कैसे जूते की लेस को छोटा करें (Shorten Shoe Laces)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने नए जूते खरीदे और देखा कि उनकी लेस तो काफी ज्यादा लंबी हैं? न केवल उनके ऊपर पैर रखकर आप गिर सकते हैं और नुकसान कर सकते हैं, बल्कि आप शायद जूतों को उनमें उलझाकर और खुद को भी तकलीफ पहुंचा सकते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि आपको अब फिर से बाहर जाना होगा और आपको नए लेस खरीदने होंगे। अपने घर में मौजूद बस कुछ सिम्पल सी चीजों से आप बड़ी आसानी से अपने लेस को छोटा कर सकते हैं और अपनी सारी चिंताओं को अपने मन से दूर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लेस को मापना और काटना (Measuring and Cutting the Laces)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने जूते पहन लें:
    भले ही आप केवल देखकर भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितनी लेस काटना है, लेकिन आमतौर पर अच्छा होगा कि आप अपने जूतों को पहनें और फिर देखें कि दोनों साइड पर कितनी लेस एक्सट्रा है। अपने जूतों को हमेशा की तरह सबसे कम्फ़र्टेबल फिट पर बाँधें और फिर नोट करें कि लेस कितनी लंबी हैं, ताकि आप डिसाइड कर सकें कि आपको कितनी लेस निकालने की जरूरत है।[१]
    • आप जब डिसाइड करें कि आपको कितनी लेस काटने की जरूरत है, तब एक बार सोचकर देखें कि आप आपके जूतों को किस तरह से बांधना पसंद करते हैं। अगर आप लेस को डबल नॉट नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें हमेशा की तरह बाँधें और देखें कि आपको दोनों साइड से कितनी लंबाई को कम करने की जरूरत है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने लेस को मार्क करें:
    आपको मालूम होना चाहिए कि आपको लेस को कहाँ पर काटना है, इसलिए अच्छा होगा कि आप उन्हें सही स्पॉट पर मार्क कर लें। एक फेल्ट टिप पेन का यूज करके लेस के दोनों सिरों पर एक लाइन बनाएँ, जो उस एक्सट्रा भाग को दर्शाए, जिसे आपको निकालने की जरूरत है।[२]
    • लेस मार्क करते समय आप चाहें तो अपने जूते पहने रख सकते हैं, लेकिन अक्सर शूज पर रूलर की मदद से ये पता लगाना और मार्क करना ज्यादा आसान होता है कि आपको दोनों सिरों से कितने इंच को काटने की जरूरत है।
    • शूलेस स्टैंडर्ड साइज में आया करते हैं, जैसे कि 30-, 40-, या 54-इंच, इसलिए आप जब पता लगा लें कि आपको उनमें से कितने एक्सट्रा हिस्से को काटना है, फिर आप आगे जाकर भी ये याद रख पाएंगे कि आपको अपनी लेस को कहाँ पर मार्क करना है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लेस को काटें:
    इन्हें काटना अक्सर आसान होता है, इसलिए कोई भी हाउसहोल्ड कैंची भी आपके काम आएगी। हालांकि, लेस काटते समय उसे उखड़ने से रोकने के लिए आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि ये एक तेज धार की ही कैंची है। आपने एक सही जगह पर ही काटा है, ये सुनिश्चित करने के लिए आपके द्वारा बनाए गए मार्क को फॉलो करें।[३]
    • लेस के एक सिरे से ही पूरी एक्सट्रा लेस को न काटें। फिर आपके पास में एक फिनिश एंड रह जाएगा और एक अनफिनिश एंड, इसलिए आप जब अपने शूज को फिर से लेस करेंगे, तब ये मैच नहीं करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लेस के बीच से लंबाई काटने के बारे में सोचें:
    लेस के दोनों सिरों से एक्सट्रा लंबाई को ट्रिम करने और सिरों को फिनिश करने के बजाय आप इस एक्सट्रा लंबाई को बीच में से काटने का भी फैसला कर सकते हैं। अब आपके पास में ऐसे दो पीस रह जाएंगे, जिसके दोनों ही सिरे पर एक-एक एग्लेट रह जाएंगे, इसलिए एक सिंगल लेस बनाने के लिए आपको उन दोनों को एक-साथ बांधने की जरूरत पड़ेगी।[४]
    • शूज को ट्राई करके देखें, दोनों साइड पर मौजूद एक्सट्रा लंबाई को देखने के लिए एक रूलर का यूज करें, नंबर को एक-साथ जोड़ें और फिर लेस के बीच में से इतने ही हिस्से को काट दें।
    • लेस के पीस को जितना हो सके, उतना टाइट बाँधें और नॉट के ऊपर जरा सी ग्लू लगाकर और इन्हें थोड़ा और सूखने देकर इन्हें थोड़ा और सिक्योर कर लें। अगर नॉट के बाहर जरा भी एक्सट्रा लेस बची है, तो उसे भी काटकर अलग करने का ध्यान रखें। आप चाहें तो दोनों पीस को एक-साथ सिल भी सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिरों को फिनिश करना (Finishing the Ends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एडेसिव टेप को सिरों के ऊपर लपेटें:
    एडसिव टेप के चिपकने वाले साइड को फ्लेट सतह पर ऊपर रखें और लेस को सेंटर की ओर रखें। अपना टाइम लेक टेप को लेस के चारों तरफ रोल करके एक मजबूत, फिनिश टिप, जिसे एग्लेट भी बोला जाता है, बना लें। अगर टेप के आगे से निकलती जरा सी भी एक्सट्रा लेस बची है, तो कैंची की मदद से उसे काटकर अलग कर दें।
    • इस टिप को थोड़ा और मजबूत बनाने के लिए, आप टेप के सिरे को लेस के ऊपर सील करने से पहले उस पर ग्लू की कुछ बूंदें भी रख सकते हैं।
    • एडेसिव की मदद से सिरों को फिनिश करना अक्सर एक ऐसी टिप तैयार करता है, जो स्टोर से खरीदे लेस के ऊपर मौजूद एक प्लास्टिक एग्लेट की तरह दिखता है, जो अगर आप चाहें तो लेस के केवल एक ही सिरे से एक्सट्रा लंबाई को काटने और उसे पहले की ही तरह फिनिश करने के लिए काफी रहता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिरों पर ग्लू लगाएँ:
    लेस के टिप्स को बहुत थोड़ी सी ग्लू के साथ कवर करें और जब ये सूखना शुरू करे, तब ग्लू को दबाकर उसे लेस के अंदर एब्जोर्ब होने में और उसकी मोटाई को कम करने में मदद करें। जैसे ही ग्लू पूरी तरह से सूख जाती है, फिर आप एक्सट्रा को काटकर हटा सकते हैं और एग्लेट की मजबूती को बढ़ाने के लिए एक और पतली कोट लगा सकते हैं और उसे एक स्मूद लुक दे सकते हैं।
    • Krazy Glue जैसी किसी "इंस्टेंट ग्लू" को यूज न करें, क्योंकि ये आपकी त्वचा से चिपक जाएगी, जिससे इसके लिए लेस के सिरे पर शेप कर पाना नामुमकिन हो जाता है।
    • यूज करने के लायक सबसे अच्छी तरह की ग्लू में एसीटोन-बेस्ड सॉल्वेन्ट ग्लू, जैसे कि Elmer’s Clear Household Cement या Tarzan’s Grip के नाम शामिल हैं। ये क्लियर सूखते हैं और वॉटरप्रूफ होते हैं, इसलिए ये एक आइडियल एग्लेट तैयार करते हैं।
    • अगर आपके पास में ग्लू नहीं है, तो आप उसकी जगह पर एक क्लियर नेलपॉलिश यूज कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हीट श्रिन्क ट्यूबिंग यूज करें:
    आमतौर पर इन्हें इलेक्ट्रिकल जोइंट्स को एक-साथ इंसुलेट करने के लिए यूज किया जाता है, ये ट्यूबिंग एक असरदार एग्लेट की तरह काम करने के लिए काफी स्ट्रॉंग और फ्लेक्सिबल होती हैं। आपको ट्यूबिंग को ज़्यादातर एग्लेट के साइज से मैच करने के लिए, उन्हें लंबाई के अनुसार काटना होगा, जो लगभग आधा इंच तक होता है। एक सेक्शन को लेस के दोनों सिरों के ऊपर स्लिप करें और फिर ट्यूबिंग को एक मोमबत्ती, लाइटर या दूसरी लौ के ऊपर रखें, ताकि मटेरियल सिकुड़ पाए।
    • ट्यूबिंग के एक ऐसे डायमीटर को चुनें, जो आपकी लेस के सिरों के ऊपर से स्लिप हो जाए। ज़्यादातर मामलों में, 4 से 5 मिलीमीटर भी एक अच्छी फिट होता है।
    • जब आप लेस के सिरों पर ट्यूबिंग को रखते हैं, तब अक्सर इसे जगह पर ट्विस्ट करना या मोड़ना भी मददगार होता है, जिससे कि आप उखड़ी हुई लेस को बांधने से बच जाएँगे।
    • ट्यूबिंग को सिकोड़ने के लिए ज्यादा गर्माहट की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसलिए इसे आग से काफी दूरी पर रखने का ख्याल रखें। अगर इसमें धुआँ आना या बुलबुले उठना शुरू हो जाते हैं, तो इसका मतलब ये बहुत गरम है।
    • अगर आपके पास में एक छोटा, ट्रेवल साइज हेयर स्ट्रेटनिंग आयरन है, तो आप उसे भी सेफली ट्यूबिंग को हीट करने के लिए यूज कर सकेंगे। आराम से इसे 5 से 10 सेकंड के लिए सिरे के ऊपर पकड़े रखकर ट्यूबिंग को सिकुड़ने दें और लेस को फिनिश दें।
    • क्लियर हीट श्रिन्क ट्यूबिंग भी ठीक फैक्ट्री-मेड एग्लेट की तरह लुक प्रोवाइड करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सिरों को पिघला दें:
    अगर आपकी लेस सिंथेटिक मटेरियल के बने हैं, तो आप मटेरियल को मेल्ट करके एक स्मूद, फिनिश टिप तैयार कर सकते हैं। लेस के सिरे को मोमबत्ती, मैचस्टिक, लाइटर पर या दूसरी लौ के ऊपर रखकर इतना पिघलाएँ, ताकि उससे एक सील की हुई किनार तैयार हो जाए।
    • ध्यान से लेस को लौ के बहुत ज्यादा भी नजदीक न रखें, नहीं तो आप पूरी की पूरी लेस को आग लगा देंगे। ऐसे में अच्छा होगा कि आप लेस को सिंक के ऊपर पिघलाएँ, ताकि आग लगने के मामले से आसानी से बचा जा सके।
    • लेस के सिंथेटिक मटेरियल के पिघलना शुरू करने पर इसे टच न करें, क्योंकि ये आपकी त्वचा पर चिपक जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने शूज में लेस डालना (Lacing Your Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे नीचे की आइलेट या छेद से शुरू करें:
    जब आप आपके जूते में लेस डालें, तब आपको हमेशा आपके पैर की उँगलियों के सबसे करीब वाले आइलेट से ही शुरुआत करना चाहिए। ऐसा करने से आपको सबसे कम्फ़र्टेबल फिट के लिए एक-साथ आइलेट के एक सेट को खींचने का मौका मिल जाता है। लेस के सिरों को आइलेट्स के पेयर में से डालें और तब तक एडजस्ट करें, जब तक कि ये दोनों ही साइड पर एक-बराबर लंबाई की नहीं हो जाती।[५]
    • आप चाहे जिस भी तरीके से अपने छोटे किए लेस के सिरों को फिनिश करें, बस सुनिश्चित करें कि आप उन्हें अपने जूतों में डालने के पहले सूखने या ठंडा होने का पूरा टाइम दें।
    • कई सारे शूज में आइलेट्स की पेरेलल दो लाइन रहती हैं, जिसमें से एक जूते के तालु के सबसे करीब और एक आगे रहते हैं। चौड़े पंजों के लिए, अपने पंजों को स्पेस देने के लिए तालु के नजदीक वाली आइलेट्स का इस्तेमाल करें। अगर आपके पंजे सँकरे हैं, तो अपने शूज को तालु से दूर वाले आइलेट्स में लेस करें, ताकि शूज से आपको एक संकरी फिट मिल सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लेस को क्रिसक्रॉस करें:
    भले ही आप लेस को कई अलग-अलग तरीके से डाल सकते हैं, लेकिन लेस को एक-दूसरे के ऊपर क्रिसक्रॉस करना काफी सारे लोगों के लिए अच्छी तरह से काम करता है। जैसे ही आप बॉटम आइलेट्स में से लेस को निकाल देते हैं, फिर दाएँ साइड को क्रॉस करके खींचकर उसे अगली सबसे ऊंची आइलेट में से डालें और फिर ऐसा ही बाएँ से दाएँ तरफ करें। जब तक कि आप आइलेट्स के आखिरी सेट तक नहीं पहुँच जाते, तब तक इसी तरह से ऑल्टर्नेट करते रहना जारी रखें।[६]
    • अपने लेस को क्रिस-क्रॉस करने से आमतौर पर सबसे ज्यादा कंफ़र्ट मिलता है, क्योंकि शूलेस क्रॉसओवर जूते के बीच की स्पेस में हुआ करता है, इसलिए ये आपके पंजे के सामने नहीं दबते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने जूतों को बाँधें:
    आप ऐसा हमेशा की तरह करेंगे, लेकिन क्योंकि आपने आपके लेस को छोटा कर दिया है, इसलिए आपको डबल नॉट की या फिर लेस को बांधने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब इसे नॉट किया जाएगा, तब आप बता पाएंगे कि आपने इसे सही तरह से ट्रिम किया है या नहीं।[७]
    • अगर आपने भरपूर लेस को नहीं काटा है, तो थोड़ी सी और लेस को काट लें और टिप्स को फिनिश करने के स्टेप्स को रिपीट करें।

सलाह

  • एडेसिव टेप या हीट श्रिन्क ट्यूबिंग इस्तेमाल करते समय अपनी लेस के लिए एग्लेट बनाते समय थोड़ा क्रिएटिव बन जाएँ। ये दोनों ही कई तरह के शेड्स में आया करते हैं, इसलिए आप चाहें तो अपने स्कूल, टीम या फेवरिट कलर को सेलिब्रेट करने के लिए कस्टम लेस तैयार कर सकते हैं।
  • अगर आप लेस टिप्स को सील करते समय अपनी उँगलियों के जलने की चिंता में हैं, तो गार्डनिंग ग्लव्स या ऐसा ही और कुछ आपको एन्ड्स को सेफ तरीके से शेप करने के लिए भरपूर सुरक्षा दे सकते हैं। अगर एग्लेट को फिनिश करने के लिए आप ग्लू यूज कर रहे हैं, तो ये आपकी स्किन को भी सेफ रखने में मदद करेंगे।

चेतावनी

  • अगर आप छोटे किए लेस के सिरों को फिनिश करने में मदद के लिए आग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हमेशा अपने साथ में फायर एक्सटिंगुशर जरूर रखें। आग बड़ी आसानी से और बड़ी तेजी से फैल सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • जूते
  • लेस
  • कैंची
  • फेल्ट टिप मार्कर
  • एडेसिव टेप
  • एसीटोन-बेस्ड सॉल्वेन्ट ग्लू या क्लियर नेलपॉलिश
  • हीट श्रिन्क ट्यूबिंग
  • लाइटर, मोमबत्ती या माचिस

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Carroll Kelly
सहयोगी लेखक द्वारा:
शू केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Carroll Kelly. कैरोल केली एक शू केयर स्पेशलिस्ट हैं और ऑस्टिन, टेक्सास में Austin Shoe Hospital के मालिक हैं। 37 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, कैरोल टिकाऊ जूते, बूट्स, बेल्ट, हैंडबैग और सामान की मरम्मत में माहिर हैं। कैरोल ने टेक्सास विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री प्राप्त की। Austin Shoe Hospital एक परिवार द्वारा संचालित व्यवसाय है, जो 105 साल पहले एक घोड़े की खींची गाड़ी से शुरू हुआ था। आज ये दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे अधिक मान्यता प्राप्त शू रिपेयर कंपनी हैं। यह आर्टिकल ३,७२२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?