कैसे रंगों को मिलाएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बात जब कलर्स को मिक्स करने की होती है, तो ये ज़्यादातर इस बात पर डिपेंड करता है, कि आप किस मीडियम का यूज कर रहे हैं। पेंट के पिग्मेंट्स (कलर्स) को मिक्स करने के नियम लाइट कलर्स को मिक्स करने के नियमों से अलग होते हैं। अच्छी बात ये है, कि हर एक मीडियम के लिए प्राइमरी और सेकंडरी कलर्स सीखकर, और उनके एक-साथ मिक्स होने के तरीके (फिर चाहे वो एडिटिव हो या सब्ट्रेक्टिव) को समझकर आप कभी भी किसी भी स्थिति में कलर्स को सही तरीके से मिक्स करना जान सकेंगे। (Mix Colors, Colors ko Mix kar Naya Color Kaise Banaye)

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्राइमरी और सेकंडरी कलर्स को मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेकंडरी कलर्स बनाने...
    सेकंडरी कलर्स बनाने के लिए प्राइमरी पिग्मेंट कलर को मिलाएँ: 3 प्राइमरी कलर्स मौजूद हैं: रेड (लाल), ब्लू (नीला) और यलो (पीला)। इन कलर्स को किसी और कलर्स को मिक्स करके नहीं “बनाया” जा सकता है। हालांकि, ये एक-साथ मिलकर 3 सेकंडरी कलर्स जरूर बना सकते हैं: जैसे रेड और ब्लू मिलकर बनाते हैं वायलिट (बैंगनी) कलर, ब्लू और यलो मिलकर बनाते हैं ग्रीन (हरा) कलर और रेड और यलो मिलकर बनाते हैं ऑरेंज (संतरा) कलर।[१]
    • ध्यान रखें, जब आप पेंट के प्राइमरी कलर्स को एक-साथ मिक्स करते हैं, तब उनसे बनने वाले सेकंडरी कलर्स बहुत ज्यादा ब्राइट या वाइब्रेंट (चमक वाले) नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये नए मिलाए हुए कलर्स सब्ट्रेक्ट ज्यादा करते हैं और कलर स्पेक्ट्रम से कम लाइट रिफ़्लेक्ट करते हैं, जिनसे आपको एक ऐसा सेकंडरी कलर मिलता है, जो वाइब्रेंट और ब्राइट होने की बजाय काफी डार्क और मडी (भद्दा) सा होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    प्राइमरी और सेकंडरी पिग्मेंट्स को मिक्स करके एक इन्टर्मीडीएट (बीच वाला) कलर बनाएँ: ऐसे 6 इन्टर्मीडीएट पेंट कलर्स हैं, जिन्हें प्राइमरी और सेकंडरी कलर्स के कई पॉसिबल कोंबिनेशन के जरिए बनाया जा सकता है। और वो कलर हैं, यलो-ऑरेंज (यलो, ऑरेंज के साथ मिक्स होता है), रेड-ऑरेंज (रेड, ऑरेंज के साथ मिक्स होता है), वायलिट-रेड (रेड, वायलिट के साथ मिक्स होता है), ब्लू-वायलिट (ब्लू, वायलिट के साथ मिक्स होता है), ग्रीन-ब्लू (ब्लू, ग्रीन के साथ मिक्स होता है) और यलो-ग्रीन (यलो, ग्रीन के साथ मिक्स होता है)।[२]
    • ये इन्टर्मीडीएट कलर्स, कलर पेंट व्हील पर प्राइमरी और सेकंडरी कलर्स के बीच में लोकेट होते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    टर्शरी (तीसरा) कलर बनाने के लिए सेकंडरी कलर्स को एक-साथ मिलाएँ: प्राइमरी, सेकंडरी और इन्टर्मीडीएट कलर्स के अलावा, यहाँ पर ऐसे तीन टर्शरी पेंट कलर्स मौजूद हैं, जो तब बनते हैं, जब किन्हीं दो सेकंडरी पेंट कलर्स को मिक्स किया जाता है। ये ब्राउन (ग्रीन को ऑरेंज के साथ मिलाया जाता है), ब्रिक (ऑरेंज को वायलिट के साथ मिलाया जाता है) और स्लेट (वायलिट को ग्रीन के साथ मिलाया जाता है) होते हैं।[३]
    • ये कलर्स आमतौर पर पेंट कलर व्हील पर शामिल नहीं होते हैं, लेकिन ये फिर भी पाए जाने लायक कलर्स हैं, जिन्हें दूसरे कलर्स को एक-साथ मिक्स करके बनाया जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 व्हाइट कलर बनाने...
    व्हाइट कलर बनाने के लिए, कलर्स को मिक्स करने की कोशिश करने से बचना चाहिए: पेंट कलर्स सब्ट्रेक्टिव होते हैं, जिसका मतलब कि पिग्मेंट्स लाइट स्पेक्ट्रम के कुछ हिस्से को एब्जोर्ब करते हैं और दूसरे को रिफ़्लेक्ट करते हैं, जिसकी वजह से हमें पेंट पिग्मेंट में एक कलर मिलता है। इसका मतलब ये होता है, कि अलग-अलग पिग्मेंट को एक-साथ मिलने की वजह से क्योंकि ये ज्यादा से ज्यादा लाइट को एब्जोर्ब करता है, इसलिए आपका पेंट और डार्क बन जाता है। इसी वजह से पिग्मेंट्स को मिलाकर व्हाइट कलर पाना पूरी तरह से नामुमकिन होता है।[४]
    • अगर आप आपके पेंटिंग प्रोजेक्ट के लिए व्हाइट पेंट यूज करना चाहते हैं, तो आपको दूसरे कलर्स को मिक्स करने के बजाय, उसे खरीद कर यूज करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    ब्राउन (खाकी) कलर बनाने के लिए सारे प्राइमरी पिग्मेंट्स को मिला लें: तीनों प्राइमरी कलर्स को एक-समान मात्रा में मिलाकर ब्राउन पेंट तैयार किया जा सकता है। किन्हीं दो कोम्प्लीमेंट्स को मिलाकर भी इसे बनाया जा सकता है।[५]
    • अगर आपके द्वारा बनाए जाने वाला ब्राउन कलर किसी एक ही कलर की तरफ जाता हुआ नजर आता है, तो फिर उसके विपरीत कलर को ज़रा सा मिलाकर, उसे नूट्रलाइज़ कर लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    ब्लैक कलर बनाने के लिए ब्राउन पेंट को ब्लू पेंट के साथ मिक्स करें: ब्लैक पेंट तैयार करने का सबसे आसान तरीका ये है, कि आपके द्वारा अभी तैयार किए हुए ब्लू पेंट को तब तक ब्राउन पेंट के साथ मिक्स करते जाएँ, जब तक कि इससे आपको ब्लैक कलर की वो टोन न मिल जाए, जिसे आप पाना चाहते हैं। आप 3 प्राइमरी कलर्स को एक-साथ मिलाकर, लेकिन उसके साथ-साथ उस मिक्स में ब्लू कलर की ज्यादा मात्रा को मिलाते जाकर भी ब्लैक कलर तैयार कर सकते हैं।[६]
    • सुनिश्चित करें, कि आप व्हाइट कलर को या किसी भी ऐसे कलर का यूज नहीं कर रहे हैं, जिसमें व्हाइट मौजूद है, जैसे कि ओपेक यलो (धुंधला सा पीला रंग) या ओपेक यलो-ग्रीन शामिल हैं, ये आपके ब्लैक कलर को एक ग्रे शेड के जैसा बना देंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

शेड्स, टिंट्स (Tints, सिर्फ रंगत) और टोन्स तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टिंट्स (सिर्फ रंगत...
    टिंट्स (सिर्फ रंगत पाना) तैयार करने के लिए अलग-अलग पिग्मेंट्स में व्हाइट कलर एड करें: टिंट्स आमतौर पर किसी कलर के असली वर्ण का हल्का वर्जन हुआ करते हैं। किसी कलर को हल्का बनाने और एक टिंट तैयार करने के लिए, उसमें व्हाइट पेंट एड कर दें। आप पिग्मेंट में जितना ज्यादा व्हाइट कलर एड करेंगे, टिंट भी उतना ही हल्का होते जाएगा।[७]
    • जैसे कि, रेड पेंट में, व्हाइट पेंट मिलाने से पिंक कलर बनता है, जो कि रेड का लाइटर वर्जन होता है।
    • अगर आप बहुत ज्यादा व्हाइट पेंट मिला लेते हैं और बहुत लाइट टिंट बना लेते हैं, तो आप उस पिग्मेंट को डार्क करने के लिए, उसमें और जरा सा ओरिजिनल कलर मिला सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    किसी कलर के शेड बनाने के लिए उसमें ब्लैक कलर एड करें: किसी कलर के ओरिजिनल वर्ण के डार्क वर्जन को शेड्स कहते हैं। इन्हें किसी भी पिग्मेंट में ब्लैक कलर एड कर के तैयार किया जाता है। आपका शेड कितना डार्क होता है, ये पूरी तरह से आपके द्वारा उस कलर के ओरिजिनल वर्ण में ब्लैक पेंट मिलाने के ऊपर डिपेंड करेगा; आप जितना ज्यादा ब्लैक पेंट एड करेंगे, आपको उतना ही डार्क शेड मिलेगा।[८]
    • कुछ आर्टिस्ट्स कलर के कोम्प्लीमेंट को एड करना भी प्रेफर करते हैं, जो कि एक एक्यूरेट CMY/RGB कलर व्हील में मौजूद इसके अपोजिट कलर होता है। जैसे कि, मेजेंटा (magenta) कलर को डार्क करने के लिए ग्रीन का यूज किया जा सकता है, ग्रीन डार्क करने के लिए मेजेंटा (magenta) यूज किया जा सकता है, ऐसा इसलिए, क्योंकि ये कलर्स कलर व्हील में एक-दूसरे के एकदम अपोजिट होते हैं।
    • ब्लैक पेंट या कोम्प्लीमेंट को यूज करते वक़्त जरा सा ही यूज करें, ताकि आप गलती से इन्हें ज्यादा यूज न कर बैठें। अगर आपका शेड डार्क हो जाता है, तो आप उसमें ओरिजिनल पेंट कलर को मिक्स करके, उसे हल्का कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    डल, म्यूटेड टोन बनाने के लिए कलर को ब्लैक और व्हाइट दोनों ही कलर के साथ मिक्स करें: किसी भी कलर में व्हाइट और ब्लैक, दोनों ही कलर्स को एड करके टोन्स तैयार की जाती हैं और ये ओरिजिनल कलर के ह्यू (वर्ण) से जरा कम इंटेन्स और कम सैचूरेटेड नजर आती हैं। आप मिक्स में एड किए जाने वाले व्हाइट और ब्लैक के अमाउंट को बदलकर, आपके द्वारा चाही गई लाइटनेस और सेचूरेशन को पा सकते हैं।[९]
    • उदाहरण के लिए, लाइट ऑलिव ग्रीन कलर तैयार करने के लिए यलो में व्हाइट और ब्लैक दोनों ही कलर्स एड करें। ब्लैक, यलो को डार्क करेगा, जो इसे ऑलिव ग्रीन में बदल देगा और व्हाइट कलर उस ऑलिव ग्रीन कलर को लाइट करेगा। इन दोनों की मात्रा को मिक्स करने पर आपको अलग-अलग ऑलिव ग्रीन्स मिल सकते हैं।
    • ब्राउन (डार्क ऑरेंज) जैसे एक अनसैचूरेटेड कलर के लिए, आप ह्यू को ठीक उसी तरह से एडजस्ट कर सकते हैं, जैसे आपने ऑरेंज के लिए किया था: कलर व्हील पर मौजूद मेजेंटा, यलो, रेड या ऑरेंज जैसे आसपास के कलर्स की जरा सी मात्रा को मिलाकर। ये आपके ब्राउन को तो बदलेगा ही, साथ ही ह्यू (वर्ण) को भी बदल देगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पेलेट (Palette) पर पेंट कलर्स को मिक्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पेलेट पर...
    अपने पेलेट पर उस पेंट की बड़ी बूंदें डालें, जिसे आप मिक्स करना चाहते हैं: आप पेंट की जितनी मात्रा का यूज करना चाहते हैं, उसे ही या उससे कुछ कम मात्रा को पेलेट में डालें। यदि आप हर एक रंग के बराबर प्रपोर्शन का यूज करने का प्लान कर रहे हैं, तो इन बूंदों को साइज़ में लगभग बराबर होना चाहिए और उनके बीच में बहुत स्पेस भी होनी चाहिए। अगर आप किसी एक कलर के कम प्रपोर्शन में किसी दूसरे कलर के बड़े प्रपोर्शन को मिक्स करना चाहते हैं, तो फिर बूंदों के साइज़ इन प्रपोर्शन्स से अलग भी हो सकते हैं।[१०]
    • जैसे कि, अगर आप ब्राउन पेंट को मिक्स करना चाहते हैं, तो आपके पास में ब्लू, यलो और रेड पेंट के इक्वल प्रपोर्शन्स होने चाहिए। हालांकि, अगर आप ब्लैक पेंट मिक्स करना चाहते हैं, तो आपके पेलेट पर ब्लू पेंट का बड़ा हिस्सा होना चाहिए।
    • चूंकि आप आपकी पेलेट में जब चाहें तब और कलर एड कर सकते हैं, इसलिए पेलेट में बहुत ज्यादा कलर रखने की बजाय कम मात्रा रखने में ही भलाई है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    एक कलर के हिस्से को पेलेट के खाली हिस्से पर डालने के लिए एक पेलेट नाइफ का यूज करें: आपके पेलेट नाइफ की मदद से, एक पेंट कलर के छोटे पोर्शन को लें और उसे पेलेट के सेंटर में या खाली हिस्से में रख दें। अगर पेंट आसानी से नहीं निकल रहा है, तो नाइफ को आराम से पेलेट के अगेन्स्ट टैप करें (दबाएँ)।[११]
    • पेलेट नाइव्स को पेंट को पेलेट पर एक-साथ मिक्स करने के लिए सबसे अच्छा टूल्स माना जाता है। ये न सिर्फ कलर्स मिक्स करने के काम में आपकी मदद करेगा, बल्कि साथ ही ये आपके पेंटिंग ब्रश की लाइफ को भी बढ़ाने का काम करेंगे, क्योंकि आप इसे पेंट मिक्सिंग के काम में यूज नहीं कर रहे होंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    ये आपके द्वारा पेलेट नाइफ पर कलर लेते वक़्त आपके ओरिजिनल कलर को दूसरे कलर से मिक्स होने से बचा लेगा। ऐसे एक किसी भी रेग या कपड़े का यूज करें, जिसके ऊपर नाइफ से पेंट लगने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता हो।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    दूसरे कलर को लें और उसे पेलेट सेंटर में पेंट में मिला दें: दूसरे पेंट कलर की जरा सी मात्रा को लेने के लिए एक क्लीन पेलेट नाइफ का यूज करें और उसे बड़े आराम से पेलेट के सेंटर में मौजूद पेंट के ऊपर डाल दें। दूसरे पेंट के स्कूप का साइज़ आपके द्वारा तैयार किए जाने वाले हर कलर के प्रपोर्शन पर डिपेंड करेगा।[१३]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप दो कलर्स के इक्वल प्रपोर्शन्स को मिक्स करना चाहते हैं, तो आपके द्वारा हर एक बूंद से लिए जाने वाले पेंट की मात्रा एकदम बराबर होनी चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तीसरे या और...
    तीसरे या और दूसरे कलर्स को मिक्स करने के लिए भी इसी प्रोसेस को रिपीट करें: अगर आप 2 से ज्यादा कलर्स को एक-साथ मिलाने का प्लान कर रहे हैं, तो पेलेट नाइफ को क्लीन करने की प्रोसेस और पेंट को ले जाकर पेलेट के सेंटर पर लेकर जाने की प्रोसेस को तब तक जारी रखें, जब तक कि आप आपके सारे कलर्स को मिक्स नहीं कर लेते हैं।[१४]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रंगों को मिलाएं
    पेंट्स को एक-साथ मिलाने के लिए पेलेट नाइफ का यूज करें: एक बार जब आप आपके पेंट कलर्स को एक-साथ मिला लेते हैं, फिर ये उन्हें मिक्स करने का टाइम है। पेंट को एक-साथ मिलाने के लिए, सारे पेंट के स्कूप के कांटैक्ट में आने की पुष्टि करते हुए पेलेट नाइफ को सर्क्युलर मोशन में मूव करें। नाइफ को प्रैस करते हुए जरूरत के हिसाब से जरा सा प्रैशर अप्लाई करें।[१५]
    • एक बार जब सारे कलर्स एक नए कलर में ब्लेन्ड हो जाते हैं, तो वो अब मिक्स हो चुके हैं!
    • अगर आप जैसा चाह रहे थे, आपका कलर वैसा नहीं मिला है, तो बस अपने पेलेट नाइफ को क्लीन कर दें और मिक्स में तब तक और भी कलर मिक्स करते जाएँ, जब तक कि आपको आपकी इच्छा के हिसाब से कलर न मिल जाए।

सलाह

  • किसी भी कलर में 3 डाइमेनशन्स होते हैं: ह्यू (वर्ण), सैचूरेशन और लाइटनेस।
  • किसी भी कलर के बारे में सोचते वक़्त हमेशा ह्यू सैचूरेशन और लाइटनेस के बारे में जरूर सोचें। ह्यू, कलर व्हील में कलर की पोजीशन को दर्शाता है; सैचूरेशन आपको ठीक वैसे ही रिच, ब्राइट कलर्स देता है, जैसे कि आप रेनबो या कलर व्हील पर पाते हैं; और लाइटनेस दर्शाता है, कि कलर व्हाइट या ब्लैक के कितने करीब है।
  • गोल्ड कलर को मिक्स करने में बहुत सारा चेलेंज और ध्यान देने लायक काफी सारे ऑप्शन भी मिल सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jeanine Hattas Wilson
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल पेंटर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jeanine Hattas Wilson. जीनिन हट्टास विल्सन एक प्रोफेशनल पेंटर और Hattas Public Murals, Inc की अध्यक्ष हैं। तकरीबन 20 वर्ष के अनुभव के साथ, जीनिन भित्ति चित्र बनाने, देखरेख करने, डिजाइन करने और पेंटिंग करने में माहिर हैं। जीनिन ने Marquette University से एडवर्टाइजिंग में BA किया है और Milwaukee Institute of Art & Design से Studio Painting Minor हैं। इन्होंने पेरिस, फ्रांस में द एटेलियर आर्टिएन, लॉस एंजिल्स एकेडमी ऑफ फिगरेटिव आर्ट, और रॉबर्ट लिबरेस, माइकल सीगल और विलियम कोचरन जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के अधीन अध्ययन किया है। आज तक, Hattas Public Murals ने घरों और कमर्शियल और सार्वजनिक स्थानों में कला के लगभग 5,000 कमीशन किए गए कार्यों को चित्रित किया है। यह आर्टिकल ३,७६,८४८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७६,८४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?