कैसे इन्सेक्ट (Insect) बाईट की पहचान करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस दुनिया में कई ऐसे इन्सेक्ट (Insect) हैं जो आपके पास आने पर आपको बाईट या स्टिंग कर लेते हैं | ऐसी सम्भावना है की आपको अपने जीवन में ऐसे कई इन्सेक्ट मिलेंगे | मच्छर तब बाईट और स्टिंग करते हैं जब उन्हें प्रोवोक या परेशान किया जाता है | जहाँ पहली बार संपर्क दर्दनाक होता है, उसके बाद स्किन में ज़हर फैलने से एलर्जिक रिएक्शन हो सकती है | उनकी पहचान कैसे करनी है ये अगर पता हो तो आप उनके सिम्टम का सही तरह से इलाज कर पाते हैं, और अगर कोई और खतरनाक सम्भावना है तो उसका भी हल निकाल लेते हैं | बग बाईटस की पहचान कैसे करनी है ये जानकार आप तुरंत इलाज का फैसला कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

आम इन्सेक्ट बाईट की पहचान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पहले पता करें की बाईट कहाँ पर है:
    अलग अलग इन्सेक्ट अलग अलग स्थानों में रहते हैं, और कई ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिनमें किसी एक प्रकार द्वारा काटे जाने की सम्भावना ज्यादा होती है |[१]
    • अगर आप बाहर हैं, या शायद किसी वूडेड स्थान के पास, तो शायद आपको किसी मस्कीटो, टिक्क या स्पाइडर ने काटा हो सकता है |
    • अगर आप खाने या कचरे के नज़दीक हैं, तो शायद आपको मक्खी ने काटा, या बी या वास्प ने स्टिंग किया हो सकता है |
    • अगर आप अन्दर हैं, कहीं बैठे हैं या पेट् के साथ खेल रहे हैं, तो फ्लीज़ हो सकती हैं |
    • भारत में, स्कोर्पियन पूरे देश में पाए जाते हैं | स्कोर्पियन स्टिंग बहुत दर्दनाक होते हैं, और कई बार उन्हें पहचान पाना आसान होता है |[२]
    • अगर आप को किसी मक्खी जैसे प्राणी ने काटा है, और उसकी स्टिंग आपको मस्कीटो बाईट जैसा लग रहा है, तो वह डियर फ्लाई (Deer Fly) हो सकती है |
    • अगर आपको बेड में सोते वक़्त काटा गया है, तो वह बेड बग हो सकते हैं |
    • अगर आपको बीच पर काटा गया है, ख़ास तौर से साउथ ईस्ट में, तो ये सैंड फ्लीज़ (Sand Fleas) हो सकती हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक छोटे, इच्ची, लाल माउंड को देखें:
    ये इन्सेक्ट बाईट का सबसे आम सिम्टम है, और अन्य सिम्टम के मुताबिक कई प्रकार के इन्सेक्ट से हो सकता है |[३]
    • एक अकेला बाईट मार्क शायद किसी मस्कीटो या मक्खी की वजह से होगा | मस्कीटो बाईट में आप माउंड के सेण्टर में छोटा सा बाईट मार्क देखेंगे |[४]
    • फ्ली बाईटस में कई सारे छोटे, इच्ची माउंड साथ में मोजूद होते हैं | आप उन्हें ऐसी जगहों पर पायेंगे जहाँ आपके कपड़े आपके शरीर से चिपकते हैं, जैसे आपकी कमर |
    • बेड बग बाईट इच्ची लाल बंप होते हैं, ब्लिस्टर जैसे, और दो या तीन ग्रुप में इकट्ठे होते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सूजन के निशान देखें:
    अन्य बाईट और स्टिंग के प्रकार में बाईट एरिया के आस पास सूजन हो जाती है |[५]
    • फायर एन्ट (Fire ant) बाईट सूजन (1/2 इंच तक) पैदा करते हैं और उसमें पस भरा होता है | ये कुछ दिनों के अन्दर ब्लिस्टर कर जाता है |[६]
    • स्कोर्पियन की स्टिंग सूजन, के साथ स्किन की रेडनेस, और उस हिस्से में दर्द या नंबनेस को पैदा कर सकता है | स्कोर्पियन स्टिंग बहुत खतरनाक हो सकते हैं, और वह अक्सर सभी लोगों को काफी बीमार कर सकती हैं | अगर आपको स्कोर्पियन स्टिंग का शक है तो तुरंत इमरजेंसी सर्विस या अस्पताल में फ़ोन करके सहायता मांगें |[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बी और वास्प स्टिंग के लिए जांच करें:
    इन इन्सेक्ट का स्टिंग आपको तुरंत तेज़ और चुभते दर्द और सूजन का एहसास कराएँगे | उनके काटने से जहाँ स्टिंग ने स्किन को छूआ है वहां एक लाल वेल्ट (मस्कीटो बाईट जैसा ही) पड़ेगा जो की थोड़ी देर बाद सफ़ेद रंग का हो जायेगा | इसके साथ वहां पर थोड़ी सी सूजन भी पड़ सकती है | बीज के केस में, वह अपना स्टिंगर छोड़ जाएँगी |[८]
    • अगर बी ने स्टिंग किया है, स्टिंगर को हटा दें | एक इन्सान को स्टिंग करना बी को मार देगा, ऐसा इसलिए क्योंकि उसका स्टिंगर उसके शरीर से अलग हो जाता है | आप नहीं चाहेंगें की स्टिंगर वहां रहे, इसलिए क्रेडिट कार्ड की सहायता से उस स्ट्रिंगर को बाहर निकाल लें | ट्वीज़र्स की सहायता लेने की कोशिश में गलती से स्ट्रिंगर स्किन में और अन्दर चला जायेगा |[९]
    • कुछ और इंसेक्ट्स जो स्टिंग करते हैं जैसे होरनेट्स, वास्प्स, मड दौबेर वास्प्स (mud dauber wasps) और येल्लो जैकेट्स (yellow jackets) अपने स्टिंगर नहीं छोड़ती हैं | अगर आपको स्टिंग किया गया है और स्ट्रिंगर नहीं तो इसकी वजह ये हो सकती है | ये इन्सेक्ट बार बार आपको स्टिंग कर सकती हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टिक्कस को देखें:
    टिक्कस के बाईट ब्राइट लाल रंग के, पर बिना दर्द के होते हैं, तो अगर आप ध्यान नहीं दें तो आपको पता भी नहीं चलेगा की क्या हुआ | ये भी हो सकता है की जब आप बाईट को देखें टिक्क आप से तब तक चिपका हो | अधिकतर टिक्क बाईट नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन कुछ टिक्कस लायिम डिसीज़ (Lyme disease) या रॉकी माउंटेन स्पॉटेड फीवर (Rocky Mountain spotted fever) के कैरिएर होते हैं | टिक्क बाईट होने के बाद आपको थोड़ा सावधान होने की ज़रुरत है |[१०]
    • अगर टिक्क आपसे चिपका हुआ है, तो आप जितनी जल्दी हो सके उसे बाहर निकालना चाहेंगे | ट्वीज़र्स के जोड़े की सहायता से टिक्क को उसके सर से पकड़ें और खीचें-ट्विस्ट नहीं करें, क्योंकि ऐसा करने से उसका सर टूट कर आपकी स्किन से चिपका रहेगा | उसके शरीर या सर के किसी भी भाग को अपने शरीर पर रहने नहीं दें | टिक्क निकालते समय, अन्य आइटम जैसे पेट्रोलियम जेली, मैचेज़ या नेल पोलिश रिमूवर के बजाय सिर्फ ट्वीज़र्स की सहायता ही लें |[११][१२]
    • अगर आप उसका सर नहीं निकाल पा रहे हैं, तो वह शायद आपकी स्किन में दबा हुआ है | अगर ऐसा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, और वो उसे निकालने में आपकी मदद कर देंगे |
    • बाईट के स्थान पर नज़र रखें | अगर आपको बुल्स ऑय पैटर्न (Erythema migrans) में कोई रैश |दिखे, तो ये लाईम डिसीज़ का निशान हो सकता है | तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ |[१३]
    • जब भी आप बाहर किसी वुडेड एरिया में हैं, या लम्भी घास के बीच से गुज़र रहे हों हमेशा अपने को टिक्क्स के लिए जांच लें | टिक्कस को वार्म, अँधेरे वाले स्थान अच्छे लगते हैं, तो अपने पूरे शरीर की जांच करें | वह एक बिंदु जितने छोटे हो सकते हैं, इसलिए आपको उन्हें देखने के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास की ज़रुरत पड़ सकती है |
    • टिक्क पैरालिसिस एक असामान्य बीमारी है जिसमें एक फीमेल टिक्क एक न्यूरोटोक्सिन रिलीज़ करती है, जिससे टेम्पररी पैरालिसिस हो सकती है | अक्सर वह टिक्क के जाते ही चली जाती है, और पैट्स और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हेड लाईस ...
    हेड लाईस के लिए जांच करें: हेड लाईस अक्सर गर्दन, स्कैल्प या कान के पीछे पाए जाते हैं | उनके बाईट आपके सर पर रैश की तरह दिखेंगे और आपको शायद लाईस और उनके अंडे (निट्स) अपने बालों में दिखेंगे | अगर आपके लाईस हैं, तो आपको अपने बाल नॉन- प्रिस्क्रिप्शन लाईस किल्लिंग शैम्पू (non-prescription lice-killing shampoos ) से धोने पड़ेंगे, और उनके संपर्क में आये कपड़े और बिस्तर धोने होंगे |[१४][१५]
    • अगर आप प्रेग्नंट हैं, तो इन लाईस किल्लिंग शैम्पू का उपयोग नहीं करें | इसके बजाय, डॉक्टर से पूछें की इन लाईस से छुटकारा पाने का सबसे उत्तम तरीका क्या है |
    • एक ओवरनाईट कोकोनट आयल मास्क उन औरतों के लिए सही रहता है जो केमिकल ट्रीटमेंट नहीं कराती हैं |[१६]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सीरियस स्पाइडर बाईट से बचें:
    स्पाइडर बाईट अक्सर इन्सेक्ट बाईट से अलग होते हैं, और उन्हें अलग तरीके से ट्रीट किया जाना चाहिए | एक या दो छोटे, टू फेंग्ड पंचर वूंड (ब्लैक विडो स्पाइडर बाईट के निशान), या ब्लू या पर्पल बाईट जो बाद में डीप, ओपन सोर ( ब्राउन रेक्लूस बाईट के निशान) बन जाए उस पर नज़र रखें | अगर आप ऐसे सायिग्न देखें तो डॉक्टर को कॉल करें | बाकि, कम सीरियस स्पाइडर बाईट इन्सेक्ट बाईट जैसे ही दिखेंगे |[१७]
    • ब्लैक विडो स्पाइडर बाईट से यूँ तो आपको जोर का दर्द होगा, लेकिन कई बार वह दर्द के बिना भी हो सकते हैं | बाईट की जगह पर सामान्य निशान जैसे फेंग मार्क्स, सूजन और नरमाई पर ध्यान दें | इसके इलावा अन्य सिम्टम जैसे मस्सल क्रेम्प्स, उलटी, जी मचलाना और दौरों पर ध्यान दें |
    • बाईट में इन्फेक्शन हो सकता है और वह पस से सूज सकता है |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 इन्सेक्ट को देखें:
    अक्सर इन्सेक्ट बाईट दर्द भरे होते हैं, और आप तुरंत उन पर ध्यान दे देंगे | अगर आपको लगा है की आपको किसी ने काटा है, तो उस इन्सेक्ट की खोज करें जिसने आपको बाईट किया है | उसक पिक्चर लें, या अगर वो मर गया है, तो उसके अवशेष ले लें, और ये देख लें अब आपको कौनसे स्टेप उठाने चाहिए |
    • अगर इन्सेक्ट अभी जीवित है, तो उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करें | इससे वह आपको दुबारा काट या स्टिंग कर सकता है |
    • अगर इन्सेक्ट मर गया है, उसे क्लियर टेप के टुकड़े में फोल्ड कर लें, ताकि आप उसे किसी प्रोफेशनल को दिखा सकें और ये ध्यान दें की उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचे |
विधि 2
विधि 2 का 2:

इन्सेक्ट बाईट का इलाज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बाईट एरिया को साबुन और पानी से साफ़ करें:
    इससे ना सिर्फ बाईट को साफ़ किया जा सकता है बल्कि और इन्फेक्शन भी रोका जा सकता है | जब तक एरिया पूरी तरह से साफ़ नहीं हो जाए उस पर कोई और क्रीम या दवाई इस्तेमाल करना सही नहीं होगा |[१८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर बाईट में...
    अगर बाईट में इच्चिंग हो तो एंटी-इच्च क्रीम का इस्तेमाल करें: ओवर द काउंटर (OTC) एंटीहिस्टामीन जैसे बेनाड्रिल या कलोरट्रिमेटों ढूँढें |[१९] बाईट को स्क्रैच नहीं करें, क्योंकि उससे इन्फेक्शन हो सकता है |
    • टोपिकल क्रीम्स, जेल्स और लोशन- खास तौर से जिनमें प्रमोक्सीन या बेनाड्रिल है – इचिंग को रोकने में मदद करेंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सूजन को कम करें:
    कूल कॉम्प्रेस बनाएं, ठन्डे पानी में भीगे या बर्फ से भरे कपड़े, को सूजे हुए इलाके पर लगायें | अगर हो सके तो, खून के बहाव को रोकने के लिए बाईट एरिया को ऊपर को करें |[२०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पापुलर आर्टिकेरियल (Papular urticarial) का इलाज करें:
    इन्सेक्ट बाईट से अगर हाइपरसेंस्टिविटी है तो बहुत सारे उठे हुए, इची, लाल बंप बन सकते है | ये अक्सर फ्लीज़, मोस्कीटोस और बेडबग के काटने के बाद होता है | आर्टिकेरिया के इलाज में एंटीहिस्टामीन और टोपिकल स्टेरॉयडस शामिल हैं |[२१]
    • इन बंप को स्क्रैच नहीं करें, क्योंकि इससे स्कार्रिंग या इन्फेक्शन हो सकती है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 शॉक का इलाज करवाएं:
    कुछ इन्सेक्ट के बाईट से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, जो की खतरनाक भी साबित हो सकता है | सीरियस रिएक्शन के पहले साईग्न हैं हायिव्स, रैश, एक सूजा गला या जीभ, और साँस लेने में तकलीफ | ये एक अर्जेंट मेडिकल इमरजेंसी है, तो तुरंत 112 कॉल करें या फिर इमरजेंसी रूम जाएँ | अगर आपके पास है तो एपिपेन (Epipen) का इस्तेमाल करें, क्योंकि एलर्जिक शॉक से जान भी जा सकती है |[२२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मेडिकल सहयता लें:
    अधिकतर केस में, इचिंग और सूजन तुरंत चले जाते हैं | अगर सिम्टम बने रहें, या खराब हो जाएँ, तो डॉक्टर की सहायता लें, ताकि ये पता चल सके की आपको कोई और सीरियस बीमारी तो नहीं है | [२३]
    • अगर आप को ऐसा लगता है, या पता है की आपको स्कोर्पियन ने स्टिंग किया है, तुरंत मेडिकल सहायता लें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अन्य बिमारियों के सिम्टम देखें:
    इन्सेक्ट बाईट अपने आप में खतरनाक नहीं होंगे, पर कुछ इन्सेक्ट बिमारियों के कैरिएर होते हैं | टिक्क लायिम डिसीज़ और रॉकी माउंटेन स्पॉटेड फीवर और मोस्कीटो वेस्ट नायिल वायरस (West Nile Virus ) और इन्सेफेलाइटिस (Encephalitis ) के कैरिएर होते हैं और ये बीमारी वह इंसानों को दे सकते हैं | फीवर, बॉडी एक और नौसीया जैसे सिम्टम पर ध्यान दें | ये असल में और गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं |[२४]

सलाह

  • अक्सर इन्सेक्ट बाईट और स्टिंग आपकी स्किन को थोड़ी देर के लिए इर्रीटेट करेंगे और फिर असर ख़तम होता जायेगा | सिर्फ कुछ जहरीले स्पाइडर और इन्सेक्ट के काटने से एक तीव्र असर होगा हाँ अगर आपको किसी प्रकार के इन्सेक्ट बाईट और स्टिंग से इन्फेक्शन है तो बात और है |
  • इन्सेक्ट बाईट की पहचान करने के लिए अगर इन्टरनेट सर्च करेंगे तो शायद ही स्पाइडर बाईट पर कुछ नतीजे मिलें | स्पाइडर अरक्निड (Arachnid होते हैं, इन्सेक्ट नहीं | अगर आपको स्पाइडर का शक है तो उसके नाम से सर्च करें |
  • इन्सेक्ट को प्रोवोक नहीं करें, क्योंकि ये उनको आपको काटने की वजह बन जाता है |
  • जब बाहर हों, इन्सेक्ट रेपेलेंट और प्रोटेक्टिव क्लोथिंग जैसे, पैन्ट्स और लॉन्ग स्लीव्ड टी शर्ट का इस्तेमाल करें |
  • मिठाई और कचरा बीज़, फ्लायिस और अन्य इन्सेक्ट को आकर्षित करते हैं, तो इनके ज्यादा पास नहीं जाएँ |

चेतावनी

  • अगर आपको ये पता है की बाईट बेड बग के हैं, तो एक एक्स्टेर्मिनेटर को बुला कर उनसे छुटकारा पाएं |
  • अगर आप इन्सेक्ट बाईट या स्टिंग से एलर्जिक हैं, तो आपको मेडिकल आई डी पहनना चाहिए और साथ ही एक इमरजेंसी एपीनेफ्रिन (EpiPen) रखना चाहिए | अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को ये बताना नहीं भूलें की शॉक में जाने की स्थिति में EpiPen का इस्तेमाल कैसे करना हैं |
  • अगर आपको साँसे लेने में तकलीफ, सूजा या इची गला, या निगलने में तकलीफ हो रही है तो इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या इमरजेंसी रूम में जाएँ | इसका मतलब एनाफाईलेक्टिक रिएक्शन (Anaphylactic reaction) हो सकता है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Andrea Rudominer, MD, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
पीडिएट्रिशन और इंटेग्रटीव मेडिसिन डॉक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Andrea Rudominer, MD, MPH. डॉ एंड्रिया रुडोमाइनर सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में बसे बोर्ड सर्टिफाइड पीडिएट्रिशन और इंटीग्रेटिव मेडिसिन डॉक्टर हैं | डॉक्टर रुडोमाइनर का 15 साल से ज़्यादा का मेडिकल केयर का अनुभव है और वो प्रिवेंटिव हेल्थ केयर, ऑबेसिटी, एडोलसेंट केयर। एडीएचडी और कल्चरली कम्पीटेंट केयर में प्रशिक्षित हैं | डॉक्टर रुडोमाइनर ने डेविस में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया से एम् डी पूरी की थी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से लुसाईल पैकर्ड चिल्ड्रन'स हॉस्पिटल में रेसीडेंसी पूरी की है | उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया बर्कली से मैटरनल चाइल्ड हेल्थ में एम्पीएच प्राप्त है | इसके अलावा वो अमेरिकन बोर्ड ऑफ़ पीडियाट्रिक्स की मेंबर, अमेरिकन अकैडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स की फेलो, कैलिफ़ोर्निया मेडिकल एसोसिएशन की मेंबर और डेलिगेट तथा सैंटा क्लारा काउंटी मेडिकल एसोसिएशन की मेंबर हैं | यह आर्टिकल २,७१७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?