कैसे बाइनरी नंबर्स को डिवाइड करें (Divide Binary Numbers)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बाइनरी डिवीजन प्रॉब्लम को लॉन्ग डिवीजन का इस्तेमाल करके सॉल्व किया जा सकता है, जो खुद को इस प्रोसेस को सिखाने की या एक सिम्पल प्रोग्राम लिखना सीखने के लिए जरूरी मेथड होती है। वैकल्पिक रूप से, रिपीटेड सबट्रेक्शन की कॉम्प्लिमेंट मेथड भी एक ऐसी अप्रोच प्रोवाइड करती है, जिसके बारे में शायद आपको ज्यादा जानकारी नहीं, हालांकि इसे कॉमनली प्रोग्रामिंग में नहीं यूज किया जाता है।[१] मशीन लेंग्वेज में आमतौर पर ज्यादा एफ़िशिएन्सी के लिए एक अल्गोरिदम यूज की जाती है, लेकिन इन्हें यहाँ पर डिस्क्राइब नहीं किया गया है।[२]

विधि 1
विधि 1 का 2:

लॉन्ग डिवीजन यूज करना (Using Long Division)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डेसिमल लॉन्ग डिवीजन को रिव्यू करें:
    आपके लिए ओर्डिनरी डेसिमल (बेस टेन) नंबर्स के साथ में लॉन्ग डिवीजन किए काफी टाइम हो गया है, प्रॉब्लम 172 ÷ 4 का इस्तेमाल करके बेसिक्स को रिव्यू करें। नहीं तो, इसी प्रोसेस को बाइनरी में सीखने के लिए अगले स्टेप तक स्किप करें।
    • डिवाइडेंड (dividend) को डिवाइजर (divisor) के द्वारा डिवाइड किया जाता है और आन्सर में कोशेंट (quotient) मिलता है।
    • डिवाइजर को डिवाइडेंड में मौजूद पहली डिजिट से कंपेयर करें: अगर डिवाइजर एक बड़ा नंबर है, तो डिवाइडेंड में तब तक डिजिट्स एड करते रहें, जब तक कि डिवाइजर सबसे छोटे नंबर पर न आ जाए। (जैसे, अगर 172 ÷ 4 कैलकुलेट कर रहे हैं, तो हम 4 और 1 को कंपेयर करेंगे, नोट करें कि 4 > 1, और फिर इसकी बजाय 4 को 17 से कंपेयर करें।)
    • आपके द्वारा कम्पेरिजन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली लास्ट डिवाइडेंड डिजिट के ऊपर कोशेंट की पहली डिजिट को लिखें। 4 और 17 को कंपेयर करते हुए, हम देखते हैं कि 4 नंबर 17 में चार बार जाता है, इसलिए हम 4 को हमारे कोशेंट की पहली डिजिट की तरह 7 के ऊपर लिखेंगे।
    • मल्टीप्लाय करें और रिमाइन्डर को सबट्रेक्ट करें: कोशेंट डिजिट को डिवाइजर के साथ मल्टीप्लाय करें, इस मामले में, 4 x 4 = 16 होगा। 16 को 17 के नीचे लिखें, फिर रिमाइन्डर 1 पाने के लिए 17 - 16 को सबट्रेक्ट करें।
    • रिपीट करें: एक बार फिर, हम डिवाइजर 4 को नैक्सट डिजिट 1 के साथ में कंपेयर करते हैं, ध्यान रखें कि 4 > 1, और डिवाइडेंड की नैक्सट डिजिट को नीचे लाकर 4 को 12 के साथ में कंपेयर करें। 4 बिना किसी रिमाइन्डर के तीन बार 12 में जाता है, इसलिए हम कोशेंट की अगली डिजिट के रूप में 3 को लिखेंगे। इसका आन्सर 43 मिलेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाइनरी लॉन्ग डिवीजन प्रॉब्लम को सेट करें:
    इस बार उदाहरण 10101 ÷ 11 यूज करते हैं। इसे एक लॉन्ग डिवीजन प्रॉब्लम की तरह लिखें, जिसमें 10101 एक डिवाइडेंड की तरह और 11 डिवाइजर की तरह होगा। ऊपर कोशेंट को लिखने के लिए स्पेस छोड़ें और नीचे अपने कैलकुलेशन को लिखने के लिए जगह रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिवाइजर को डिवाइडेंड...
    डिवाइजर को डिवाइडेंड की पहली डिजिट के साथ में कंपेयर करें: ये ठीक एक लॉन्ग डिवीजन प्रॉब्लम की तरह ही काम करता है, लेकिन ये असल में बाइनरी में थोड़ा ज्यादा आसान होता है। आप या तो नंबर को डिवाइजर (0) से डिवाइड कर सकते हैं या डिवाइजर एक बार में जा सकता है (1):
    • 11 > 1, इसलिए 11 नंबर 1 में नहीं जा सकता है। 0 को कोशेंट की पहली डिजिट की तरह (डिवाइडेंड की पहली डिजिट के ऊपर) लिखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इसी तरह से...
    इसी तरह से अगली डिजिट लें और जब तक कि आपको 1 नहीं मिल जाता, तब तक रिपीट करें: यहाँ पर हमारे उदाहरण के लिए स्ग्ले स्टेप्स दिए गए हें:
    • डिवाइडेंड की नैक्सट डिजिट को नीचे लेकर आएँ। 11 > 10 है। कोशेंट में 0 लिखें।
    • अगली डिजिट को नीचे लाएँ। 11 < 101 है। कोशेंट में 1 लिखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रिमाइन्डर की तलाश करें:
    ठीक डेसिमल लॉन्ग डिवीजन की तरह, हम अभी मिली डिजिट (1) को डिवाइजर (11) के साथ में मल्टीप्लाय करते हैं और रिजल्ट को हमारे द्वारा अभी कैलकुलेट की हुई डिजिट के साथ में अलाइन करके हमारे डिवाइडेंड के नीचे लिखेंगे। बाइनरी में, हम इसे शॉर्टकट कर सकते हैं, क्योंकि 1 x डिवाइजर हमेशा डिवाइजर के ही बराबर होता है:
    • डिवाइडेंड के नीचे डिवाइजर को लिखें। यहाँ, हम डिवाइडेंड की पहली तीन डिजिट के नीचे अलाइन करके 11 लिखेंगे।
    • रिमाइन्डर, 10 के लिए 101 - 11 कैलकुलेट करें। अगर आपको एक रिव्यू की जरूरत है, तो इसके लिए बाइनरी नंबर्स को सबट्रेक्ट करें गाइड देखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्रॉब्लम के खत्म होने तक रिपीट करें:
    डिवाइजर की अगली डिजिट को नीचे रिमाइन्डर तक लाकर 100 बनाएँ। चूंकि 11 < 100 है, 1 को कोशेंट की अगली डिजिट के रूप में लिखें। प्रॉब्लम को पहले की तरह ही सॉल्व करना जारी रखें:
    • 11 को 100 के नीचे लिखें और सबट्रेक्ट करके 1 पाएँ।
    • डिवाइडेंड की फ़ाइनल डिजिट को नीचे लाकर 11 बनाएँ।
    • 11 = 11, इसलिए 1 को कोशेंट की फ़ाइनल डिजिट के रूप में (आन्सर को) लिखें।
    • इसमें कोई रिमाइन्डर नहीं है, इसलिए प्रॉब्लम पूरी हो चुकी है। आन्सर 00111, या 111 होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर जरूरत हो, तो एक रेडिक्स पॉइंट एड करें:
    कभी-कभी, रिजल्ट में इंटीजर नहीं मिलता है। अगर फ़ाइनल डिजिट यूज करने के बाद भी आपके पास में एक रिमाइन्डर है, तो डिवाइडेंड में एक ".0" और आपके कोशेंट में एक "." एड करें, ताकि आप एक और डिजिट को नीचे ले आ सकें और आगे बढ़ सकें। जब तक कि आप आपकी मनचाही स्पेसिफिसिटी तक नहीं पहुँच जाते, तब तक इसे रिपीट करें, फिर आन्सर को राउंड करें। पेपर पर, आप आखिरी के 0 को हटाकर राउंड डाउन कर सकते हैं या अगर लास्ट डिजिट 1 है, तो उसे ड्रॉप कर दें और नई लास्ट डिजिट में 1 एड करें। प्रोग्रामिंग में, बाइनरी और डेसिमल नंबर्स के बीच में कन्वर्ट करते समय राउंड करने के लिए किसी एक स्टैंडर्ड अल्गोरिदम को फॉलो करें।[३]
    • बाइनरी डिवीजन प्रॉब्लम अक्सर फ्रेक्शनल पोर्शन के साथ में खत्म होते हैं, ज़्यादातर बार ये डेसिमल नोटेशन में सामने आते हैं।[४]
    • इसे एक जनरल टर्म "रेडिक्स पॉइंट (radix point)" की तरह रेफर किया जाता है, जो क्योंकि "डेसिमल पॉइंट" को केवल डेसिमल सिस्टम में ही अप्लाई किया जाता है, इसलिए बेस में अप्लाई होती है।[५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

कॉम्प्लिमेंट मेथड का इस्तेमाल करना (Using the Complement Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेसिक कान्सैप्ट को समझें:
    डिवीजन प्रॉब्लम – किसी भी बेस में – को सॉल्व करने का एक तरीका ये है कि आप नेगेटिव नंबर पाने के पहले, नंबर ऑफ टाइम्स को टैली करके, डिवाइजर को डिवाइडेंड से, फिर रिमाइन्डर से सबट्रेक्ट करते रहें। यहाँ पर प्रॉब्लम 26 ÷ 7 को सॉल्व करते हुए, बेस टेन में एक उदाहरण दिया है:
    • 26 - 7 = 19 (सबट्रेक्ट किया गया 1 बार)
    • 19 - 7 = 12 (2)
    • 12 - 7 = 5 (3)
    • 5 - 7 = -2 आया। नेगेटिव नंबर, इसलिए बैकअप। आन्सर रिमाइन्डर 5 के साथ में 3 होता है। नोट करें कि इस तरीके से आन्सर का नॉन-इंटीजर पोर्शन कैलकुलेट नहीं होता है।
  2. 2
    कॉम्प्लिमेंट से सबट्रेक्ट करना सीखें: भले ही आप ऊपर दिए तरीके को बाइनरी में आसानी से यूज कर सकते हैं, हम चाहें तो एक और भी ज्यादा एफ़िशिएंट मेथड से भी सबट्रेक्ट कर सकते हैं, जो बाइनरी नंबर्स को डिवाइड करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करते समय टाइम सेव करता है। ये बाइनरी में कॉम्प्लिमेंट मेथड से सबट्रेक्ट करना है। यहाँ पर 111 - 011 (सुनिश्चित करें कि दोनों ही नंबर्स एक बराबर लेंथ के हैं) कैलकुलेट करने के बेसिक्स दिए गए हैं:
    • हर एक डिजिट को 1 से सबट्रेक्ट करके सेकंड टर्म के वन्स कॉम्प्लिमेंट की तलाश करें। ऐसा बाइनरी में हर 1 को 0 में और हर 0 को 1 में बदलकर आसानी से किया जाता है।[६][७] हमारे उदाहरण में 011 बन जाता है 100
    • रिजल्ट में एक एड करें: 100 + 1 = 101 होगा। इसे टूज कॉम्प्लिमेंट (twos complement) बोला जाता है और ये आपको सबट्रेक्शन को एक एडिशन प्रॉब्लम की तरह परफ़ोर्म करने देता है।[८] असल में, प्रोसेस के फिनिश होने पर हमने दो पॉज़िटिव नंबर को सबट्रेक्ट करने की बजाय, एक नेगेटिव नंबर को एड किया है।
    • फर्स्ट टर्म में रिजल्ट एड करें। एडिशन प्रॉब्लम को लिखें और 111 + 101 = 1100 सॉल्व करें।
    • कैरी डिजिट को हटा दें। आपके आन्सर की फर्स्ट डिजिट को डिस्कार्ड करके फ़ाइनल रिजल्ट पाएँ। 1100 → 100 पाएँ।
  3. 3
    ऊपर के दो कान्सैप्ट को कम्बाइन करें: अब आपको डिवीजन प्रॉब्लम को सॉल्व करने की सबट्रेक्शन मेथड और सबट्रेक्शन प्रॉब्लम को सॉल्व करने की टूज कॉम्प्लिमेंट मेथड मालूम है। आप नीचे दिए स्टेप्स का इस्तेमाल करके इसे डिवीजन प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए इसे कम्बाइन कर सकते हैं।[९] अगर आपको पसंद आए, तो आप आगे बढ़ने के पहले खुद भी इसे फिगर करके देख सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टूज कॉम्प्लिमेंट को...
    टूज कॉम्प्लिमेंट को एड करके, डिवाइजर को डिवाइडेंड से सबट्रेक्ट करें: प्रॉब्लम 100011 ÷ 000101 को सॉल्व करते हैं। पहला स्टेप टूज कॉम्प्लिमेंट मेथड का यूज करके उसे एडिशन प्रॉब्लम में बदलने के लिए 100011 - 000101 सॉल्व करना है:
    • टूज कॉम्प्लिमेंट 000101 = 111010 + 1 = 111011
    • 100011 + 111011 = 1011110
    • कैरी बिट → 011110 डिस्कार्ड कर दें
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कोशेंट में एक एड करें:
    कंप्यूटर प्रोग्राम में, ये वो पॉइंट है, जहां आप कोशेंट को एक से इंक्रीमेंट करते हैं। पेपर पर, कोने में कहीं पर एक नोट बनाएँ, जहां पर इसे आप किसी दूसरे काम के साथ में मिक्स करके कनफ्यूज न हो पाएँ। हमने सफलतापूर्वक एक बार सबट्रेक्ट कर लिया है, इसलिए अभी तक का कोशेंट 1 होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डिवाइजर को रिमाइन्डर...
    डिवाइजर को रिमाइन्डर से सबट्रेक्ट करके रिपीट करें: हमारे लास्ट कैलकुलेशन का रिजल्ट के एक होने के बाद बचा रिमाइन्डर होता है। हर बार टूज कॉम्प्लिमेंट को एड करना और कैरी बिट को डिस्कार्ड करना जारी रखें। जब तक कि आपको एक ऐसा रिमाइन्डर नहीं मिल जाता, जो आपके डिवाइजर के बराबर या उससे छोटा हो, तब तक हर बार कोशेंट में एक एड करें:[१०]
    • 011110 + 111011 = 1011001 → 011001 (कोशेंट 1+1=10)
    • 011001 + 111011 = 1010100 → 010100 (कोशेंट 10+1=11)
    • 010100 + 111011 = 1001111 → 001111 (11+1=100)
    • 001111 + 111011 = 1001010 → 001010 (100+1=101)
    • 001010 + 111011 = 10000101 → 0000101 (101+1=110)
    • 0000101 + 111011 = 1000000 → 000000 (110+1=111)
    • 0 नंबर 101 से छोटा है, इसलिए हम यहाँ पर रुकेंगे। कोशेंट 111 डिवीजन प्रॉब्लम के लिए आन्सर होगा। रिमाइन्डर आपके सबट्रेक्शन प्रॉब्लम का फ़ाइनल रिजल्ट रहेगा, इस मामले में 0 (कोई रिमाइन्डर नहीं है) होगा।

सलाह

  • केवल आन्सर के पॉज़िटिव या नेगेटिव होने का निर्धारण करने के दौरान के अलावा, कैलकुलेट करने के पहले साइन बाइनरी नंबर में साइन डिजिट को इग्नोर करें।
  • अगर आपके नंबर में अलग-अलग डिजिट हुई, तो सबट्रेक्शन की टूज कॉम्प्लिमेंट मेथड काम नहीं करेगी। इसे फिक्स करने के लिए छोटे नंबर में शुरुआती ज़ीरो एड करें।
  • बाइनरी मैथ को मशीन इन्सट्रक्शन सेट में इस्तेमाल करने के पहले स्टैक को इंक्रीमेंट, डिक्रीमेंट या पॉप करने के इन्सट्रक्शन को पहले ही ध्यान में रखना चाहिए।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
How.com.vn हिन्द: आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करेंआयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
How.com.vn हिन्द: मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
How.com.vn हिन्द: भाग करें (Division Kaise Kare)भाग करें (Division Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
How.com.vn हिन्द: फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलेंफ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
How.com.vn हिन्द: क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करेंक्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
How.com.vn हिन्द: वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
How.com.vn हिन्द: सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
How.com.vn हिन्द: ग्राम को किलोग्राम में बदलेंग्राम को किलोग्राम में बदलें
How.com.vn हिन्द: माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करेंमाध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
How.com.vn हिन्द: समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
How.com.vn हिन्द: आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
How.com.vn हिन्द: किसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करेंकिसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Grace Imson, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
मैथ टीचर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Grace Imson, MA. ग्रेस इमसन एक गणित टीचर हैं, उन्हें 40 से अधिक वर्षों का टीचिंग अनुभव है। ग्रेस वर्तमान में सैन फ्रांसिस्को के सिटी कॉलेज में गणित इंस्ट्रक्टर हैं और पहले सेंट लुइस यूनिवर्सिटी में गणित विभाग में थीं। उन्होंने प्रारंभिक, मिडिल, हाई स्कूल और कॉलेज लेवल पर गणित पढ़ाया है। उन्होंने सेंट लुई यूनिवर्सिटी से एडमिनिस्ट्रेशन और सुपरविजन में विशेषज्ञता प्राप्त शिक्षा में एमए किया है। यह आर्टिकल १,७१० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: गणित विज्ञान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?