कैसे महाराष्ट्र में अल्कोहल परमिट प्राप्त करें (Maharashtra Me Alcohol Permit Kaise Payen, Sharab ka License)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

2019 तक, महाराष्ट्र एकमात्र ऐसा भारतीय राज्य (Indian state) है, जहां पर अभी भी लोगों को अल्कोहॉलिक पेय (alcoholic beverages) रखने, उपभोग करने (consume) या ट्रांसपोर्ट करने के लिए परमिट (Alcohol Permit) प्राप्त करने की आवश्यकता है। यह परमिट आपको 12 यूनिट तक शराब (12 units of alcohol) रखने और एक निजी स्थान पर उनका सेवन करने की अनुमति देता है। इसके अतिरिक्त, यदि आप निजी पार्टियों सहित, परमिट वाले लोगों को अल्कोहॉलिक पेय बेचना या परोसना चाहते हैं तो आपको लाइसेंस प्राप्त करना होगा। महाराष्ट्र में अल्कोहल परमिट प्राप्त करने के लिए, आपकी आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए (21 सीमित परमिट के लिए जो केवल बीयर और वाइन की खपत की अनुमति देता है)।[१] (Obtain an Alcohol Permit in Maharashtra In Hindi, Alcohol License Kaise Payen)

विधि 1
विधि 1 का 2:

शराब के लिए एक व्यक्तिगत परमिट पाना (Getting an Individual Permit for Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी पहचान (identity)...
    अपनी पहचान (identity) और निवास (residence) को साबित करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स को इकट्ठा करें: महाराष्ट्र में अल्कोहॉलिक पेय खरीदने, रखने, परिवहन करने, उपयोग करने और उपभोग करने के लिए एक साल या आजीवन व्यक्तिगत परमिट प्राप्त करने के लिए, आपको अपना पासपोर्ट आकार का फोटो प्रदान करना होगा। साथ में आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए कम से कम एक दस्तावेज़ और अपना पता साबित करने के लिए भी कम से कम एक दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी। एक ही दस्तावेज़ आपकी पहचान और आपके पते दोनों के प्रमाण के रूप में काम कर सकता है। स्वीकार्य दस्तावेजों में शामिल हैं:[२]
    • आधार कार्ड (Aadhar Card) (Sharab ka Permit Pane ke Lie Zaruri Documents, Dastaavez)
    • पासपोर्ट (Passport)
    • वोटर आईडी (Voter ID)
    • पैन कार्ड (PAN Card)
    • ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving license)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने एप्लिकेशन के...
    अपने एप्लिकेशन के लिए कोर्ट स्टांप शुल्क (court stamp fee) खरीदें: यदि आप उत्पाद शुल्क कार्यालय (excise office) में व्यक्तिगत रूप से अपने परमिट के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपने एप्लिकेशन पर एक कोर्ट स्टैम्प लगाने की आवश्यकता होगी। 2019 तक, 10 रुपये के कोर्ट स्टैंप की ज़रूरत है।[३]
    • आप किसी भी अदालत से, या मुंबई में कलेक्टर कार्यालय के पास एशियाटिक टाउन हॉल (Asiatic Town Hall) से कोर्ट स्टैम्प प्राप्त कर सकते हैं। एक्साइज ऑफिस (excise office) कलेक्टर कार्यालय में है, इसलिए यदि आप मुंबई में अपने परमिट के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो आप रुक सकते हैं और रास्ते में अपनी अदालत की मुहर लगवा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 व्यक्तिगत रूप से...
    व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने के लिए एक्साइज ऑफिस जाएँ: यदि आप व्यक्तिगत रूप से अपने अल्कोहल परमिट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अपनी पहचान और निवास के दस्तावेज और अपने कोर्ट स्टैम्प को एक्साइज ऑफिस में ले जाएं। मुंबई में, ओल्ड कस्टम्स हाउस (Old Customs House) जाएं, जिसे कलेक्टर्स ऑफिस भी कहा जाता है। यह लोकेशन साउथ मुंबई के फोर्ट एरिया में है।[४]
    • मालवानी (मलाड पश्चिम), अंधेरी, बांद्रा और चेंबूर में क्षेत्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय भी हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सही आवेदन पत्र भरें:
    आप या तो एक साल का परमिट या आजीवन परमिट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसमें दो अलग-अलग एप्लिकेशन होते हैं, फिर भी उन्हें समान जानकारी की आवश्यकता होती है। हालांकि, आप आजीवन परमिट के लिए एक साल के परमिट की तुलना में अधिक शुल्क का भुगतान करेंगे।[५]
    • आवेदन के लिए आपको अपना नाम, पता, जन्म तिथि और अन्य पहचान जानकारी जैसी जानकारी प्रदान करनी होगी।
    • जब आप एक्साइज ऑफिस में प्रवेश करते हैं, तो क्लर्क (clerk) से उस आवेदन के लिए पूछें जिसकी आपको आवश्यकता है। इसे आप एक्साइज ऑफिस में भर सकते हैं।

    सलाह: आपके एप्लिकेशन पर आपका न्यायालय शुल्क स्टाम्प (court fee stamp) को चिपकाने के लिए एक स्थान रहता है। क्लर्क के पास अपना एप्लिकेशन जमा करने से पहले इसे सुरक्षित रूप से चिपका दें।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्लर्क को अपना...
    क्लर्क को अपना एप्लिकेशन और दस्तावेज प्रदान करें: जब आप अपना एप्लिकेशन पूरा कर लें और उस पर हस्ताक्षर कर दें, तो अपनी पहचान और निवास को साबित करने के लिए अपने फोटो और दस्तावेजों के साथ इसे क्लर्क के पास ले जाएं।[६]
    • क्लर्क आपके दस्तावेज़ों को रिव्यू करेगा और उन्हें आपको वापस कर देगा। वो आपके परमिट पर उपयोग के लिए आपके एप्लिकेशन के साथ आपकी तस्वीरें रखेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यदि आपके लिए...
    यदि आपके लिए ये अधिक सुविधाजनक लगे, तो ऑनलाइन आवेदन करें: यदि आप व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने के बजाय इसे ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो महाराष्ट्र सरकार ऑनलाइन भी एप्लिकेशन स्वीकार करती है। अपनी फीस का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको एक प्रमुख क्रेडिट या डेबिट कार्ड की आवश्यकता होगी।[७]
    • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/Login/Login पर जाएँ। यदि आपका महाराष्ट्र लोक सेवा पोर्टल (Maharashtra public services portal) पर पहले से कोई अकाउंट नहीं है, तो एप्लिकेशन जमा करने से पहले आपको एक अकाउंट बनाना होगा। आपका अकाउंट सेट करने में कुछ मिनटों से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। अपने एप्लिकेशन के बारे में अपडेट और सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आपको एक वैलिड ईमेल एड्रेस (email address) की आवश्यकता होगी।
    • ऑनलाइन आवेदन करने की फीस, व्यक्तिगत आवेदन करने की फीस के बराबर ही होती है। 2019 तक, शुल्क एक साल के परमिट के लिए 200 रूपये या 2000 रूपये आजीवन परमिट के लिए है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपना परमिट प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करें:
    आपका परमिट आपको आपके पते पर भेज दिया जाएगा या फिर यदि आप इसे जल्दी चाहते हैं, तो आप इसे लेने के लिए एक्साइज ऑफिस में वापस आ सकते हैं। दि आपने ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आपको मेल में अपना परमिट प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करनी होगी।[८]
    • यदि आपने ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपका परमिट प्राप्त करने में कुछ दिनों से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। रेगुलेशन को 24 घंटे के अंदर इन एप्लिकेशन को रिव्यू करने की आवश्यकता होती है। आप चाहें तो अपना एप्लिकेशन जमा करते समय अपने द्वारा बनाए गए खाते से अपने एप्लिकेशन के स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अल्कोहल के एक रिटेलर लाइसेन्स के लिए अप्लाई करना (Applying for a Retailer License, Sharab ka License)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना परिसर (premises) रजिस्टर करें:
    यदि आप अल्कोहॉलिक पेय पदार्थों को ऑन-प्रिमाइसेस या ऑफ़-प्रिमाइसेस उपभोग के लिए बेचना चाहते हैं, तो आपको अपने परिसर को एक्साइज ऑफिस में पंजीकृत कराना होगा। जरूरी नहीं कि आप उस बिल्डिंग के मालिक हों जहां आप अल्कोहॉलिक पेय बेचने की योजना बना रहे हैं। यदि परिसर का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, तो आपको अपने प्रस्तावित परिसर की योजना के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी।[९]
    • कम से कम, आपको उस संपत्ति से संबंधित स्वामित्व दस्तावेज़ या पट्टा अनुबंध (lease agreement) प्रदान करना होगा जहां आप अल्कोहॉलिक पेय बेचना चाहते हैं।
    • यदि आप किसी प्रस्तावित परिसर के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको अन्य जानकारी के साथ विस्तृत योजनाएँ, सीमाएँ और एक विस्तृत पता प्रदान करना होगा।

    सलाह: यदि आप फूड बेचने की योजना बना रहे हैं, तो आपको एक ईटिंग हाउस लाइसेंस (eating house license) की आवश्यकता होगी। साथ ही आपको अपनी दुकान के लिए प्रमाणपत्र या लाइसेंस की भी आवश्यकता हो सकती है। रिटेलर लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पहले किसी भी आवश्यक लाइसेंस को तैयार किया जाना चाहिए।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी कंपनी के लिए दस्तावेज़ इकट्ठा करें:
    यदि आप किसी पार्टनरशिप, कंपनी, या LLP फर्म की ओर से खुदरा विक्रेता लाइसेंस (retailer license) के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो ऐसे दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है जो प्रदर्शित करते हैं कि आपकी कंपनी कानूनी रूप से संगठित और पंजीकृत है। आपके लिए आवश्यक दस्तावेज़ों के प्रकार इस पर निर्भर करते हैं कि आपकी कंपनी कैसे संरचित है।[१०]
    • यदि आपकी कोई पार्टनरशिप या LLP फर्म है, तो आपको अपने पंजीकृत पार्टनरशिप डीड (partnership deed) या LLP दस्तावेजों की एक प्रति की आवश्यकता होगी।
    • यदि आपकी एक सीमित या सार्वजनिक कंपनी है, तो आपको कंपनी रजिस्ट्रार (Company Registrar) से अपनी कंपनी के पंजीकरण का प्रमाण पत्र, सभी निदेशकों के लिए फॉर्म 32 (Form 32), निदेशक मंडल का एक रेजोलुशन, आपके लेखों का ज्ञापन, और आपके एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल्स (Association of Articles) की आवश्यकता होगी।
    • यदि आपके पास एक सहकारी (co-operative) या सार्वजनिक कंपनी है, तो आपको अपने उपनियमों (By-Laws) और पंजीकरण और संकल्प के प्रमाण पत्र (Certificate of Registration and Resolution) की एक प्रति की भी आवश्यकता होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 व्यक्तिगत रूप से...
    व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने के लिए एक्साइज ऑफिस जाएँ: यदि आप व्यक्तिगत रूप से अपने लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके एप्लिकेशन को ऑनलाइन आवेदन करने की तुलना में अधिक तेज़ी से प्रोसेस किया जा सकता है। मुंबई में, उत्पाद शुल्क कार्यालय पुराने सीमा शुल्क हाउस में स्थित है, जिसे कलेक्टर कार्यालय भी कहा जाता है।[११]
    • यदि मुंबई की यात्रा करना आपके लिए बहुत कठिन है, तो आप मालवानी (मलाड पश्चिम), अंधेरी, बांद्रा, या चेंबूर में क्षेत्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालयों में से किसी एक को आजमा सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उपयुक्त एप्लिकेशन को पूरा करें:
    रिटेलर लाइसेंस की कई श्रेणियां मौजूद हैं। आपको मिलने वाला विशिष्ट लाइसेंस यह निर्धारित करता है कि आप परिसर में लोगों को अल्कोहॉलिक पेय परोस सकते हैं या उन्हें ऑफ-प्रिमाइसेस उपभोग के लिए बेच सकते हैं। ये बुनियादी खुदरा श्रेणियां (retail categories) हैं:[१२]
    • परमिट रूम लाइसेंस (Permit room license)
    • क्लब लाइसेंस (Club license)
    • बीयर शॉपी लाइसेंस (Beer shoppe license)
    • हल्की शराब और वाइन बार लाइसेंस (Mild liquor and wine bar license)
    • वाइन बार लाइसेंस (Wine bar license)
    • वाइन बार लाइसेंस (Wine shoppe license)
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना एप्लिकेशन और...
    अपना एप्लिकेशन और सहायक दस्तावेज (supporting documents) जमा करें: जब आप अपना एप्लिकेशन पूरा कर लेते हैं, फिर उसे अपनी पहचान और पते के प्रमाण के साथ एक्साइज ऑफिस में क्लर्क के पास जमा करें। साथ ही लाइसेंस के लिए आवेदक के रूप में आपके पास अपना एक पासपोर्ट आकार का फोटो भी होना चाहिए।[१३]
    • आवश्यक अतिरिक्त दस्तावेज़ इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपको किस प्रकार का लाइसेंस मिल रहा है, आपका बिजनेस कैसे तैयार हुआ है, और आपका परिसर कहाँ स्थित है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उचित लाइसेंस फीस का भुगतान करें:
    एक रिटेल लिकर लाइसेंस (retail liquor license) के लिए लाइसेंस शुल्क आपके द्वारा प्राप्त किए जा रहे लाइसेंस के प्रकार के आधार पर भिन्न होता है। खुदरा लाइसेंस एक वर्ष के लिए वैध होते हैं और प्रत्येक वर्ष समाप्ति की तारीख से पहले इसे रिन्यू किया जाना चाहिए। आप हर साल रिन्यू कराने के लिए अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क का भुगतान करेंगे।[१४]
    • 2019 तक, परमिट रूम लाइसेंस की फीस 5,44,000 रूपये है। इसके विपरीत बीयर शॉप के लाइसेंस की फीस 1,50,000 रूपये है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यदि चाहें तो...
    यदि चाहें तो ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें: यदि आप व्यक्तिगत रूप से एक्साइज ऑफिस जाते हैं, तो आपको एप्लिकेशन सबमिट करने की प्रोसेस काफी आसान लगेगी। हालाँकि, आप ऑनलाइन भी एक डिजिटल एप्लिकेशन जमा कर सकते हैं। आपकी लोकेशन के आधार पर, शायद ये आपके लिए अधिक सुविधाजनक हो सकता है।[१५]
    • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/Login/Login पर जाएँ। यदि आपका महाराष्ट्र लोक सेवा पोर्टल (Maharashtra public services portal) पर पहले से कोई अकाउंट नहीं है, तो एप्लिकेशन जमा करने से पहले आपको एक अकाउंट बनाना होगा।
    • आपको अपने एप्लिकेशन को ऑनलाइन सबमिट करते समय किसी वैलिड क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपने लाइसेंस के लिए फी पे करने की आवश्यकता होगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपना लाइसेंस प्राप्त...
    अपना लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करें: जब आपका एप्लिकेशन प्राप्त हो जाता है और आपके सपोर्टिंग दस्तावेजों को रिव्यू कर लिया जाता है, तब एक्साइज ऑफिस आपको आपका लाइसेंस प्रदान करेगा। लाइसेंस को आपके द्वारा अपने व्यवसाय के लिए दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।[१६]
    • आपको अपना लाइसेंस जमा करने की तारीख के कुछ हफ्तों के भीतर अपना लाइसेंस मिल जाना चाहिए। यदि आपने ऑनलाइन अप्लाई किया है, तो आप महाराष्ट्र पब्लिक सर्विसेज पोर्टल पर जाकर अपने अकाउंट पर एप्लिकेशन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

सलाह

  • यदि आप महाराष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं, तो आप 5 रूपये में प्रतिदिन शराब के सेवन के लिए परमिट (daily permit to consume alcohol) खरीद सकते हैं। इस परमिट के लिए निवास स्थान का प्रूफ दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है और ये अधिकांश शराब विक्रेताओं के पास उपलब्ध होता है।[१७]
  • यदि आप निजी आवास में या होटल में पार्टी प्लान कर रहे हैं, तो आप एक अस्थायी पार्टी परमिट (temporary party permit) पा सकते हैं। 100 से अधिक लोगों की पार्टी के लिए इसका शुल्क 15,000 रूपये या 100 या इससे कम लोगों की पार्टी के लिए 10,000 रूपये होता है।[१८]

चेतावनी

  • यदि आपके पास में एक व्यक्तिगत परमिट है, तो आपको एक समय में अपने घर में 12 यूनिट शराब तक रखने की अनुमति है। एक यूनिट को 1,000 ml लिकर, 1,500 ml वाइन या 2,600 ml बीयर की तरह परिभाषित किया जाता है।[१९]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २२,७६६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: पेय
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,७६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?