कैसे चेहरे की देखभाल करें (पुरुष)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक लडके के तौर पर, हमेशा ही आपको सिखाया जाता है कि अपने चेहरे की देखभाल करने के लिए इसको एक साबुन से धोना और इसे सुखाकर रगड़-रगड़ के घिसना ही काफी है। अपने चेहरे की देखभाल करना कोई बहुत कठिन काम नहीं है, लेकिन यदि आप एक अच्छी और स्वस्थ्य त्वचा चाहते हैं, तो अपने हर दिन के रूटीन में बस कुछ ही और चरणों को जोड़कर आपमें एक अलग ही अंतर देखा सकते हैं। क्लींजिंग, एक्स्फोलिएट करना, मॉइस्चराइज करना और शेव करना, भी आपकी त्वचा को तरोताजा और अच्छा बनाने में मदद कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्लींजिंग और एक्स्फोलिएट करना (Skin Cleansing and Exfoliating)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी त्वचा के...
    अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार एक अच्छा क्लींजर लाएँ: एक अच्छा क्लींजर, रोमछिद्रों में जमा गंदगी, जो कि आगे जाकर धब्बों में बदल जाती है, को बाहर निकालने में और पूरी तरह से साफ करने में मदद करता है। बॉडी सोप आपके चेहरे को सुखाकर इसमें दरार पैदा करने या जलन का अहसास करा सकता है, तो केवल किसी बॉडी सोप का इस्तेमाल बस ना करें। आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार, फिर चाहे वो शुष्क त्वचा हो, तेलीय त्वचा हो या फिर सामान्य हो, साफ-सफाई वाले प्राकृतिक पदार्थों से बने हुए किसी अच्छे क्लींजर की तलाश करें।
    • तेल से सफाई करने की विधि (oil cleansing method) अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से साफ करने का अच्छा तरीका है। ये सुनने में अजीब जरुर लग सकता है, लेकिन कुछ तेलों को मिलाकर इस्तेमाल करने से आप अपनी त्वचा को बिना हानि पहुंचाए भी इसमें मौजूद गंदगी को साफ कर सकते हैं।[१] ये हर तरह की त्वचा के प्रकार के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा, विशेष रूप से ऐसी त्वचा के लिए, जिसमें मुँहासों की समस्या है।
    • अगर आपकी स्किन ड्राय है तो चेहरा धोने के लिए क्लींजिंग मिल्क या क्रीम इस्तेमाल करें।
    • अगर आपकी स्किन नॉर्मल या कॉम्बिनेशन है तो चेहरा धोने के लिए जेल क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें।
    • यदि आप कुछ ऐसे पदार्थों से बने हुए क्लींजर को खरीदना चाहते हैं, जिसमें मुँहासों की रोकथाम के गुण मौजूद हों, तो फिर एक ऐसे क्लींजर की तलाश करें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid), ग्लायकोलिक एसिड (glycolic acid), या फिर बेंजाइल परऑक्साइड (benzyl peroxide) हो। इन सभी में एंटीबैक्टीरियल क्व़ालिटी होती है और ये मुँहासों की रोकथाम के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।[२]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Laura Martin

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    How.com.vn हिन्द: Laura Martin
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट

    लौरा मार्टिन, एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सलाह देती हैं: "अपनी स्किन को हमेशा कोमलता से साफ़ करें खासतौर पर अपने फेस की त्वचा को। चेहरे पर कोई भी प्रोडक्ट लगाने के लिए हलके हाथों का इस्तेमाल करें और सिर्फ वही प्रोडक्ट इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन के टाइप को सूट करते हों।"

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दिन में एक बार अपने चेहरे को धोएं:
    अपने चेहरे को दिन में एक से ज्यादा बार धोने से आपकी त्वचा शुष्क हो जाती है। तो अपनी त्वचा को या तो सुबह में एक बार या फिर रात में एक बार धोना तय करें, लेकिन दोनों ही बार कभी ना धोएं। यदि आपको बीच में कभी भी अपने चेहरे को तरोताजा बनाने का मन होता भी है तो फिर यदि आप चाहें तो बिना क्लींजर के इस्तेमाल किये भी इसे हल्के गुनगुने पानी से भी धो सकते हैं।
    • कभी भी एकदम गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। गर्म पानी आपकी त्वचा को शुष्क कर देता है, तो इसकी जगह पर ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपने दाढ़ी रखी है तो इसे फेस क्लीन्ज़र से धोने के बजाय हफ्ते में 2 से 4 बार माइल्ड शैम्पू से धोयें। इसके बाद इस पर बियर्ड ऑयल या बाम लगा लें।
    • अपने चेहरे को टॉवल से रगड़ने की जगह पर थपथपा कर सुखाएं। अपनी चेहरे की त्वचा को लापरवाही के साथ बर्ताव करने से ये समय के साथ शिथिल होती जाती है।
    • अगर आपके चेहरे पर फेसिअल हेयर्स हैं तो फेसवॉश को चेहरे पर अंदर तक पहुँचाने के लिए अच्छी तरह रगड़ें जिससे वो साफ़ हो जायें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सनस्क्रीन या अन्य...
    सनस्क्रीन या अन्य कोई प्रॉडक्ट को लगाकर सोने ना चले जाएँ: यदि आपने दिन में सनस्क्रीन लगाई थी, तो सोने से पहले अपने चेहरे को धो लेना आपके लिए सही होगा। आपके द्वारा इस्तेमाल की जा रही इस सनस्क्रीन में बहुत सारे अलग-अलग तरह के पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि यदि रात भर आपके चेहरे पर रह जाए, तो आपकी त्वचा को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।[३] वहीं दूसरी ओर यदि आपको पसीना नहीं आता है और ना ही दिन में सनस्क्रीन भी इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आप अपने चेहरे को को आराम दे सकते हैं और चाहें तो किसी एक दिन क्लींजिंग करना भी छोड़ सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हर दिन एक्स्फोलिएट...
    हर दिन एक्स्फोलिएट करें: हफ्ते में कुछ दिन, एक फेसिअल स्क्रब या फेसिअल एक्स्फोलिएट ब्रश के इस्तेमाल से मृत त्वचा और गंदगी को बाहर निकाला जा सकता है, जो शायद हर दिन धोने से भी बाहर नहीं निकल पाते। एक्स्फोलिएट से आपकी त्वचा स्वस्थ्य और चमकदार भी बन जाती है। ये आपकी त्वचा और बालों को कोमल कर के, चिकना बना कर आपकी त्वचा को भी तैयार कर देता है, जिसकी मदद से आपको बिना किसी जलन और परेशानी के बहुत ही कम समय में शेविंग कर पाने में मदद हो पाएगी।
    • एक्स्फोलिएट का इस्तेमाल करते हुए, स्क्रब को अपने चेहरे पर बेहद सौम्यता के साथ घुमावदार गति में, और हल्के हाथ से घिसें और फिर इसे अच्छी तरह से धो लें।
    • एक सूखा फेसिअल ब्रश भी एक्स्फोलिएट करने का एक बड़ा अच्छा तरीका है। एक ऐसा ब्रश खरीद लें, जो विशेष रूप से चेहरे के लिए बना हो। धोने से पहले, इस ब्रश का इस्तेमाल मृत त्वचा को निकालने के लिए करें। इस ब्रश का इस्तेमाल करने के लिए अपनी त्वचा को सुखा लें, क्योंकि ये ब्रश गीली त्वचा पर अच्छी तरह से काम नहीं कर पाता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना और देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें:
    फिर भले ही आप एक क्रीम इस्तेमाल कर रहे हैं, एक तेल को इस्तेमाल कर रहे हों या फिर और किसी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हों, बस हर बार चेहरे को धोने के बाद हर दिन एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना आपके लिए सही होगा। ऐसा करके त्वचा की कोमलता को बनाए रखने में मदद मिलती है और बहुत ज्यादा खुजली और दरारों से भी बचाया जा सकता है। अपने त्वचा के प्रकार के हिसाब से एक अच्छे मॉइस्चराइजर का चयन करें।
    • यदि आपकी स्किन ड्रॉय है, तो फिर आपको एक ऐसे मॉइस्चराइजर को यूज़ करना चाहिए, जिसमें जैतून का तेल, आर्गन ऑयल (argan oil), शिया बटर (shea butter), और लेनोलिन (lanolin) मौजूद हो।
    • यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो कुछ लाइट इंग्रेडिएंट वाले एक मॉइस्चराइजर को चुनें, जो सारा दिन आपकी त्वचा पर जमा न रहे।
    • अगर आपकी स्किन पर हेयर्स हैं यानि दाढ़ी है तो आपको अपनी दाढ़ी पर ऑयल यूज़ करना चाहिए जिससे आपकी दाढ़ी और मूंछों के बाल सॉफ्ट और हेल्दी रहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी आँखों के आसपास मॉइस्चराइज करें:
    यदि आप अपनी त्वचा के अन्य किसी भाग को मॉइस्चराइज नहीं करते हैं, तो कम से कम अपनी आँखों के आसपास के हिस्से को एक क्रीम लगाकर, जरुर मॉइस्चराइज कर लें। इस जगह की त्वचा समय के साथ-साथ खराब होने लगती है, तो एक क्रीम के इस्तेमाल से इसे लंबे समय तक तरोताजा बनाए रखा जा सकता है।[४] इस जगह को मॉइस्चराइज करना, खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी होता है, जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, लेकिन आप यदि जवानी में भी इसका इस्तेमाल करने लगेंगे, तो भी आगे जाकर आपको इस से फायदा ही मिलेगा।
    • ऐसा नहीं है कि इसके लिए आपको बाज़ार से एक महंगी क्रीम लेकर आने की जरूरत है। आप चाहें तो आपके मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आँखों के आसपास, हल्की मात्रा में नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी होंठों को मॉइस्चराइज करें:
    आपके होंठों में, चेहरे पर मौजूद त्वचा के अन्य भागों की तुलना में कम ही तेल ग्रंथियाँ होती हैं, तो होंठों की प्रवृत्ति बहुत जल्दी सूखने और फटने वाली होती है। तो अपने होंठों को अच्छे आकार में रखने के लिए हर समय एक लिप बाम या नारियल का तेल लगाएँ। ठंड के दिनों में आपको बार-बार लिप बाम का इस्तेमाल करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें:
    सूरज की किरणों से हमारे चेहरे की त्वचा बहुत आसानी से क्षति पहुँचा सकती हैं, तो आप जब भी धूप में बाहर निकलें, तो सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। आप चाहें तो इस हानि से अपनी त्वचा को बचा सकते हैं, इसके लिए आपको बस ठंड के दिनों में spf 15 से ज्यादा की सनस्क्रीन लगाने की जरूरत है और गर्मी के दिनों में spf 30 से ज्यादा की सनस्क्रीन की जरूरत है। सूरज की किरणों से अपने होंठों को भी बचाना ना भूलें।
    • गर्मी के दिनों में सनग्लास पहनकर भी अपनी आँखों के आसपास की त्वचा को बचाया जा सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

शेविंग और ट्रिमिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक अच्छी रेजर का इस्तेमाल करें:
    फिर भले ही आप पूरी तरह से क्लीन शेव चाहते हैं, या फिर हल्की सी मूंछें या दाढ़ी रखना चाहते हैं, लेकिन फिर भी आपको अपने चेहरे के हिस्सों को हर थोड़े दिनों में शेव करने की जरूरत होगी। बाज़ार में मिलने वाले कुछ सस्ते और घटिया क्वालिटी के रेजर की जगह पर एक अच्छे, पैने और उच्च क्वालिटी के रेजर को लेकर आएँ। यदि आप एक अच्छे और क्लीन शेव के लिए मौजूद रेजर का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे आपकी त्वचा बहुत अच्छा महसूस करेगी और अच्छी भी दिखेगी।
    • यदि आप एक डिस्पोजेबल रेज़र का उपयोग कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें, कि एक ऐसी ब्रांड के रेजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो डबल ब्लेड्स के साथ रेजर का निर्माण करते हैं। ये सारे ही बेहद कार्यकुशल होते हैं और एक ही ब्लेड से आपको एक क्लीन शेव मिलती है ।
    • आप चाहें तो इलेक्ट्रिक रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के रेज़र्स का इस्तेमाल सिर्फ शुष्क त्वचा पर ही किया जाना चाहिए।
    • एक स्ट्रेट रेजर की मदद से बहुत सटीक और अच्छी दाढ़ी बनाई जा सकती है। यदि आप एक स्ट्रेट रेजर खरीदने जा रहे हैं, तो फिर आपको इसे इस्तेमाल करने से पहले, इसके इस्तेमाल करना अच्छे से सीखना होगा, नहीं तो आप खुद को हानि भी पहुंचा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएँ:
    पानी की गर्माहट आपकी त्वचा को और आपके बालों को कोमल कर देती है, और इससे शेव करना आसान हो जाता है । यदि शेव करते वक़्त आपको किसी भी तरह की चोट लग जाती है, तो भी आपको चेहरे से गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने के लिए, अपने चेहरे को अच्छे से धो लेना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब आपका चेहरा...
    जब आपका चेहरा गीला हो, तो उस समय शेविंग क्रीम लगाएँ: इस तरह से आपके चेहरे पर एक तरह की चिकनाई उपलब्ध हो जाएगी, जिससे कि जब आप शेविंग करेंगे, तो रेजर बहुत आराम से आपके चेहरे पर काम कर पाएगी। यदि आप इलेक्ट्रिक रेजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, केवल तब ही अपने चेहरे को सुखाकर शेव करें, नहीं तो बिना क्रीम लगाए और सूखे चेहरे पर कभी भी शेव ना करें।
    • एक ऐसा क्रीम या जैल की तलाश करें, जिसमें ऐसे बहुत सारे केमिकल्स मौजूद ना हों, जो आपकी त्वचा को सुखाने, और जलन का अहसास दिलाने के लायक होते हों।
    • शेविंग करने से पहले, अपने चेहरे की त्वचा और बालों को कोमल बनाने के लिए, शेविंग क्रीम को अपने चेहरे पैर कुछ समय के लिए लगे रहने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 शेविंग की उचित तरकीब का इस्तेमाल करें:
    जब आप रेजर को अपने चेहरे पर चला रहे हों, तब इस पर बिलकुल भी दबाव ना डालें। यदि ब्लेड की धार बहुत तेज़ है, तो फिर रेजर ही आपका काम आसान कर देगा। सुरक्षित और प्रभावी शेव पाने के लिए, सुनिश्चित कर लें कि आप अपने चेहरे के बालों को इनकी बढत की दिशा में ही शेव कर रहे हैं, ना कि इसकी विपरीतं दिशा में।
    • यदि आपने बहुत हफ्तों तक शेव नहीं की है, तो ये बाल बहुत कड़क हो गये होंगे, तो सबसे पहले इन्हें क्लिपर्स की मदद से ट्रिम कर लें। शेविंग करने से पहले इन्हें जितना छोटा कर सकें, कर लें।
    • शेव करते वक़्त अपनी रेजर को साफ रखने के लिए, इसे बार-बार गर्म पानी में डालते रहें।
    • अच्छी शेव पाने के लिए अपने चेहरे की त्वचा को जितना खिंचाव ला पाएँ, लाएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सब कुछ हो जाने के बाद में अपने चेहरे को धो लें:
    यदि आपको शेविंग करते वक़्त कोई कट लग जाता है, तो उसके कारण निकलने वाले रक्त को रोकने के लिए ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। सुखाने के लिए, एक साफ टॉवल से थपथपाएं - रगड़ें नहीं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मॉइस्चराइजर लगाएँ:
    एक ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, जो शेव के बाद में होने वाली जलन से राहत पहुंचा सके। बस एक बात ध्यान में रखें, कि आप ऐसा कोई भी मॉइस्चराइजर या अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जिसमें ऐसे कोई भी पदार्थ मौजूद हैं, जो शेविंग के बाद आपके चेहरे को और भी ज्यादा जलन का अहसास दिलाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने चेहरे के बालों को ट्रिम करें:
    शेव के बाद में बचे हुए बालों को सही आकार में और साफ बनाए रखने के लिए एक अच्छे और धारदार ट्रिमर या कैंची का इस्तेमाल करें।

सलाह

  • अपने माथे और भौहों पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि इस क्षेत्र में अन्य हिस्सों की तुलना में ज्यादा पसीना आता है।
  • शेविंग के बाद में आराम पाने और रोमछिद्रों को भरने के लिए ठंडे पानी से चेहरे को धोएँ।
  • ऐसी त्वचा जो दाग-धब्बों वाली प्रवृत्ति की होती है, उसके लिए हफ्ते में कम से कम दो बार रात में सोने से पहले सुडोक्रेम (Sudocrem) जरुर लगाएँ, ये आपकी त्वचा की रंगत को निखारने, दाग-धब्बों के लिए और शुष्क त्वचा के लिए बेहतर साबित होगा।
  • गर्म पानी रोमछिद्रों को खोलकर, सफाई के शुरुआती दो चरणों के लिए बेहतर साबित होगा।
  • कुछ प्रॉडक्ट, जिनकी सलाह दी जाती है: जिलेट (Gillete), निविया (Nivea) डेटॉल (Dettol) गोदरेज (Godrej), डेनिम (Denim) और वी-जॉन (VI-JOHN) शेविंग के लिए सर्वश्रेठ प्रॉडक्ट तैयार करने वाली ब्रांड हैं। जिलेट का सेंसिटिव स्किन के लिए बना Gillete Fusion Hydragel जेल, जिसमें एलो और ग्लिसरीन होता है। ये आपकी त्वचा के ऊपर एक चिकना सा आवरण तैयार कर देते हैं, जिससे आपको बहुत आरामदायक शेव मिल जाती है। Nivea For Men Extreme Comfort Shaving Gel भी काफी अच्छा प्रॉडक्ट है, जो आपकी त्वचा में होने वाली जलन और लाल चकतों को रोककर आपको बहुत आरामदायक शेव प्रदान करता है। इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग तत्व आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज भी करते जाते हैं। ये सारे ही बहुत अच्छे प्रोडक्ट हैं, और आपको बिना सैलून जाए, सैलून जैसी ही शेव भी देते हैं, और ये सब ही किसी भी ड्रग स्टोर या अन्य स्टोर्स पर मिल जाते हैं। ये सारे ही प्रोडक्ट में मॉइस्चराइजर, अंडर ऑय सीरम भी होता है। निवेया के फेस वाश, स्क्रब Q10 लोशन और आफ्टरशेव बाम बहुत अच्छे होते हैं।
  • यदि आप अपने चेहरे पर लगे हुए सारे शेविंग प्रॉडक्ट को हटाने के लिए एक सौम्य क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कोई भी एक ऐसा प्रॉडक्ट, जो डाई और परफ्यूम से रहित हो, का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पानी पीते रहें, पानी आपकी त्वचा को हर समय हाइड्रेट करता रहेगा!!!

चेतावनी

  • अल्कोहल बेस्ड प्रॉडक्ट का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि ये सिर्फ आपकी त्वचा को शुष्क बना देते हैं और इसे जला देते हैं।
  • हालाँकि स्क्रब से एक्स्फोलिएट करने के अपने ही फायदे हैं, लेकिन फिर भी हफ्ते में सिर्फ एक या दो बार ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे प्रॉडक्ट जिनमें माइक्रोबीड्स होते हैं, यदि इनका इस्तेमाल बार-बार किया जाए, तो ये आपकी स्वस्थ्य त्वचा को नुकसान पहुंचाकर समय से पहले ही इसमें झुर्रियों की समस्या को भी जन्म दे सकते हैं! हफ्ते में सिर्फ एक दिन एक्स्फोलिएट करें और बाकी के दिन एक झागदार क्लींजर या मेंथोल क्रीम का इस्तेमाल करें।
  • सस्ते प्रॉडक्ट लेना मतलब आपने जितना भुगतान किया है, आपको उससे ज्यादा और कुछ नहीं मिलेगा। यदि आप डिस्पोजेबल बिक रेजर (Bic razors) का इस्तेमाल 99 सेंट कोलगेट शेव क्रीम के साथ में कर रहे हैं, तो फिर बहुत सारे कट्स लगने की उम्मीद लेकर चलें और इसके साथ ही आपका चेहरा कुछ अजीब तरह से ऊगे हुए बालों से भरा हुआ दिखाई देगा। कभी भी घटिया और सस्ते आफ्टरशेव का इस्तेमाल ना करें। ये आपकी त्वचा के लिए एक तरह से लिस्ट्रीन ही है। आखिर शेविंग के बाद में अपने चेहरे को जलाने की क्या जरूरत है? इसे उचित ढंग से आराम दें और इसे स्वस्थ्य बनाएँ, ना कि शुष्क और दरार भरी त्वचा।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 34 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १२,०३२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,०३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?