कैसे कैटफिश पकड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कैटफिश फ्रैशवॉटर फिश होती है जो टेम्प्रेट (temperate) मौसम में तालाबों, झीलों और नदियों में पनपती हैं। कैटफिश पकड़ने में अच्छा होने के लिए, आपको पता होना चाहिए कि वे क्या खाती हैं, कहाँ रहती हैं और किन तरीकों से वे जाल में फँसती हैं। कैटफिश पकड़ने की टिप्स के लिए आगे पड़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उपकरण और चारा चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फिशिंग रॉड और लाइन खरीदना:
    रॉड की लंबाई आपके क्षेत्र में मौजूद कैटफिश के आकार पर निर्भर करेगी।
    • 20 पाउंड से कम फिश के लिए 6 फुट की रॉड का इस्तेमाल करें, जिसमें कम से कम 10 पाउंड की टेस्ट लाइन लगी हो।
    • 20 पाउंड से भारी फिश के लिए 7 फुट की रॉड का इस्तेमाल करें, जिसमें कम से कम 20 पाउंड की टेस्ट लाइन लगी हो।
      • तट से फिशिंग करते समय, लंबी रॉड बेहतर रहती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फिश-हुक्स (fishhooks), बॉबर्स (bobbers) और अन्य उपकरण खरीदें:
    ज़्यादातर स्पोर्टस की दुकानों में आपको ऐसे बाक्स मिल जाएँगे जिनमें शुरुआत करने के लिए आपको सभी चीज़ें मिल जाएँगी। अगर हम असल में देखें, तो आपको केवल तेज़ धार वाले फिश-हुक्स की ही ज़रूरत होती है। लेकिन कुछ दूसरी एक्सेसरीज़ होना भी अच्छा लगता है।
    • रात में फिशिंग करते समय, अँधेरे में चमकने वाले बॉबर्स काफी मददगार साबित होते हैं।
    • स्थिर तालाब में फिशिंग करते समय अन्य प्रकार के बॉबर्स मददगार साबित हो सकते हैं।
    • आपको चारा और कैटफिश रखने के लिए बालटियों और कूलर्स की ज़रूरत भी पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अलग प्रकार के चारे के साथ प्रयोग करें:
    कैटफिश के कुछ शौकीन चारे के एक ही प्रकार का गुणगान करेंगे। लेकिन वास्तव में, कैटफिश कई चीज़ें खाती हैं। शुरुआत में अपने साथ कई प्रकार के चारे ले जाएँ। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके क्षेत्र की कैटफिश को क्या खाना पसंद है। इनमें से किसी का इस्तेमाल करें:
    • कटे हुए चारे का इस्तेमाल करें। शाड (Shad), हेरिंग (herring), गोल्डआई (goldeye) और अन्य चारे वाली मछलियों में ऐसे तेल होते हैं जो कैटफिश को आकर्षित करते हैं।
      • आप साबुत चारे वाली मछलियों को इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इनमें से कटे हुए चारे जितना तेल तो नहीं निकलेगा, लेकिन यह जिंदा होने के कारण कैटफिश को शायद ज़्यादा पसंद आएँ। प्रयोग करके देखें कि कौन-सी बेहतर है।
    • क्रॉफिश (crawfish)।
    • नाइटक्रॉलर्स (nightcrawlers) का प्रयोग करें। यह कीड़े मछलियों को बहुत पसंद आते हैं।
    • अगर आप चारे की दुकान तक नहीं जाना चाहते, तो चिकन लिवर या मकई के टुकड़ों का इस्तेमाल करें।
    • नकली चारे का इस्तेमाल करें। कई लोग दावा करते हैं कि नकली चारे में ऐसा पदार्थ होता है जिसकी तरफ़ कैटफिश आकर्षित होती हैं। हालाँकि, कई माहिर मछुआरों के मुताबिक सबसे अच्छी फिश असली और जिंदा चारे से ही पकड़ी जाती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस आकार...
    आप जिस आकार की फिश पकड़ना चाहते हैं, उतने ही आकार का चारा चुनें: आपको 50 पाउंड की फिश पकड़ने के लिए, चारे का बहुत बड़ा टुकड़ा चाहिए होगा। नाइटक्रॉलर्स जैसा छोटा चारा आसानी से खींच लिया जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चारे को ताज़ा रखें:
    अच्छी फिश पकड़ने के लिए, चारे को कूलर में रखें ताकि वह ताज़ा रहे।
    • नाइटक्रॉलर्स को किसी डिब्बे में डालकर कूलर में रखें।
    • कटी हुई मछलियों को बर्फ पर रखें।
    • ज़िंदा मछलियों को ठंडे पानी की बालटी में रखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सक्रिय कैटफिश ढूँढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्प्रिंग में फिशिंग करना चालू करें:
    ठंडे पानी में कैटफिश ज़्यादा सक्रिय नहीं होतीं। इसलिए फिशिंग चालू करने के लिए स्प्रिंग सबसे अच्छा समय होता है, जब पानी का स्तर बढ़ जाता है और 50 डिग्री तक पहुँच जाता है। आप सर्दी आने तक फिशिंग कर सकते हैं।
    • अपने क्षेत्र में फिशिंग का सबसे अच्छा समय ढूँढें। कुछ जगह मौसम जल्दी शुरु हो जाता है, वहीं दूसरी जगह गर्मी आने तक पानी गर्म नहीं होता।
    • ब्लू कैटफ़िश, जो दक्षिणी संयुक्त राज्य में रहती है, पूरे सर्दियों में सक्रिय रहती है, इसलिए यदि आप उस क्षेत्र में मछली पकड़ रहे हैं तो आपको ठंडे महीनों के दौरान रुकने की ज़रूरत नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सुबह जल्दी जाएँ:
    कैटफिश सुबह सुबह ज़्यादा सक्रिय होती हैं। इसलिए उन्हें पकड़ने के लिए सूर्योदय होने से पहले जाएँ। वह उस समय खाना खा रही होती हैं।
    • रात में फिशिंग करने से आप ज़्यादा फिश भी पकड़ पाएँगे। अगर आपको पूरी रात पानी के पास रहना अच्छा लगता है, तो आप सुबह 1 या 2 बजे भी फिशिंग करने जा सकते हैं।
    • अगर आसमान में बादल हों या फ़िर बारिश हो रही हो, तो आप थोड़ी-सी कैटफिश बाद में भी पकड़ सकते हैं। लेकिन अगर पूरा सूरज होगा, तो कैटफिश कम सक्रिय होंगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ढके हुए स्थानों को ढूँढें:
    कैटफिश ऐसी जगह पर रहना पसंद करती हैं जहाँ करंट (current) एक स्थिर क्षेत्र से मिलता हो। ऐसे, वे बिना करंट से जूझे आराम कर पाती हैं। आपको ढके हुए स्थान वहाँ मिलेंगे जहाँ करंट एक बड़े पत्थर या लॉग (log) से टकराता है। ऐसा ज़्यादातर नदी के तट के पास ही होता है। ऐसे अन्य स्थान आपको डैम या पानी में निर्मित मानव संरचनाओं के पास भी मिल सकते हैं।
    • छोटी नदियों में, पत्थर व लॉग्स से पानी के बीच में ऐड्डीस (eddies) बन जाते हैं। उन्हें खोजें।
    • अगर आप तालाब में फिशिंग कर रहे हैं, तो बहुत गेहरे स्थानों और गिरे हुए लॉग्स के पास देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी जगह लें:
    जगह चुनने का बाद, अपना ऐंकर गिराएँ, सामान सेट करें, लाइन डालें और एक बाइट (bite) का इंतेज़ार करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फिश को पानी से बाहर खींचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे अंदर रील करें:
    जब कैटफिश बाइट करे, तब लाइन को हल्का-सा छोड़ें और फ़िर जल्दी से अंदर रील करना शुरु करें। रील करने की सही तकनीक के लिए उससे संबंधित लेख पढ़ें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फिश के आकार की जाँच करें:
    सुनिश्चित करें कि फिश का आकार आपके क्षेत्रे के नियम अनुसार ही हो।
    • अगर फिश बहुत छोटी है, तो आपको उसे छोड़ना पड़ेगा।
    • अगर आप फिश को रखना चाहते हैं, तो उसे एक पानी की बाल्टी में डाल दें ताकि आप उसे बाद में साफ कर सकें।

सलाह

  • इस लेख में लाइन फिशिंग तरीकों के बारे में बताया गया है। आप कैटफिश के लिए एक जाल बनाने की कोशिश भी कर सकते हैं।
  • बड़ी मछली पकड़ने के लिए, चौड़ी बीम वाली नाव का इस्तेमाल करें। वरना, आप अंदर गिर सकते हैं। तट से फिशिंग करने में यह दिक्कत नहीं आती।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kathy Sparrow, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
फ़िशिंग इंस्ट्रक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kathy Sparrow, MA. केथी स्पैरो एक फ़्लाई-फ़िशिंग इंस्ट्रक्टर तथा दिल से एक एडवेंचरर हैं। केथी, टेक्सास के लोअर लैगूना माद्रे में स्थित एक फ़्लाई-फ़िशिंग लॉज, किंगफ़िशर इन्न की को-फ़ाउंडर तथा भूतपूर्व मैनेजर हैं। वे "On the Mother Lagoon: Flyfishing and the Spiritual Journey" तथा "The Whispered Teachings of Grandmother Trout,” उपन्यास जिसमें फ़्लाई फ़िशिंग का फ़ेमिनिन दृष्टिकोण दिखाया गया है, की लेखिका हैं। केथी, कैनफ़ील्ड मेथोडोलोजीज की एक सर्टिफ़ाइड कैनफ़ील्ड ट्रेनर भी हैं। वे लोगों को कॉन्फ़िडेंस, अवेयरनेस तथा करेज का प्रदर्शन करने के लिए लेखन, फ़्लाई-फ़िशिंग तथा इंटेन्शनल कनवरसेशन के टूल्स का इस्तेमाल करके, परिवर्तन स्वीकार करने के प्रोसेस के लिए गाइड करती हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास-पैन अमेरिकन, से इंगलिश में, लिटरेचर तथा कल्चरल स्टडीज़ पर एम्फ़ेसिस वाला एमए किया है। यह आर्टिकल ६,०९१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: खेल और दुरुस्ती
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,०९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?