कैसे अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने पहले से ही कस्टम पेंटेड स्केटबोर्ड नहीं खरीदे हैं, तो ऐसा हो सकता है कि स्केट पार्क में आपको किसी न किसी के पास में ऐसे स्केट्स मिल जाएंगे, जिनका डिजाइन भी ठीक आपके स्केटबोर्ड के जैसा ही हो। अगर आप आपके लिए अपने यूनिक स्केट्स पाना चाहते हैं, तो आपको आपके बोर्ड पर ऐसे ग्राफिक्स यूज करने की जरूरत पड़ेगी, जो आपको रिप्रेजेंट करें। लेकिन कस्टम डिजाइन कराने के लिए आपके ऊपर बहुत खर्च आ सकता है। इसलिए अच्छा होगा कि आप बस जरा सी मेहनत, पेशेंस और प्लानिंग के साथ आपकी अपनी डिजाइन को तैयार कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने स्केटबोर्ड को पेंटिंग के लिए तैयार करना (Readying Your Skateboard for Painting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने काम के...
    अपने काम के एरिया को सेट करें और उसी के हिसाब से ड्रेस करें: इस प्रोसेस में काफी बड़ी मात्रा में सॉडस्ट निकलेगी और स्प्रे पेंट से आसानी से आपके आसपास के एरिया पर या आपके कपड़ों पर छींटे पड़ सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपने ऐसे कपड़े पहने हैं, कि उनके खराब होने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो और आप जिन एरिया को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, उस पर एक टार्प या बड़ा कपड़ा बिछा लें।
    • सुनिश्चित करें कि आप जिस एरिया पर काम कर रहे हैं, वहाँ पर भरपूर हवा का प्रवाह है। एक बंद एरिया में, स्प्रे की फ्यूम्स जमा हो सकती है और ये जहरीली बन सकती है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    ट्रक और इसके जुड़े हुए पार्ट्स आपके बोर्ड के व्हील्स को डैक से कनैक्ट करते हैं। आपको इसे लूज करना और दोनों ट्रक पर मौजूद चारों ट्रक बोल्ट्स को हटाना होगा। रिंच या पाना का इस्तेमाल करें और उन बोल्ट्स पर लगे नट्स को काउंटर-क्लॉकवाइज़ डाइरैक्शन में टर्न करके नट्स को हटाएँ। फिर, बोल्ट्स को खींचकर बाहर निकालें और आपके बोर्ड के दो ट्रक्स को एक सेफ प्लेस पर रख दें।[२]
    • पुराने बोर्ड में शायद ऐसे बोल्ट नट्स हो सकते हैं, जिन्हें निकाल पाना आपके लिए मुश्किल हो। अगर आपके ट्रक बोल्ट्स पर लगे नट्स आपके द्वारा निकाले जाने पर नहीं निकल रहे हैं, तो WD-40 या Diet Coke के जैसे एक एंटी-ऑक्सीडेंट एजेंट को उस पर स्प्रे करें।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    अपने ट्रक-लेस बोर्ड को आपकी वर्क सरफेस पर रखें और उन्हें इस तरह से पलटें, ताकि डैक नीचे की तरफ फेस किए रहे। आपके बोर्ड के बॉटम पर मौजूद मौजूदा डिजाइन को अब ऊपर की ओर फेसिंग रहना चाहिए। 40-ग्रिट सैंडपेपर के अपने इलेक्ट्रिक सैंडर का यूज करें और आपके बोर्ड से ओरिजिनल डिजाइन को पूरी तरह से हटाने के लिए एक स्थिर, मजबूत प्रैशर का इस्तेमाल करें। फिर, आपके बोर्ड की सरफेस को एक और स्मूद सरफेस देने के लिए 150-ग्रिट सैंडपेपर का इस्तेमाल करें। स्मूदिंग में केवल करीब 5 मिनट का ही टाइम लगना चाहिए।
    • सैंडिंग के दौरान हमेशा प्रोटेक्टिव गियर जरूर पहना करें। हवा में जाने वाली सॉडस्ट आपकी आँखों, गले और लंग्स को इरिटेट या शायद डैमेज भी कर सकती है। अपने प्रोटेक्टिव ग्लासेस और डस्ट मास्क को जरूर पहनें।
    • इस शुरुआती सैंडिंग के साथ धैर्य रखें। कुछ मामलों में, डिजाइन को पूरा निकलने में शायद ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट का टाइम लग सकता है।
    • अपने सैंडर के साथ अनईवन प्रैशर अप्लाई न करें। इसकी वजह से आपके बोर्ड पर खरोंच आ सकती है या शायद अनईवन सैंडिंग भी हो सकती है, जिनमें से दोनों के ही आपके पेंट के काम पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    एक कड़क ब्रश या लिंट/फ़ज-फ्री रैग या कपड़े का इस्तेमाल करके आपके बोर्ड पर बची रह गई सॉडस्ट को हटा दें। इस स्टेप के दौरान बहुत ध्यान से काम करें। अगर आप सॉडस्ट को छोड़ देते हैं, तो इसकी वजह से आपके पेंट जॉब पर कोई भी अनियमितता रह जाएगी या पेंट कहीं पर इकट्ठा जमा हो जाएगा।
    • वायर ब्रिसल ब्रश या ऐसा कोई भी ब्रश जिससे आपको लगता है कि आपके बोर्ड की स्मूद फिनिश डैमेज हो सकती है, उसे यूज न करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    अगर जरूरत पड़े, तो आपके बोर्ड पर दिख रहे किसी भी डैमेज को रिपेयर कर लें: ऐसा एक कार्पेंटर ग्रेड वुड फिलिंग पेस्ट से किया जा सकता है, जिसे आप ज़्यादातर हार्डवेयर स्टोर्स पर पा सकते हैं। पेस्ट पर दिए डाइरैक्शन के अनुसार पेस्ट को मिक्स करें और क्रेक्स और उखड़े भाग पर लगाएँ। ज़्यादातर मामले में, आपको बोर्ड के हर एक डैमेज भाग पर पेस्ट की भरपूर मात्रा लगाने की जरूरत होगी।
    • पेस्ट में मौजूद कोई भी गड़बड़ी को बाद में सैंड किया जा सकता है, इसलिए अगर फिलर कहीं पर इकट्ठा भी हो जाए, तो घबराएँ नहीं। पेस्ट को तब तक के लिए सूखने दें, जब तक कि उसके डाइरैक्शन पर दर्शाया गया हो; ज़्यादातर मामले में इसमें करीब 24 घंटे का टाइम लग जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    अगर एप्लीकेबल हो, तो रिपेयर किए एरिया को सैंड करके स्मूद करें: फिर से, 150-ग्रिट सैंडपेपर का इस्तेमाल करके, आपके बोर्ड पर मौजूद रिपेयर किए एरिया को स्मूद करने के लिए अपने सैंडर का यूज करें। सैंडिंग करते समय मजबूत, रेगुलर प्रैशर अप्लाई करें। वुड फिलर को आपके बाकी के सैंड किए बोर्ड के लेवल में आने में केवल करीब 5 मिनट का ही टाइम लगना चाहिए।[४]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    साइड्स को और आपके डैक के टॉपसाइड स्क्रू होल्स को टेप करें: साइड्स और आपके बोर्ड के टॉप पार्ट को टेप नहीं करने से आपके बोर्ड के साइड्स और ग्रिप के साथ में ड्रिप्स या स्ट्रीक्स पड़ सकते हैं। बोर्ड से टेप आसानी से निकल आए, इसलिए पेंटर टेप का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने बोर्ड को प्राइम करना (Priming Your Board)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    एक एरोजोल प्राइमर से उसके एक-बराबर नहीं लगने का रिस्क रहेगा। बहुत ज्यादा प्राइमर से भरे ब्रश का इस्तेमाल करने से कुछ एरिया बहुत ज्यादा मोटे हो जाएंगे और कुछ बाकी के हिसाब से मोटे नहीं रह जाएंगे। दोनों ही मामले में, आपके प्राइमर के लिए दी गई डाइरैक्शन को फॉलो करने का ख्याल रखें। ब्रश/रोलर प्राइमर्स को मिक्स करने और एरोजोल प्राइमर्स को शेक किया जाना और अप्लाई करते समय एक खास दूरी पर रखा जाना जरूरी होता है।
    • आपको तब तक इंतज़ार करना होगा, जब तक कि प्राइमर सूख नहीं जाता और आपके बोर्ड पर प्राइमर की दूसरी लेयर लगाएँ। प्राइमर की एक दूसरी लेयर आपके द्वारा अप्लाई किए जाने वाले पेंट के लिए एक बेहतर सरफेस प्रोवाइड कर सकता है।
    • एरोजोल प्राइमर्स के लिए, उसे इन्सट्रक्शन पर दिए टाइम तक के लिए शेक करने का ध्यान रखें। ज़्यादातर मामलों में, आपको स्प्रे केन को करीब 2 मिनट के लिए शेक करने की जरूरत पड़ेगी। ऐसा नहीं करने पर बाद में आपको एक-बराबर प्राइम कोट नहीं मिलेगा।
    • एरोजोल प्राइमर्स के साथ होने वाली कॉमन प्रॉब्लम्स में प्राइम कोट का बहना और उसमें बुलबुले बनना शामिल है। प्राइमर को स्मूद करने के पहले इसे हमेशा पहले सूखने का टाइम दें।
    • प्राइमर की हर एक लेयर को लगाने के बाद में पूरी तरह से सूखने दें। आपके द्वारा इस्तेमाल किए प्राइमर के आधार पर, ये टाइम अलग होगा, लेकिन ज़्यादातर मामले में 30 मिनट का टाइम काफी रहेगा।
    • स्प्रे पेंटिंग के समय टॉक्सिक स्प्रे को साँस में लेने या फिर अपनी आँखों में जाने से रोकने के लिए हमेशा डस्ट मास्क/रेस्पिरेटर जरूर पहनें।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    प्राइम कोट को स्मूद करने के लिए डैक को फिर से सैंड करें: फिर से एक 150-ग्रिट सैंडपेपर का यूज करके, प्राइम किए बोर्ड पर आराम से सैंड करें। आराम से पीछे और सामने के मोशन का इस्तेमाल करके उसमें मौजूद जमे हिस्से, उभरे भाग या और कोई गड़बड़ी के हटने की पुष्टि करें।
    • प्राइमर को तब तक सैंड न करें, जब तक कि आपको लकड़ी की ग्रेन दिखना शुरू न हो जाए। सैंड करने के बाद आपको शायद प्राइमर से लकड़ी के थोड़े फेंट निशान दिखने शुरू हो जाएंगे; ये नॉर्मल सी बात है।
    • एक सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश या लिंट/फ़ज फ्री रैग/टी-शर्ट का इस्तेमाल करके सारी सॉडस्ट को पोंछकर आपके बोर्ड से हटा दें। जब आप ऐसा करें, तब बहुत ध्यान दें; जरा सी भी बची हुई सॉडस्ट की वजह से आपके पेंट जॉब में गड़बड़ी आ सकती है।
    • आपके बोर्ड से प्राइमर सॉडस्ट के जिद्दी पार्टिकल्स को हटाने की पुष्टि के लिए, आपको एक गीले लिंट/फ़ज फ्री रैग/टी शर्ट से आपके बोर्ड को आखिरी बार साफ करना होगा। इसे पोंछने के बाद, बोर्ड को अच्छी तरह से सूख जाने दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    आपके पेंट में मौजूद किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए आपके प्राइमर पर एक टैक कोट लगाएँ: टैक कोट एक थिनिंग एजेंट का एक जेंटल एप्लिकेशन होता है, जो आपके बोर्ड के फ्रेशली प्राइम किए लकड़ी को साफ करता है, स्प्रे पेंट के लिए उसे तैयार करता है। आपको एक ऐसा थिनर यूज करना है, जो आपके द्वारा आपके बोर्ड के लिए चुनें एक्रिलिक स्प्रे पेंट के ही जैसा हो। ज़्यादातर मामले में, ये लैकर थिनर (lacquer thinner) होता है, न कि एक पेंट थिनर।
    • एक पेपर टॉवल या कपड़े को आपके थिनिंग एजेंट की जरा सी मात्रा से गीला करें और उसे आपके बोर्ड के सूखे, प्राइम किए बॉटम पर चलाएं। अगर आप आपके पेपर टॉवल या रैग को गंदा होता देखते हैं, तो अपने पेपर टॉवल या रैग के एक साफ भाग को आपके थिनिंग एजेंट से गीला करें और बाकी के बोर्ड को उससे पोंछकर इसे फिनिश करें।
    • एक ऐसे फजी रैग या पेपर टॉवल का यूज न करें, जिससे आपके बोर्ड के सरफेस पर लिंट जमा हो सकता है। आपको आपके बोर्ड के साफ किए पार्ट को हाथ से नहीं टच करना चाहिए, क्योंकि इसलिए वजह से उस पर ऑयल या धूल लग सकती है और आपके पेंट एप्लिकेशन को प्रभावित कर सकता है।
    • एक पुराना टी-शर्ट टैकिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है।[६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी डिजाइन को अपनाना (Conceiving Your Design)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रोसेस को समझें:
    अपने बोर्ड पर पेंट की लेयर्स अप्लाई करने के लिए आप स्टेन्सिल्स या साँचे की सीरीज यूज करेंगे। आपके स्टेन्सिल्स के द्वारा बिना पेंट किया एरिया आपके बोर्ड पर डिजाइन तैयार करेगा। इसी इफेक्ट को पाने का एक सिम्पल, स्टेंसिल-फ्री तरीके में क्रिएटिव पैटर्न के लिए आपके बोर्ड के कवर करने वाले एरिया को टेप से कवर करना शामिल है।[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    अपनी डिजाइन को पहले से डिजाइन करके, पेंट लगाते समय आप से कोई भी गलती होने की संभावना कम हो जाएगी। पेपर का एक पीस लें और आपके बोर्ड के डैक के रफ शेप को बनाएँ। फिर, डैक के अंदर आपकी डिजाइन का स्केच बनाएँ।
    • बिगिनर्स को स्क्वेर्स, रेक्टेंगल, ट्राएंगल्स और लाइंस का इस्तेमाल करके जियोमेट्रिक डिजाइन्स ही चुनना चाहिए। इनकी स्ट्रेट लाइंस से आपके लिए स्टेन्सिल्स बनाने में आसानी होगी या ज़्यादातर मामले में, इन्हें टेप की मदद से तैयार किया जा सकता है।[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    आपके ब्लूप्रिंट पर आपके डिजाइन के लिए कलर्स लेबल करें: अगर आप चाहते हैं कि आपके बोर्ड पर तीन कलर्स रहें, तो आपको पेंट की तीन लेयर्स अप्लाई करने की जरूरत पड़ेगी, चार कलर के लिए चार लेयर और इसी तरह से अपने हिसाब से यूज करने की जरूरत पड़ेगी। आपके द्वारा बनाई हुई डिजाइन के अंदर, लेयर के अनुसार हर एक डिजाइन को नंबर दें। जैसे, अगर आप आपकी डिजाइन में स्क्वेर को रेड रखना चाहते हैं और आप रेड को आपकी फर्स्ट लेयर में बनाना चाहते हैं, तो आपकी डिजाइन के हर एक स्क्वेर के अंदर "1" बनाएँ।[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर एप्लीकेबल हो,...
    अगर एप्लीकेबल हो, तो अपने स्टेन्सिल्स तैयार करें: अगर आप बोर्ड पर अपनी डिजाइन को बनाने के लिए सीधे टेप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ज्यादा मुश्किल डिजाइन्स और शेप जैसे कि सर्कल के लिए, स्टेन्सिल्स की जरूरत पड़ेगी।
    • आप कई अलग-अलग मटेरियल से अपने स्टेन्सिल्स को बना सकते हैं। यूज करने लायक कुछ कॉमन मटेरियल में, कार्डबोर्ड या मोटे कार्ड्स शामिल हैं।[१०]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने बोर्ड को पेंट करना (Painting Your Board)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    ये कलर एक बैकग्राउंड तैयार करेगा, जिस पर आप आपकी स्टेन्सिल्स डिजाइन को लेयर करेंगे। एक हाइ कण्ट्रास्ट कलर, जैसे कि काला या सफेद आपकी डिजाइन को बेहतर तरीके से सबसे हटके दिखाएगा। अपने बोर्ड को अपने बेस कलर से स्प्रे करें, ताकि आपके बोर्ड का निचला भाग पूरी तरह से पेंट की एक ईवन लेयर से कोट हो जाए।
    • एरोजोल पेंट यूज करने से पहले उस पर दी गई डाइरैक्शन को जरूर फॉलो करें। ज़्यादातर के लिए आपको कुछ देर के लिए केन को शेक करने की जरूरत पड़ेगी और उसे उस सरफेस से कुछ दूरी पर रखने की जरूरत पड़ेगी, जहां आप पेंट कर रहे हैं।
    • पेंट की अगली कोट लगाने के पहले पेंट की पहली कोट के सूखने का इंतज़ार करें। कुछ मामलों में, इसमें 24 घंटे तक का टाइम भी लग सकता है। पेंट की अगली लेयर को बहुत जल्दी लगाने की वजह से आपकी पहली लेयर अगली के साथ में मिक्स हो जाएगी, जिससे कलर्स एक-साथ ब्लेन्ड हो जाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    अपनी स्टेन्सिल्स या टेप डिजाइन को अटेच करें और अपनी दूसरी लेयर स्प्रे करें: वो जगह, जिन्हें आप स्टेंसिल/टेप से कवर करेंगे, वो आपके बेस लेयर का कलर बन जाएगा। आपके स्टेंसिल/टेप के बीच के गैप अगली लेयर के कलर से पेंट हो जाएगी। ईवन एप्लिकेशन की पुष्टि के लिए, अपने बोर्ड की पूरी बॉटम लेयर को अपनी दूसरी लेयर को स्प्रे करें।
    • आप चाहें तो आपके बोर्ड से आगे बढ़ते हुए थोड़े एक्सट्रा पेंट को या स्टेंसिल/टेप डिजाइन को आपके बोर्ड के सेंटर पर भी छोड़ सकते हैं, आप आपके टेप के सिरों को पीछे की तरफ मोड़कर इस तरह से ओवरलेप कर सकते हैं, ताकि एक सिरा बोर्ड से चिपका रहे। ऐसा करने से काम पूरा होने के बाद स्टेंसिल/टेप आसानी से निकल जाएगी।
    • जब तक कि एक लेयर पूरी तरह से सूख नहीं जाती, तब तक अगली लेयर मत अप्लाई करें: जैसे ही ये सूख जाए, तब तक पूरी डिजाइन को खत्म करने के लिए स्टेंसिल/टेप को एड करते रहना और आपके बोर्ड पर पेंट की लेयर्स को लगाते रहना जारी रखें।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने स्केटबोर्ड को पेंट करें (Paint Your Skateboard)
    पेंट के पूरा सूखने के बाद, जेंटल, स्थिर प्रैशर के साथ, टेप को खींचकर बोर्ड से निकालें। उन टैग्स का यूज करें, जिन्हें आपने आपके बोर्ड की किनार से बाहर लटकते छोड़ा था या ऊपर चिपकाया था, उसे खींचकर टेप को आसानी से निकाल लें।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फिनिश की हुई किनार को स्मूद करें:
    लेकिन सबसे पहले, पेंट को कम से कम 24 घंटे के लिए सूखने और सेट करने दें। फिर आपको आपके फिनिश पेंट जॉब को सैंड करने के लिए एक 220-ग्रिट सैंडपेपर का यूज करना होगा। ऐसा करने से आपको बोर्ड पर एक हयूनिफ़ोर्म फिनिश मिलेगी और उस पर मौजूद कोई भी गड़बड़ी भी हट जाएगी। जैसे ही आप सैंडिंग पूरी कर लें, फिर एक गीले, लिंट/फ़ज फ्री रैग या टी-शर्ट से सॉडस्ट को पोंछकर साफ कर लें। 15 मिनट इंतज़ार करें और फिर बोर्ड के साइड/टॉप पर मौजूद टेप को भी हटा दें। अपने ट्रक्स को फिर ए अटेच करें और आपकी डिजाइन पूरी हुई!

सलाह

  • अगर आप आपके ऐसे बोर्ड के लुक को पसंद करते हैं, जो किनारों पर रफ है और बहुत ज्यादा यूज किया गया है, तो केवल एक से दो कोट्स ही लगाएँ, ताकि पेंट आसानी से निकल जाए।

चेतावनी

  • सैंडिंग के दौरान और स्प्रे पेंटिंग करते समय हमेशा प्रोटेक्टिव आइ वियर और एक डस्ट मास्क जरूर पहनें। दोनों में मौजूद पार्टिकल्स आपकी आँखों, गले और लंग्स को इरिटेट और शायद डैमेज कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 150-ग्रिट सैंडपेपर
  • 220-ग्रिट सैंडपेपर
  • 40-ग्रिट सैंडपेपर
  • एक्रिलिक एरोजोल पेंट
  • एक्रिलिक एरोजोल प्राइमर
  • एक इलेक्ट्रिक सैंडर
  • डस्ट मास्क
  • लैकर थिनर (टैकिंग के लिए)
  • लिंट/फ़ज फ्री रैग
  • पेंटर टेप
  • पेपर (ऑप्शनल; स्टेन्सिल्स के लिए)
  • प्रोटेक्टिव ग्लासेस
  • वुड फिलर (Wood filler)
  • रिंच (ट्रक बोल्ट नट्स के लिए)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
श्रेणियाँ: खेल और दुरुस्ती
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?