कैसे चिप्स के बैग को मोड़कर बंद करें (Close a Bag of Chips by Folding It)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके पास में बैग क्लिप (bag clip) नहीं है, और बात चिप्स को फ्रेश रखने की आए, तब आपके सामने ऐसा करने के कई दूसरे ऑप्शन रहते हैं। पैकेट में से एक्सट्रा हवा को बाहर निकालकर बैग को ऊपर से कई बार फ़ोल्ड करना, इसे करने का सबसे आसान तरीका होता है। अगर आप ऐसा करते हैं, अपने चिप्स को नीचे की ओर फोल्ड्स को फेस करके स्टोर करें और बैग को सील रखने के लिए फ़ोल्ड किए पोर्शन के ऊपर एक हैवी चीज रखें। एक और दूसरा ऑप्शन है कि आप कोनों के ऊपरी भाग पर कुछ लेयर्स फ़ोल्ड करने के पहले, कोनों को मिडिल पार्ट की ओर फ़ोल्ड कर दें। फिर, अपने अंगूठे को कोनों वाले फोल्ड्स में डालें और एक एयरटाइट सील बनाने के लिए उन्हें बैग के ऊपर पलट दें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक सिम्पल फ़ोल्ड तैयार करना (Creating a Simple Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बैग को सामने...
    बैग को सामने रखें और बैग से हवा बाहर करने के लिए उसे स्मूद करें: बैग को थोड़ा सा हिलाएँ, ताकि सारे चिप्स बैग के बॉटम में सेटल हो जाएँ। चिप्स के बैग को उसके पीछे के भाग पर सेट करें, ताकि उसका लेबल आपकी ओर फेस किए रहे। बैग के टॉप पोर्शन को 3 से 4 बार, उसके पूरे फ्लेट होने तक स्मूद करें। बैग में मौजूद एक्सट्रा हवा को बाहर निकालने के लिए बैग के बॉटम से लेकर टॉप पोर्शन तक आगे बढ़ें।[१]
    • ये तरीका आसान है, लेकिन अगर आप ओपनिंग को किसी हैवी आइटम के नीचे नहीं रख रहे हैं, तो ये हवा को बाहर नहीं रख पाएगा।
    • बैग में जितनी ज्यादा हवा रहेगी, आपकी चिप्स उतनी ही जल्दी खराब या नम हो जाएंगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चिप्स के बैग को मोड़कर बंद करें (Close a Bag of Chips by Folding It)
    बैग को इस तरह से रोटेट करें, ताकि बैग की ओपनिंग आपकी ओर फेसिंग रहे। ओपन एंड के कोनों को अपनी इंडेक्स फिंगर से बैग के ऊपर और अपने अंगूठे से नीचे से पकड़ें। बैग को बंद करने के लिए 1–2 इंच (2.5–5 cm) बैग को ऊपर से उसी के ऊपर फ़ोल्ड करें।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चिप्स के बैग को मोड़कर बंद करें (Close a Bag of Chips by Folding It)
    बैग को 1–2 इंच (2.5–5.1 cm) की लेयर्स में फ़ोल्ड करना जारी रखें: अपने पहले फ़ोल्ड को पूरा करने के साथ, आपने उसे जहां फ़ोल्ड किया है, उस सीम के साथ में दबाएँ। फिर, अपने अंगूठे को फ़ोल्ड के नीचे ले जाएँ और बैग के ऊपर के भाग को पकड़ें। ठीक आपके पहले फ़ोल्ड के ही बराबर साइज का एक एडिशनल फ़ोल्ड तैयार करें। 5 से 6 फ़ोल्ड पूरे होने तक ठीक इसी तरह से प्रोसेस को रिपीट करें।[३]
    • बैग को बंद रखने के लिए हर फ़ोल्ड के बाद में बैग के ऊपरी भाग को दबाएँ।

    सलाह: आप चाहें तो आपके बैग को तब तक भी फ़ोल्ड करते रह सकते हैं, जब तक कि आप बैग में नीचे मौजूद चिप्स तक नहीं पहुँच जाते। हालांकि, आप जितने ज्यादा बार फ़ोल्ड करेंगे, बैग के खुलने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहेगी।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बैग को उसी के ऊपर उल्टा करके स्टोर करें:
    अपना बैग लें और उसे उल्टा पलट लें, ताकि फोल्ड्स अब बैग के बॉटम पर आ जाएँ। आपके चिप्स के बैग को अब ऑटोमेटिकली फ़ोल्ड किए ही रहना चाहिए। समय के साथ फोल्ड्स को खुलने से रोके रखने के लिए, उन्हें भारी चीज से दबाए रखने के लिए फोल्ड्स के ऊपर एक वास, बाउल या और कोई दूसरी भारी चीज रख दें।[४]
    • अगर आप फ़ोल्ड के ऊपर वजन नहीं रखेंगे, तो वो धीरे-धीरे खुल जाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक स्ट्रॉंग फ़ोल्ड तैयार करना (Making a Stronger Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बैग को एक...
    बैग को एक टेबल पर रखें और एक्सट्रा हवा को निकालने के लिए टॉप पोर्शन को फ्लेट करें: बैग को थोड़ा सा हिलाएँ, ताकि सारे चिप्स बैग के बॉटम में सेटल हो जाएँ। चिप्स के बैग को उसके पीछे के भाग पर सेट करें, ताकि उसका लेबल आपकी ओर फेस किए रहे। फिर अपनी हथेली की मदद से बैग के ऊपरी आधे भाग को फ्लेट करें। ऐसा 4 से 5 बार करके बैग के साइड्स में क्रीज़ बना लें।[५]
    • इस तरीके से सबसे अच्छी सील तैयार होती है, लेकिन इसके लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है। इसके साथ ही अगर आपका बैग काफी भरा हुआ है, तो इस तरीके को अपनाने के लिए आपको बैग को थोड़ा खाली भी करना होगा।
    • अगर आपके पास में चिप्स का छोटा बैग है, तो इस तरीके को इस्तेमाल कर पाना आपके लिए काफी मुश्किल होगा। ऐसे में छोटे बैग को फ़ोल्ड करके सील करना ही बेहतर होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चिप्स के बैग को मोड़कर बंद करें (Close a Bag of Chips by Folding It)
    बैग के टॉप कॉर्नर को बीच में फ़ोल्ड करें, ताकि ये एक-दूसरे से मिलें: बैग को फ्लेट रखकर, खुले सिरे के दोनों कोनों को बैग के मिडिल में फ़ोल्ड करें। हर एक कोने को नीचे की तरफ इस तरह से एंगल करें, ताकि ये बैग की ओपनिंग के 2–3 इंच (5.1–7.6 cm) नीचे फ़ोल्ड करें।[६]

    वैकल्पिक तरीका: अगर आपको ऐसा करते समय अपने बैग को फ्लेट रखने में मुश्किल हो रही है, तो आप जहां पर क्रीज़ बनाना चाहते हैं, बैग के उन कोनों पर अपनी उंगली रख लें। फिर, कोने को नीचे स्लाइड करने के पहले अपने फ्री हैंड की मदद से कोने को आपकी इंडेक्स फिंगर के ऊपर फ़ोल्ड करें और क्रीज़ को नीचे दबा दें। अपने कोनो को फ़ोल्ड करने के लिए इसी प्रोसेस को दूसरी साइड पर भी रिपीट करें।

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चिप्स के बैग को मोड़कर बंद करें (Close a Bag of Chips by Folding It)
    बैग के ऊपरी 1 इंच (2.5 cm) भाग को कोनों के ऊपर फ़ोल्ड करें: जहां पर बैग के कोने बैग के मिडिल पार्ट की ओर नीचे मुड़ना शुरू हुए हैं, वहाँ पर मौजूद जाइंट के ऊपर के भाग को दबाकर, अपने कोनों को फ्लेट दबाए रखें। आराम से बैग के ऊपरी 1 इंच (2.5 cm) भाग को, नीचे कोनो के ऊपर फ़ोल्ड कर दें।[७]
    • बैग को इस तरह से पकड़े रखना मुश्किल नहीं होना चाहिए। ऐसा करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप फ़ोल्ड करते समय अपनी मिडिल, रिंग और पिंकी फिंगर का इस्तेमाल करके उन्हें टेबल के ऊपर दबाए रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चिप्स के बैग को मोड़कर बंद करें (Close a Bag of Chips by Folding It)
    2 से 3 लेयर्स बनने तक बैग के टॉप पार्ट को इसी तरह से फ़ोल्ड करना जारी रखें: फ़ोल्ड करें और प्रोसेस को रिपीट करें। आपके पहले फ़ोल्ड के टॉप पार्ट को पकड़ें और फिर ठीक पहली लेयर के ही बराबर साइज का एक दूसरा फ़ोल्ड बनाएँ। इस प्रोसेस को तब तक रिपीट करें, जब तक कि 2 से 3 लेयर तैयार न हो जाएँ। इस तरीके को काम कर पाने के लिए आपके पास में अपने फोल्ड्स के नीचे कम से कम 1 इंच (2.5 cm) कोने मौजूद रहने चाहिए।[८]
    • बैग को फ्लेट करने के लिए उसके फ्लेट किए सेक्शन के ऊपर अपनी हथेली को दबाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चिप्स के बैग को मोड़कर बंद करें (Close a Bag of Chips by Folding It)
    अपने अंगूठे को कोने वाले फ्लैप्स या पल्ले में रखें और बैग के टॉप पार्ट को पलट लें: अपने बैग को सील करने के लिए, बैग के टॉप पर मौजूद फोल्ड्स को अपनी इंडेक्स, मिडिल, रिंग या पिंकी फिंगर से पकड़े रखें। अपने अंगूठे को कोनों और बैग के बीच में इन्सर्ट करें। अपने बैग के टॉप पार्ट को इनवर्ट करने के लिए और उसे उसी में बंद करने के लिए, कोनों को ऊपर खींचने के साथ, बैग को ऊपर उठाएँ और अपने फोल्ड्स को दबाएँ।[९]
    • कोनों और ऊपर मौजूद फोल्ड्स के बीच का तनाव, आपके बैग को सील किए रखेगा।

चेतावनी

  • एक बार चिप्स के बैग के खुल जाने के बाद, ये खराब होना शुरू हो जाते हैं। इनकी फ्रेशनेस को एंजॉय करने के लिए अपने चिप्स को अगले 1 से 2 हफ्ते के अंदर खत्म कर लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,०१३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?