आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

असाधारण बनावट व विविध लक्षणों से सम्पन्न ऑर्किड सम्पूर्ण वनस्पति जगत के सबसे सुंदर फूलों में से एक है। 30,000 से अधिक जातियों और 200,000 मिश्र (Hybrid) प्रजातियों वाला अत्युत्तम ऑर्किड परिवार—संसार के वनस्पति जगत का सबसे बड़ा परिवार है। घर के भीतर और बाहर, उगने की क्षमता वाले ऑर्किड, निस्संदेह अनोखे हैं, और दुर्भाग्य से केवल कुछ योग्य लोगों को छोड़कर, कठिनाई से सफल रूप से पनपते हैं। जो व्यक्ति ऑर्किड जैसे सुंदर पौधे को उगाने की आशा करता है, उसे स्वयं को सफलता और निराशा दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

गमले में ऑर्किड रोपना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑर्किड की एक जाति का चयन करें:
    कुछ ऑर्किड औरों की तुलना में सरलता से उगते हैं। नए ऑर्किड उगाने वालों को आरंभ में Cattleya, Phalaenopsis और Paphiopedilum ऑर्किड लगाने की सलाह दी जाती है, जो सरलता से पनपते हैं। ऐसा माना जाता है, कि ऑर्किड की 20,000 से अधिक जातियाँ हैं – जो पक्षियों की जातियों का दुगुना, और स्तनधारी जीवों का चौगुना है। प्रायः हर एक प्रकार के व्यक्ति के लिए एक ऑर्किड है।
    • किंचित बिक्री हेतु ऑर्किड की सबसे आम प्रजातियाँ Phalaenopsis, Dendrobium और Oncidium हैं। Phalaenopsis को “मॉथ ऑर्किड” ("moth orchid”) नाम से जाना जाता है और यह प्रारम्भिक ऑर्किड उगाने वालों में अत्यधिक लोकप्रिय है; Dendrobium की लगभग 1,200 जातियाँ हैं और यह ऑर्किड का उत्कृष्ट इपीफाइट (epiphyte) है; Oncidiums की विशेषता उनके खंभे के समान पंख और पुष्प के किनारे पर कैलस (callus) का होना है।
    • विभिन्न प्रजाति के ऑरकिडों को भिन्न भिन्न नमी, तापमान वृद्धि, सींचने का समय, और प्रकाश की आवश्यकता होती है। अपने निकट की नर्सरी में या ऑर्किड उगाने वालों से अपने ऑर्किड प्रजाति के सर्वश्रेष्ठ रूप से पनपने के विषय में पता कीजिये।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑर्किड के लिए सही मिट्टी का चयन करें:
    कुछ नए ऑर्किड उगाने वाले ये सोचकर कि सामान्य मिट्टी आम फूलदार पौधों के समान ऑर्किड को भी उसी प्रकार जल ग्रहण कराएगी, वे उसे सामान्य मिट्टी में ही रोपने की गलती करते हैं। यह उनके लिए एक बड़ी गलती होगी। अधिकतर ऑर्किड की जड़ों को गमलों की मिट्टी की अपेक्षा कहीं अधिक हवा की आवश्यकता होती है, और इसलिए वे ढीली, अधिक झिरझिरी मिट्टी के मिश्रण में ज़्यादा लाभ प्राप्त करते हैं।[१]
    • कई लोग वृक्ष की छाल, sphagnum moss, नारियल की भूसी, चारकोल, perlite, और यहाँ तक कि Styrofoam की गोलियाँ भी मिट्टी में मिश्रित कर देते हैं। आप अपने पास उपलब्ध झिरझिरी, साँस लेने योग्य मिश्रण का, अथवा किसी अनुभवी व्यक्ति से पूछकर उनके विशेष नुस्खे का प्रयोग कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गमले की मिट्टी...
    गमले की मिट्टी का मिश्रण, या विभिन्न माध्यमों के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हैं। सुविधा के लिए, आप दो मूल प्रकार की मिट्टी का मिश्रण बना सकते हैं, जो सर्वाधिक ऑरकिडों के लिए उपयुक्त होती है।
    • एक बढ़िया मिट्टी का मिश्रण (fine potting mix) जो स्लिपर ऑर्किड (slipper orchids), कई ऑनसिडियम(oncidiums), मिल्टोनिया (miltonias), और अधिक नमी पसंद करने वाली छोटी जड़ों वाले ऑर्किड के लिए उपयुक्त होता है, बनाएँ:
      • 4 भाग महीन (कण) देवदार की छाल या नारियल की महीन भूसी (कण)
      • 1 भाग बारीक (कण) चारकोल
      • 1 भाग परलाइट (perlite)
    • एक “औसत मिट्टी का मिश्रण” (medium potting mix) बनाएँ जो कैटलेया (cattleyas), फेलेनोप्सिस (phalaenopsis), और कई परिपक्व ओरकिड के लिए उपयुक्त है। यदि आप मिट्टी के प्रकार के विषय में निश्चय नहीं कर पा रहे हैं, तो उत्तम श्रेणी मिश्रण के पहले औसत श्रेणी के मिश्रण का प्रयोग करें:
      • 4 भाग औसत (दानेदार) देवदार की छाल या औसत (दानेदार) कोको की भूसी
      • 1 भाग औसत (दानेदार) चारकोल
      • 1 भाग परलाइट (perlite)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आपका ऑर्किड...
    यदि आपका ऑर्किड बड़ा पौधा नहीं है, तो उसके लिए चिपटा गमला लें: कई ऑर्किड जड़ के निकट सीमित रहते हैं। अपने ऑर्किड को एक छोटे गमले में लगाएँ, और ये निश्चित करें कि उसमें से पानी निकलने के लिए कई छिद्र हैं। याद रखें, बहुधा पानी की अधिकता ऑर्किड के लिए घातक होती है। सिंबिडियम (cymbidiums) जैसे ऑर्किड को उनकी बहुत लंबी जड़ों के कारण लंबे गमलों में उगाना उचित होता है। आगे लिखे गमले पारंपरिक मिट्टी के गमलों की अपेक्षा विविधता प्रस्तुत करते हैं (जो सहर्ष मान्य है)।
    • जालीदार गमले, जिनमें हवादार वातावरण बनाने के लिए तार की जाली होती है: इन्हें श्रेष्ठतर स्थानों पर अच्छी धूप के लिए टांगा जा सकता है।
    • पारदर्शी प्लास्टिक के गमले, जिनसे जड़ों को धूप मिल सके। ऑर्किड को उगाने वाला व्यक्ति बिना छेड़े उसकी जड़ की बढ़त का निरीक्षण कर सकता है।
    • लकड़ी के गमले, जो सड़न अवरोधी लकड़ी के बने होते हैं। किसी भी लकड़ी के गमले में शीट मोस (sheet moss) की तह बिछाकर ही मिट्टी के मिश्रण को बिछाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यदि बीज से उगा रहे हैं, तो धैर्य रखें:
    निश्चित करें कि आपके हाथ और वातावरण पूर्णतया स्वच्छ हों। प्रत्येक गमले में मिट्टी के नीचे केवल कुछ ही बीज छितराएँ। आवश्यकता हो, तो पर्यावरण के अनुरूप खाद डालें। पुनः, सर्वोत्तम मिट्टी का प्रयोग करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ऑर्किड को गमले में लगा दें:
    ऑर्किड को पहले गमले से निकाल लें, यदि मृत या सड़ी जड़ हो तो उसे निश्चित ही काटकर हटा दें। दूसरे गमले में लगाते समय यदि आवश्यकता लगे तो उसके जड़ पदार्थ को कई भागों में बाँट दें।[२] गमले की दीवार से जड़ का सबसे विकसित भाग लगाकर रखें। हल्के हाथ से मिट्टी का मिश्रण डालें, जो जड़ को बस थोड़ा ही ढंके।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जानें कि ऑर्किड को कब दूसरे गमले में रोपना है:
    विभिन्न ऑर्किड गमलों के बदले जाने से लाभान्वित होते हैं।
    • वार्षिक: डेंड्रोबियम (Dendrobium), मिल्टोनिया (Miltonia), पैफिओपेडिलम (Paphiopedilum), और फैलेनोप्सिस (Phalaenopsis) ( (और मिश्रित जातियाँ)
    • द्विवर्षीय: कैटलिया (Cattleya), डेंड्रोबियम (Dendrobium), ऑनसिडियम, (Oncidium), ओडोंटोंग्लोसम (Odontoglossum) (और मिश्रित जातियाँ)
    • त्रिवार्षिक: वैन्डा (Vanda), सिंबिडियम (Cymbidium)
विधि 2
विधि 2 का 2:

ओरकिड की देखभाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑर्किड के लिए उचित तापमान रखें:
    अधिकतर ऑर्किड उष्णकटिबंधीय जलवायु में उत्पन्न होते हैं, अर्थात उनको ख़ूब हवा, भरपूर प्रकाश, और (साल के 365 दिन) 12 घंटे का दिन मिलता है। इसके लिए (ऑर्किड की जाति को देखते हुये) तापमान 650 से 750 फ़ारेनहाइट (18.30 से 23.80 सेल्सियस) होना चाहिए।
    • निश्चित करें कि दिन और रात्रि के तापमान में लगभग 200 फ़ारेनहाइट (6.660 सेल्सियस) का अंतर रहे। इस अंतर को प्रारम्भ से ही बनाए रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ध्यान रखें कि...
    ध्यान रखें कि ऑर्किड को पर्याप्त सूर्य का प्रकाश मिले, किन्तु बहुत अधिक नहीं। कई ऑर्किड अप्रत्यक्ष (indirect) सूर्यप्रकाश में पनपते हैं: सीधी धूप उन्हें जला देती है, जबकि अपर्याप्त सूर्यप्रकाश में बड़े हुए पौधों में फूल नहीं खिल पाते।
    • ऑर्किड की पत्तियों की जांच से आप ये जान सकते हैं कि उसे सर्यप्रकाश पर्याप्त या अपर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ ऑर्किड की पत्तियाँ बराबरी से हल्के हरे रंग की होती हैं। यदि पत्तियाँ गहरे हरे रंग की हों, तो इसका अर्थ है कि उन्हें पर्याप्त प्रकाश प्राप्त नहीं हो रहा है। यदि वे पीली, भूरी, या लाल हों, तो उन्हें आवश्यकता से अधिक प्रकाश मिल रहा है।[३]
    • कम प्रकाश में पनपने वाले ऑर्किड (Paphiopedilum, Phalaenopsis, और Oncidium) पूर्वीय या उत्तरीय दिशा के प्रकाश में सबसे अच्छे पनपते हैं। मध्यम से अधिक प्रकाश के ऑर्किड (Cattleya, Dendrobium, और Vanda) को पश्चिमी या दक्षिणी प्रकाश भाता है।
    • ऑर्किड को पर्दों और खिड़कियों के ब्लाईंड्स के पीछे अच्छा लगता है। इस प्रकार वे भरपूर, किन्तु अप्रत्यक्ष प्रकाश पाते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऑर्किड को 5 से 12 दिन में एक बार पानी दें:
    [४] जल्दी जल्दी पानी देकर आप ऑर्किड को कभी कभार पानी देने की अपेक्षा सरलता से मार सकते हैं। ग्रीष्म ऋतु के लंबे और गर्म महीनों में अपेक्षाकृत जल्दी पानी देने की आवश्यकता होती है।
    • निम्नलिखित प्रजातियों को पूरे समय नाम रखें (एकदम गीला नहीं): Paphiopedilum, Miltonia, Cymbidium, और Odontoglossum.
    • निम्नलिखित प्रजातियों को सक्रिय बढ़त के समय नाम रखें, किन्तु सींचने के बीच में पानी सूख जाने दें: Cattleya, Oncidium, Brassia, और Dendrobium.
    • निम्नलिखित प्रजातियों को सींचने के अंतराल में सूखने दें: Phalaenopsis, Vanda, और Ascocenda.
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यत्नपूर्वक ऑर्किड की देखभाल करें:
    ऑर्किड का एक औसत पौधे से कहीं अधिक ध्यान रखना चाहिए। इसकी पत्तियाँ जितनी ही मोटी होंगी, उतने ही अधिक पानी की इसको आवश्यकता होगी। यदि आपके पौधे का बल्ब स्थूल है, तो कम पानी इसके लिए अच्छा होगा। ऑर्किड यूँ तो लचीले नहीं होते हैं, पर जब पानी सोखने की बात हो, तो होते हैं। पुनः, पानी की अधिक मात्रा की तुलना में ये कम मात्रा की स्थिति से भली भांति निपट लेते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने ऑर्किड को आवश्यकता से अधिक खाद न दें:
    औसतन, ऑर्किड को महीने में एक बार खाद दें, कदाचित ही इससे अधिक दें। बार बार खाद देने की स्थिति में जड़ों के जलने का और फूल खिलने में बाधा उत्पन्न होने का भय होता है; और यदि उचित अंतराल पर खाद नहीं देंगे तो फूल खिलने की संभावना में बाधा होगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नमी का स्तर बढ़ाकर रखें:
    चूंकि ऑर्किड प्राकृतिक रूप से नमी पसंद करते हैं, इनके बढ़ने वाले कक्ष – जहां भी ये हो – की नमी 60% से 80% रखनी चाहिये।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ये समझें कि प्रत्येक ऑर्किड भिन्न होता है:
    विभिन्न ऑर्किड की देखभाल की भिन्न भिन्न आवश्यकताएँ और नियम हैं। कोई भी एक ऑर्किड दूसरे के समान नहीं है; प्रत्येक की तापमान, प्रकाश, और पानी की आवश्यकता पृथक होती है। अतः ऑर्किड के पौधे का चयन करते समय, उसको उगाने के लिए आपमें लचीलापन होना चाहिए।

सलाह

  • ऑर्किड बढ्ने में बहुत अधिक समय लेते हैं: पौधा कुछ महीनों तक आपको दिखेगा ही नहीं, जड़ें उसके बहुत बाद में, और पहला फूल खिलने में 8 वर्ष तक लग जाएँगे। अतः धैर्य रखना अत्यधिक आवश्यक है। फिर भी, जब आपके ऑर्किड में फूल खिलेगा, तब संयम और देख रेख लाभप्रद सिद्ध होगा।
  • यदि आप गर्म और शुष्क ग्रीष्म ऋतु वाले स्थान में रहते हैं, तो पौधे को पानी जल्दी जल्दी दें। यह दो प्रकार से कर सकते हैं – ऑर्किड की पत्तियों को प्रतिदिन नम करके या उसके गमले को सप्ताह में एक दिन पानी की बाल्टी में रखें और फिर पानी भली भांति से निकाल दें।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 17 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ८,४४८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,४४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?