आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

Clue या Cluedo एक लोकप्रिय बोर्ड गेम है जिसे मूलतः पार्कर ब्रदर्स द्वारा बनाया गया था। यह पीढ़ियों से परिवारों का पसंदीदा रहा है। गेम का उद्देश्य, एक मर्डर को सोल्व (solve या समाधान) करना है। यह किसने किया? किस हथियार से? किस कमरे में? जैसे जैसे आप मर्डर संदिग्ध, हथियार, और लोकेशन के बारे में सुझाव देते हैं, आप संभावनाओं को कम करते जाएंगे और सच के निकट पहुंचेंगे।

भाग 1
भाग 1 का 3:

गेम खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हर चाल पर...
    हर चाल पर अपने कैरक्टर टोकन को बढ़ाने के लिए, डाइस को रोल करें या सीक्रेट रास्ते का प्रयोग करें: आपकी चाल आने पर पहली चीज़ जो आपको करनी है वह है डाइस को रोल करना या सीक्रेट रास्ते से कमरे में प्रवेश करना। आपको हर चाल में एक नए कमरे में जाने का प्रयास करना चाहिए। दोनों डाइस को रोल करें और अपने गेम टोकन को उतने ही स्थान बढ़ाएँ।[१]
    • ध्यान रखें की Clue में आप ऊपर, नीचे, या साइड में बढ़ सकते हैं, लेकिन तिरछे (diagonally) नहीं।
    • मिस स्करलेट हमेशा Clue में पहले चलती हैं, इसलिए जो भी उनका गेम टोकन इस्तेमाल कर रहा है, वह सबसे पहले डाइस रोल करेगा, और फिर बाईं तरफ प्ले पास करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर कोई प्लेयर...
    अगर कोई प्लेयर आपको किसी कमरे में ब्लॉक कर देता है, तो रास्ता साफ होने तक इंतज़ार करें: एक समय में दो प्लेयर एक ही स्क्वायर में नहीं हो सकते हैं। इस लिए, आप एक कमरे में समय समय पर ब्लॉक हो सकते हैं, अगर दूसरा प्लेयर उस वक़्त उस कमरे के दरवाजे के ठीक बाहर वाली जगह पर है, जिस कमरे में आप अभी हैं।[२]
    • अगर आप एक कमरे में ब्लॉक हो जाते हैं, तो आपको अपनी अगली चाल तक इंतज़ार करना पड़ेगा, यह देखने के लिए की क्या रास्ता साफ है और फिर कमरे से बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हर बार कमरे में जाने पर एक सुझाव दें:
    चूंकि आपका ध्येय है की डीडक्शन (deduction) से यह पता करना की कौन सा संदिग्ध, कमरा, और हथियार (weapon) कार्ड लिफाफे में है, इसलिए आपको, उत्तर के नजदीक पहुँचने के लिए, उन्मूलन (elimination) के प्रोसैस का प्रयोग करना होगा। इसलिए, हर बार जब आप कमरे में एंटर करें, तो आपको अपने सह-खिलाड़ियों को इस बारे में एक सुझाव देना चाहिए, की लिफाफे में क्या हो सकता है।[३]
    • उदाहरण के लिए, आप यह सुझाव दे सकते हैं की स्टडी में, लेड पाइप के साथ, कर्नल मस्टर्ड थे। आपके सह-खिलाड़ियों को तब अपने कार्ड्स में इस संदिग्ध, कमरे, और हथियार को खोजना चाहिए। आपकी बाईं तरफ का प्लेयर पहला होगा इसमे से एक कार्ड आपको दिखने के लिए, अगर वह उसके हाथ में है।
    • आपके सभी सह-खिलाड़ियों को अपनी चाल लेनी चाहिए और अपने हाथ में से एक कार्ड दिखाना चाहिए, अगर उनके पास आपके सुझाव के मुताबिक कोई भी कार्ड है। फिर प्लेयर्स द्वारा दिखाये गए कार्ड्स को आप चेक करेंगे कुछ और संभावनाओं को हटाने के लिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जैसे आप सुझाव...
    जैसे आप सुझाव देते जाते हैं, अपने कैरक्टर मोहरे (pawn) और हथियारों को कमरों में ले जाएँ: एक कमरे के बारे में सुझाव देने के लिए, आपको उस कमरे में होना चाहिए, लेकिन आपको संदिग्ध और हथियार को, जिस के बारे में आप सुझाव दे रहे हैं, हटाना होगा। संदिग्ध और हथियार को वह बोर्ड में जहां पर भी हैं, वहाँ से उनको उस कमरे में रखना होगा जिस के लिए आप सुझाव दे रहे हैं।[४]
    • एक कमरे में एक समय में कितने संदिग्ध और हथियार हो सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक आरोप तब...
    एक आरोप तब लगाएँ जब आपको काफी निश्चिंत हो की आपको मालूम है की लिफाफे में क्या है: आपको आरोप तभी लगाना चाहिए जब अपने अधिकतर संभावनाओं को खारिज कर दिया हो। और आप काफी निश्चिंत हों की आपको मालूम है की संदिग्ध कौन है, संदिग्ध ने हत्या कहाँ पर की, और संदिग्ध ने कौन सा हथियार इस्तेमाल किया। अगर आपका आरोप सही है, तब आप गेम को जीत गए![५]
    • ध्यान रखें की आप प्रति गेम केवल एक ही आरोप लगा सकते हैं: अगर आप गलत हैं, तो आप गेम हार गए। आपको कार्ड्स को वापस लिफाफे में देना होगा और दूसरे खिलाड़ियों को अपने कार्ड बताते रहना होगा, लेकिन आप दूसरा आरोप नहीं लगा सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 3:

खेलने के लिए तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गेम बोर्ड को सेट अप करें:
    अपने Clue गेम बोर्ड को खोलें और उसे अपने खेलने की जगह पर रखें: Clue गेम बोर्ड में नौ कमरे होते हैं जिनके बीच छः कैरक्टर मोहरे विचरण करते हैं। सुनिश्चित करें की आप ऐसी खेलने की जगह चुनें जिसमे चारों ओर सभी प्लेयर्स बैठ जाएँ और गेम बोर्ड तक आसानी से पहुँच जाएँ।[६]
    • छः लोग तक Clue खेल सकते हैं, और उन सभी को बोर्ड तक पहुँचने और मोहरों की चाल चलने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सभी छः कैरक्टर...
    सभी छः कैरक्टर मोहरे और हथियारों को बोर्ड पर रखें: कैरक्टर मोहरों को उनसे संबन्धित नाम वाले शुरुआती खाने में रखते हैं, जबकि हथियारों को कमरों में रखते हैं। आप हथियारों के मोहरों को, का कमरों में रैनडम (random) भी रख सकते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए की शुरू में एक कमरे में केवल एक ही हथियार हो।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रत्येक खिलाड़ी को...
    प्रत्येक खिलाड़ी को एक डिटेक्टिव नोट शीट और एक पेंसिल लेने दें: गेम शुरू करने के पहले, सुनिश्चित करें की प्रत्येक प्लेयर के पास, संदिग्धों कमरों और हथियारों को ट्रैक करने के लिए, एक डिटेक्टिव नोट शीट है। इन शीट में शामिल है सभी संदिग्धों, कमरों और हथियारों की एक लिस्ट, जिससे प्लेयर उनको काट सकें जैसे वह उसकी संभावना को खत्म करते हैं।[८]
    • उदाहरण के लिए, अगर एक प्लेयर के पास मिसेस पीकॉक, एक कैंडलस्टिक, और कीचेन हाथ में है, तो वह लिफाफे में नहीं हो सकते हैं। वह प्लेयर उन आइटम को को अपनी लिस्ट से काटना चाहेगा, उनकी संभावना खत्म करने के लिए।
भाग 3
भाग 3 का 3:

कार्ड्स को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तीनों तरह के...
    तीनों तरह के कार्ड्स को अलग रखें और प्रत्येक गड्डी को शफल करें: Clue तीन प्रकार के कार्ड्स के साथ आता है: संदिग्ध, कमरे, और हथियार। इन कार्ड के प्रकारों को अलग अलग गड्डियों में रखें और प्रत्येक गड्डी को शफल करें। फिर कार्ड्स को मुंह नीचे करके बोर्ड पर रखें।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 “Case File Confidential” लिफाफे को बोर्ड के मध्य में रखें:
    तीनों गड्डियों से एक एक कार्ड निकालें और उन्हें “Case File Confidential” लिफाफे में रखें। सुनिश्चित करें की आप यह कार्ड मुंह नीचे करके रखें जिससे कोई उन्हें देख न सके। वह प्लेयर जो इन तीनों कार्ड्स को सही पहचान लेगा, वह गेम जीत जाएगा।[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कार्ड्स की तीनों...
    कार्ड्स की तीनों गड्डियों को एक साथ शफल करें और उन्हें बाटें: After you have placed the cards into the “Case File Confidential” लिफाफे में कार्ड्स रखने के बाद, आप बाकी कार्ड्स की गड्डियों को एकसाथ शफल कर सकते हैं। फिर सभी कार्ड्स को प्लेयर्स को बाटें जिससे की आप सभी के पास बराबर संख्या में कार्ड हों।[११]
    • आप अपने कार्ड्स को देख सकते हैं, लेकिन अपने कार्ड्स बाकी किसी प्लेयर को ना दिखाएँ।

टिप्स

  • गेम के सभी मोहरे (pawns) बोर्ड पर रखना याद रखें, चाहे आप छः से कम लोगों के साथ खेल रहे हों। यह मोहरे अभी भी गेम में संदिग्ध हैं और आपको उनको बोर्ड पर घुमाना पड़ेगा जब आप उनके बारे में सुझाव देंगे।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • Clue
  • 3-6 प्लेयर्स
  • पेंसिल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,७२१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?