टैग दैट=””> और फोटो और टेक्स्ट डालना, ये सब करना दुष्कर सा प्रतीत होता है। पर डरने की कोई बात नहीं है, ये लेख आपको बहुत अच्छे से इन सभी जटिलताओं के बारे में बताएगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने वैबसाइट को डिज़ाइन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रेरणा प्राप्त करना:
    अच्छी वैबसाइट को देखें और विचार करें कि वे अच्छी क्यों हैं। दरअसल वहाँ पर सूचनाएँ, स्रोत, लिंक और पेज व्यवस्थित रूप से डाले जाते हैं ताकि देखने में अच्छा लगे और उपयोग करना आसान हो। अपना वैबसाइट कैसे डिज़ाइन करें यह जानने के लिए उससे मिलता जुलता वैबसाइट देखें कि कहाँ पर कौन सी चीज सजाई गई है।
    • अपनी क्षमता के बारे में यथार्थवादी रहें।
    • आसानी से मिल जाना एक महत्वपूर्ण चीज है। यदि आपके सूचनाओं का कोई हिस्सा आसानी से नहीं दिख रहा तो पूरी सूचना को पाना कठिन होगा।
    • साधारणतः जितना असान डिज़ाइन हो, जीतने कम पेज हों, उतना अच्छा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक विषय और उदेश्य को चुनना:
    यदि यह साफ है कि वैबसाइट में कहाँ-कहाँ क्या डालना है तो इस क्रम को छोड़ दें, यदि नहीं तो यहाँ पर कुछ है जो इसके बारे में बताएगा। सबसे पहले यह जान लें कि इंटरनेट पर खरबों लोग हैं, और काफी लोगों के पास वैबसाइट है। यदि आप ऐसा कुछ करना चाहते हैं जो पहले कभी नहीं हुआ तो शायद आप कभी शुरू ही नहीं कर पाएंगे।
    • यदि आप इंटरनेट के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? ई-कॉमर्स? संगीत? समाचार? सामाजिक गतिबिधियां? ब्लॉगिंग? ये सभी अच्छे विषय हैं शुरू करने के लिए।
    • आप वैबसाइट को अपने पसंदीदा ब्रांड से प्रेरित होकर बना सकते हैं जहां चैट एरिया में लोग बातें भी कर सके।
    • आप अपने परिवार के लिए एक पेज भी बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए सावधान रहिए। आपके द्वारा इंटरनेट पर डाले गए परिवार के बारे में ये सूचनाएँ और चीजें आपके खिलाफ भी प्रयोग किए जा सकते हैं। अपने परिवार के वैबसाइट में पासवर्ड जरूर डाल दें।
    • यदि आप समाचार के कीड़े हैं या परंपरा से कुछ हटकर चाहते हैं तो ऐसा वैबसाइट बनाइए, जिसमे विभिन्न समाचार देने वाले (जैसे कि Reuters, बीबीसी,एपी और अन्य) से चीजें आएं और सबके लिए मौजूद हों। आप अपना समाचार केंद्र बनाएँ (समाचार पत्र में दिया जाने योग्य नाम जैसा) जहाँ सभी समाचार को डिजिटल करके देखे और दिखाये जा सके।
    • यदि आप लिखने में माहिर हैं तो आप ब्लॉग शुरू कर सकते हैं जहां महीने के पाठकों को लुभाने के लिए बहुत कुछ लिख सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक योजना बनाइये:
    वैबसाइट को बनाने में समय और पैसे की बचनबद्धता हो सकती है, अतः समय सीमा तय कर के ही काम शुरू करे। योजना काफी बड़ी, जटिल स्प्रैडशीट, या भड़कीला प्रेजेंटेशन के साथ नहीं होना चाहिए, लेकिन कम से कम इतना तो होना ही चाहिए कि देखने वालों के लिए यह समझना आसान हो कि वैबसाइट पर आप क्या डाल रहे हैं और वेबपेज पर क्या चल रहा है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंटेन्ट इकट्ठा करें:
    इन्टरनेट पर बहुत तरह के कंटेन्ट उपलब्ध हैं और उन सबके अपने महत्व भी हैं। यह आपको सोचना है कि कौन से आपके वैबसाइट के लिए जरूरी हैं। इन चीजों को शामिल किया जा सकता है जैसे कि:
    • स्टोर: यदि आप चीजें बेचना चाहते हैं, तो आपको यह देखना चाहिए कि वे चीजें उपलब्ध कैसे होंगी। यदि बेचने के लिए कम चीजें हैं तो आपके पास होस्टिंग सर्विस वाला एक स्टोर होना चाहिए। सोसायटी6, अमेज़ोन और कैफ़ेप्रेस जाने माने स्टोर हैं जो होस्ट करते हैं। वहां आप सामान का दाम रख सकते है और बेच सकते हैं।
    • मीडिया: क्या आप विडियो दिखाना चाहते हैं? या गाना? क्या आप अपना फ़ाइल होस्ट करना चाहते है, या उसे कहीं और होस्ट करवाना चाहते हैं? यूट्यूब और साउंड क्लाउड होस्टिंग करने के लिए अच्छे उदाहरण हैं, लेकिन ये निश्चित करें कि आपने जिस तरह से वैबसाइट बनाया है उसमे इन मीडिया को ठीक से देखा जा सकेगा।
    • इमेज: क्या आप फॉटोग्राफर हैं? एक कलाकार हैं? यदि आप मूल फोटो को वैबसाइट पर डालने के बारे में सोच रहे हैं तो उस फ़ारमैट का प्रयोग करें जो उन्हे चोरी होने से बचाएगा।
    • विजेट्स: ये वैबसाइट पर चलने वाले छोटे प्रोग्राम होते हैं, जिनका उपयोग अक्सर विजिटर्स के आंकड़े रखने के लिए या वे क्या चाह रहे हैं और वे कहाँ से हैं यह जानने के लिए किया जाता है। आप विजेट के द्वारा एप्पोइंटमेंट दर्ज करा सकते हैं, कलेंडर इत्यादि भी दिखा सकते हैं। देखें कि आपके लिए क्या उपयोगी है (ध्यान रखे कि विजेट भरोसेमंद जगह से लिया गया हो)।
    • संपर्क की सूचनाएँ: क्या आप अपने वेबपेज में संपर्क की सूचना रखना चाहते हैं। अपनी सुरक्षा के लिए आपको ध्यान देना चाहिए कि कैसी सूचनाएँ आप बाँट रहे हैं। घर का पता, घर का फोन नंबर और इस जैसी निजी सूचनाएँ आपको नहीं डालनी चाहिए, ये आपके पहचान को चुराने में मददगार साबित होती हैं। अगर आपके पास कोई बिज़नस एड्रैस ना हो, तो लोगों से संपर्क करने के लिए आप पीओ बॉक्स या स्पेशल ईमेल एड्रैस बना सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फ्लो चार्ट बनाना:
    अधिकतर लोग वैबसाइट को होम पेज से बनाना चालू करते हैं। ये वह पेज होता है जिसे सभी लोग पहली बार डबल्यूडबल्यूडबल्यू.यौरसाइट.कॉम साइट पर जाते ही देखते हैं। यदि आप यह सोचने में समय लगाते हैं कि लोग होम पेज से कहाँ जाएंगे या आपके साइट को कैसे उपयोग करेंगे तो आपके लिए नैविगेशन बटन और लिंक बनाना आसान हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उपभोक्ता के डिवाइस...
    उपभोक्ता के डिवाइस और उसके स्थिति पर योजना बनाइये: निकट भविष्य में स्मार्ट फोन और टेबलेट इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए ज्यादा उपयोग किए जाएंगे। ये लोग उन वैबसाइट को पसंद करते हैं जो इन यंत्रों के लिए विशेष रूप से बने हों। यदि आप सचमुच एक ऐसा वैबसाइट बनाना चाहते हैं जो समय के साथ खरा उतरे और काफी संख्या में लोग देखें, तो अलग-अलग डिवाइस और वर्जन का ध्यान रखें, या बदले जाने योग्य रेस्पोंसिव डिज़ाइन का उपयोग करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

वैबसाइट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसको बनाने के...
    इसको बनाने के लिए आप किस तरीके और टूल का उपयोग करेंगे इसका निर्णय लें। जब आपने एक खांचा तैयार कर लिया है तो इसको मूर्त रूप में लाने के लिए क्या करना है इसके बारे में सोचें। इसके लिए अनंत विकल्प हैं, और लोग आपको बड़ी बड़ी बातें कह कर इन्हें बेचना चाहेंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि वैबसाइट बनाने के लिए कुछ ही ऐसे टूल हैं जो हमारी विशिष्ट आवश्यकता और परिस्थिति के हिसाब से सही होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खुद वेबसाइट बनाना:
    यह पहला विकल्प है। यदि आपके पास वैबसाइट बनाने के लिए एप्लिकेशन है जैसे कि ड्रीमविवर, तो शुरू से वैबसाइट बनाना कठिन नहीं है। आपको कोडिंग की जरूरत होगी, लेकिन चिंता ना करें, एचटीएमएल जटिल दिखते जरुर हैं लेकिन जब आप इससे परिचित होंगे तो वह कठिन नहीं लगेगा।
    • खूबियाँ: वैबसाइट डिज़ाइन करने वाले सॉफ्टवेयर बिना एचटीएमएल जाने आपको फोटो, टेक्स्ट, बटन और आपके जरूरत की चीजों को डालने की सुविधा देते हैं। बहुत सारे एप्लिकेशन आपको स्मार्ट फोन और पैड के लिए साइट बनाने की सुविधा देते हैं। यदि आप अपने लिए साधारण वैबसाइट बना रहे हैं तो ये एक अच्छा तरीका हो सकता है।
    • कमियाँ: आप एचटीएमएल को गहराई से नहीं जानते, अतः यह परेशानी कर सकती है। अगर आप जल्दी में हैं तो यह अच्छा बिकल्प नहीं हो सकता। अनेक अच्छाइयों के वावजूद, अगर आप ग्राफिक्स डिज़ाइनर नहीं हैं, तो आप एक ऐसा पेज बनाएँगे जो आँखों को चुभ सकता है। इससे कुछ हद तक निपटने के लिए एप्लिकेशन में मुफ्त के टेंप्लेट होते हैं, पर उसकी भी एक सीमा है, इसका ख्याल रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंटैंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का उपयोग करें:
    यह दूसरा बिकल्प है। WordPress वैबसाइट बनाने के लिए एक अच्छा उदाहरण है। यह आपको वेब पेज बनाने में, आसानी और जल्दी से ब्लॉग पोस्ट करने में, मैन्यू सेट करने में, कमेंट्स को डालने और प्रबंधन करने में मदद करता है। इसके अलावा WordPress में हजारों थीम्स और प्लगिन होते हैं जिसे आप मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। द्रुपल (Drupal) और जुमला (Joomla) सीएमएस के अच्छे विकल्प हैं। एक बार जब सीएमएस होस्ट कर दिये जाते हैं तो आप उसे दुनिया के किसी कोने से इंटरनेट की सहायता से मैनेज कर सकते हैं।
    • खूबियाँ: सीएमएस उपयोग करना बड़ा आसान है। एक क्लिक से इसे डाला और शुरू किया जाता है, नए लोगों के लिए वहाँ खूब विकल्प होते हैं (अनुभवी के लिए भी काफी हद तक)।
    • कमियाँ: कुछ थीम की कुछ सीमाएं होती हैं, और सब कुछ मुफ्त नहीं होता।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रैच से वैबसाइट बनाना:
    यह तीसरा विकल्प है। यदि आप निर्णय लेते हैं कि स्क्रैच से वैबसाइट बनाया जाए तो आपको एचटीएमएल और सीएसएस से शुरू करना होगा। आपको अपने वैबसाइट को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए एचटीएमएल ज्ञान को बढ़ाना होगा।
    • सीएसएस का मतलब होता है “केस्केडिंग स्टाइल शीट”। सीएसएस एचटीएमएल में स्टाइल डालने के लिए अधिक प्रभावी होता है, साथ ही कुछ बदलाव करने में आसानी करता है - जैसे कि फॉन्ट, हैडर, कलर स्कीम आदि। आप एक जगह बदलाव कर सभी जगह उसका प्रभाव देख सकते हैं।
    • एक्सएचटीएमएल एक वेब भाषा है जिसे डब्लू3सी मानक पर सेट किया गया है। यह एचटीएमएल की ही तरह है पर मार्क-अप के लिए अधिक कड़े नियम का पालन करता है। इसका मतलब यह हुआ कि अधिक जगहों पर यदि थोड़ा भी बदलाव करना है तो आपको कोड लिखना पड़ेगा।
    • एचटीएमएल5 भी जानें: एचटीएमएल कोर के पाचवें सुधार में एचटीएमएल4 और एक्सएचटीएमएल को भी शामिल किया गया है।
    • क्लाईंट-साइड-स्क्रिप्टिंग भाषा जैसे जावास्क्रिप्ट को सीखना: इसके प्रयोग से आप अपने साइट पर चार्ट और नक्शा जैसी इंटरैक्टिव चीज़ें दाल सकते हैं।
    • सर्वर-साइड- स्क्रिप्टिंग भाषा को सीखना: पीएचपी, जावा के साथ एएसपी या विबी स्क्रिप्ट या पाइथन के प्रयोग से आप अलग अलग उपयोगकर्ताओं को अलग अलग पेज दिखा सकते हैं। आप फॉर्मों को बना या बदल भी सकते हैं। जो लोग आपके वेबसाइट पर आते हैं उनके यूजर नाम, सेटिंग, और कमर्शियल साइट के अस्थाई “शोपिंग कार्ट” इत्यादि कि जमा करने में भी यह भाषा आपकी मदद करती है।
    • एजेक्स (एसिंक्रोनस जावास्क्रिप्ट अँड एक्सएमएल) एक ऐसा तकनीक है जिससे ब्राउज़र साइड या सर्वर साइड भाषा के द्वारा किसी भी पेज पर नई सूचनाओ को दिखाने के लिए पेज को रिफ्रेश नहीं करना पड़ता है। इससे यूजर का समय तो बचता ही है और बेंड्विड्थ का इस्तेमाल भी अधिकाधिक बढ़ता है। उन वैबसाइट के लिए जहां ज्यादा ट्रेफिक हो या ई-कॉमर्स का साइट हो तो यह बढ़िया हल है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 किसी प्रॉफेश्नल की सहायता लेना:
    यह चौथा और अंतिम विकल्प है। यदि आप वैबसाइट खुद नहीं डिज़ाइन करना चाहते और कोडिंग भी नहीं सीखना चाहते - विशेषकर ज्यादा आधुनिक साइट के लिए - तो किसी जानकार की सहायता लेना एक अच्छा विकल्प है। पर सबसे पहले उनके और उनके काम के बारे में जानकारी लें और सावधानी से परखें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

वैबसाइट को परखना और उसको लाइव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डोमैन नेम को रजिस्टर करना:
    यदि आपके पास वजट है तो सस्ता डोमैन खरीदने का कुछ तरीका है। ऐसा डोमैन नेम ढूँढे जिसको बोलना और याद करना आसान हो। यदि आप .कॉम डोमैन लेते हैं तो आप के पास ज्यादा ट्रेफिक होगा लेकिन अधिकतार आसान नाम वाले .कॉम नाम पहले ही लिए जा चुके हैं, अतः नाम ढूँढने में रचनात्मक बनें।
    • “नेटवर्क सोल्यूसन”, गो डैडी, या रजिस्टर.कॉम आदि यूएस के लिए अच्छे हैं, यूके2.नेट यूके के लिए, यदि आप वैबसाइट का डोमैन नेम ढूंढ रहे हैं। वर्डप्रेस में ये सुविधा भी होती है कि नाम को उनके वैबसाइट के साथ लगा दिया जाए, उदाहरण के लिए माइवैबसाइट.वर्डप्रेस.कॉम। लेकिन यदि यह नाम सिर्फ .कॉम में भी मौजूद है तो साइन-उप करते समय आपको सूचित किया जाएगा।
    • आप ऑनलाइन “बिज़नस सेल साइट” से उन डोमैन नेम को भी खरीद सकते हैं जिन्हे “पार्क्ड” किया गया है। किसी महंगे साइट को खरीदने से पहले कानूनी और व्यावसायिक सलाह लेना अच्छा होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने वैबसाइट को परखें:
    अपने वैबसाइट को पोस्ट करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच ले। अधिकतर वेब डिज़ाइन सॉफ्टवेयर के पास बिना ऑनलाइन हुए उन्हे जाँचने कि सुविधा होती है। देखें कि कही टैग छूट तो नहीं गया, लिंक टूटा तो नहीं है, सेर्च इंजिन ओपटिमाइज्ड है ना, और कहीं डिज़ाइन में दोष तो नहीं है। ये सभी वो चीज हैं जो आपके आमदनी और ट्रेफिक को प्रभावित करते हैं। आप मिनटों में एक मुफ्त और पूर्ण विकसित साइट बना सकते हैं उसे सर्च इंजिन पर डाल कर, जैसे कि गूगल।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने वैबसाइट को टेस्ट करना:
    जब आपने वैबसाइट बनाना समाप्त किया तो अब उपयोग कर उसको परखें। ऐसा आप अपने दोस्तो और पड़ोसियों को उपयोग करने के लिए कह कर, कर सकते हैं। उन्हे कुछ विशेष काम दे जैसे कि प्रोफ़ाइल को बदलना, बारगेन पेज से स्वेटर खरीदना आदि। उनके पीछे बैठकर उनको देखे- उनकी सहायता ना करें। तब आप उन जगहों को देख पाएंगे जहां आपको सुधार करना है। इसके बदले आप जुर्ब.कॉम पर तरह-तरह के यूजर टेस्ट करा पाएंगे। अब वैबसाइट को जाँचते समय यह भी दिमाग में रखना जरूरी हो गया है कि उसे किस उपकरण पर उपयोग किया जाने वाला है, स्मार्ट फोन में, टैबलेट में, या डेस्कटॉप में भी।
    • उन सभी कामों की सूची बनाए जो यूजर के लिए कठिन या असहज लग रहा हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इसे लॉंच करें:
    वेब होस्ट को चुने और वैबसाइट को अपलोड कर दें। आपके वेब होस्ट के पास एक एफ़टीपी की सुविधा होगी, या आप अपना एफ़टीपी प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि फ़ाइलजिल्ला या साइबरडक। यदि आपने किसी प्रॉफेश्नल की सहायता ली है तो वो इसमें आपकी मदद करेंगे लेकिन एफ़टीपी इस्तेमाल करने का तरीका आप उनसे सीख लें तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा।
    • ध्यान दें कि अपने वैबसाइट को मुफ्त में होस्ट करने के भी उपाय हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

वैबसाइट संबन्धित ध्यान देने योग्य बातें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने विचारों को व्यवस्थित करें:
    यदि आप ये पैसे के लिए कर रहे हैं तो कौन सा तरीका आपको ज्यादा फायदा देगा? कौन सा विचार अच्छा होगा? कौन सा तरीका ज्यादा मजेदार होगा? आप अपने वैबसाइट पर काम करने के लिए समय दे रहे हैं अतः सर्वोतम विचार पर गौर करना होगा (जो आपके लिए फायदेमंद और भरोसेमंद हो)।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी मंज़िल निर्धारित...
    अपनी मंज़िल निर्धारित करें और उसको पाने के लिए काम करें: आपने जो वैबसाइट बनाया है हो सकता है वह मजे के लिए हो, या फायदे के लिए, या दोनों के लिए। अपनी पसंद के अनुसार वैबसाइट को डिज़ाइन करना आसान भी होगा और और बाद में लाभप्रद भी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मुक़ाबले के लिए तैयार रहिए:
    कंटैंट साइट बहुत कम खर्च में हो जाते हैं पर वे ज्यादा मुक़ाबला झेलते हैं, क्योंकि कोई भी कंटैंट साइट बना सकता है। इस तरह के साइट से पैसा बनाने के लिए आप सूचनाएँ मुहैया करवाते हैं और ट्रेफिक से जो प्रचार होता है उससे पैसा कमाते हैं। इसके लिए आप गूगल ऍडसैन्स की मदद ले सकते हैं। ऍडसैन्स से फायदा बढ़ाने के लिए आपको उस तरह के कंटैंट को लिखकर डालना होगा जिसमें लोग दिलचस्पी लें और आपके साइट पर आयें। विशेष कीवर्ड का प्रयोग करें जो लोगों के द्वारा खोजे जाने वाले शब्दों से मेल करे, साथ ही ऐसे कंटैंट को ना दिखाये जिससे लोग आहत हो या जिसे नापसंद करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहें:
    ई-कॉमर्स साइट जो सामान बेचते हैं उन्हें ज्यादा रख-रखाव की ज़रूरत होती है। वहाँ आपको शिप्पिंग, सेल, टैक्स, एसएसएल, इंवैंट्री अपडेट और सबकुछ के बारे में सोचना पड़ता है जो एक ब्रिक-एंड-मोर्टर स्टोर वाले व्यक्ति को सोचना पड़ सकता है। एक व्यवस्था बनानी होती है सवाल-जबाब के लिए, ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचते समय शिकायतों पर गौर करने के लिए। बहुत सारी कंपनियाँ फोन से सहायता भी देती हैं, जरूरत पड़ने पर आप इनको आउटसोर्स भी कर सकते हैं।
    • यदि आपका लक्ष्य सिर्फ पैसा है तो आप दूसरे लोगों के सामान को इस प्रोग्राम के तहत बेच सकते हैं, जहां आप बिना प्रॉडक्ट रखने और शिप्पिंग के झमेले के पैसा कमा सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाज़ार और ग्राहक...
    बाज़ार और ग्राहक को जानना, जिन तक आप पहुँचना चाहते हैं: किन लोगों को आपका वैबसाइट फायदा देगा? बाज़ार के बारे में खोजबीन करें जिससे आप ग्राहको को जान पाएंगे। इसके लिए आपको यह जानना होगा कि वे क्या करते हैं? किस उम्र के हैं? उनकी दिलचस्पी और कहाँ है? इन सब की जानकारी से आप अपने वैबसाइट को अच्छा बना पाएंगे। जो भी हो किसी एक वर्ग के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहिए, हमेशा नए ट्रेंड और विभिन्न तरह के लोगों के दिलचस्पी को जानने का कोशिश करना चाहिए, जिससे नए अवसर मिलते रहें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कीवर्ड खोजना:
    यह जानना जरूरी है कि लोग जिस तरह की जानकारी ढूंढ रहे हैं उन्हे वह आपके साइट पर मिला रहा है या नहीं। यदि आप अपने साइट में ऐसे कीवर्ड डालने का प्रयास करें जो ज़्यादा लोग सर्च कर रहे हैं तो आपको सर्च इंजिन मैं अच्छी रेंकिंग मिल सकटी है। इस तरह के टूल गूगल पर मौजूद हैं (जैसे कि गूगल.कॉम/ट्रेंड्स/ और गूगल.कॉम/इंसाइटस/सर्च/#), ओवरचर और थर्ड पार्टी का सॉफ्टवेयर डेवलपर, जो कीवर्ड खोजने की प्रक्रिया को आसान बनाता है।
    • अपने टेक्स्ट में किसी कीवर्ड को जान-बूझ कर बीच बीच में डालें, पर ध्यान रहे कि आपके कंटैंट के गुणवता पर असर ना हो।
    • ऐसा पेज जो सेर्च इंजिन में आए, आपके साइट को ढूँढने में सहायक होगा, जो कि उसके डिज़ाइन से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वैसा अच्छा साइट किस काम का जिसे कोई ना देखे?
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्रचार:
    आप चाहते है कि लोग आपके साइट पर आएं, तो इसके विषय में लोगों को बताएं।
    • अपने साइट को बड़े सर्च इंजिन में सबमिट करें। ऐसे साइट हैं जो यह काम आपके लिए करते हैं, या आप खुद से करे।
    • अपने दोस्तों को बताएं। इसके बारे में ट्वीट करे। अपने फेसबुक पर इसे अपडेट करे, फोटो पोस्ट करें, फ्लिकर पर जाएँ, लिंक्ड-इन में अकाउंट बनाए - और जहां भी हो डालें। जितने लोग आपके वैबसाइट पर आएंगे, बढ़िया होगा।
    • अपने डोमैन के साथ ईमेल एड्रेस का उपयोग करें। दूसरे साइट को देखें जो आपके पूरक हों, न कि आपके प्रतिद्वंदी। उनसे आप लिंक और ब्लॉग पोस्ट का आदान-प्रदान कर सकते हैं। ब्लॉग और फॉरम में कुछ बढ़िया पोस्ट करते रहें और अपने सिग्नेचर में यूआरएल को डालकर रखें।
    • आर्टिक्ल मार्केटिंग का प्रयोग करें: एसईओ के अनुसार लिखा गया आर्टिक्ल यदि आप अन्य साइट्स पर डालते हैं तो आपको बॅक-लिंक मिल सकता है, और यह आपके साइट के रेंकिंग को भी बढ़ता है। लेकिन एसईओ का गलत उपयोग आपके साइट को सर्च इंजिन के पायदान से गिरा सकता है।
  8. 8
    अच्छी गुणवत्ता और सेवा प्रदान करें: सबसे महत्वपूर्ण है अपने पढ़ने वालों और ग्राहक को सुनना और उनसे अपने वैबसाइट के बारे में जानना।
    • आगे बढ़ाने वाले विचारों पर ध्यान दें। दूसरे लोग, जैसे आपके समर्थक और दोस्तों के पास आपके लिए कुछ आसान और अच्छे सलाह हो सकते हैं।
    • अपने बाज़ार या खरीददारों की आवश्यकता, परेशानियों, या परिस्थितियों के बारे में सोचे। जहाँ तक संभव हो उनकी जिंदगी को आसान बनाने के बारे में सोचे।

सलाह

  • अक्सर लोग जल्दी में होते हैं और आपके पास 3-7 सेकंड होता है उनका ध्यान खींचने के लिए। अतः लोग सबसे पहले आपके पेज पर क्या देखते हैं इसका ख्याल रखिए। लोड-टाइम को कम करने के लिए ग्राफिक्स या कोम्प्रेस्स फ़ाइल का इस्तेमाल करें। फ्लैश तकनीक जावास्क्रिप्ट, फ्लैश, विडियो/औडियो स्ट्रीमिंग आदि का प्रयोग कम से कम करें और वो भी तब जब उसकी जरूरत हो।
  • अगर आप ऐसा सामान बेच रहे है जिसे किसी व्याक्ति ने इंटरनेट से ढूंढा है तो आपके साइट पर सबसे पहले उसे वही सामान दिखना चाहिए। जितना ज्यादा उनको समान तक पहुँचने के लिए क्लिक करना पड़ेगा उतनी संभावना है कि वे कहीं और चले जाएंगे।
  • यदि आप किसी प्रॉफेश्नल की सहायता लेते हैं किसी जटिल साइट को बनाने के लिए तो ध्यान रखे कि प्रोग्रामर डिज़ाइन में माहिर न हो तो भी ठीक है। अकसर अच्छे दिखने वाले साइट ग्राफिक्स से संबन्धित होते है जो किसी बाहरी व्यक्ति की मदद से किया जा सकता है। एक प्रोफेश्नल साइट बनाने के लिए ज़रूरी है कि सही व्यक्ति या टीम का इस्तेमाल सही काम के लिए किया जाए: डिज़ाइनर साइट का पहला लुक और फील डिज़ाइन करें, प्रोग्रामर कोडिंग करें, विक्रेता साइट को बाज़ार में सही जगह दिलाएँ और लेखक कंटेन्ट तैयार करें।
  • अच्छे साइट को ढूंढकर, भले ही वह आपके क्षेत्र का ना हो, उसको मॉडल मानकर देखें कि क्या अच्छा और मजेदार है।
  • आसान चीजों से शुरुआत करें, बार अभ्यास करें अँड फिर उनको सुधारने के तरीके ढूँढे। अगर शुरू में बहुत अच्छा नहीं भी बन रहा तो हतोत्साहित न महसूस करें। कुछ भी जल्दी-जल्दी करने की कोशिश न करें।
  • अगर आपको कोई सामान बेचना है तो आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे देने की सुविधा देनी होगी। आप पे-पाल जैसे साइटों पर व्यापार खाता बना सकते हैं। ये लोग हर सौदे के लिए कुछ रकम आपसे लेंगे। पर खाता खोलने से पहले सभी शर्तों और नियमों को अच्छे से समझ लें। कई साइट पर आपको खोये या खराब हो गए सामान की जमानत भरनी पर सकती है।

चेतावनी

  • साइट पर आने वाले लोगों के विश्वास का कभी हनन न करें। उनकी गोपनीयता का ध्यान रखें। स्पैम, पॉप-अप या गैरज़रूरी विज्ञापन आपकी विश्वसनीयता को चोट पहुंचाएंगे। अपनी विश्वसनीयता स्थापित करने के लिए आप अपने साइट पर अपनी गोपनीयता नीति दे सकते हैं। उस नीति को अपने हर पेज़, खासकर जहां आप उनसे निजी जानकारी ले रहे हैं, से जोड़ें। अपना वैध संपर्क पता दें। यदि आप अपने साइट पर कोई विज्ञापन दे रहे हैं तो उन्हें बताएं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।
  • मार्केटिंग वेबसाइटों पर दिये गए नवीनतम सलाहों का अक्षरशः पालन करना ज़रूरी नहीं है। आपको खुद तय करना चाहिए कि अपने साइट को बढ़ावा देने के लिए आपको क्या करना चाहिए। अपने उपयोगकर्ताओं की बातों को सुनना और उनका ख्याल रखते हुए सही कदम उठाना सबसे सही तरीका है।
  • अगर आप किसी अन्य साइट से फोटो, कोड, या कुछ और लेते हैं तो ऐसा उनकी अनुमति से करें और उन्हें पूरा श्रेय भी दें। अन्यथा बाद में वे आप पर अभियोग या नालिश चला सकते हैं।
  • अपने अकाउंट का नाम, पासवर्ड, इत्यादि कभी नहीं मिटाएँ। और ये जानकारी किसी अन्य व्यक्ति को दें भी नहीं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २०,०८२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सोशल नेटवर्क
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,०८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?