कैसे टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप फ्रूट्स और वेजिटेबल्स उगाते हैं, तो उम्मीद है, कि आपके मन में टमाटर लगाने का भी खयाल आया होगा। कई तरह की वेराइटी, स्वादिष्ट फ्लेवर्स और हैल्थ बेनिफिट्स के साथ, इसमें ऐसा क्या है, जो किसी को अच्छा न लगे? पौधा लगाने, इसके बढ़ने और हार्वेस्टिंग (कटाई) की स्टेज में प्रोपर केयर के साथ, आप इस साल और आने वाले कई और सालों तक टमाटर की फसल का मजा ले सकते हैं। आप कुछ सिंपल स्ट्रेटजीस को फॉलो करके टमाटर को शुरुआत से या यंग प्लांट को उगाना सीख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने पौधे के लिए एक लोकेशन चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर मुमकिन हो, तो सीधे जमीन में प्लांट करें:
    आप लगभग किसी भी वेराइटी को प्लांट कर सकते हैं और आपको अपने पौधों को उतनी बार पानी नहीं देना होगा, जितना उनके कंटेनर्स में होने पर करना होता। अगर आप बहुत ज्यादा बड़ी फसल पाना चाहते हैं, तो उसके लिए इस मेथड के बारे में सोचना सही रहेगा।
    • आपको एक ऐसी जगह की तलाश करना चाहिए, जहां पर रोजाना करीब 6 से 8 घंटे की धूप आए। अगर सॉइल-बोर्न (मृदा जनित) डिसीज फैल जाती है, तो आपके लिए पूरे एरिया को साफ करना या फिर मिट्टी को रिप्लेस कर पाना मुश्किल पड़ेगा। इस तरह के गार्डन्स में मोल्स, गोफर्स, पंछी, गिलहरियाँ और हिरण आने की संभावना ज्यादा होती है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    अगर आप मिट्टी में मौजूद प्रदूषण को लेकर चिंता में हैं, तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा। अगर जरूरत हो या फिर कोई डिसीज नजर आए, तो आप मिट्टी को रिप्लेस भी कर सकते हैं। नॉन-कॉम्पैक्ट मिट्टी जमीन के बगीचों की तुलना में बेहतर ड्रेनेज और हवा देती है। अगर आपको पैर या पीठ में दर्द की तकलीफ है, तो इससे आपको एक फायदा ये भी होगा, कि आपको बहुत ज्यादा नहीं झुकना होगा।
    • नुकसान के तौर पर, आपको अच्छे मेंटेनेंस और हार्वेस्टिंग के लिए बेड्स के बीच काफी जगह छोड़नी पड़ेगी। इसके साथ ही आपको अनट्रीटेड लंबर (लकड़ी) और मिट्टी जैसे मटेरियल्स के ऊपर भी खर्च करना पड़ेगा।[२] इसके अलावा, रेज्ड बेड्स, जमीन पर पौधे लगाने की तुलना में ज्यादा जल्दी सूख जाते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    अगर आपके पास में लिमिटेड स्पेस है, तो कंटेनर्स का यूज करें: कुछ कंटेनर्स, दूसरों की तुलना में ज्यादा पोर्टेबल होते हैं। अगर आपके पास में ज्यादा जगह नहीं है, तब ये ज्यादा अच्छे होते हैं। हालांकि, क्योंकि इनकी मिट्टी जल्दी सूख जाती है, इसलिए इन्हें ज्यादा बार पानी देने की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही, अगर आप ज्यादा हवा वाले किसी क्लाइमेट में रहते हैं, तो आपको एडिशनल सपोर्ट स्ट्रक्चर के ऊपर भी इन्वेस्ट करना पड़ेगा। ये कंटेनर्स के कुछ पॉपुलर फॉर्म्स हैं:
    • अपसाइकल्ड बकेट्स (Upcycled buckets) सस्ते और पाने में आसान होते हैं। ये ट्रांसपोर्ट करने के हिसाब से हल्के होते हैं, लेकिन इनमें आपको अपने खुद के ड्रेनेज होल्स बनाने होंगे। डार्क प्लास्टिक ओवरहीट हो सकती है और मिट्टी में टॉक्सिक केमिकल्स निकाल देते हैं। मेटल बकेट्स में जंग लग सकती है और ये आपके गार्डन पर दाग छोड़ सकते हैं।
    • बेरल्स (Barrels) अट्रेक्टिव होते हैं और ये रूट्स को बढ़ने के लिए भरपूर जगह देते हैं। बस इतना याद रखें, कि इन्हें मूव करना मुश्किल होता है और आखिर में ये सड़ जाते हैं। आपको अपने खुद के ड्रेनेज होल्स ड्रिल करने होंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    अपर-स्टोरी विंडोज में विंडो बॉक्सेस इन्स्टाल कर दें: आप अपनी विंडो को खोलकर बड़ी आसानी से टमाटर को पानी दे सकते और हार्वेस्ट कर सकते हैं। आप जितना ऊपर रहेंगे, आपको उतने ही कम पेस्ट्स का सामना करना होगा। टोप्लिंग (गिरने) से बचाने के लिए, चेरी टोमेटो जैसी किसी छोटी वेराइटी को लगाएँ। इसके साथ ही आपको बॉक्सेस को विंडो पर लटकाना भी पड़ेगा।[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    अगर आप पौधों को नीचे दबने से रोकना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को चुनें। क्योंकि ये ग्राउंड में या इसके करीब नहीं होंगे, तो इसलिए आपको उन्हें और ज्यादा जल्दी-जल्दी पानी देना होगा। इसके साथ ही इन्हें लटकाने के लिए स्ट्रॉंग हार्डवेयर की भी जरूरत होगी।
    • हैंगिंग बास्केट्स को भी अपर-स्टोरी अपार्टमेंट्स में, विंडो के ऊपर लटकाकर यूज किया जा सकता है। बस इतना ध्यान रखें, कि ऐसे में आपके लिए चेरी टोमेटो जैसी बहुत ही लिमिटेड वेराइटीज जैसे ऑप्शन मौजूद रहेंगे।
    • अपसाइड-डाउन प्लैंटर्स को अपसाइकल्ड बकेट्स से बनाया जा सकता है। इस स्थिति में, टोमेटो प्लांट को लटकाने की जरूरत नहीं होती है। पंछियों के टोमेटो पर आने की संभावना कम ही होती है, क्योंकि उन्हें बसेरा बनाने की जगह ही नहीं मिलती। हालांकि, एब्जोर्ब नहीं हुआ पानी पत्तियों और फ्रूट्स पर गिर सकता है, जो डिसीज होने के खतरे को बढ़ा देता है। इनवर्टेड हैंगर्स भी जरा से फल दे सकते हैं।[४]
विधि 2
विधि 2 का 4:

टमाटर लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने पौधे खरीद लें: आप नर्सरी से, गार्डन सेंटर्स से और यहाँ तक कि फार्मर के मार्केट से टमाटर के पौधे खरीद सकते हैं। हैल्दी नजर आने वाले पौधे को खरीदें और पौधा लगाने का प्लान करने के बहुत ज्यादा पहले नहीं, बल्कि ठीक पहले ही टोमेटो प्लांट्स खरीद लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गार्डन की मिट्टी में भरपूर कम्पोस्ट मिलाएँ:
    टोमेटो को बढ़ने के लिए रिच ओर्गेनिक मैटर की जरूरत होती है। अगर आप अपनी खुद की कम्पोस्ट नहीं बनाते हैं, तो ऐसी स्टोर से खरीदी हुई कम्पोस्ट का यूज करें, जिसमें डस्ट और टॉपसॉइल शामिल हो। आपको पर स्क्वेयर मीटर के लिए करीब 5 से 40 किलोग्राम की जरूरत पड़ेगी। कम्पोस्ट को टॉप 3 इंच (6 से 8 सेमी) में बदल दें।[५]
    • अपने बीजों या पौधे को मिट्टी में लगाने से पहले, अपने प्लांटिंग होल के निचले भाग में कुछ मुट्ठी भर ओर्गेनिक मटेरियल या एग शैल्स एड कर लें। जब जड़ें नीचे तक बढ़ना शुरू करेंगी, वो फलों की फसल को अच्छा करने के लिए, ठीक वक़्त पर न्यूट्रीएंट्स की इस लेयर पर हिट करेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    टमाटर हल्की सी एसिडिक मिट्टी में पनपते हैं। हाइली एसिडिक सॉइल प्लांट से कैल्शियम ले सकती है और आखिर में सड़न पैदा कर सकती है। मिट्टी के pH को 6.0 और 6.8 के बीच ही रखें। अगर मिट्टी का टेस्ट 6.8 से ऊपर है, तब बराबर मात्रा में कोल्ड कॉफी और पानी के मिक्स्चर के साथ टमाटर को पानी दें। साथ ही आपको मल्च पीएफ़ पाइन नीडल्स भी एड करना होगी। अगर आपकी मिट्टी का टेस्ट 6.0 से नीचे आता है, क्रश किए हुए एगशैल्स या कैल्शाइट्स जैसे डोलोमाइट लाइम या कैल्शियम में से किसी सोर्स को एड कर लें।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    टमाटर के पौधे को पूरी धूप में रख दें। अगर आप एक ठंडी वाली जगह में रहते हैं, तो रोजाना कम से कम 6 घंटे की धूप वाली जगह चुनने का लक्ष्य करें। अगर आप किसी बहुत ज्यादा गरम होने वाले (वार्म टू हॉट) जोन में रहते हैं, तो फिर दोपहर में कुछ छाँव मिलने वाली किसी जगह को चुनें।[७]
    • ध्यान रखें, कि टमाटर के पौधे गर्म क्लाइमेट में भी पूरी धूप सहन कर सकते हैं। आपको सिर्फ मिट्टी को अच्छी तरह से मल्च करके और इसमें पानी भरा रखना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पौधों को 18 से 36 इंच (45 से 90 cm) की दूरी पर रखें:
    ये आमतौर पर काफी जगह होती है, जिसमें आप अपने पौधों को पानी, वीड देने और कटाई करने के लिए भरपूर जगह देती है। अगर आप किसी हॉट क्लाइमेट में रहते हैं, तो पौधों को करीब 9 से 18 इंच (23 से 46 cm) दूरी पर रखें। ये दूरी केज में मौजूद आपके पौधों को, एक-दूसरे की छाँव पड़ने से रोके रखेगा।[८]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    पौधे के करीब 50 से 80 परसेंट हिस्से को दबा दें। मिट्टी को जड़ों के आसपास अच्छी तरह से दबा दें। जड़ों के पूरी तरह से ढ़ँके हुए होने की पुष्टि कर लें।[९] पौधे की नीचे की पत्तियों को काट लेने और उन्हें नहीं दबाने की पुष्टि कर लें। अगर आप उन्हें दबाएँगे, तो वो सड़ जाएंगी।
    • पौधे को पॉट से निकालते वक़्त, पॉट के निचले हिस्से को टैप करें और रूट्स और मिट्टी को एक बार में ही बाहर निकालने की कोशिश करें। ये इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि रूट्स को अलग निकालने की वजह से पौधा डैमेज हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने पौधे की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    यह टमाटर की बेल का सपोर्ट करता है। इन्हें प्लांटिंग के टाइम सेट कर लें। 14 दिनों से ज्यादा इंतज़ार मत करें।[१०] अगर आप चाहें, तो आप अपना खुद का टोमेटो केज बना सकते हैं।
    • एक केज को कम से कम 48 इंच (1.2 m) लंबा होना चाहिए। अगर प्लांट हैवी या कभी-कभी गर्मी के तूफान में गिर जाता है, तो केज झुक सकता है। पौधे के बढ़ने पर पत्तियाँ या सेकंडरी स्टेम्स को हटा दें।[११]
    • एक स्टेक को कम से कम 0.5 x 2 इंच (1.3 x 5 cm) चौड़ा और 6 से 8 फीट (1.8 से 2.4 meters) लंबा होना चाहिए। स्टेक्स को करीब 12 से 24 इंच (30 cm से 60 cm) गहरा, प्लांट से करीब 2 इंच (5 cm) दूर रखें। प्लांट स्टेक को लूज नॉट किए हुए, कपड़े के ऐसे डबल-लूप्ड स्ट्रिप्स या गार्डन ट्वाइन (रस्सी या डोरी) से बांध दें, जो पौधे को सड़ाए नहीं। स्टेक्स बाम्बू, स्क्रेप वुड, इलेक्ट्रिकल कान्ड्विट या आइरन बार से बने हो सकते हैं।[१२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हर 7 से 10 दिन के अंदर पानी दें:
    इसे फर्स्ट वीक के बाद करें। उन्हें रोजाना हर एक प्लांट को करीब 500 mL गुनगुना पानी दें। जड़ों के ऊपर ड्रिप या सॉकर होज से दिया हुआ पानी ओवरहैड वॉटरिंग, जो डिसीज को प्रोत्साहित कर सकता है, से बेहतर होता है।[१३]
    • मोल्ड (फफूँदी) या फंगल डिसीज से बचाए रखने के लिए, पौधे को मॉर्निंग में पानी दें।
    • 10 दिनों के बाद, जरा कम बार पानी देना शुरू कर दें। प्लांट्स के हफ्ते में 1 से 3 इंच (2.5 cm से 7.6 cm) तक बारिश मिलने की पुष्टि कर लें। अगर नहीं, तो हर एक प्लांट को हर हफ्ते करीब 7.5 L तक पानी दें, जिसे ट्रांसप्लांट करने के दूसरे हफ्ते के आखिर में शुरू करें।[१४]
    • पौधे के बड़े होने और मौसम के गरम होने पर और ज्यादा पानी देना शुरू कर दें। हफ्ते में हर बार, हर एक पौधे को करीब 2.84 से 3.79 L (लगभग 3 से 4 L) पानी दें। मिट्टी के नम होने, लेकिन पानी से भरे नहीं होने की पुष्टि करें।[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मल्च (mulch) अप्लाई करें:
    एक या दो हफ्ते के बाद, पौधे को स्ट्रॉ की मल्च या ड्राइ ग्रास से घेर लें। इसे वीड्स को कंट्रोल करना चाहिए और गरम मौसम में मिट्टी को नम बनाए रखेगा। इस मल्च को करीब एक इंच (2.5 cm) तक मोटा और इसे स्टेम के आसपास कम से कम 12 इंच (करीब 30 cm) के डायमीटर के सर्कल से स्टेम के चारों ओर घिरा हुआ होना चाहिए।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    अगर मिट्टी ओर्गेनिक मैटर्स से भरी हुई होगी, तो टमाटर बहुत अच्छी तरह से ओर्गेनिकली बढ़ सकेंगे। अगर आप एक केमिकल फर्टिलाइजर चुनते हैं, तो एक वेजीटेबल फर्टिलाइजर की तलाश करें। पर लीटर के लिए (पैकेज डाइरेक्शन का यूज करते हुए) केमिकल फर्टिलाइजर के आधे कोन्संट्रेशन का यूज करें।[१७]
    • लॉंन फर्टिलाइजर मत यूज करें। लॉन फर्टिलाइजर में मिनरल्स का रेशो ग्रोइंग स्टेम्स और पत्तियों के बढ़ने के लिए होता है।
    • बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर प्लांट्स को बहुत जल्दी बढ़ा देता है, जो उन्हें डिसीज और इन्सेक्ट्स होने के ज्यादा रिस्क में डाल देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टमाटर का पौधा लगाएँ (Grow a Tomato Plant)
    ये पोलेन (pollen) को एक-बराबर मात्रा में डिस्ट्रीब्यूट करके फ्रूट प्रोडक्शन को बढ़ा देगा। इसे हफ्ते में एक या दो बार, करीब 5 सेकंड्स के लिए किया करें। फ्लावर आना शुरू होने पर, इसे करना शुरू करें।[१८]
विधि 4
विधि 4 का 4:

कॉमन इशू को समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "सकर्स (suckers)" के लिए चेक करें:
    ये ऐसी ब्रांचेस होती हैं, जो मेन स्टेम और दूसरी ब्रांचेस के बीच के जाइंट में बढ़ती है। ये बढ़ने के लिए, प्लांट के ही कुछ न्यूट्रीएंट्स का यूज करते हैं। सकर्स को छोड़ देने की वजह से ज्यादा, लेकिन छोटे फ्रूट्स पैदा होंगे। बड़े फ्रूट्स को पाने के लिए उन्हें निकाल दें।[१९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गर्मी को मात दें:
    अगर आप हॉट क्लाइमेट में रहते हैं, तो फीनिक्स, हीटमास्टर और सोलर फायर जैसी हीट-टोलरेंट वेराइटीज को उगाएँ। एक ऐसा स्पॉट तलाश लें, जहां पर सुबह के वक़्त में पूरी धूप और दोपहर के वक़्त में छनी हुई धूप मिलती हो। 10:00 AM और 2:00 PM के बीच में, अपने पौधे को शेड क्लॉथ्स से प्रोटेक्ट करें।
    • अगर आपका फ्रूट 75 °F (24 °C) रात और 95 °F (35 °C) दिन की इंटेन्स हीट वेव के साथ पकना शुरू हो चुका है, तो फ्रूट को पहले हार्वेस्ट कर लें। ये इंटेन्स हीट में पकना बंद हो जाएगा।[२०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हयूमिडिटी कंट्रोल करें:
    टोमेटो प्लांट्स को फ्रूट्स प्रोड्यूस करने के लिए, दिन के दौरान हाइ हयूमिडिटी (80-90 परसेंट) और (65-75 परसेंट रात के दौरान) की जरूरत होती है। 90 परसेंट से ज्यादा और 65 परसेंट से कम हयूमिडिटी आखिर में सड़न पैदा कर सकती है। अगर आप ग्रीनहाउस में टमाटर उगा रहे हैं, तो हयूमिडिटी को मेजर करने के लिए स्लिंग साइक्रोमीटर (sling psychrometer) का यूज करें। आउटडोर या ग्रीनहाउस में हयूमिडिटी को बढ़ाने के लिए, प्लांट्स को मिस्ट करके देखें। वेंटीलेशन कम करके, ग्रीनहाउस की हयूमिडिटी कम कर दें।[२१]
    • अगर आप एक बहुत ज्यादा हयूमिड क्लाइमेट में रहते हैं, तो आपके लिए फेरलाइन (Ferline), लीजेंड (Legend), फैन्टासियो (Fantasio) के जैसे हयूमिडिटी-टोलरेंट वेराइटीज उगाना, आपके लिए बेस्ट रहेगा।[२२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ब्लॉसम-एंड रोट (सड़न) को रोकें:
    ब्लॉसम-एंड रोट टमाटर फल के नीचे का कालापन और ईटिंग है। एक बार जब आप इसे देखें, तो फिर आपने आपके प्लांट को बचाने में देरी हो चुकी है। पहले ही रोकथाम कर लेना सबसे अच्छा होता है। कैल्शियम की कमी फसल को सड़ा सकती है।[२३] इस प्रॉब्लम को रोकने के लिए:
    • करीब 4 लीटर पानी और एक टेबलस्पून (15 mL) लेमन जूस को उबलने तक ले आएँ।
    • पानी में 6 टेबलस्पून बोन मील मिला लें। अच्छी तरह से मिलाएँ। सोल्यूशन के पूरी तरह से घुलने की चिंता मत करें।
    • इसे 30 मिनट्स के लिए कवर करके ही पकने दें।
    • इसे ठंडा होने दें।
    • अब 1 क्वार्ट (करीब 1 लीटर) तक सोल्यूशन को हर एक प्लांट की पत्तियों और रूट्स में डाल दें।
    • 3 से 5 दिनों के बाद इसी ट्रीटमेंट को दूसरी बार रिपीट करें।[२४]
    • अगर आप चाहें तो मिट्टी में कैल्शियम पहुंचाने के लिए, पौधे के चारों तरफ क्रश किए हुए एगशैल्स भी फैला सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना खुद का बर्ड रिपेलेंट बनाएँ:
    टोमेटो केज के ऊपर रेड ओर्नामेंट्स रख दें। बर्ड्स को लगेगा, कि वो टमाटर हैं, और वो उन्हीं पर धाबा बोल देंगे। ओर्नामेंट्स का हार्ड और टेस्टलेस सर्फ़ेस बर्ड्स को कनफ्यूज करेगा। जो उन्हें आपके टमाटरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर देगा।[२५]
    • एक बात याद रखें, कि ये सिर्फ कुछ ही वक़्त के लिए काम करेगा। आपके पौधों में टमाटर के फल पकना शुरू हों, उससे पहले बर्ड्स को दूर रखने के लिए, अपने पौधों के ऊपर नेट फैला दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने गार्डन में चिकन्स (chickens) और डक्स (ducks) ले आएँ:
    अगर आप किसी ऐसी कंट्री या सिटी में रहते हैं, जो आपको इसे करने की इजाजत देती है, तो आप इसे जरूर कर सकते हैं। चिकन्स और डक्स को स्लग्स और टोमेटो हॉर्नवर्म्स खाना पसंद होता है। अगर स्लग्स और हॉर्नवर्म्स को कंट्रोल न किया जाए, तो ये आपके पौधे की पत्तियों को खाकर, पौधे को बर्बाद कर सकते हैं।[२६]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कार्डबोर्ड से स्लग्स को कंट्रोल करें:
    पौधे के यंग होते हुए, टॉइलेट पेपर या पेपर टॉवल से कार्डबोर्ड रोल्स को पौधे के नीचे, स्टेम के चारों ओर यूज करें। कार्डबोर्ड का स्ट्रक्चर, स्लग्स के लिए आपके पौधे तक कूदकर आना नामुमकिन बना देता है।[२७]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ऐसे प्लांट्स लगा...
    ऐसे प्लांट्स लगा लें, जो फायदेमंद प्रिडेटर्स (शिकारियों) को अट्रेक्ट करें: इसके लिए कैलेंडुला (calendula), ज़िनियास (zinnias) मैरीगोल्ड्स और नास्टर्टियम (nasturtium) अच्छी चॉइस हैं। लेडीबग्स और ब्राकोनिड वेप्स (braconid wasps), जो आपके टमाटरों को बेवजह ही बर्बाद कर देने वाले एफिड्स और हॉर्नवॉर्म खाने के लिए जरूरी प्रिडेटर्स आकर्षित करते हैं।[२८]

सलाह

  • सकर्स, जिन्हें निकाल दिया गया है, वो नमी वाली मिट्टी में पनप सकते हैं और नए टोमेटो प्लांट्स भी पैदा कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए काफी सारे सकर की जरूरत पड़ती है। ऐसा केवल तभी करें, जब आप किसी लॉन्ग ग्रोइंग सीजन वाले क्लाइमेट में रहते हैं, क्योंकि ये पौधे आपके बाकी के पौधों की तुलना में, कुछ वक़्त के बाद ही परिपक्वता तक पहुंच पाएंगे।[२९]
  • अगर आप अपने "इंटरमिडिएट" (न कि श्रब टाइप) टोमेटो प्लांट के सकर्स को काटने का फैसला करते हैं, तो सारे सकर्स को नहीं निकालें। इन्हें इतना बढ़ने दें, कि इनमें कुछ पत्तियाँ निकल आएँ और फिर इसकी टिप को कट कर दें। ये इसे बहुत लंबी ब्रांच बढ़ाने की मेहनत करने से रोक लेगा।
  • अगर स्टेम या रूट्स डैमेज हो जाती हैं, तो भी जैसे कि आपने शुरुआत में अपने पौधे को लगाते वक़्त, इसके 75% परसेंट हिस्से के साथ में जैसा किया था, ठीक उसी तरह से आप इसके ग्राउंड के ऊपर मौजूद स्टेम और लोअर ब्रांचेस को फिर से मिट्टी में दबाकर अपने पौधे को बचा सकते हैं। स्टेम और ब्रांचेस के छोटे-छोटे रेशे रूट्स में बदल जाएंगे।
  • फर्टिलाइजर के लिए मेन्यूर (manure) टी का यूज करें। अगर आप मेन्यूर को पा सकते हैं, तो आप अपना खुद का फर्टिलाइजर बना सकते हैं। मेन्यूर को पेंटीहोज या चीज़क्लॉथ में रख दें। "टी बैग" को एक 20 लीटर बकेट में रखें और बकेट को पानी से बाहर दें। "टी" को कुछ दिनों तक उसी में पड़े रहने दें। टी को 1:1 पानी के साथ घोल दें।
  • आप सीड्स बचाकर भी टोमेटो उगा सकते हैं। हालांकि, आपको इन्हें एक हफ्ते के लिए, गुनगुने पानी और टोमेटो जूस के साथ एक कप में भिगोकर रखना होगा। फिर, उन्हें धोकर और सीड्स को सूखने दें। सीड्स को सेव कर लें और फिर आने वाले साल में उन्हें लगा दें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Andrew Carberry, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
फ़ूड सिस्टम एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Andrew Carberry, MPH. ऐन्ड्रू कार्बेरी, वर्ष 2008 से स्कूल गार्डन, फार्म्स और स्कूल प्रोग्राम्स के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में ऐन्ड्रू विनरॉक इंटरनेशनल में प्रोग्राम एसोसिएट हैं जहाँ वो कम्युनिटी बेस्ड फ़ूड सिस्टम पर काम करते हैं। यह आर्टिकल १३,३७० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,३७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?