कैसे एक एयर मैट्रस में लीक (leak) को बंद करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक हवा निकली हुई मैट्रस, रात में खराब नींद का पक्का कारण है। फिर भी, आपको अपने मैट्रस को लीक (leak) होने पर, फेंकना नहीं है। हवा वाले मैट्रस मे लीक पता करना, और पैच (patch) लगाना, सरल होता है, और घर पर ही घरेलू चीज़ों और एक सस्ती पैच किट (kit) द्वारा किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मैट्रेस की लीक का पता करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जानें, की हवा...
    जानें, की हवा वाली सभी मैट्रस में, हवा स्वाभाविक रूप में, कम हो जाती है: अपने मैट्रस मे छेद ढूँढने के लिए खोल उतारने का निश्चय करने से पहले, यह समझ लें, की किसी भी हवा वाली मैट्रस में, हवा हमेशा के लिए नहीं रुकी रहती है। आपकी मैट्रस में, चाहे लीक हो या ना हो, आपको स्वाभाविक तौर पर, अपने मैट्रस को फिर से फुलाना पड़ेगा।
    • उदाहरण के लिए, ठंडी हवा आपकी मैट्रस को सिकोड़ देती है। रात मे जैसे जैसे घर ठंडा होता जाता है, हवा ठंडी होने लगती है, तो आपकी मैट्रस, थोड़ा मुलायम हो सकती है। मैट्रस के पास, एक स्पेस हीटर रख कर, इस समस्या से बचा सकता है।
    • हवा वाली मैट्रस को, खरीदने के बाद, उन्हें “फैलने (stretch)” की ज़रूरत पड़ती है। अगर आपकी मैट्रस, पहली कुछ दफा, हवा भरने के बाद, जल्दी मुलायम लगने लगती है, तो घबराइए नहीं, क्योंकि वह जल्दी ही अभ्यस्त हो जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लीक पता करने के लिए, मैट्रस में पूरी हवा भरें:
    अगर, कुछ मिनट के बाद, इसकी काफी हवा निकाल जाती है, तो संभव है की आपको एक लीक मिले। मैट्रस मे हवा भरने के बाद, इसके ऊपर बैठें – आपके भार से, इसे 1-2 इंच से अधिक नहीं दबना चाहिए।
    • अगर आप अभी भी निश्चित नहीं हैं कि कोई लीक है, तो अपनी मैट्रस मे हवा भर कर, रात भर के लिए छोड़ दें, और उसके ऊपर, वज़न के लिए, कुछ टेक्स्ट बुक रख देंI सुबह अगर यह सामान्य से अधिक पिचका हुआ है, तो मैट्रस मे लीक है।[१]
    • लीक पता करते समय, आप मैट्रस को फूला रहने दें। अगर आपको लगता है की मैट्रस पिचका है, तो ढूँढने से पहले, इसे फिर से फुला लें। हवा का प्रैशर (pressure) जितना अधिक होगा, लीक उतनी ही जोरदार (forceful) होगी, जो इसको पकड़ना आसान करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हवा को रोकने वाले वाल्व (valve) की जाँच करें:
    अपने हाथ को वाल्व के ऊपर रखें और किसी निकलती हुई हवा को महसूस करें। सामान्यतः, यह एयर पम्प के ठीक बगल मे होता है और किसी प्लग (plug) की तरह दिखता है, जिसे आप, मैट्रस से तेज़ी से हवा निकालने के लिए, आप हटा सकते हैं। दुर्भाग्यवश, वाल्व मैट्रस का वह एक हिस्सा होता है, जिसे घर पर ठीक करना, कठिन होता है।
    • अगर आपका वाल्व टूटा है या लीक करता है, तो इसे बदलने के ऑर्डर देने के लिए, निर्माता को कॉल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लीक पता करने...
    लीक पता करने के लिए, मैट्रस को, इसके साइड से ऊपर की तरफ उठा कर, एक शांत, बड़े कमरे मे रख दें: हवा वाले मैट्रस के तल मे, अधिकतर पंक्चर्स (punctures) और लीक, लोगो द्वारा पलंग पर इसके नीचे, भूलसे छोड़ी गई वस्तुओं के कारण होते हैं। सुनिश्चित करें की बिस्तर पूरी तरह फूला हुआ है, और फिर, मैट्रस के, तल का निरीक्षण करने के लिए, साइड से, ऊपर उठाएँ। लीक आसानी से ढूँढने के लिए, मैट्रस को पलटने, मोड़ने और इसके चारो-ओर घूमने के लिए, आपको पर्याप्त जगह की ज़रूरत होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हिसिंग (hissing) की...
    हिसिंग (hissing) की आवाज़ सुनने के लिए, अपने कानों को मैट्रस से 2-3 इंच की दूरी पर रखें: बाहर निकलती हवा की आवाज़ सुनने के लिए, कानों को मैट्रस के पर्याप्त नजदीक रखते हुए, धीरे-धीरे सतह पर हर तरफ ले जाएँ। जब आपको लीक मिलेगी, तो वह एक धीमी हिसिंग आवाज़ की तरह सुनाई देगी, जैसे कोई “ssssss” बोल रहा है।
    • शुरुआत मैट्रस के नीचे से करें, और अगर आपको कुछ नहीं मिलता है, तो फिर किनारों, और सामने की तरफ, कोशिश करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने हाथ का...
    अपने हाथ का पिछला भाग गीला करें और इस तरीके को दोहराएँ, अगर आप कुछ नहीं पाते हैं: मैट्रस से निकलती हुई हवा, जल्दी ही पानी को उड़ा देगी, जिससे आपका हाथ ठंडा महसूस होगा। महीन लीक खोजने के लिए, अपने गीले हाँथ को, मैट्रस से 2-3 इंच की दूरी पर, पूरी सतह पर घुमाए।
    • आप अपने होंठों को, हल्के से चाट (lick) करके, उनका उपयोग, बाहर निकलती हवा को महसूस करने के लिए कर सकते हैं, क्योंकि आपके होंठ, आपके शरीर के कुछ अति संवेदनशील अंगों मे से एक हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर आप अब...
    अगर आप अब भी कोई लीक नहीं पाते हैं, तो लीक ढूँढने के लिए, साबुन मिले पानी का प्रयोग, बुलबुले ढूँढने के लिए करें: हालांकि, कुछ निर्माता चेतावनी देते हैं, की इससे मोल्ड और फफूंदी (mildew) पैदा होगी, फिर भी साबुन वाला पानी, लीक पता करने के लिए, सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। यह एक बच्चे द्वारा बुलबुले उड़ाने जैसा है -- आप साबुन वाले पानी की एक महीन पर्त बनाते हैं, और मैट्रस की हवा, लीक होते समय, छेद से निकल कर इसमे "फूंकते (blow)" करते हुए, लीक को उजागर कर देगी। ऐसा करने के लिए:
    • एक छोटी बाल्टी को पानी से भरें, और कुछ बूंदों (1 चोटी चम्मच) लिकुइड डिशवाशिंग (dishwashing) साबुन डालें।
    • एक स्पंज ( sponge) का उपयोग करते हुए, धीरे धीरे, साबुन वाले पानी को, मैट्रस की सतह पर चारों ओर लगाएँ।
    • वाल्व के पास से शुरू करें, फिर ऊपर नीचे जोड़ों (seam) को चेक करें।
    • जब आप बुलबुले बनते देखते हैं, तो आप को लीक मिल चुकी है।[२]
    • जब यह काम पूरा हो जाय, तो एक साफ स्पंज से, साबुन को साफ कर दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एक पेन या...
    एक पेन या शार्पी (sharpie) से, लीक के चारों-ओर एक गोला बना दें: मैट्रस के पिचकने के बाद, लीक को दोबारा खोज पाना, करीब-करीब असम्भव होगा। जहाँ लीक है वहाँ निशान बना दें, जिससे आप आसानी से इसकी मरम्मत कर सकें।
    • अगर आपने साबुन पानी तरीके का प्रयोग किया है, तो लीक के पास वाले स्थान को, तौलिये से सुखा कर, वहाँ निशान बना दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 मैट्रेस को पिचका कर, पूरी तरह से सुखा लें:
    एक बार जब आप लीक पता करके, छेद को चिन्हित कर लें, तो मैट्रस की सारी हवा निकल जाने दें। अगर आपने लीक ढूँढने के लिए साबुन पानी वाली विधि का प्रयोग किया है तो, एक तौलिये से थपथपा कर इसे सुखा लें और कम से कम 1-2 घंटे के लिए धूप मे सूखने के लिए छोड़ने के बाद, इसके पास जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पैच किट का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक पैच किट खरीदे:
    अधिकतर आउटडोर स्टोर में, उनके कैम्पिंग सेक्शन मे, यह होंगे। ये सेट्स छोटे, सस्ते होते हैं, जो ग्लू, रेगमाल, और टैंट, बाइक तथा हवा वाले मैट्रस मे लगाने वाले पैचस के साथ आते हैं। अगर आप एक दुविधा (pinch) मे हैं, और छेद छोटा है, तो साइकलिंग के लिए बना, एक टायर पैच अच्छा काम करेगा।
    • कुछ कम्पनी के विशिष्ट (dedicated) रिपेयर किट होते हैं जो आपको ऑनलाइन मिल सकते हैं, जैसे एयर बेड रिपेयर किट, ऐरो बेड रिपेयर किट और इंटेक्स रिपेयर किट।
    • सुनिश्चित कर लें की पैच किट, प्लास्टिक और विनाइल (vinyl) पर, लगने वाला हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मैट्रस को पूरी तरह से पिचका लें:
    आप नहीं चाहते हैं की पैच के नीचे ज़रा भी हवा रह जाय और जो ग्लू को बेकार कर दे, इसलिए आगे बढ़ने से पहले मैट्रस से सारी हवा बाहर निकल जाने दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छेद के पास, मुलायम फेल्ट (felt) को रगड़ कर हटा दें:
    अगर छेद, मैट्रस की ऊपरी सतह पर है, तो आपको पैच किट लगाने के लिए, मुलायम परत को हटाना पड़ेगा। एक तार ब्रुश या रेगमाल ले लें, और फेल्ट कोटिंग (felt coating) को हटाएँ, जिससे की आपकी लीक के चारों-ओर, केवल प्लास्टिक ही रह जाए।
    • कुछ मैट्रस निर्माता इस मुलायम परत को “flocking” कहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लीक के चारों ओर का हिस्सा साफ करें और सुखा लें:
    साबुन वाले पानी या थोड़े से आइसोप्रोपाइल ( isopropyl) अल्कोहॉल (alcohol) द्वारा, लीक वाली जगह को साफ करें, जिससे छेद के चारों ओर, धूल ,गंदगी या अवशेष ना रह जाएँ। आगे बढ़ने से पहले इसे पूरी तरह से सूखा लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 छेद से लगभग डेढ़ गुना बड़ा, एक पैच काटें:
    अपने लीक को ढकने के लिए आप पर्याप्त जगह चाहते है, इसलिए पैच को इतना बड़ा काटें, की यह छेद के ऊपर, और हर तरफ एक सेंटीमीटर या अधिक के हिस्से को, ढ़क ले। अगर आपके पैच पहले से कटे हुए हैं, तो उसका इस्तेमाल करें जो छेद के चारों-ओर, 1-2 सेंटीमीटर की जगह ढकता हो।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पैच का प्रयोग निर्माता के निर्देशानुसार करें:
    सभी पैच, दो मे से एक तरीके से लगते हैं: या तो साधारण स्टिकर्स (stickers) की तरह लगाए जाते हैं, या फिर आपको विशेष प्रकार का ग्लू लगाने के बाद, पैच को लगाना होता है। किसी भी तरीके मे, निर्देशों का पालन करते हुए, अपने पैच को ठीक से लगाए। इसको बिलकुल “बढ़िया (perfect)” तरीके से करने के लिए, निकालें नहीं। जब तक यह लीक को पूरा ढके रहता है, यह काम करेगा, और इसको निकाल कर और फिर से लगाना, इसे कम चिपचिपा बना देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पैच को चारों-ओर,...
    पैच को चारों-ओर, एक समान दबाव के साथ, ताकत से नीचे दबाएँ: पैच को रखने के बाद, इसको 30 सेकंड या अधिक देर तक, यह ध्यान रखते हुए दबाए रखें, की वह मजबूती से चिपक जाए। पैच को नीचे दबाने के लिए, अपनी हथेली के निचले भाग का इस्तेमाल करें, या एक बेलन (rolling pin) द्वारा, पैच को मैट्रस पर, मजबूती से समतल कर दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पैच पर ग्लू को 2-3 घंटे तक सूखने दें:
    इस पर कोई समतल वजनी वस्तु रखना, दबाव बनाए रखने मे सहायक होगा। अपने मैट्रस को तब तक ना फुलाए जब तक ग्लू सूख ना जाए।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 मैट्रस को फुला कर लीक की जाँच करे:
    अपने कान को, पैच के बगल मे लगा कर, किसी निकलती हुई हवा को सुने। अगर किसी को इसपर सोना नहीं है तो, मैट्रस को फूला हुआ ही, रात भर के लिए छोड़ दें, और सुबह आ कर सुनिश्चित करें की हवा निकल रही है या नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बिना पैच किट के लीक को पैच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान रहे की...
    ध्यान रहे की DIY (Do It Yourself) तरीकों का इस्तेमाल, आपकी वारंटी (warranty) को खत्म कर सकता है: कई निर्माता, आपसे केवल पैच किट के प्रयोग का अनुरोध करते हैं, या फिर मरम्मत के लिए, मैट्रस को आप उनके पास वापस भिजवा देते हैं। DIY पैच प्रभावी होते हुए भी, मैट्रस पर आपकी वारंटी को खत्म करवा सकते हैं, इसलिए सावधानी पूर्वक आगे बढ़ें।
    • डक्ट (Duct) टेप का जोड़ अस्थाई हो सकता है। हालांकि थोड़े समय के लिए प्रभावी होते हुए भी, डक्ट टेप पर लगा हुआ ग्लू, इसे स्थायी तौर पर प्लास्टिक से नहीं जोड़े रखता है, और अंत मे सूख कर, गिर जाता है।
    • लीक ठीक करने के लिए कभी भी गरम ग्लू का इस्तेमाल ना करें। गरम ग्लू, लगभग हमेशा ही, आपके हवा वाले मैट्रस को पिघलाते हुए छेद को और बड़ा कर देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर लीक मैट्रस...
    अगर लीक मैट्रस की ऊपरी सतह पर है तो इसके पास वाली नरम फेल्ट (felt) को हटा दें: हालांकि, आरामदेह, होते हुए भी, यह ग्लू या पैच को, लीक की जगह पर, पूरी तरह से चिपकने से रोकेगा, जिससे वह, लगाने के थोड़े समय के बाद, निकल कर गिर जाएगा। एक तार ब्रुश या थोड़ा रेगमाल लें और फेल्ट कोटिंग को, तब तक रगड़ कर हटा दें, जब तक लीक के चारों-ओर, केवल प्लास्टिक ही ना रह जाए।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक शावर कर्टन...
    एक शावर कर्टन (shower curtain) जैसी चौकोर पतली, लचीली प्लास्टिक, काट लें: अगर आपके पास प्रॉफेश्नल पैच नहीं है, या खरीद नहीं सकते हैं, तो भी आप घरेलू वस्तुओं से पैच बना सकते हैं। टार्प (tarp) और शावर कर्टन बेहतर काम करते हैं और इनको नाप के बराबर काटना आसान होता है।[४]
    • सुनिश्चित करें की आपका वर्गाकार टुकड़ा, लीक को ढकने के लिए पर्याप्त होना चाहिए, और लीक के चारों-ओर कम से कम एक सेंटीमीटर अतिरिक्त बड़ा हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 DIY पैच को अच्छे ग्लू के साथ लगाएँ:
    लीक के हिस्से को, ग्लू की प्रचुर मात्रा से, जो कम से कम से आपके पैच के बराबर हो, ढक दें। अपने बच्चे की क्राफ्ट (craft) ग्लू वाली शीशी द्वारा इसे करने का प्रयास ना करें। आपको अपने पैच को चिपकाने के लिए, एक मजबूत, भरोसेमंद ऐढिसिव (adhesive) जैसे एरल्डाइट (Araldite), व्हाइट ग्लू (White Glue), 5 सेकंड फिक्स (5 Second Fix) की आवश्यकता पड़ेगी।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पैच को ग्लू मे दबा कर, वहीं दबाये रखें:
    बलपूर्वक, समान दबाव से, पैच को ग्लू मे दबा कर रखें। पैच को अपनी उँगली से समतल कर लें, और पैच के किनारों पर लगा फालतू ग्लू, हटा दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पैच के ऊपर...
    पैच के ऊपर कोई वजनी वस्तु रखें और 6-8 घण्टे बाद वापस आयें: कई भारी किताबें, वज़न, या इसी प्रकार की कोई भारी चीज़, पैच के ऊपर रखें, जिससे सूखते समय इस पर दबाव बना रहे। जब आप मैट्रस को देखें, तो पैच को मजबूती के साथ, मैट्रस से चिपका होना चाहिए।

टिप्स

  • शुरू मे ऐसे खराब हिस्से, जैसे जोड़ (seam), फुले हुए उभार या पम्प के नजदीक वाली चिटकी हुई विनायल को देखें।
  • इन्ही तरीकों का प्रयोग, जोड़ (seam) के नजदीक पैच लगाने के लिए, किया जा सकता है, किन्तु वहाँ पैच लगाने के लिए, यह अक्सर अधिक कठिन होता है। अपने पैच को उचित नाप का काटें और अधिक ग्लू का प्रयोग करें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक स्प्रे बॉटल
  • साबुन और पानी
  • एक मार्कर
  • पैच किट
  • रेगमाल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,५५० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?