कैसे प्रेरणादायक भाषण (स्पीच) लिखें (Write a Persuasive Speech)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक प्रेरणादायक भाषण या स्पीच एक ऐसा भाषण होता है, जिसका असली मकसद अपनी आडियन्स को कुछ करने के लिए तैयार करना होता है। फिर चाहे आप लोगों से वोट माँग रहे हैं, उन्हें कचरा फेंकने से रोकना चाह रहे हैं या फिर किसी जरूरी मुद्दे पर उनकी सोच बदलना चाह रहे हैं, ऐसे प्रेरणादायक भाषण, अपनी आडियन्स के ऊपर प्रभाव डालने का सबसे अच्छा तरीका होता है। ऐसे बहुत सारे एलिमेंट्स मौजूद हैं, जो एक सफल भाषण तैयार करने में मदद करते हैं। लेकिन बस कुछ तैयारी और प्रैक्टिस करके, आप एक शक्तिशाली भाषण दे सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लिखने की तैयारी (Preparing to Write)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने टॉपिक या विषय के बारे में सीख लें:
    आप जिस भी विषय पर बोलने वाले हैं, जरूरी है, कि आप उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठी कर लें। अगर आपको पहले से उस विषय के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है (जैसे कि, हो सकता है, कि ये विषय आपको अभी-अभी मिला हो), तो उसके ऊपर रिसर्च करें और जितना ज्यादा सीख सकें, सीखें।
    • खासतौर पर, अगर आपका विषय एक विवादास्पद विषय है, तब तो जरूरी है, कि आप उस मुद्दे के ऊपर सारे पक्षों और तर्कों को जानना आपके लिए सही विचार होगा।[१] फिर आप चाहे जो भी तर्क क्यों न पेश कर रहे हों, लेकिन अगर आप विरोधी पक्ष के विचारों को संबोधित कर सकते हैं तो आप ज्यादा प्रेरक हो जाएँगे।
    • अपने विषय के ऊपर कुछ बुक्स या आर्टिकल्स पढ़ने में कुछ वक़्त बिताएँ। आप चाहें तो लाइब्रेरी जाकर, आपके लाइब्रेरियन से आपके विषय से संबंधित बुक्स तलाशने में मदद की माँग कर सकते हैं या फिर सीधे ऑनलाइन जाकर अपने लिए कुछ आर्टिकल्स तलाश सकते हैं। बड़े-बड़े न्यूज़ ऑर्गनाइज़ेशन या एकेडमिक बुक्स या आर्टिकल्स जैसे विश्वसनीय सोर्स को ही इस्तेमाल करें।
    • लोगों के विचारों से भरे हुए सोर्सेस, जैसे कि एडिटोरियल्स, टॉक रेडियो या फिर बहस वाले न्यूज़ शो भी आपको दुनिया में मौजूद अलग-अलग लोगों के मन में आपके विषय के ऊपर चलने वाले विचारों के बारे में जानकारी देने में मदद कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ इन्हीं को अपनी जानकारी का एकमात्र सोर्स मानकर न बैठ जाएँ। ये एकतरफा विचार भी हो सकते हैं।[२] अगर आप इन्हें इस्तेमाल करते हैं, तो अपने मुद्दे के ऊपर सिर्फ एक तरफ के तर्क की बजाय, मौजूद अलग-अलग तरह के विचारों को पढ़ना न भूलें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने लक्ष्य को पहचानें:
    ये जानना बेहद जरूरी है, कि आप अपने भाषण से असल में क्या पाना चाह रहे हैं। इस तरह से आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए, अपने पास मौजूद कंटेन्ट को उसी अनुसार ढ़ाल सकते हैं।[३]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप रीसाइकलिंग के मुद्दे पर बोलने वाले हैं, तो ऐसे में ये जरूरी है, कि आपको रीसाइकलिंग के बारे में जानकारी हो। लेकिन आपके भाषण से वही झलकना चाहिए, जो आप आपकी आडियन्स से करवाना चाहते हैं। क्या आप चाहते हैं, कि लोग सिटीवाइड रीसाइकलिंग प्रोग्राम के लिए वोट करें? या फिर आप चाहते हैं, कि वो उनके ग्लास और केन को अलग करें और उन्हें एक अलग ही डस्टबिन में डालें? ये एक अलग तरह का भाषण होगा, बात ये है, कि अगर आपको पहले से आपके लक्ष्य की जानकारी होगी, तो आप अपने मैसेज को उसी रूप में ढ़ाल लेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी आडियन्स को समझें:
    ये समझना बेहद जरूरी है कि आपकी आडियन्स के मन में उस मुद्दे के ऊपर क्या तर्क चल रहे हैं और उसके बारे में उन्हें कितनी जानकारी है। इससे भी आपके भाषण का कंटेन्ट प्रभावित होगा।[४]
    • एक ऐसी आडियन्स, जिसे आपके विषय के बारे में ज़रा सी भी जानकारी है, उसके लिए आपको ज्यादा बैकग्राउंड इन्फॉर्मेशन की और साधारण भाषा इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। एक ऐसी आडियन्स, जिसमें काफी एक्स्पर्ट्स मौजूद हैं, उनके लिए आपका ये साधारण भाषण काफी बोरिंग लगेगा।[५]
    • बिल्कुल इसी तरह, ऐसी आडियन्स, जो पहले से ही उस विषय के ऊपर आपके विचारों का समर्थन कर रही है, उन्हें आसानी से इसके लिए कुछ करने को मनाया जा सकता है। आपको उन्हें इस बात के लिए मनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि आप सही हैं, लेकिन बस आपको उनको कुछ करने के लिए मनाना होगा। इसके विपरीत, ऐसी आडियन्स, जो आपके विचारों से सहमत नहीं है, आपको उन्हें आपके विचारों को समझने तक के लिए तैयार करना होगा।[६]
    • उदाहरण के लिए, सोचिए कि आपको अपनी आडियन्स को सिटी-वाइड रीसाइकलिंग प्रोग्राम को सपोर्ट करने के लिए मनाना है। अगर उनको पहले से ही रीसाइकलिंग की अहमियत के बारे में जानकारी है, तो ऐसे में आपको उन्हें सिर्फ इस खास प्रोग्राम की अहमियत बताने की कोशिश करना होगी। लेकिन, अगर वो रीसाइकलिंग को उतना सही नहीं मानते हैं या फिर वो इसका विरोध करते हैं, तो फिर आपको उन्हें पहले तो रीसाइकलिंग की अहमियत के बारे में समझाना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक सही प्रेरणादायक अप्रोच का चुनाव करें:
    आपके विषय और आपकी आडियन्स के अनुसार, ऐसे न जाने कितने तरीके मौजूद हैं, आप जिन्हें इस्तेमाल करके, किसी को भी आपके तर्कों पर हामी भरने और इन्हें मानने के लिए मना सकते हैं। प्राचीन समय से ही, ऐसे स्पीकर्स तीन मुख्य प्रेरणादायी अप्रोच या तरीकों के ऊपर निर्भर हैं।
    • लोकनीति/स्वभाव (Ethos): इस तरह की आडियन्स नैतिकता और आचार-विचार को मानती है।[७] जैसे कि: "रीसाइकलिंग करना एक अच्छी बात होती है। हम लोग अपने पास मौजूद सीमित संसाधनों को, अपनी आने वाली पीढ़ी से चुराकर बर्बाद कर रहे हैं, जो कि अनैतिक है।"
    • हौसला/प्रोत्साहन (Pathos): इस तरह की आडियन्स भावनाओं को ज्यादा अहमियत देती हैं।[८] जैसे कि: "जरा उन जानवरों के बारे में सोचिए, जो हर दिन अपना घर खोते जा रहे हैं, और वो भी सिर्फ पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होने के कारण। अगर हम लोग ज्यादा से ज्यादा रीसाइकल करेंगे, तो हम अपने खूबसूरत जंगलों और वनों को बचा लेंगे।"
    • लॉजिक/लोगोस (Logos): ऐसी आडियन्स किसी भी बात में छिपे हुए ज्ञान या लॉजिक को महत्व देती है।[९] जैसे कि: "हम सब जानते हैं, कि हमारे पास में नेचरल रिसोर्सेस की एक सीमित सप्लाई ही मौजूद है। लेकिन अगर हम चाहें तो रीसाइकलिंग के जरिये, इसे सालों-साल चला सकते हैं।"
    • आप इनमें से किसी भी कोंबिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने मुख्य विचार को तैयार करना:
    जब आप आपकी आडियन्स के लिए एक बेस्ट प्रेरणादायी अप्रोच का चुनाव कर लेते हैं, फिर अपने उन मुख्य विचारों को सोचने की कोशिश करें, जिन्हें आप अपने भाषण के दौरान पेश करने वाले हैं।
    • आप अपने सपोर्ट के लिए कितने पॉइंट या विचार तैयार कर सकते हैं, ये पूरी तरह से आपके द्वारा भाषण बोलने के समय पर निर्भर करेगा।[१०]
    • वैसे निर्धारित नियम के अनुसार, लगभग तीन से चार सपोर्टिंग पॉइंट होना, आमतौर पर सही माना जाता है।[११]
    • उदाहरण के लिए, रीसाइकलिंग के बारे में दिये जाने वाले भाषण में, आपके तीन मुख्य पॉइंट कुछ ऐसे हो सकते हैं: 1. रीसाइकलिंग से रिसोर्सेस की बचत होती है, 2. रीसाइकलिंग से कचरे की मात्रा में कमी आती है, और 3. रीसाइकलिंग किफ़ायती भी होती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपना भाषण लिखना (Writing your Speech)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मजबूत शुरुआत लिखें:
    आपके द्वारा अपनी आडियन्स को प्रेरणा देने से पहले, आपको अपने भाषण की शुरुआत कुछ ऐसे करना होगी, जिसकी वजह से वो अपना ध्यान आपकी तरफ देने लग जाएँ। मजबूत शुरुआत में ये मुख्य पाँच पॉइंट्स होते हैं:[१२]
    • ध्यान खींचने लायक। ये एक ऐसा स्टेटमेंट (या कभी-कभी कोई विजुअल) होगा, जो आपकी आडियन्स का ध्यान आकर्षित कर सके। अपने भाषण की शुरुआत में ज़रा ड्रामैटिक या सरप्राइज़ करने लायक बनना भी एक अच्छा विचार रहेगा। उदाहरण के लिए, आप चाहें तो किसी ऐसी जानकारी (या तस्वीर) के साथ शुरुआत कर सकते हैं, जिससे आपके पास के लैंडफिल के सीमा तक भरे हुए होने कि जानकारी दी गई हो।
    • आडियन्स के साथ में एक जुड़ाव। इसका मतलब ये है, कि आपको ऐसा दर्शाना है, कि आपके और आपके सामने बैठी आडियन्स के बीच में ऐसा कुछ तो है, जो कि कॉमन है। ऐसा दर्शाएँ कि आपका बैकग्राउंड भी उनके जैसा ही है या फिर आपका उनसे किसी तरह का इमोशनल कनैक्शन है। ये पूरी तरह से आपकी आडियन्स को जानने पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए, अगर आप एक पेरेंट हैं, तो दूसरे पैरेंट्स से बोलते वक़्त, आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंता को व्यक्त कर सकते हैं। अगर आप आपकी आडियन्स की ही तरह कुछ कॉमन रुचियाँ रखते हैं या फिर कॉमन वैचारिक स्थिति हैं, तो आप इन्हीं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • आपकी साख या ज्ञान। ऐसा करने का सारा अर्थ, आपके द्वारा बोले जा रहे उस विषय के ऊपर आपका ज्ञान या प्राधिकार को दर्शाना है। आपके द्वारा, आपके विषय पर की हुई रिसर्च को हाइलाइट करें। अगर आपको आपके विषय के ऊपर किसी तरह का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस प्राप्त है, तो उस पर ज़ोर देना न भूलें। रीसाइकलिंग वाले उदाहरण में, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, "मैंने रीसाइकलिंग की समस्या और अन्य सिटीज़ में इसके ऊपर मौजूद प्रोग्राम्स के बारे में जानकारी पाने में और पढ़ने में काफी वक़्त लिया है।"
    • आपका लक्ष्य। अपनी आडियन्स को बताएँ, कि आप इस भाषण के बाद, उनसे क्या उम्मीद लगा रहे हैं। उदाहरण के लिए: "मुझे आशा है, कि मेरा भाषण खत्म होते-होते आप सारे लोग सिटी वाइड रीसाइकलिंग प्रोग्राम को अपना समर्थन देने को तैयार हो जाएँगे।"
    • आपकी योजना। आखिर में, अपनी आडियन्स को, आपके भाषण में मौजूद मुख्य बातों के बारे में जानकारी दें। उदाहरण के लिए, "मुझे लगता है, कि हमें इन तीन वजहों से रीसाइकलिंग प्रोग्राम की शुरुआत करना चाहिए...."
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुछ प्रेरणादायी सबूतों को पेश करें:
    आपके भाषण की मुख्य बॉडी में, आपके द्वारा पार्ट 1 में दर्शाये हुए सारे पॉइंट्स शामिल होने चाहिए। इसमें ऐसे कुछ ऐसे ठोस सबूत भी मौजूद होने चाहिए, जो आपकी आडियन्स को आपके विचारों को सपोर्ट के लिए तैयार कर सके।
    • इन पॉइंट्स को लॉजिक के हिसाब से व्यवस्थित करें। किसी भी एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर और वहाँ से पहले पॉइंट पर न आ जाएँ। इसकी बजाय, पहले एक तर्क को पूरा बोलें, इसके बाद इस पहले पॉइंट से लॉजिकली किसी दूसरे पॉइंट पर जाएँ।[१३]
    • आपके द्वारा तैयार किए जा रहे पॉइंट्स का समर्थन करने के लिए, आपके द्वारा की हुई रिसर्च से कुछ विश्वसनीय सोर्स का इस्तेमाल करें। फिर चाहे आपके पॉइंट्स कितने भी इमोशनल (pathos) क्यों न हों, इनमें भी कुछ साबित हुई बातों को शामिल करने से आपके तर्कों को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। उदाहरण के लिए, "एक स्टडी के मुताबिक, हर साल, पेपर तैयार करने के लिए, लगभग 40,000 एकड़ के खूबसूरत जंगलों को बर्बाद किया जा रहा है।"
    • असल ज़िंदगी से जुड़े ऐसे उदाहरणों का इस्तेमाल करें, जिनसे आडियन्स खुद को जुड़ा हुआ महसूस करे। सच और लॉजिक (logos) पर आधारित तर्कों को भी आडियन्स की लाइफ और रुचियों से संबंधित होना चाहिए। उदाहरण के लिए: "आज के इस महँगाई के दौर में, मुझे मालूम है, कि आप में से बहुत से लोग ऐसा सोचते होंगे, कि रीसाइकलिंग प्रोग्राम की वजह से उनके ऊपर आने वाले टैक्स की मात्रा और ज्यादा हो जाएगी। लेकिन, हमारे यहाँ मौजूद एक सिटी ने लगभग 1 साल पहले इस तरह के एक प्रोग्राम की शुरुआत हुई थी। इस प्रोग्राम की बदौलत उनके रेवेन्यू में इजाफा ही हुआ। इसके साथ ही बहुत सारे लोगों ने इसके परिणामस्वरूप उनके टैक्स में कमी पाई है।"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विरोध में आने वाले तर्कों को भी संबोधित करें:
    हालाँकि, ये करना जरूरी नहीं है, लेकिन अगर आपके तर्कों में, इसके दूसरे (विरोधी) पक्ष के लिए भी कुछ एक या इससे ज्यादा तर्क मौजूद रहेंगे, तो आपका तर्क और ज्यादा मजबूत बन जाएगा। ये आपकी आडियन्स को सारे संभावित विरोधों से अवगत होने का मौका देगा और साथ ही ये आपके तर्कों को और भी मजबूती देगा।[१४]
    • आपके द्वारा विरोधी तर्कों के उचित और निष्पक्ष रूप से वर्णन करने की पुष्टि कर लें। ऐसा सोचकर चलें, कि कोई एक ऐसा इंसान, जो सच में उन विचारों को मानता हो, वो आपके द्वारा उस स्थिति के वर्णन करने के तरीके को स्वीकार कर सके। अगर आप इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, तो फिर किसी ऐसे इंसान को ढूँढें, जो ऐसे ही विचार रखता है, और फिर उसी से पूछें![१५]
    • उदाहरण के लिए, आपको ऐसा नहीं बोलना है: "रीसाइकलिंग का विरोध करने वालों को इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ता, कि हम अपने कीमती रिसोर्सेस को बर्बाद करें या फिर अपने पैसों को।" ये उनके विचारों का सही वर्णन नहीं होगा।
    • इसकी बजाय, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं: "रीसाइकलिंग का विरोध करने वाले लोगों को असल में इस बात का डर है, कि इसकी कीमत, किसी नए मटेरियल की कीमत से बहुत ज्यादा होगी," और फिर रीसाइकलिंग किस तरह से एक सस्ता विकल्प है, के लिए तर्क पेश करना शुरू कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कुछ करने की बात रखते हुए निष्कर्ष तक पहुँचें:
    आपके भाषण के निष्कर्ष से आपकी आडियन्स को आपके द्वारा शुरुआत में बताई गई बात याद आना चाहिए। इसमें खासतौर पर, उनकी तरफ से आगे किए जाने वाले काम की उम्मीद स्पष्ट होना चाहिए।
    • जो आपने पहले भी बोल दिया है, उसे ही दोबारा फिर से न दोहरा दें। इसकी बजाय, इस वक़्त को आपके द्वारा शुरुआत में बताए हुए मुख्य पॉइंट्स के सपोर्ट में कुछ करने के आवाहन के लिए इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए: "आखिरी में, मैंने आपको (पॉइंट्स a, b, और c) दिखाए हैं। ये तीनों ही सिटी वाइड रीसाइकलिंग प्रोग्राम को हमारे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उठाए जाने वाले सबसे समझदार और नैतिक होने की बात को सिद्ध करते हैं। प्लीज नवंबर में होने वाले इस प्रोग्राम के लिए 'हाँ/yes' वोट देकर, मेरा साथ मिलकर इस काम में आपका योगदान दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपना भाषण देना (Delivering your Speech)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने भाषण का अभ्यास करें:
    जब बात अपने भाषण को असल में सबके सामने पेश करने की होती है, तो इसके लिए अगर आप कोई जरूरी चीज़ कर सकते हैं, तो वो है, इसका अभ्यास, आप जितना ज्यादा अभ्यास कर सकें, करें।
    • आईने के सामने खड़े होकर इसका अभ्यास करने की कोशिश करें, ताकि आपको भी देख सकें, कि आप किस तरह से भाषण दे रहे हैं। ये आपको आपके चेहरे के एक्सप्रेशन और बॉडी लेंग्वेज को देख सकने में मदद भी करेगा। ये सारी चीज़ें, आपको आपके मैसेज को सभी लोगों तक पहुँचा सकने में बाधा भी बन सकती हैं।[१६]
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है, कि आपको लगे, कि झुक रहे हैं, या फिर आप अपनी कॉलर के साथ में बैचेन हुए जा रहे हैं। आपके द्वारा किए जाने वाले ऐसे काम, आपकी आडियन्स तक ये मैसेज भेज सकते हैं, कि आप कॉन्फिडेंट ही नहीं हैं।
    • इससे भी बेहतर होगा, कि आप भाषण देते हुए खुद को एक वीडियो कैमरा के जरिये रिकॉर्ड कर लें और फिर बाद में इस टेप को देखें। ये आपको ये देखने (और सुनने) में मदद करेगा, कि कहाँ पर इसमें सुधार करने की जरूरत है।[१७] इसके जरिये आपको ऑडियो भी मिल जाएगा और साथ ही इस तरीके से आपके आईने के सामने बोलने की तुलना में ज़रा कम ध्यान भी भटकेगा।
    • आप जब इसका कुछ बार अभ्यास कर लें, फिर इसके बाद अपने कुछ फ्रेंड्स के सामने या फिर अपने फैमिली मेंबर्स के सामने भी एक बार अपना भाषण देकर देखें। फिर उनसे आपके मैसेज पर और इसकी डिलीवरी के ऊपर फीडबैक देने को बोलें।[१८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सही ढ़ंग से तैयार हो जाएँ:
    भाषण वाले दिन, वेन्यू और आपके सामने मौजूद आडियन्स, जो आपको सुनने वाली है, के हिसाब से सही ढ़ंग से तैयार हो जाने।[१९]
    • आमतौर पर, ऐसा बोलने का मतलब ये है, कि आपको प्रोफेशनल तरीके से तैयार होना है। लेकिन आपके फॉर्मल बनने की हद, पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करती है। जैसे कि, किसी फिल्म क्लब में, आपकी फिल्म दिखाने के लिए मनाने के लिए, उस तरह की फ़ार्मैलिटि की जरूरत नहीं पड़ेगी, जितनी कि किसी मूवी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एग्जीक्यूटिव के साथ बात करने में होगी।[२०] एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए, आपको सूट पहनकर जाना होगा। किसी फिल्म क्लब के लिए, आपका सूट पहनना ज़रा अजीब सा लग सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रिलैक्स हो जाएँ:
    ज़्यादातर लोगों को ऐसे लोगों की भीड़ में बोलना बहुत डरावना लगता है, लेकिन भाषण देने से पहले खुद को रिलैक्स करें, और बोलते वक़्त आप जैसे हैं, बस वैसे ही बने रहें।
    • एकदम फ्रेंडली रहें और अपनी आडियन्स के साथ आइ कांटैक्ट बनाएँ।[२१]
    • जहाँ सही लगे, वहाँ जरा सा घूमें, लेकिन परेशान न हों, या अपने कपड़ों को या बालों को पकड़कर न खड़े रहें।[२२]
    • अपने भाषण को पढ़ें नहीं। खुद को एक सही दिशा में बनाए रखने के लिए, अपने साथ में कुछ थोड़े-बहुत नोट्स लेकर चलना ठीक है, लेकिन आपको आपका ज़्यादातर भाषण याद ही रहना चाहिए।[२३]
    • अपने कुछ जोक्स की मदद से बातों को घूमा दें। अगर आप कोई गलती कर देते हैं, तो इसकी वजह से अपने पूरे भाषण को खराब न होने दें। इसे अपने ह्यूमर का इस्तेमाल करने का एक मौका समझ लें। और इसके बाद फिर आगे बढ़ जाएँ।[२४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी आडियन्स को शामिल करें:
    अगर आपके पास में ऐसा कोई खास काम है, जिसे आप आपकी आडियन्स से कराना चाहते हैं, तो इसे आसान बनाने के लिए उन्हें अपनी तरफ से हर रिसोर्स दें। लोगों को कुछ करने के लिए प्रेरित करना काफी मुश्किल काम होता है, लेकिन अगर आप इसे आसान बना देते हैं, तो वो और ज्यादा आपके साथ खुद को और ज्यादा अच्छे से शामिल करने को तैयार हो जाएँगे।[२५]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप चाहते हैं, कि वो रीसाइकलिंग प्रोग्राम की माँग रखने के लिए मेयर के पास जाएँ, तो उनसे ऐसा करने की सिर्फ माँग न रख दें। लैटर भेजने के लिए उन्हें एक स्टैम्प किया हुआ, एड्रेस लिखा हुआ एनवेलोप दें, या फिर मेयर का फोन नंबर और ईमेल एड्रेस लिखे हुए कार्ड्स दे दें। आप अगर ऐसा करते हैं, तो ज़्यादातर लोग आपके द्वारा चाहे हुए काम को जरूर करेंगे।

सलाह

  • सामने देखेकर, ऊंचे स्वर में, अपनी आवाज को कोन्फ़िडेंस के साथ आडियन्स की तरफ प्रोजेक्ट करते हुए बोलें। नीच जमीन की ओर देखकर न बोलें।
  • जाहिर आंकड़ों के लिए स्रोतों का हवाला देते हुए और विश्वसनीय, गैर-पक्षपातपूर्ण स्रोतों का उपयोग करने की कोशिश करें।
  • अपनी आडियन्स को जानने की कोशिश करते वक़्त, ये जानने की कोशिश करें, कि ऐसा क्या है, जो उन्हें प्रोत्साहित करता है। फिर ठीक उन्हीं विचारों और मान्यताओं का इस्तेमाल करके उन्हें प्रोत्साहित करने की कोशिश करें, जिन्हें वो मानते हैं।
  • अपने भाषण में ज़रा से उचित ह्यूमर का इस्तेमाल करने से न घबराएँ। ये कठिन से कठिन विषयों को सुनने में आसान बनाने में मदद कर सकता है, और ये आपको आडियन्स के सामने और ज्यादा आकर्षक भी बना सकता है।[२६]
  • आडियन्स की तरफ देखें, आइ कांटैक्ट बनाएँ, खासतौर पर भाषण के बीच में रुकते वक़्त। अगर आप इसे लेकर नर्वस हो रहे हैं, तो फिर आडियन्स में से किसी एक इंसान को चुन लें, और फिर सोचें कि आप सिर्फ उसी से बात कर रहे हैं। थोड़ी देर के बाद किसी और को चुनें, और फिर बार-बार ऐसा ही करते जाने।[२७]
  • भाषण देना शुरू करने से पहले, किसी सुकून भरी याद के बारे में सोचने की कोशिश करें। ये आपको शुरुआत में नर्वस होने से बचा लेगी।

चेतावनी

  • भाषण देते वक़्त बहुत ज्यादा असभ्य या झूठे दिखने से बचें। शांत और सभ्य रहें और सवाल पूछे जाने, सलाह मिलने और फीडबैक लेने के लिए तैयार रहें।
  • जहाँ तक हो सके किसी भी तरह के मतभेद में पड़ने से बचने की कोशिश करें। जब कोई आपके विचार से अलग, कोई दूसरा विचार पेश करे, तब उसके विचारों की खिल्ली न उड़ाएँ। इसकी वजह से आपकी आडियन्स, आपकी बातों से सहमत होने के बावजूद भी आपसे अलग हो सकती है।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 95 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ६,३८२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?