कैसे पार्टी डेकोरेशन के लिए बीच बॉल आर्च बनाएं (Make a Beach Ball Party Arch)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बीच बॉल (Ball Party) से पार्टी आर्च बनाकर आप अपनी समर पार्टी को और भी खास बना सकते हैं। हालांकि यह दिखने में मुश्किल है, लेकिन इसे बनाना बहुत ही आसान और सस्ता है। इस मज़ेदार पार्टी डिस्प्ले को बनाने के लिए, आपको कुछ बीच बॉल, इनर ट्यूब्स (जिसे स्विम ट्यूब या स्विम रिंग के रूप में भी जाना जाता है), लेटेक्स ग्लू (latex glue), कुछ घरेलू सामान और कुछ फ्रेंड्स की मदद की आवश्यकता होगी। बस जरा सी क्रिएटिविटी और धैर्य के साथ, ये फन डेकोरेशन आपकी अगली पार्टी को और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना सकती है। (Party Decorations Tips)

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने आर्च को बनाने का प्लान करना (Planning Your Arch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें आप अपने आर्च को कहाँ पर रखेंगे:
    अपनी पार्टी में एक ऐसी जगह की तलाश करें, जहां पर तैयार होने वाले इस आर्च को रखने के लिए पर्याप्त जगह हो। इस तरह से आपको ये तय करने में मदद मिलेगी कि आपका आर्च कितना बड़ा होगा और उसे बनाने में कितनी बीच बॉल और इनर ट्यूब्स की जरूरत पड़ेगी।
    • आप अपने आर्च को फोटो शूट के लिए बैकड्रॉप के रूप में या फिर गेस्ट के गुजरने के लिए एंट्री गेट के रूप में भी आर्च यूज कर सकते हैं।
    • अगर आप लोगों के आर्च से होकर गुजरने के लिए एंट्री गेट पर इसे लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने गेस्ट की ऊंचाई का ख्याल रखें। अगर आपको अपने गेस्ट की ऊंचाई नहीं मालूम है, तो 6–7 फीट (180–210 cm) एक अच्छा साइज है।
    • आपको एक ऐसी जगह की तलाश करना चाहिए, जहां पर आर्च के लिए थोड़ा सपोर्ट मिल सके, जैसे कि मौजूदा डोरवे, दीवार बगैरह। आर्च को अपने आप से खड़ा होना चाहिए, लेकिन एक्सट्रा सपोर्ट और भी मददगार रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आर्च के साइज को निर्धारित करें:
    एक रस्सी के एक सिरे को जमीन पर रखें, जहां से आर्च शुरू होने वाला है उस पर ऊपर एक पत्थर रख दें। फिर रस्सी को उस हिस्से तक फैलाएं जहां तक आपने अपने आर्च को जाते हुए सोचा है (मदद के लिए किसी फ्रेंड या फिर स्टूल का इस्तेमाल करें)। रस्सी पर उस हिस्से पर एक निशान बनाएँ, जो दूसरी तरफ जमीन तक पहुंचता है। फिर अपनी रस्सी को सीधा फैलाएँ और उसकी लंबाई को मापने के लिए एक टेप मेजर (tape measure) इस्तेमाल करें।
    • अपने आर्च के साइज को निर्धारित करने के लिए, आपको एक रस्सी या धागे के लंबे टुकड़े, एक टेप मेजर, एक मार्कर और एक पत्थर की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपको किसी फ्रेंड की मदद की और एक सीढ़ी या स्टूल की भी जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बीच बॉल और इनर ट्यूब्स के साइज को तय करें:
    आप आर्च के बेस पर दोनों तरफ एक बड़े इनर ट्यूब का इस्तेमाल करने वाले हैं (इसलिए आपको टोटल 2 ट्यूब की जरूरत पड़ेगी)। फिर आप आर्च को बनाने के लिए बीच बॉल और छोटे इनर ट्यूब्स को बारी-बारी करके बांधेंगे। आपको इन दोनों की कितनी मात्रा की जरूरत पड़ेगी, ये पता लगाने के लिए पहले आपको अपने मटेरियल को सिलेक्ट करना होगा और फिर उनका माप करना होगा।
    • सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले बीच बॉल का साइज 11.2 इंच (28 cm) है, लेकिन ये 16 इंच (41 cm), 24 इंच (61 cm), और अन्य साइज में भी उपलब्ध हैं।
    • इनर ट्यूब्स कई आकारों और मोटाई में उपलब्ध हैं। पहले आपको शायद कुछ इनर ट्यूब्स ऑप्शन लेकर और फिर उनमें हवा भरके उनका माप लेना होगा। (पैकेट पर दिया माप आमतौर पर इनर ट्यूब के डायमीटर को दर्शाता है, जबकि आपको उसकी मोटाई का पता लगाने की जरूरत होती है।)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पता लगाएँ कि...
    पता लगाएँ कि आपको तकरीबन कितनी बीच बॉल और इनर ट्यूब्स की जरूरत होगी: आपको ईवन नंबर में छोटे इनर ट्यूब्स की और साथ में आर्च के दोनों आधार के लिए 2 बड़ी इनर ट्यूब्स की जरूरत पड़ेगी। आपको विषम संख्या (odd number) में बीच बॉल की जरूरत पड़ेगी। मान लेते हैं आपका आर्च एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक 20 फीट (6.1 m) लंबा बनने वाला है। आपकी बीच बॉल 16 इंच (41 cm) वाली हैं, आपकी बड़ी इनर ट्यूब्स का साइज करीब 10 इंच (25 cm) मोटा है और आपकी छोटी इनर ट्यूब्स का साइज करीब 6 इंच (15 cm) मोटा है। इस उदाहरण में, आपका कैलकुलेशन कुछ ऐसा दिखना चाहिए:
    • तो 20 फीट (6.1 m), 240 इंच (610 cm) होता है। ये आपके आर्च का टोटल साइज है।
    • आपके बेस से 20 इंच (51 cm) घट जाता है, जिसके बाद 220 इंच (560 cm) बाकी रह जाता है।
    • सेंटर वाली बीच बॉल (जिसकी वजह से टोटल बीच बॉल की संख्या विषम हो जाती है) 16 इंच (41 cm) घटा देती है, जिसके बाद 204 इंच (520 cm) रह जाता है।
    • हर बॉल-इनर ट्यूब की जोड़ी 22 इंच (56 cm) है और 204 इंच (520 cm) को 22 इंच (56 cm) से डिवाइड करने पर 9.27 मिलता है, जिसे हम 10 पर राउंड अप कर सकते हैं। (अगर आप राउंड डाउन करना चाहते हैं, तो आपके पास में ईवन नंबर नहीं बचा रह पाएगा।)
    • या इन बीच बॉल और इनर ट्यूब्स के साथ एक 20 फुट (6.1 m) आर्च के लिए, आपको करीब 11 बॉल, 10 छोटे इनर ट्यूब्स और एक बड़े इनर ट्यूब की जरूरत पड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मटेरियल लाना और आर्च बनाना (Acquiring Materials and Constructing the Arch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सारा जरूरी मटेरियल खरीदें:
    जब आपको पता चल जाए कि आपको तकरीबन कितनी बीच बॉल और इनर ट्यूब्स की जरूरत पड़ेगी, फिर आप अपने मटेरियल को खरीद सकते हैं और काम शुरू कर सकते हैं। आपको कुछ एक्सट्रा बॉल और ट्यूब्स भी खरीदने की जरूरत होगी, क्योंकि आर्च को सही बनाने के लिए आपको कुछ बार ट्राई करने की जरूरत पड़ेगी और कुछ बार आप से गड़बड़ भी होगी। इस काम के लिए, आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी:
    • 2 बड़े इनर ट्यूब
    • सम संख्या में छोटे इनर ट्यूब
    • विषम संख्या में बीच बॉल
    • लेटेक्स ग्लू (क्राफ्ट स्टोर पर या ऑनलाइन मिल जाती है)
    • बॉल और इनर ट्यूब में हवा भरने के लिए एक एयर पंप
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हवा भरने वाली सभी चीजों को फुला लें:
    सभी बीच बॉल और इनर ट्यूब को फुलाने के लिए एक इलेक्ट्रिक पंप या हैंड पंप इस्तेमाल करें। जब तक कि ये चीजें टच करने पर टाइट न लगने लगें, तब तक इनमें हवा भरें। पूरी भरी हवा के साथ इन मटेरियल से एक मजबूत आर्च बनेगा, लेकिन ध्यान रखें कि इन्हें जरूरत से भी ज्यादा न भरें। नहीं तो, ये फूट जाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इनर ट्यूब और...
    इनर ट्यूब और बीच बॉल को ग्लू के बिना एक दूसरे पर जमाने की प्रैक्टिस करें: ग्लू से चिपकाए बिना आर्च बनाने की प्रैक्टिस करें, ताकि आप देख सकें कि आपको डिजाइन पसंद आ रही है या नहीं। बीच बॉल आर्च को उसकी जगह पर रखने के लिए आपको किसी फ्रेंड की मदद से उसे जगह पर रखना होगा।
    • याद रखें, इन्हें आपको इस क्रम में लगाना है: बेस पर एक बड़ा इनर ट्यूब (दोनों साइड पर), उसके बाद बीच बॉल और छोटे इनर ट्यूब की जोड़ी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने आर्च को...
    अपने आर्च को बनाने के लिए बीच बॉल पर एधेसिव (ग्लू) लगाएँ: आर्च बनाने के लिए, आपको निश्चित रूप से एक या दो फ्रेंड की मदद की जरूरत पड़ेगी। सही कर्व (घुमाव) पाने के लिए जरूरी है कि जब आर्च सीधा खड़ा किया (मतलब की जमीन पर बिछाया न जाए) हो तब सभी चीजों पर ग्लू लगाई जाए।
    • निचले बेस इनर ट्यूब पर लेटेक्स ग्लू की पतली परत लगाएँ और उसके ऊपर एक बीच बॉल को दबाकर रखें। कुछ 20 से 30 सेकंड तक उस पर दबाव बनाए रखें।
    • बीच बॉल और लेटेक्स ग्लू की पतली परत लगाएँ और उसके ऊपर एक छोटे इनर ट्यूब को दबाएं। फिर से, इस पर भी 20 से 30 सेकंड तक उस पर दबाव बनाए रखें।
    • साइड बदलते जाएँ: पहले बाएँ तरफ कुछ लेयर्स बनाएँ, फिर दाएँ तरफ कुछ लेयर बनाएँ। बॉल और इनर ट्यूब्स को आर्च के शेप में कर्व में घुमाते रहने का ख्याल रखें।
    • जब आप 2 साइड्स को जोड़ते हैं, तब अपने फ्रेंड से आर्च को उसकी जगह पर पकड़कर रखने का कहें। आर्च के टॉप/बीच के भाग को सबसे ज्यादा सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।
    • बॉल और ट्यूब्स को इन्फ़्लेशन टैब्स (हवा भरने के लिए दिए पॉइंट) को बाहर लटकाकर रखते हुए ग्लू करने का ध्यान रखें। ये बाद में जरूरत पड़ने पर आपको उसमें और हवा भरने में मदद करेगा और साथ में जरूरत पड़ने पर आप हवा आसानी से निकाल पाएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आर्च को जितना...
    आर्च को जितना हो सके, उतने देर तक जगह पर पकड़कर रखें: एधेसिव के सूखना शुरू होने तक, बारी-बारी करके आर्च को कम से कम 10 से 15 मिनट तक (हालांकि, इससे देर तक ज्यादा बेहतर होगा) टॉप/सेंटर से पकड़ें। आखिर में एधेसिव को कर्व में आने देने के लिए, आर्च को कुछ घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक्सट्रा सपोर्ट एड करें:
    अगर आपने अपने आर्च को एक सॉलिड स्ट्रक्चर (जैसे कि किसी डोरवे) के नजदीक बनाया है, तो आप आर्च को सिक्योर करने में मदद के लिए रस्सी या धागे का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊपरी मिडिल हिस्से पर आर्च के चारों ओर धागे या रस्सी का एक टुकड़ा फैलाएँ और इसे जोड़ने के लिए एक जगह खोजें। आर्च के प्रत्येक भाग में रस्सी या डोरी का एक और टुकड़ा जोड़ें।
    • ये स्टेप वैकल्पिक है, लेकिन ऐसा करने की सलाह दी जाती है, खासतौर से अगर आपका आर्च घर के बाहर लगने वाला है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने आर्च को नीचे उतारें:
    हवा भरे मटेरियल के नोजल को खोलें। उसे सिक्योर करने के लिए आपने जिन रस्सियों या धागे का इस्तेमाल किया था, उन्हें खोलें। आर्च की हवा को खुद से निकलने के लिए थोड़ा समय (एक या दो घंटे) दें। बची हुई हवा को दबाकर निकालें, आर्च को फ़ोल्ड करें और बाद में यूज करने के लिए उसे कहीं स्टोर कर लें।
    • अगली बार जब आर्च यूज करते हैं, तब शायद आपको ढीले हुए जोड़ को वापिस फिक्स करने के लिए फिर से लेटेक्स ग्लू इस्तेमाल करना पड़ेगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 2 बड़े बड़े इनर ट्यूब्स
  • सम संख्या में छोटे इनर ट्यूब्स
  • विषम संख्या में बीच बॉल
  • लेटेक्स ग्लू (क्राफ्ट स्टोर या ऑनलाइन मिल जाएगी)
  • बॉल और इनर ट्यूब्स में हवा भरने के लिए एयर पंप
  • आर्च सिक्योर करने के लिए रस्सी या धागा (वैकल्पिक)

सलाह

  • पार्टी के दौरान अपने मटेरियल में हवा को चेक करते रहें। जरूरत पड़ने पर उसमें हवा भरते जाएँ।
  • इसे पार्टी में सबसे हटके दिखाने के लिए आर्च के चारों ओर लाइट्स बगैरह एड करें।
  • एक टेम्पररी आर्च बनाएँ (ग्लू के बिना) और फिर पार्टी के बाद बीच बॉल और इनर ट्यूब्स को अपने गेस्ट को दें।
  • अपने आर्च में समुद्री जीव या सनग्लासेस जैसी क्यूट चीजें एड करें। बीच बॉल पर चीजों को चिपकाने के लिए ग्लू इस्तेमाल करें।
  • यदि कोई हिस्सा लीक हो रहा है, तो आप उसे पैच करने की कोशिश कर सकते हैं।
  • एक अंडर सी पार्टी (sea party) के लिए स्टारफिश ग्लू करके और ब्लू बीच बॉल यूज करके देखें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?